Placeholder canvas

IND vs SA: “मुझे पता था भारत के साथ क्या करना है” लुंगी एंगीडी ने बताया भारत के हार की वजह, बताई कहां हुई टीम इंडिया से गलती

lungi ngidi press

भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian Cricket Team) और दक्षिण अफ्रीका के बीच सुपर 12 का अहम मैच रविवार को पर्थ के स्टेडियम पर खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। जिसके बाद टीम इंडिया को पछाड़कर दक्षिण अफ्रीका की टीम प्वाइंट टेबल में भारत को पछाड़कर पहले स्थान कर पहुंच गई है।

इस मैच के हीरो लुंगी एंगीडी (Lungi Ngidi) ने चार विकेट को लेकर टीम इंडिया की बैटिंग की कमर तोड़ दी, जिसके बाद टीम इंडिया को 5 विकेट से हार मिली। लुंगी एंगीडी (Lungi Ngidi) को मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच (Player Of The Match) चुना गया।

मुझे पता था कि यहां कैसे खेलना है: Lungi Ngidi

अपनी बातचीत में प्लेयर ऑफ द मैच लुंगी एंगीडी ने कहा कि खेल के करीब आकार वो नर्वस हो गए थे। साथ ही उन्होंने कहा कि ये उनके लिए एक सपने की तरह था। उन्होंने कहा कि

“जब खेल इतने करीब आ गए तो यह काफी नर्वस था, एक गेंदबाज के रूप में आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते और सिर्फ लड़कों पर विश्वास करना होता है। यह मेरे सबसे बड़े सपनों में से एक है, विश्व कप में कुछ इस तरह (पुरस्कार) प्राप्त करना और देश को एक खेल जीतने में मदद करना, इसे लंबे समय तक संजोना होगा। यह यहां खेले जा रहे बहुत सारे खेल देखने के साथ आता है, सौभाग्य से मैं यहां भी खेला हूं और मुझे वह जानकारी थी (गेंदबाजी कैसे करनी है)”।

Also Read : नाम बड़े और दर्शन छोटे, टी20 विश्व कप में अब तक अपनी टीम पर बोझ बने हुए हैं ये 4 खिलाड़ी, नही निकल रहे रन

गेंदबाजी को लेकर कही बड़ी बात

आगे अपनी बातचीत में मैच लुंगी एंगीडी ने कहा कि

“हमने पहले पाकिस्तान को गेंदबाजी करते देखा था और काफी कुछ ऐसा ही करना था। 10 ओवर के ब्रेक के बाद, मार्करम ने खेल को आगे बढ़ाया और डेविड ने उनका साथ दिया। उस साझेदारी ने हमें करीब ला दिया और फिर मिलर ने इसे खत्म कर दिया”।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, जिसके बाद लगातार गिरते विकेट के बीच टीम इंडिया ने 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए, लुंगी एंगीडी ने सबसे ज्यादा 4 बल्लेबाजों को आउट किया, जिसमे विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे दिग्गज बल्लेबाज शामिल हैं।

बदले में दक्षिण अफ्रीका ने 19.4 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 137 रन बनाए। जिसके बाद टीम दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से मैच जीत लिया है।

Also Read : डेल स्टेन ने चुने टी20 विश्व कप के 5 सबसे बेस्ट गेंदबाज, भारत के किसी खिलाड़ी को नहीं दी जगह

IND vs SA: मैदान पर अंपायर से भीड़ गये कप्तान रोहित शर्मा, फैसला बदलने को कर दिया मजबूर, देखने लायक था विराट कोहली का रिएक्शन

IND vs SA ROHIT SHARMA DRS

रोहित शर्मा अपने शानदार कप्तानी के लिए जाने जाते हैं. भारत आज साउथ अफ्रीका से इस विश्व कप में अपना तीसरा मैच खेल रहा है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर 9 विकेट खोकर 133 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नही रही, अफ्रीका के दो विकेट जल्द ही गिर गए. इस बीच रोहित शर्मा ने वो करके दिखाया जो कैप्टन को करना चाहिए.

रोहित शर्मा ने की गजब की कप्तानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

पिछले मैच के शतकवीर रूसो को अर्शदीप गेंदबाज कर रहे थे, गेंद जाकर पैड पर लगी. जोरदार अपील हुई, लेकिन अंपायर ने आउट नही दिया. अर्शदीप सिंह ने रोहित शर्मा को डीआरएस ना लेने के लिए कहा. लेकिन रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक से बात की और इसके बाद रोहित शर्मा ने अपना दिमाग लगाया और डीआरएस ले लिया.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के इस फैसले के बाद थर्ड अंपायर ने अपने टीवी एंगल में दिखाया कि गेंद जाकर सीधे विकेट पर लग रही है. इस फैसले के लिए सबने रोहित शर्मा को धन्यवाद दिया. यह विकेट अर्शदीप सिंह से ज्यादा रोहित शर्मा की मानी गई.

ALSO READ: IND vs SA: भारत को हराने के बाद खुश नहीं हैं साउथ अफ्रीकन कप्तान टेम्बा बावुमा, बताया किसकी वजह से हारी टीम इंडिया

अर्शदीप सिंह के शानदार गेंदबाजी के बाद भी हारा भारत

भारत इस टी20 विश्व कप में अभी तक अजेय था, लेकिन आज साउथ अफ्रीका ने भारत के विजय रथ को रोक दिया है. टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाज चुनी, लेकिन भारतीय टीम ने अपने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नही कर पाई. भारत ने साउथ अफ्रीका को सिर्फ 134 रन का लक्ष्य ही दिया था.

भारत के तरफ से सबसे ज्यादा सुर्या के बल्ले से आए थे. सुर्या ने 40 गेंदो में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली. जवाब में मिलर और मार्करम ने अर्धशतक जड़ा और भारत के खाते में एक हार जोड़ दी.

लुंगी एंगीडी ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया, एंगीडी ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए, जिसके लिए उनको मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.

ALSO READ: IND vs SA: “हम तो उसकी वजह से हारे” खराब फील्डिंग, फ्लॉप बल्लेबाजी साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद देखें कैसे-कैसे बहाने बनाते नजर आए रोहित शर्मा

IND vs SA: “हम तो उसकी वजह से हारे” खराब फील्डिंग, फ्लॉप बल्लेबाजी साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद देखें कैसे-कैसे बहाने बनाते नजर आए रोहित शर्मा

ROHIT SHARMA PRESS

भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian Cricket Team) और दक्षिण अफ्रीका टीम के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सुपर 12 का मैच पर्थ स्टेडियम में रविवार को खेला गया। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को 5 विकेट से करारी हार का मुंह देखना पड़ा था। इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा मैच प्रजेंटेशन में प्रेस से रूबरू हुए और उन्होंने पिच से लेकर हार तक की बातचीत की। हार के बाद भारतीय कप्तान ने कैसे-कैसे बहाने बनाए आइये देखते हैं।

हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ ऐसे बनाए बहाने

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) ने मैच में हार के बाद कहा कि

“हमें उम्मीद थी कि पिच में कुछ होगा। हम जानते थे कि तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी, इसलिए लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था। हम बल्ले से थोड़े कम हो गए। हमने अच्छी लड़ाई लड़ी, लेकिन आज साउथ अफ्रीका बेहतर था। जब आप वह स्कोर (10 में 40/3) देखते हैं, तो आप हमेशा सोचेंगे कि आप खेल में हैं। यह मार्कराम और मिलर की मैच विनिंग पार्टनरशिप थी। हम मैदान में थोड़े गरीब थे, हमने इतने मौके दिए और हम नैदानिक ​​नहीं थे। हम बस काफी अच्छे नहीं थे”।

खुद की गलती छिपाते हुए पॉजिटिव रहने की कही बात

हार के बाद मैच प्रजेंटेशन में कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले दो मैच में मैदान पर फील्डिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि इस मैच में कुछ चूक काफी भारी पड़ी। रोहित शर्मा ने कहा

“पिछले दो मैचों में हम मैदान में काफी अच्छे थे। हम अपने मौके नहीं रोक सके, हम कुछ रन आउट से चूक गए। हमें अपना सिर ऊंचा रखने की जरूरत है और इस खेल से सीख लेने की जरूरत है”।

Also Read : नाम बड़े और दर्शन छोटे, टी20 विश्व कप में अब तक अपनी टीम पर बोझ बने हुए हैं ये 4 खिलाड़ी, नही निकल रहे रन

डेविड मिलर और मार्करम की किया तारीफ

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आगे अपनी बातचीत में कहा कि

“मैंने देखा है कि आखिरी ओवर में स्पिनरों के साथ क्या होता है, इसलिए मैं दूसरे रास्ते पर जाना चाहता था। अगर मैं ऐश को खत्म कर सकता हूं, तो मैं सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि तेज गेंदबाज सही ओवर फेंक रहे हैं। आपको इसे किसी बिंदु पर उपयोग करना होगा। नए बल्लेबाज के साथ, उनके लिए गेंदबाजी करने का यह सही समय था। मिलर ने कुछ अच्छे शॉट भी खेले”।

Also Read : डेल स्टेन ने चुने टी20 विश्व कप के 5 सबसे बेस्ट गेंदबाज, भारत के किसी खिलाड़ी को नहीं दी जगह

IND vs SA: “आपको लाहौर छोड़ आए” भारत की हार से रोते नजर आया पाकिस्तान, भारतीय फैंस ने जलवा दिखाते हुए जमकर उड़ाई खिल्ली

IND vs SA

भारत और साउथ अफ्रीका का मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में हुआ. टी20 विश्व कप का 30वां मैच आज इन दोनों टीमों के बीच खेला गया, जिसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, कप्तान रोहित शर्मा का ये फैसला बेहद खराब रहा और भारत को आज का मैच 5 विकेट से गंवाना पड़ा.

भारत की हार के बाद भड़के फैंस

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाये. भारत की तरफ से आज केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक पूरी तरह से फ्लॉप रहे. पहली बार आज अपना टी20 विश्व कप का मैच खेलने उतरे दीपक हुड्डा ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया.

वहीं भारत द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकन टीम ने 19.4 ओवरों में ही मैच अपने नाम कर लिया. साउथ अफ्रीका को अर्शदीप सिंह ने शुरुआती झटके तो दिए, लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाज डेविड मिलर और एडेन मार्करम का विकेट नही ले सके, जिसकी वजह से भारतीय टीम को ये मुकाबला 5 विकेट से गंवाना पड़ा.

भारत की हार की वजह से पाकिस्तान को बेहद नुकसान हुआ है. पाकिस्तान की इस हार के बाद अब बाबर आजम की टीम पूरी तरह से टी20 विश्व कप 2022 से बाहर हो गई है. ऐसे में फैंस काफी मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं.

https://twitter.com/zainwd1/status/1586685898204364800?s=20&t=dbBTFaI5tDox6OPMy8_hlA

https://twitter.com/Bhatkela/status/1586733999803990017?s=20&t=LIn3PlRn97sZyhEGvnZgeA

https://twitter.com/OneLastDelivery/status/1586731741342998533?s=20&t=LIn3PlRn97sZyhEGvnZgeA

https://twitter.com/Fallen_x_King/status/1586729861732868100?s=20&t=LIn3PlRn97sZyhEGvnZgeA

ALSO READ: IND vs SA, STATS: हार के बाद भी भारत ने रच दिया इतिहास, सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, मैच में बने कुल 16 RECORDS

IND vs SA, STATS: हार के बाद भी भारत ने रच दिया इतिहास, सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, मैच में बने कुल 16 RECORDS

SURYAKUMAR YADAV

सूर्यकुमार यादव: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप 2022 का आज 30वां मैच खेला गया. टॉस जीतकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय कप्तान का ये फैसला भारत के लिए गलत साबित हुआ और टीम इंडिया ने ये मैच 5 विकेट से गंवा दिया है.

भारत की हार के साथ ही मैच में बने कई बड़े रिकॉर्ड

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम इंडिया के दोनों ही ओपनर आज भी भारत को निराश कर गये. भारत ने अपने शुरुआती 5 विकेट जल्दी ही गंवा दिए थे. जब भारत का 5वां विकेट हार्दिक पांड्या के रूप में गिरा तो उस समय भारत सिर्फ 49 रन ही बना सका था.

सूर्यकुमार यादव ने यहाँ से भारतीय पारी को संभाला और टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवरों में 133 रनों तक पहुंचाया. इस दौरान भारत ने अपने 9 विकेट गंवा दिए थे. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने बनाये उन्होंने 40 गेंदों में 68 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.

भारत द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी खराब ही रही, लेकिन मिडिल ऑर्डर में डेविड मिलर और एडेन मार्करम ने साउथ अफ्रीका की पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने अर्द्धशतक जड़ साउथ अफ्रीका को 2 गेंद शेष रहते ही 5 विकेट से जीत दिला दी.

ALSO READ: IND vs SA: 11.5वें ओवर में विराट कोहली की इस छोटी सी गलती की वजह से भारत को करना पड़ा साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना

साउथ अफ्रीका की जीत के साथ ही इस मैच में कई रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड टूटे भी, आइए नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1. सूर्यकुमार यादव ने आज अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 11वां अर्धशतक लगाया है.

2. विराट कोहली ने टी20 विश्व कप में अपने 1 हजार रन पूरे कर लिए हैं. वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय और विश्व के मात्र दूसरे खिलाड़ी हैं.

3. सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले 4 मुकाबलो में 3 अर्धशतक जड़े हैं.

4. अर्शदीप सिंह ने रिली रोसौ को लगातार तीसरी बार जीरो के स्कोर पर पवेलियन भेजा है.

5. टेम्बा बावुमा लगातार 8वीं टी20I पारी में 10 रनों का आकड़ा पार नहीं कर सके. बतौर कप्तान ये किसी बल्लेबाज का सबसे खराब रिकॉर्ड है.

6. T20Is में अर्शदीप सिंह का पहला ओवर बनाम SA
त्रिवेंद्रम: 3/7
गुवाहाटी: 2/5
पर्थ: 2/4

7. एडन मार्क्रम ने टी20आई करियर में अपना 9वां अर्धशतक लगाया है.

8. डेविड मिलर ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का छठा अर्धशतक जड़ा है.

9. 2011 वनडे विश्व कप के बाद पहली बार भारतीय टीम आईसीसी इवेंट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हारी है.

10. डेविड मिलर ने 2022 में टी20 में रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल की
16 पारी, 14 नॉटआउट्स, औसत 280.50, स्ट्रॉइक रेट 154

11. भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच 24 टी20आई मैच खेले गए हैं. जिसमें 13 मैच भारत ने जीता तो वहीं 10 मुकाबले साउथ अफ्रीका की टीम ने जीते हैं. वहीं एक मैच बेनतीजा भी रहा है.

12. रोहित शर्मा टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा 36 मैच खेलने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

13. सूर्यकुमार यादव ने आज 50वां इंटरनेशनल मैच खेला है.

14. डेविड मिलर ने आज टी20 इंटरनेशनल में अपने 200 छक्के पूरे कर लिए हैं.

15. केएल राहुल ने आज टी20 फॉर्मेट में अपने 200 मैच पूरे कर लिए हैं.

16. सूर्यकुमार यादव ने टी20 विश्व कप 2022 में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया है.

ALSO READ:“भारतीय करते हैं विराट कोहली से नफरत, विदेशो में तो दिग्गज भी हैं KING KOHLI के फैन”

4,4 मारने के बाद लालच में पड़े विराट कोहली, लुंगी एंगीडी ने चक्रव्यूह में फंसा किया आउट, देखें वीडियो

VIRAT KOHLI WICKET

विराट कोहली इस समय शानदार फार्म में चल रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 82 तो नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने 63 रनों की पारी खेली थी. दक्षिण अफ्रीका के मैच से पहले भी विराट से वही उम्मीद की जा रही थी, जो उन्होंने पहले दो मैचों में करके दिखाया है, लेकिन अफसोस कि ऐसा हो न सका. विराट कोहली एंगीडी के जाल में फंस गए और आउट हो गए.

विराट कोहली दो चौका लगाकर हुए आउट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

भारत के दो विकेट गिर चुके थे. रोहित शर्मा और केएल राहुल पवेलियन में जा चुके थे. क्रीज पर विराट के साथ सुर्याकुमार यादव थे. 7वां ओवर चल रहा था और गेंदबाजी कर रहे थे लुंगी एनगिडी. विराट ने उनकी गेंदो को लगातार दौ बार बाउंड्री के पार भेजा. लेकिन इसके बाद एंगीडी ने दांव चला और विराट कोहली को लालच दिया.

लुंगी ने शॉट पीच गेंद करी और विराट कोहली को एक और चौका मारने के लिए ललचाया. विराट चौका मारने गए और रबाड के हाथों कैच हो गए.

ALSO READ:भारत के लिए तीनो फ़ॉर्मेट नहीं खेल सकते हैं जसप्रीत बुमराह, जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से करना होगा संन्यास का ऐलान

कोहली फ्लॉप लेकिन सुर्या ने बचाई लाज

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल एक बार फिर नही चले और 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रोहित और कोहली भी कुछ ख़ास नही कर सके और क्रमश 15 और 12 रन बनाकर आउट हो गए.

भारत की लाज रखी सुर्याकुमार यादव ने, सुर्याकुमार ने 40 गेदों में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली. यह सुर्याकुमार की पारी का ही नतीजा था कि भारत का स्कोर 140 रन के करीब पहुंचा. भारत के अन्य कोई भी बल्लेबाज 10 रन के साधारण से आंकड़े को नही छु सका. भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन का स्कोर खड़ा किया.

अगर भारत यह मैच जीत जाता है तो तो वह आराम से सेमीफाइनल में पहुंच जायेगा. अगर भारतीय टीम यह मैच हारती है तो भी भारत के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका मिलेगा.

ALSO READ: “बाबर आजम को छोड़ देनी चाहिए कप्तानी” विश्व कप में पाकिस्तान की शर्मनाक के बाद बोला ये दिग्गज खिलाड़ी

भारत के लिए तीनो फ़ॉर्मेट नहीं खेल सकते हैं जसप्रीत बुमराह, जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से करना होगा संन्यास का ऐलान

JASPRIT BUMRAH

जसप्रीत बुमराह विश्व क्रिकेट के सबसे श्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं. उनकी यार्कस से हर बल्लेबाज कांपता है. बुमराह इस समय पीठ की चोट के वजह से टीम से बाहर है. बुमराह पहले एशिया कप से बाहर हुए और फिर टी-टवेंटी विश्व कप से भी बाहर हो गए. बुमराह के गेंदबाज पर आस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ने चौंकाने वाला बयान दिया है.

क्या कहा है जेफ थॉमसन ने

जसप्रीत बुमराह पर बोलते हुए चेफ थाॅमसन ने कहा है कि,

“बुमराह अपने शरीर पर बहुत अधिक बोझ डालते हैं क्योंकि वह सभी प्रारूपों में खेलते हैं और ऐसे में वे चोटिल हो जाते हैं. अब फैसला उन पर है कि वह क्या करना चाहते हैं. दर्शक चाहते हैं कि वह सीमित ओवरों की क्रिकेट में खेले. वह सीमित ओवरों की क्रिकेट में उसे गेंदबाजी करते हुए देखने के लिए स्टेडियम में आते हैं. वनडे में केवल 60 और टी20 में 24 गेंद करनी होती हैं जो इस पर निर्भर करता है कि वह किस प्रारूप में खेलता है.”

उन्होंने आगे कहा कि

‘टेस्ट क्रिकेट में उसे एक दिन में 15 ओवर करने की जरूरत पड़ेगी. आप अच्छी तरह से समझ सकते हैं कि अपना करियर लंबा खींचने के लिए आपको किस प्रारूप में खेलना चाहिए. जिस तरह से प्रत्येक साल विश्व कप हो रहे हैं सीमित ओवरों की क्रिकेट भी कम महत्वपूर्ण नहीं रह गई है.’

ALSO READ: अटक गई थीं सभी की सांसे, नुरुल हसन की इस एक गलती की वजह से जिम्बाब्वे के खिलाफ उल्टफेर का शिकार हो सकती थी बांग्लादेश

एक दशक से ज्यादा शीर्ष पर नही रह सकते

चेक थॉमसन ने कहा है कि बुमराह या कोई भी गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा 10 साल शीर्ष पर रह सकता है. उन्होंने अपनी बात को समझाते हुए आगे कहा कि,

‘खिलाड़ी के करियर में आप केवल एक दशक तक अपने चरम पर रहकर गेंदबाजी कर सकते हैं. इसलिए भावनाओं से परे यह जानना जरूरी है कि आपके लिए सही क्या है. ऐसा क्या है जिससे कि आपका करियर बेहतर तरीके से आगे बढ़े और ऐसा क्या है जिससे कि आप लंबे समय तक अपने देश की सेवा कर सकें.’

उन्होंने बुमराह को सलाह देते हुए कहा कि

‘यह इस पर निर्भर करता है कि दर्शक क्या चाहते हैं और वह क्या चाहता है. यदि लोग चाहते हैं कि वह भारत के लिए सीमित ओवरों की क्रिकेट में गेंदबाजी करे और अगर वह भारत को विश्वकप दिलाने में मदद कर सकता है तो फिर उसे अन्य प्रारूपों के लिए सीमित ओवरों का प्रारूप क्यों छोड़ना चाहिए.’

ALSO READ: नाम बड़े और दर्शन छोटे, टी20 विश्व कप में अब तक अपनी टीम पर बोझ बने हुए हैं ये 4 खिलाड़ी, नही निकल रहे रन

IND vs SA: “किस कोटे से खेलता है ये इसे अब और नही झेल सकते निकालो बाहर” केएल राहुल पर भड़के फैंस, BCCI को लगाई फटकार

KL RAHUL TEAM INDIA

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज टी20 विश्व कप 2022 का 30वां मैच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय कप्तान ने आज अक्षर पटेल को बाहर करके दीपक हुड्डा को मौका दिया.

भारतीय टीम ने गंवाए शुरुआत में ही 4 विकेट

भारतीय टीम का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला बिलकुल गलत साबित हुआ. पहले 9 गेंदों में भारतीय बल्लेबाज एक भी रन नहीं बना सके. उसके बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल ने छक्के जरुर लगाए. दोनों बल्लेबाज अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन लुंगी एंगीडी ने एक ही ओवर में दोनों ओपनर बल्लेबाजों को चलता किया.

उसके बाद विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव कुछ अच्छे शॉट लगा रहे थे, दोनों बल्लेबाजों को देखकर ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम आसानी से साउथ अफ्रीकन गेंदबाजों को खेल लेगी, लेकिन हुआ ऐसा नहीं. लुंगी एंगीडी ने अपने दूसरे ओवर में विराट कोहली को भी आउट कर दिया.

केएल राहुल हुए जमकर ट्रोल

भारतीय फैंस के निशाने पर आज एक बार फिर केएल राहुल थे. केएल राहुल का बल्ला अब तक इस विश्व कप में नहीं चला है. केएल राहुल, पाकिस्तान के खिलाफ जल्दी आउट हो गये थे, तो नीदरलैंड के खिलाफ भी वो जल्दी ही अपना विकेट गंवा बैठे. आज फैंस को उनसे एक बड़े पारी की उम्मीद थी, लेकिन आज भी वो फ्लॉप हुए.

केएल राहुल आज 14 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए. केएल राहुल के इस खराब प्रदर्शन के बाद फैंस का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. भारतीय फैंस ने जमकर केएल राहुल को ट्रोल किया.

ALSO READ: IND vs SA: रोहित शर्मा ने बताया शानदार प्रदर्शन के बाद भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्यों किया गया है अक्षर पटेल को बाहर

यहाँ देखते हैं कुछ मजेदार ट्वीट और मीम्स:

https://twitter.com/popsilvi10/status/1586675902011699200

https://twitter.com/obsoleteasset/status/1586680472943595520

ALSO READ: NZ vs SL: ग्लेन फिलिप्स में कूट-कूटकर भरी है ईमानदारी, कोई इनसे सीखे खेल-भावना, देखें वीडियो

IND vs SA: रोहित शर्मा ने बताया शानदार प्रदर्शन के बाद भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्यों किया गया है अक्षर पटेल को बाहर

ROHIT SHARMA TOSS PRESS

भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian Men’s Cricket Team) के दक्षिण अफ्रीका टीम के बीच ( IND VS SA) पर्थ स्टेडियम ( Optus Stadium) में आज यानी रविवार शाम 4:30 मैच खेला जाना है। सेमीफाइनल की रेस के लिए भारतीय टीम का ये तीसरा आईसीसी टी20 विश्वकप 2022 का मैच है। भारतीय टीम अपने पिछले दो मैच जीते हैं। जिसके बाद टीम प्वाइंट टेबल की टॉपर हैं। मैच से पहले 4:00 भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ( Temba Bavuma) के बीच टॉस हुआ। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

टॉस का मिलेगा फायदा?

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका ( IND VS SA) मैच जोकि पर्थ के स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी। ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छा खासा उछाल मिलने वाला है। लेकिन दूसरी इनिंग में यहां बल्लेबाजी थोड़ी आसान हो जाती है। यानी टॉस का काफी फायदा मिलने वाला है। टॉस जीतकर रोहित शर्मा का पहले बल्लेबाजी का फैसला बिलकुल सही है।

Also Read : खत्म हुई ओपनिंग जोड़ी की टेंशन, टी20 विश्व कप में अब यह खिलाड़ी लेगा केएल राहुल की जगह!

कब और कहां देखें मुकाबला?

भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका टीम के बीच 30 अक्टूबर के शाम 4.30 बजे मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जाना है। आप मैच टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर देखा जायेगा। साथ ही मोबाइल पर मैच की डिजनी+हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 टूर्नामेंट में अपने दोनों मैच जीत चुकी है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ अंतिम गेंद में जीत के बाद आयरलैंड क्रिकेट टीम को 56 रन से हराया है। जिसके बाद अब दक्षिण अफ्रीका के साथ भी मैच जीत सकती है।

इस वजह से आज अक्षर पटेल नहीं हैं टीम का हिस्सा

रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद बताया कि आज अक्षर पटेल टीम का हिस्सा नहीं हैं और उनकी जगह दीपक हुड्डा को मौका दिया गया, कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि

“हम पहले बल्लेबाजी करेंगे, पिच काफी अच्छी दिख रही है, हम जानते हैं कि पिच हमारे लिए कैसा बर्ताव करेगी और हमे क्या करना है। हमने वाका में काफी अभ्यास किया है ऐसे में ये बाउंस को खेलने और डालने में हमारे बल्लेबाजों और गेंदबाजों की काफी मदद होगी ।हालांकि यह काफी महत्वपूर्ण मैच है ऐसे में हमे बस अपने प्लान को शांति से फॉलो करना है। आज टीम में एक बदलाव हुआ है अक्षर पटेल की जगह दीपक हुड्डा को मौका मिला है।”

भारतीय क्रिकेट टीम प्लेइंग इलेवन :

केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, अश्विन, शमी, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह।

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट प्लेइंग इलेवन :

क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बावुमा, रिले रासुव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टियन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, कगिसो रबाडा और लुंगी एंगीडी।

Also Read : टी20 विश्व कप 2022 की मिल गईं 2 फाइनलिस्ट टीम, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ इन 2 टीमों के बीच होगा फाइनल

T20 WC: भारत और साउथ अफ्रीका मैच से कुछ देर पहले आई बुरी खबर, इस वजह से रद्द हो सकता है ये मुकाबला

IND vs SA

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच T20 वर्ल्ड कप का अहम और तीसरा मुकाबला आज 30 अक्टूबर के दिन पर्थ के मैदान में खेला जाएगा । वैसे आज का मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक होने वाला है। क्योंकि दोनों ही टीमों ने अभी तक टूर्नामेंट का एक भी मैच नहीं गंवाया है। भारत ने जहां पाकिस्तान और नीदरलैंड को करारी हार दी है

तो वही साउथ अफ्रीका ने भी इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन दिया है। साउथ अफ्रीका ने पिछले मैच में बांग्लादेश को 104 के बड़े अंतर के साथ हराया था जिंबाब्वे के खिलाफ उनका मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था और अब पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में स्टेडियम में होने वाले इस मैच पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

Read More : IND vs SA: दोपहर 12:30 बजे नहीं बल्कि इस समय खेला जाएगा भारत-साउथ अफ्रीका मैच, ऐसे देख सकते हैं FREE LIVE

वर्ल्ड कप जीतने की मजबूत दावेदार है टीम इंडिया

रोहित शर्मा की कप्तानी से सजी टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक मानी जा रही है। क्योंकि टीम इंडिया ने सुपर 12 राउंड के अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया था और फिर सिडनी में खेले गए दूसरे मुकाबले यानी कि नीदरलैंड को 56 रनों से करारी हार दी थी और अब उसका सामना आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाला है।

हालांकि जहां टीम इंडिया की बल्लेबाजी ने काफी ज्यादा प्रभावित किया है तो वहीं गेंदबाज भी कम नजर नहीं आए हैं। अगर बात बल्लेबाजी की करें तो विराट कोहली ने दोनों ही मैचों में शानदार प्रदर्शन दिखाया है।

बारिश की वजह से रद्द हो सकता है मुकाबला

जानकारी कि आपको बता दें कि पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहले बारिश के आसार बने हुए हैं। यह मैच पर के समय मुताबिक शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। लेकिन वह दोपहर 2:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक लगातार बारिश की संभावना बन रही है। weather.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक पर्थ में दोपहर 3:00 बजे बारिश की संभावना 70 % से भी ज्यादा बनी हुई है।

वहीं मैच के दौरान मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया जा रहा है लेकिन फैंस को अभी भी यही चिंता सता रही है कि अगर मौसम साफ नहीं हो पाया तो कहीं ऐसा ना हो कि दोनों ही टीमों के बीच यह मैच रद्द हो जाए।

टीम इंडिया का साथ दे रही है उनकी किस्मत

हालांकि टीम इंडिया के साथ उसकी किस्मत दे रही है। पर्थ में इससे पहले टूर्नामेंट के किसी भी मैच को बारिश के कारण रद्द नहीं किया गया इससे पहले मेलबर्न जहां पाकिस्तान और भारत के बीच मुकाबला होना था। वहां भी बारिश के आसार बने थे लेकिन पूरे 20 ओवर का मैच हुआ और ऐसे में फैंस को पूरी उम्मीद है कि भारत यह मुकाबला भी आज खेलेगा।

लेकिन इस मुकाबले के दौरान यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि दोनों ही मजबूत टीमों में से आखिर कौन सी टीम जीतने के बाद सेमीफाइनल का रास्ता पकड़ेगी।

Read More : IND vs SA: साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को मात देने के लिए इन 3 खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं कप्तान रोहित शर्मा