"रोहित को जीतना है टी20 विश्व कप तो खुद दें कुर्बानी अपनी जगह इस खिलाड़ी से कराएं पारी की शुरुआत"
"रोहित को जीतना है टी20 विश्व कप तो खुद दें कुर्बानी अपनी जगह इस खिलाड़ी से कराएं पारी की शुरुआत"

T20 World Cup : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की टी20 विश्वकप 2022 के लिए स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। ऋषभ पंत एशिया कप 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद भी चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में जगह दी है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में अगले महीने से भारतीय टीम विश्वकप 2022 का आगाज करेगी। इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ने टीम को एक सलाह ट्वीट के माध्यम से दी है, जिसमें उन्होंने कप्तान रोहित और ऋषभ पंत के स्थान बदलने की बात की है।

वसीम जाफर बोले ऋषभ पंत सलामी बल्लेबाजी तो रोहित नंबर 4 पर आए

वसीम जाफर ने भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) के स्थान में बदलाव की बात की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा

“मुझे अब भी लगता है कि टी20 में हम पंत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन उनके ओपनिंग करते हुए ही देख सकते हैं। रोहित शर्मा नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए ठीक हैं। एमएस ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा के साथ एक दांव खेला था। बाकी इतिहास है”।

हार्दिक को नहीं दी टॉप 5 में जगह

आगे अपनी ट्वीट में वसीम जाफर ने अपने टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में लिखा है। उन्होंने बताया कि केएल राहुल, ऋषभ पंत, विराट कोहली, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव टॉप 5 खिलाड़ी है। उन्होंने लिखा

“रोहित के लिए ऋषभ पंत पर दांव लगाने का समय आ गया है। केएल राहुल, ऋषभ पंत, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव मेरे टॉप फाइव होंगे”।

बता दें, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ( Rishabh Pant) ने अब तक टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 126.22 के स्ट्राइक रेट और 23.95 की औसत से महज 934 रन बनाए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विककीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, बी कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी – मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर। 

Also Read : IND W vs ENG W: स्मृति मंधाना के तूफान में उड़ी इंग्लैंड, 149 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर भारत को दिलाई 8 विकेट से जीत

टी-20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के मुकाबले

भारत बनाम पाकिस्तान – पहला मैच – 23 अक्टूबर (मेलबर्न)

भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप – दूसरा मैच – 27 अक्टूबर (सिडनी)

भारत बनाम साउथ अफ्रीका – तीसरा मैच – 30 अक्टूबर (पर्थ)

भारत बनाम बांग्लादेश- चौथा मैच – 2 नवंबर (एडिलेड)

भारत बनाम ग्रुप बी विनर- पांचवां मैच – 6 नवंबर (मेलबर्न)

Also Read : IND vs AUS: भारत दौरे से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, स्टार्क समेत चोटिल हुए ये 3 खिलाड़ी, बेहद कमजोर हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम