Placeholder canvas

वो हमारे साथ बीफ खा रहे थे…’ पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने भारतीय खिलाड़ियों पर लगाया गंभीर आरोप

पाकिस्तान को चैंपियन ट्राॅफी (Icc Champions Trophy) जीताने वाले पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) कई कारणों से सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. सबसे पहला कारण है उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी और न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी शतकीय पारी. लेकिन दूसरा और सबसे बड़ा कारण है उनका भारतीय खिलाड़ियों के ऊपर एक बयान जो बहुत बड़ा विवाद खड़ा कर चुका है.

आइए जानते हैं कि सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) ने भारतीय खिलाड़ियों के बारे में ऐसा क्या बयान दिया है, जो चर्चा का कारण बना हुआ है.

सरफराज अहमद ने कही ये बात

नादिर अली पॉडकास्ट करने वाले नादिर अली ने सरफराज अहमद के साथ एक पॉडकास्ट किया जो कि बहुत वायरल जा रहा है. इस पॉडकास्ट में नादिर अली कहते हैं कि आपकी सबसे अच्छी दोस्ती किस देश के खिलाड़ियों से है. इसके जवाब में विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने कहा,

‘पाकिस्तान के खिलाड़ियों की सबसे अच्छी दोस्ती टीम इंडिया के साथ है. सौरव गांगुली को सब दादा कहते थे. साल 2008 में जब टीम इंडिया पाकिस्तान के दौरे पर आई तह तब युसूफ भाई पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे. उस समय मैंने युसूफ भाई के कमरे में कई भारतीय खिलाड़ियों को कोरमा बिरयानी खाते हुए देखा है.’

सरफ़राज़ के इस जवाब पर नादिर अली कहते हैं कि बीफ का, तो इसपर सरफ़राज़ ने कहा,

‘जी, और आपको तो पता है कि हमारे यहाँ जमात का खाना कैसे आता है.’

क्या है इस बात की सच्चाई

नादिर अली के पॉडकास्ट हमेशा विवादस्पद होते हैं. वह क्रिकेटरों से ऐसे सवाल पूछते हैं कि जो विवाद खड़ा हो उनको लाइमलाइट मिल जाए. अब सरफराज अहमद के बीफ वाले बयान की सच्चाई क्या है यह जानना बहुत मुश्किल है.

आप से बता दें कि भारत में गाय को एक पवित्र जानवर माना जाता है और उनकी पूजा की जाती है. ऐसे में सरफराज अहमद के इस बयान के मायने क्या है यह समझ से परे है. आप से बता दें कि सरफराज अहमद के इस बयान पर अभी कोई भी भारतीय खिलाड़ी रिएक्ट नही किया है.

ALSO READ: LSG vs DC: दिल्ली के खिलाफ लखनऊ की प्लेइंग XI हुई तय! इस खिलाड़ी को बनायेंगे इम्पैक्ट प्लेयर, अकेले दम पर पलटेगा मैच