ROHIT SHARMA AND VIRAT KOHLI

भारतीय टीम का सामना आज टी20 विश्व कप 2022 के 23वें मैच में नीदरलैंडस से हुआ. इससे पहले भारतीय टीम ने पाकिस्तान को मात दिया था. आज इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और नीदरलैंडस के सामने एक बड़ा स्कोर रखने की बात कही. भारतीय टीम आज उसी टीम के साथ उतरी थी, जिस टीम के साथ वो पाकिस्तान के खिलाफ उतरी थी.

भारत ने मैच जीतकर पॉइंट टेबल के टॉप पर किया कब्जा

भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के अर्द्धशतक की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 179 रन बनाए. इस दौरान भारत की तरफ से सबसे तेज पारी सूर्यकुमार यादव के बल्ले से निकली. सूर्यकुमार यादव ने मात्र 25 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली.

भारत द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंडस की टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही. अनुभव की कमी की वजह से नीदरलैंड की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 123 रन ही बना सकी, इस दौरान उन्होंने अपने 9 विकेट गंवा दिया था. नीदरलैंडस के इस खराब प्रदर्शन की वजह से भारत ने ये मैच 56 रनों से जीता.

भारत की इस जीत के साथ मैच में कुछ रिकॉर्ड बने तो कुछ रिकॉर्ड ध्वस्त भी हुए तो आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने रिकॉर्ड पर:

1. नीदरलैंड और भारतीय टीम पहली बार टी20 क्रिकेट में आमने-सामने आई, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की है.

2. रोहित शर्मा ने आज टी20 विश्व कप में 35वां मुकाबला खेला है. जिसके साथ ही वो तिलकरत्ने दिलशान के साथ इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

3. सूर्यकुमार यादव ने आज टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 चौके पूरे कर लिए हैं.

4. मैक्स ओडाउड ने आज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 1500 रन पूरे कर लिए हैं.

5. रोहित शर्मा ने आज 3 छ्क्के लगाकर टी20 विश्व कप में अपने 34 छक्के पूरे कर लिए हैं. वो टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बने तो वहीं ओवरऑल दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

6. दिनेश कार्तिक ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 150 मुकाबले खेल लिए हैं.

7. विराट कोहली ने आज 35वां टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक लगाया है.

8. रोहित शर्मा ने आज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 29वां अर्धशतक लगाया है.

9. सूर्यकुमार यादव ने आज टी20 इंटरनेशनल में अपना 11वां अर्धशतक जड़ा है.

10. विराट कोहली ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया. अब तक किंग टी20 विश्व कप 2022 में आउट नहीं हुए हैं.

ALSO READ: टी20 विश्व कप में खूब चर्चा लूट रहा ये भारतीय क्रिकेटर, कभी पेट पालने के लिए साफ करता था टॉयलेट

11. एक टी20i (भारत) में दो मेडन ओवर
हरभजन बनाम इंग्लैंड कोलंबो 2012
जसप्रीत बुमराह बनाम पाक मीरपुर 2016
भुवनेश्वर कुमार बनाम यूएई मीरपुर 2016
भुवनेश्वर कुमार बनाम नीदरलैंड सिडनी 2022 *

12. टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 9 ओवर मेडन डाले हैं. इसी के साथ वो ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. पहले नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्होंने भी 9 ओवर मेडन डाले हैं.

13. टी20 विश्व कप की एक पारी में 3 व्यक्तिगत 50+ स्कोर
भारत बनाम इंग्लैंड डरबन 2007
दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड मुंबई डब्ल्यूएस 2016
भारत बनाम नीदरलैंड सिडनी 2022 *

14. कोहली – सूर्या टी20i में 50+ पार्टनरशिप
98* रन 42 बनाम हांगकांग दुबई
62 बनाम ऑस्ट्रेलिया हैदराबाद में 104 रन
102 रन 42 बनाम दक्षिण अफ्रीका गुवाहाटी
95* 48 बनाम नीदरलैंड सिडनी

ALSO READ: सूर्यकुमार यादव का खुलासा मैदान पर पहुंचते ही विराट कोहली ने कही ये बात जिसकी मदद से मैंने बना डाले 25 गेंदों में 51 रन

Published on October 27, 2022 5:16 pm