Placeholder canvas

Asia Cup 2022:कहां गई 150 किमी प्रति घंटे की स्पीड, DK को मौका क्यों नहीं, स्विंग का क्या हुआ? हरभजन सिंह ने भारत को लगाई फटकार, द्रविड़ से पूछे ये 3 सवाल

कहां गई 150 किमी प्रति घंटे की स्पीड, DK को मौका क्यों नहीं, स्विंग का क्या हुआ? हरभजन सिंह ने भारत को लगाई फटकार, द्रविड़ से पूछे ये 3 सवाल

साल 2022 यानी कि इसी साल के आखिर में टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए एशिया कप (Asia Cup) के बाद टी20 वर्ल्ड कप देखने को मिलेगा। बता दें कि इस बार टी20 ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना ह। टी20 वर्ल्ड कप शुरु होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। लेकिन वहीं टीम इंडिया के चयनकर्ता अपने स्क्वाड सलेक्शन ही नहीं कर पा रही है।

एशिया कप 2022 में बीते मुकाबले यानी कि सुपर 4 मुक़ाबले में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा। ऐसे में टीम इंडिया का एशिया कप 2022 के फाइनल में जाना नामुमकिन हो गया है। वहीं टीम इंडिया को मिली हार पर पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह मैनेजमेंट की टीम पर काफी भड़के हुए है।

हरभजन सिंह ने टीम इंडिया से पूछे सवाल

बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए टीम इंडिया से तीखे सवाल किए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘उमरान मलिक (150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले) कहां हैं? क्यों दीपक चाहर (स्विंग गेंदबाजी में माहिर) टीम में नहीं हैं? मुझे बताइये क्या ये खिलाड़ी टीम में जगह डिसर्व नहीं करते हैं? क्यों दिनेश कार्तिक को लगातार खेलने का मौका नहीं मिल रहा है?’

दिनेश कार्तिक को नहीं मिला मौका

आपको बता दें कि एशिया कप 2022 के पहले मुकाबले में दिनेश कार्तिक को खेलने का मौका मिला था। वहीं इसके बाद उन्हें दोबारा मौका नहीं दिया गया और आखिर में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। दिनेश कार्तिक की जगह टीम में ऋषभ पंत को मौका दिया गया। लेकिन ऋषभ पंत लगातार फ्लॉप ही साबित हुए, जो लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। इसके अलावा आवेश खान के चोटिल होने के बाद उनकी जगह दीपक चाहर को जगह दी गई।

टीम इंडिया को श्रीलंका ने दिया 6 विकेट से मात

एशिया कप 2022 में बीते दिन यानी मंगलवार को हुए मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से मात दी थी। बता दें कि टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर श्रीलंका को 173 रन का टारगेट दिया।

इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने 72 रनों की पारी खेली। वहीं जवाब में श्रीलंका ने 19.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया का दिया हुआ टारगेट हासिल कर लिया और अपनी जीत दर्ज की।

ALSO READ: IND vs SL: फैन ने अर्शदीप सिंह को कहा ‘गद्दार’, क्रिकेटर को आ गया गुस्सा और हो गई लड़ाई, देखें वीडियो

पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने की शानदार साझेदारी

वहीं इस दौरान श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने काफी शानदार साझेदारी की। बता दें कि दोनों ने पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी निभाई और 11 ओवर में 97 रन जड़े। वहीं निसांका 37 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हो गए।

मुकाबला काफी दिलचस्प था और श्रीलंका 110 रन पर 4 विकेट खो चुकी थी। ऐसे में टीम इंडिया की जीत का अनुमान लगाया जा रहा था। लेकिन, भानुका राजपक्षे और कप्तान दासुन शनाका ने साझेदारी कर श्रीलंका को जीत दिलाई। इस दौरान भानुका ने 17 गेंदों पर 25 रन और शनाका ने 18 गेंदों पर 33 रन की नाबाद पारी खेली और श्रीलंका को जीत दर्ज कराई।

ALSO READ: ASIA CUP 2022, PAK vs AFG: “अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों” अफगानिस्तान के सपोर्ट में उतरे भारतीय फैंस, मोहम्मद नबी की टीम भी भारत के लिए जीतना चाहती है मैच

राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा के घमंड में डूबी टीम इंडिया, हिटमैन की इस गलती की वजह से एशिया कप से हुई बाहर

राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा के घमंड में डूबी टीम इंडिया, हिटमैन की इस गलती की वजह से एशिया कप से हुई बाहर

Asia Cup T20: भारतीय टीम को बीती रात एशिया कप 2022 में भारत बनाम श्रीलंका मैच में शिकस्त मिली। इस मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया। भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बल्ले से कमाल दिखाया तो वहीं युजवेंद्र चहल ने गेंद से विकेट चटकाए। लेकिन फिर भी टीम इंडिया को हार मिली और अब लगभग फाइनल की रेस से बाहर है।

भारत की इस हार के जिम्मेदार कप्तान रोहित शर्मा भी हैं। भले ही बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया हो, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा से एक बड़ी चूक हो गई। जानिए क्या है वो चूक जिसके कारण भारतीय टीम को झेलना पड़ा इतना पड़ा नुकसान…

इस खिलाड़ी को करना चाहिए था बाहर

एशिया कप 2022 के सुपर 4 मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन पर दिग्गजो ने भी सवाल उठाए हैं। पाक टीम के खिलाफ दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा गेंदबाज रवि विश्नोई ( Ravi Bishnoi) को कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया।

जोकि टॉस के वक्त काफी हैरानी वाला फैसला नजर आया। पाक मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा रवि बिश्नोई को बाहर करने के बाद रविचंद्रन अश्विन को टीम के प्लेइंग इलेवन के जगह दे दी। कप्तान रोहित शर्मा का ये फैसला टीम के लिए भारी साबित हुआ।

पाक टीम के खिलाफ युवा रवि बिश्नोई हीरो बनाकर उभरे

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ जब रवि विश्नोई ने सबसे किफायती गेंदबाजी की तब वो सभी के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी बन गए। हालांकि भारतीय टीम को हार मिली लेकिन युवा खिलाड़ी रवि विश्नोई ने अपनी काबिलियत साबित कर दी थी। लेकिन अगले ही मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने खिलाड़ी को बाहर कर दिया।

पाक टीम के खिलाफ जहां अनुभवी खिलाड़ियों ने भुवनेश्वर कुमार ने 40 रन, युजवेंद्र चहल ने 43 रन और हार्दिक पांड्या ने 44 रन खर्चे थे। वहीं रवि विश्नोई ने मात्र 27 रन की खर्चे थे। साथ ही 18वे ओवर में एक कैच से विकेट की खोज भी कर ली थी, जोकि ड्रॉप हो गया था।

Also Read : IND vs SL: 5 कारण जिसकी वजह से भारत को श्रीलंका जैसी कमजोर टीम के सामने करना पड़ा हार का सामना, ये रहे सबसे बड़े गुनाहगार

22 साल के रवि विश्नोई मैच विनर खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि रवि विश्नोई काफी हुनरमंद खिलाड़ी है जोकि भविष्य में टीम इंडिया के लिए एक मैच विनर साबित हो सकते हैं। रवि विश्नोई ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 10 टी20 मैच ही खेले है।

अपने हुनर के चलते खिलाड़ी ने कम अनुभव के बाद भी वह एशिया कप 2022 स्क्वाड में अपनी जगह बना ली। रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने 10 मैचों में 7.53 की औसत से 16 विकेट लिए हैं।

Also Read : IND VS SL: पिछले मैच की हार से कुछ नहीं सीखा भारत, रोहित शर्मा की इस एक गलती की वजह से होना पड़ा एशिया कप 2022 से बाहर

ये है भारत की आल टाइम सर्वश्रेष्ठ U-19 टीम, देखिए कौन है इस टीम का कप्तान और किन्हें मिली जगह

ये है भारत की आल टाइम सर्वश्रेष्ठ U-19 टीम, देखिए कौन हैं इस टीम का कप्तान और किन्हें मिली जगह

भारतीय टीम में जगह बनाने से पहले किसी भी खिलाड़ी को कई पड़ावों से होकर गुजरना पड़ता है, जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन के बाद ही एक खिलाड़ी नीली जर्सी और नीली कैप को हासिल कर पाता है। किसी भी खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट और रणजी क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद ही भारत की अंडर-19 टीम (Indian Under-19 Team) में भी बेहतरीन प्रदर्शन करना होता है।

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई खिलाड़ी हुए हैं, जिनके द्वारा अंडर-19 टीम में बेहतरीन प्रदर्शन कर भारतीय टीम में जगह बनाई जा सकी है और फिर भारतीय क्रिकेट टीम में अपने रिकॉर्ड्स से झंडे गाड़ने में भी कामयाब रहे हैं।

आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए ऐसे ही भारतीय क्रिकेटरों की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के बारे में बताएंगे। जिनके द्वारा 1978 से लेकर अभी तक अंडर-19 टीम में भारत की कप्तानी की गई है। तो आइए जानते हैं अंडर-19 टीम में भारतीय कप्तानों की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के बारे में।

सलामी बल्लेबाज- के. श्रीकांत और राहुल द्रविड़

टीम के सलामी बल्लेबाज के रूप में इस प्लेइंग इलेवन में के. श्रीकांत और राहुल द्रविड़ को जगह प्रदान की गई है। भारत की अंडर-19 टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं।

भारत की अंडर-19 टीम के पहले कप्तान के. श्रीकांत हैं। जबकि राहुल द्रविड़ द्वारा दोनों ही प्रारूपों में भारत की अंडर-19 टीम का नेतृत्व किया गया है। अकेले दम पर ही यह दोनों प्रतिभाशाली खिलाड़ी टीम को मैच जिताने की पूर्ण काबिलियत रखते हैं।

मध्यक्रम – विराट कोहली, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)

भारत की अंडर-19 टीम का नेतृत्व विराट कोहली, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक द्वारा किया जा चुका है। अब ऐसी स्थिति में इस सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन में रन मशीन के नाम से मशहूर नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली को शामिल किया गया है। दोनों ही प्रारूपों में अंडर-19 टीम की कप्तानी विराट कोहली द्वारा की जा चुकी है।

उन्होंने अपनी कप्तानी के दौरान साल 2008 में भारत की अंडर-19 टीम को विश्व कप जिताया था। जबकि इस टीम में नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत चुने गए थे। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है।

ALSO READ: 4 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जो विश्व कप के बड़े मैचों में रहे असफल, देख रो पड़े थे प्रशंसक

ऑलराउंडर – रवि शास्त्री, रविंद्र जडेजा, ज्ञानेश्वर राव और रतिंदर सिंह सोढ़ी

ऑल राउंडर खिलाड़ियों के रूप में इस टीम में सबसे पहले रवि शास्त्री को शामिल किया गया है। भारत की पहली अंडर-19 टीम के पहले कप्तान रवि शास्त्री ही थे। जबकि रतिंदर सिंह सोढ़ी और ज्ञानेश्वर राव द्वारा भी अंडर-19 टीम का नेतृत्व किया जा चुका है। अंडर-19 वनडे टीम की कप्तानी रविंद्र जडेजा द्वारा भी की जा चुकी है।

गेंदबाज – अजीत अगरकर और पीयूष चावला

टीम के तेज गेंदबाज के रूप में इस प्लेइंग इलेवन में अजीत अगरकर को भी शामिल किया गया है। जबकि पीयूष चावला को स्पिन गेंदबाजी में उनका साथ देने के लिए टीम में जगह प्रदान की गई है।

भारत की अंडर-19 टेस्ट टीम का नेतृत्व अजीत अगरकर द्वारा किया गया है। जबकि दोनों ही प्रारूपों में भारत की अंडर-19 टीम की कप्तानी पीयूष चावला द्वारा की जा चुकी है।

ALSO READ:-IND VS PAK: पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत मैच जीतने के बाद अर्शदीप सिंह को बताया खालिस्तानी, विराट कोहली ने दिया करारा जवाब

IND vs PAK: पाकिस्तान से हारने के बाद मोहम्मद कैफ ने खोया आपा रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को लगाई फटकार, कहा क्यों नहीं दी इस खिलाड़ी को जगह

पाकिस्तान से हारने के बाद मोहम्मद कैफ ने खोया आपा रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को लगाई फटकार, कहा क्यों नहीं दी इस खिलाड़ी को जगह

एशिया कप (ASIA CUP 2022) में टॉप4 के मैच शुरु हो चुके हैं. इस मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम को अपनी चिरप्रतिद्वंदि पाकिस्तान के आगे हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारतीय टीम को लेकर काफी चर्चा हुई. इसी में पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ (MOHAMMAD KAIF) ने टीम के चयन पर सवाल खड़ा किया है. कैफ का मानना है कि टीम में एक और अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ होना चाहिए.

इस खिलाड़ी को टीम में किया जाना चाहिए था शामिल

Mohammed-Shami

मोहम्मद कैफ(MOHAMMAD KAIF) ने अपनी बातचीत में बताया की टीम में एक और अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी(MOHAMMAD SHAMI) के रूप में होना चाहुए था. कैफ ने अपनी बातचीत में चयनसमिति पर सीधा सवाल किया है. उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए कहा,

“भारत ने अपनी एशिया कप टीम चुनते समय एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज नहीं चुनकर गलती की. अर्शदीप (ARSHDEEP SINGH) नया है और पहली बार उच्च दबाव वाला टूर्नामेंट खेल रहा है, जहां पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें भी हैं. वह वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और आयरलैंड में खेल चुके हैं, लेकिन यह टूर्नामेंट काफी दबाव वाला है.”

ALSO READ: IND vs PAK: विराट कोहली ने खुद पर ली पाकिस्तान से हारने की जिम्मेदारी कहा “200 रन का लक्ष्य देने की थी योजना मेरे से अंत में हो गई भारी गलती”

अर्शदीप के पास नहीं है अनुभव

Arshdeep singh

मोहम्मद कैफ(MOHAMMAD SHAMI) ने अर्शदीप के बारे में आगे बात करते हुए कहा,

“उनके पास क्षमता और प्रतिभा है, लेकिन अनुभव नहीं है. वह और सीखेंगे जब वह अधिक से अधिक मैच खेलेंगे. यही कारण है कि मुझे लगता है कि भारत को अपनी टीम में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज की जरूरत है. मोहम्मद शमी को चुना जा सकता था.”

टीम में खली गेंदबाज़ों की कमी

एशिया कप में भारतीय टीम में गेंदबाज़ों की कमी खली. तेज़ गेंदबाज़ों को लेकर टीम में काफी हलचल हुई. टीम में सबस पहले मुख्य तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह अपनी इंजरी के चलते बाहर हुए. वहीं, टीम में मोहम्मद शमी को न शामिल टीम के लिए बड़ा घाटा रहा है.

ALSO READ: IND vs PAK: “1 जीत क्या मिली हवा में उड़ने लगा पाकिस्तान” सूर्यकुमार यादव से भीड़ गये मोहम्मद रिजवान और शादाब खान

IND vs SL: श्रीलंका मैच से पहले राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की उड़ी नींद, इन 4 खिलाड़ियों ने बढ़ाई भारत की मुसीबत

श्रीलंका मैच से पहले राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की उड़ी नींद, इन 4 खिलाड़ियों ने बढ़ाई भारत की मुसीबत

IND VS SL : एशिया कप ( Asia Cup 2022) के ग्रुप स्टेज के बाद अब सभी सुपर 4 की टीम का एक एक मैच खेला जा चुका है। इस मैच के बाद अब टीम इंडिया को मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलना है। टीम इंडिया के बाकी मैच की तरह ही ये मैच भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है।

टीम इंडिया ने इस मैच में एशिया कप 2022 के तीन मैच खेले हैं, जिसमें ग्रुप स्टेज के दोनों में जीत और सुपर 4 के मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है। अब आगमी मैच में टीम इंडिया के लिए मुश्किल बढ़ गई है। दोनों ही मैच फाइनल में पहुंचने के लिए जीतने हैं, कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के लिए ये मुश्किल सामने है…

श्रीलंका के साथ खेलना है मैच

एशिया कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम का अगला मैच अब श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ है। श्रीलंका क्रिकेट टीम ने हाल में ग्रुप स्टेज में हार का बदला लेते हुए अफगानिस्तान टीम को हराया है।

श्रीलंका की भले ही कमजोर नजर आ रही हो लेकिन सुपर 4का ये मैच आसान नहीं होने वाला है। राहुल द्रविड़ और कैप्टन रोहित शर्मा ओ लिए कुछ खिलाड़ियों के चयन में समस्या समाने आ सकती है।

अक्षर पटेल या दीपक हुड्डा

ऑल राउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के आउट होने के इंजर्ड होने के बाद अक्षर पटेल को टीम इंडिया में जगह दी गई है। ऑल राउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल बॉलिंग में अच्छे और अन्य में आकर अच्छे शॉट लगा सकते हैं। तो वहीं दीपक हुड्डा एक बेहतरीन बैटिंग ऑल राउंडर है।

पाकिस्तान के खिलाफ दीपक हुड्डा के शॉट्स से काफी मनोरंजन हुआ। दीपक हुड्डा ने पाकिस्तान के खिलाफ 14 गेंद में 16 रन की पारी खेली। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं दिया। अब अक्षर पटेल जोकि लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज हैं वो या दीपक हुड्डा को कप्तान और कोच की जोड़ी किसे प्लेइंग XI में मौका देती है।

Also Read : IND vs PAK: ‘फ़िर तुम्हारी याद आई सनम…’ पाकिस्तान के खिलाफ़ मैच हारने के बाद लोगों को खली जसप्रीत बुमराह की कमी

आवेश खान vs अर्शदीप सिंह

रविवार को हुए भारत बनाम पाकिस्तान मैच में आवेश खान की जगह नहीं मिल सकी थी। जैसा कि राहुल द्रविड़ ने बताया था कि वो बीमार थे, लेकिन अर्शदीप सिंह टीम की तरफ से काफी किफायती साबित हुए थे। जहां अनुभवी खिलाड़ियों ने टीम की लुटिया डुबोई थी तो अर्शदीप सिंह ने मात्र 26 रन खर्च करके एक विकेट लिया था।

ऐसे में आवेश खान की वापसी के बाद क्या अर्शदीप सिंह को बाहर किया जायेगा। वहीं भुवनेश्वर मुख्य तेज गेंदबाज रहेंगे। हार्दिक पांड्या टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन अर्शदीप सिंह और आवेश खान में किसे जगह मिलेगी? ये सवाल बना हुआ है।

Also Read : IND vs SL, Asia Cup 2022:पाकिस्तान से मिली हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ की बड़ी चाल, बाहर बैठे इन 2 खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में देंगे मौका, ऐसी होगी 11 सदस्यीय टीम

तमिलनाडु के इन 2 खिलाड़ियों के साथ कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ कर रहे नाइंसाफी, अकेले दम पर जीता सकते हैं मैच

तमिलनाडु के इन 2 खिलाड़ियों के साथ कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ कर रहे नाइंसाफी, अकेले दम पर जीता सकते हैं मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच आज एशिया कप 2022 में सुपर 4 का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, जिसके बाद भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी है. भारतीय टीम ने आज के मैच में बेहद ही शानदार तरीके से पारी की शुरुआत की और पॉवर प्ले में ही पाकिस्तानी गेंदबाजों की कलई खोल दी.

रोहित शर्मा कर रहे इन 2 खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ तमिलनाडु के इन 2 खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले दिनेश कार्तिक और रविचंद्रन अश्विन की. इन दोनों खिलाड़ियों को अब तक खेलने का मौका नहीं मिल सका है.

अगर बात करें दिनेश कार्तिक की तो उन्हें पहले पाकिस्तान और फिर हांगकांग के खिलाफ टीम की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका जरुर मिला, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को हुए मैच में उन्हें बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता था, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने उनसे पहले रविंद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या को बल्लेबाजी कराई, वहीं दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने विकेट गिरने ही नहीं दिया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की ऐसे में दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजी का मौका मिलने का सवाल ही नहीं उठता है.

ALSO READ: Asia Cup 2022, IND vs PAK: रोहित शर्मा ने बताया अश्विन और कार्तिक के होते क्यों दीपक हुड्डा और रवि बिश्नोई को दिया गया मौका

अश्विन से पहले युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई को तवज्जो

अब अगर रविचंद्रन अश्विन की बात करें तो उन्हें अब तक खेले गये दोनों ही मैचों में प्लेइंग इलेवन का ही हिस्सा नहीं बनाया गया है. रविचंद्रन अश्विन जैसे अनुभवी गेंदबाज के होने के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने पहले युजवेंद्र चहल को मौका दिया तो अब चहल के साथ रवि बिश्नोई को मौका दिया गया है.

रविचंद्रन अश्विन टी20 के काफी अनुभवी गेंदबाज हैं, इसके साथ ही वो बल्लेबाजी में भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकते थे. अगर रविचंद्रन अश्विन को अब तक दोनों मैचों में फ्लॉप रहे युजवेंद्र चहल की जगह मौका दिया जाता तो वो महत्वपूर्ण साबित हो सकते थे, लेकिन भारतीय कप्तान और कोच ऐसा नहीं चाहते हैं.

ALSO READ: IND VS PAK Toss Report: टॉस जीतकर बाबर आजम ने किया पहले गेंदबाजी का फैसला, भारतीय टीम में हुए ये 3 बड़े बदलाव

‘ऋषभ पंत हमारी पहली पसंद नहीं’, हेड कोच राहुल द्रविड़ के इस बयान के बाद खतरे में है RISHABH PANT का करियर

‘ऋषभ पंत हमारी पहली पसंद नहीं’, हेड कोच राहुल द्रविड़ के इस बयान के बाद खतरे में है RISHABH PANT का करियर

भारतीय टीम एशिया कप 2022 (ASIA CUP 2022) में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. टीम ने ग्रुप स्टेज के दोनों मैच जीतकर टॉप 4 में अपनी जगह कायम कर ली है. टीम ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ जीता था. इसके बाद टीम ने हांगकांग को 40 रनों से मात दी थी.

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में ऋषभ पंत (RISHABH PANT) को टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई थी. दूसरे मैच में ऋषभ पंत (RISHABH PANT) को हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) की जगह टीम में शामिल किया गया था. टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID) को लेकर बड़ी बात कह दी है.

ऋषभ पंत हमारी पहली पसंद नहीं

Rishabh-Pant

राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID) ने टीम के विकेटकीपर को लकेर बात करते हुए कहा,

“टीम में कोई पहली पसंद का विकेटकीपर नहीं है. हम परिस्थिति, मैदान के हालात औऱ विपक्षी टीम से अनुसार खेलते हैं और उसी के अनुसार सर्वश्रेष्ठ एकादश का चयन करते हैं. हर एक स्थिति के लिए हमारी पहली पसंद का अंतिम एकादश नहीं हो सकता. यह हर मैच के हिसाब से अगल-अलग होता है. उस दिन पाकिस्तान के खिलाफ हमें लगा कि दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) हमारे लिए सही विकल्प थे.”

ALSO READ: IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने अचानक की घोषणा, रविंद्र जडेजा की जगह ये खिलाड़ी होगा टीम CSK का नया कप्तान

कार्तिक बने पंत के लिए मुश्किल

Dinesh Karthik

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 के बाद से भारतीय टीम में वापसी की है. दिनेशा कार्तिक ने इस साल टीम इंडिया के लिए कुल 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने लगातार अच्छा परफॉर्म किया है. फिनिशर की भूमिका निभाते हुए दिनेश कार्तिक ने कुल 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 26 की औसत और 135.42 के स्ट्राइक रेट से 260 रन बनाए हैं.

दिनेश कार्तिक टीम में बतौर कीपर और फिनिशर शामिल किए गए हैं, ऐसे में ऋषभ पंत के आगे काफी बड़ी चुनौती आ खड़ी हुई है. पंत को दिनेश कार्तिक के चलते ही पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में टीम में शामिल नहीं किया गया था.

ALSO READ: SL vs AFG: चौका खाते ही आपा खो बैठे राशिद खान, दनुष्का गुणाथिलका के साथ लड़ पड़ा अफगानिस्तान का स्पिनर, देखें वीडियो

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने बताया क्या होती है विराट कोहली से उनकी बात, जानकर नहीं रुकेगी हंसी

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने बताया क्या होती है विराट कोहली से उनकी बात, जानकर नहीं रुकेगी हंसी

Rahul dravid on Virat Kohli : भारतीय क्रिकेट टीम आज कुछ घंटे बाद से पाकिस्तान के साथ सुपर 4 का मैच खेलने उतरने वाली है। इस मैच से एक दिन पहले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मौजूद हुए। जहां प्लेइंग इलेवन से लेकर रविंद्र जडेजा की इजुरी तक उनसे कई सवाल पूछे गए थे। इसी के साथ उनसे पूछा गया कि विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ कोच राहुल द्रविड़ की क्या बातचीत होती है। जिसपर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने काफी मजेदार जवाब दिया। जानिए क्या कहा राहुल द्रविड़ ने….

खाना कहां अच्छा मिलता है ये बताते हैं विराट कोहली

जब भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मैच से पहले राहुल द्रविड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए। तब उनसे विराट कोहली से बातचीत के विषय में सवाल पूछे गए। जिसके बाद राहुल द्रविड़ ने काफी मजेदार जवाब दिया। पहले तो उन्होंने कहा कि कोई भी कोच आपको ये नही बताएगा कि कोच और खिलाड़ी के बीच क्या बात हुई है। हालांकि सौम्य स्वभाव रखने वाले राहुल द्रविड़ ने आगे कहा हम ये भी कर लेते हैं कि यहां खाना कहां अच्छा मिलता है। होटल कौन सा अच्छा है।

Also Read : IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं 3 बड़े बदलाव, रोहित शर्मा करायेंगे इन घातक खिलाड़ियों की एंट्री

राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली के बातचीत को लेकर बताया

“पहली बात तो यह है कि जो कोच और खिलाड़ियों के बीच बात होती है वो मैं यहां मीडिया में आकर बताऊंगा नहीं, कोई भी कोच ऐसा नहीं करेगा। हम ये भी बात करते हैं कि खाना कहां अच्छा मिलता है। उन्हें यहां कई अच्छे होटल पता हैं, तो वो मुझे इसे लेकर भी थोड़ी सलाह दे रहे थे”।

विराट कोहली अब नए सिरे से खेल रहे हैं : राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने आगे विराट कोहली के ब्रेक के वापस आने के बाद को लेकर कहा

“कोहली भी एक ब्रेक के बाद वापस आ रहा है, यह देखकर अच्छा लगा कि वह नए सिरे से खेल रहा है। वह इन सभी मैचों को खेलने के लिए उत्सुक है। उसे मैदान में समय बिताने का मौका मिला और उम्मीद है कि वह यहां से और अच्छा करेगा। हमारे लिए, यह वास्तव में मायने नहीं रखता कि वह कितने रन बनाता है। खासकर विराट के साथ, लोग उसके आंकड़ों को लेकर थोड़ा जुनूनी हो जाते हैं। हमारे लिए, यह वास्तव में उसके बारे में नहीं है। यह खेल के विभिन्न चरणों में उनके द्वारा किए गए योगदान के बारे में है। टी20 में छोटी पारी भी बड़ा अंतर पैदा कर सकती है”।

Also Read : Asia Cup 2022, IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस भूमिका में नजर आयेंगे पूर्व कप्तान

T20 World Cup 2022: “वो बाहर हो गये हैं ऐसा नहीं कह सकते” राहुल द्रविड़ ने रविंद्र जडेजा की इंजरी पर दिया अपडेट, बताया कब तक होगी वापसी

"वो बाहर हो गये हैं ऐसा नहीं कह सकते" राहुल द्रविड़ ने रविंद्र जडेजा की इंजरी पर दिया अपडेट, बताया कब तक होगी वापसी

टी20 क्रिकेट के लिए ट्रॉफी जीतने का समय शुरू हो चुका है। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों की लगातार इंजरी चिंता का कारण बनती जा रही है। टीम इंडिया के भरोसेमंद गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंजर्ड होने के कारण एशिया कप स्क्वाड का हिस्सा नहीं बन सके। तो अब सुपर 4 के मैच शुरू होने से पहले रविंद्र जडेजा इंजर्ड होकर बाहर हो गए हैं।

रविंद्र जडेजा के इंजर्ड होने को लेकर वो टी20 विश्व कप से भी बाहर हो सकते हैं ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मौजूद हुए तब उन्होंने रविंद्र जडेजा की इंजरी को लेकर अपडेट दी।

विश्वकप से बाहर हैं कहना जल्दबाजी होगी: राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मौजूद हुए तब रविंद्र जडेजा की इंजरी की गंभीरता सबसे बड़ा सवाल थी। जिसके बारे में राहुल द्रविड़ ने पूछा गया। साथ ही क्या हो टी20 विश्व कप खेल पाएंगे। ये पूछा गया। जिसपर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जवाब दिया

”जडेजा को घुटने में चोट लगी है और वह एशिया कप से बाहर हुआ है। वर्ल्ड कप के लिए अभी समय है। इसलिए हम उसे इससे बाहर नहीं कर सकते। वह मेडिकल टीम की निगरानी में है। मैं उसे बाहर नहीं करना चाहता या इस पर कुछ ज्यादा कमेंट करना चाहता हूं। जब तक हमें इसके बारे में सही जानकारी नहीं मिल जाती है”।

Also Read : Asia Cup 2022 : IND vs PAK Super 4: “भारतीय टीम में फिट नहीं बैठ रहा ये खिलाड़ी” पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले गावस्कर ने कहा इसे टीम इंडिया से बाहर करो

भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच की उम्मीद

भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच रविवार यानी कुछ ही घंटे बाद से महामुकाबला शुरू होने वाला है। ग्रुप ए की दोनों टॉपर टीमें सुपर-4 के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तैयार हैं।

भारतीय टीम ने ग्रुप ए के दोनों मैच पाकिस्तान और हांग कांग दोनों के खिलाफ जीत दर्ज करके एशिया कप सुपर-4 में शानदार एंट्री मारी। वहीं पाक टीम में भी हांग कांग को बेहद करारी शिकस्त देकर जेट हासिल की है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम दो अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही।

Also Read : Asia Cup 2022, IND VS PAK: पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 में बदलेगी भारत की ओपनिंग जोड़ी, केएल राहुल और रोहित शर्मा की जगह ये 2 खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत

IND vs PAK: “शायद पाकिस्तान के खिलाफ वो टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होगा” कोच राहुल द्रविड़ ने दिया संकेत, अगले मैच से बाहर होगा ये खिलाड़ी

"शायद पाकिस्तान के खिलाफ वो टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होगा" कोच राहुल द्रविड़ ने दिया संकेत, अगले मैच से बाहर होगा ये खिला

एशिया कप 2022 ( Asia Cup 2022) के गग्रुप स्टेज के बाद अब सुपर 4 के मैच शुरू हो चुके है। जिसका पहला मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जा चुका हैं। जिसके श्रीलंका ने चार विकेट से अपने नाम किया। अब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना है। इस मैच में टीम इंडिया के लिए जीत पहले ही आसान नहीं नजर आ रही हैं।

पाक टीम ने हांग कांग को जिस अंदाज में हराया है उसके बाद पाक टीम के खिलाफ एक भी गलती की गुंजाइश नही है। इसलिए टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव का इशारा भी किया है।

आवेश खान हो सकते हैं प्लेइंग इलेवन से बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान जोकि टीम इंडिया के दोनों मैच में प्रभावी नजर नहीं आए थे। अनेक प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने की बात क्रिकेट दिग्गज कर चुके हैं, जिसके बाद अब मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी इसी पक्ष में इशारा कर दिया है।

आवेश खान ने पाक टीम के खिलाफ महज दो ओवर ही गेंदबाजी की थी। जिसमें 19 रन देकर एक विकेट लिया है। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हे मौका नहीं दिया। तो वहीं हांग कांग के खिलाफ भी आवेश खान का प्रदर्शन निराशजनक था।

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने आवेश खान के बारे में बात करते हुआ बताया कि

”आवेश की तबियत खराब है। वह आज अभ्यास नहीं कर रहा है उम्मीद है कि वह कल PAK के खिलाफ उपलब्ध होगा, यदि नहीं, तो बाद में टूर्नामेंट का हिस्सा होगा”।

Also Read : Asia Cup 2022 : IND vs PAK Super 4: “भारतीय टीम में फिट नहीं बैठ रहा ये खिलाड़ी” पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले गावस्कर ने कहा इसे टीम इंडिया से बाहर करो

टीम इंडिया का पक्ष मजबूत

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में भारतीय टीम का पक्ष मजबूत है। लेकिन ग्रुप स्टेज में एक रोमांचक मैच हुआ था। पाक टीम ने पहले मैच में भारतीय टीम से भले ही पांच विकेट से हार स्वीकार की ही, लेकिन हॉन्ग कॉन्ग को 155 से धमाकेदार जीत दर्ज करके सुपर-4 में प्रवेश किया। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है।

Also Read : IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा देंगे सबसे बड़ी कुर्बानी अपने जिगरी दोस्त को दिखायेंगे प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता, इन्हें मिलेगी जगह