Placeholder canvas

रोहित शर्मा को मिला DRS स्पेशलिस्ट, महेंद्र सिंह धोनी की तरह लेता है सटीक डीआरएस

ROHIT SHARMA DRS

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी की गिनती दुनिया के महानतम कप्तानों में की जाती है। उन्होंने भारतीय टीम को कई अपनी कप्तानी के दम पर जिताए हैं। धोनी अपनी कप्तानी के अलावा विकेटों के पीछे से अपने निर्णयों के लिए जाने जाते थे।

जब भी वें मैच में डीआरएस मांगते तो वो हमेशा सही होता था, जिसके कारण कई लोग डीआरएस को धोनी रिव्यू सिस्टम भी कहते थे। अब धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के 9 साल बाद टीम इंडिया को नया धोनी मिल गया है।

जानिए कौन है नया धोनी

भारतीय टीम इस समय आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम के लिए केएस भरत विकेटों के पीछे दस्ताने संभाले हुए नजर आ रहे हैं। इस खिलाड़ी ने अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें खिलाड़ी ने विकेटों के पीछे बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है।

उनके विकेट के पीछे के प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने उनसे कहा था कि

“आप डीआरएस के बारे में निर्णय लेने वाले सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। आपका मन जो कहता हो उस पर पूरी तरह से भरोसा किया कीजिए।”

वैसे ये बात कप्तान ने उनको एक विकेटकीपर के तौर पर विकेट के पीछे होने की वजह से कहा होगा।

ALSO READ:IND vs AUS: तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम में होंगे 2 बड़े बदलाव, टीम इंडिया में होगी इन 2 युवा खिलाड़ियों की एंट्री!

फैंस ने कहा मिल गया नया धोनी

रोहित शर्मा के इस बयान के बाद कई फैंस के एस भरत को नया धोनी कह रहे हैं। जो विकेटों के पीछे से बिल्कुल सटीक निर्णय ले रहे हैं। आपको बता दें कि केएस भरत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ ही पहले टेस्ट मैच में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने तब से लेकर अब विकेटों के पीछे दमदार प्रदर्शन किया है।

केएस भरत ने नागपुर टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के स्टार को शानदार ढंग से स्टंप किया था। दूसरी पारी में कप्तान पैट कमिंस का कैच पकड़ा था। दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 3 कैच पकड़े थे। इसके अलावा दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में एक छोटी 22 रनों की तूफानी पारी खेलकर जीत दिलाई थी।

ALSO READ: सौरव गांगुली ने दी ऋषभ पंत के चोट पर अपडेट, बताया दोबारा कब तक भारत के लिए खेल सकते हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट

रोहित शर्मा का विराट फैसला तीसरे टेस्ट मैच से बाहर होंगे KS Bharat? इस खिलाड़ी की खुलेगी किस्मत!

ROHIT SHARMA PRESS CONFRENSS

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी का तीसरा टेस्ट 1 मार्च से खेला जाएगा. भारतीय टीम इस सीरीज में 2-0 से आगे है. पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी व 132 रन से हराया था वही दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 6 विकेट से मुंह की खानी पड़ी थी. भारतीय टीम इस वक्त तीसरे टेस्ट के लिए तैयारी कर रही है. भारतीय टीम मैनेजमेंट तीसरे टेस्ट में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है.

केएस भरत होंगे बाहर?

बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के पहले दो टेस्ट में केएस भरत को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खिलाया गया. उम्मीद थी कि केएस भरत अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के अनुभव का फायदा उठाएंगे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर रन बनायेंगे. लेकिन मैच में ऐसा कुछ नही हो सका. नागपुर टेस्ट में उनको एक पारी में मौका मिला जहां उन्होंने सिर्फ 8 रन बनाए.

वहीं दिल्ली टेस्ट के दोनों पारियों को मिलाकर भरत के बल्ले से 29 रन निकला. इस साधारण प्रदर्शन से केएस भरत लंबे समय तक टीम में नही रह सकते.

ईशान किशन को मिलेगा मौका

ईशान किशन को भी ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया था. चूंकि इस टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत नही खेल रहे थे तो ऐसे में टीम को किसी ऐसे बल्लेबाज की जरूरत थी जो ऋषभ पंत की ही तरह खेले.

गौर से देखा जाए तो ईशान किशन बहुत हद तक पंत की कापी हैं. ऐसे में तीसरे और चौथे टेस्ट में बहुत हद तक यह संभव है कि ईशान किशन को केएस भरत के जगह पर मौका दिया जाए.

ALSO READ:WTC Points Table: भारत से 4-0 से सीरीज हारते ही मुश्किल में पड़ जाएगी ऑस्ट्रेलिया टीम, फिर भारत के साथ इस आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भिड़ेगी ये टीम

तीसरा टेस्ट है अहम

बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी का तीसरा टेस्ट बहुत ही अहम है. अगर भारत इस मैच को जीत लेता है तो बड़े आराम से भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह मिल जाएगा.

आप से बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उन खिलाड़ियों को जगह मिलता है, जो पहले और दूसरे नम्बर पर होते हैं. इस वक्त भारत दूसरे तो ऑस्ट्रेलिया पहले नमपर विराजमान है. लेकिन अगर भारत तीसरा टेस्ट जीत लेती है तो रैंकिंग में बदलाव होना लाज़मी होगा.

ALSO READ: T20 World Cup: “मै नहीं चाहती कि मेरा देश मुझे रोता हुआ देखे…” ‘काला चश्मा’ पहनकर मैच प्रजेंटेशन में आईं हरमनप्रीत कौर ने कही दिल छू लेने वाली बात

IND vs AUS: तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की Playing 11 तय! रोहित शर्मा देंगे अपने पसंदीदा इन 2 खिलाड़ियों की कुर्बानी

rohit sharma team india

इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है, जिसका तीसरा मुकाबला 1 से 5 मार्च तक इंदौर में खेला जाएगा. यह मुकाबला टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी अहम होने वाला है जिसे जीतने के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत अपनी जगह पक्की कर लेगा.

वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो ऑस्ट्रेलियाई टीम खराब दौर से गुजर रही है, जिसने शुरुआती दो मुकाबले हारकर टीम इंडिया (Team India) को 2-0 की बढ़त दी है.

इस खिलाड़ी के साथ ओपनिंग करेंगे रोहित शर्मा

1 मार्च को होने वाले तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा नए ओपनिंग पार्टनर के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे. दरअसल केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है, जिनसे पहले उप कप्तानी छीनी गई और अब उनके खराब फॉर्म के कारण उन्हें बाहर बैठाया जा सकता है. ऐसे में राहुल के बाहर रहने पर रोहित शर्मा और शुभ्मन गिल की पारी का आगाज करेंगे.

ऐसी होगी मिडिल ऑर्डर

अगर टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की बात करें तो नंबर 3 पर चेतेश्वर पुजारा को उतारा जाएगा. नंबर चार पर विराट कोहली, नंबर पांच पर श्रेयस अय्यर और नंबर 6 पर ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी करेंगे जिस तरह केस भारत ने पिछले मुकाबले में फ्लॉप प्रदर्शन दिखाया ऐसे में यह उम्मीद है कि तीसरे मुकाबले में उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है.

उन्हें ड्रॉप करके टीम इंडिया (Team India) में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है. वहीं इसके अलावा अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन के ऊपर स्पिन की जिम्मेदारी होगी और कुलदीप यादव की कुर्बानी दी जा सकती है.

ALSO READ:ये क्या हो रहा अनुष्का… Virat Kohli को सरेआम ‘मिस्ट्री गर्ल’ ने किया KISS! देखें वीडियो

तीसरे मुकाबले के लिए ये होगी Team India की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, इशान किशन, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

ALSO READ: “ससुर जी डैमेज कंट्रोल करने में लग गये हैं” सुनील शेट्टी ने लाइक किया आकाश चोपड़ा का ट्वीट तो फैंस ने जमकर किया दोनों को ट्रोल

IND vs AUS: दूसरे टेस्ट से इस भारतीय खिलाड़ी का बाहर होना तय, कप्तान रोहित शर्मा के विश्वास को किया चकनाचूर, अब इस खिलाड़ी को मिलेगा डेब्यू का मौका!

ROHIT SHARMA TEAM INDIA

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी का दूसरा मैच कल यानी 17 फरवरी को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी व 132 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज के दूसरे टेस्ट से एक खिलाड़ी को टीम इंडिया से बाहर कर दिया जाएगा जिसने हाल ही में भारत के लिए डेब्यू किया था.

दूसरे टेस्ट से इस खिलाड़ी का बाहर होना तय

कहते हैं भारत में क्रिकेट को एक धर्म के रूप में पूजा जाता है. और इस धर्म के मानने वाले सभी भारतीय है जो क्रिकेट में दिलचस्पी रखते है. हर भारतीय का सपना होता है कि वह भारत के लिए क्रिकेट खेले. ऐसे में अगर किसी को इंटरनेशनल क्रिकेट में एक मैच का भी मौका मिलता है तो उसे वह मौका हाथोंहाथ लेना चाहिए.

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को पहले मैच में मौका दिया गया था, लेकिन वह बेहतर प्रदर्शन नही कर पाए थे जिससे उनका जगह दूसरे टेस्ट के लिए मजबूत नही है.

केएस भरत नही तो कौन?

भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए इस वक्त सबसे बड़ा यह बना हुआ है कि अगर दूसरे टेस्ट से केएस भरत को बाहर किया जाता है तो उनके जगह पर किसे खिलाया जाएगा. सबकी नजर में ईशान किशन ही वह खिलाड़ी होंगे जो केएस भरत की जगह ले सकते हैं.

हालांकि ईशान किशन ने अभी तक भारत के लिए कोई टेस्ट मैच नही खेला है, लेकिन ईशान किशन की बल्लेबाजी करने का तरीका एकदम ऋषभ पंत से मिलता है, ऐसे में ईशान किशन को मौका देना एक लाज़मी सी बात होगी.

ALSO READ:नहीं खत्म हुआ सारा और शुभमन गिल के बीच का रिश्ता, वैलेंटाइन डे पर दोनों एक रेस्टोरेंट में हुए स्पॉट? गिल कर रहे डबल क्रॉस?

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव और रवींद्र जडेजा.

ALSO READ: कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा खुलासा, प्लेइंग 11 में सीधे होने जा रही है इस घातक बल्लेबाज की एंट्री

IND vs AUS: भारत को मिला महेंद्र सिंह धोनी जैसा दूसरा विकेटकीपर, रविन्द्र जडेजा की गेंद पर केएस भरत ने की मार्नस लाबुशेन की माही स्टाइल में स्टम्पिंग

KS BHART STUMPING

आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी का पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जा रहा है. इस मैच मे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत के तरफ से इस मैच में सुर्यकुमार यादव और केएस भरत का डेब्यू हुआ है. समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 136 रन पर पांच विकेट था. भारत के तरफ से रविन्द्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके है.

रविन्द्र जडेजा के आगे लाबुशेन पस्त

रविन्द्र जडेजा को रोहित शर्मा ने जब गेंद थमाई तब तक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ क्रीज पर जम चुके थे. जडेजा ने मार्नस लाबुशेन को जडेजा ने मिडल स्टंप पर गेंद डाली थी जो पकड़कर टर्न हुई और बाहर की तरफ गई. लंबे समय से क्रीज पर जमे लाबुशेन इस गेंद को समझ नही पाए और क्रीज से थोड़ा आगे बढ़ गए. जब तक वह वापस क्रीज में जाते तब तक विकेटकीपर ने उनका खेल कर दिया था.

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने अपने डेब्यू टेस्ट में ही शानदार विकेट-कीपिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया. भरत के इस स्टंपिग का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. केएस भरत की विकेटकीपिंग देख फैंस को महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई.

देखें केएस भरत का माही स्टाइल

कैसी रही ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया के सालामी बल्लेबाज इस मैच में कुछ खास नही कर सके और सिर्फ 6 रन के अंदर ही दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर ने 1-1 रन का योगदान दिया. लाबुशेन ने 49 तो स्टीव स्मिथ ने 37 रनों की पारी खेली.

ALSO READ:स्टीव स्मिथ ने कर दी ऐसी हरकत भड़के मोहम्मद सिराज, हाथापाई तक की आई नौबत

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड

ALSO READ: 1.1 ओवर में ही अंपायर से भिड़े कप्तान रोहित शर्मा, हिटमैन की सूझबूझ से भारत को मिला पहला विकेट, देखें

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएस भरत को डेब्यू कैप मिलते ही भावुक हो उठी माँ, गले लगकर रो पड़े दोनों, देखें

KS BHARAT

आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 76 रन पर दो विकेट था. इस मैच में भारत के तरफ से दो खिलाडियों ने डेब्यू किया है.

एक तरफ मिस्टर 360 डीग्री बल्लेबाज सुर्यकुमार यादव हैं तो दूसरी तरफ विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत हैं. केएस भरत डेब्यू के दौरान बहुत ही भावुक नजर आए, जिसमे उनका फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

भरत ने मां को लगाया गले

डेब्यू की खबर पाते ही केएस भरत ने भावुक होकर अपने मां को गले लगा लिया. यह पल उनके जीवन के सबसे बहुमूल्य पलों में से एक होगा. इस फोटो पर कमेंट्स कर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इससे पहले केएस भरत घरेलू मैचों के अलावा आईपीएल में खेल चुके हैं, लेकिन अब भारतीय टेस्ट टीम के लिए डेब्यू करने का मौका मिला है.

केएस भरत के अलावा सूर्यकुमार यादव टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं. सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया था. अब वह भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. भरत और सुर्यकुमार के डेब्यू पर फैंस लगातार प्रतिक्रिया दे रहे है जो कि नीचे पढ़ने को मिल जाएगा.

यहां पढ़ें फैंस के रिएक्शन

https://twitter.com/wpl2023/status/1623530254794096641?t=fmGIEJ-itNHcCU8piMAHyg&s=19

ALSO READ: महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर सबको किया हैरान, 2 साल बाद फिर लिया वापसी का फैसला

कैसा है भरत का कैरियर

फर्स्ट क्लास करियर में केएस भरत ने 86 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 38 की औसत से 4707 रन बनाए हैं. इस दौरान केएस भरत का स्ट्राइक रेट 59.8 का रहा है. इसके अलावा इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने लिस्ट-ए मैचों और घरेलू टी20 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है.

इस विकेटकीपर बल्लेाबज ने 64 लिस्ट ए मैचों में 33.6 की औसत से 1950 रन बनाए हैं. जबकि 67 टी20 मैचों में 1116 रन दर्ज है. वहीं, केएस भरत ने आईपीएल, फर्स्ट क्लास, लिस्ट-ए और घरेलू टी20 मैचों में क्रमशः 4, 297, 69 और 48 कैच लपके हैं.

ALSO READ:टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में मचाई तबाही…ठोका शतक…12 गेंद में कूट डाले 50 रन

IND vs AUS: खत्म हुआ ईशान vs केएस भरत का डिबेट, पूर्व चयनकर्ता ने बताया कौन होगा पंत का रिप्लेसमेंट, मिलेगा प्लेइंग XI में मौका

ईशान केएस

9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच नागपुर में खेला जाना है. भारत के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने कार एक्सीडेंट के वजह से पूरी टेस्ट सीरीज मिस करेंगे. इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि ऋषभ पंत का जगह कौन लेगा. कुछ लोग ईशान किशन का नाम आगे कर रहे हैं तो कुछ लोग केएस भरत पर दांव लगा रहे हैं. इस पर भारत के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कुछ बयान दिया है जिसको सबको सुनना चाहिए.

क्या कहा है एमएसके प्रसाद ने

सीनियर पुरुष चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा कि केएस भरत को एक मौका दिया जाना चाहिए क्योंकि उन्हें टेस्ट स्पॉट के लिए तैयार किया गया है, खासकर जब घरेलू परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए. वह कहते हैं कि,

‘आपको एक ऐसे विकेटकीपर की जरूरत है जो अच्छी तरह से विकेट रख सके और फिर जो बार-बार आजमाई और परखी भारतीय परिस्थितियों में बल्ले से योगदान दे सके, खासकर तब जब आपके पास अश्विन, जडेजा, अक्षर जैसे गेंदबाज हों. इसलिए, मुझे लगता है कि केएस भरत के साथ शुरुआत करना और उन्हें कुछ मौके देना सही फैसला है, क्योंकि पिछले दो-तीन साल से वह इस मौके का इंतजार कर रहे हैं.’

ALSO READ:IND vs AUS: ये टीम 2-1 से जीतेगी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने की भविष्यवाणी, बताया चौकाने वाले नाम

भरत होंगे प्राथमिक विकेटकीपर

एमएसके प्रसाद ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा है कि,

‘एक विकेटकीपर के रूप में, केएस भरत के हाथ रिद्धिमान साहा की तरह हमेशा बहुत अच्छे होते हैं, जब भी हम विशाखापत्तनम में रणजी ट्रॉफी मैच खेलते थे, मैं इस छोटे से बच्चे को विकेट कीपिंग करते देखता था. मैंने सुनिश्चित किया कि वह मेरे नेट्स में विकेट रखेगा और तब से मैं उसे देख रहा हूं.’

वह आगे कहते हैं कि,

‘वह एक बहुत अच्छे विकेटकीपर रहे हैं और बाद में, खुद को एक बहुत अच्छे बल्लेबाज के रूप में विकसित किया और यहां तक ​​कि घरेलू क्रिकेट में तिहरा शतक (2015 में गोवा के खिलाफ 308) भी बनाया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए, दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए के लिए काफी शतक बनाए हैं. उन्हें इसी के लिए तैयार किया गया था, खासकर टेस्ट प्रारूप में, वह बहुत अच्छी तरह से फिट बैठता है और उसके रास्ते में आने वाले अवसरों के साथ, यह उसके ऊपर है कि वह इसे दोनों हाथों से कैसे पकड़ता है.’

ALSO READ:IND vs AUS: ‘वह ‘तोप’ हैं, उसके सामने रन कैसे बनाऊंगा’, इस भारतीय गेंदबाज से डरे उस्मान ख्वाजा, सरेआम लिया नाम

रोहित शर्मा ने किया कन्फर्म, बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज कौन लेगा पहले टेस्ट में ऋषभ पंत की जगह

ROHIT SHARMA PRESS

रोहित शर्मा: भारत और आस्ट्रेलिया की चार मैचों की टेस्ट सीरीज को शुरू में होने में अब कुछ ही दिन का समय शेष है। इस सीरीज के शुरू होने के पहले भारतीय फैंस के मन में कई सवाल घूम रहे हैं कि भारतीय टीम किस काॅम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरेगी। भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच में रिषभ पंत की किसको मौका देगी। हालांकि इस सवाल का जवाब इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर ने दी है।

रोहित शर्मा ने किया कन्फर्म

जब से भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत दुर्घटना का शिकार हुए। तब से भारतीय क्रिकेट फैंस के मन में एक सवाल खड़ा हो रहा है कि टेस्ट मैच में अब रिषभ पंत की जगह विकेटकीपिंग का जिम्मा कौन संभालेगा। लेकिन अब टेस्ट सीरीज के शुरू होने के पहले एक तस्वीर इस सवाल का जबाव दे दिया है।

इन दिनों भारतीय टीम नागपुर में अभ्यास कर रही है। जहां कई तस्वीरें सामने आयी है। इसमें ही एक तस्वीर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा विकेटकीपर के एस भरत से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके बाद कयास लगा रहे हैं कि के एस भरत का भारतीय टीम में खेलना लगभग निश्चित हो गया है। अब पहले टेस्ट मैच में वही भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिंग करते हुए नजर आएंगे।

ALSO READ:IND vs AUS: ‘वह ‘तोप’ हैं, उसके सामने रन कैसे बनाऊंगा’, इस भारतीय गेंदबाज से डरे उस्मान ख्वाजा, सरेआम लिया नाम

कई सालों से भारतीय टीम के साथ जुड़े

आपको बता दें कि के एस भरत पिछले दो सालों से भारतीय टीम के ट्रैवल कर रहे हैं। वें भारतीय टीम के रिषभ पंत के बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम के जुड़े रहते हैं। लेकिन उन्हें अभी तक टेस्ट मैच में पदार्पण का मौका नहीं मिला। लेकिन अब जब पंत टीम में नहीं है तो उनका खेलना लगभग निश्चित हो गया है।

हालांकि के एस साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में विकेटकीपिंग कर चुके हैं। उन्होंने कानपुर टेस्ट में जब भारतीय विकेटकीपर रिद्धिमान साहा चोटिल हो गए थे उस समय उन्होेंने विकेटों के पीछे दस्ताने संभाले थे। इसके बाद से उन्हें मौका नहीं मिला। लेकिन घरेलू क्रिकेट में बेहद ही शानदार रिकॉर्ड है। वें 80 सै ज्यादा मैचों में 40 की औसत से 4000 से अधिक रन बना चुके हैं।

ALSO READ:IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज से पहले लगा बड़ा झटका, टीम के 2 मैच विनर खिलाड़ी चोटिल होकर हुए बाहर

ईशान किशन या केएस भरत कौन करेगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में विकेटकीपिंग, देख लीजिए दोनों के आंकड़े

ISHAN KISHAN AND KS BHARAT

भारत और ऑस्ट्रेलिया की ऐतिहासिक बॉर्डर-गावस्कर ट्राॅफी 9 फरवरी से शुरू होने वाली है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारतीय टीम ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। इस सीरीज के शुरू होने के पहले भारतीय टीम के लिए एक सिरदर्द बना हुआ है कि भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच में विकेटकीपर के तौर पर किस खिलाड़ी को मौका दे।

ईशान किशन कर सकते हैं टेस्ट डेब्यू

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी गई पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में विकेटकीपर के तौर पर टीम में ऋषभ पंत की जगह ईशान किशन को चुना गया है। लेकिन अब ये सवाल उठ रहा है कि ईशान किशन ने टेस्ट टीम में तो जगह बना ली है, लेकिन क्या अब वें भारत की टेस्ट प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाएंगे। तो यह बहुत मुश्किल लग रहा है।

ईशान किशन इस साल अच्छे फॉर्म में नहीं चवल रहे हैं। उन्होंने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। इसके रणजी ट्रॉफी में भी शतक लगाया था। लेकिन इसके बाद वें अपने बल्ले से रन नहीं बना पा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में सिर्फ 24 रन बनाए थे। इसके अलावा कुछ दिनों पहले वनडे सीरीज में भी ईशान किशन कुछ खास कमाल नहीं कर सके। जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्हें टेस्ट में मौका मिलना बेहद ही मुश्किल है।

ALSO READ:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के लिए आई बुरी खबर, इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

केएस भरत को मिल सकती है जगह

भारतीय टेस्ट टीम में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर के एस भरत को शामिल किया गया है। उन्हें काफी लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया जा रहा है। लेकिन उन्हें अब तक टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका नहीं मिल पाया है। लेकिन लगता है कि उनका अब यह इंतज़ार जल्द ही खत्म होने वाला है।

क्योंकि केएस भरत का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड काफी अच्छा है। वें 40 के ज्यादा से औसत से 4 हजार से अधिक रना बना चुके हैं। इसके अलावा साल 2022 में कानपुर टेस्ट में के एस भरत रिद्धिमान साहा की जगह विकेटकीपिंग भी कर चुके हैं। यही कारण है कि भारतीय टीम अब उन्हें टेस्ट में मौका दे सकती है।

ALSO READ: “इंतजार करते-करते ही खत्म हो जाएगा इस खिलाड़ी का करियर” टीम को रणजी ट्रॉफी जीताने के बाद भी नहीं मिला मौका

ईशान किशन की जगह इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए प्लेइंग इलेवन में मौका, इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी के बयान से मचा तहलका

ISHAN KISHAN

ईशान किशन: अगले महीने से भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज बॉर्डर गावस्कर ट्राॅफी खेली जाएगी। इस सीरीज़ का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। इस सीरीज़ के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा की जा चुकी है। इस सीरीज़ के लिए चोटिल ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत और ईशान किशन को चुना गया है। हालांकि इनमें से किसी एक ही खिलाड़ी को मैच में खेलने का मौका मिलेगा।

आकाश चोपड़ा ने बताया किसे मिलना चाहिए मौका

आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में किस विकेटकीपर बल्लेबाज को खेलने का मौका मिलना चाहिए। इसका जवाब पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी वीडियो में दिया। जहां उन्होंने कहा,

”यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऋषभ पंत इस समय हमारे लिए उपलब्ध नहीं हैं। वह उस तरह के खिलाड़ी हैं जो सभी प्रारूपों में खेल सकते हैं। मुझे लगता है कि हम विभिन्न खिलाड़ियों को अलग-अलग तरह से देखेंगे। मैं कहूंगा कि केएस भरत और ईशान किशन, दोनों टेस्ट क्रिकेट के दावेदार हैं।”

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा,

‘अगर आपको एक बेहतर कीपर की जरूरत है तो केएस भरत, लेकिन अगर आपको एक विस्फोटक बल्लेबाज की जरूरत है क्योंकि हमारे पास शीर्ष क्रम में लेफ्टी नहीं है, तो मैं कहूंगा कि हम ईशान किशन कह सकते हैं। व्यक्तिगत रूप से, भरत मेरी प्राथमिकता होगी क्योंकि वह टेस्ट में स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ा सकते हैं और हमें किसी ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता है जो विकेट के पीछे रविचंद्रन अश्विन और जडेजा की गेंदबाजी को संभालने में सक्षम हो।’

ALSO READ: IND vs NZ: दूसरे टी20 मैच के लिए भारत की Playing 11 तय! इन 2 खिलाड़ियों का हार्दिक पांड्या करेंगे कुर्बान

नवंबर 2022 में कर चुके हैं विकेटकीपिंग

आपको बता दें कि के एस भरत ने 86 फर्स्ट क्लास मैच खेले। जिसमें उन्होंने 38 की औसत से 4707 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 297 कैच लिए है जबकि 38 स्टापिंग की है। के एस भरत साल नवंबर 2022 में कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में अकड़न के कारण जब ऋद्धिमान साहा की जगह कीपिंग कर चुके हैं।

आकाश चोपड़ा ने भारत के लिए टी20 और वन-डे फॉर्मेट में विकेटकीपर की भी बात की। जिसको लेकर उन्होंने कहा,

‘टी20 में, यह ईशान किशन और संजू सैमसन के बीच टॉस होने वाला है और वनडे में विकेट के पीछे केएल राहुल होंगे, इसमें कोई शक नहीं है।’

ALSO READ: अंग्रेजो से 2017 विश्व कप हार का बदला लेंगी शेफाली वर्मा, विश्व कप जीतने से बस 1 कदम दूर है भारत