विराट कोहली

आईसीसी 20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2021) में टीम इंडिया (Team India) का लीग मैच में नामीबिया को हराते ही टुर्नामेंट से विदा ली. वहीं, इस मैच के खत्म होते ही शास्त्री-कोहली युग (Shashtri-Kohli Era) का भी समापन हो गया. कोच रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) और कप्तान को टीम ने जीत के साथ फेयरवेल दिया. हालांकि, कोहली टीम में बतौर प्लेयर खेलते रहेंगे.

एक बार फिर दिखा अश्विन और जडेजा का जलवा

T20 WC: Ashwin and Jadeja shine as India restrict Namibia

पहले तीन मैचों में टॉस हारने वाले कप्तान विराट कोहली ने दूसरी बार टुर्नामेंट में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो सही साबित हुआ. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने नामीबिया को 20 ओवर में महज 132 रनों पर ही रोक दिया. इस मैच में भी भारतीय स्पिनरों का जलवा रहा.

रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए जबकि दूसरी तरफ दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने भी 4 ओवर की गेंदबाजी में 20रन देकर 3 बड़े विकेट चटकाए. दोनों गेंदबाजों ने नामीबिया के मध्यक्रम के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया. इस मैच में जडेजा, अश्विन के अलावा जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट चटकाए. वहीं, नामीबिया की तरफ से डेविड वीजा ने सर्वाधिक 26 रन बनाए. अंतिम ओवर में मोहम्मद शमी के गेंद पर रूबेन ट्रम्पेलमैन ने छक्का और चौका लगाकर स्कोर को 132 तक पहुंचाने में सफलता हासिल की.

ALSO READ: ICC T20 WC: वर्ल्ड कप से टीम इंडिया का सफ़र हुआ ख़त्म तो विराट का ट्वीट- ‘कल घर जा रहा हूं. अच्छा नहीं महसूस कर रहा.’, हुआ वायरल, फैंस ने जमकर निकाली भड़ास

रोहित-राहुल का धमाका रहा जारी

1004415 20211108214839

नामीबियी की तरफ से मिले 133 रनों के टारगेट को टीम इंडिया ने आसानी से 1 विकेट खो कर ही साहिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा व केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी के दम पर इंडिया ने महज 15.2 ओवर में 2 विकेट पर 136 रन बनाकर मैच को 9 विकेट से जीत लिया. रोहित शर्मा ने इस मैच में अपना अर्धशतक महज 30 गेंदों पर पूरा किया.

रोहित 56 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के निकले जबकि केएल राहुल के 54 रनों की पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. वहीं, तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आये सूर्यकुमार यादव ने 25 रन की पारी खेली. विराट कोहली ने इस मैच में आखिरी बार टी20 प्रारूप में कप्तानी की और जीत के साथ उनके सफर का अंत हुआ. यह विराट कोहली का बतौर कप्तान 50वां मैच था.

ALSO READ:ICC T20 WC: विराट कोहली ने छोड़ी कप्तानी तो रवि शास्त्री ने कोच पद, फैंस के साथ टीम भी हुई भावुक

प्रदर्शन के लिए टॉस का बहाना से कोहली की इंकार

विराट कोहली

टीम इंडिया के लिए आखिरी बार मैदान में कप्तानी करने उतरे विराट कोहली भावुक दिखे. मैच सेरेमनी में कोहली ने कहा,

‘इंडियन टीम की कप्तानी करना गर्व की बात है. मुझे लगा कि यह मेरे कार्यभार को मैनेज करने का सही समय था. कप्तानी करने अच्छी ज़िम्मेदारी थी. एक टीम के रूप में हमने अच्छा प्रदर्शन किया, भले ही हम इस विश्व कप में आगे नहीं जा पाए. जिस तरह से हमने पिछले तीन मैच खेले हैं, वह सकारात्मक बात रही है. हम टॉस का बहाना देने वाली टीम नहीं है. पहले दो मैचों में हम निडर नहीं थे.’

रवि शास्त्री के विदाई पर हुए भावुक

Ravi Shastri Virat Kohli 2

विराट कोहली ने टीम के लिए आखिरी बार कोच की भूमिका में ड्रेसिंग रुम साझा करने पर रवि शास्त्री औऱ सहायक कोचों का कप्तान ने धन्यवाद दिया. विराट कोहली ने कहा,

‘मैं सभी कोच का धन्यवाद करता हूं. हम उनके आभारी है क्योंकि उन्होंने इस टीम में एक संस्कृति बनाई है. हम सभी खिलाड़ियों की ओर से मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं. अगर मैं जोश के साथ नहीं खेल पाऊंगा, तो मैं क्रिकेट खेलना छोड़ दूंगा. मैं हमेशा अपना 120 प्रतिशत देने की कोशिश करता हूं. मुझे लगा कि सूर्यकुमार यादव को ज़्यादा मौक़े नहीं मिले तो विश्व कप की अच्छी यादें बटोरने का अवसर दिया हमने.’

ALSO READ: ICC T20 WC: अपने करियर के आखिरी मैच में भावुक हुए रवि शास्त्री, BCCI को भी दिया करारा जवाब

Published on November 9, 2021 9:22 am