Placeholder canvas

ICC T20 WC: अपने करियर के आखिरी मैच में भावुक हुए रवि शास्त्री, BCCI को भी दिया करारा जवाब

by TREND BIHAR EDITOR
रवि शास्त्री

टी20 वर्ल्ड कप में सोमवार को हुए ग्रुप के आखिरी मुकाबले में भारत ने नामीबिया को 9 विकेट से मात दी. भारतीय टीम ने इस मैच को जीत के साथ ख़त्म किया. ये मैच कई मायने में भारतीय फैंस और भारतीय टीम के लिए खास था. दुबई में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में यह आखिरी मुकाबला विराट कोहली और रवि शास्त्री के लिए बहुत खास रहा. विराट कोहली बतौर कप्तान तो रवि शास्त्री बतौर कोच ये आखिरी मुकाबला था. इस मुकाबले से पहले रवि शास्त्री ने दिल खोलकर बोला.

रवि शास्त्री ने भारतीय टीम के सफ़र के बारे कहा

भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने अपने कोचिंग के सफर पर बात करते हुए कहा,

कि यह बहुत ही शानदार रहा, जब मैंने यह जिम्मेदारी ली थी तब अपने मन में यही कहा था कि मैं कुछ फर्क लाना चाहता हूं और मुझे लगता है कि वो फर्क आया भी है। यह हमेशा इस बारे में नहीं होता कि आपने क्या हासिल किया है, यह हमेशा इस बारे में होता है कि आप किससे उबर कर आये हैं। वहीं इस टीम ने पिछले 5 सालों में जिन चीजों को हासिल किया है, दुनिया के अलग-अलग देशों में जाककर खेल के हर प्रारूप में जीत हासिल करना, भले ही वहां पर कुछ भी रहा हो। मेरे हिसाब से यह क्रिकेट के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है। मुझे इसको लेकर कोई शक नहीं है। दुर्भाग्य है कि हम इतनी अच्छी टीम होने के बावजूद इस टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं।’

 करियर की सबसे बड़ी इस मैच को उपलब्धि मानते

गाबा टेस्ट  टीम

स्टार स्पोर्टस से बात करते हुए जब रवि शास्त्री से पूछा गया कि,

वो अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि किसे मानेंगे तो उन्होंने कहा,’हर प्रारूप में हमारे नाम काफी सारी उपलब्धियां थी लेकिन मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में जो हमने वेस्टइंडीज, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल की और इंग्लैंड में जिस तरह से बढ़त हासिल की वह काफी शानदार है। मेरे हिसाब से यह बढ़त टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी बढ़त हो सकती है क्योंकि आखिरी टेस्ट मैच अगले साल होने वाला है। हमने हर देश को उसी की सरजमीं पर जाकर हराया है, हमें हमेशा ही घर का शेर बताया जाता था लेकिन पिछले कुछ सालों में हमने यह बदल दिया। मेरे लिये ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर दो बार टेस्ट सीरीज में मात देना सबसे बड़ी उपलब्धि रहेगा।’

राहुल द्रविड़ के आने से टीम पर क्या फर्क होगा

राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ के टीम के नये कोच के रूप में जिम्मेदारी संभालने पर बात करते हुए हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा,

‘राहुल द्रविड़ के रूप में उन्हें एक ऐसा व्यक्ति मिल रहा है जो सबसे महान टीम का हिस्सा रहा था और मुझे लगता है कि वो अपने अनुभव के दम पर यहां से खेल के स्तर को सिर्फ बढ़ावा ही मिलेगा। टीम में अब भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अगले 3-4 साल खेलते नजर आयेंगे और उनका खेलना जरूरी है। यह वो टीम नहीं है जो बदलाव के दौर से गुजर रही है और यही सबसे बड़ा अंतर पैदा करेगी। विराट ने कप्तान के रूप में काफी शानदार प्रदर्शन किया है और अभी टीम के साथ बरकरार रहेंगे। भारतीय टीम के मौजूदा प्रदर्शन में उनका काफी बड़ा हाथ है।’

ALSO READ: ICC T20 WC: वर्ल्ड कप से टीम इंडिया का सफ़र हुआ ख़त्म तो विराट का ट्वीट- ‘कल घर जा रहा हूं. अच्छा नहीं महसूस कर रहा.’, हुआ वायरल, फैंस ने जमकर निकाली भड़ास

रवि शास्त्री ने बताया विश्व कप में कहा हुई गलती

रवि शास्त्री

रवि शास्त्री से जब सवाल किया गया कि भारतीय टीम से कहां पर गलती हुई तो उन्होंने कहा,

‘मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो बहाने बनाता नजर आये। यह सच है कि हमें जिन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है हमने उस दिन उन मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। पर मुझे लगता है कि हमारे खिलाड़ियों को टी20 विश्वकप और आईपीएल के बीच का ब्रेक थोड़ा ज्यादा मिलना चाहिये था। हमारे खिलाड़ी 6 महीने से बायोबबल में खेल रहे हैं और यहां पर लगातार क्रिकेट खेलना आसान नहीं होता है। जब आप मानसिक और शारीरिक रूप से थक जाते हैं तो अपना बेस्ट प्रदर्शन दे पाना, दबाव में संभल पाना मुश्किल होता है। मैं इस उम्र में मानसिक रूप से बिल्कुल थका हुआ महसूस कर रहा हूं। बायोबबल की परेशानी और बिजी शेड्यूल का प्रभाव हमें देखने को मिला है।’

ALSO READ: ICC T20 WC: विराट कोहली ने छोड़ी कप्तानी तो रवि शास्त्री ने कोच पद, फैंस के साथ टीम भी हुई भावुक

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00