Placeholder canvas

विराट कोहली के बाद मैक्सवेल नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को कप्तान बनाएगी RCB

Maxwell & virat kohli

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ने वाले दिग्गज भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली IPL में भी अपनी फ़्रेंचाइज़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी करने से पीछे हट गए हैं. रिटेंशन प्रक्रिया में RCB की टीम ने कोहली के अलावा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को ही रिटेन किया है.

अनुभव की बात करें तो ग्लेन मैक्सवेल का पलड़ा थोड़ा भारी नज़र आता है. वहीं दूसरी ओर इस साल कुछ नए खिलाड़ियों के जुड़ने की संभावना भी जताई जा रही है जिनमें मनीष पांडे का नाम भी सामने आ रहा है. पांडे को इस साल हुई रिटेंशन प्रक्रिया में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने रिलीज़ किया है.

मनीष पांडे पर दाँव खेल सकती है RCB

Manish-Pandey

कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और सूत्रों की मानें तो आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए होने वाली मेगा ऑक्शन में मनीष पांडे पर ऊंची बोली लगा कर उन्हें अपने खेमे में शामिल कर सकती है. इसके अलावा आरसीबी (RCB) का मैनेजमेंट मनीष पांडे को कप्तानी की बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकता है.

आरसीबी के साथ मनीष पांडे के तअल्लुक़ की बात करें तो वो इस टीम के लिए नया चेहरा नहीं हैं. वे इससे पहले भी इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं. आईपीएल 2009 में मनीष ने आरसीबी के लिए खेलते हुए शतक भी लगाया था. आईपीएल के इतिहास में किसी भारतीय के बल्ले से निकला वो पहला शतक था.

लोकल कप्तान के लिहाज़ से पांडे एक बेहतर पसंद

Manish Pandey Rcb captain

चूंकि मनीष पांडे घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की तरफ़ से ही खेलते हैं तो ज़ाहिर है कि आरसीबी की टीम को इसका फ़ायदा हो सकता है. हर टीम को एक सीज़न में अपने कुल 14 में से 7 मैच होम ग्राउंड पर खेलने होते हैं. ऐसी परिस्थिति में पिच और हालात की बेहतर जानकारी टीम को फ़ायदा दिला सकती है, जो काफ़ी हद तक मनीष के पास है.

लोकल कप्तान के ट्रेंड की बात करें तो मुंबई इंडियंस की टीम रोहित शर्मा को कप्तानी सौंप कर काफ़ी पहले इस ट्रेंड की शुरुआत कर चुकी है. हाल ही में आईपीएल 2020 के दौरान भी दिल्ली ने ऋषभ पंत को दिल्ली का कप्तान बनाया था.

ज़्यादातर खिलाड़ियों के साथ अच्छा है मनीष का तालमेल

Manish Pandey 3

आरसीबी (RCB) और हैदराबाद की टीमों के अलावा मनीष पांडे केकेआर और पुणे वॉरियर्स इंडिया का भी हिस्सा रह चुके हैं. जिसके बाद ये कहा जा सकता है कि मौजूदा दौर में खेल रहे ज़्यादातर विदेशी और भारतीय खिलाड़ियों के साथ मनीष का एक बेहतर तालमेल है.

ALSO READ:  IPL 2022 Auction: मेगा ऑक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे इंग्लैंड के ये खिलाड़ी, कई दिग्गज खिलाड़ी रहेंगे बाहर

लोकल होने का एक फ़ायदा मनीष को ये भी होगा कि कर्नाटक के ही क्षेत्रीय खिलाड़ियों के साथ उनकी ट्यूनिंग अच्छी रहेगी. चूंकि मैच के दौरान 4 विदेशी और 7 विदेशी खिलाड़ियों के कॉम्बिनेशन के साथ उतरना होता है तो आरसीबी (RCB) की टीम कप्तानी के लिए ग्लेन मैक्सवेल या किसी अन्य विदेशी खिलाड़ी की बजाय मनीष पांडे एक बढ़िया ऑप्शन साबित होंगे.

IPL 2022 : RCB को मिला नया कप्तान, अब इन 3 खिलाड़ियों में जंग !

RCB

IPL 2022 मेगा ऑक्शन : इंडियन प्रीमियर लीग में इस बार नई चुनी गई दो टीम अहमदाबाद और लखनऊ के साथ ही साथ कई टीम को कप्तान चुनने है। जिसमे RCB के लिए भी नए कप्तान की तलाश जारी है। विराट कोहली के टी20 फॉर्मेट से गुड बाय कहने के बाद उनके साथ के तीन खिलाड़ियों का नाम सामने आ रहा है। विराट कोहली अब सीनियर खिलाड़ी के तौर पर टीम में अपनी भूमिका निभाना चाहेंगे। आरसीबी ने अभी तक कोई भी आईपीएल खिताब अपने नाम नही किया है। जानिए कौन है वो तीन खिलाड़ी जिनके हाथ में सिख सकती है कप्तानी….

ग्लेन मैक्सवेल

विराट कोहली

2021 में रॉयल चैलेंजर्स टीम में शामिल हुए ऑल राउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल के कंधो पर दिख सकती है। ग्लेन मैक्सवेल इससे पहले किंग्स 11 पंजाब की कप्तानी कर चुके हैं। ग्लेन मैक्सवेल एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं जोकि अपने बल्ले से मैच का रुख बदलने की ताकत रखते हैं। इसी के साथ ये ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी भी करते हैं। ग्लेन मैक्सवेल ऑक्शन में हमेशा ही धमाल मचाने रहे हैं। आरसीबी द्वारा खरीदे जाने के बाद आरसीबी के लिए 2021 सीजन में 15 मैचों में 144.10 के शानदार स्ट्राइक रेट से 513 रन बनाए है। जिसके बाद उन्हें कप्तान बनने के बारे में सोचा जा सकता है।

डेविड वार्नर

हैदराबाद कोच

2016 आरसीबी के हाथ से खिताब चुराने वाले इस कप्तान डेविड वार्नर को टीम की कमान दी जा सकती है। डेविड वार्नर हैदराबाद को कप्तानी कर चुके हैं और 2016 में आरसीबी को ही हराकर खिताब भी जीत चुके हैं। इसी के साथ ही डेविड वार्नर की हालिया फॉर्म भी शानदार चल रही है। डेविड वार्नर ने हाल में हुए टी20 विश्व कप में अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीता है। जिसके बाद उन्हें “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” का खिताब जीता था। जिसके बाद डेविड वार्नर का नाम भी कप्तानी के लिए सामने आ रहा है।

ALSO READ: IPL 2022 : लखनऊ की टीम ने किया ऐलान, अब इस दिग्गज को टीम में किया शामिल, पहले भी दिला चुका है ख़िताब

देवदत्त पाडिक्कल

देवदत्त पडीक्कल

आरसीबी ने अपने स्टार युवा खिलाड़ी देवदत्त पाडिक्कल को रिटेन नही किया है। लेकिन उन्हे ऑक्शन में खरीदा जा सकता है। देवदत्त पाडिक्कल ने कई बार अपनी परियों से टीम को हार के मुंह से बचाया है। देवदत्त पाडिक्कल ने 2021 में कुल 14 मैचों में 125.30 के शानदार स्ट्राइक रेट से 411 रन बनाए हैं।  पाडिक्कल ने सलामी बल्लेबाजी में आरसीबी के लिए काफी अच्छा रिकॉर्ड बनाया है। जिसके बाद फ्रेंचाइजी का प्रबंधन उन्हें चुनकर अपने साथ मिला सकता है और इस जिम्मेदारी को उनको दे सकता है।

ALSO READ: IPL 2022: अहमदाबाद टीम को मिला कप्तान, श्रेयस नहीं अब इन 2 खिलाड़ियों में जंग!

IPL 2022: इन 2 खिलाड़ियों को रिटेन न कर RCB ने की सबसे बड़ी गलती, अब नीलामी में हार हाल में करेगी शामिल

virat kohli rcb

दुनिया की सबसे रोमांचक क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के लिए 2022 का ऑक्शन जनवरी में होने की उम्मीद जताई जा रहीं है। इस बार ऑक्शन में कई ऐसे मझे हुए दिग्गज खिलाड़ी है, जिनपर सभी फ्रेंचाइजी पेनी नजर बनाए हुए है। लेकिन रॉयल चेलेजर्स बैंगलोर(RCB) की टीम अपने इन शानदार प्रदर्शन वाले खिलाड़ियों को रिटेन नही की है। जिसके बाद ऑक्शन में वो इन पर दाव लगाने की पूरी कोशिश करेगी।

युजवेंद्र चहल

RCB

मुंबई इंडियंस की टीम में दो साल बिताने के बाद जब युजवेंद्र चहल आरसीबी में आए। तब आईपीएल में चहल RCB की पहचान और RCB फ्रेंचाइजी युजवेंद्र चहल की पहचान बन गई। यही नहीं RCB में अपने निखरते प्रदर्शन के बाद ही चहल को इंडियन टीम में भी जगह मिली थी। यजुवेंद्र चहल आरसीबी के मुख्य गेंदबाज थे, लेकिन 2022 के लिए रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में चहल का नाम शामिल नहीं था। जोकि आरसीबी की फ्रेंचाइजी के फैंस और यजुवेंद्र चहल के लिए भी एक अविश्वसनीय खबर थी।

उसके बाद यजुवेंद्र चहल का नाम लखनऊ की नई फ्रेंचाइजी के साथ सुर्खियों है। लखनऊ के पास तीन खिलाड़ी ऑक्शन में चुनने का अधिकार है। अगर वो यजुवेंद्र चहल को नही चुनती है, तब आरसीबी दोबारा उन्हें अपने साथ शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी। यजुवेंद्र चाहल भले ही भारतीय टीम और फॉर्म से बाहर चल रहें हो, लेकिन उनके सामना गेंदबाज मिलना इतना आसान नहीं है।

हर्षल पटेल

युजवेंद्र चहल

2021 के आईपीएल में पर्पल कैप यानी सबसे ज्यादा विकेट निकालने वाले इन गेंदबाज को RCB ने रिटेन नही किया था। जिसे RCB की बड़ी चूक मानी जा रही है। हालांकि आरसीबी की फ्रेंचाइजी ने पहली ने ऐसा अदभुद फैसला नहीं किया है। केएल राहुल को टीम से बाहर करने के फैसले को भी याद किया जा सकता है। ऐसे ही फॉर्म में रहे केएल राहुल को भी अपने हाथ से जाने दिया था। लेकिन आरसीबी से उम्मीद कर रहे है कि आरसीबी इस बार अपनी गलती को सुधरेगी और ऑक्शन में हर्षल पटेल को अपने साथ मिलाएगी। हर्षल पटेल को ऑक्शन से पहले सिर्फ दो टीमें लखनऊ और अहमदाबाद ही खरीद सकती हैं। लेकिन ऐसा होने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि इन दो नई फ्रेंचाइजी में किसी भी टीम के साथ उनके बातचीत की खबर नही आई है। इसलिए RCB ऑक्शन में इन्हे वापस रिटेन कर सकती है।

ALSO READ: IPL 2022 Mega Auction: ये खिलाड़ी होगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नया कप्तान, इन खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदेगी RCB!

इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

विराट कोहली – 15 करोड़

ग्लेन मैक्सवेल – 11 करोड़

मोहम्मद सिराज – 7 करोड़

इस तरह 33 करोड़ की रकम के साथ इन तीन खिलाड़िया को रिटेन किया है। अब फ्रेंचाइजी के पास 57 करोड़ की धनराशि बाकी है।

ALSO READ: रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के इन 3 खिलाड़ियों की भारतीय टीम में होगी चांदी

IPL 2022 Mega Auction: ये खिलाड़ी होगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नया कप्तान, इन खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदेगी RCB!

Virat-Kohli-RCB

IPL 2022 के लिए रिटेंशन की प्रक्रिया खत्म हो गई है। सभी टीमों ने अपने मनमुताबिक खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है और रिलीज हुए खिलाड़ी अब ऑक्शन में उतरेंगे, उनके नामों की बोली लगेगी और 10 टीमों के बीच उनका बंटवारा होगा। RCB ने भी 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। और बाकी की टीम बनाने के लिए बोली लगाएगी।

उसकी नजर उन चुनिंदा खिलाड़ियों पर होगी जो टीम को संतुलन प्रदान करते हुए अपना काम करेंगे। टीम को विराट कोहली के कप्तानी वाले विकल्प से लेकर एबी डिविलियर्स के विकल्प तक सब तलाशने हैं। आईए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जिन्हें खरीदने के लिए RCB जोर लगा सकती है। 

RCB ने पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, दूसरे नंबर पर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर ग्लेन मैक्सवेल को 11 करोड़ में, और तीसरे प्लेयर के लिए RCB की टीम ने घातक गेंदबाज मोहम्मद सिराज को चुना है। 

ये हो सकते हैं कप्तानी के विकल्प

warner-morgan

डेविड वॉर्नर, ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज, इन पर IPL 2022 के ऑक्शन में हर टीम की नजर होगी। RCB की नजर भी डेविड वॉर्नर पर होगी। वॉर्नर को खुद से जोड़ लेने से उसकी कप्तानी के साथ साथ ओपनिंग का गणित भी सुधर सकता है।

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छूटने के बाद श्रेयस अय्यर भी ऑक्शन में होंगे। RCB की नजर उन्हें खरीदने पर होगी। इससे मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाजी को स्थिरता प्रदान करी जा सकेगी। इसके अलावा टीम मैनेजमेंट के पास अय्यर के तौर पर भी कप्तान का एक विकल्प मिल सकता है। 

ALSO READ: IPL 2022: ईशान किशन और युजवेंद्र चहल को लेकर परेशानी में लखनऊ टीम, इस खिलाड़ी पर बन सकती है बात

ओपनिंग के लिए एक और ऑप्शन हो सकता है बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज, देवदत्त पडिक्कल जिन्होंने RCB के लिए ओपन करते हुए पिछले सीजन तक काफी रन बनाए हैं। हालांकि, टीम मैनेजमेंट ने इन्हें रिटेन करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। लेकिन RCB पडिक्कल को खरीदने के लिए ऑक्शन में बोली लगाती जरूर दिख सकती है।

सलामी बल्लेबाज के तौर पर शिखर धवन, फैफ डुप्‍लेसिस भी चुने जा सकते है। अगर विकेट कीपर सलामी बल्‍लेबाज चाहिए होगा तो इसके लिए ईशान किशन और क्‍विंटन डिकॉक मौजूद हैं।

मध्य क्रम के लिए भी है काफी विकल्प

SURESH RAINA AND STEVEN SMITH

RCB को मिडिल ऑर्डर के लिए भी काफी सोचना होगा। वैसे ऑक्शन पूल में इसके लिए भी काफी विकल्प है। ऑक्शन मे RCB सुरेश रैना, रॉबिन उथप्‍पा, क्रूणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, स्‍टीव स्‍मिथ और इयोन मोर्गन में से चुन सकती है। वहीं एक फिनिशर के तौर पर RCB अगर शिमरोन हेटमायर को ऑक्शन में खरीद लेती है तो इससे उसकी बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी।

ALSO READ: SA vs IND: भारत-अफ्रीका के पहले टेस्ट पर मंडराये संकट के बादल, रद्द हो सकता है पहला टेस्ट मैच, जानिए वजह

मिडिल ऑर्डर में RCB के पास बाएं हाथ के बल्लेबाज की कमी भी है, जिसकी भरपाई हेटमायर के जरिए हो सकती है। लियाम लिविंगस्‍टोन, शाहरुख खान, ड्वेन ब्रावो और निकोलस पूरन भी एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं। 

करनी होगी अच्छे गेंदबाजों की कमी पूरी

R ASHWIN AND RAHUL CHAHAR

RCB ने गेंदबाज के तौर पर एक सिराज को रिटेन किया है। यानी उन्हें बेहतर गेंदबाजों का दल अभी तैयार करना है। और, इस कड़ी में उसकी नजर रविचंद्रन अश्विन पर जरूर होगी, जिन्होंने हाल ही के दिनों में T20 में अच्छी गेंदबाजी की है। इसके अलावा RCB स्पिन डिपार्टमेंट के लिए राहुल चाहर, मोहम्‍मद नबी, मुजीब उर रहमान, रवि बिश्‍नोई, पीयूष चावला में से किसी पर पैसा लगा सकती है। 

ALSO READ: Dinesh Karthik ने पत्नी को पकड़ा था रंगे हाथ, जिगरी दोस्त ने भोंका था पीठ में खंजर

वही तेज गेंदबाजों में भी ऑक्शन में काफी विकल्प है। RCB ट्रेंट बोल्‍ट, दीपक चाहर, मोहम्‍मद शमी, जोफ्रा आर्चर, शार्दुल ठाकुर, कगिसो रवाडा या टिम साउदी पर दांव लगाती दिख सकती है। फिलहाल मेगा ऑक्शन में RCB किस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने वाली है इसे लेके कोई इशारा नही किया है। 

RCB टीम को मिल गये ये पांच दिग्गज, जीत की भरी हुंकार, कहा- ये है हमारे SUPER5

RCB

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए आईपीएल का कोई भी संस्करण ट्रॉफी जीतने वाला नहीं रहा है। 2016 में आरसीबी फाइनल तक पहुंची लेकिन वो खिताब को नही उठा पाए। लेकिन आईपीएल के 15वे संस्करण में मेगा ऑक्शन के साथ आरसीबी ने नया दम भरा है। इस बार टीम नए जोश के साथ संस्करण में प्रवेश करेगी। जानिए किस तरह कर रही है आरसीबी टीम कमबैक की तैयारी..

WeAreChallengers कहकर बताया अपना इरादा

आईपीएल के ऑक्शन में अभी कुछ समय बाकी है। आरसीबी की टीम उससे पहले ही अपने मजूबत इरादे का दम भर चुकी है। हाल में आरसीबी ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर एक फोटो के साथ #WeAreChallengers लिखकर पोस्ट किया। जिसे रॉयल चैलेंजर्स के फैंस ने काफी पसंद भी किया है।

RCB के पास है ये “SUPER 5”

आरसीबी ने अपने #WeAreChallengers के साथ ही सुपर 5 का भी जिक्र किया है। जिसमे विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, बल्लेबाजी सलाहकार संजय बांगड़ और टीम के डायरेक्टर माइक हेसन काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने इस पांच लोगों की जोड़ी को सुपर 5 का नाम दिया है।

ALSO READ: IPL 2022 Mega Auction: 6 6 6… 4 4 4 4 4… की मदद से इस भारतीय खिलाड़ी ने ठोके 106 रन, रिटेन न करके RCB को हो रहा होगा पछतावा

कप्तान का पता नही लेकिन पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भरा दम

RCB

विराट कोहली ने क्रिकेट के सबसे रोमांचक और छोटे फॉर्मेट में किसी लेवल नेशनल या लीग में कप्तानी करने से इंकार कर दिया है। जिसके बाद अब आरसीबी को अपने नए कप्तान का इंतजार है। लेकिन पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हाल में बताया था कि भले ही कप्तानी छोड़ चुके हो लेकिन आरसीबी का सबसे बेहतरीन दौर अभी देखना बाकी है। जिसके बाद इस नए सीजन में उनके आरसीबी के लिए नए तरीके के रोल की कल्पना की जा रही है। इस बार विराट कोहली आरसीबी के लिए एक सीनियर खिलाड़ी के रूप नजर आयेंगे। आरसीबी की टीम के नए कप्तान के लिए विराट कोहली एक अच्छे मार्गदर्शक साबित होंगे। विराट कोहली के पास आईपीएल के दबाव को उठाने का अनुभव है।

ALSO READ: BCCI ने विराट कोहली के साथ खेला गंदा खेल, कप्तानी छिनने के बाद अब किया अपमान

IPL 2022 Mega Auction: 6 6 6… 4 4 4 4 4… की मदद से इस भारतीय खिलाड़ी ने ठोके 106 रन, रिटेन न करके RCB को हो रहा होगा पछतावा

RCB VIRAT KOHLI

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में कुछ ही महीने बचे हैं, सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट का खुलासा कर दिया है। रिटेन किए गए खिलाड़ियों ने अच्छी तनख्वाह हासिल की है, वही काफी खिलाड़ी ऐसे है, जो नीलामी में मोटी रकम पा सकते हैं। लेकिन साथ में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जो आईपीएल 2021 में बहुत छोटी रकम में खरीदे गए थे, लेकिन अब अपने प्रदर्शन से उन्होंने सबका ध्यान खींचा है और मेगा नीलामी में काफी ज्यादा कमाई करने वाले है। 

एक ऐसा ही खिलाड़ी है जिसे पिछले साल सिर्फ 20 लाख रुपये में खरीदा था। अब ऐसा लग रहा है कि वह करोड़ों रुपये की कमाई कर सकते हैं। यह खिलाड़ी RCB में था लेकिन आरसीबी ने रिटेन नहीं किया। फिलहाल यह खिलाड़ी बहुत तगड़ी फॉर्म में है। ये खिलाड़ी है कोना श्रीकर भरत। श्रीकर भरत को RCB ने पिछले IPL में 20 लाख रुपये में खरीदा था। 

केएस भरत की तूफानी फॉर्म

KS BHARAT/ केएस भरत

विजय हज़ारे ट्रॉफी में केएस भरत आंध्र के कप्तान हैं और बल्ले से कमाल कर रहे हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में 161 रन की नाबाद पारी खेली और फिर गुजरात की टीम के खिलाफ भी जलवा दिखाया। गुजरात के खिलाफ केएस भरत ने मुकाबले में आंध्र प्रदेश ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 253 रन बनाए। श्रीकर भरत फर्स्ट डाउन उतरकर विकेट पर खड़े रहे और टीम के बाकी बल्लेबाज मिलकर जहां शतक का आंकड़ा नहीं छू सके, वहीं भरत ने शानदार शतक जड़ दिया। 

ALSO READ: IPL 2022: अहमदाबाद ने चुन लिए अपने 3 खिलाड़ी, ये खिलाड़ी हो सकता है नई फ्रेंचाइजी का पहला कप्तान !

केएस भरत ने गुजरात के खिलाफ मैच में 138 गेंदों का सामना करते हुए 156 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। यानी उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 106 रन सिर्फ 23 गेंदों पर ही बाउंड्रीज के जरिए बटोर लिए। ये विजय हजारे ट्रॉफी में केएस भरत के बल्ले से निकला लगातार दूसरा शतक है।

होगा RCB को पछतावा

RCB VIRAT KOHLI & KS BHARAT

श्रीकर भरत की शानदार बल्लेबाजी देखने के बाद तमाम IPL प्रेमी ये कयास लगा रहे हैं कि शायद अब RCB को अपने फैसले को लेकर अफसोस हो रहा होगा। वहीं, ये भी अंदाजा लग रहा है कि मेगा ऑक्शन में श्रीकर भरत के लिए करोड़ों रुपये की बोली लग सकती है। RCB के पास चार खिलाड़ी रिटेन करने का मौका था, लेकिन RCB ने विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज के रूप में तीन खिलाड़ियों को ही रिटेन किया। 

ALSO READ: IND vs SA: Rohit Sharma नहीं होंगे कप्तान, फिर चुना जाएगा वनडे के लिए नया भारतीय कप्तान!

IPL2022: नीलामी से पहले एजाज पटेल ने रचा इतिहास, अब होगी पैसों की बारिश, इन 3 टीमों में खरीदने की लगेगी होड़

एजाज पटेल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाज एजाज पटेल ने भारत की पहली पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास बना दिया है। इस रिकॉर्ड में उन्होंने भारतीय टीम बल्लेबाजों को शून्य पर आउट कर दिया, जिसमे एक विश्व के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली भी थे। एजाज पटेल ने ये कारनामा ऑक्शन के पहले किया है। जिसका फायदा उन्हे ऑक्शन में देखने को मिलेगा। भारतीय मूल के इस गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल करने के लिए इन तीन टीमों में होड़ लगेगी।

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियन

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑक्शन के बाद अपने इंटरव्यू में टैलेंट सर्चर का जिक्र किया था। जिसके मुताबिक मुंबई की टीम खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर लगातार नजर बनाए हुए है। एजाज पटेल के इस 10 विकेट लेने के कारनामे को मुंबई फ्रेंचाइजी और भी गंभीर तरीके से देख सकती हैं क्योंकि एजाज 10 विकेट का ऐतिहासिक कारनामा मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े में किया है। इसलिए ये कहा जा सकता है कि ऑक्शन में मुंबई की टीम एजाज पटेल को अपने साथ मिलाने की कोशिश करेगी। मुंबई ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, पोलार्ड और सूर्यकुमार यादव को रिटेन किया है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

RCB RETAIN AND RELEASE LIST
RCB RETAIN AND RELEASE LIST

आरसीबी की टीम की रिटेन किए खिलाड़ियों में कोई भी स्पिनर मौजूद नही है। जबकि भारतीय पिचों पर स्पिनर का बोल बाला रहता है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया है कि आईपीएल सीजन 2022 का आयोजन भारत में ही होगा। जिसके बाद साफ है कि सभी टीमें स्पिनर्स की और रुख करेंगी। एजाज पटेल की गेंदबाजी के दौरान विराट कोहली मैदान पर मौजूद थे। इस दिन के मैच खत्म होने के बाद एजाज को मुबारक देने मुख्य कोच द्रविड़ और विराट अपने आरसीबी के खिलाड़ी सिराज के साथ न्यूजीलैंड के डगआउट में गए थे।

ALSO READ: IPL 2022 में इन 2 खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में खरीद लेती है RCB तो इस साल आईपीएल जीतना है तय

अहमदाबाद टीम

अहमदाबाद टीम

अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी की ओर से अभी तक किसी खिलाड़ी के पास संपर्क करने की बात सामने नहीं आई है। वही शामिल हुए दूसरी टीम लखनऊ ने रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल और रशीद खान से संपर्क स्थापित कर लिया है। इसके बाद कहा जा सकता है कि अहमदाबाद की टीम ऑक्शन का इंतजार कर रही हैं और टैलेंट के हिसाब से टीम का चयन करना चाह रही है। इसलिए एजाज को अहमदाबाद की टीम अपने साथ मिला सकती है।

ALSO READ: IPL 2022:आईपीएल टीम अहमदाबाद इन 3 खिलाड़ियों को बना सकती है अपना कप्तान, नंबर 1 है प्रबल दावेदार

IPL 2022 में इन 2 खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में खरीद लेती है RCB तो इस साल आईपीएल जीतना है तय

RCB

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में अच्छा प्रदर्शन रहा था मगर वे एलिमिनेटर में कोलकाता नाइट राइडर्स से हार कर प्लेऑफ से बाहर हो गए थे। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की तरह, RCB को भी खिलाड़ियों को बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ा था। अंत में, वे विराट कोहली (15 करोड़ रुपये), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़ रुपये) और मोहम्मद सिराज (7 करोड़ रुपये) के पास गए।

IPL 2022 के लिए RCB को नया कप्तान भी चुनना है और फिर आईपीएल मेगा ऑक्शन में ऐसे खिलाड़ियों को भी वापस अपनी टीम में लाना है जिन्होंने IPL 2021 में शानदार प्रदर्शन किया था।

हर्षल पटेल

Harshal Patel Rcb

हर्षल पटेल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली से आईपीएल 2021 से पहले लिया था। हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर की तरफ से खेलते हुए लाजवाब प्रदर्शन किया और आईपीएल 2021 का सबसे बेहतरीन गेंदबाज बनकर दिखाया। उन्होंने आईपीएल 2021 में 15 मैचों में 32 विकेट हासिल करके पर्पल कैप अपने नाम की। लेकिन फिर भी रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया। 

ALSO READ:अश्विन के बाद अब इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा से है उम्मीद, विराट कोहली ने लम्बे समय से टीम से कर रखा था बाहर

अब ऐसे में कहा का रहा है कि रॉयल चैलेंजर की टीम हर्षल पटेल को फिर से अपनी टीम में शामिल कर सकती है। हर्षल पटेल को आईपीएल 2021 में अपने शानदार प्रदर्शन का इनाम भारतीय टीम में सेलेक्ट होकर मिला। हर्षल पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टी-20 मुकाबले खेले और वहां भी उन्होंने ज़बरदस्त प्रदर्शन कर दिखाया। काफी टीमों कि नज़र हर्षल पटेल पर आईपीएल मेगा ऑक्शन में होगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि आरसीबी इस खिलाड़ी को पाने की कितनी कोशिश करती है। 

युजवेंद्र चहल

YUZI CHAHAL RCB

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर में सालों तक जलवा दिखाने वाले स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल हाल ही में हुई आईपीएल रिटेंशन प्लेयर प्रक्रिया में रिटेन नहीं हुए थे। लेकिन अब ऐसा कहा जा हा है कि आरसीबी आईपीएल मेगा ऑक्शन में युजवेंद्र चहल को वापस अपनी टीम में शामिल कर सकती है। यह कहना गलत नहीं होगा क्योंकि युजवेंद्र चहल ने लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर की टीम के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है और वह आरसीबी के लिए सालों तक एक अहम खिलाड़ी रहे हैं। 

ALSO READ: IPL 2022 : मयंक अग्रवाल नहीं ये दिग्गज खिलाड़ी बनेगा प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स का नया कप्तान

कुछ समय पहले लेग स्पिनर यूज़वेंद्र चहल ने यह इच्छा जताई थी कि अगर वह मेगा ऑक्शन में वापस रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम में नहीं खरीदे जाते हैं तो उनकी इच्छा चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने की है। फिलहाल इतना तो तय है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन में काफी टीमों कि नज़र चहल पर रहेगी और वे उन्हें अपने खेमे में शामिल करना चाहेगी। ऐसे में चहल काफी बड़ी रकम के साथ खरीदे जा सकते हैं। अब दिखने यह होगा कि आरसीबी चहल को खरीदने के लिए किस हद तक जाती है। 

IPL 2022: इस खिलाड़ी को रिलीज कर RCB ने कर दी बड़ी गलती, इस बार भी टूट जाएगा आईपीएल जीतने का सपना

harshal

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने भी IPL 2022 से पहले बड़े बदलाव किए हैं। IPL खिताब जीतने का इंतजार कर रही यह टीम अगले सीजन से नए कप्तान के साथ उतरेगी। हालांकि आरसीबी ने विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिटेन करने का फैसला किया है। कोहली कप्तानी छोड़ चुके हैं ऐसे में वे स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में ही दिखेंगे। मैक्सवेल और सिराज को कप्तानी मिलने की संभावना काफी कम है। ऐसे में आरसीबी को मेगा ऑक्शन के दौरान कप्तानी लायक खिलाड़ी लेना होगा।

बात सिर्फ यही पे आके नहीं खत्म होती है। आरसीबी ने रिटेंशन लिस्ट में एक ऐसा नाम शामिल नहीं किया है, जो उनके लिए 2021 के सीजन में मैच विनर साबित हुआ था। सिर्फ एक मैच में नहीं बल्कि कई बार इस खिलाड़ी ने आरसीबी को जीत दिलाई थी। इस खिलाड़ी का नाम है हर्षल पटेल। 

पर्पल कैप होल्डर थे हर्षल पटेल

हर्षल पटेल

मैच विनर हर्षल पटेल ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। वो ज्यादातर मुकाबलों में आरसीबी के ‘मैच विनर’ साबित हुए थे। हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में खेले गए 15 मुकाबलों में 14.34 की औसत और 8.14 की स्ट्राइक रेट से 32 विकेट हासिल किए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर 5/27 रहा था और उन्होंने पर्पल कैप भी जीती थी। 

ALSO READ: IND v NZ: 1 लाख का चेक ईनाम में उस खिलाड़ी को मिला जो टीम के प्लेइंग XI का हिस्सा भी नहीं था

मुंबई के खिलाफ ग़ज़ब हैट्रिक

Harshal Patel Rcb

आईपीएल 2021 में हर्षल पटेल ने रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक शानदार हैट्रिक ली थी। हर्षल पटेल मैच का 16वां ओवर के रहे थे, जिसमे उन्होंने हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड और राहुल चाहर का विकेट चटकाया था। 

भारत के लिए डेब्यू कर बिखेरा जलवा

Harshal Patel debut for team india

पिछले महीने टी20 श्रृंखला में, हर्षल पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया जहां उन्होंने रांची में खेले गए दूसरे टी20 में 2/25 की बॉलिंग फिगर के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मिला था। इसके अगले मैच में जो कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला गया, वह उन्होंने 2/26 के फिगर और 11 गेंदों में 18 रनों की पारी खेलकर ‘गेमचेंजर’ अवॉर्ड अपने नाम भी किया था। 

ALSO READ: टीम इंडिया से 4 साल बाहर रखा! अब रोहित शर्मा के आते ही सबसे बड़ा मैच विनर बना ये खिलाड़ी

क्या हर्षल को रिलीज कर आरसीबी ने की गलती?

Rohit Sharma and Harshal Patel

हर्षल पटेल ने कम समय में आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ दी है लेकिन इसके बावजूद उन्हें रिटेन नहीं किया गया जो कि एक बड़ी गलती आरसीबी ने करी है। आरसीबी आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में उन्हें फिर से शामिल कर पाएगी यह बहुत मुश्किल है, क्योंकि हर फ्रेंचाइजी अब उनको हासिल करने के लिए दौड़ में उतर जाएगी। 

‘RCB तुमसे दूसरे तरह से मिलना होगा..’ RCB से बाहर होने पर टूट गए युजवेंद्र चहल, भावुक होकर लिखा इमोशनल लेटर

युजवेंद्र चहल

30 नवंबर को आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी में अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी हैं। कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी फ्रेंचाइजी से लंबे समय से जुड़े हुए थे। लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हे रिटेन नही किया है। इसी कड़ी में युजवेंद्र चहल का भी नाम आता है। चहल आरसीबी के गेंदबाज के रूप में आईपीएल में जाने जाते हैं। लेकिन RCB ने उन्हे रिटेन नही किया है। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसा खत लिखा जिससे बाद सभी आरसीबी फैंस भावुक हो गए।

‘मुझे मैदान पर एक परिवार मिला’

RCB के युजवेंद्र चहल को रिटेन न करने के कारण युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर एक भावुक मैसेज लिखा है। उन्होंने लिखा है कि,

“8 साल के बेहतरीन समय तक टीम का हिस्सा रहना अविस्मरणीय सफर था। जिसने मुझे एक अच्छा अनुभव दिया। बहुत से रिकॉर्ड तक का रास्ता तय किया। सबसे जरूरी मुझे मैदान पर एक परिवार मिला जोकि सभी खिलाड़ियों की तमन्ना रहती है। हम सिर्फ अपना सबसे अच्छा खेल दिखा सकते है, बाकी सब किस्मत के हाथ में है। चिन्नास्वामी स्टेडियम और फैंस तुम्हे याद करूंगा। पूरे सफर में प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद। आरसीबी तुमसे अब किसी दूसरे तरह से मिलना होगा।”

ALSO READ: युजवेंद्र चहल ने बताया विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा में से कौन है बेहतरीन कप्तान

RCB के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है चहल

RCB

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए युजवेंद्र चहल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। RCB के लिए चहल ने 113 मैचों में 22.03 की औसत से 139 विकेट लिए हैं। चहल ने आईपीएल में मुंबई के साथ अपने सफर की शुरुआत की थी। लेकिन 2014 में ही उन्होंने आरसीबी का रुख कर लिया था। जिसके बाद वह सफेद गेंद के क्रिकेट में भारत के सबसे महत्पूर्ण स्पिन गेंदबाज बन गए थे।

विश्व कप में चयन ना होने से थे हैरान

yuzvendra-chahal team india

युजवेंद्र चहल का पिछले सालों में भारत के मुख्य गेंदबाज बन गए थे। लेकिन टी20 विश्व कप में जब चहल का चयन नही हुआ तब वो काफी निराश भी हुए थे। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि विश्व कप की स्क्वाड में चयन ना होने के बाद उन्हें कुछ समझे ही नही आया कि ऐसा क्यों हुआ है। लेकिन वो किसी चीज को लेकर ज्यादा परेशान नहीं रह सकते हैं। इसलिए कुछ समय बाद वो नॉर्मल हो गए थे। लेकिन इसके बावजूद उन्हें बहुत निराशा हुई थी।

ALSO READ: IPL 2022: पिछली गलती से नहीं सीख पाई RCB, इन दो मैच विनर्स को ऑक्शन में उतारकर अपने पैर पर मार ली कुल्हाड़ी