Placeholder canvas

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ ये 2 खिलाड़ी करेंगे भारत के लिए ओपनिंग, ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय भारतीय टीम, केएल होंगे बाहर!

IND VS PAK PREDICTED SQUAD

इस साल भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के लिए जहां इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसलिंग यानी कि आईसीसी लगातार तैयारियों में जुटी हुई है तो वहीं सभी देशों की टीमें भी अपनी अपनी टीमों को मजबूत करने के लिए लगातार खिलाड़ियों पर नजर रख रही है।

हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला अपने आप में ही काफी खास होता है, लेकिन इसके बीच में पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए कैसी होगी टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम आइए डालते हैं एक नजर

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सलामी जोड़ी

भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होगा इसके लिए अगर भारत पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की सलामी जोड़ी की करें रोहित शर्मा और गिल की जोड़ी भी एक बार फैंस को दोबारा से देखने को मिलेगी। दोनों ही खिलाड़ी समय वनडे क्रिकेट में काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

रोहित शर्मा ने साल वनडे मुकाबलों में 2 शतक और 1 अर्द्धशतक के दम पर 371 रन बनाए हैं। वहीं गिल ने भी 624 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक 1 अर्द्धशतक के साथ एक दोहरा शतक शामिल है।

मध्यक्रम में हो सकती है नए खिलाड़ियों की एंट्री

बात अगर टीम इंडिया के मध्यक्रम की करें इस बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ मिडिल ऑर्डर में 3 बड़े नाम सामने आ रहे हैं। जिसमें नियमित तीन नंबर की खिलाड़ी विराट कोहली और चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल है। बीसीसीआई बड़ा फैसला लेते हुए आईपीएल में धमाल मचाने वाले रिंकू सिंह को मौका दे सकती है। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ईशान के अलावा भरत भी इनके साथ जाएंगे। ऑलराउंडर में हार्दिक पांड्या जडेजा अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है।

पकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएस भरत (विकेटकीपर)

ALSO READ: WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI का ऐलान! हरभजन सिंह ने कोहली-गिल को नकार इस खिलाड़ी को बताया गेम चेंजर

IND vs PAK Hockey: फाइनल में पाकिस्तान को हराकर भारत ने रचा इतिहास, फिर टीम इंडिया ने दिखाया पाकिस्तान को औकात

india beat pakistan

भारतीय हॉकी टीम ने ओमान के सलालाह में खेले जा रहे जूनियर एशिया कप में कमाल का खेल दिखाया है. फाइनल मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम की भिड़ंत पाकिस्तान (IND vs PAK Hockey) से हुई. 1 जून को हुए इस मुकाबले में 2-1 से शानदार जीत करते हुए भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को कड़ी शिकस्त दी. इसी के साथ भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है.

जूनियर हॉकी इंडियन टीम सबसे ज्यादा चार बार एशियाई खिताब जीतने वाली टीम बन चुकी है. इस मामले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान (IND vs PAK Hockey) को पछाड़ा है जिसने 3 बार खिताब जीता है. यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.

8 साल बाद टूर्नामेंट में दिखाया कमाल

8 साल बाद इस टूर्नामेंट में एक बार फिर से भारतीय हॉकी टीम ने धमाकेदार वापसी की है. पिछली बार जूनियर एशिया कप का आयोजन साल 2015 में मलेशिया में खेला गया था. उस वक्त भी भारतीय हॉकी टीम का दमदार खेल देखने को मिला था. उस वक्त सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ कोरिया को 2-1 से हराया था.

फाइनल मुकाबले की बात करें तो उत्तम सिंह की अगुवाई में भारतीय टीम ने ग्रुप मुकाबलों में 4 मुकाबले खेले जिसमें से तीन में जीत मिली. वहीं एक मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ.

खिलाड़ियों ने दिखाया कमाल

भारत के ग्रुप में पाकिस्तान, थाईलैंड, जापान और चीनी ताइपे की टीम में शामिल थी. भारत ने ग्रुप मैचों में 39 गोल किए, जबकि उसके खिलाफ सिर्फ दो गोल हुआ. कुल मिलाकर भारत इस टूर्नामेंट में 50 गोल दाग चुका है और उसमें सिर्फ चार गोल खाए हैं.

ऐसे में देखा जाए तो भारतीय हॉकी जूनियर टीम का प्रदर्शन इस वक्त बेहद ही शानदार नजार आ रहा है, जिन्होंने पाकिस्तान (IND vs PAK Hockey) को हराकर एक नया इतिहास रचा है और उनका हौसला इस वक्त बुलंदियों पर है.

ALSO READ: World Cup 2023 के उप विजेता टीम को मिलेंगे 17 करोड़, जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश, सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम भी होंगी मालामाल

Asia Cup 2023 के लिए BCCI ने की 14 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा, इस दिन खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मैच

ASIA CUP 2023 BCCI

इस साल एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महा मुकाबले के लिए तैयार हो जाएं. काफी समय से एशिया कप 2023 (Asia Cup) को लेकर विवाद चल रहा था. इसी बीच बीसीसीआई की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है. दरअसल एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने 14 सदस्य स्क्वाड का ऐलान कर दिया है.

इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि एशिया कप 2023 (Asia Cup) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला भी देखने को मिल सकता है जिसके लिए दर्शक अभी से ही उत्साहित नजर आ रहे हैं.

ये है पूरा शेड्यूल

एशिया कप 2023 (Asia Cup) के लिए बीसीसीआई ने 14 खिलाड़ियों को जगह दी है. 13 जून से भारतीय टीम इस अभियान की शुरुआत करेगी, जहां बताया जा रहा है कि 17 जून को टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ अपना मुकाबला खेल सकती है. यह टूर्नामेंट हांगकांग में खेला जाएगा, जिसके लिए टीमों को दो ग्रुप में रखा गया है.

हर ग्रुप में 4-4 टीमें है. ग्रुप बी में बांग्लादेश ए, श्रीलंका ए, मलेशिया ए और यूएई ए की टीम है. 12 जून से शुरू हुए इस टूर्नामेंट का 21 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

दरअसल बीसीसीआई ने पुरूष टीम के लिए नहीं बल्कि वूमेन इमर्जिंग एशिया कप (Asia Cup) के लिए इंडिया ए का ऐलान किया है.

इन खिलाड़ियों को स्क्वाड में मिला मौका

श्वेता सहरावत, सौम्या तिवारी, तृषा गोंगडी, मुस्कान मलिक, श्रेयंका पाटील, कनिका आहूजा, उमा क्षेत्री, ममता मदीवाला, तीतास संधू, यशश्री एस, काशवी गौतम, पार्शवी चोपड़ा, मन्नत कश्यप, बी अनुषा.

ALSO READ: MS DHONI को मिला अंबाती रायडू की जगह जडेजा की तरह घातक आलराउंडर खिलाड़ी, भारत को जीता चूका है विश्व कप

ICC ने निकाली पाकिस्तान की हेकड़ी, कहा अगर विश्व कप 2023 खेलना है, तो चुपचाप करें ये काम नहीं तो कर दिया जाएगा बाहर

ICC WARNS PCB

भारत सरजमीं पर इस साल अक्टूबर से एकदिवसीय विश्व खेला जाएगा. विश्व कप को लेकर तैयारी जोरो पर चल रही है, लेकिन पाकिस्तान का आना अभी भी तय नही हुआ है. पाकिस्तान अभी भी एशिया कप का रोना रो रहा है. पाकिस्तान के इस हठ पर आईसीसी के अध्यक्ष ने बड़ा फैसला लिया है, जिससे सारी तस्वीर जल्द ही साफ़ हो जाएगी.

भारत-पाक क्या है पूरा विवाद

विवाद अगर साधारण शब्दों में समझे तो सबसे पहले बीसीसीआई के सचिव जय साह ने एशिया कप पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था, जिसके बाद उस समय पाकिस्तान के पीसीबी अध्यक्ष रमीज रजा ने कहा था कि अगर हिन्दुस्तान एशिया कप खेलने पाकिस्तान नही आएगा तो पाकिस्तान भी विश्व कप खेलने हिन्दुस्तान नही जाएगा.

इसके बाद पीसीबी के अध्यक्ष बदले, लेकिन पाकिस्तान का स्टैण्ड नही बदला. नए बने पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी भी विश्व कप के लिए न्यूट्रल वेन्यू की मांग कर रहे हैं.

आईसीसी ने निकाली हेकड़ी

आईसीसी के मौजूदा अध्यक्ष ग्रेग बार्कले और सीईओ ज्योफ एलार्डिस इस वक्त पाकिस्तान दौरे पर हैं. आईसीसी ने पीसीबी यानी पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड और वहां की सरकार से विश्व कप खेलने भारत जाने की बात कही है.

हालांकि पीसीबी या फिर पाकिस्तान सरकार से अभी कोई ठोस बयान सामने नही आया है, लेकिन इतना तय कि आईसीसी जल्द ही किसी निर्णय पर पहुंचने वाला है.

क्या है नजम सेठी का हाइब्रिड मॉडल

पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी का कहना है कि,

‘हम कह रहे हैं कि अगर आप (भारत) पाकिस्तान नहीं आ सकते, तो हम आपके साथ न्यूट्रल वेन्यू पर खेल सकते हैं. पर बाकी टीम जो पाकिस्तान आकर खेल सकती हैं, वो तो खेलें. हर मेजर कंट्री, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, इंग्लैंड, सबने आकर पाकिस्तान में खेला है. यहां सुरक्षा की कोई समस्या नहीं है. इंडिया के बाकी मैच और हमारे साथ जो मैच हैं, वे कहीं और हो जाएंगे. ये हमने समझौता किया.’

ALSO READ: WTC फाइनल में सिर्फ पानी पिलाते नजर आयेंगे ये 4 खिलाड़ी, कप्तान रोहित शर्मा नहीं देंगे प्लेइंग 11 में मौका

Asia Cup 2023 की प्राइज मनी में Asian Cricket Council ने दिखाई कंजूसी, जीतने वाली टीम मिलेंगे इतने करोड़ रूपये

ASIA CUP 2023 PRIZE MONEY

इस साल एशिया कप (Asia Cup 2023) का आयोजन भी होना है, जिसे लेकर काफी समय से बीसीसीआई और पीसीबी के बीच विवाद चल रहा है. सितंबर में खेले जाने वाले एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होना है, लेकिन स्पष्ट तौर से इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. अभी भी इस मामले पर अंतिम फैसला आना बाकी है.

इस बीच एशिया कप (Asia Cup 2023) में टीमों को ट्रॉफी जीतने के बाद कितने पैसे मिलेंगे, इसका ऐलान होते ही आपके भी होश उड़ जाएंगे. जीतने वाली टीम को कौड़ी के भाव में ACC (Asian Cricket Council) ने तौला है.

बस इतनी है एशिया कप की प्राइज मनी

सितंबर में होने वाले एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर जीतने वाली टीम को दी जाने वाली प्राइज मनी का ऐलान करते ही हर किसी के होश उड़ गए. बताया जा रहा है कि एशिया कप (Asia Cup 2023) में इस बार चैंपियन बनने वाली टीम को 1 करोड़ 60 लाख रूपये मिलेंगे, जबकि उपविजेता टीम को 80 लाख दिए जाएंगे. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि प्राइज मनी को लेकर आधिकारिक रूप से अभी कोई खबर नहीं आई है.

इस साल एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं और पहली बार होगा जब एशिया कप में नेपाल की टीम ने क्वालीफाई किया है. बताया जा रहा है कि प्राइज मनी बाकी टूर्नामेंट से काफी कम है, जो लोगों को पसंद नहीं आ रही है.

बीसीसीआई-पीसीबी में अभी भी है विवाद

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत के साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच गहमागहमी नजर आ रही है. बीसीसीआई ने यह साफ मना कर दिया है कि अगर एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होता है, तो टीम इंडिया खेलने नहीं जाएगी.

सुरक्षा को लेकर बीसीसीआई के ऊपर सवाल खड़े किए थे, जिसके बाद पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखा, लेकिन अभी भी बीसीसीआई इस प्रस्ताव के खिलाफ है, जहां इसपर अभी भी अंतिम फैसला आना बाकी है.

ALSO READ:भारत को मिला शुभमन गिल से भी घातक बल्लेबाज, टेस्ट में भी 80 की औसत से बना रहा है रन, जल्द कर सकता है टीम से रोहित शर्मा की छुट्टी

एशिया कप 2023 के लिए कुछ ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम, शाहिद अफरीदी से भी घातक इन 5 गेंदबाजों को मौका!

PAKISTAN SQUAD FOR ASIA CUP 2023

इस साल भारत को 3 बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से लेकर के एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप भी इसमें शामिल है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के बाद ही इंडिया एशिया कप की तैयारियों में जुट जाएगी। एशिया कप की मेजबानी को लेकर विवाद चल रहा है।

भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है, जिसके बाद पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल को पेश किया, लेकिन बीसीसीआई ने इसको भी ठुकरा दिया है। आइए बताते हैं कि भारत के खिलाफ कैसी होगी पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन।

इन गेंदबाजों की खुलेगी किस्मत

बात अगर एशिया कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन की करें तो इसमें 15 खिलाड़ी शामिल होंगे, जिसमें टीम की कमान बाबर आजम के हाथों में होगी, वहीं पाकिस्तान गेंदबाजी विभाग में खिलाड़ियों की एंट्री करा सकता है।

इतना ही नहीं पाकिस्तान टीम में कई सारे बेहतरीन गेंदबाजों को मौका मिल सकता है जिसमें 155 की रफ्तार से गेम देखने वाले पांच खिलाड़ियों के नाम की योजना बनाई जा रही है।

भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़ने के लिए पाकिस्तान की चाल

पाकिस्तान की टीम एशिया कप में भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़ने के लिए अपनी गेंदबाज़ी खेमे को काफी मजबूत करने वाला है जिसमें बाबर की टीम में शानदार फॉर्म में चल रहे शाहीन अफरीदी नसीम शाह, हारिस राउफ को टीम में मौका मिलने की पूरी पूरी संभावना है।

इसी के साथ ही मोहम्मद वसीम जूनियर और पाकिस्तान सुपर लीग में सनसनी मचाने वाले एहसानुल्लाह खिलाड़ी को भी टीम में मौका दिया जा सकता है।

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

इमाम उल हक़, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, सलमान आली आगा, हारिस सोहेल, शादाब खान (उप-कप्तान), मोहम्मद नवाज़, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, एहसानुल्लाह

ALSO READ: गुजरात टाइटंस के इन 3 खिलाड़ियों के साथ रोहित शर्मा कर रहे नाइंसाफी शानदार प्रदर्शन के बाद भी नहीं मिला WTC FINAL में जगह

वो हमारे साथ बीफ खा रहे थे…’ पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने भारतीय खिलाड़ियों पर लगाया गंभीर आरोप

SARFRAZ AHMED ON TEAM INDIA

पाकिस्तान को चैंपियन ट्राॅफी (Icc Champions Trophy) जीताने वाले पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) कई कारणों से सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. सबसे पहला कारण है उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी और न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी शतकीय पारी. लेकिन दूसरा और सबसे बड़ा कारण है उनका भारतीय खिलाड़ियों के ऊपर एक बयान जो बहुत बड़ा विवाद खड़ा कर चुका है.

आइए जानते हैं कि सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) ने भारतीय खिलाड़ियों के बारे में ऐसा क्या बयान दिया है, जो चर्चा का कारण बना हुआ है.

सरफराज अहमद ने कही ये बात

नादिर अली पॉडकास्ट करने वाले नादिर अली ने सरफराज अहमद के साथ एक पॉडकास्ट किया जो कि बहुत वायरल जा रहा है. इस पॉडकास्ट में नादिर अली कहते हैं कि आपकी सबसे अच्छी दोस्ती किस देश के खिलाड़ियों से है. इसके जवाब में विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने कहा,

‘पाकिस्तान के खिलाड़ियों की सबसे अच्छी दोस्ती टीम इंडिया के साथ है. सौरव गांगुली को सब दादा कहते थे. साल 2008 में जब टीम इंडिया पाकिस्तान के दौरे पर आई तह तब युसूफ भाई पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे. उस समय मैंने युसूफ भाई के कमरे में कई भारतीय खिलाड़ियों को कोरमा बिरयानी खाते हुए देखा है.’

सरफ़राज़ के इस जवाब पर नादिर अली कहते हैं कि बीफ का, तो इसपर सरफ़राज़ ने कहा,

‘जी, और आपको तो पता है कि हमारे यहाँ जमात का खाना कैसे आता है.’

क्या है इस बात की सच्चाई

नादिर अली के पॉडकास्ट हमेशा विवादस्पद होते हैं. वह क्रिकेटरों से ऐसे सवाल पूछते हैं कि जो विवाद खड़ा हो उनको लाइमलाइट मिल जाए. अब सरफराज अहमद के बीफ वाले बयान की सच्चाई क्या है यह जानना बहुत मुश्किल है.

आप से बता दें कि भारत में गाय को एक पवित्र जानवर माना जाता है और उनकी पूजा की जाती है. ऐसे में सरफराज अहमद के इस बयान के मायने क्या है यह समझ से परे है. आप से बता दें कि सरफराज अहमद के इस बयान पर अभी कोई भी भारतीय खिलाड़ी रिएक्ट नही किया है.

ALSO READ: LSG vs DC: दिल्ली के खिलाफ लखनऊ की प्लेइंग XI हुई तय! इस खिलाड़ी को बनायेंगे इम्पैक्ट प्लेयर, अकेले दम पर पलटेगा मैच

सामने विराट, धोनी, रोहित, धवन और युवराज थे, जबकि हमारे खिलाड़ियों के दूध के दांत भी नही टूटे थे: सरफराज अहमद

sarfraz ahmed ubasi

सरफराज अहमद: साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल आज भी भारत का कोई फैन नहीं भूल पाएगा। उस मैच में पाकिस्तान की टीम ने भारतीय टीम 180 रनों से एक बडी शिकस्त दी थी। यह हार भारत की की पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी हार थी। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट अपने नाम किया था।

इस टूर्नामेंट की जीत को आज भी पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद नहीं भूल पाए हैं। जिसका जिक्र उन्होंने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में किया।

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल को किया याद

सरफराज अहमद ने अपने हाल के इंटरव्यू में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल को याद करते हुए कहा,

”चैंपियंस ट्रॉफी जीतना एक यादगार पल है, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता। भारत के खिलाफ फाइनल जीत को शब्दों में वर्णित नहीं किया जा सकता है। अगर यह एक सामान्य मैच होता, तो यह इतनी बड़ी बात नहीं होती। लेकिन हम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल जैसा बड़ा मुकाबला जीता था। जो कि काफी बड़ी बात थी।”

सरफराज अहमद ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों की तुलना करते हुए कहा कि

“भारत की टीम के लिए कोई भी रन पर्याप्त नहीं था। भारत के पास एमएस धोनी, रोहित शर्मा , शिखर धवन, युवराज सिंह, विराट कोहली थे, जबकि हमारे पास ऐसे खिलाड़ी थे, जिनके दूध के दांत टूटने भी बाकी थे। यदि आप उनकी टीम की तुलना हमारी टीम से करते हैं, तो बिल्कुल कोई तुलना नहीं थी। हमारे पास मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक केवल 2 अनुभवी खिलाड़ी थे। बाकी सभी लोग कच्चे और नए खिलाड़ी थे।”

पारी के ब्रेक के दौरान बढ़ाया था टीम का हौसला

आपको बता दें कि उस मैच में विराट कोहली ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। उस मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए थे। पाकिस्तान की ओर से फखर जमान ने एक शानदार शतकीय पारी खेली थी। यह लक्ष्य काफी मयानों में बड़ा था।

सरफराज अहमद ने पारी के ब्रेक के बारे में अपनी बातों को याद करते हुए कहा,

”जब मैंने एक कप्तान के रूप में अपना पहला मैच खेला, तो मैं बहुत दबाव में था। परिणाम नहीं जानता था। एक खिलाड़ी के रूप में खेलना अलग है। इसलिए जब हम फाइनल में पहुंचे, तो हडल में मैंने खिलाड़ियों को सिर्फ एक बात बताई ‘ देखिए दोस्तों, जिस तरह की क्रिकेट हमने खेली है, पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में ऐसी वापसी शायद ही कभी देखने को मिली हो”

सरफराज अहमद के इन शब्दों का जादू चला और भारतीय टीम को 158 रनों पर समेटकर टीम को 180 रनों से जीत मिली थी।

ALSO READ: ‘भाई कब रुकेगा’ सरफराज अहमद ने किया खुलासा बताया विराट कोहली ने ऐसा क्या कहा जो उनका दिमाग चकरा गया

‘भाई कब रुकेगा’ सरफराज अहमद ने किया खुलासा बताया विराट कोहली ने ऐसा क्या कहा जो उनका दिमाग चकरा गया

IND VS PAK SARFRAZ AHMED (विश्व कप)

सरफराज अहमद: भारत और पाकिस्तान के मैच दो तरीकों से बहुत दिलचस्प होते हैं. पहला यह कि दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होती है और दूसरा कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हंसी-मजाक भी नेक्स्ट लेवल का होता है. ऐसा ही एक किस्सा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने शेयर किया है.

कहानी साल 2019 विश्व कप की है, जब सभी टीमों के कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए हुए थे. यह बात तो जग जाहिर है कि पाकिस्तान और अंग्रेजी का रिश्ता बहुत ही ख़राब है. किस्सा दिलचस्प है आप भी पढ़िए.

भारत-पाक मैच में खिलाड़ियों पर होता है ज्यादा प्रेशर: विराट कोहली

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए विराट कोहली ने कहा था कि,

‘देखिए भारत और पाकिस्तान का मैच बहुत ही अपेक्षित रहता है. अगर आप खिलाड़ियों से पूछें तो उनका रिएक्शन इस मैच पर फैंस से बहुत अलग होगा. हां, यह जरूर है कि हम फैंस के उत्साह और अपेक्षा को समझते हैं, लेकिन जैसे ही हम मैदान में उतरते हैं वैसे ही हम प्रोफेशनल हो जाते हैं. गेंदबाज अपने कला और क्षेत्र के हिसाब से अपना काम करते हैं और बल्लेबाज अपने कला और क्षेत्र के हिसाब से अपना काम करते हैं. ग्राउंड में भिड़ के वजह हम पर प्रेशर जरूर आता है.’

सरफराज अहमद का गजब का रिएक्शन

विराट कोहली के इस लंबे बयान पर सरफराज अहमद ने एक साक्षात्कार में रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा है कि,

‘जब हमने भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बारे में प्रचार के बारे में पूछा और जब लोग हमसे टिकट मांगते हैं, तो हम कैसे प्रतिक्रिया देते हैं, मैंने कहा कि आप पहले विराट से पूछ सकते हैं. मैंने उससे कहा भाई पहले जवाब क्यों नहीं देते? और विराट बस शुरू हुआ और आगे बढ़ गया. प्रेस कांफ्रेंस इंग्लैंड में था. मैंने उसे देखा और ऐसा था ‘भाई कब रुकेगा? (वह कब रुकेगा?’). वह अंग्रेजी में लंबे शब्दों का प्रयोग करता रहा और मैं उस पल के बारे में सोच सकता था कि ‘कौन इस सब का अनुवाद करने जा रहा है?’. मैं सुनता रहा और कहा ‘वही जवाब’. मुझे लगा कि यह आसान सवाल है, लेकिन विराट ने इतना लंबा जवाब दिया.’

ALSO READ: CSK vs GT: धोनी के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने चुनी सबसे मजबूत प्लेइंग XI! ये खिलाड़ी होगा 12वां खिलाड़ी जो बदेलगा मैच

ICC World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप 2023 का शेड्यूल हुआ घोषित, 5 अक्टूबर से होगा टूर्नामेंट की शुरुआत, जानिए कब होगा भारत-पाक महामुकाबला

ICC World Cup 2023

क्रिकेट का महाकुंभ यानी एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप (ICC World Cup 2023) के तारीखों का ऐलान हो चुका है. यह भी पता चल गया है कि भारत अपने चीर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (IND vs PAK) से किस दिन भिड़ेगा. हालांकि खबर यह भी है कि पाकिस्तान भारत नही आना चाहता और वह न्यूट्रल वेन्यू की मांग कर रहा है, जिसका अंतिम फैसला आईसीसी (ICC) करेगी. चलिए आपको इस लेख में हम बताते हैं कि एकदिवसीय विश्व कप (ICC World Cup 2023) कब से शुरू होने वाला है.

5 अक्टूबर से होगा क्रिकेट के महाकुंभ की शुरुआत

कहा जाता है कि क्रिकेट की दुनिया में एकदिवसीय विश्व कप से बड़ा कुछ भी नही है, इसलिए इसे क्रिकेट का महाकुंभ भी कहा जाता है. इस बार का विश्व कप पूरी तरह से भारत में होगा. इससे पहले साल 2011 में भारत में विश्व हुआ था, जिसमे भारत चैंपियन बना था.

इस साल 5 अक्टूबर से एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप (ICC World Cup 2023) शुरू होने वाला है. इस बार ही विश्व कप में कुल दस टीमें भाग लेंगी, जिनके बीच कुल 48 मुकाबले होंगे. 19 नवंबर वह दिन होगा, जिस दिन विश्व कप का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

कब होगा भारत-पाक महामुकाबला?

भारत और पाकिस्तान के बीच यह उम्मीद जताई जा रही है कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह के रविवार यानी 15 अक्टूबर या तीसरे सप्ताह के रविवार 22 अक्टूबर को खेला जा सकता है. दिलचस्प है कि आज तक एकदिवसीय विश्व कप में पाकिस्तान ने भारत को कभी भी नही हराया है.

भारत-पाक मैच पर जारी है विवाद

भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप (ICC World Cup 2023) के मैच पर बहुत ही राजनीतिक दाव-पेंच चल रहे हैं. इसमें सबसे पहला विवाद वहां से शुरू होता है, जहां बीसीसीआई के तत्कालीन सचिव जय शाह ने कहा था कि

“भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नही जाएगा.”

इस पर पीसीबी के तत्कालीन अध्यक्ष रमीज राजा ने यह कहा था कि

“अगर भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नही जाएगा तो पाकिस्तान भी विश्व कप खेलने हिन्दुस्तान नही जाएगा.”

अब सारा विवाद एशिया कप पर है. अगर एशिया कप सही तरीके से हो जाता है, तो फिर विश्व कप में कोई बांधा नही आएगा.

ALSO READ: वीरेंद्र सहवाग ने इस भारतीय खिलाड़ी को दी खुली चेतावनी आईपीएल 2023 में नहीं बनाया रन तो टी20 और वनडे दोनों टीमों से बाहर होना तय!