Placeholder canvas

KKR VS MI: आज करो या मरो मुकाबले में श्रेयस अय्यर करेंगे बड़ा बदलाव, ऐसी होगी कोलकाता की संभावित प्लेइंग XI

kkr

इंडियन प्रीमियर लीग में 56वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders) और मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) के बीच 9 मई को डीवाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई के मैदान पर शाम 7: 30 से शुरू होगा। मुंबई इंडियंस ( MI) आईपीएल के प्ले ऑफ से बाहर है और कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) प्ले ऑफ से बाहर होने के ऑफिशियल दहलीज पर खड़ी है। कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैच में केकेआर की टीम में प्लेइंग इलेवन के साथ बैटिंग ऑर्डर में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

बैटिंग में होंगे बड़े बदलाव

मैन ऑफ द मैच लेते हुए रिंकू सिंह ने किया खुलासा बल्लेबाजी पर आते वक्त कप्तान और कोच ने दी थी ये चेतावनी
=

कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़े बल्लेबाज आरोन फिंच, कप्तान श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, सुनील नारायण और आंद्रे रसल जैसे विस्फोटक खिलाड़ी मौजूद है। लेकिन फिर भी केकेआर की टीम अभी तक तीन बार ऑल इंडिया आउट हो चुकी है। पिछले मैच में केकेआर की टीम सीएसके के खिलाफ 101 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। जिसके बाद आज मुंबई के साथ मैच में प्लेइंग इलेवन और प्लेइंग ऑर्डर दोनों में बदलाव देखने को मिलेगा।

ये हो सकते है सलामी खिलाड़ी

RINKU SINGH IPL 2022

कोलकाता नाइट राइडर्स इस लीग में अभी तक अजिंक्य रहाणे, सैम बिलिंगस, सुनील नरेन, बाबा इंद्रजीत और आरोन फिंच को सलामी बल्लेबाजी के लिए आजमा चुका है। लेकिन कोई भी जोड़ी फिट नजर नहीं आई है। पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ बाबा इंद्रजीत और आरोन फिंच सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। हालांकि वो कोई खास कमाल नही कर पाए थे। जिसके बाद भी आज के मैच में इसी जोड़ी को मौका दिया जा सकता है।

 ये मिडिल ऑर्डर और फिनिशर हो सकते है

RR vs KKR

केकेआर की तरह से मिडिल ऑर्डर में कप्तान श्रेयस अय्यर नंबर तीन पर और उसके बाद नीतीश राणा और रिंकू सिंह आ सकते हैं। इस बल्लेबाजी लिस्ट को देखकर अच्छे खिलाड़ी नजर आते हैं। जिसके बाद मैच को फिनिश करने के लिए सुनील नारायण और आंद्रे रसल मौजूद रहेंगे। दोनों ही खिलाड़ी टीम को एक बेहतरीन फिनिशिंग दे सकते हैं

ALSO READ:IPL 2022, CSK vs DC, STATS: आज मैच में बने 6 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, महेंद्र सिंह धोनी और ड्वेन कॉनवे ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

ये रहेगी बॉलिंग यूनिट, बदलाव संभव

anukul roy KKR IPL 2022

केकेआर मुंबई इंडियंस के खिलाफ बदलाव हो सकता है। तेज गेंदबाज उमेश यादव के चोटिल हो जाने के अब हर्षित राणा को मौका मिला है। अभी उमेश यादव चोटिल है, हालांकि मुंबई के साथ भिड़त के पहले अगर वो ठीक हो जाते है। तब प्लेइंग इलेवन में उनकी वापसी तय है। पिछले मैच में शिवम मावी बहुत महंगे साबित हुए थे, चार ओवर्स में 50 रन दे दिए थे। हालांकि उसमे एक ओवर में 30 रन बने थे। बाकी मैच में वो ठीक बॉलर साबित हुए थे। इसलिए उन्हें शायद ड्रॉप नहीं ही किया जायेगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग इलेवन :

आरोन फिंच, बाबा इंद्रजीत, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, टिम साउथी, उमेश यादव/हर्षित राणा, शिवम मावी

ALSO READ:IPL 2022: ‘अभी भी दिनेश कार्तिक को नहीं लिया टी20 वर्ल्ड कप में, तो कप्तान रोहित कोच द्रविड़ को इस्तीफा दे देना चाहिए’

IPL 2022: प्लेऑफ से बाहर होने के बाद छलका श्रेयस अय्यर का दर्द, कहां- ‘हम सक्षम नहीं है’, इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार,

श्रेयस अय्यर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में शनिवार को हुए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 75 रनों से हराया है। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रनों का स्कोर बनाया था, जवाब में कोलकाता की टीम सिर्फ 101 रनों पर ऑलआउट हो गई।

15वें ओवर में निपट गई KKR

kkr vs lsg

कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी कितनी खराब रही, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम 15 ओवर भी नहीं खेल पाई। 14.3 ओवर में KKR की पूरी टीम ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से सिर्फ 3 खिलाड़ियों ने ही दहाई का आंकड़ा पार किया।

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से आंद्रे रसेल ने 19 बॉल में 45 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 3 चौके शामिल थे। उनके अलावा एरोन फिंच (14 रन), सुनील नरेन (22 रन) ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए।

ALSO READ:IPL 2022 Winner: कौन होगा IPL 2022 का विजेता, केविन पीटरसन ने लिया इन 3 टीमों का नाम जो बनेगी विजेता

श्रेयस अय्यर ने माना खेला बेहद खराब क्रिकेट

LSG

 

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में श्रेयस अय्यर ने कहा,

“उन्होंने हमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में मात दी। पावरप्ले में हमारी शुरुआत खराब रही और हमने डेथ ओवरों में भी काफी रन लुटाए। हम यह नहीं पढ़ पाए कि यह (पिच) कैसे खेलेगी और उसके आधार पर हमने गेंदबाजी का चुनाव किया। मुझे लगा कि हम उन्हें 155-160 तक सीमित कर सकते थे। वे अंत में वास्तव में एक अच्छा कुल मिला।

हम (खुद और मैकुलम) पीछा करने के बारे में चर्चा करते हैं, हमारे बीच यह बातचीत समय-समय पर होती है। मैंने बहुत सारे टॉस जीते हैं, लेकिन अच्छा होता अगर मैं वो टॉस हार जाता। हम छोटी-छोटी चीजों को भुनाने में सक्षम नहीं हैं। बीच के ओवरों में हम कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं, बस हमें पावरप्ले और डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। हमें इसका आकलन करने और वापसी करने की जरूरत है। अगले तीन मैचों में हमें ऐसा ही करना होगा।”

ALSO READ:IPL 2022:मैन ऑफ़ द मैच लेते हुए टिम डेविड ने इन्हें दिया अपनी विस्फोटक पारी का पूरा-पूरा श्रेय

KKR vs LSG: ‘ना फिल्म चल रही है न टीम चल रही है करू तो करू क्या’, शर्मनाक हार के बाद KKR की हुई किरकिरी, श्रेयस अय्यर हुए ट्रोल

N1 1

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 53वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkatat Knight Riders) KKR और लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) के बीच कुछ ही देर में शाम 7: 30 से महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम ( Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला गया.  यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काफी अहम था.

लेकिन इस मुकाबले में कोलकाता का हस्र भी बहुत बुरा हुआ. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने लखनऊ को न्योता दिया. जो कि लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन का शानदार लक्ष्य कोलकाता के सामने रखा.

KKR vs LSG: 8 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा, गौतम गंभीर के सामने फूस हुई शाहरुख की KKR, 75 रन से मिली शर्मनाक हार

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की बेहद खराब शुरुआत मिला और कुल टीम ज्यादा समय तक संघर्ष नहीं कर सकी आंद्र रसेल और सुनील नरेन की बदौलत कुछ देर तक संघर्ष कर सकी और कुल टीम मात्र 14.3 ओवर में 101 रन पर ही सिमट गयी और 75 रन से शर्मनाक हार झेलना पड़ा.

जिसके बाद मानो KKR के फैन्स में काफी गुस्सा भर गया है टीम के कप्तान ही खुद फॉर्म में नहीं है वही टीम के मैनेजमेंट पर भी जमकर गुस्सा निकला. सोशल मीडिया पर KKR जबरदस्त ट्रोल हो रही है. टीम के CEO की भी जबर्दस्त आलोचना हो रही उन्होंने श्रेयस अय्यर पर 12.5 करोड़ खरीदने पर मजाक बनाया जा रहा है आइये देखते है सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन ..

 

https://twitter.com/Riya_Pandeyy/status/1522991598514339840

https://twitter.com/Bikram93730546/status/1522993759276855296

ALSO READ:IPL 2022 Winner: कौन होगा IPL 2022 का विजेता, केविन पीटरसन ने लिया इन 3 टीमों का नाम जो बनेगी विजेता

https://twitter.com/HitKandoriya/status/1522978817995907072

https://twitter.com/superking1814/status/1522992506765422593

https://twitter.com/Gourav7MSD/status/1522981512219484160

ALSO READ:IPL 2023 में MS DHONI को रिप्लेस कर देंगे ये 3 खिलाड़ी, बन जायेंगे CSK के कप्तान !

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ KKR ने मारी बाजी, श्रेयस अय्यर ने रिंकू सिंह के लिए कही बड़ी बात

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ KKR ने मारी बाजी, श्रेयस अय्यर ने रिंकू सिंह के लिए कही बड़ी बात

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 47वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया। केकेआर के रिंकू सिंह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2 मई 2022 को खेले गए इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

KKR पहुंची 7वें नंबर पर

shreyas-iyer-kkr

राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 158 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25 दिन और 5 मैच के बाद जीत का स्वाद चखा है। 

उसे आखिरी 6 अप्रैल 2022 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली थी। इस जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स IPL 2022 की पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर पहुंच गई। उसके 10 मैच में 8 अंक हैं। राजस्थान रॉयल्स 10 मैच में 6 जीत के साथ तीसरे नंबर पर है।

ALSO READ: IPL 2022, KKR vs RR: नीतीश राणा और रिंकू सिंह के तूफान में उड़ी राजस्थान रॉयल्स, संजू सैमसन की मेहनत गई बेकार

श्रेयस ने माना, रिंकू सिंह है टीम के लिए एक संपत्ति

नीतीश राणा और रिंकू सिंह के तूफान में उड़ी राजस्थान रॉयल्स, संजू सैमसन की मेहनत गई बेकार

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा,

“पावरप्ले से ही जब हमारे गेंदबाजों ने सिर्फ 36 रन दिए और एक विकेट लिया, तो हमें बस ऐसी शुरुआत की जरूरत थी। उमेश के बारे में हम शुरू से ही बात करते रहे हैं। उसने अपनी गति बढ़ाई है, वह कठिन लेंथ से गेंदबाजी करता है और एक कप्तान के रूप में आपको उसे गेंद देनी होती है। जब भी मैं सुनील नारायण को गेंद देता हूं, वह मुझे विकेट दिलाते हैं, लेकिन बल्लेबाज उनके खिलाफ चांस नहीं लेते। वह बहुत किफायती है, लेकिन जब उसे विकेट मिलता है तो उसे बड़ा विकेट मिलता है। रिंकू जिस तरह से शांत है, वह सिर्फ अपना दूसरा या तीसरा गेम खेल रहा है, वह शानदार है। वह भविष्य के लिए फ्रेंचाइजी के लिए एक बड़ी संपत्ति है। जिस तरह से वह अपनी शुरुआत करता है, वह एक न्यूकमर की तरह नहीं दिखता है। हम एक अच्छी शुरुआत की तलाश में हैं। मुझे दबाव पसंद है, लेकिन हर खेल में पारी बनाने में मुझे बहुत पसीना आता है। खेल शुरू होने से पहले, मैंने मावी, रिंकू और अनुकुल को मैदान में कठिन स्थिति लेने के लिए कहा। बटलर का मावी द्वारा कैच शानदार रहा।”

ALSO READ: IPL 2022, RR vs KKR STATS: मैच में बने 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, रिंकू सिंह और नीतीश राणा ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

IPL 2022, RR vs KKR STATS: मैच में बने 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, रिंकू सिंह और नीतीश राणा ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

RINKU SINGH IPL 2022

आईपीएल 2022 का 47वाँ मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार, 2 मई को शाम 7.30 बजे से खेला गया. इस मैच में कोलकाता ने टॉस जीत कर गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुक़सान पर 158 रन बनाए.

जिसके जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता की टीम ने 19.1 ओवरों में 3 विकेट के नुक़सान पर 158 रन बना कर 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में कोलकाता की जीत के साथ ही मैच में कुल 10 रिकॉर्ड्स बने वहीं संजू सैमसन के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है.

मैच में बने कुल 10 रिकॉर्ड, संजू सैमसन के नाम हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

1. आईपीएल 2022 में ये केकेआर का पहला मैच था जब उसने दूसरे ओवर में स्पिनर को गेंदबाज़ी का मौका दिया.

2. आईपीएल डेब्यू में करने वाले बल्लेबाज़ों का स्कोर:

करुण नायर – 4 अप्रैल 2013, संजू सैमसन – 14 अप्रैल 2013

आईपीएल मैच: करुण नायर – 76, संजू सैमसन – 131

संजू सैमसन

3. इस सीज़न में पहली बार संजू सैमसन ने 30 गेंदें खेली हैं. नंबर 3 बल्लेबाज़ के लिए ये सबसे निराशाजनक प्रदर्शन है.

4. इस मैच को दौरान शिमरन हेटमेयर ने अपने आईपीएल करियर का 50वाँ छक्का जड़ा.

5. आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सलामी जोड़ी.

वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे (5 मैच)

एरोन फिंच और वेंकटेश अय्यर (2 मैच)

एरोन फिंच और सुनील नरेन (1 मैच)

सैम बिलिंग्स और सुनील नरेन (1 मैच)

एरोन फिंच और बाबा इंद्रजीत (आज रात)

RR vs KKR

6. इस सीज़न में कुलदीप सेन का गेंदबाज़ी प्रदर्शन और उनके विकेट:

दीपक हुड्डा, विजय शंकर, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, कीरोन पोलार्ड, एरोन फिंच

ALSO READ:DC VS LSG: दिल्ली की हार पर जोश में होश खो बैठे गौतम गंभीर, कैमरे में गंदी गाली देते हुए कैद, देखें वीडियो

7. इस सीज़न में दूसरा विकेट गिरने का स्कोर:

76, 32, 38, 35, 38, 25, 107, 10, 22, 32

8. कोलकाता ने इस सीज़न में 10 मैच खेलते हुए 8 मैचों में पॉवरप्ले में 2 या इससे ज़्यादा विकेट गिरे.

9. राजस्थान के गेंदबाज़ों ने 10 मैचों में से 7 मैचों में पॉवरप्ले के दौरान 2 या उससे ज़्यादा विकेट चटकाए.

Kolkata Knight Riders

10. आईपीएल 2022 में 10 पारियों में बस 2 बल्लेबाज़ों ने 10 या उससे ज़्यादा रन बनाए.

लखनऊ के दीपक हुड्डा और केकेआर के श्रेयस अय्यर

ALSO READ: IPL 2022, KKR vs RR: नीतीश राणा और रिंकू सिंह के तूफान में उड़ी राजस्थान रॉयल्स, संजू सैमसन की मेहनत गई बेकार

IPL 2022, KKR vs RR: नीतीश राणा और रिंकू सिंह के तूफान में उड़ी राजस्थान रॉयल्स, संजू सैमसन की मेहनत गई बेकार

नीतीश राणा और रिंकू सिंह के तूफान में उड़ी राजस्थान रॉयल्स, संजू सैमसन की मेहनत गई बेकार

आईपीएल 2022 का 47वाँ मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार, 2 मई को शाम 7.30 बजे से कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच में कोलकाता की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुक़सान पर 152 रनों का स्कोर बनाया.

जिसके जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता की टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुक़सान पर 158 रन बना लिए और 7 विकेट से जीत दर्ज की. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे राजस्थान की चौथी हार, कोलकाता की चौथी जीत और इस पूरे मैच की रिपोर्ट के बारे में.

राजस्थान के लिए अकेले जूझते नज़र आए कप्तान संजू सैमसन

sanju samson rr vs srh

टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान की टीम के लिए शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही और उसका पहला विकेट युवा सलामी बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल के रूप में 7 रन के कुल स्कोर पर ही गिर चुका था. पडिक्कल केवल 2 रन के निजी स्कोर पर ही उमेश यादव की गेंद पर उन्हीं को कैच थमा कर पैविलियन लौट गए.

राजस्थान के लिए केवल कप्तान संजू सैमसन ने 54 रनों की एक महत्वपूर्ण पारी खेली. इसके अलावा शिमरन हेटमेयर की 27 रनों की और सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर की 22 रनों की पारी को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज़ कमाल नहीं दिखा सका. इन्हीं पारियों के सहारे राजस्थान की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 152 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी.

कोलकाता की तरफ़ से गेंदबाज़ों में टिम साउदी ने 2 विकेट चटकाए तो वहीं उमेश यादव, अनुकूल रॉय और शिवम मावी को भी 1-1 विकेट मिला.

कोलकाता के लिए चमके कप्तान अय्यर, राणा और रिंकू सिंह

shreyas-iyer-kkr

इसके बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को भी शुरुआती 2 झटके 32 रन के स्कोर तक ही लग चुके थे. लेकिन इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और मध्यक्रम बल्लेबाज़ नितीश राणा ने पारी को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 60 रनों की मैच विनिंग साझेदारी की.

तीसरे विकेट की इस साझेदारी के बाद नितीश राणा ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए रिंकू सिंह के साथ भी चौथे विकेट के लिए 66 रनों की निर्णायक और नाबाद साझेदारी की. कोलकाता के लिए नितीश राणा ने 48 रनों की, रिंकू सिंह ने 42 रनों की तो वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने 34 रनों की महत्वपूर्ण पारियाँ खेली. इन्हीं पारियों के दम पर कोलकाता ने लक्ष्य को 19.1 ओवर में ही हासिल कर लिया और 3 विकेट के नुक़सान पर 158 रन बना कर 7 विकेट से जीत दर्ज की.

ALSO READ: DC VS LSG: दिल्ली की हार पर जोश में होश खो बैठे गौतम गंभीर, कैमरे में गंदी गाली देते हुए कैद, देखें वीडियो

जीत के बाद कोलकाता को अंक तालिका में हुआ फ़ायदा

KKR vs RR

इस जीत के साथ ही कोलकाता को टूर्नामेंट की अंक तालिका में भी फ़ायदा हुआ है. इसी के साथ अब वो पंजाब किंग्स को पीछे छोड़ कर 8वें पायदान से एक स्थान के फ़ायदे के साथ 7वें पर पहुंच गई हैं. आईपीएल 2022 में अभी तक 10 मैच खेलने के बाद कोलकाता के नाम 4 जीत और 6 हार हैं.

वहीं, दूसरी ओर पंजाब की टीम ने 9 मैच खेलने के बाद 4 जीते हैं तो वहीं 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. प्वॉइंट बराबर होने के बावजूद नेट रन रेट कम होने की वजह से पंजाब को एक स्थान का नुक़सान कोलकाता की जीत के चलते उठाना पड़ा.

ALSO READ: IPL 2022: रविन्द्र जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नहीं चल रहा है सब कुछ ठीक? धोनी ने जडेजा पर कसा तंज कहा “कप्तानी के साथ सब परोस के नहीं मिल जाएगा”

KKR Vs RR Toss Reports: श्रेयस अय्यर के गुस्से का शिकार हुआ ये खिलाड़ी, इन 2 खिलाड़ियों को दिखाया प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता

श्रेयस अय्यर के गुस्से का शिकार हुआ ये खिलाड़ी, इन 2 खिलाड़ियों को दिखाया प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) 2022 ने 47वां लीग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders) और राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) के कैप्टन श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer) और राजस्थान रॉयल्स ( Rajsthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन ( Sanju Samson) टॉस के लिए मौजूद हुए। जिसमें केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को बाहर का रास्ता दिखा दिया है, तो वहीं शिवम मावी की वापसी हुई है।

वानखेड़े स्टेडियम में टॉस की भूमिका है अहम

wankhede stadium

मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम टॉस के लिए काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वानखेड़े की पिच दूसरी पारी में ओस के साथ बल्लेबाजी के लिए आसान नजर आती है। चेस करते हुए इस मैदान पर आसानी से मैच जीते जा सकते हैं। वहीं पिछले कुछ मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी मैच में बड़ा स्कोर बनाकर मैच जीता है।

लगातार 6 मैच हारने के बाद उतरी है केकेआर

KKR vs DC

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पिछले छः मैच हराकर ये मैच खेलने जा रही है। केकेआर टीम की शुरुआत अच्छी हुई थी। गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर लीग की शुरुआत की थी, लेकिन अब टीम एक मैच में जीत के लिए संघर्ष करती नजर आ रही है।

ALSO READ: सुरेश रैना की शरण में फिर पहुंचेगी चेन्नई सुपर किंग्स, करोड़ो की सैलरी के साथ मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी

राजस्थान रॉयल्स चाहेगी जीत की ट्रैक पर लौटना

MI vs RR IPL 2022
MI vs RR IPL 2022

राजस्थान रॉयल्स ने इस आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 9 में से 6 मैच में जीत दर्ज की है। जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम 12 अंक के साथ आईपीएल प्वाइंट टेबल टॉप चार में बरकरार है। राजस्थान रॉयल्स अपना पिछला मैच हराकर ये मैच खेलने जा रही है, जिसके बाद केकेआर को हराकर जीत के लिए राह पर वापसी चाहेगी।

ALSO READ: IPL 2022, RR vs KKR Predicted XI: हार से परेशान केकेआर से होगी इस दिग्गज खिलाड़ी की छुट्टी, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है राजस्थान रॉयल्स

Teams:

Rajasthan Royals (Playing XI): Jos Buttler, Devdutt Padikkal, Sanju Samson(w/c), Karun Nair, Shimron Hetmyer, Riyan Parag, Ravichandran Ashwin, Trent Boult, Prasidh Krishna, Yuzvendra Chahal, Kuldeep Sen

Kolkata Knight Riders (Playing XI): Aaron Finch, Sunil Narine, Shreyas Iyer(c), Baba Indrajith(w), Nitish Rana, Anukul Roy, Andre Russell, Rinku Singh, Umesh Yadav, Tim Southee, Shivam Mavi

IPL 2022 Orange Cap: श्रेयस अय्यर ने मारी जोरदार एंट्री बदले ऑरेंज कैप का समीकरण, लिस्ट में छा गए भारतीय खिलाड़ी

ORANGE CAP

आईपीएल 2022 का 41वाँ मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शाम 7.30 बजे से गुरुवार, 28 अप्रैल को खेला गया. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुक़सान पर 146 रन बनाए.

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस लक्ष्य को 19 ओवर में ही 6 विकेट के नुक़सान पर 150 रन बना कर हासिल कर लिया. इस मैच में बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन के बाद ऑरेंज कैप की रेस के समीकरण भी बदल चुके हैं. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम नज़र डालेंगे ऑरेंज कैप रेस के बदले हुए समीकरणों पर.

ऑरेंज कैप रेस में श्रेयस अय्यर की एंट्री, टॉप 5 में इस स्थान पर

श्रेयस अय्यर

दिल्ली के ख़िलाफ़ मैच में 42 रनों की पारी खेलने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री करते हुए पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. अभी तक अय्यर 9 मैचों में कुल 290 रन बना चुके हैं. इस टूर्नामेंट में उनके नाम 2 अर्धशतक भी हैं.

इसके अलावा पंजाब के लिए खेलने वाले सीनियर सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन 302 रनों के कुल आँकड़े के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. वो भी आईपीएल 2022 में 2 अर्धशतक लगा चुके हैं, इस बीच उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 88 रन है.

टॉप 3 में कोई बदलाव नहीं, बटलर शीर्ष पर बरकरार

जोस बटलर
जोस बटलर

राजस्थान रॉयल्स के सीनियर सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 8 मैचों में 499 रनों के आँकड़े के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं. इस टूर्नामेंट में उनके नाम 3 शतक और 2 अर्धशतक हैं. बटलर ने आईपीएल 2022 में सबसे ज़्यादा 71.28 के बल्लेबाज़ी औसत से रन बनाए हैं.

वहीं बटलर के बाद दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल 368 रनों के साथ मौजूद हैं. वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या 305 रनों के आँकड़े के  साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.

ALSO READ:IPL 2022: रोवमन पॉवेल ने बताई शार्दुल ठाकुर से क्या हुई थी 19वें ओवर में बात जिसके बाद 6 गेंद रहते ही खत्म कर दिया था मैच

ऑरेंज कैप प्वॉइंट्स टेबल

सबसे ज़्यादा रन
Player Mat Inns NO Runs HS Ave BF SR 100 50 0 4s 6s
जोस बटलर 8 8 1 499 116 71.28 313 159.42 3 2 0 42 32
(राजस्थान रॉयल्स)
केएल राहुल 8 8 2 368 103* 61.33 249 147.79 2 1 2 33 15
(लखनऊ सुपर जायंट्स)
हार्दिक पांड्या 7 7 2 305 87* 61.00 222 137.38 0 3 0 32 8
(गुजरात टाइटंस)
शिखर धवन 8 8 1 302 88* 43.14 228 132.45 0 2 0 30 8
(पंजाब किंग्स)
श्रेयस अय्यर 9 9 1 290 85 36.25 211 137.44 0 2 0 30 7
(कोलकाता नाइट राइ़डर्स)

ALSO READ:IPL 2022: कुलदीप यादव ने इस भारतीय खिलाड़ी को दिया अपनी सफलता का श्रेय, कहा मुझे पता है इस साल वो पर्पल कैप जीतेगा

IPL 2022: लगातार बदलाव करने की वजह से KKR टीम मैनेजमेंट पर भड़के कप्तान श्रेयस अय्यर, कहा इस खिलाड़ी की वजह से हारे जीता हुआ मैच

लगातार बदलाव करने की वजह से KKR टीम मैनेजमेंट पर भड़के कप्तान श्रेयस अय्यर, कहा इस खिलाड़ी की वजह से हारे जीता हुआ मैच

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 41वें मैच में दिल्ली ने वानखेड़े के मैदान पर कोलकाता को 4 विकेट से हरा दिया है। दिल्ली को जीत के लिए 147 रन चाहिए थे जो उसने 6 गेंद शेष रहते बना लिए। 

दिल्ली की तरफ से डेविड वार्नर ने 42 और पावेल ने 33 रनों की शानदार पारी खेली। इससे पहले दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता की तरफ से आरोन फिंच और वेंकटेश अय्यर ने पारी की शुरुआत की लेकिन जल्दी ही दोनों आउट हो गए। 

कोलकाता ने नीतीश राणा के अर्धशतकीय पारी और श्रेयस अय्यर के 42 रनों की मदद से दिल्ली के सामने 9 विकेट खोकर 146 रन बनाए।

श्रेयस अय्यर ने टीम मैनेजमेंट पर बदलाव की वजह से निकाला गुस्सा

Shreyas Iyer KKR Captain 4

दिल्ली के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए और जिसके कारण उन्हें एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा,

“हमने वास्तव में धीमी शुरुआत की और कुछ शुरुआती विकेट गंवाए। यह थोड़ा (विकेट) पकड़ रहा था, लेकिन हमें बोर्ड पर अच्छा स्कोर नहीं मिला। कोई वास्तविक बहाना नहीं, हमें वापस जाना होगा और आंकलन करना होगा कि चीजें कहां गलत हो रही हैं। बहुत सारी चॉपिंग और बदलाव हो रहा है (आदेश के शीर्ष पर), सही संयोजन स्थापित करना मुश्किल हो गया है, काफी चोटों से भी जूझ रहे है। हमें एक साथ रहने की जरूरत है, कुछ निडर क्रिकेट खेलने की जरूरत है, बल्ले से खराब शॉट नहीं खेलना चाहिए।” 

ALSO READ:IPL 2022: KKR के खिलाफ मिली जीत से भी खुश नहीं हैं कप्तान ऋषभ पंत, इस खिलाड़ी की खल रही कमी, बताया क्यों नहीं कराया कुलदीप यादव का ओवर पूरा

उमेश ने 1 ओवर में 11 रन देकर दिल्ली कैपिटल्स की तरफ मोड़ दिया मैच

ipl 2022 nitish rana

श्रेयस अय्यर ने आगे कहा,

“पांच और मैच बाकी हैं, हमें अच्छा खेलने, विश्वास दिखाने और टीम और प्रबंधन को कुछ वापस देने की जरूरत है, अतीत को भूल जाओ, नई शुरुआत करो और अपनी प्रवृत्ति को वापस करो (केकेआर को अब क्या करने की जरूरत है)। आपको वापस बैठकर सोचने की जरूरत है कि कहां गलत हो रहा है, अति आत्मविश्वास नहीं हो सकता है, अपना सर्वश्रेष्ठ दें, अगर हम फिर भी हार जाते हैं, तो ठीक है। उमेश ने एक विकेट के साथ शुरुआत की, लेकिन ओवर में 11 रन दिए, वहीं मुझे लगा कि गति बदल गई है। लेकिन उन्होंने हमें इस सीज़न में बहुत अच्छे पल दिए हैं और साथ ही बहुत प्रभावशाली भी रहे हैं।”

ALSO READ: IPL 2022: रोवमन पॉवेल ने बताई शार्दुल ठाकुर से क्या हुई थी 19वें ओवर में बात जिसके बाद 6 गेंद रहते ही खत्म कर दिया था मैच

IPL 2022: रोवमन पॉवेल ने बताई शार्दुल ठाकुर से क्या हुई थी 19वें ओवर में बात जिसके बाद 6 गेंद रहते ही खत्म कर दिया था मैच

रोवमन पॉवेल ने बताई शार्दुल ठाकुर से क्या हुई थी 19वें ओवर में बात जिसके बाद 6 गेंद रहते ही खत्म कर दिया था मैच

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच IPL 2022 का 41वां मुकाबला खेला गया। दिल्ली ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हराकर इस सीजन अपनी चौथी जीत दर्ज की। 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन बनाए हैं। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 150 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। 

दिल्ली की सात मैचों में यह तीसरी जीत है, जबकि कोलकाता को आठ मैचों में लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली की ओर से डेविड वॉर्नर ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। पॉवेल ने 16 गेंद में 33 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। कोलकाता की ओर से उमेश यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।

पॉवेल ने खेली आतिशी पारी

रोमन पॉवेल

पॉवेल ने मैच में फिनिशर की भूमिका निभाते हुए दिल्ली कैपिटल्स को मैच जिताने में मदद की। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में पॉवेल ने कहा,

“[आखिरी ओवर पर] हम शुरू से ही ओवर की पहली तीन गेंदों में इसे खत्म करने की कोशिश कर रहे थे, क्योंकि श्रेयस पार्ट-टाइमर थे। मैंने शार्दुल से यही कहा था, लेकिन फिर मुझे खुद करना पड़ा। बस उस तरह का विकेट जिस पर बसने के लिए 5-7 गेंदें लगेंगी। मैंने विकेट पर भरोसा किया और खुद पर भरोसा किया। हमें लगा कि उनका स्कोर कम है। आधे चरण में हमने सोचा था कि अगर हम पावरप्ले में ज्यादा विकेट नहीं गंवाते हैं तो हम लय बरकरार रख सकते हैं। प्रतियोगिता में मेरी शुरुआत सबसे अच्छी नहीं थी, लेकिन आईपीएल से पहले मैंने जो भी काम किया है, उस पर मुझे भरोसा है। यह अब एक फील-गुड फैक्टर है। बहुत सारे ठिकानों को कवर किया गया है। यह एक बहुत अच्छी टीम है, और रिकी एंड कंपनी ने जो भी टीम पार्क में रखी है, वह बहुत प्रतिस्पर्धी रही है।”

ALSO READ:IPL 2022: कुलदीप यादव ने इस भारतीय खिलाड़ी को दिया अपनी सफलता का श्रेय, कहा मुझे पता है इस साल वो पर्पल कैप जीतेगा

नीतीश राणा और श्रेयस अय्यर के बल्ले से ही निकले रन

नितीश राणा और श्रेयस अय्यर

इससे पहले केकेआर की तरफ से नितीश राणा ने सर्वाधिक 57 रन बनाये। केकेआर के लिए कुलदीप यादव ने तीन ओवर में 14 रन देकर चार विकेट, जबकि मुस्ताफिजुर रहमान ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिये। 

कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले में ही दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट गए। फिंच 3, वेंकटेश 6, बाबा इंद्रजीत 6 और नरेन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। कप्तान श्रेयस अय्यर 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रसल बिना खाता खोले आउट हुए।

ALSO READ: IPL 2022: KKR के खिलाफ मिली जीत से भी खुश नहीं हैं कप्तान ऋषभ पंत, इस खिलाड़ी की खल रही कमी, बताया क्यों नहीं कराया कुलदीप यादव का ओवर पूरा