Placeholder canvas

राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन समेत इन 3 खिलाड़ियों को किया रिटेन, जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स जैसे दिग्गज का कटा पत्ता, देखें लिस्ट

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वे सीजन में खिलाड़ियों के मेगा रिटेंशन की लिस्ट जारी हो चुकी हैं राजस्थान की ओर से दो भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी को रिटेन किया गया है।

संजू, बटलर के साथ यशस्वी जायसवाल को किया रिटेन

राजस्थान की टीम की ओर से संजू सैमसन के रिटेन न किए जाने की खबर आ रही थी। सोशल मीडिया पर भी संजू में राजस्थान की टीम के पेज को फॉलोइंग से हटा दिया था। लेकिन रिटेन किए खिलाड़ियों की लिस्ट के बाद ये साफ हो चुका है कि संजू सैमसन आगे भी राजस्थान टीम का हिस्सा रहेंगे। बल्कि कप्तान के रूप में टीम की कमान को भी संभालेंगे। इसी के साथ जॉस बटर जिनकी संजू के बाद कप्तान बनाए जाने की बात सामने आई थी। उन्हें रिटेन किया गाया है। वही अंत में राजस्थान की टीम में युवा प्रतिभा यशस्वी जायसवाल को टीम के साथ आगे बढ़ाने का मौका दिया है।

राजस्थान रॉयल

संजू सैमसन – 14 करोड़

जॉस बटलर – 10 करोड़

यशस्वी जायसवाल – 4 करोड़

ALSO READ: IPL Retained Players: मुंबई इंडियंस ने अपने 4 खिलाड़ी अधिकारिक रूप से किया रिटेन, ईशान किशन समेत इन दिग्गजों की हुई छुट्टी, देखें लिस्ट

राजस्थान की पर्स में है इतने पैसे

आईपीएल

राजस्थान में अपने तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए 28 करोड़ की धनराशि को खर्च कर दिया है। जिसके बाद अब आईपीएल के ऑक्शन के लिए कुल 62 करोड़ की राशि बची है। इस रकम के साथ ही फ्रेंचाइजी को अपनी सबसे बेहतरीन टीम बनानी होगी। हालांकि फ्रेंचाइजी जानती है कि खिलाड़ियों को ऑक्शन में उतरकर वो टीम के बजट को संतुलित कर रही है। राजस्थान की फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों को टीम के साथ ऑक्शन में खरीदकर जोड़ सकती है।

जोफरा आर्चर को रिटेन न करने की बताई वजह

राज्स्थ्ना रॉयल्स

राजस्थान की टीम के स्टार खिलाड़ी जोफरा आर्चर को रिटेन नही किया गया है। जिसपर फ्रेंचाइजी में ये जवाब दिया है कि आर्चर ने लंबे वक्त से क्रिकेट नही खेला है। वो कितनी फॉर्म में है ये कहा नही जा सकता है। लेकिन ऑक्शन में फ्रेंचाइजी किसी भी खिलाड़ी को दोबारा खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बना सकते है।

ALSO READ: IPL 2022: CSK ने धोनी से ज्यादा पैसे देकर इस खिलाड़ी को किया रिटेन, ये खिलाड़ी होगा टीम का कप्तान, ये 4 खिलाड़ी हुए रिटेन