Placeholder canvas

टी20 में संजू सैमसन और ऋषभ पंत में कौन है बेहतर विकेटकीपर? आंकड़े इस खिलाड़ी की तरफ कर रहे इशारा

टी20 में संजू सैमसन और ऋषभ पंत में कौन है बेहतर विकेटकीपर? आंकड़े इस खिलाड़ी की तरफ कर रहे इशारा

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है, और इस बार Sanju Samson को टीम इंडिया में फिर से शामिल नहीं किया गया है। चेतन शर्मा की अगुवाई वाली बीसीसीआई सीनियर चयन समिति द्वारा विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया है। इसके अतिरिक्त आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में संजू सैमसन को ना तो शामिल किया गया है और ना ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में शामिल किया गया है।

क्रिकेट फैंस बीसीसीआई चयन समिति के इस फैसले को लेकर काफी नाराज नजर आ रहे हैं। ऋषभ पंत और संजू सैमसन में से आखिर टी20 का बेहतरीन बल्लेबाज कौन है, हम आपको बताते है।

IPL के आंकड़े

14 अप्रैल 2013 को संजू सैमसन द्वारा आईपीएल में पंजाब के खिलाफ डेब्यू किया गया था। तो वही 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ ऋषभ पंत द्वारा अपना पहला आईपीएल मैच खेला गया था। 138 आईपीएल मुकाबला में संजू सैमसन द्वारा 29.14 की औसत से 3526 रन बनाए जा सके है।

उनका इस दौरान स्ट्राइक रेट 135.72 का रहा है। संजू के बल्ले से इस दौरान तीन शतक और 17 अर्धशतक भी लगाए जा सके। साथ ही आईपीएल के दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 119 रन रहा है।

इसके विपरीत आईपीएल के दौरान ऋषभ पंत द्वारा 98 टी-20 मुकाबले खेले गए, जिसमें वह 34.61 की औसत से 2838 रन बनाने में कामयाब रहे। उनका इस दौरान स्ट्राइक रेट 147.97 का रहा है। इसके साथ साथ आईपीएल के दौरान उनके द्वारा एक शतक और 15 अर्धशतक भी लगाए गए हैं।

ALSO READ: 3 खिलाड़ी जो नंबर 4 पर ऋषभ पंत से हैं लाख गुना बेहतर, रोहित अगर दें मौका तो खत्म कर सकते हैं मिडिल ऑर्डर की समस्या

टी-20 इंटरनेशनल के आंकड़े

संजू सैमसन द्वारा 19 जुलाई 2015 को जिंबाब्वे के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैच में टी20 डेब्यू कर लिया गया था। तब से लेकर अब तक उनके द्वारा अपने 7 साल के टी20 क्रिकेट के दौरान टीम इंडिया के लिए कुल 16 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें वह 21.14 की औसत से 296 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135.16 का रहा। वही इंटरनेशनल क्रिकेट के दौरान संजू का हाईएस्ट स्कोर 77 रन रहा।

वहीं दूसरी तरफ फरवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत द्वारा डेब्यू किया गया था, तब से लेकर अब तक उनके द्वारा टीम इंडिया के लिए 58 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। ‌ जिसमें वह 23.95 की औसत से 934 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 126.39 का रहा है। इसके अतिरिक्त ऋषभ पंत द्वारा 3 अर्धशतक भी इस टी20 क्रिकेट में लगाए गए हैं, जबकि इस फॉर्मेट में उनका हाईएस्ट स्कोर 65 रन है।

इन आंकड़ों से साफ पता चलता है, कि दोनों ही बल्लेबाज टी20 क्रिकेट के दौरान एक दूसरे के प्रतिद्वंदी नजर आ रहे हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल के दौरान संजू सैमसन द्वारा ऋषभ पंत से बेहतर स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की जाती है। जो तेजी से क्रीज पर आते ही बड़े-बड़े हिट लगाने की क्षमता रखते हैं।

वहीं भारतीय क्रिकेट इतिहास के दौरान अब तक का सबसे बदनसीब खिलाड़ी अगर संजू सैमसन को कहा जाए, तो इसमें किसी प्रकार की अतिशयोक्ति नहीं होगी‌ उनके द्वारा अपने 7 साल के करियर के दौरान मात्र 16 टी-20 मुकाबले खेले जा सके हैं, जबकि वहीं ऋषभ पंत को 58 मौके मिल सके हैं। अगर संजू सैमसन को इतने अधिक मौके मिले होते, तो शायद उनके आंकड़े कुछ और ही होते।

Read Also:-रोमन रेंस तोड़ देंगे महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड, WWE से आया सनसनीखेज बयान, माही को मिली धमकी

3 खिलाड़ी जो नंबर 4 पर ऋषभ पंत से हैं लाख गुना बेहतर, रोहित अगर दें मौका तो खत्म कर सकते हैं मिडिल ऑर्डर की समस्या

2

भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian Cricket Team) के नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस समय फॉर्म में नहीं हैं। चयनकर्ताओं और कप्तान द्वारा दिए गए मौकों को आखिर में बल्लेबाज भुना नही सके हैं। ऋषभ पंत ने एशिया कप 2022 में कुछ खास प्रदर्शन नही किया है, जिसके बाद अब टी20 विश्व कप में भी खिलाड़ी का चयन किया जा चुका है, लेकिन नंबर 4 पर ये खिलाड़ी ऋषभ पंत से बेहतर प्रदर्शन कर भारत के मिडिल ऑर्डर की समस्या का समाधान कर सकते हैं।

1- संजू सैमसन ( Sanju Samson)

दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को विस्फोटक खिलाड़ियों की श्रेणी में रखा जाता है। साथ ही संजू सैमसन एक बेहतरीन विकेटकीपर भी हैं। संजू सैमसन कुल 6 टी20 मैच खेल चुके हैं। जिसमें 44.75 की औसत से 158.40 के स्ट्राइक रेट से 179 रन बनाए हैं। संजू सैमसन लंबे शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं।

संजू सैमसन टी20 फॉर्मेट के खास खिलाड़ी हैं। आईपीएल में भी खिलाड़ी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। संजू सैमसन एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज है लेकिन टीम इंडिया में खिलाड़ी को उतने मौके नहीं मिले। जिसके की ऋषभ पंत को दिए गए हैं।

2- श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer)

श्रेयस अय्यर नंबर चार पर टीम इंडिया के लिए काफी अच्छे बल्लेबाज साबित हो सकते है। स्थिरता की जगह पर खिलाड़ी स्थिरता और जरूरत पड़ने पर विस्फोटक बल्लेबाज के तौर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजी करते हुए 46 टी20 मैच में 33 की औसत से 136 के। स्ट्राइक रेट से 1029 रन बनाए हैं। ऋषभ पंत के स्थान कर श्रेयस अय्यर एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं।

Also Read : IND vs AUS: भारत दौरे से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, स्टार्क समेत चोटिल हुए ये 3 खिलाड़ी, बेहद कमजोर हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम

3 – ईशान किशन ( Ishan Kishan)

भारतीय क्रिकेट टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर कर हिट हो चुके ईशान किशन मिडिल ऑर्डर में भी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। ईशान किशन एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं। जोकि मध्यक्रम में भी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। ईशान किशन का टी20 इंटरनेशनल में 131 का बेहतरीन स्ट्राइक रेट से है और 30.17 की शानदार औसत भी है।

Also Read : Team India: ‘वो हर्षल पटेल से हर मामले में बेहतर है उसे क्यों नहीं चुना गया’, पूर्व चयनकर्ता ने चेतना शर्मा को लगाई फटकार

T20 World Cup: “रोहित को जीतना है टी20 विश्व कप तो खुद दें कुर्बानी अपनी जगह इस खिलाड़ी से कराएं पारी की शुरुआत”

"रोहित को जीतना है टी20 विश्व कप तो खुद दें कुर्बानी अपनी जगह इस खिलाड़ी से कराएं पारी की शुरुआत"

T20 World Cup : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की टी20 विश्वकप 2022 के लिए स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। ऋषभ पंत एशिया कप 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद भी चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में जगह दी है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में अगले महीने से भारतीय टीम विश्वकप 2022 का आगाज करेगी। इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ने टीम को एक सलाह ट्वीट के माध्यम से दी है, जिसमें उन्होंने कप्तान रोहित और ऋषभ पंत के स्थान बदलने की बात की है।

वसीम जाफर बोले ऋषभ पंत सलामी बल्लेबाजी तो रोहित नंबर 4 पर आए

वसीम जाफर ने भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) के स्थान में बदलाव की बात की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा

“मुझे अब भी लगता है कि टी20 में हम पंत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन उनके ओपनिंग करते हुए ही देख सकते हैं। रोहित शर्मा नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए ठीक हैं। एमएस ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा के साथ एक दांव खेला था। बाकी इतिहास है”।

हार्दिक को नहीं दी टॉप 5 में जगह

आगे अपनी ट्वीट में वसीम जाफर ने अपने टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में लिखा है। उन्होंने बताया कि केएल राहुल, ऋषभ पंत, विराट कोहली, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव टॉप 5 खिलाड़ी है। उन्होंने लिखा

“रोहित के लिए ऋषभ पंत पर दांव लगाने का समय आ गया है। केएल राहुल, ऋषभ पंत, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव मेरे टॉप फाइव होंगे”।

बता दें, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ( Rishabh Pant) ने अब तक टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 126.22 के स्ट्राइक रेट और 23.95 की औसत से महज 934 रन बनाए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विककीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, बी कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी – मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर। 

Also Read : IND W vs ENG W: स्मृति मंधाना के तूफान में उड़ी इंग्लैंड, 149 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर भारत को दिलाई 8 विकेट से जीत

टी-20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के मुकाबले

भारत बनाम पाकिस्तान – पहला मैच – 23 अक्टूबर (मेलबर्न)

भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप – दूसरा मैच – 27 अक्टूबर (सिडनी)

भारत बनाम साउथ अफ्रीका – तीसरा मैच – 30 अक्टूबर (पर्थ)

भारत बनाम बांग्लादेश- चौथा मैच – 2 नवंबर (एडिलेड)

भारत बनाम ग्रुप बी विनर- पांचवां मैच – 6 नवंबर (मेलबर्न)

Also Read : IND vs AUS: भारत दौरे से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, स्टार्क समेत चोटिल हुए ये 3 खिलाड़ी, बेहद कमजोर हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम

4 खिलाड़ी जो एशिया कप में रहे थे फ्लॉप, अब T20 WC में भी डूबोयेंगे भारतीय टीम की नैया

4 खिलाड़ी जो एशिया कप में रहे थे फ्लॉप, अब T20 WC में भी डूबोयेंगे भारतीय टीम की नैया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टी20 विश्वकप (T20 WC) के लिए 15 खिलाड़ियों के चार स्टैंड बाई खिलाड़ियों की स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। स्क्वाड में मुख्य रूप से हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है।

साथ ही रविंद्र जडेजा इंजर्ड होकर बाहर हैं, लेकिन 15 खिलाड़ी में शामिल इन चार खिलाड़ियों की जगह आईसीसी टी20 विश्वकप स्क्वाड में समझ से परे है। चारों खिलाड़ी एशिया कप 2022 में शामिल थे, लेकिन अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया था। जिसके बाद अब इन चारों खिलाड़ी को फॉर्म में ना होने के बाद बाद भी टीम में जगह दी गई है।

1- ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत को एशिया कप 2022 में काफी खराब प्रदर्शन के बाद भी टीम में स्थान दिया गया है। कप्तान रोहित शर्मा ने स्कोर सेट करने वाली प्लेइंग इलेवन में खिलाड़ी को स्थान दिया है। जिसके बाद दिनेश कार्तिक को टीम से बाहर रहना पड़ा है। वहीं विकेटकीपिंग के मामले में भी ऋषभ पंत काफी फ्लॉप नजर आए हैं।

2 – युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)

स्पिनर खिलाड़ी के तौर पर युजवेंद्र चहल ने प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई है। लेकिन युजवेंद्र चहल, टीम इंडिया को अपनी गेंदबाजी से कोई खास प्रदर्शन करके जीत दिलाने में नाकाम रहें हैं। खिलाड़ी को टीम में जगह देने के लिए चयनकर्ताओं में रवि विश्नोई को स्टैंड बाई खिलाड़ियों में शामिल किया है।

Also Read : Team India: ‘वो हर्षल पटेल से हर मामले में बेहतर है उसे क्यों नहीं चुना गया’, पूर्व चयनकर्ता ने चेतना शर्मा को लगाई फटकार

3- केएल राहुल (Kl Rahul)

केएल राहुल हाल ही में एशिया कप 2022 से पहले इंजरी से रिकवर होकर वापसी कर सके हैं। जिसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्हें कप्तान बनाया गया, लेकिन केएल राहुल जिम्बाब्वे और एशिया कप 2022 दोनों में ही कुछ खास कर सके। एशिया कप 2022 के भारतीय टीम के अंतिम मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में अर्धशतक बनाया था।

4- दीपक हुड्डा (Deepak Hooda)

मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए दीपक हुड्डा को श्रेयस अय्यर के स्थान पर टीम में जगह दी गई है। दीपक हुड्डा बल्लेबाज ऑल राउंडर खिलाड़ी है। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा दीपक हुड्डा के ऊपर बल्लेबाज के अलावा गेंदबाजी में भरोसा नहीं जाता पा रहे हैं।

एशिया कप 2022 में दीपक हुड्डा को गेंदबाजी नही कराई है। वहीं अंतिम मैच में एक ओवर में गेंदबाजी दी थी। जिसके बाद भी चयनकर्ताओं ने दीपक हुड्डा को स्क्वाड में जगह दी है।

Also Read : IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम हुई घोषित, टीम इंडिया को मिला नया उप कप्तान, तो लंबे समय बाद इन्हें मिला मौका

नसीम शाह ने किया पहचानने से इंकार तो अब उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत से हाथ जोड़कर मांगी माफी

नसीम शाह ने किया पहचानने से इंकार तो अब उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत से हाथ जोड़कर मांगी माफी

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (RISHAB PANT) और बॉलीवुड अदाकारा उर्वशी रौतेला (URAVSHI RAUTELA) का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन दोनों की स्टोरी में कोई न कोई नया मोड़ देखने को मिल ही जाता है. दोनों के बीच काफी दिनों गर्मागर्मी चल रही है.

अब इसी बीच सोशल मीजिया पर एक वीडियो और जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उर्वशी रौतेला (URAVSHI RAUTELA) ऋषभ पंत से हाथ जोड़ माफी मांगती हुई दिखाई दे रही हैं.

उर्वशी रौतेला ने मांगी माफी

उर्वशी रौतेला (URAVSHI RAUTELA) और ऋषभ पंत (RISHAB PANT) के बीच ये लड़ाई लंबे वक़्त से चल रही है. हालांकि, अभी तक इस लड़ाई में किसी ने भी एक दूसरे का नाम नहीं लिया है. इस बीच वायरल वीडियो से एक बार दोनों चर्चाओं में आ गए हैं.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्वशी कहती हैं, “मैं क्या कहूं? मैं नहीं जानती कि मैं क्या कहूं. माफ करना आईएम सॉरी.” उर्वशी रौतेला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस इस वीडियो पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

ALSO READ: 3 खिलाड़ी जिन्हें टी20 विश्व कप में न चुनकर रोहित शर्मा ने अपने ही पैरो पर मारी कुल्हाड़ी, भुगतना पड़ सकता है खामियाज़ा

पाकिस्तानी क्रिकेटर का भी है चक्कर

बता दें, ऋषभ पंत के अलावा उर्वशी रौतेल पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. उर्वशी रौतेला ने अपने सोशल मीडिया से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो और नसीम शाह दिखाई दे रहे थे. इस वीडियो को वायरल होने के बाद उर्वशी रौतेला और नसीम शाह के काफी चर्चे हुए थे.

नसीम शाह ने किया था साफ इंकार

दोनों की इस बात को लेकर जब चर्चाएं आम होने लगी और बात पाकिस्तान तक जा पहुंची. इस बात को लेकर नसीम शाह से उर्वशी रौतेला के बारे में सवाल पूछा गया था, जिस पर उन्होंने साफ इंकार करते हुए कहा था कि कौन उर्वशी कौन है, मैं नहीं जानता. मैं अभी सिर्फ अपने खेल पर ध्यान दे रहा हूं.

ALSO READ: चेतेश्वर पुजारा और रॉबिन उथप्पा ने टी20 विश्व कप के पहले मैच के लिए चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन, दिग्गज को बैठाया बाहर

‘उसे पहले ही मैच से खिलाना चाहिए’, इरफान पठान ने टी20 विश्व कप के लिए चुना छठा गेंदबाज, कहा अक्षर बैठेंगे बाहर

इरफान पठान

पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मशहूर कमेंटेटर इरफान पठान (IRFAN PATHAN) को लगता है कि टीम इंडिया को दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA) को टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP) की शुरुआत से ही खिलाना चाहिए. हुड्डा को आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP) के लिए भारतीय टीम में चुना गया है.

दीपक ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने के बाद से काफी अच्छा परफॉर्म किया है, यही वजह कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में मौका दिया गया है. इरफान पठान(IRFAN PATHAN) ने कहा कि टीम इंडिया ने पिछले साले के टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) में छठे गेंदबाज़ी की कमी को महसूस किया था, लेकिन इस बार आपके लिए ये काम दीपक हुड्डा कर सकते हैं.

टी20 वर्ल्ड कप के होंग छठे गेंदबाज़

इरफान पठान(IRFAN PATHAN) ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा,

“मुझे लगता कि दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA) को टी20 वर्ल्ड कप के पहले गेम से खेलना चाहिए क्योंकि वह छठे गेंदबाज़ का विकल्प है, जिसके लिए आपने पिछले साल के टी20 विश्व कप में संघर्ष किया था. उन्हें मिडिल ऑर्डर के लिए एक विकल्प चुनना होगा कि वो एक लेफ्ट हेंड बल्लेबाज़ खिलाएं या दीपक हुड्डा(DEEPAK HOODA) लेकिन मुझे लगता है कि ये दीपक के पक्ष में जाएगा.”

दीपक को ट्वीट कर दी बधाई

इरफान पठान ने दीपक हुड्डा को टी20 विश्व कप की टीम में चुने जाने के लिए एक ट्वीट कर बधाई दी है. इरफान ने ट्वीट करते हुए लिखा,

“उन सभी खिलाड़ियों को बधाई, जिन्हें टीम इंडिया में टी20 वर्ल्ड खेलने के लिए चुना गया है. यहा बड़ा सौभाग्य है. ये दीपक हुड्डा के लिए क्या मोड़ रहा है. शाबास लड़के.”

ALSO READ: नाइट क्लब में एक महिला प्रियंका चोपड़ा संग शारिरिक संबंध बनाने के लिए पड़ गई थी पीछे, पीछा छुड़ाने के लिए एक्ट्रेस ने किया था ये काम

बाएं हाथ के बल्लेबाज़ को लेकर कही ये बात

इरफान पठान ने बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ऋषभ पंत और अक्षर पटेल को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि टीम इंडिया दाएं हाथ के बल्लेबाज़ के तौर पर सिर्फ एक खिलाड़ी को ही चुनेगी. उन्होंने इस बारे मे बात करते हुए कहा,

“अगर आप दाएं हाथ के बल्लेबाज़ के लिहाज़ से देखते हैं तो ऋषभ पंत अक्षर पटेल से बहुत आगे होंगे. अगर आप स्पिन विकल्प के तौर पर देखते हैं तो अश्विन चहल के साथ खेलेंगे.”

ALSO READ: T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम देख समझ से परे हैं चयनकर्ताओं के ये 4 फैसले

T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम देख समझ से परे हैं चयनकर्ताओं के ये 4 फैसले

टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम देख समझ से परे हैं चयनकर्ताओं के ये 4 फैसले

यह भारतीय टीम का चयन नहीं होगा, जब तक यह देश भर में मौजूद क्रिकेट फैंस की अलग-अलग प्रतिक्रियाओं को न दिखाए और खासकर जह यह टी20 विश्व कप(T20 WORLD CUP 2022) जैसा बड़ा टूर्नामेंट हो.

12 सितंबर, सोमवार को बीसीसीआई(BCCI) की तरफ से टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP 2022) के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP 2022) 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. टीम सिलेक्शन को लेकर वो चार बड़ी बातें, जिसको लेकर हर कोई बात कर रहा है, हम आपको बताने जा रहे हैं.

1. इंडिया ने दिखाई स्थिरता

एशिया कप 2022 में सुपर 4 से बाहर हो जाने के बाद टीम इंडिया ने टी20 विश्प कप(T20 WORLD CUP 2022) के खिलाड़ियों का चयन करते हुए एक स्थिरता का मुज़ाहरा किया है. उन्होंने एशिया कप में शामिल होने वाले खिलाड़ियों पर दुबारा भरोसा जताते हुए टीम में शामिल किया है.

टीम में जसप्रीत बुमराह(JASPRIT BUMRAH) और हर्षल पटेल(HARSAL PATEL) के अलावा कोई ज़्यादा बड़े बदलाव दिखाई नहीं दिए, जो दिखाता है कि टीम में किसी तरह की घबराहट नहीं है.

2. मोहम्मद शमी की हुई वापसी

साल 2021 के बाद से भारतीय टी20 टीम से बाहर होने वाले मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के लिए चुना गया है. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में उन्हें स्डैंटबॉय खिलाड़ी रखा गया है.

टीम प्रबंधन पहले ही कहे चुकी थी कि हम शमी को टी20 से दूर ही रखेंगे, इसके बाद भी उन्हें टीम में वापस लिया गया. टी20 विश्व कप क लिए उन्हें स्टैंडबॉय खिलाड़ी रखना अभी भी सवाल खड़ा करता है कि शमी जैसे सीनियर खिलाडी को स्टैंडबॉय में रखना ठीक है या नहीं.

3. ऋषभ पंत की दुविधा

ऋषभ पंत भारतीय टीम के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी प्रतिभा से टीम इंडिया को कई महत्वपूर्ण जीत दिलवाई हैं. लेकिन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट अभी तक उनके लिए उतना सफल नहीं रहा.

पंत ने अब तक कुल 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.9 की औसत से 934 रन बनाए हैं. रविंद्र जड़ेजा की इंजरी के बाद टीम के पास ऋषभ पंत के अलावा कोई और बाएं हाथ का बल्लेबाज़ नहीं था, इसी के चलते उन्हें टीम में शामिल किया है. ऐसे में पंत प्लेइंग इलेवन में दिनेश कार्तिक की जगह पर शामिल हो सकते हैं, जैसे कि एशिया कप में हआ था.

ALSO READ: T20 WC 2022: विराट कोहली के लिए खतरा बनता जा रहा था ये खिलाड़ी, चेतन शर्मा की टीम ने 2 महीने में खत्म कर दिया करियर

4. दीपक हुड्डा

साल 2022 में टीम इंडिया के डेब्यू करने वाले दीपक हुड्डा ने अपनी प्रतिभा से टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में जगह बनाई है. किसी भी नंबर पर खेलनी की प्रतिभा ने ही दीपक को टी20 विश्व कप की टीम में जगह हासिल करवाई है. बल्लेबाज़ी के अलावा दीपक एक ऑफ स्पिनर गेंदबाज़ भी हैं.

ALSO READ: नाइट क्लब में एक महिला प्रियंका चोपड़ा संग शारिरिक संबंध बनाने के लिए पड़ गई थी पीछे, पीछा छुड़ाने के लिए एक्ट्रेस ने किया था ये काम

ICC T20 WC 2022: ये 4 खिलाड़ी पुरे टी20 विश्व कप में बेंच ही करेंगे गरम, कप्तान रोहित शर्मा नहीं देंगे प्लेइंग इलेवन में मौका

ये 4 खिलाड़ी पुरे टी20 विश्व कप में बेंच ही करेंगे गरम, कप्तान रोहित शर्मा नहीं देंगे प्लेइंग इलेवन में मौका

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बीते सोमवार देर शाम आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 (ICC T 20 World Cup 2022) के लिए टीम का ऐलान कर दिया। अगले महीने से टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम खिताब जीतने उतरेगी।

इस स्क्वाड में भले ही इन चार खिलाड़ियों का चयन हो गया है, लेकिन स्क्वाड को देखकर कहा जा सकता है, कि ये खिलाड़ी विश्वकप 2022 में सिर्फ बेंच गरम करने ही उतरेंगे। कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन के मौका नहीं देंगे…

1- ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम चौकने वाला है, लेकिन टीम में दिनेश कार्तिक का चयन भी विकेटकीपर के तौर पर हुआ है, जिसके बाद शायद ही ऋषभ पंत के एशिया कप 2022 में किए प्रदर्शन के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाए।

ऋषभ पंत के बल्ले से रन और विकेट के पीछे भी कोई खास प्रदर्शन नहीं हो रहा है। कप्तान रोहित शर्मा ऋषभ पंत को बाहर ही बिठाए रख सकते हैं।

2- अक्षर पटेल ( Akshar Patel)

भारतीय क्रिकेट टीम में ऑल राउंडर अक्षर पटेल को भी मौका दिया गया है, लेकिन स्क्वाड में हार्दिक पांड्या के होते हुए शायद ही अक्षर पटेल प्लेइंग इलेवन में उतरेंगे।

अक्षर पटेल हाल में टीम इंडिया के लिए बल्ले ओर गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन स्क्वाड में और भी प्लेयर्स को उपस्थिति के चलते ऐसा माना जा रहा है कि अक्षर पटेल बाहर ही बैठ सकते हैं।

3- रविचंद्रन अश्विन ( Ravichandran Ashwin)

एशिया कप 2022 में रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया गया, जिसे खिलाड़ी भुना नहीं पाए, जिसके बाद आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में भले ही टीम इंडिया स्क्वाड में रविचंद्रन अश्विन को जगह दे दी गई है। लेकिन एक स्क्वाड में समीकरण को देखने के बाद रविचंद्रन को बाहर ही बैठना पड़ सकता है।

Also Read : IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम हुई घोषित, टीम इंडिया को मिला नया उप कप्तान, तो लंबे समय बाद इन्हें मिला मौका

4- दीपक हुड्डा ( Deepak Hooda)

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ऑल राउंडर खिलाड़ी दीपक हुड्डा जोकि बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर रहे है, लेकिन कठिन से कठिन मैच में भी कप्तान रोहित शर्मा दीपक हुड्डा पर गेंदबाजी के लिए विश्वास नही जता पा रहे है। एशिया कप 2022 में दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। लेकिन उनसे गेंदबाजी में मौका नहीं दिया गया है।

Also Read : IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम, ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का कप्तान

धोनी के नक्शेकदम पर चलकर इस खिलाड़ी को अगर रोहित शर्मा दें ओपनिंग का मौका तो मचा देगा टी20 विश्व कप में धमाल

अमरीश पुरी की बेटी के आगे फेल हैं बॉलीवुड अभिनेत्रियां, बॉलीवुड छोड़ इस फिल्ड में बना रही है करियर

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज मिडिल ऑर्डर से अगर सलामी बल्लेबाज बनकर आए तो टीम इंडिया को काफी फायदा मिलेगा। रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल की जोड़ी एशिया कप 2022 में कुछ खास कमाल नहीं कर सकी है। लेकिन टीम इंडिया के मध्यक्रम का एक बल्लेबाज अगर सलामी बल्लेबाज के तौर कर आ जाए, तो खिलाड़ी की विस्फोटक बल्लेबाजी की क्षमता खिलाड़ी के साथ साथ टीम के लिए भी काफी फायदेमंद होगी। जानिए कौन है वो खिलाड़ी….

मिडिल से सलामी बल्लेबाज बनकर कर सकते है टीम के लिए अच्छा

कप्तान रोहित शर्मा की तरह ही अगर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी सलामी बल्लेबाजी करें तो टीम के लिए ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है। ऋषभ पंत बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा के साथ मिलकर ऋषभ पंत विरोधी टीम के लिए सिर दर्द बन सकते हैं।

रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की जोड़ी टीम इंडिया को एक बेहतरीन शुरुआत दिला सकती है। ऋषभ पंत मिडिल ऑर्डर में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहें हैं। रोहित शर्मा उन्हें पहले सलामी बल्लेबाजी थामा सकते हैं।

Also Read : Asia Cup 2022 Prize Money: श्रीलंका, हसरंगा और भानुका राजपक्षे पर हुई पैसे की बरसात, तो पाकिस्तान को भी मिली मोटी रकम, जानिए किसे मिला कितने का प्राइज मनी

ऋषभ पंत में दिखती है धोनी की झलक

टी20 विश्वकप 2007 में जब महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी दी गई थी। तब टीम इंडिया के लिए ये प्रयोग सही साबित हुआ था। महेंद्र सिंह धोनी के पास कप्तानी का कोई अनुभव नहीं था, लेकिन उन्होंने टी20 विश्व कप, आईसीसी वन डे विश्वकप और चैंपियन ट्राफी के साथ साथ कई अन्य महत्वपूर्ण टूर्नामेंट भी जीते हैं।

ऋषभ पंत भी महेंद्र सिंह धोनी की तरह ही एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। मैच को एक विकेटकीपर स्टंप के पीछे खड़े होकर ज्यादा अच्छे से समझता है। जिससे आगे जाकर ऋषभ पंत कप्तानी के लिए एक बड़े उम्मीदवार भी बन सकते हैं।

विस्फोटक बल्लेबाजी की लिए मशहूर हैं ऋषभ पंत

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। मिडिल ऑर्डर में और सलामी बल्लेबाज बनकर वो काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में तीन बार दोहरा शतक लगा चुके हैं। ऐसा ही कुछ ऋषभ पंत भी आने वाले दिनों में करेंगे, दिग्गजो को खिलाड़ी से काफी उम्मीद है।

Also Read : टी20 विश्व कप 2007 जीतने वाले ये 5 भारतीय खिलाड़ी अब तक क्रिकेट को नहीं कर सके अलविदा, आज भी मैदान पर मचाते हैं धमाल

टीम तो जैसेतैसे जगह मिल गई, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका सीरीज में हुए फ्लॉप तो इन 3 खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप से कर दिया जाएगा बाहर

टीम तो जैसेतैसे जगह मिल गई, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका सीरीज में हुए फ्लॉप तो इन 3 खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप से कर दिया जाएगा बाहर

16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने जा रहे ICC टी20 वर्ल्ड कप के लिए सोमवार यानी 12 सितंबर की शाम को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। 15 सदस्यीय स्क्वॉड की अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे। 

यह पहला मौका होगा, जब किसी वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे। भारत और पाकिस्तान की टक्कर 23 अक्टूबर को एमसीजी में होगी। दोनों ही टीम का यह पहला मैच भी होगा।

रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को वर्ल्ड कप के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन पक्की करने में बड़ी मुश्किल होने वाली है। किस खिलाड़ी को जगह देना होगी और किसे नहीं, यह तय करना आसान नहीं होगा। लेकिन इस बीच ऐसे 3 खिलाड़ी हैं जिनका प्लेइंग इलेवन में होना तय माना जा रहा है। 

ऋषभ पंत

भारतीय टीम के अहम सदस्यों में से एक बन चुके, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह प्लेइंग इलेवन में पक्की होगी। वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं और हर फॉर्मेट में उनका योगदान अमूल्य रहा है। 

ऋषभ पंत अपनी विस्फोटक पारी और लंबे छक्कों के लिए जाने जाते हैं। उनकी विकेटकीपिंग स्किल की बात की जाए तो इसमें भी पहले से काफी सुधार हुआ है। ऋषभ पंत को भारत का फ्यूचर कप्तान भी माना जाता है। ऐसे में उनका प्लेइंग इलेवन में होना लगभग पक्का है। 

रविचंद्रन अश्विन

इस साल साउथ अफ्रीका दौरे पर अश्विन को काफी सालों बाद लिमिटेड ओवर क्रिकेट में वापसी करते देखा। लेकिन इस सीरीज के बाद उन्हे बाहर कर दिया गया। अश्विन ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी काबिलियत दिखाई और उन्हे एशिया कप के लिए टीम में चुना गया। 

अश्विन का टी20 में रिकॉर्ड शानदार रहा है और वह बल्ले से भी लोअर ऑर्डर को मजबूत देने के काबिल हैं। उम्मीद की जा रही है की अश्विन पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में जरूर होंगे। 

ALSO READ:टीम इंडिया के पास है जसप्रीत बुमराह से भी घातक गेंदबाज, हर 8 वीं गेंद पर निकाल सकता है विकेट, रोहित शर्मा नहीं दे रहे मौका

हर्षल पटेल

हर्षल पटेल पिछले साल नवंबर से भारतीय टीम के लिए टी20 मैच खेल रहे हैं। उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट को प्रभावित किया है। वह अपनी स्लोअर डिलीवरी और यॉर्कर के लिए मशहूर हैं। 

इसके अलावा डेथ ओवरों में हर्षल पटेल टीम के लिए काफी किफायती साबित हुए हैं और विकेट हासिल करने में भी सफल रहे हैं। साथ ही उनमें बल्ले से भी कुछ अच्छे शॉट खेलने की काबिलियत है। उनके इस कौशल को देखते हुए हर्षल पटेल का प्लेइंग इलेवन में होना तय माना जा रहा है। 

ALSO READ: आईपीएल की कठपुतली बनकर रह गये हैं ये 3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, देश के लिए खेलने पर याद आता है आराम, IPL के लिए हैं तैयार