Placeholder canvas

चंद रुपयों के लिए इस खिलाड़ी ने किया कोलकाता नाइट राइडर्स का साथ छोड़ने का फैसला, 10 साल से था शाहरुख खान की टीम की जान

IPL 2023 KKR

अगले साल मार्च के अंतिम सप्ताह या फिर अप्रैल के पहले सप्ताह से इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन खेला जाएगा. चूंकि अगले साल भारत में लोकसभा का चुनाव भी होना है तो ऐसे में आईपीएल का अगला सीजन विदेश में हो सकता है. इस बीच टीम अपने-अपने मैनेजमेंट और स्क्वॉड में जरूरी बदलाव कर रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि केकेआर का एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी दूसरे टीम से जुड़ने जा रहा है.

केकेआर का यह खिलाड़ी छोड़ेगा टीम का साथ

साल 2014 में आंद्रे रसेल कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा बने थे. पिछले 10 साल से वह केकेआर को लगातार मुकाबले जीता रहे हैं. रसल 10 साल से गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से अपना दमखम दिखाते आ रहे हैं. लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि रसल अगले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स से नहीं खेलेंगे. इसका एक हिंट उन्होंने खुद दे दिया है. क्या है हिंट नीचे समझिए.

आन्द्रे रसल ने दिया हिंट

पहले हर खबर अखबार और टीवी से आउट होती थी. लेकिन अब सोशल मीडिया का दौर है. अब हर खबर सोशल मीडिया से ही पता चलती है. दरअसल पिछले दिनों आन्द्रे रसल ने सोशल मीडिया पर सनराइजर हैदराबाद फाॅलो किया है. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रसल अगले सीजन हैदराबाद से खेलने वाले हैं.

रसल का करियर

रसल ने अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 112 मैच खेला है. इस दौरान उन्होंने 29 की औसत से 2262 रन बनाए हैं. वही गेंदबाजी में रसल ने 96 खिलाडियों को पवेलियन भी भेज चुके हैं. रसल कमाल के फील्डर भी हैं. रसल के रन भले ही कम लग रहे हो लेकिन वह रन इम्पैक्ट लाते हैं.

कम गेंदो में अधिक रन और वह भी तब जब टीम को सबसे अधिक जरूरत हो. मैच को फिनिश करने की जिम्मेदारी रसल पिछले दस सालों से केकेआर के लिए उठाते आ रहे हैं.

ALSO READ: भारत ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला, बड़े बदलाव के साथ उतरी टीम, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

आंद्रे रसेल और नरेन एक ही टीम से 4 देशों में खेलेंगे, उन्मुक्त चंद की भी खुली किस्मत, अमेरिका के बाद अब इस टीम से खेलते आयेंगे नजर

RUSSEL AND NARIANE

साल 2005 में टी-20 क्रिकेट का पहला मैच खेला गया था. इसके बाद साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका में पहला टी-20 विश्व कप खेला गया. इसी विश्व कप के तर्ज पर पहली बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग शुरू किया. यह लीग इतनी लोकप्रिय हुई कि आज ज्यादा देश अपनी लीग शुरू कर चुके हैं. इसी श्रेणी में अब अमेरिका में प्रीमियम लीग शुरू होने वाली है जिसमें विश्व के सुपरस्टार क्रिकेट शामिल होंगे.

कोलकाता नाइट राइडर्स भी उतारेगी अपनी टीम

भारतीय आईपीएल टीमों की प्रतिनिधित्व करने वाली टीमें अलग-अलग प्रीमियम लीग का हिस्सा बनती है. ऐसे में अमेरिकन प्रीमियम लीग में शाहरुख खान की टीम कोलकता नाइट राइडर्स की प्रतिनिधित्व वाली टीम लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स भी भाग लेने वाली है.

कोलकाता की टीम वेस्टइंडीज के दिग्गज आलराउंडर सुनील नारायण और आंद्रे रसल को टीम में मौका देने वाली है. यह दोनों दिग्गज खिलाड़ी अब चार देशों के लिए प्रीमियम लीग खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

आंद्रे रसल और सुनील नारायण हैं प्रीमियम लीग के चैंपियन

रसल और नारायण दोनों अलग-अलग देशों के प्रीमियम लीग खेलने के लिए मशहूर हैं. उन्होंने 6 देशों के लिए प्रीमियम लीग खेला है. कोलकाता नाइट राइडर्स के टीम एंजिलिस नाइट राइडर्स ने रसल और नारायण के अलावा

तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन, इंग्लैंड के आक्रामक जेसन रॉय, ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जंपा, न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल और साउथ अफ्रीका के रिली रुसो भी इसी टीम से खेलेंगे वाले हैं. आप से बता दे कि इस लीग 6 टीमें उतर रही हैं और मुकाबले 13 से 30 जुलाई के बीच खेले जाएंगे.

उन्मुक्त चंद भी होंगे इस लीग का हिस्सा

भारत के अंडर-19 के कप्तान उन्मुक्त चंद जिन्होंने भारत को विश्व चैम्पियन बनाया बनाया था, वह भी इस लीग में खेलेंगे. आप से बता दें कि लगातार मेहनत के बाद भी जब उन्मुक्त चंद का सलेक्शन टीम इंडिया में नही हुआ था तब उन्होंने बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट तोड़ लिया था.

ALSO READ: 6 6 6 66 6 4 4 4 4….विश्व कप में सिकंदर रजा ने बरपाया कहर, मात्र 14 गेंदों ठोक डाले 70 रन, शतकीय पारी खेल टीम को दिलाई जीत

IPL 2023: हारकर भी KKR को हुआ बड़ा फायदा, प्लेऑफ से पहले शाहरुख खान की टीम को मिली खुशखबरी

IPL 2023 KKR

आईपीएल के प्लेऑफ की तस्वीर अब लगभग साफ हो चुकी है. गुजरात टाइटंस के बाद अब 17-17 अंकों के साथ लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ के हिस्सा बन गए हैं. कल खेले गए रोमांचक मुकाबले में लखनऊ की टीम ने केकेआर को एक रन से हरा दिया.

इस हार के साथ केकेआर का सफर इस आईपीएल से खत्म हो गया है, लेकिन साथ ही आईपीएल के इस सीजन से कोलकाता नाइट राइडर्स को बहुत बड़ा सकारात्मक बिंदु मिला है, जिसे हम इस लेख में समझाने की कोशिश करेंगे.

केकेआर को मिला जूनियर रसल

कोलकाता नाइट राइडर्स को लंबे समय तक आन्द्रे रसल ने मैच जीताया था. रसल की जिम्मेदारी मैच को फिनिश करने की थी, लेकिन इस सीजन में उनका जगह किसी और ने ले लिया है. उनका नाम है रिंकू सिंह और वह इस आईपीएल के सबसे बड़ा सुपरस्टार बन गए हैं.

लखनऊ के खिलाफ मैच में भी रिंकू ने लगातार संघर्ष करते हुए केकेआर को लक्ष्य के एक दम पास पहुंचा दिया था. कल के मैच में रिंकू सिंह ने 33 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों के दमपर 67 रन बनाए.

कैसा रहा है रिंकू सिंह का आईपीएल 2023

केकेआर ने इस सीजन रिंकू सिंह को 55 लाख रूपये में अपने टीम में जगह दी थी. लेकिन रिंकू सिंह का प्रदर्शन 55 करोड़ के जैसा था. रिंकू ने वह कर दिखाया जो आज तक किसी ने नही किया था.

गुजरात के खिलाफ मैच में रिंकू सिंह ने अंतिम पांच गेंदों में पांच छक्के लगाए और अपने टीम को हारा हुआ मैच जीता दिया. इस मैच के अलावा भी कई मैच में रिंकू ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए मैच को फिनिश किया और अपने टीम को दो अंक प्राप्त करवाए.

उन्होंने इस सीजन 14 मैचों में 59.25 की औसत और 149.53 की स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए हैं. अगले सीजन में अगर रिंकू सिंह केकेआर के द्वारा रिटेन नही होते हैं, और उनके वह ऑक्शन में आते हैं तो उनके ऊपर पैसों की बौछार होने वाली है.

ALSO READ: GT के खिलाफ इतने रनों से हारी RCB तो प्लेऑफ से हो जाएगी बाहर, फिर राजस्थान का होगा लखनऊ सुपर जायंटस से सामना

‘उसे देखकर मेरे रोंगते खड़े हो जाते हैं’ रिंकू सिंह के मुरीद हुए आंद्रे रसल, बताया अंतिम ओवरों में क्या था प्लान

ANDREW RUSSEL POST MATCH KKR

अरसा हो गया था वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी आन्द्रे रसल को मैच जीताते हुए देखना. लेकिन कल खेले गए मैच में रसल ने बता दिया कि लोग उन्हें क्यों इतना हाई रेट करते हैं. रसल ने 23 गेंदो में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 43 रनों की पारी खेली. रसल का साथ रिंकु सिंह ने दिया, उन्होंने 10 गेंदो में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए. मैच के बाद रसल ने रिंकू सिंह पर खूब बात की है, आइए पढ़ते हैं.

रिंकु सिंह पर क्या बोले रसल

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए आन्द्रे रसल ने कहा कि,

‘मुझे पता था कि यदि हमें आखिरी के 2 ओवर में 30 रन बनाने की जरूरत पड़ी तो हम उसे बना सकते हैं. आखिरी में थोड़ी गड़बड़ी हुई. मैं मैच फिनिश नहीं कर सका और रन आउट हो गया. लेकिन हमारे पास रिंकू सिंह जैसा फिनिशर है. उसने मुझसे पूछा कि रस यदि तुम गेंद मिस करते हो तो क्या हमें रन के लिए दौड़ना होगा? मैंने उसे हां कहा. मैंने इसलिए हामी भरी क्योंकि मुझे उसपर यकीन था.’

रिंकु सिंह को देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं~ आन्द्रे रसल

जब आन्द्रे रसल से रिंकू सिंह के कम्पनी के बारे में पूछा गया तो रसल ने कहा,

‘वह (रिंकू सिंह) जो कुछ कर रहा है, वह देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. मुझे रिंकू सिंह के रूप में एक कंपनी मिल गई है. यदि मैं सिंगल भी लेता हूं तो मुझे पता है कि वह क्या कर सकता है. वह इस फ्रेंचाइजी के साथ कई वर्षों से है. उसने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है. वह बेहद अनुशासित और कड़ी मेहनत करने वाला खिलाड़ी है.’

ALSO READ: केकेआर से मिली हार के बाद भड़के शिखर धवन, कहा अगर हमारे पास वो होता तो हमे ऐसे हार का सामना नही करना पड़ता

“वो यॉर्कर बहुत अच्छा डालता है” आन्द्रे रसल ने RCB के इस भारतीय गेंदबाज के तारीफों के बांधे पूल, बताया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

ANDREW RUSSEL POST MATCH KKR

आज आईपीएल में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने स्कोरबोर्ड पर 200 रन का स्कोर लगाया था.

इसके जवाब में आरसीबी सिर्फ 179 रन बना सकी और मैच 21 रन से हार गई. जीत के बाद केकेआर के दिग्गज आलराउंडर रसल ने क्या कहा, पढ़िए.

इस जीत की बहुत जरूरत थी- आन्द्रे रसल

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए आन्द्रे रसल ने कहा कि,

‘हमें वास्तव में इस जीत की जरूरत थी. पिछले कुछ मैचों मैंने बहुत साधारण प्रदर्शन किया है. आज रात पहले बल्लेबाजी करते हुए, हम जानते हैं कि एक बार जब हम बोर्ड पर एक अच्छा स्कोर प्राप्त कर लेते हैं – बोर्ड पर रन बनाना दबाव होता है. हमारा लक्ष्य उनके पावरप्ले को 55 के नीचे रखना था.’

RCB की हार पर आंद्रे रसल ने कहा कि

‘हम इसे बीच में वापस खींचने में सफल रहे. पहले बल्लेबाजी करना या बाद में बल्लेबाजी करना आपके द्वारा बनाए जा रहे रनों की संख्या और ओस कारक पर निर्भर करता है. एक बार जब मुझे गेंद मिल जाती है तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं. बल्ले से मैच में संघर्ष कर रहे हैं. अभी भी आश्वस्त हैं, अभी भी जानते हैं कि क्या करना है. वास्तव में अच्छा यॉर्कर मिला, इसका श्रेय सिराज को जाता है. रिकवरी मेरे लिए महत्वपूर्ण है. मैं जितना बड़ा होता जाता हूं, उतना ही अधिक अनुभवी होता जाता हूं, उतना ही अधिक मैं अपने शरीर की देखभाल करता हूं.’

विराट कोहली के अर्द्धशतक के बावजूद हारा आरसीबी

पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकता नाइट राइडर्स की टीम ने स्कोरबोर्ड पर 200 रन का टोटल लगाया. 201 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने की शुरुआत तेज तो हुई, लेकिन जल्द ही फाॅफ डु प्लेसिस आउट होकर पवेलियन लौट गए.

दूसरी ओर कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर कप्तानी पारी खेली और अर्धशतक जड़ा. कोहली ने 37 गेंदो में 7 चौके की मदद से 54 रन बनाए.

विराट कोहली का साथ महिपाल लोमरोर ने दिया. लोमरोर ने 18 गेंदो में 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली. इसके अलावा आरसीबी के बाकि बल्लेबाज हमेशा की तरफ फिसड्डी साबित हुए और केकेआर ने यह मैच 21 रन से जीत लिया.

ALSO READ: “हम हारने लायक ही हैं” KKR से मिली हार के बाद विराट कोहली ने खोया आपा, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

T20 World Cup 2022: वेस्टइंडीज ने बताया टी20 के सबसे घातक खिलाड़ी आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को क्यों नहीं दिया गया विश्व कप टीम में जगह

वेस्टइंडीज ने बताया टी20 के सबसे घातक खिलाड़ी आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को क्यों नहीं दिया गया विश्व कप टीम में जगह

टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP 2022) को लेकर सभी टीमें अपने-अपने स्क्वाड का ऐलान कर रही हैं. आज यानी 15 सितंबर तक सभी टीमों को अपने स्क्वाड को आईसीसी (ICC) को सौंपना है. इस कड़ी में लगभग सभी टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया ने अपने स्क्वाड की घोषणा बीते सोमवार को कर दी थी.

वहीं, वेस्टइंडीड टीम ने भी अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है. वेस्टइंडीज की इस टीम में दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (ANDRE RUSSELL) और स्पिनर सुनील नारायण (SUNIL NARINE) नहीं दिखाई दिए. इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर वेस्टइंडीज के चीफ सिलेक्टर डेसमंड हेन्स (DESMOND HAYNES) ने इस बारे में साफ करते हुए एक बयान दिया है.

इस वजह से रसेल हैं टीम से बाहर

डेसमंड हेन्स (DESMOND HAYNES) ने आंद्रे रसेल (ANDRE RUSSELL) के बारे में बात करते हुए बताया,

“हमने साल की शुरुआत में आंद्रे रसेल (ANDRE RUSSELL) के साथ मीटिंग की थी. हम अभी भी आश्वस नहीं हैं क्योंकि अभी भी वो उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है, जितना हम उसे करते देखना चहाते हैं. मुझे लगता है कि आंद्रे रसेल के साथ हालात में हमने आगे बढ़ने का फैसला किया और किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश की, जो फॉर्म में हो और टी20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा हो.”

ALSO READ: T20 World Cup 2022: पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने बताया क्यों संजू सैमसन को नहीं मिला टी20 विश्व कप 2022 में मौका

सुनील नारायण इस वजह से बाहर

डेसमंड हेन्स ने सुनील नारायण के बारे में बात करते हुए बाताय कि शायद वो वेस्टइंडीज के लिए खेलना नहीं चहाते हैं. उन्होंने बात करते हुए बताया,

“हां, फिर से कप्तान (निकोलस पूरन) ने मुझे बताया कि उन्होंने नारायण से बात की थी, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि वो वेस्टइंडीज के लिए खेलना चहाते हैं या नहीं.”

टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वाड

निकोलस पूरन(कप्तान), रोवमैन पॉवेल, एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, काइलस मेयर्स, ओडियन स्मिथ, जॉनसन चार्ल्स, शिमरोन हिटमायर, जेसन होल्डर, रेमन रीफर, ओबेड मेककॉय, अल्जारी जोसफ, अकील होसेन, शेल्डन कॉटरेल, यानिक केरिया.

ALSO READ: IND vs PAK: पाकिस्तान से आया भारत को चेतावनी, उन दोनों को जगह दो नहीं तो विश्व कप में भी वही हाल होगा जो एशिया कप में हुआ

IPL 2022: KKR vs LSG: भारतीयों के सामने बौने साबित हो रहे करोड़ो लेने वाले विदेशी गेंदबाज, पर्पल कैप पर है इस भारतीय गेंदबाज का कब्जा

PURPLE CAP

IPL 2022, Kolkata Knight Riders VS Lucknow Super Giants: Match 66, Purple Cap Update : इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में बीती रात 18 मई को डीवाई पाटिल स्टेडियम ( DY Patil Sports Academy Navi Mumbai) में कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) के बीच मैच खेला गया। आईपीएल के अभी तक के सबसे रोमांचक मैच में से एक इस मैच ( KKR VS LSG) में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 रन से हराकर प्लेऑफ में प्रवेश किया, वहीं केकेआर लीग मैच से ही बाहर हो गई।

केकेआर बनाम लखनऊ के इस मैच में क्विंटन डिकॉक ने शानदार 140 रन बनाएं। वहीं दोनों टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने भी अर्धशतक लगाया। जबकि गेंदबाजी में केकेआर के एक भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला। वहीं लखनऊ के मोहसिन खान और मार्कस स्टोयनिश को तीन-तीन विकेट मिल गए।

टॉप 5 में कोई नहीं बदलाव

IPL 2022 UPDATED PURPLE CAP
IPL 2022 UPDATED PURPLE CAP

बीती रात कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders) और लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) के बीच खेले गए मैच में पर्पल कैप की रेस में टॉप 5 खिलाड़ियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी युजवेंद्र चाहल 24 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं वानिंदु हसरंगा 23 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। कगिसो रबाडा 22 विकेट और उमरान मलिक 21 विकेट के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। वहीं कुलदीप यादव 20 विकेट के साथ टॉप 5 में पांचवे स्थान पर हैं।

ALSO READ: IPL 2022: करो या मरो के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेगी बड़ा रिस्क, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी डू प्लेसिस की सेना

आंद्रे रसल के नाम है केकेआर में सबसे ज्यादा विकेट

Rinku Singh and Andre Russell

कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से आंद्रे रसल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 14 मैच में 17 विकेट लिए हैं। पर्पल कैप की रेस में मोहम्मद शमी 18 विकेट के साथ 6वें, हर्षल पटेल 18 विकेट के साथ सातवें और टी नटराजन 18 विकेट के साथ 8वें स्थान पर हैं। तीनों खिलाड़ी की इकॉनमी में अंतर है। आवेश खान 17 विकेट के साथ नौवें और आंद्रे रसल 17 के साथ टॉप 10 में 10वें स्थान पर हैं। वहीं उमेश यादव ने कुल 16 विकेट लिए हैं।

आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जाएगा। जोकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से करो या मरो का मुकाबला हैं। हर्षल पटेल से आरसीबी को और मोहम्मद शमी से गुजरात टाइटंस को काफी उम्मीद होगी। अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ये मैच हार जाती है तब लीग से बाहर हो जायेगी।

ALSO READ: IPL 2022: RCB के खिलाफ आज इन 3 बदलाव के साथ उतर सकती है गुजरात, हार्दिक पंड्या बैठेंगे बाहर, ये खिलाड़ी होगा नया कप्तान

IPL 2022: अकेले दम पर केकेआर को जीताने के बाद आंद्रे रसेल ने खुद को नहीं बल्कि इन्हें दिया इसका पूरा श्रेय

अकेले दम पर केकेआर को जीताने के बाद आंद्रे रसेल ने खुद को नहीं बल्कि इन्हें दिया इसका पूरा श्रेय

पुणे के एमसीए स्टेडियम में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL के मौजूदा सीजन के 61वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 54 रन से हरा दिया। कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। 

आंद्रे रसेल की तूफानी पारी से जीती केकेआर

andre russell

टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 177 रन बनाए जिसके बाद हैदराबाद टीम 8 विकेट खोकर 123 रन बना सकी। आंद्रे रसेल ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 28 गेंदों पर 49 रन की कमाल की पारी खेली जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। इसके बाद गेंदबाजी में भी दम दिखाया और 22 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।

इस जीत के साथ कोलकाता की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार हैं। उसने 13 मैचों में छठी जीत दर्ज की और टीम 12 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है। उसका नेट रन रेट भी बेहतर हुआ. वहीं, हैदराबाद की 12 मैचों में 7वीं हार रही। उसके 10 अंक हैं और टीम 8वें स्थान पर है।

कोलकाता की प्लेइंग-XI में 2 बदलाव हुए। चोटिल पैट कमिंस की जगह उमेश यादव और शेल्डन जैकसन के स्थान पर सैम बिलिंग्स को मौका दिया गया। 

ALSO READ: IPL 2022: केकेआर की 54 रनों से जीत के बाद भी खुश नहीं हैं कप्तान श्रेयस अय्यर, टीम चयन में CEO की दखलंदाजी पर कही ये बात

आंद्रे रसेल ने खुद को नहीं बल्कि इन्हें दिया इसका श्रेय

andre russell

मैच के बाद आंद्रे रसल ने अवार्ड जीत कर कहा,

“जब मैं बल्लेबाजी के लिए निकला, तब वो तेजी से विकेट निकाल रहे थे, इसलिए यह थोड़ा मुश्किल था। हमारे गेंदबाजी आक्रमण ने आज रात उन्हें वापस रोक लिया। मानसिकता बहुत स्पष्ट है, मैं पहली गेंद से जाने और ऐसा करने का अभ्यास करता हूं। नेट्स में पहली गेंद पर मैंने छक्के लगाए। मैं अपने शरीर को किसी भी स्थिति के लिए तैयार करता हूं, कभी-कभी यह कठिन हो सकता है। आपको इसे कई बार कठिन बनाना होगा और पिछले सिरे तक बने रहना होगा, आज रात काफी खुश हूँ।”

ALSO READ: IPL 2022: प्लेऑफ से बाहर होने के बाद भड़के सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन, जमकर लगाई इन खिलाड़ियों की फटकार