Placeholder canvas

U-19 एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से रौंदा, हारकर भी भारत को मिले 3 बड़े मैच विनर

IND vs PAK U-19 ASIA CUP 2023

भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में रविवार को खेले गए अंडर-19 एशिया कप (Under-19 Asia Cup) के मुकाबले में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 259 रन बनाए जिसके बाद पाकिस्तान ने 47 ओवर में केवल 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. पाकिस्तान की इस जीत में अजान अवैस ने बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने 105 रनों की नाबाद पारी खेली.

भारत ने पाकिस्तान के सामने रखा था 260 रनों का लक्ष्य

इससे पहले भारत के लिए 18 वर्षीय ओपनर आदर्श सिंह (Adarsh Singh), कप्तान उदय सहारन (Uday Saharan) और सचिन दास (Sachin Dhas) ने बल्ले से दम दिखाया. आदर्श ने 81 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 62 रन जोड़े.

आदर्श ने कप्तान उदय सहारन (60) के साथ तीसरे विकेट के लिए 93 रन जोड़े. उदय ने 98 गेंदों का सामना किया और 5 चौके की मदद से 60 रन जोड़े. फिर 7वें नंबर पर उतरे सचिन दास ने तेजी से रन बटोरे और 58 रन का योगदान दिया. टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के भी सचिन ने लगाए.

सचिन दास ने 42 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के जड़े. टीम के लिए 5 बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू पाए. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद जीशान ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया. उन्होंने 10 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट लिए.

पाकिस्तान ने अजान की वजह से जीता मैच

अजान (Azan Awais) के सामने भारतीय गेंदबाज बेबस से दिखे. अजान नंबर-3 पर बल्लेबाजी को उतरे और जैसे क्रीज पर जम गए. उन्होंने 130 गेंदों पर 105 रन की नाबाद पारी में 10 चौके जड़े. उनके अलावा ओपनर शाहजाब खान ने 63 रनों का योगदान दिया.

अजान और शाहजाब ने दूसरे विकेट के लिए 110 रनों की पार्टनरशिप की. कप्तान साद बेग 68 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने 51 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्का जड़ा. साद और अजान ने मिलकर 125 रनों की अविजित पार्टनरशिप की.

ALSO READ: फैंस के लिए आई खुशखबरी! हार्दिक पंड्या की वापसी पर आया अपडेट, जय शाह ने बताया किस सीरीज से करेंगे वापसी

बड़ी खबर: इस महीने एक बार फिर भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, आज ही नोट कर लीजिए तारीख

IND A vs PAK A

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने शनिवार, 2 दिसंबर को आगामी अंडर-19 मेंस एशिया कप 2023 (U-19 Mens Asia Cup 2023) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. ये टूर्नामेंट 50 ओवर के फ़ॉर्मेट में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 8 दिसंबर से दुबई में होगी, तो वहीं इसका फाइनल (U-19 Mens Asia Cup 2023 Final) मुकाबला रविवार 17 दिसंबर 2023 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा.

अंडर-19 मेंस एशिया कप 2023 में भारत (Team India), पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) समेत कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

9वीं बार ट्रॉफी जीतने उतरेगी भारतीय टीम

भारतीय टीम पिछले बार इस टूर्नामेंट की विजेता रही थी. भारतीय टीम इस बार रिकॉर्ड 9वें खिताब को जीतने के लिए इस टूर्नामेंट में खेलने उतरेगा. आखिरी बार भारत ने बारिश से बाधित फाइनल मैच में श्रीलंका को नौ विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था.

टूर्नामेंट के इस सीजन में टीम इंडिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नेपाल के साथ ग्रुप ए में है. वहीं, दूसरी ओर ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, यूएई और जापान की टीमें शामिल हैं.

ACC ने घोषित किया शेड्यूल

एशियन क्रिकेट काउंसिल(ACC) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा,

‘शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023 से दुबई में शुरू होने वाले ACC U19 Mens Asia Cup के लिए तैयार हो जाइए! टॉप 8 एशियाई टीमें इस 50 ओवर के शोडाउन में भिड़ेंगी. ये युवा क्रिकेट सितारे खिताब जीतने के लिए इस टूर्नामेंट में लड़ेंगे.’

भारत अंडर-19 टीम

उदय सहारन (कप्तान), सौम्य कुमार पांडे (उप-कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, धनुष गौड़ा, अविनाश राव (विकेटकीपर), एम अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), आरध्या शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: प्रेम देवकर, अंश गोसाई, मोहम्मद अमान.

रिजर्व खिलाड़ी: दिग्विजय पतिम जयंत गोयत, पी विग्नेश, किरण चोरमले.

ALSO READ: ऋतुराज गायकवाड़ ने महेंद्र सिंह धोनी को दिया अपनी सफलता का श्रेय, कहा “अगर माही भाई नहीं होते तो मै…..

5वें टी20 से पहले अक्षर पटेल ने कर दिया खुलासा, बताया कौन होगा आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का कोच

axar patel press confrenss

आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के शुरुआती टीम में अक्षर पटेल (Axar Patel) को भारतीय टीम (Team India) में मौका मिला था, लेकिन एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ एक मैच में मैच विनिंग पारी खेलते हुए अक्षर पटेल चोटिल हो गये और अक्षर पटेल (Axar Patel) इसके बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) से बाहर हो गये थे और उनकी जगह बतौर रिप्लेसमेंट वाशिंगटन सुंदर को बुलाया गया.

हालांकि फाइनल मैच में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को भी मौका नहीं दिया गया था और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian Captain Rohit Sharma) अपनी मैच विनिंग टीम के साथ ही मैदान पर उतरे थे और दूसरी बार भारत को एशिया कप (Asia Cup) में अपने कप्तानी में विजेता बनाया था.

एशिया कप के बाद विश्व कप 2023 से भी बाहर हुए अक्षर पटेल

एशिया कप 2023 से अक्षर पटेल के बाहर होने के बाद उन्हें फिट होने के लिए रिहैब सेंटर बैंगलोर भेजा गया, लेकिन वो तय समय पर फिटनेस हासिल नही कर सके, जिसकी वजह से आईसीसी विश्व कप 2023 की टीम से भी उन्हें बाहर कर उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को टीम में मौका दिया गया, लेकिन अश्विन को भी सिर्फ पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का मौका मिला और पुरे टूर्नामेंट वो सिर्फ पानी ही पिलाते नजर आए.

अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 में मैन ऑफ द मैच बनने के बाद अक्षर पटेल ने आईसीसी विश्व कप 2023 से बाहर होने को लेकर बात की और कहा कि

‘निश्चित तौर पर इससे किसी को भी निराशा होती. विश्व कप भारत में हो रहा था, लेकिन मैं चोटिल हो गया. शुरुआत के कुछ दिनों तक में इसके बारे में सोच रहा था कि चोट के कारण मैं नहीं खेल पा रहा हूं.’

1 हफ्ते तक विश्व कप न खेल पाने का अक्षर पटेल को रहा मलाल

अक्षर पटेल ने आगे कहा

‘लेकिन टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, इसलिए 5-10 दिन बाद मैंने फिर से अभ्यास शुरू कर दिया, लेकिन जब आप चोट के कारण बाहर हो जाते हैं और उन 5-10 दिन में कुछ भी नहीं कर पाते हैं तो आपको बुरा लगता है. इसके बाद मैंने अपनी पुरानी दिनचर्या शुरू कर दी थी.’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी करने वाले अक्षर ने कहा,

‘मैं निराश था लेकिन ऐसा चोट के कारण हुआ था. इस पर किसी का नियंत्रण नहीं है. यह खेल का हिस्सा है.’

अक्षर पटेल ने अपनी बात को बढ़ाते हुए आगे कहा,

‘यदि आप चोटिल होने के कारण कुछ समय के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहकर वापसी करते हैं तो आप खुद को साबित करने की कोशिश करते हो. इसके साथ ही आपको अपने शरीर का भी ध्यान रखना होता है, इसलिए मैं एक समय में एक मैच पर ही ध्यान देता हूं.’

साउथ अफ्रीका सीरीज में मौका नही मिलने से निराश हैं अक्षर पटेल

अक्षर पटेल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है और उनकी जगह रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 16 रन देकर तीन विकेट लेने वाले अक्षर पटेल से जब पूछा गया कि क्या वह खुद को साबित करना चाहते थे, तो उन्होंने कहा,

‘नहीं ऐसा नहीं था. अगर मैं रन लुटाता तो आप कहते कि मैं परेशान था. मैं सहज था. मेरे दिमाग में ऐसी कोई बात नहीं थी कि मुझे खुद को साबित करना है. मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं और यह मेरा फैसला नहीं है. मैं उसके बारे में नहीं सोच रहा था और मुझे खुशी है कि आज मैंने विकेट लिए.’

वहीं टी20 विश्व कप 2024 जो जून में खेला जाना है उसे लेकर अक्षर पटेल ने कहा कि

‘टी20 विश्व कप से पहले मुझे नहीं लगता कि भारत को बहुत अधिक टी20 मैच खेलने हैं, इसलिए हमें अभी से योजना बनानी होगी क्योंकि विश्व कप जून में है और इस बीच आईपीएल भी होना है. इसलिए उसकी तैयारी चल रही है. सभी खिलाड़ियों को उनकी भूमिका समझा दी गई है कि उन्हें किस स्थान पर खेलना है और एक बार जब राहुल (द्रविड़) सर वापस आ जाएंगे तो इस पर विस्तार से चर्चा होगी, लेकिन हम जानते हैं कि हमें इस सीरीज में क्या करना है, इसलिए इसको लेकर किसी तरह का संदेह नहीं है.’

ALSO READ: IND vs AUS: 5वें टी20 में भारतीय टीम में होगी हार्दिक पंड्या जैसे घातक आलराउंडर की एंट्री, 1 ओवर में 6 छक्के लगाने की है काबिलियत

IND vs PAK: भारत-अफगानिस्तान मैच के बीच आई खुशखबरी, फिट हुए शुभमन गिल, इस मैच से करेंगे टीम इंडिया में वापसी

SHUBMAN GILL

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK)  के बीच 14 अक्टूबर को वनडे विश्व कप 2023 का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। पाकिस्तान के खिलाफ ये मुकाबला टीम इंडिया अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने को उतरेगी।

दर्शकों को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है। 2016 के बाद पाकिस्तान की टीम पहली बार भारत के दौरे पर है। वहीं, कप्तान बाबर आजम पहली बार विश्व कप में कप्तानी कर रहे हैं।

अहमदाबाद पहुंचेंगे शुभमन गिल

भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आ रही है। धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल आज अहमदाबाद के लिए रवाना हो सकते हैं। दरअसल, ये खिलाड़ी डेंगू से पीड़ित है। जिसकी वजह से वह भारत और अफगानिस्तान के बीच बुधवार को खेले जा रहे मैच का हिस्सा नहीं बन पाया है।

हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ वह खेलते हुए नज़र आ सकते हैं। फिलहाल वह इलाज के लिए चेन्नई में रुके हैं। बहुत जल्द अहमदाबाद के लिए रवाना हो सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल आज भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले अहमदाबाद के लिए रवाना हो सकते हैं। वहीं, उनके खेलने पर बाद में निर्णय होगा।

एक सूत्र ने इस विषय में जानकारी देते हुए कहा कि,

“गिल आज कॉमर्शियल फ्लाईट से चेन्नई से अहमदाबाद की यात्रा करेंगे। वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में वहां रिकवरी और आराम जारी रखेंगे। वह अभी भी निगरानी में हैं।”

एशिया कप में भारत ने दी थी पाकिस्तान को शिकस्त

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप में आखिरी बार भिड़ंत देखने को मिली थी। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर हुई थी। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए मैच में जीक हासिल की थी।

अब दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। उम्मीद है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ये मैच जीतने में कामयाब होगी।

ALSO READ: IND vs PAK: “भारत को उसके ही घर में….” मोहम्मद रिजवान ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले टीम इंडिया को दी खुली चुनौती

आईसीसी विश्व कप 2023 से पहले भारत के लिए आई बुरी खबर, टीम इंडिया का सबसे घातक खिलाड़ी हुआ चोटिल

ASIA CUP TEAM INDIA BCCI AXAR PATEL

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. भारत ने पहला वनडे मैच 5 विकेट से जीता है, तो वहीं दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने 99 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल कर 2-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया है. अब तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला 27 सितंबर को खेला जाएगा.

भारतीय टीम के सीरीज जीत के बीच एक बुरी खबर भी सामने आई है. भारतीय टीम तीसरे वनडे में पूरी तरह से बदलने वाली है, इसके लिए टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और अक्षर पटेल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी होने वाली थी, लेकिन इसी बीच खबर आई कि अक्षर पटेल तीसरे वनडे से बाहर हो गये हैं.

एशिया कप 2023 में ही चोटिल हुए थे अक्षर पटेल

अक्षर पटेल को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें एशिया कप 2023 से बाहर कर उनकी जगह पर वाशिंगटन सुंदर को बुलाया गया था. हालांकि वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग 11 में जगह नही मिली थी और भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 का फाइनल श्रीलंका के खिलाफ 10 विकेट से जीता था.

क्रिकबज की रिपोर्ट माने तो अक्षर पटेल अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और उन्हें तीसरे वनडे से बाहर कर दिया गया है. अक्षर पटेल को अगर भारतीय टीम का हिस्सा बनना है, तो उन्हें सबसे पहले पूरी फिटनेस हासिल करनी होगी.

बीसीसीई ने पहले ही कर दिया था साफ

भारतीय क्रिकेट टीम को 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का हिस्सा होना है. भारत आईसीसी विश्व कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अंतिम वनडे मैच खेलेगा, जिसके बाद भारतीय टीम को अंतिम मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेलना है.

बीसीसीआई ने सीरीज के लिए जब टीम का ऐलान किया, तब ही साफ कर दिया था कि अक्षर तीसरे मैच में तभी खेल पाएंगे, जब पूरी तरह फिटनेस हासिल कर लेंगे. वह अभी बैंगलोर के NCA में रिहैब से गुजर रहे हैं. हालांकि अभी तक वो पूरी तरह से फिटनेस हासिल नही कर पाए हैं.

ALSO READ: “मुझे निराशा हुई” 2-0 से सीरीज जीतने के बाद भी अपने ही खिलाड़ियों पर भड़के कप्तान केएल राहुल, कहा ऐसे तो मुश्किल हो जाएगा

विश्व कप 2023 के लिए बांग्लादेश ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान! भारत का सबसे बड़ा दुश्मन बना कप्तान

BANGLADESH TEAM

भारत इस बार वनडे विश्व कप की मेजबानी करने वाला है. 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. विश्व कप के लिए लगभग सभी टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. लेकिन भारत का पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश ने अब तक अपने स्क्वॉड का ऐलान नही किया है. इसलिए हम इस लेख में बांग्लादेश के संभावित स्क्वॉड पर बात करने वाले हैं.

इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है कप्तान

एशिया कप से पहले बांग्लादेश के कप्तान तमीम इक़बाल हुआ करते थे. लेकिन कुछ कारणों के वजह से वह एशिया कप से बाहर हो गए. एशिया कप में उनके जगह पर शाकिब अल हसन को कप्तान बनाया गया था.

एशिया कप के दौरान शाकिब ने अपनी कप्तानी से सबको प्रभावित किया. शाकिब भारत के खिलाफ हमेसा खतरनाक साबित होते है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट विश्व कप में भी शाकिब अल हसन को ही टीम की कमान सौंप सकती है.

ऐसी होगी बल्लेबाजी यूनिट

अगर स्पेसिफिक टीम की बात करे तो बांग्लादेश की टीम मैनेजमेंट सलामी बल्लेबाज के रूप में तमीम इक़बाल और मेहंदी हसन मिराज को चुनेगी. मीडिल ऑर्डर में शाकिब अल हसन, मुशाफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह और तौहीद हृदयोय को मौका मिलेगा. इसके अलावा टीम में लिटन दास, सौम्य सरकार, अनामुल हक को मौका मिल सकता है.

इन गेंदबाजों को मिला मौका

बांग्लादेश के पास शानदार गेंदबाजी यूनिट है. तस्कीन अहमद और हसन महमूद गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे. वही बीच के ओवर में तंजीम हसन और मुस्तफिजुर रहमान को गेंदबाजी के लिए चुना जा सकता है. स्पिनर के रूप में शाकिब का साथ मेंहदी हसन दे सकते हैं.

वनडे वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तमीम इक़बाल, सौम्या सरकार, तौहीद हृदय, अनामुल हक बिजॉय, महमुदुल्लाह, महेदी हसन, नुरुल हसन सोहन, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तंजीद हसन तमीम, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, रिशाद हुसैन

ALSO READ: “मै विराट कोहली के नंबर 3 को…” 105 रनों की शतकीय पारी खेलने के बाद श्रेयस अय्यर ने दी खुली चेतावनी

Asia Cup 2023: भारत ने नहीं हराया, खुद मैच हारी थी श्रीलंका! ली थी इतनी मोटी रिश्वत, अब हुआ खुलासा, दर्ज हुआ पूरी टीम पर केस

IND VS SL

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का 16वां संस्करण भारत की जीत के साथ समाप्त हो गया। टीम इंडिया ने 17 सितंबर को खेले गए फाइनल मैच में श्रीलंका को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इसी के साथ भारत ने 8वीं बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा जमाया।

इस बार ये टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में खेला गया था। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के कुछ मैच पाकिस्तान में तो कुछ श्रीलंका में खेले गए थे। श्रीलंका की टीम पाकिस्तान को सुपर 4 राउंड में हराकर फाइनल में पहुंची थी। लेकिन 17 सितंबर को खेले गए मुकाबले में श्रीलंकाई टीम की अलग ही स्थिति देखने को मिली।

50 रनों पर सिमटी श्रीलंका की टीम

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए फाइनल मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के दमपर मेजबानों को 50 रनों के छोटे से स्कोर पर समेट दिया। तेज गेंदबाज ने इस मुकाबले में कुल 6 विकेट हासिल किए।

इसी के साथ वह वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। वहीं, एक विकेट जसप्रीत बुमराह ने चटकाया। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने भी 3 विकेट अपने नाम किए। इस तरह पूरी टीम 50 रनों पर ऑलआउट हो गई। 15 ओवरों में श्रीलंका की पारी समाप्त हो गई।

इसके जवाब में भारतीय टीम ने 6.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का  खिताब अपने नाम कर लिया। श्रीलंका की टीम को भारत के खिलाफ शर्मनाक हार मिली।

इसपर अब सवाल उठने शुरु हो गए हैं। दरअसल, स्थानीय क्रिकेट प्रशंसकों और भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ताओं ने श्रीलंका की टीम पर कदाचार और कथित मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया। उन्होंने इस मामले में पुलिस जांच की मांग की है।

श्रीलंका पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोप

मालूम हो कि नागरिक अधिकार संगठन सिटीजन पावर अगेंस्ट ब्राइबरी, करप्‍शन एंड वेस्‍टेज ने कोलंबो के पुलिस मुख्यालय में एक शिकायत दर्ज करवाई है  जिसमें श्रीलंकाई क्रिकेटरों के प्रदर्शन और विशेष रूप से इतने कम रनों पर आउट होने पर संदेह जताया गया है।

संगठन के अध्यक्ष सी. कामंथा तुषारा ने शिकायत दर्ज करवाई है जिसमें कहा है कि उन्हें मैच फिक्सिंग का शक जताया है।

उन्होंने कहा कि,

“15 ओवर में 50 रन बने। यह 50 ओवर के खेल में एक रन प्रति ओवर है। उस खेल में क्रिकेटरों के खेलने के तरीके पर संदेह है। जब प्रशंसक मैदान में प्रवेश करने के लिए कतार में थे, मैच खत्म हो गया था। हमें रविवार के खेल पर संदेह है और हम तत्काल जांच चाहते हैं। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अधिकारियों और खिलाड़ियों की टेलीफोन वार्तालाप रिकॉर्डिंग सहित व्यापक जांच की जानी चाहिए। क्रिकेट एक ऐसा जुआ बन गया है जिस पर पैसे का राज है। एसएलसी भ्रष्ट है और खेल मंत्री पर इसकी जांच करने की जिम्मेदारी है।”

ALSO READ: इन चार टीमों के बीच खेला जाएगा ODI World Cup 2023 का सेमीफाइनल, पूर्व दिग्गज हाशिम अमला ने की भविष्यवाणी!

ODI World Cup 2023: ‘मैं कुलदीप यादव को नहीं चुनता…’ पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर ने बताया क्यों नहीं देते कुलदीप को मौका

INJMAM KULDEEP

वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) की शुरुआत में अब 20 दिन से भी कम समय बचा है। भारत की अगुवाई में होने जा रहे इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टबूर से होगा। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया खिलाफ चेन्नई में खेले जाने वाले मैच से करेगी। वहीं, 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। उम्मीद है कि टीम इंडिया घरेलू कंडीशंस का फायदा उठाकर वनडे विश्व कप का खिताब हासिल करने में कामयाब होगी।

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) को लेकर ज्यादातर टीमों ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान की तरफ से भी आगामी टूर्नामेंट को लेकर टीम की अनाउंसमेंट कर दी गई है। इस टीम में बाबर आजम को कप्तान और शादाब खान को उप-कप्तान बनाया गया है।

एशिया कप में नहीं चला शादाब खान का जादू

एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शादाब खान कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। भारत के खिलाफ उनकी गेंदबाजी फीकी रही। वहीं, भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव घातक प्रदर्शन करने में कामयाब रहे। उन्होंने विरोधी टीमों के खिलाफ ताबड़तोड़ विकेट चटकाए। माना जा रहा था कि वनडे विश्व कप 2023 के लिए सेलेक्ट किए जाने वाले स्क्वॉड में शादाब खान जगह बनाने से चूक जाएंगे।

उनकी जगह अबरार अहमद को टीम में एंट्री मिलेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, सेलेक्टर्स ने उनपर भरोसा जताया। शादाब के अलावा टीम में मोहम्मद नवाज और उसामा मीर को शामिल किया गया है। इस विषय में बात करते हुए अब पाकिस्तान टीम के चीफ सेलेक्टर इंजमाम-उल-हक ने अनोखा बयान दिया है।

चीफ सेलेक्टर का ये जवाब बना चर्चा का विषय

दरअसल, एक रिपोर्टर ने इंजमाम-उल-हक से शादाब खान और कुलदीप यादव की स्पिन गेंदबाजी को लेकर सवाल किया था। इसके जवाब में चीफ सेलेक्टर ने जो जवाब दिया वह अब सुर्खियों में छाया हुआ है। उन्होंने कहा कि, “अब मैं कुलदीप यादव को तो टीम में ले नहीं लूंगा। वह दूसरी टीम के लिए खेलता है।“

ODI World Cup 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर।

ALSO READ: IND vs AUS: दिनेश कार्तिक ने किया बड़ा खुलासा बताया क्यों रविचंद्रन अश्विन को नहीं दी गई थी एशिया कप 2023 में जगह

IND vs AUS: दिनेश कार्तिक ने किया बड़ा खुलासा बताया क्यों रविचंद्रन अश्विन को नहीं दी गई थी एशिया कप 2023 में जगह

ASHWIN T20 WORLD CUP 2022

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन ने 18 महीने बाद वनडे फॉर्मेट में वापसी की। हालाकि, वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। माना जा रहा है कि अगर इस सीरीज में वह अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होते हैं तो उन्हें विश्व कप स्क्वॉड में अक्षर पटेल की जगह शामिल किया जा सकता है।

अश्विन को नहीं मिली थी एशिया कप स्क्वॉड में जगह

बता दें कि टीम इंडिया ने हाल ही में एशिया कप के खिताब पर कब्जा जमाया था। इस टूर्नामेंट में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने अपनी घातक गेंदबाजी से भारत को एशिया कप का टाइटल दिलाने में अहम भूमिका निभाई। एशिया कप के 16वें संस्करण में कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। लेकिन रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल को टीम से बाहर रखा गया था।

भारत बनाम बांग्लादेश मैच में अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे। ये मुकाबला 15 सितंबर को कोलंबो में खेला गया था। ऐसे में टीम के सामने एक स्पिनर खिलाड़ी की गैरमौजूदगी की समस्या खड़ी हो गई थी। इससे निपटने के लिए वॉशिंगटन सुंदर को टीम में सेलेक्ट किया गया था। 17 सितंबर को खेले गए फाइनल मैच में कप्तान ने सुंदर को अक्षर पटेल की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया था।

दिनेश कार्तिक ने किया बड़ा खुलासा

इस दौरान सवाल उठे थे कि सुंदर की जगह टीम मैनेजमेंट ने रविचंद्रन अश्विन को शामिल क्यों नहीं किया जबकि उनके पास सुंदर से अधिक अनुभव है। इसको लेकर अब दिनेश कार्तिक ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कप्तान और चीफ सेलेक्टर ने सबसे पहले अश्विन से ही चर्चा की थी। लेकिन गेंदबाज ने खुद टीम में शामिल होने से इनकार कर दिया था। वह उस वक्त एनसीए में थे।

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि,

 “मुझे अंदर की चीज़ों की जानकारी है। मैं यहां रोहित, अजीत और राहुल द्रविड़ को डिफेंड करूंगा। उन्होंने एशिया कप फाइनल के लिए अश्विन को ही पहले फोन किया था। उनकी अश्विन से बात हुई, जिसमें पता चला कि अन्ना पूरी तरह से मैच फिट नहीं थे। अश्विन ने कहा कि अच्छा होगा अगर मैं ना आऊं। वाशिंगटन खेल रहे थे। वो चेन्नई में एक लोकल टूर्नामेंट खेल रहे थे और एनसीए में थे। इसलिए उस एक मैच (एशिया कप फाइनल) के लिए सुंदर को भेजा गया.”

उन्होंने आगे कहा कि,

“अश्विन ने कुछ लोकल क्लब मैच खेलें, जिसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए चुना गया। पूरी कहानी ये है। एशिया कप फाइनल से पहले भी उनकी (टीम मैनेजमेंट) पहली चॉइस अश्विन ही थे। मैं समझ सकता हूं कैसे वाशिंगटन थोड़ा गुमराह हुए, पर उन्होंने पहले अश्विन को ही चुना था।”

ALSO READ: IND vs AUS: दूसरे वनडे में इन दो खिलाड़ियों पर टिकी होंगी सभी की नज़रें, नहीं चले तो टीम इंडिया से बाहर होना तय!

बुमराह नहीं 29 साल का ये युवा खिलाड़ी है टीम इंडिया का नंबर 1 गेंदबाज, दीपक चाहर ने बताया नाम

JASPREET BUMRAH TEAM INDIA

एशिया कप 2023 16वां संस्करण टीम इंडिया की जीत के साथ समाप्त हो गया। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 10 विकेट से एतिहासिक जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे श्रीलंका के धुरंधर बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और टीम 50 रनों पर सिमट गई।

यही वजह है कि अब दीपक चाहर ने टीम इंडिया के गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है। उन्होंने मोहम्मद सिराज को भारत का नंबर 1 गेंदबाज करार दिया है।

दीपक चाहर ने की मोहम्मद सिराज की तारीफ

एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने घातक प्रदर्शन किया। उन्होंने विरोधी टीम के खिलाफ कुल 6 विकेट चटकाए और भारत की जीत की इबारत लिखी। उन्होंने मात्र 16 गेंदों में 4 विकेट हासिल कर नया रिकॉर्ड बना लिया।

उनके इस खास प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।  सिराज की घातक गेंदबाजी के विषय में अब दीपक चाहर ने बात की है। उन्होंने तेज गेंदबाज की तारीफ की है।

दीपक चाहर ने कहा कि,

”मैं एशिया कप का फाइनल मैच देख रहा था और उस समय मैं प्रैक्टिस सेशन में था। जिस तरह से सिराज ने गेंदबाजी की वह बेहद ही शानदार थी। मोहम्मद सिराज पिछले साल से शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं, जिस वजह से वह भारत के नंबर 1 गेंदबाज हैं।”

जसप्रीत बुमराह को लेकर ये क्या बोल गए दीपक चाहर

इस दौरान स्टार गेंदबाज ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ की। चाहर ने बताया कि बुमराह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि एशिया कप में जीत के साथ भारत के हौसलें बुलंद हैं। टीम वनडे विश्व कप का खिताब भी जीत सकती है।

चाहर ने कहा कि,

“क्रिकेट के खेल में विकेट लेना हमारे हाथ में नहीं होता है। सिर्फ ये माईने रखता है कि आप गेंदबाजी कैसी कर रहे है। कुछ समय आप अच्छा नहीं कर पाते और इसके बावजूद आपको विकेट मिल जाता है, लेकिन कभी -कभी आप शानदार गेंद डालते है, इसके बावजूद आपके हाथ निराशा लगती है। मुझे लगता है कि बुमराह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। वह अच्छी लय में है और विश्व कप में भारत के खिताब जीतने के पूरे चांस है।”

ALSO READ: एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के लिए तैयार टीम इंडिया, जानिए कब, कहां और कैसे देख पाएंगे मुकाबले