Placeholder canvas

ईशान किशन की जगह इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए प्लेइंग इलेवन में मौका, इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी के बयान से मचा तहलका

ईशान किशन: अगले महीने से भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज बॉर्डर गावस्कर ट्राॅफी खेली जाएगी। इस सीरीज़ का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। इस सीरीज़ के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा की जा चुकी है। इस सीरीज़ के लिए चोटिल ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत और ईशान किशन को चुना गया है। हालांकि इनमें से किसी एक ही खिलाड़ी को मैच में खेलने का मौका मिलेगा।

आकाश चोपड़ा ने बताया किसे मिलना चाहिए मौका

आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में किस विकेटकीपर बल्लेबाज को खेलने का मौका मिलना चाहिए। इसका जवाब पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी वीडियो में दिया। जहां उन्होंने कहा,

”यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऋषभ पंत इस समय हमारे लिए उपलब्ध नहीं हैं। वह उस तरह के खिलाड़ी हैं जो सभी प्रारूपों में खेल सकते हैं। मुझे लगता है कि हम विभिन्न खिलाड़ियों को अलग-अलग तरह से देखेंगे। मैं कहूंगा कि केएस भरत और ईशान किशन, दोनों टेस्ट क्रिकेट के दावेदार हैं।”

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा,

‘अगर आपको एक बेहतर कीपर की जरूरत है तो केएस भरत, लेकिन अगर आपको एक विस्फोटक बल्लेबाज की जरूरत है क्योंकि हमारे पास शीर्ष क्रम में लेफ्टी नहीं है, तो मैं कहूंगा कि हम ईशान किशन कह सकते हैं। व्यक्तिगत रूप से, भरत मेरी प्राथमिकता होगी क्योंकि वह टेस्ट में स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ा सकते हैं और हमें किसी ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता है जो विकेट के पीछे रविचंद्रन अश्विन और जडेजा की गेंदबाजी को संभालने में सक्षम हो।’

ALSO READ: IND vs NZ: दूसरे टी20 मैच के लिए भारत की Playing 11 तय! इन 2 खिलाड़ियों का हार्दिक पांड्या करेंगे कुर्बान

नवंबर 2022 में कर चुके हैं विकेटकीपिंग

आपको बता दें कि के एस भरत ने 86 फर्स्ट क्लास मैच खेले। जिसमें उन्होंने 38 की औसत से 4707 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 297 कैच लिए है जबकि 38 स्टापिंग की है। के एस भरत साल नवंबर 2022 में कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में अकड़न के कारण जब ऋद्धिमान साहा की जगह कीपिंग कर चुके हैं।

आकाश चोपड़ा ने भारत के लिए टी20 और वन-डे फॉर्मेट में विकेटकीपर की भी बात की। जिसको लेकर उन्होंने कहा,

‘टी20 में, यह ईशान किशन और संजू सैमसन के बीच टॉस होने वाला है और वनडे में विकेट के पीछे केएल राहुल होंगे, इसमें कोई शक नहीं है।’

ALSO READ: अंग्रेजो से 2017 विश्व कप हार का बदला लेंगी शेफाली वर्मा, विश्व कप जीतने से बस 1 कदम दूर है भारत