Placeholder canvas

IND vs NED: नीदरलैंडस के खिलाफ मुकाबले से पहले कप्तान-कोच ने लिया चौंकाने वाला फैसला, इन मैच विनर खिलाड़ियों को दिया आराम

TEAM INDIA WORLD CUP 2023 BCCI

भारत और नीदरलैंड्स (IND vs NED) के बीच 12 नवंबर को वनडे विश्व कप 2023 का 45वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। उम्मीद है कि 8 मैचों में लगातार 8 जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया इस मैच में भी अपने विजयी रथ को जारी रखेगी।

माना जा रहा है कि सेमीफाइनल से पहले खेले जाने वाले इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकते हैं।

सलामी बल्लेबाजी

भारत बनाम नीदरलैंड्स (IND vs NED) मैच में शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह ईशान किशन को मौका मिलेगा। कप्तान ये फैसला सेमीफाइनल से पहले टीम की बेंच स्ट्रेंथ आजमाने के उद्देश्य से ले सकते हैं। ईशान किशन इस वक्त फॉर्म में चल रहे हैं और विरोधियों के लिए काल बने हुए हैं।

मिडिल ऑर्डर

नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में तीसरे नंबर पर धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का उतरना तय है। पिछले मैच में किंग कोहली ने अपने वनडे करियर 49वां शतक जड़ा था। इस मैच में वह 50वां शतक जड़ सकते हैं। उनका बल्ला इस टूर्नामेंट में आग उगल रहा है। चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर को मौका मिलेगा।

स्टार बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 77 रनों की शानदार पारी खेली थी। नंबर पांच पर केएल राहुल को मौका मिलेगा। कप्तान उन्हें विकेटकीपिंग का भी जिम्मा सौंपेंगे।

वहीं, नंबर 6 पर सूर्यकुमार यादव को उतारा जाएगा। हालांकि, इस टूर्नामेंट में वह अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। लेकिन हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में टीम के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती दिलाने के लिए कप्तान उन्हें मौका देंगे।

गेंदबाजी

भारत बनाम नीदरलैंड्स (IND vs NED) मैच में स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा पर होगा। जडेजा टीम इंडिया को गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी का भी सुविधा देते हैं। वह इस वक्त फॉर्म में चल रहे हैं और विरोधियों के लिए मुसीबत बने हुए हैं।

वहीं तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में एक बदलाव की संभावना है। ये बदलाव जसप्रीत बुमराह के रुप में होगा। कप्तान ये फैसला तेज गेंदबाज के वर्कलोड को मैनेज करने के उद्देश्य से ले सकते हैं। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा मोहम्मद शमी और  जसप्रीत बुमराह विरोधी टीम के खिलाफ गेंदबाजी करते नज़र आएंगे।

IND vs NED मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।

ALSO READ: भारत के पास मौजूद हैं मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे 2 घातक गेंदबाज, रोहित शर्मा की कप्तानी में नही मिल रहा मौका

IND vs NED: घर-घर जाकर खाना बेचकर परिवार का पेट पालता था ये खिलाड़ी, अब टी20 वर्ल्ड कप में मचा रहा धमाल

ICC T20 WORLD CUP 2022

केएल राहुलः भारत ने नीदरलैंड्स को रोमांचक मुकाबले में हराकर टी20 वर्ल्ड कप की शानदार जीत दर्ज कर ली हैं। आज पहले सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) के 51 रन और विराट कोहली (VIRAT KOHLI) के 62 रनों की नाबाद पारी की मदद से 179 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया था। फिर भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते नीदरलैंड्स आज 123 रन ही बना पाई।

भारत ने 56 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। केएल राहुल आज नीदरलैंड्स के खिलाफ बिल्कुल भी चल नहीं पाए। वह 9 रन बनाकर आऊट हो गए। जिस गेंदबाज ने उन्हें आऊट किया हैं, कभी वह घर-घर जाकर खाना बेचा करते थे। आज हम आपको उसी गेंदबाज की कहानी बताने वाले हैं।

केएल राहुल का फिर दिखा फ्लॉप प्रदर्शन

नीदरलैंड्स को भले ही भारत के आगे हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन कुछ खिलाड़ियों द्वारा शानदार खेल देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को बड़ा झटका तब लगा केएल राहुल 9 रन बनाकर आऊट हो गए। आज उन्हें पॉल वैन मीकरन ने अपना शिकार बनाया। यह कारनामा उन्होने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर किया।

केएल राहुल ने इस गेंद को फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन वह विफल रहें और गेंद सीधा उनके पैड पर जाकर टकरा गई। जिसके बाद अंपायर ने अपनी उंगली खड़ी कर दी और केएल राहुल को पवेलियन वापस लौटना पड़ा।

पॉल वैन मीकरन ने आज अपना शानदार खेल दिखाते हुए केएल राहुल जैसे बल्लेबाज को आऊट किया, लेकिन इस खिलाड़ी की कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प है।

डिलवरी बॉय थे पॉल वैन मीकरन

paul1

नीदरलैंड्स के क्रिकेट खिलाड़ी फुल टाइम क्रिकेटर नहीं हैं यह खिलाड़ी अपनी जीवन यापन करने के लिए अन्य काम करते हुए भी नजर आते हैं। उन्हीं में से पॉल वैन मीकरन भी हैं। कोरोना काल के वक्त यह खिलाड़ी उबर ईट्स के लिए खाना डिलवरी करने का काम करते थे।

ALSO READ: IND vs ZIM: “पूरा श्रेय उसे जाता है” पाकिस्तान को हराने के बाद जिम्बाब्वे के कप्तान ने पाकिस्तानी मूल के इस खिलाड़ी को दिया पूरा श्रेय

यह उस समय की बात हैं जब आईसीसी ने मैच आयोजित करने बंद कर दिए थे। इस बात की जानकारी खुद पॉल ने अपने सोशल मीडिया पर दी थी। उन्होने उस समय ट्विट करते हुए लिखा था-

“मुझे आज क्रिकेट खेलना चाहिए था अब मैं सर्दियों के महीनों मे उबर ईट्स के लिए खाना डिलिवर कर रहा हूं अजीब बात हैं कि चीजें कैसे बदलती हैं।”

ALSO READ: रवि शास्त्री ने कर दी भविष्यवाणी इन 2 टीमों के बीच होगा टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल, यह टीम दर्ज करेगी प्रचंड जीत

IND vs NED: “लाओ भईया देव”- मैन ऑफ द मैच मिलने में हो रही थी देरी तो सूर्यकुमार यादव ने अपने ही अंदाज में मांग लिया अवार्ड, देखें फनी वीडियो

IND vs NED: "लाओ भईया देव"- मैन ऑफ द मैच बनने के बाद सूर्यकुमार यादव ने फैंस को हंसने के लिए कर दिया मजबूर, वायरल हुआ वीडियो

सूर्यकुमार यादवः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में आज 27 अक्टूबर का दूसरा मुकाबला भारत (INDIA) और नीदरलैंड्स (NEITHERLANDS) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राऊंड (SYDNEY CRICKET GROUND) में खेला जा रहा था। भारत और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया यह मैच रोमांच से भरा हुआ था।

सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 51 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेल भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला है। मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड लेते वक्त सूर्यकुमार कुछ ऐसी हरकत करते दिखे, जिसने सबका ध्यान खींच लिया।

सूर्यकुमार यादव ने कह दिया कुछ ऐसा

भारत ने नीदरलैंड्स को रोमांचक मुकाबले में हराकर टी20 वर्ल्ड कप की शानदार जीत दर्ज कर ली है। पहले सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) के 51 रन और विराट कोहली (VIRAT KOHLI) के 62 रनों की नाबाद पारी की मदद से 179 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया था। फिर भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते नीदरलैंड्स आज 123 रन ही बना पायी।

और भारत ने 56 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव आजकल जी भर के चमकते हुए नजर आते हैं मैदान बदल रहे हैं लेकिन उनकी चमक नहीं कम हो रही हैं। सूर्या को शानदार प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला जिसके बाद सूर्या ने अवॉर्ड को लेते वक्त वक्त कहा- लाओ भईया देव जिसका वीडियो जमकर वायरल होता हुआ नजर आ रहा है।

यहां देखें वीडियो

सूर्यकुमार यादव हमेशा अपने मजाकिया भरे अंदाज के लिए जाने जाते हैं जो अक्सर हम उनके सोशल मीडिया अकाऊंट पर देखते रहते हैं। सूर्य अपने फैंस को एंटरटेन करना कभी नहीं भूलते हैं। आज भारत की जीत ने तो भारत को खुशी से भर दिया लेकिन सूर्या का यह अंदाज देख फैंस ठहाके लगाने पर मजूबर हो गए हैं।

ALSO READ:IND vs NED: लगातार 2 मैचों में मिली जीत के बाद भारतीय टीम ने मनाया जीत का जश्न, देखें वायरल वीडियो

दरअसल सूर्यकुमार यादव को अवॉर्ड लेने के लिए कुछ समय का इंतजार करना पड़ा, जिसके चलते उन्होने कहा- लाओ भईया देव अब।

ALSO READ: ICC T20 WC 2022 Point Table: सेमीफाइनल की 2 टीमें हुईं पक्की, भारत की जीत और पाकिस्तान के हार के बाद पॉइंट टेबल में दिखा टीम इंडिया का भौकाल

रोहित शर्मा ने तूफानी पचासा ठोककर लगाई रिकॉर्ड्स की जड़ी, तोड़ा युवराज सिंह का अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर 1

ROHIT SHARMA AND YUVRAJ SINGH

भारत ने नीदरलैंड्स को 56 रनों से हरा दिया है. टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़ कर अपने फार्म में आने की घोषणा कर दी है. रोहित ने 39 गेंदो में 4 चौके और 3 गगनचुम्बी छक्के की मदद से 53 रनों की शानदार पारी खेली है. इस अर्धशतक के लगाने के साथ ही रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड एक साथ अपने नाम कर लिया है.

क्रिस गेल की बराबरी पर पहुंचे रोहित शर्मा

टी-ट्वेंटी विश्व कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा ने क्रिस गेल की बराबरी कर ली है. पहले स्थान पर 12 पचासा के साथ किंग कोहली अपनी जगह बनाए हुए हैं.

दूसरे स्थान पर क्रिस गेल और रोहित शर्मा 9-9 पचासा के साथ हैं. इसके बाद महेला जयवर्धने हैं, जिन्होंने 7 पचासा लगाया है. चौथे और पांचवे स्थान पर वॉर्नर और दिलशान मौजूद हैं.

रोहित ने तोड़ा सिक्सर किंग युवराज सिंह का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने अर्धशतकीय पारी में 3 छक्के लगाकर भारत के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह को सबसे ज्यादा छक्का लगाने के मामले में पछाड़ दिया है. टी20 विश्व कप में युवराज सिंह के नाम 33 छक्के थे, रोहित ने नीदरलैंड्स के खिलाफ तीन छक्के लगाकर अपने खाते में 34 छक्के जोड़ लिए हैं.

रन के मामले में दिलशान को छोड़ा पीछे

रोहित शर्मा ने एक ही पारी से कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित ने तिलकरत्ने दिलशान के टी-ट्वेंटी विश्व कप में सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. दिलशान ने 897 रन बनाये थे और रोहित के अब 904 रन हो गए हैं. पहले नम्बर पर महेला जयवर्धने काबिज हैं.

ALSO READ: IND vs NED: कोच और कप्तान को नजरअंदाज कर सूर्यकुमार यादव ने इन्हें दिया अपनी अर्द्धशतकीय पारी का श्रेय, विराट कोहली के लिए कही दिल जीतने वाली बात

रोहित ने सुनील गावस्कर को छोड़ा पीछे

रोहित शर्मा ने भारत के तरफ से खेलते हुए सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड के मामले में सुनिल गावस्कर को पीछे छोड़ दिया है. सुनिल गावस्कर के सलामी बल्लेबाज के रूप में 12258 रन थे और रोहित शर्मा के रन अब 12274 रन हो गए हैं.

ALSO READ: IND vs NED: 6666…मैदान पर आया सूर्या नाम का तूफान, भारत की तूफानी जीत के बाद ग्रुप 2 से ये 2 टीमें कर रहीं सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई

IND vs NED: 6666…मैदान पर आया सूर्या नाम का तूफान, भारत की तूफानी जीत के बाद ग्रुप 2 से ये 2 टीमें कर रहीं सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई

IND VS NED

भारत ने टी20 विश्व कप में लगातार दो मैच जीत लिया है. टॉस जीतकर भारत ने नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. रोहित शर्मा, विराट कोहली और सुर्याकुमार यादव के शानदार अर्धशतक से भारत ने नीदरलैंड्स को 180 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में नीदरलैंड्स 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 123 रन ही बना सकी और मैच 56 रनों से हार गई.

भारत ने दिया था 180 रनों का लक्ष्य

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला तो कर लिया, लेकिन भारत की शुरुआत अच्छी नही रही और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच अच्छी साझेदारी हुई. दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार अर्धशतक जड़ा. अंत में सूर्यकुमार यादव ने भी 25 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेली.

नीदरलैंड्स बना सकी सिर्फ 123 रन

180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स कभी इस लक्ष्य का पीछा करने की क्षमता ही नही दिखा सकी. सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. नीदरलैंड्स का कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को पार नही कर पाया.

भारत के तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. रविचंद्रन अश्विन ने भी 4 ओवर में 21 रन देकर दो सफलताएं अर्जित की.

सूर्यकुमार यादव को मिला मैन ऑफ द मैच

सुर्याकुमार के शानदार अर्धशतक के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला. पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए उन्होंने कहा कि,

‘जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो मैं बस खुद को अभिव्यक्त करने की कोशिश कर रहा था. स्थिति बहुत सरल थी, मुझे बस उस समय गति बढ़ानी थी. मैंने आज एक गेंद ली (जाने के लिए), लेकिन संदेश जोर से और स्पष्ट था. हमें लगभग 8-10 ओवर प्रति ओवर करने थे और कुल स्कोर प्राप्त करना था जिसे हमारे गेंदबाज आसानी से डिफेंड कर सकते थे. जिस तरह से चीजें चलीं उससे बहुत खुश हैं. वास्तव में उनके (कोहली) साथ बल्लेबाजी का आनंद ले रहे हैं, जब हम दोनों बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो विचार बहुत स्पष्ट होते हैं. अगर मुझे पहले कुछ बाउंड्री मिल जाती है तो हमारी साझेदारी को बढ़ाने की जरूरत है और हम यही कर रहे हैं.’

ALSO READ: IND vs NED, STATS: मैच में बने कुल 14 बड़े रिकॉर्ड्स, सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली

पॉइंट टेबल में इस स्थान पर पहुंचा भारत

टी20 विश्व कप 2022 के 23 मैचों बाद अगर ग्रुब बी की बात करें तो दो मैचों में लगातार दो जीत दर्ज करके भारतीय टीम पहले पोजीशन पर आ गई है, तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम ने दो मैच में एक जीत और एक नाट रिजल्ट मुकाबले में 3 अंक हासिल करके दूसरे नंबर पर है.

इससे पहले पॉइंट टेबल में टॉप पर रहने वाली बांग्लादेश अब तीसरे नंबर पर दो मैचों में एक जीत के साथ दो अंक हासिल करके  मौजूद है. आपको बता दें कि इस ग्रुब बी में भारत के अलावा साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे, पाकिस्तान, और नीदरलैंड की टीम मौजूद हैं, जिसमे अभी पाकिस्तान और जिम्बाब्वे का मैच खेला जा रहा और पॉइंट टेबल में फिर उल्टफेर हो सकता है.

ALSO READ: IND vs NED: कोच और कप्तान को नजरअंदाज कर सूर्यकुमार यादव ने इन्हें दिया अपनी अर्द्धशतकीय पारी का श्रेय, विराट कोहली के लिए कही दिल जीतने वाली बात

IND vs NED, STATS: मैच में बने कुल 14 बड़े रिकॉर्ड्स, सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली

ROHIT SHARMA AND VIRAT KOHLI

भारतीय टीम का सामना आज टी20 विश्व कप 2022 के 23वें मैच में नीदरलैंडस से हुआ. इससे पहले भारतीय टीम ने पाकिस्तान को मात दिया था. आज इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और नीदरलैंडस के सामने एक बड़ा स्कोर रखने की बात कही. भारतीय टीम आज उसी टीम के साथ उतरी थी, जिस टीम के साथ वो पाकिस्तान के खिलाफ उतरी थी.

भारत ने मैच जीतकर पॉइंट टेबल के टॉप पर किया कब्जा

भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के अर्द्धशतक की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 179 रन बनाए. इस दौरान भारत की तरफ से सबसे तेज पारी सूर्यकुमार यादव के बल्ले से निकली. सूर्यकुमार यादव ने मात्र 25 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली.

भारत द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंडस की टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही. अनुभव की कमी की वजह से नीदरलैंड की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 123 रन ही बना सकी, इस दौरान उन्होंने अपने 9 विकेट गंवा दिया था. नीदरलैंडस के इस खराब प्रदर्शन की वजह से भारत ने ये मैच 56 रनों से जीता.

भारत की इस जीत के साथ मैच में कुछ रिकॉर्ड बने तो कुछ रिकॉर्ड ध्वस्त भी हुए तो आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने रिकॉर्ड पर:

1. नीदरलैंड और भारतीय टीम पहली बार टी20 क्रिकेट में आमने-सामने आई, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की है.

2. रोहित शर्मा ने आज टी20 विश्व कप में 35वां मुकाबला खेला है. जिसके साथ ही वो तिलकरत्ने दिलशान के साथ इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

3. सूर्यकुमार यादव ने आज टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 चौके पूरे कर लिए हैं.

4. मैक्स ओडाउड ने आज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 1500 रन पूरे कर लिए हैं.

5. रोहित शर्मा ने आज 3 छ्क्के लगाकर टी20 विश्व कप में अपने 34 छक्के पूरे कर लिए हैं. वो टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बने तो वहीं ओवरऑल दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

6. दिनेश कार्तिक ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 150 मुकाबले खेल लिए हैं.

7. विराट कोहली ने आज 35वां टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक लगाया है.

8. रोहित शर्मा ने आज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 29वां अर्धशतक लगाया है.

9. सूर्यकुमार यादव ने आज टी20 इंटरनेशनल में अपना 11वां अर्धशतक जड़ा है.

10. विराट कोहली ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया. अब तक किंग टी20 विश्व कप 2022 में आउट नहीं हुए हैं.

ALSO READ: टी20 विश्व कप में खूब चर्चा लूट रहा ये भारतीय क्रिकेटर, कभी पेट पालने के लिए साफ करता था टॉयलेट

11. एक टी20i (भारत) में दो मेडन ओवर
हरभजन बनाम इंग्लैंड कोलंबो 2012
जसप्रीत बुमराह बनाम पाक मीरपुर 2016
भुवनेश्वर कुमार बनाम यूएई मीरपुर 2016
भुवनेश्वर कुमार बनाम नीदरलैंड सिडनी 2022 *

12. टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 9 ओवर मेडन डाले हैं. इसी के साथ वो ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. पहले नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्होंने भी 9 ओवर मेडन डाले हैं.

13. टी20 विश्व कप की एक पारी में 3 व्यक्तिगत 50+ स्कोर
भारत बनाम इंग्लैंड डरबन 2007
दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड मुंबई डब्ल्यूएस 2016
भारत बनाम नीदरलैंड सिडनी 2022 *

14. कोहली – सूर्या टी20i में 50+ पार्टनरशिप
98* रन 42 बनाम हांगकांग दुबई
62 बनाम ऑस्ट्रेलिया हैदराबाद में 104 रन
102 रन 42 बनाम दक्षिण अफ्रीका गुवाहाटी
95* 48 बनाम नीदरलैंड सिडनी

ALSO READ: सूर्यकुमार यादव का खुलासा मैदान पर पहुंचते ही विराट कोहली ने कही ये बात जिसकी मदद से मैंने बना डाले 25 गेंदों में 51 रन

IND vs NED: “टीम से बाहर फेंको इसे अब और नहीं झेल सकते” भारत की जीत के बाद भी BCCI पर भड़के फैंस

IND vs NED

भारत और नीदरलैंडस के बीच आज सिडनी के ऐतिहासिक मैदान पर आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का 23वां मुकाबला खेला गया. जहां टॉस जीतकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके पहले इसी मैदान पर साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश का मैच खेला गया था, जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल की थी, ऐसे में भारतीय कप्तान का ये फैसला बिलकुल सही साबित हुआ.

भारत ने 56 रनों से जीता मैच

भारत ने टॉस जीतकर पहले पारी की शुरुआत किया. भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. केएल राहुल सिर्फ 9 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अर्द्धशतकीय पारी खेली. रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने 62 और सूर्यकुमार यादव ने 51 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए.

भारत द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंडस की टीम रनरेट के हिसाब से नहीं चल सकी. नीदरलैंडस ने पुरे 20 ओवर तक बल्लेबाजी की, लेकिन वो लक्ष्य को हासिल नहीं कर सके और सिर्फ 123 रन ही बना सके.

भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट झटके. तो मोहम्मद शमी को 1 विकेट मिला.

ALSO READ: सूर्यकुमार यादव का खुलासा मैदान पर पहुंचते ही विराट कोहली ने कही ये बात जिसकी मदद से मैंने बना डाले 25 गेंदों में 51 रन

भारत की जीत के बाद भी ट्रोल हुआ ये खिलाड़ी

भारतीय टीम ने ये मैच 56 रनों से जरुर जीता, लेकिन भारतीय टीम की इस जीत के बाद भी केएल राहुल को जमकर ट्रोल किया गया. केएल राहुल काफी लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. हां बीच में अभ्यास मैच के दौरान उनके बल्ले से जरुर रन निकले, लेकिन वो अपनी इस गति को बनाए नहीं रख सके और अब वो लगातार 2 मैच में फ्लॉप हो चुके हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ भी वो संघर्ष करते नजर आए और फिर सस्ते में विकेट गंवाकर चलते बने, इसके बाद आज नीदरलैंडस के खिलाफ भी उनका खराब प्रदर्शन जारी रहा. इसी वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया.

ALSO READ:टी20 विश्व कप में खूब चर्चा लूट रहा ये भारतीय क्रिकेटर, कभी पेट पालने के लिए साफ करता था टॉयलेट

आइये नजर डालते हैं सोशल मीडिया पर भारत की जीत के बाद फैंस कैसे रिएक्शन दे रहे हैं.

ALSO READ:टी20 विश्व कप में खूब चर्चा लूट रहा ये भारतीय क्रिकेटर, कभी पेट पालने के लिए साफ करता था टॉयलेट

ALSO READ:सूर्यकुमार यादव का खुलासा मैदान पर पहुंचते ही विराट कोहली ने कही ये बात जिसकी मदद से मैंने बना डाले 25 गेंदों में 51 रन