Placeholder canvas

ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद मैथ्यू हेडन ने बताया पाकिस्तान का ड्रेसिंग रूम का हाल, खिलाड़ियों का है बुरा हाल

18 21 503185763hayden

सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार जाने के बाद पाकिस्तान की टीम बहुत दुखी है। रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से मैच जीत लिया, जिसके बाद पाकिस्तान की टीम का दिल टूट गया है। ये कहना है पाकिस्तान के बल्लेबाजी सलाहकार मैथ्यू हेडन का। उन्होंने कहा प्रतियोगिता में भारत को हराने के बाद ड्रेसिंग रूम का माहोल काफी अच्छा था लेकिन उसके बाद सेमीफाइनल में मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम का दिल टूट गया है।

पाकिस्तान खिलाड़ी पूरी तरह से निराश है : मैथ्यू हेडन

navbharat times 96

पाकिस्तान के बल्लेबाजी सलाहकार मैथ्यू हेडन ने बताया है कि सेमीफाइनल के मुकाबले में हार के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी पूरी तरह से टूट गए हैं। अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को पहले मुकाबले में हराने के बाद पाक ड्रेसिंग रूम का माहोल बहुत अच्छा था। गेंदबाजी कोच वर्नोन फिलैंडर से बातचीत हेडन बताया ” ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को निराश देखकर मुझे ज्यादा हैरानी नहीं हुई, क्योंकि जब आप दिल से खेलते है और हार जाते है। तब अक्सर ऐसा ही होता है।”।

navbharat times 2021 11 14T134453.678

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बातचीत का वीडियो अपने ऑफिशियल अकाउंट पर साझा किया है। आगे मैथ्यू हेडन ने बताया कि ” पहले मैच में भारत के खिलाफ सभी खिलाड़ी बहुत शांत नजर आ रहे थे, सभी संतुलित थे। जबकि वो एक बहुत बड़ा मैच था। हालांकि ये मैच वाकई बड़ा था इसलिए खिलाड़ियों के अंदर थोड़ी घबराहट थी। जोकि फील्डिंग के दौरान नजर आई। वो एक क्षेत्र है जहां हम ध्यान दे सकते है”।

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: पाकिस्तान को हराने के बाद मैथ्यू वेड ने बताई बल्लेबाजी के दौरान क्या हुई थी स्टोयनिस से बात, शाहीन अफरीदी पर कही ये बात

सोशल मीडिया पर हो रही है ट्रोलिंग

बाबर आजम

जब कोई टीम जीतती है तब सोशल मीडिया पर फैंस खिलाड़ियों को बहुत प्यार देते हैं। तो वही जब टीम हार जाती है तब सवाल उठने में भी देर नहीं लगाते है।पाकिस्तान की हार के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पाकिस्तान टीम की जमकर ट्रोलिंग हुए। कई मीम भी सामने आए। सेमीफाइनल के मुकाबले में पाक टीम ने 19 वे ओवर में ही हार का सामना कर लिया था।

पाक दिग्गज ने खिलाड़ियों को सुनाई खरी खोटी

shaheen shah afridi with afridi
shaheen shah afridi with afridi

हार के बाद पाकिस्तान के कुछ पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के प्रदर्शन पर उंगली उठाई है। जिसमे शाहिद अफरीदी का नाम सबसे ऊपर है। उन्होंने अपने दामाद शाहीन अफरीदी, मिस्बाह उल हक के साथ और खिलाड़ियों को भी जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर जमकर सवाल उठाए है। शाहीन अफरीदी जोकि भारत के खिलाफ मैच के पाकिस्तान के हीरो थे। राहुल, रोहित और विराट को आउट करके प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। उन्हें काफी फटकार लगाई है। बता दे, शाहीन ने अपनी गेंदबाजी के दौरान एक कैच ड्रॉप हो जाने के बाद लगातार तीन छक्के खाए थे। जिसपर शाहिद अफरीदी ने कहा है कि ऐसा नही होता की कोई अगर कैच ड्रॉप कर दे, तब आप लगातार तीन छक्के खा लें।

ALSO READ: ICC T20 WC: पाकिस्तान की हार पर गद्दार बताये जा रहे हसन अली ने तोड़ी चुप्पी, बोले-‘यह धब्बा मुझे…’

 

ICC T20 WC: पाकिस्तान की हार पर गद्दार बताये जा रहे हसन अली ने तोड़ी चुप्पी, बोले-‘यह धब्बा मुझे…’

हसन अली

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को करारी हार मिलने के बाद हार का ठीकरा हसन अली पर फोड़ा गया. इस मैच में 18.3 ओवर में बाउंड्री पर खड़े हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच टपकाया था। इसके बाद अगली तीन लगातार गेंद पर छक्का लगाकर इस बल्लेबाज ने टीम को फाइनल में पहुंचाया। इस कैच को छोड़ने के बाद ही मैच का रुख बदला और यही वजह है की फैंस हसन को दोषी मान रहे हैं। यही नहीं फैंस ने उनके परिवार पर भी बहुत सारे इल्जाम लगाये है. इन सब के बाद हसन अली और उनके परिवार को बहुत कुछ सहना पड़ा है. जिसके बाद हसन अली ने भावुक होकर पोस्ट किया है.

हसन अली

हसन अली ने तोड़ी चुप्पी

अब इन सबके बाद हसन अली अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सामने आकर जवाब दिया है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने अपने ट्विटर पर लिखा,

‘मैं जानता हूं कि आप सभी मेरे से अपसेट हैं, क्योंकि मेरा प्रदर्शन आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका, लेकिन मैं आप सबसे कई ज्यादा निराश हूं। मेरे से अपनी उम्मीदों को मत बदलिए। मैं पाकिस्तान की उच्चतम स्तर पर सेवा करना चाहता हूं इसी वजह से दोबारा से कड़ी मेहनत करने में जुट रहा हूं। यह धब्बा मुझे मजबूती प्रदान करेगा। आपके मैसेज, ट्वीट, पोस्ट, कॉल और दुआ के लिए धन्यवाद इनकी बहुत जरूरत थी।’

ALSO READ: RAW AGENT है और बीवी इंडियन, इसलिए हरवाया मैच, हसन अली के खिलाफ फैंस उगल रहे जहर

बता दें पाकिस्तान की टीम ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. अपराजित रहने वाली पाकिस्तान की टीम ने सेमीफाइनल मुकबला में शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया टीम पर दबाव बनाया था. लेकिन मैच में मार्कस स्टोयानिस और मैथ्यू वेड ने अंतिम समय में पकिस्तान के गेंदबाजो पर ताबड़ तोड़ बरसे और मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम की.

Hasan Ali

मैच प्रेजेंटेशन में कप्तान बाबर आजम ने भी मैच में हार कारण हसन अली को ही बताया था. हालांकि वही ड्रेसिंग रूम में बाबर आजम यह कहते हुए नजर आये थे कि मैच के बाद कोई किसी को हार की वजह नहीं मानेगा. लेकिन फिर भी पाकिस्तान के फैंस ने उनको और उनके पारिवार वालो को खूब धमकियां भी दी.

ALSO READ: T20 WC FINAL:फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना होगा टीम पर दबाव ? केन विलियमसन ने दी बोलती बंद करने वाला जवाब

ICC T20 WC: पाकिस्तान की हार पर मिल रही धमकियों के बारे में हसन अली की भारतीय पत्नी ने सामने आकर बताया पूरा सच

Hasan 696x456 1

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को पाकिस्तान से करारी हार झेलनी पड़ी तो फैंस ने भारतीय टीम को काफी भला बुरा कहा लेकिन खेल भावाना को बनाया रखा और पाकिस्तान की खेल की तारीफ भी की. जबकि भारतीय टीम के प्रदर्शन की आलोचना किया. वही सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया. और अब वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा. जिसके बाद पाकिस्तान के फैंस ये हार पचा नहीं पा रहे है. और हसन अली के साथ उनकी भारतीय पत्नी को भी खूब धमकिया दी जा रही हैं.

हसन अली ने छोड़ा था वेड का कैच

Hasan Ali

सेमीफाइनल में हो रहे इस मुकाबले में मैच रोमांचक मोड़ पर था. इस मैच में 18.3 ओवर में बाउंड्री पर खड़े हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच टपकाया था। इसके बाद अगली तीन लगातार गेंद पर छक्का लगाकर इस बल्लेबाज ने टीम को फाइनल में पहुंचाया। इस कैच को छोड़ने के बाद ही मैच का रुख बदला और यही वजह है की फैंस हसन को दोषी मान रहे हैं।

ALSO READ: ICC T20 WC: वर्ल्ड कप से बाहर होने पर बोले बाबर आज़म, इस एक खिलाड़ी को माना हार का जिम्मेदार

सामिया आरज़ू ने बताया सच

सोशल मीडिया पर सामिया आरजू के नाम से कई ट्वीट वायरल हुए थ, जिसमें कहा गया था कि कुछ लोग उनकी बेटी को नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहे हैं. उन्‍हें जासूस तक बता दिया गया था. इस वायरल ट्वीट के बाद हसन अली की पत्‍नी सामने आई और इंस्‍टाग्राम पर पूरा सच बताया. सामिया ने अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर एक पोस्‍ट शेयर किया, जो अब वायरल हो रहा है.

वायरल पोस्ट

सामिया ने कहा कि उन्‍हें और उनकी बेटी को कोई धमकी नहीं मिल रही थी. इसके बजाय उन्‍हें समर्थन मिला. उनके इस पोस्‍ट में एक ट्विटर अकाउंट का स्‍क्रीनशॉट भी था, जो उनके नाम से चलाया जा रहा फर्जी अकाउंट है. उन्‍होंने लिखा कि इस फेक अकाउंट से वायरल हो रहे कई ट्वीट दिखें कि मुझे, हसन और हमारी बेटी को पाकिस्‍तान से धमकी मिल रही है, जो पूरी तरह से गलत है. उन्‍होंने कहा कि इस तरह के बयान पर बिल्‍कुल भी विश्‍वास न करें. ऐसे किसी भी अकाउंट को ट्विटर पर फॉलो न करें. मै ट्विटर पर नहीं हूं. मेरे नाम से चल रहे इस तरह के अकाउंट की रिपोर्ट करें.

ALSO READ: ICC T20 WC: वर्ल्ड कप से बाहर होने पर बोले बाबर आज़म, इस एक खिलाड़ी को माना हार का जिम्मेदार

ICC T20 WORLD CUP 2021: बाबर आजम ने हसन अली पर फोड़ा सेमीफाइनल की हार का ठीकरा, कह दी ये बड़ी बात

बाबर आज़म ने तो हद्द ही कर दी, नीदरलैंड को बोल दिया 'स्कॉटलैंड', बन रहा मजाक, देखें वीडियो

आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप 2021 में लगाताक 5 जीत से जीत का पंजा लगाकर सेमीफाइनल में उतरी पाकिस्तान की टीम का जीत का सिलसिला टूट गया। इस टी20 विश्व कप में बेहतरीन लय में दिख रही पाकिस्तान को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार अंदाज में 5 विकेट से हराकर पाकिस्तान के एक बार फिर से फाइनल खेलने के सपने को तोड़ दिया।

पाकिस्तान की सेमीफाइनल में हार

FD7qOK7VUBEiIpJ

यूएई की अपनी मददगार परिस्थितियों में जिस अंदाज में अब तक पाकिस्तान की टीम खेल रही थी, उससे उनका जीत का सिलसिला तोड़ना आसान नहीं लग रहा था। लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में मैथ्यू वेड की आखिरी पलों में खेली तूफानी पारी ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन का बढ़िया स्कोर खड़ा किया था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के 100 रन से पहले ही 5 विकेट झटककर मैच में जीत का आधार तैयार कर लिया था।

ALSO READ:ICC T20 WORLD CUP 2021: पाकिस्तान को हराने के बाद मैथ्यू वेड ने बताई बल्लेबाजी के दौरान क्या हुई थी स्टोयनिस से बात, शाहीन अफरीदी पर कही ये बात

हार से पाक कप्तान बाबर आजम हैं निराश

बाबर आज़म

पाकिस्तान का फाइनल में पहुंचना तय दिख रहा था, लेकिन इसके बाद मैथ्यू वेड के 17 गेंद 41 रन और स्टोइनिस 31 गेंद 40 रन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को रोमांचक जंग में 19वें ओवर में ही परास्त कर एक बार फिर से नॉटआउट मैच में बाहर कर दिया।

जीत की तरफ अग्रसर पाकिस्तान की टीम ने अंतिम कुछ ओवरों में खराब गेंदबाजी के साथ ही फील्डिंग में कैच भी छोड़ दिया, जिसका खामियाजा उन्हें सेमीफाइनल में हार से भुगतना पड़ा। इस हार के बाद पाक कप्तान बाबर आजम काफी निराश हैं।

ALSO READ:ICC T20 WORLD CUP 2021: आरोन फिंच ने पाकिस्तान के जख्मों पर छिड़का नमक, मैच जीतने के बाद कही ये बात

कैच छोड़ेंगे तो ऐसे ही पलटेगा मैच

Babar-Azam-Hassan-Ali-Drop-Catch

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली इस हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का दिल टूटा हुआ है। उन्होंने इस हार पर कहा कि

“जिस तरीके से हमने शुरू किया था वो हमारे प्लान के मुताबिक था। हमने बढ़िया टोटल भी बनाया लेकिन आज हमारी गेंदबाजी उतनी सटीक नहीं थी और अगर आप ऐसे मौकों पर कैच छोड़ेंगे तो मैच ऐसे ही पलटेगा और वही टर्निंग प्वाइंट भी था।”

“हमने जिस तरीके से पूरे टूर्नामेंट को खेला वह तारीफ योग्य है। हम आने वाले दिनों में टीम से और बेहतर करने की उम्मीद कर रहे हैं। हर खिलाड़ी को जो रोल दिया गया था, उसने उसको निभाया है। जिस तरीके से लोगों ने हमें सपोर्ट किया वह काफी अच्छा था। हम उनका शुक्रिया अदा करते हैं।”

ALSO READ: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, भारतीय टीम को मिला नया कप्तान और उपकप्तान

ICC T20 WORLD CUP 2021: आरोन फिंच ने पाकिस्तान के जख्मों पर छिड़का नमक, मैच जीतने के बाद कही ये बात

maxresdefault 15

संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप 2021 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने गुरुवार को सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को मात देकर फाइनल में जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ नॉकआउट मैचों में जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया।

ऑस्ट्रेलिया को हारे हुए मैच में मिली जीत

PAK vs AUS SF

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच में एक समय हार के कगार पर खड़ी थी। उनके लिए पाकिस्तान के द्वारा दिए गए लक्ष्य 177 रन को हासिल करना काफी मुश्किल लग रहा था, लेकिन मैथ्यू वेड की 41 रन और स्टोइनिस की 40 रन की तूफानी पारियों ने ऑस्ट्रेलिया को हारे हुए मैच में जीत दिला दी।

ऑस्ट्रेलिया इसके साथ ही साल 2010 के बाद एक बार फिर से फाइनल मुकाबला खेलेगी, जहां उनकी भिड़ंत न्यूजीलैंड से होगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अब तक कोई खिताब नहीं जीता है, तो उनके पास खिताब जीतने का भी मौका बना हुआ है।

ALSO READ: ICC T20 WC: वर्ल्ड कप से बाहर होने पर बोले बाबर आज़म, इस एक खिलाड़ी को माना हार का जिम्मेदार

आरोन फिंच ने कहा, कभी नहीं लगा मैच हमारा होगा

gettyimages 1352689896 1 1636655102

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने जीत के बाद कहा कि

“ये एक शानदार मैच था। ईमानदारी से कहूं तो मुझे पूरे मैच के दौरान नहीं लगा था कि मैच हमारी झोली में आ गया है। जिस तरह मैथ्यू वेड ने नब्ज थामकर बल्लेबाजी की वो शानदार रही। उनकी और मार्कस स्टोइनिस के बीच हुई साझेदारी अहम साबित हुई।”

आरोन फिंच को शाहीन शाह अफरीदी ने पहली ही गेंद पर आउट कर दिया। अपने विकेट को लेकर सवाल करने पर फिंच ने कहा कि

“वो गेंद शानदार थी। मैं अपने पैर पिच पर सही तरह से नहीं चला पाया। टी20 क्रिकेट में ऐसा होता है। आपके सामने कई बार शुरुआत में अच्छी गेंदें आती हैं।”

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: “फिक्सिंग करके भी नहीं जीत पाई पाकिस्तान” सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद ट्रोल हुई पाकिस्तान टीम

फील्डिंग में की गलती, लेकिन टीम का जबरदस्त प्रदर्शन

35afe 16365477088061 1920

फील्डिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम की गलतियों को लेकर फिंच ने कहा कि

“आज हमने फील्डिंग के दौरान कई कैच टपकाए, हालांकि उनमें से कुछ कैच मुश्किल भी थे। लेकिन आज टीम ने जो प्रदर्शन किया है वो शानदार रहा। हम इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद अपनी टीम से करते हैं, जहां टीम के सभी खिलाड़यों ने जीत में अपना योगदान दिया है।”

“ये बेहद मुश्किल है। आज मैदान पर ओस नहीं खी लेकिन दूधिया रोशनी में गेंद थोड़ी तेज आ रही थी। मुझे लग रहा था कि मैं टॉस हार जाऊंगा और हमें पहले बल्लेबाजी करनी पड़ेगी और लक्ष्य का बचाव करना पड़ेगा लेकिन अंत में लक्ष्य का पीछा करना अच्छा रहा और अंत में हम जीत हासिल करने में सफल रहे हैं। हालांकि वेड और स्टोयनिस ने जिस तरीके की पारी खेली वो अद्भुत था। मैं सोच रहा था कि मैं टॉस हारने वाला हूं और हमें पहले बल्लेबाजी करनी पड़ेगी। हालांकि आज ओस नहीं थी।”

ALSO READ:ICC T20 WORLD CUP 2021: पाकिस्तान को हराने के बाद मैथ्यू वेड ने बताई बल्लेबाजी के दौरान क्या हुई थी स्टोयनिस से बात, शाहीन अफरीदी पर कही ये बात

ICC T20 WC: पाकिस्तान की हार पर बुरी तरह से ट्रोल हो रहे पाक के गृह मंत्री, लोगो ने पूछा- ‘इस्‍लाम की हार हुई. क्‍या ईसाइयों की जीत हुई?

पाक्सितान क्रिकेट टीम

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार झेलनी पड़ी हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड चल रहे है. ऐसे ही एक सवाल सोशल मीडिया पर क्रिकेट के फैंस पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद  से पूछा जा रहा है जिसके बाद उन्होंने चुप्पी साध रखी हैं.

FD7rAC9XMAcm Lu

दरअसल भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में भारत को करारी हार झेलनी पड़ी थी. जिसके बाद पाकिस्तान के गृहमंत्री ने इसे इस्लाम की जीत बताय था. और अब जब पाकिस्तान को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है तो फैंस उनको जबरदस्त ट्रोल का रहे है और उनसे पूछा जा रहा है कि क्या यह इस्लाम की हार है ? हजारों लोग उनसे पूछ रहे और ये भी कह रहे है. खेल के बीच धर्म को क्यों लाना ? लेकिन अब शेख रशीद चुप्पी मार के बैठे है.

शेख रशीद ने भारत की हार पर कहा कि आज हमारा फाइनल था। हमारा फाइनल आज ही था। पाकिस्तान जिंदाबाद….इस्लाम जिंदाबाद! दुनिया के मुसलमान समेत हिंदुस्तान के मुसलमानों के जज्बात पाकिस्तानी टीम के साथ थे। सारी आलमी इस्लाम को फतह मुबारक हो

सेमीफाइनल की हार पर दिया प्रतिक्रिया

पाकिस्‍तानी गृहमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि पाकिस्‍तान आपने अच्‍छा खेला। सेमीफाइनल को छोड़कर आपने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। फिर भी कोई बात नहीं। पाकिस्‍तान की 22 करोड़ जनता के चेहरे पर खुशी लाने और शानदार प्रयास के लिए धन्‍यवाद।

फैंस ने ऐसे किया ट्रोल

https://twitter.com/ExBabuSona1/status/1458868571979730951

ICC T20 WC: वर्ल्ड कप से बाहर होने पर बोले बाबर आज़म, इस एक खिलाड़ी को माना हार का जिम्मेदार

बाबर आज़म

ICC T20 वर्ल्ड कप में कल हुए सेमीफाइनल मुकाबाले में ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 176 रन का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा। जवाब में उतरी आस्ट्रेलिया ने 19वें ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अब ट्रॉफी के लिए फाइनल भिड़ंत रविवार को ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड होगा.

ऑस्ट्रेलिया

टूर्नामेंट में लगातार 5 जीत हासिल करने वाली पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी है. हार के बाद बाबर आजम ने सवालो का जवाब दिया जिसमे उन्होंने साफ़ तौर पर एक गलती हुई उसको हार की वजह माना.

मैच के बाद कप्तान बाबर आज़म बोले

मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा, “नहीं मेरे ख्याल से जिस तरह से हमने प्लानिंग की थी, पहले हाफ में उस तरह से रन बनाए। गेंदबाजी में भी हमने पहले हाफ में काफी अच्छा किया। इसके बाद हमारी गेंदबाजी सही तरह से नहीं हुई और ऐसी अच्छी टीमों को अगर आप मौका देंगे तो वो आपसे मैच ले जाएंगे।”

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: मैथ्यू वेड और स्टोयनिस की वजह से पाकिस्तान में फिर टूटेगी टीवी, रोमांचक मैच में हरा ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में बनाई जगह

ये हो सकता था टर्निंग प्वाइंट

हसन अली

मैच के टर्निंग प्वाइंट पर बात करते हुए बाबर ने कहा, “देखिए टर्निंग प्वाइंट तो मेरे ख्याल से जो कैच छूटा आखिर में वो हो जाता को चीजों अलग होती, नया बल्लेबाज मैदान पर आता। अगर कोई नया बल्लेबाज मैदान पर आता तो हो सकता है नतीजा भी कुछ अलग होता। बतौर खिलाड़ी आपको हमेशा ही चौकन्ना रहना होता है जो भी मौका बनता है उसका फायदा उठाना ही पड़ता है।”

बता दें शाहीन अफरीदी की 18.3 ओवर में हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा था। जिसके बाद अगली तीन गेंद पर उन्होंने तीन लगातार छक्के लगाकर मैच को खत्म कर दिया।

आगे बाबर आज़म ने कहा कि, जिस तरह से हमने यह टूर्नामेंट खेला, सभी खिलाड़ी एक साथ मिलकर सामने आए। जैसे अब तक के सारे मुकाबलों में प्रदर्शन किया, मैं एक कप्तान के तौर पर जैसे पूरे टूर्नामेंट के दौरान टीम का प्रदर्शन रहा मैं संतुष्ट हूं। अब आगे कोशिश यही रहेगी कि गलतियों से सीखें और अपने खेल को आगे जारी रखें।”

ALSO READ: बाबर आजम ने कहा सानिया मिर्जा से मेरा अलग तरह का है रिश्ता, “अलग तरह के रिश्ते” पर लोगों ने किया ट्रोल

ICC T20 WC: मैच के दौरान डेविड वार्नर ने की ओछी हरकत, भड़के गंभीर-भज्जी बोले-ऑस्ट्रेलिया की फितरत ही यही है

डेविड वार्नर

ICC T20 वर्ल्ड कप में कल गुरुवार को सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया. जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर अपने नाम कर लिया. अब टी20 वर्ल्ड कप के दोनों फाइनलिस्ट मिल गए . वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 14 नवम्बर को खेला जायेगा. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 176 रन का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा। जवाब में उतरी आस्ट्रेलिया ने 19वें ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अब ट्रॉफी के लिए फाइनल भिड़ंत रविवार को ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड होगा.

वार्नर ने की ओछी हरकत

ऑस्ट्रेलिया

इस रोमांचक मैच में डेविड वार्नर ने एक विवाद भी खड़ा कर दिया. बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने एक ऐसी हरकत कर डाली जिसके बाद दिग्गज उनकियो आलोचना करने लगे. वार्नर ने मैच के दौरान मोहम्मद हफीज के हाथ से गेंद छूटने के बाद उसका फायदा उठाते हुए जोरदार शाट लगाकर छक्का हासिल किया. जो कि खले भावना के बिलकुल खिलाफ थी. जिसके बाद गौतम गभीर और हरभजन सिंह ने खूब खरी-खोटी सुनाई.

हाथ से छुटी गेंद पर मारा छक्का

आस्ट्रेलिया अपनी पारी के 7वे ओवर की पहली गेंद जब हफीज ने डाली लेकिन गेंद उनके हाथ से फिसल गई और दो टप्पे में जाते हुए वार्नर के पास नहीं पहुंची तो उन्होंने इस गेंद पर आगे बढ़कर जोरदार छक्का लगाया. हालांकि अंपायर ने नियम के मुताबिक नो बोल करार दिया। मैच ख़त्म होते ही गंभीर और भज्जी ने इसी बात पर कंगारुओं को खूब खरी खरी सुनाई.

ALSO READ: T20 World Cup 2021: Ind vs Pak: पाकिस्तान की जीत पर भारत में मना जश्न, गौतम गंभीर ने कहा ये शर्म की बात है

गंभीर ने याद दिलाया मांकडिंग

गौतम गंभीर ने कहा कि,

“आस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वार्न और रिकी पोंटिंग इस बारे में क्या कहेंगे मैं देखना चाहूंगा। क्योंकि उन्होंने अश्विन के मांकडिंग पर बड़ी चर्चा थी। खेल भावनी पर सवाल उठाया था। वार्नर जैसे इतने बड़े खिलाड़ी को ऐसा करते शोभा नहीं देता है। यह खेल किसी को नहीं छोड़ता है शायद यही वजह थी कि आज 49 रन के स्कोर पर वार्नर आउट हो गए। एक ऐसी गेंद पर जहां कि बल्ला उनकी गेंद को छूता भी नहीं दिखा।”

भज्जी ने कंगारुओं की पुरानी हरकत याद दिलाई

हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गजों को घेरे में लेते हुए कहा कि,

ये आस्ट्रेलिया की फितरत ही ऐसी रही है। ग्रेग चैपल ने भी ऐसा ही कुछ किया था जब उन्होंने अंडर आर्म गेंदबाजी करवाने की शर्मनाक हरकत की थी। रिकी पोंटिंग क्या बोलेंगे उन्होंने तो खुद ही ऐसा किया हुआ है। एक मैच में मुझे याद है कैच जमीन को छु रहा था फिर उन्होंने खुद ही अंपायर बनकर फैसला दे लिया था कि यह आउट है। खुद कैच पकड़ा और खुद ही फैसला भी दे दिया।”

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: मैथ्यू वेड और स्टोयनिस की वजह से पाकिस्तान में फिर टूटेगी टीवी, रोमांचक मैच में हरा ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में बनाई जगह

ICC T20: शाहिद अफरीदी ने कहा तुम्हारी इंडिया तो बाहर हो गई, बिहारी लड़के ने दिया ऐसा मजेदार जवाब

शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी इंस्टाग्राम लाइव कर रहे थे, जिसमे एक भारत के लड़के के साथ शाहिद को दिल खोलकर बात करते देखा गया। बता दे शाहिद सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते है। इसी बीच पाकिस्तान पूर्व खिलाड़ी में भारत के मजे लेने चाहे लेकिन जवाब सुनकर वो दंग रह गए , अंत में शाहिद ने उस लड़के को दे दी।

m1 2

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शाहिद अफरीदी सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर काफी एक्टिव रहते है।बुधवार शाम पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी इंस्टाग्राम सोशल मीडिया आप लाइव आए। जिसमे एक बिहारी लकड़ा उसने लाइव के दौरान जुड़ गया। बात करने के दौरान उन्होंने कहा की लगता है तुम भारत से हो। जिसपर उस बिहारी लड़के ने कहा हां। तब शाहिद ने उससे पूछा “भारत में कहा हो तुम?” जिसपर उनसे जवाब दिया ” सर मै बिहार से हू”

जिसके बाद शाहिद अफरीदी में बिहारी लड़के से कहा कि “तुम्हारी इंडिया तो टूर्नामेंट से बाहर हो गई है, तब किस्से सपोर्ट कर रहे हो” जिसका जवाब लड़के ने देकर शाहिद का दिल जीत लिया उसने कहा “पाकिस्तान को” । जिसके बाद शाहिद फूले नहीं समय और कहा कि ” पाकिस्तान के चाहने वाले दुनिया के हर कोने में मौजूद है”।

ALSO READ: ICC T20 WC: अपने ही देश ऑस्ट्रेलिया के दुश्मन बन बैठे हैं मैथ्यू हेडन, बोले- ‘इंशाल्लाह पाकिस्तान जीतेगा’

जिसके बाद दोनो के बीच एक अच्छी खासी बात हुई।

m3 2

इसके बाद दोनो ने एक दूसरे के साथ लाइव इंस्टाग्राम में ही खूब मस्ती की। दोनो ने खूब मजेदार बाते की। उस बिहारी लड़के ने कहा कि सर मै रात को पढ़ता हू और दिन में सोता हूं। जिस पर शाहिद अफरीदी ने जवाब देते हुए कहा कि तुम उल्टा काम करते हो। ऐसे तो पूरी दुनिया तुम्हारे किए उल्टी जैसी होगी। रात सोने के किए होती है। अल्लाह ने रात सोने के लिए और दिन जागने के किए बनाए है। तुम्हे ऐसा नहीं करना चाहिए। दिन में पढ़ना चाहिए और रात को सोना चाहिए।

यहां देखें वीडियो

इस बातचीत में शाहिद अफरीदी ने उस लड़के के सवालों का जवाब भी दिया। बात करने के बाद शाहिद ने उस लड़के को उसके भविष्य के किए बहुत शुभकामनाए दी। जिसके बाद से शाहिद और उस लड़के के वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हैं।

ALSO READ: शाहिद अफरीदी ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया भारत-पाकिस्तान मैच का कौन होगा विजेता

ICC T20 WC: अपने ही देश ऑस्ट्रेलिया के दुश्मन बन बैठे हैं मैथ्यू हेडन, बोले- ‘इंशाल्लाह पाकिस्तान जीतेगा’

मैथ्यू हेडन

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में दूसरे सेमीफाइनल का मुकाबला गुरुवार को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलियाके बीच होनी हैं. इस मुकाबले का विजेता फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा. इसी बीच इस जबरदस्त मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने हार हाल में ऑस्ट्रेलिया को हराना चाहते हैं. उन्होंने मैच से पहले कहा कि इंशाल्लाह पाकिस्तान जीतेगा.

पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी सलाहकार

पाकिस्तान टीम

बता दें मैथ्यू ऐसी बात इसलिए कर रहे है क्योंकि वह अभी पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी सलाहकार हैं. मैच  से पहले ने उन्होंने दोनों देश के बीच के मुकाबले के बारे में भी कहा कि,

यह काफी असामान्य अहसास है। मैं दो दशक से अधिक समय तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का योद्धा रहा, इसलिए इससे मुझे इन खिलाड़ियों की ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट संस्कृति की भी अच्छी समझ है।’

हेडन ने माना की पाकिस्तान के लिए ये ख़िताब बहुत महत्वपूर्ण है खास कर ऐसे समय में जिसमे लम्बे समय से उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी से वंचित होना पड़ा  है.

ALSO READ: ICC T20 WC: अपने करियर के आखिरी मैच में भावुक हुए रवि शास्त्री, BCCI को भी दिया करारा जवाब

फाइनल में जगह बनायेंगे: हेडन

navbharat times 96

उन्होंने कहा कि, ‘‘हां, यह पाकिस्तान के लिए बेहद महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। हमारे पास यहां खिलाड़ियों की ऐसी टीम है जो प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं और सेमीफाइनल ही नहीं बल्कि, इंशाअल्लाह, हम इससे आगे जाएंगे, फाइनल में जगह बनाएंगे।’

बता दें , पाकिस्तान की टीम जिस तरह से फॉर्म में नजर आ रही है ऐसा लगता है ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होने वाला है. वही ऑस्ट्रेलिया के लिए भी अच्छी खबर यह है की उनके टीम भी अब लय में नजर आ रही है. डेविड वार्नर अपने फॉर्म में नजर आ रहे हैं.

पाकिस्तान की टीम 2016 में पहले ही हार कर बाहर होने के बाद इस बार गजब की लय में नजर आ रही हैं. बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की टीम अब दबाव में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं इसलिए अभी तक एक भी मैच में हार का स्वाद नहीं चखा है.

ALSO READ: माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलिया को ख़िताब से बाहर कर इस टीम को बताया टी20 विश्व कप जीतने का दावेदार