Placeholder canvas

IPL 2022: पिछली गलती से नहीं सीख पाई RCB, इन दो मैच विनर्स को ऑक्शन में उतारकर अपने पैर पर मार ली कुल्हाड़ी

RCB

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन : इंडियन प्रीमियर लीग के 15वे संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने सभी टीमों की तरह ही 30 नवंबर को अपने रिटेन किए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। जिसके बाद आरसीबी टीम के दो बड़े गेंदबाजों के बारे में सवाल उठना शुरू हो गए है।

पिछली गलती फिर दोहराई अब पछताएंगे

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरRCB) की टीम ने अपने दो मैच विनर खिलाड़ियों को ऑक्शन में उतारा है। जिसे फ्रेंचाइजी की बड़ी गलती करार दिया जा रहा है। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के कारण आरसीबी ने अपने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिसमे फ्रेंचाइजी ने युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल को रिटेन नही किया है। इसी तरह आरसीबी एक गलती पहले दोहरा चुका है।

युजवेंद्र चहल

RCB की फ्रेंचाइजी ने भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के प्रदर्शन के पीक समय में उन्हे अपने हाथ से निकल जाने दिया। आज राहुल कप्तानी पद के दावेदार भी बन चुके हैं। केएल राहुल अगर आरसीबी का हिस्सा होते तब आरसीबी को नए कप्तान के लिए ऑक्शन का दरवाजा नही खटखटाना पड़ता। ठीक इसी तरह टीम के दो खास गेंदबाज चहल और हर्षल पटेल को टीम से रिलीज करके आरसीबी की टीम ने वापस से गलती को दोहराया है। चहल पिछले कई सालों से आरसीबी के लिए अच्छा प्रदर्शन करके आए है। तो वहीं हर्षल पटेल में 2021 के सीजन में पर्पल कैप यानी आईपीएल में 2021 में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए थे। इसलिए उन्हें आरसीबी की टीम रिटेन करेगी ऐसा पूरी तरह से माना जा रहा था।

ALSO READ: IPL 2022: “चहल RCB के साथ नहीं रहना चाहते थे, वह नीलामी में ज्यादा पैसे की तलाश में थे” युजवेंद्र चहल पर इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

विराट ने किया ऐलान उनका बेस्ट अभी बाकी है

विराट कोहली

भारतीय जुझारू बल्लेबाज और विश्व के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली ने ऑक्शन और आईपीएल के सवाल पर जवाब दिया है कि उनका बेस्ट आना अभी बाकी है। इससे साफ है कि विराट ने भले ही कप्तानी छोड़ दी है, लेकिन टीम में उनका स्थान और टीम के प्रति उनकी जिम्मेदारी में कोई कमी नहीं आने वाली है। विराट आरसीबी में बतौर सीनियर खिलाड़ी टीम का साथ निभायेंगे।

RCB ने किया इनको रिटेन, अब बचे हैं इतने पैसे

विराट कोहली – 15 करोड़

ग्लेन मैक्सवेल – 11 करोड़

मोहम्मद सिराज – 7 करोड़

आरसीबी ने विराट पर भरोसा कम नही किया है। फ्रेंचाइजी ने कोहली को पहले पायदान पर टीम से जोड़े रखा है। आरसीबी ने तीनो रिटेन खिलाड़ियों पर 33 करोड़ लगा दिए हैं। जिसके बाद अब अब ऑक्शन के लिए 57 करोड़ बचे हैं।

ALSO READ: IPL 2022: KKR ने इस खिलाड़ी को रिटेन ना करके कर दी गलती, अब RCB बना सकती है अपना कप्तान

IPL 2022: KKR ने इस खिलाड़ी को रिटेन ना करके कर दी गलती, अब RCB बना सकती है अपना कप्तान

KKR

प्लेयर्स अपडेट : इंडियन प्रीमियर लीग के(IPL) 15वे संस्करण के मेगा ऑक्शन का चलते सभी टीम अपने चुनिंदा तय सीमा में खिलाड़ियों को टीम में रख सकती हैं। जिसके कारण कई ऐसे नाम बड़े नाम हैं जोकि टीम का हिस्सा बनेंगे। इसी क्रम में रॉयल चैलेंजर्स(RCB) के लिए कप्तान बनने की दावेदारी केकेआर(KKR) का एक खिलाड़ी पेश कर रहा है।

KKR का यह खिलाड़ी बन सकता RCB का नया कप्तान

KKR

KKR टीम ने अपने बेहतरीन बल्लेबाज इयोन मोर्गन को ऑक्शन में उतारा है। इयोन मोर्गन इंग्लैंड टीम के कप्तान है। उन्हें उनकी कप्तानी के साथ साथ शानदार बैटिंग के लिए भी जाना जाता है। रॉयल चैलेंजर्स की टीम एक नए कप्तान की खोज में है। इसलिए ऑक्शन में आरसीबी फ्रेंचाइजी की नजर इंग्लैंड को 2019 वर्ल्ड कप का विश्व विजेता बनने के वाले इस खिलाड़ी पर जरूर रहेगी।

इयोन मोर्गन इंग्लैंड को हाल ही में हुए टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल तक ले गए थे। मॉर्गन को मैदान पर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह ही शांत दिमाग से फैसले लेते देखा गया है। वो अपनी बल्लेबाजी के साथ जी टीम संयोजन भी कबीले तारीफ करते हैं। टीम की जरूरत के अनुसार बैटिंग ऑर्डर में तब्दीली और मैदान पर बॉलर्स को चलाना इन सभी डिपार्टमेंट में मॉर्गन को बेहतरीन काम करते देखा गया है।

विराट छोड़ चुके है कप्तानी

विराट कोहली

विराट कोहली पिछले सीजन में ही कप्तानी ना करने का ऐलान कर चुके है। अब वह टीम के सीनियर खिलाड़ी और एक बल्लेबाज के रूप में टीम में दिखाई देंगे। हाल ही में विराट में कहा है कि उनका बेस्ट आना अभी बाकी है। इससे उनकी जुझारू मनोदशा को साफ समझा जा सकता है।

ALSO READ: KKR और मुंबई इंडियंस की टीम अगले साल इस विदेशी लीग में खेलती आएगी नजर, CSK की भी है टीम खरीदने पर नजर

KKR ने नही किया रिटेन

KKR

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इयोन मोर्गन को रिटेन ना करके उन्हें ऑक्शन में उतारा है उनके अलावा टीम ने आंद्रे रसेल को पहले पायदान पर रखकर 12 करोड़, वरुण चक्रवर्ती को 8 करोड़, वेंकटेश अय्यर को 8 करोड़ और सुनील नारायण को 6 करोड़ की राशि के साथ रिटेन किया है। KKRर की टीम का कप्तान कौन होगा, ये भी अभी साफ नहीं है। केकेआर की फ्रेंचाइजी के पास अब 56 करोड़ की रकम ऑक्शन के लिए बची है।

आरसीबी के बजट में है इतनी रकम

रॉयल चैलेंजर्स कि टीम ने विराट कोहली पर भरोसा जताते हुए 15 करोड़ और पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले ग्लेन मैक्सवेल को 11 करोड़ और मोहम्मद सिराज को 7 करोड़ की धनराशि के साथ रिटेन किया है। अब फ्रेंचाइजी के पास कुल 57 करोड़ की राशि ऑक्शन के लिए है।

ALSO READ: REPORT: लखनऊ की टीम ने नीलामी से पहले के एल राहुल को दिया आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा ऑफर, कीमत जान खुला का खुला रह जाएगा मुंह

IPL 2022: “चहल RCB के साथ नहीं रहना चाहते थे, वह नीलामी में ज्यादा पैसे की तलाश में थे” युजवेंद्र चहल पर इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

RCB

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) ने आईपीएल (IPL) 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले सिर्फ तीन ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है लेकिन इस लिस्ट में सालों तक खेलने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम नहीं है। इसका मतलब है कि अब यह गेंदबाज ऑक्शन का हिस्सा होगा और कई टीमों की नजर इन पर होगी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रैड हॉग ने चहल को लेकर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। हॉग के मुताबिक ऑक्शन में चहल के लिए ज्यादा बड़ी बोली नहीं लगेगी।

युजवेंद्र चहल को आरसीबी(RCB) ने 2014 के सीजन में खरीदा था और इसके बाद यह खिलाड़ी अपने जबरदस्त प्रदर्शन से टीम का अहम हिस्सा बन गया। हालांकि इस बार उन्हें रिटेन नहीं किया गया है और ख़बरों के मुताबिक चहल और फ्रेंचाइजी के बीच पैसों को लेकर बात नहीं बन पाई थी।

आरसीबी(RCB) की रिटेंशन लिस्ट कि बात करें तो पूर्व कप्तान विराट कोहली को 15 करोड़ में इस टीम ने रिटेन किया। दूसरे नंबर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल आते हैं जिन्हें 11 करोड़ में इस टीम ने वापस बुलाया। वहीं 7 करोड़ में आरसीबी ने मोहम्मद सिराज को चुना। 

ब्रैड हॉग ने दिया चहल पर बड़ा बयान

Brad Hogg

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रैड हॉग ने युजवेंद्र चहल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा,

“आरसीबी ने मैक्सवेल को रिटेन करके अच्छा फैसला किया है। मुझे नहीं लगता है चहल आरसीबी के साथ रहना चाहते थे, वह नीलामी में ज्यादा पैसे की तलाश में थे और मुझे नहीं लगता है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन उन पर बड़ी बोली लग सकती है।”

ALSO READ : ‘राशिद खान को और पैसो की इच्छा थी, ऑक्शन ही उनके इच्छा को पूरा कर सकती’, राशिद खान को रिटेन ना करने पर हैदराबाद टीम ने बताया कारण

भारत के लिए चहल रहे हैं लाजवाब

980286 yuzvendra chahal

2016 से चहल भारतीय टीम के लिए एक शानदार गेंदबाज रहे हैं। लेकिन हाल ही में हुए टी20 विश्व कप में अजीब सा कारण बताकर सेलेक्टर्स ने उन्हें टीम में शामिल नहीं किया। हालांकि चहल ने सबका मुंह बंद कर आईपीएल 2021 में ग़ज़ब प्रदर्शन किया। आईपीएल 2021 में चहल ने आरसीबी के लिए 15 मैचों में 18 विकेट लिए थे। 

यदि चहल का ओवरऑल रिकॉर्ड देखा जाए तो आरसीबी के लिए चहल ने 2014 से 2021 के बीच इस फ्रेंचाइजी के लिए 113 मुकाबले खेलते हुए 139 विकेट चटकाए हैं। 

ALSO READ : IPL 2022: RCB से बाहर हुए इस स्टार खिलाड़ी पर मुंबई की नजर, कप्तान रोहित से है खास दोस्ती

IPL 2022: RCB से बाहर किए जाने का दर्द बर्दाश्त नहीं कर सके युजवेंद्र चहल, फ्रेंचाइजी के लिए कही ये बात

Yuzvendra-Chahal

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 : आईपीएल के 15वे संस्करण में मेगा ऑक्शन के चलते खिलाड़ियों की लिस्ट जारी होना शुरू हो गई हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में विराट कोहली समेत तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है। युजवेंद्र चहल समेत बाकी सभी खिलाड़ियों को ऑक्शन में भेजा गया है।

विराट कोहली, मैक्सवेल और सिराज रिटेन

वानेंदु हसारंगा
वानेंदु हसारंगा

आईपीएल के 15वे संस्करण में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी पुरानी टीम से ही खेलते नजर आयेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी की ओर से विराट कोहली को पहले नंबर पर 15 करोड़ की धनराशि के साथ रिटेन किया गया है। विराट कोहली ने भले ही कप्तानी छोड़ दी है। लेकिन आरसीबी की टीम ने उन पर भरोसा कम नही किया है।

विराट अब एक सीनियर खिलाड़ी के रूप टीम के साथ दिखाई देंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल जोकि पिछले सीजन में आरसीबी की टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्हें दूसरे नंबर पर 11 करोड़ की रकम के साथ टीम से जोड़े रखा गया है। साथ ही अंतिम खिलाड़ी मोहम्मद सिराज को 7 करोड़ की कीमत के साथ टीम बनाए रखा गया है। विराट ने एक बार फिर सिराज पर अपना भरोसा जताया है।

आरसीबी की पर्स में बचे हैं इतने पैसे

RCB

विराट कोहली – 15 करोड़

ग्लेन मैक्सवेल – 11 करोड़

मोहम्मद सिराज – 7 करोड़

आईपीएल की सभी टीम की तरह ही आरसीबी के खाते में भी 90 करोड़ की रकम है। जिसमे आरसीबी ने अपने रिटेन खिलाड़ियों पर 33 करोड़ की रकम को खर्च कर दिया है। अब बाकी की टीम के लिए रॉयल चैलेंजर्स के खाते में कुल 57 करोड़ की रकम है। आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि आरसीबी का बिता हुआ सफर अच्छा गया है, लेकिन टीम का बेस्ट अभी आना बाकी है। इसलिए अब एक जोश और नए रोल के साथ विराट टीम के साथ नजर आयेंगे।

ALSO READ: IPL 2022: कोच अनिल कुंबले ने बताया पंजाब किंग्स ने क्यों केएल राहुल को नहीं किया रिटेन, मोहम्मद शमी पर कही ये बात

युजवेंद्र चहल समेत बाकी खिलाड़ी ऑक्शन में

yuzvendra-chahal

आरसीबी के अन्य स्टार खिलाड़ियों को ऑक्शन में उतारा गया है। फ्रेंचाइजी कुल चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती थी। लेकिन आरसीबी ने 33 करोड़ खर्च करके तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है। विराट, मैक्सवेल और सिराज पर भरोसा दिखाते हुए बाकी सभी खिलाड़ियों को ऑक्शन में उतार दिया है।

युजवेंद्र चहल ने दी प्रतिक्रिया

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने युजवेंद्र चहल को बाहर करने का फैसला लिया है, जिसके बाद युजवेंद्र चहल ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। युजवेंद्र चहल ने ट्वीट करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सभी चीजों के लिए धन्यवाद दिया है।

ALSO READ: IPL 2022: नए सीजन में विराट का नया अवतार, रिटेन होने के बाद दिया जोशीला बयान, बोले- “अभी तो मेरा बेस्ट आना बाकी है”

IPL 2022: नए सीजन में विराट का नया अवतार, रिटेन होने के बाद दिया जोशीला बयान, बोले- “अभी तो मेरा बेस्ट आना बाकी है”

विराट कोहली

अभी तक बतौर कप्तान विराट कोहली RCB टीम का हिस्सा रहे है लेकिन अगले सीजन से विराट कोहली टीम का तो हिस्सा होंगे मगर बतौर खिलाड़ी के रूप में रहेंगे. बेंगलुरु की टीम ने अपने तीन ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है . जिसमे पूर्व कप्तान कोहली, मोहम्मद सिराज, और ग्लेन मैक्सवेल है. रिटेन के बाद विराट कोहली ने वाले सीजन में कैसा प्रदर्शन करेंगे और फैंस का शुक्रिया किया.

विराट कोहली का नए सीजन में दिखेगा नया अवतार

विराट कोहली

विराट कोहली ने रिटेन होने के बाद बयान दिया है, उन्होंने अपने प्रदर्शन पर बोलते हुए कहा है मेरा अभी बेस्ट आना बाकी है . उन्होंने कहा कि, “मुझे खुशी है कि RCB के साथ मेरा सफर आगे भी जारी रहने वाला है. अब मैं अगले 3 साल और इस फ्रेंचाईजी के लिए खेलूंगा. मुझे पूरा भरोसा है, मेरा बेस्ट आना अभी बाकी है. मुझे बतौर खिलाड़ी नए सीजन को लेकर अभी से ही अच्छी फीलिंग्स आ रही है.”

ALSO READ: IPL 2022: CSK ने धोनी से ज्यादा पैसे देकर इस खिलाड़ी को किया रिटेन, ये खिलाड़ी होगा टीम का कप्तान, ये 4 खिलाड़ी हुए रिटेन

अपने प्रदर्शन से फैंस को करूंगा खुश- कोहली

विराट कोहली

RCB के पूर्व कप्तान ने फैंस के लिए बोलते हुए कहा है कि,  “हमारी टीम का फैन बेस कमाल का है. उम्मीद है कि मैं उन सबको अपने प्रदर्शन से खुश रख पाऊं. RCB के फैंस के लिए मेरे दिल में काफी इज्जत है. और, जहां भी मेरा दिल और मेरी आत्मा होगी, वहां मैं हमेशा रहूंगा.”

कोहली को 15 करोड़ में किया रिटेन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने तीन खिलाड़ी को ही रिटेन किया. जिसमे कोहली भी है पूर्व कप्तान कोहली को RCB ने 15 करोड़ की मोटी रकम पर रिटेन किया है. विराट कोहली ने अपने IPL करियर में अब तक 207 मैच खेले है. उन्होंने 37.39 की औसत और करीब 130 की स्ट्राइक रेट से 6283 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने IPL में अब तक 5 शतक और 42 अर्धशतक लगाए हैं. लेकिन अभी तक अपनी कप्तानी में टीम को कोहली ने एक भी ख़िताब नहीं दिला पाया है.

ALSO READ: IPL 2022 Retaintion : एक नजर में देखें किस टीम ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन और किसके पास बचे हैं कितने पैसे

IPL 2022 Retaintion : एक नजर में देखें किस टीम ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन और किसके पास बचे हैं कितने पैसे

IPL-2022-RETENTION-LIST

आईपीएल 2022 Retaintion: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें संस्करण में खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन होना था, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 30 नवंबर तक की समय सीमा निर्धारित कर दी थी, जिसमे आईपीएल की पिछली सभी टीमों को अपने रिटेन खिलाड़ियों के बारे अवगत कराना था, जोकि अब पता चल चुका है। रिपोर्ट्स की माने तो आईपीएल का ऑक्शन दिसंबर के अंत या फिर जनवरी की शुरुआत में हो सकता है। आइए जानते हैं किस टीम ने किसे किया रिटेन और किस टीम के पर्स में हैं कितने पैसे

मुंबई इंडियंस ने किया इन चार खिलाड़ियों को रिटेन

मुंबई इंडियन

रोहित शर्मा – 16 करोड़

जसप्रीत बुमराह – 12 करोड़

सूर्यकुमार यादव – 8 करोड़

किरोन पोलार्ड – 6 करोड़

आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने चार खिलाड़ियों को चुन कर अपने आगे के सफर का ऐलान कर दिया है। मुंबई की फ्रेंचाइजी 42 करोड़ की कीमत के साथ चार खिलाड़ियों को रिटेन कर चुकी है। अब फ्रेंचाइजी के पास कुल 48 करोड़ की रकम बची है। जिसमे मुंबई को अपनी पूरी टीम खरीदनी है।

सीएसके ने रिटेन किया अपने चार महारथियों को

चेन्नई सुपर किंग्स

रवींद्र जडेजा – 16 करोड़

महेंद्र सिंह धोनी – 12 करोड़

मोइन अली – 8 करोड़

ऋतुराज गायकवाड़ – 6 करोड़

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में अपने चार खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। जिसके लिए सीएसके फ्रेंचाइजी ने 42 करोड़ की कीमत को खर्च किया है। अब सीएसके के बजट में 48 करोड़ की राशि है। इस रिटेंशन में एमएस धोनी जोकि सीएसके के कप्तान हैं, उन्हें दूसरे पायदान पर रखा गया है। जबकि ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा को पहले पायदान पर रखकर 16 करोड़ की कीमत को अदा किया गया है। साथ ही सुरेश रैना को रिटेन ना किया जाना भी हैरानी की वजह बना हुआ है।

कोलकाता नाइट राइडर्स है अपने चार खिलाड़ियों के साथ तैयार

KKR

आंद्रे रसेल – 12 करोड़

वरुण चक्रवर्ती – 8 करोड़

वेंकटेश अय्यर – 8 करोड़

सुनील नारायण – 6 करोड़

कोलकाता की टीम अपने चार खिलाड़ियों को 34 करोड़ की लागत में रिटेन कर चुकी है। अब केकेआर के पास ऑक्शन के लिए 56 करोड़ की धनराशि बची है। जिससे केकेआर की फ्रेंचाइजी अपनी टीम को पूरा करना चाहेगी।

हैदराबाद ने ने किया तीन खिलाड़ियों को रिटेन

SUNRISERES HYDRABAD

केन विलियमसन – 14 करोड़

अब्दुल समद – 4 करोड़

उमरान मलिक – 4 करोड़

ऑरेंज आर्मी यानी हैदराबाद की टीम ने कुल तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिसमे कप्तान विलियमसन के साथ दो अनकैप खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है। जबकि टीम रशीद खान और भुवनेश्वर जैसे बेहतरीन मैच विनर मौजूद थे। हैदराबाद की टीम में अभी तक खिलाड़ियों के रिटेंशन के लिए 22 करोड़ की राशि की खर्च किया है। अब ऑक्शन के लिए हैदराबाद फ्रेंचाइजी के पास 68 करोड़ की रकम बची है।

दिल्ली की टीम ने अपने इन दिलेर को किया रिटेन

Delhi Capitals 1

ऋषभ पंत – 16 करोड़

अक्षर पटेल – 9 करोड़

पृथ्वी शाह – 7 करोड़ 50 लाख

एनरिक नॉर्खिया- 6 करोड़ 50 लाख

दिल्ली की फ्रेंचाइजी में अपने चार खिलाड़ियों के रिटेंशन के लिए 39 करोड़ खर्च किए हैं। अब ऑक्शन के लिए टीम के पास 51 करोड़ की रकम बाकी है। दिल्ली फ्रेंचाइजी में मार्कस स्टॉयनिश और श्रेयस अय्यर के साथ सभी खिलाड़ियों को ऑक्शन में उतारा है।

राजस्थान ने रिटेन किए तीन खिलाड़ी

राज्स्थ्ना रॉयल्स

संजू सैमसन – 14 करोड़

जॉस बटलर – 10 करोड़

यशस्वी जायसवाल – 4 करोड़

राजस्थान की टीम पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन नही कर पाई थी। लेकिन फ्रेंचाइजी ने संजू सैमसन को वापस किया है। फ्रेंचाइजी ने रिटेंशन के लिए 28 करोड़ रुपए खर्च किए है। अब ऑक्शन के लिए राजस्थान के पास 62 करोड़ की बड़ी रकम है।

ALSO READ: राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन समेत इन 3 खिलाड़ियों को किया रिटेन, जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स जैसे दिग्गज का कटा पत्ता, देखें लिस्ट

आरसीबी ने रिटेन किए तीन खिलाड़ी

RCB RETAIN AND RELEASE LIST
RCB RETAIN AND RELEASE LIST

विराट कोहली – 15 करोड़

ग्लेन मैक्सवेल – 11 करोड़

मोहम्मद सिराज – 7 करोड़

आरसीबी के खाते में भी आईपीएल की ओर टीमों की तरह ही 90 करोड़ की रकम थी। जिसमे आरसीबी ने अपने रिटेन खिलाड़ियों पर 33 करोड़ की रकम को खर्च कर दिया है। अब बाकी की टीम के लिए रॉयल चैलेंजर्स के खाते में कुल 57 की धनराशि ऑक्शन के लिए है।

पंजाब की टीम करना चाहती है फ्रेश स्टार्ट, दो खिलाड़ी किए रिटेन

KL RAHUL PXIB
KL RAHUL PXIB

मयंक अग्रवाल – 12 करोड़

अर्शदीप सिंह – 4 करोड़

पंजाब किंग्स की टीम ने अपने दो खिलाड़ियों को कुल 18 करोड़ की रकम में रिटेन कर लिया है। जिसके बाद पंजाब की जेब में अब 74 करोड़ की बड़ी रकम बची है। पंजाब ने केएल राहुल को रिलीज कर दिया है। अब ऑक्शन में वह अपने कप्तान की भी तलाश करेगी।

ALSO READ: IPL RETAINED: केकेआर है तैयार इन चारो खिलाड़ियों को किया रिटेन, शुभमन गिल जैसे इन दिग्गजों को दिखाया बाहर का रास्ता, देखें लिस्ट

IPL 2022: विराट कोहली ने जिस खिलाड़ी को किया था नजरअंदाज उस पर आईपीएल नीलामी में लग सकती है 10 करोड़ की बोली!

विराट कोहली RCB

IPL 2022 : आईपीएल 2022 में मेगा ऑक्शन के चलते खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर पैनी नजर रखी जा रही है। इस मेगा ऑक्शन में अपनी परफॉर्मेंस के दम पर खिलाड़ी चुने जाएंगे, लेकिन बात यहां उस खिलाड़ी की जिसे आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में स्थान तो दिया था, लेकिन मैचों से बाहर रखा था। अब उसी खिलाड़ी ने आरसीबी के भरोसा न करने का करारा जवाब अपने प्रदर्शन के दम पर दिया है। आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी..

विराट कोहली ने नही दिया वानेंदु हसारंगा को मौका

वानेंदु हसारंगा
वानेंदु हसारंगा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने श्रीलंका के लेग स्पिनर वानेंदु हसारंगा को अपनी टीम में स्थान दिया था, लेकिन आईपीएल 2021 के सीजन में मात्र दो मैचों में ही उन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया था। विराट कोहली और कोच ने श्रीलंका के इस महान लेग स्पिनर वानेंदु हसारंगा पर भरोसा नही जताया था।

इस ऑलराउंडर लेग स्पिनर बॉलर वानेंदु हसारंगा ने इन आईपीएल मैचों में मात्र 1 रन बनाया था और एक भी विकेट अपने नाम नही किया था, जिसके बाद विराट ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया और उसी के साथ दोबारा मैच में खेलने का मौका नही दिया।

ALSO READ: IPL 2022: केएल राहुल ने किया पंजाब किंग्स के लिए खेलने से मना, तो प्रीटी जिंटा ने लिया बड़ा फैसला, सुनकर ठनक जाएगा माथा

जब हसरंगा बन गए विश्वकप के नंबर 1 बॉलर

विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

भारतीय टीम विश्व कप में जिस तरह से बाहर हुए थी वो शर्मशार था, लेकिन श्रीलंका की टीम ने प्ले ऑफ तक का सफर तय नही कर पाई थी, लेकिन श्रीलंका के इस बॉलर ने मैच में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे। जिससे वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पहली पसंद बन गये थे।

विश्व कप में हसारंगा ने किया था कमाल का प्रदर्शन

RCB-IPL-2021-Hasranga-And-Chameera
RCB-IPL-2021-Hasranga-And-Chameera

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका के मैच में इंग्लैंड के साथ हसारंगा ने तीन विकेट चटकाए, जिनके नाम जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो और कप्तान ओएन मॉर्गन थे। ये तीनों ही विकेट मैच के लिहाज से मैच पलटने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्हे हसारंगा ने अकेले ही आउट कर दिया था। सोमवार को खेले गए इस मुकाबला में हसारंगा ने सबसे पहले जेसन राय को बोल्ड किया। जॉनी बेयरस्टो को एलबीडब्ल्यू और ओएन मॉर्गन को भी बोल्ड किया। इस तरह से हरारंगा ने इस मैच में कुल चार ओवर्स में 3 विकेट लेकर 21 रन खर्चे।

ALSO READ:IPL 2022: अपने जिगरी यार को भी नहीं बचा पाए धोनी, CSK ने सिर्फ इन 4 खिलाड़ियों को किया रिटेन!

आईपीएल 2022 में लग सकती है करोड़ो की बोली

IPL AUCTION
IPL AUCTION

इंग्लैंड में तीन विकेट लेने के साथ ही 30 पारियों में अपने 50 विकेट हासिल कर लिए। सबसे कम पारियों में विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं, जिसके चलते ये कहा जा सकता है कि इस आईपीएल ऑक्शन में इस खिलाड़ी के ऊपर करोड़ो की बोली लगेगी। बता दें, हाल ही में विश्व कप के दौरान साउथ अफ्रीका के विरुद्ध भी हसरंगा ने मात्र 20 रन खर्च करने के बाद 3 विकेट लिए थे।

IPL 2022: इन 2 विदेशी खिलाड़ियों को चाहकर भी रिलीज नहीं करना चाहेगी मुंबई और बैंगलोर

MI VS RCB

आईपीएल 2022 : इंडियन प्रीमियर लीग के ऑक्शन के बाद कोई खिलाड़ी अपने ऑक्शन बोली की कीमत को लेकर चर्चा का विषय जरूर बनता है। प्रदर्शन के तराजू पर नापने के बाद फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को बड़े-बड़े खिलाड़ियों के बराबर या उससे भी ज्यादा की बोली में जीतकर अपनी तरफ कर लेते हैं। आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दो ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जोकि जब भी ऑक्शन में आए हैं तब इसके वन हैंडेड मैच जीतने की पारियों को याद करके करोड़ो की कीमत में इन्हे खरीदा गया है।

किरोन पोलार्ड

Polard

मुंबई इंडियंस का ये बल्लेबाज अपने लंबे-लंबे छक्कों के लिए जाना जाता है। अपने दम पर किसी भी मैच को पलटने की क्षमता रखता है। पोलार्ड इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई के साथ 2010 से जुड़े हुए हैं। पोलार्ड ने 2010 के बाद किसी और टीम की तरफ रुख नही किया है।

मुंबई इंडियंस के लिए कई बार अपने दम पर पोलार्ड ने मैच का रुख बदला है। मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऑक्शन में नही भेजा जाएगा। इसी के साथ ही क्या पोलार्ड को भी रिटेन किया जाएगा? क्योंकि अगर पोलार्ड ऑक्शन का हिस्सा होते हैं, तब मुंबई इंडियंस की टीम को पोलार्ड को वापस मुंबई से जोड़ने के लिए उन्हें अच्छी बिडिंग करनी पड़ेगी। अगर मुंबई इंडियंस बिडिंग में उन्हें नहीं खरीद पाई तो पोलार्ड जैसे बेहतरीन बल्लेबाज को मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी को उन्हें खोना पड़ेगा।

ALSO READ:IND vs NZ: रहाणे और पुजारा के हाथ से निकला एक और मौका, साउथ अफ्रीका सीरीज से होंगे बाहर, इन्हें मिल सकता है मौका!

ग्लेन मैक्सवेल

glenn-maxwell
glenn-maxwell

ग्लेन मैक्सवेल के साथ भी ऑक्शन की कहानी अलग है। मैक्सवेल अभी तक चार आईपीएल फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं। मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने पिछले सीजन खराब प्रदर्शन की वजह से बाहर कर दिया था, जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ग्लेन मैक्सवेल को रिकॉर्ड कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया है।

ग्लेन मैक्सवेल ने आरसीबी से जुड़ने के बाद काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था, ऐसे में विराट कोहली की ये फ्रेंचाइजी किसी भी हालत में ग्लेन मैक्सवेल को नहीं छोड़ना चाहेगी। हालांकि नियम के अनुसार वो सिर्फ 4 खिलाड़ियों को ही अपने पास रख सकती है, लेकिन फ्रेंचाइजी को मैक्सवेल को न चाहते हुए भी अपनी टीम से रिलीज करना पड़ सकता है।

ALSO READ: IND vs NZ: टेस्ट में भारत की कप्तानी के लिए तैयार है ये खिलाड़ी, रोहित और रहाणे को पीछे छोड़ बना पहली पसंद

IPL 2022: हो गई भविष्यवाणी आईपीएल 2022 में ये दिग्गज खिलाड़ी बनेगा आरसीबी का नया कप्तान!

997065 20210919224411

आईपीएल टीम अपडेट्स : दुनिया की सबसे प्रसिद्ध लीग भारतीय क्रिकेट लीग ( इंडियन प्रीमियर लीग, IPL) का आने वाला 15वां सीजन 2022 में बहुत कुछ बदलने वाला है। इस सीजन में खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन होने वाला है। साथ ही कई टीमों के कप्तान भी बदलने वाले हैं। लेकिन एक टीम जिसके फैंस हर साल उसके चैंपियन बनने का इंतजार करते हैं, यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट इस सीजन के लिए नए कप्तान की तलाश कर दे हैं, लेकिन एक दिग्गज खिलाड़ी ने डेविड वार्नर का नाम आरसीबी के नए कप्तान के लिए लिया है।

वार्नर बन सकते हैं आरसीबी के नए कप्तान : ब्रेड हॉग

DAVID WARNER

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज ब्रेड हॉग ने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आरसीबी के नए कप्तान के लिए डेविड वार्नर का नाम लिया है। ब्रेड हॉग के अनुसार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर डेविड वार्नर को अपनी टीम का नया कप्तान बना सकती है। ब्रेड हॉग ने कहा कि

” मुझे कोई हैरानी नहीं होगी अगर रॉयल चैलेंजर्स की टीम वार्नर को अपने नए कप्तान के तौर पर चुन ले। क्योंकि वार्नर को बैंगलोर की विकेट बैटिंग के लिए अच्छी है और साथ ही आरसीबी को एक नए कप्तान की जरूरत भी है।

ALSO READ:“मुझे बिना किसी वजह के सनराइजर्स हैदराबाद से निकाल दिया गया और इससे मुझे काफी दुख हुआ” डेविड वार्नर हुए भावुक

2016 के फाइनल में वार्नर की हैदराबाद ने हराया था आरसीबी को

David Warner

2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम लगभग आईपीएल का खिताब जीत ही गई थी, लेकिन फाइनल के रोमांचक मुकाबले में डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने ये मुकाबला आरसीबी के हाथ से छीन लिया था। इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करके 208 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था, जिसे आरसीबी की टीम प्राप्त कर लेगी ऐसा मैच में लग रहा था। लेकिन आरसीबी अपने 20 ओवर्स में 200 रन बनाए थे और हैदराबाद की टीम मैच के साथ खिताब भी जीत गई थी।

डेविड वार्नर छोड़ देंगे हैदराबाद की टीम

david warner srh

2021 के आईपीएल सीजन में डेविड वार्नर से पहले कप्तानी लेकर जाने विलियमसन को दे दी गई, जिसके बाद वार्नर को मैच से भी ड्रॉप कर दिया गया था। जिसके बाद इसे लेकर कई विवाद सामने आए है। वार्नर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अपना नाम ऑक्शन में देंगे।

ALSO READ: टी20 विश्वकप में धमाल मचा चुके पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की लाइफ के 4 सुपरहीरो की लिस्ट में एक भारतीय भी

बेहतरीन फॉर्म में हैं वार्नर

dAVID WARNER
dAVID WARNER

डेविड वार्नर आईपीएल के एक सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं। वार्नर हमेशा से ही खतरनाक फॉर्म में खेलते आए हैं। लेकिन विश्वकप 2021 में वार्नर ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है, जिसके बाद तय है कि लगभग चार और पांच महीने बाद शुरू होने वाला आईपीएल में भी वो अच्छी फॉर्म में होंगे। इसलिए आरसीबी उन्हें अपने कप्तान के रूप में टीम में शामिल कर सकती है।

ALSO READ: IND vs NZ: पहले टी20 से पहले आई बुरी खबर, रद्द हो सकता है भारत-न्यूजीलैंड का पहला मैच, जानिए वजह

IPL 2021: “जब तुम छक्के मार सकते हो, तो सिंगल क्यों लोगे?” केएस भरत ने मैक्सवेल के तारीफों के बांधे पूल

KS-Bharat-and-Glen-Maxwell-1

यूएई में चल रहा आईपीएल अपने अंतिम चरण पर है. बीते शुक्रवार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में जीत दर्ज कर दिल्ली कैपिटल को 7 रनों से हरा दिया। टीम के खिलाड़ी भरत ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ कर 165 रनों का लक्ष्य पूरा करते हुऐ RCB को जीत दिलाई. इस तहर लगातार दूसरी बार आरसीबी ने आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है.

मैक्सवेल की वजह से भरत ने जड़ा अंतिम गेंद पर छक्का

KS BHARAT AND MAXWELL
KS BHARAT AND MAXWELL

इस मैच के खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान भरत ने बताया कि, उनके सह-खिलाड़ी और विस्फोटक बल्लेबाज मैक्सवेल के कहने पर टीम इस मुकाम पर पहुँचने में कामयाब हो सके. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 165 रनों का लक्ष्य पूरा करते हुऐ आखिरी गेंद पर यह जीत दर्ज की. दरअसल आखिरी ओवर में टीम को 15 रनों की जरूरत थी, जिसके लिए अंतिम गेंद पर एक छक्के की जरूरत थी. ऐसे में केएस भरत ने शानदार छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई.

भरत ने इस मैच के बाद कहा,

“आखिरी ओवर में मैं और मैक्सी इस चीज पर बातें कर रहे थे कि वो कौन से क्षेत्र हैं, जिस तरफ हम गेंद को मार सिंगल ले सकते हैं. उन्होंने मुझे बहुत अच्छी बात बताई और कहा, कुछ मत करो बस गेंद को देखो और उसे बल्ले पर चढ़ने दो.”

मैक्सवेल की बातों से मिले आत्मविश्वास की वजह से मैं इस चुनौती को पार करने में सफल हो पाया.

ALSO READ: IPL 2021: ऋषभ पंत के साथ खेल गये महेंद्र सिंह धोनी, फाइनल में पहुंचने के बाद बताई शार्दुल ठाकुर को पहले भेजने की वजह

कप्तान विराट ने भी की तारीफ

WhatsApp Image 2021 09 28 at 10.33.59 AM

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने इस शानदार जीत पर कहा,

‘अविश्वसनीय. यह एक ऐसा मैच था, जिसमें हमारे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं था. शुरुआती विकेट खोने के बावजूद भी दिल्ली के खिलाफ जीत हासिल करना काफी अच्छा लग रहा है.’

वहीं विराट ने दोनों खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा, ‘भरत और मैस्लवेल की आपसी समझदारी इस जीत का कारण है. इसके अलावा विराट ने टूर्नामेंट में लक्ष्य का ज्यादा पीछा न करते हुए अच्छी बल्लेबाजी पर ध्यान देने की बात भी कही, जिस कारण टीम इस जीत की हकदार बन सकी.

ALSO READ: IPL 2021: CSK के जीत के बाद कैमरे पर फूट फूटकर रोते हुए कैद हुई बच्ची को पास बुलाकर महेंद्र सिंह धोनी ने दिया ये ख़ास गिफ्ट