ORANGE CAP

आईपीएल 2022 का 41वाँ मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शाम 7.30 बजे से गुरुवार, 28 अप्रैल को खेला गया. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुक़सान पर 146 रन बनाए.

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस लक्ष्य को 19 ओवर में ही 6 विकेट के नुक़सान पर 150 रन बना कर हासिल कर लिया. इस मैच में बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन के बाद ऑरेंज कैप की रेस के समीकरण भी बदल चुके हैं. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम नज़र डालेंगे ऑरेंज कैप रेस के बदले हुए समीकरणों पर.

ऑरेंज कैप रेस में श्रेयस अय्यर की एंट्री, टॉप 5 में इस स्थान पर

श्रेयस अय्यर

दिल्ली के ख़िलाफ़ मैच में 42 रनों की पारी खेलने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री करते हुए पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. अभी तक अय्यर 9 मैचों में कुल 290 रन बना चुके हैं. इस टूर्नामेंट में उनके नाम 2 अर्धशतक भी हैं.

इसके अलावा पंजाब के लिए खेलने वाले सीनियर सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन 302 रनों के कुल आँकड़े के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. वो भी आईपीएल 2022 में 2 अर्धशतक लगा चुके हैं, इस बीच उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 88 रन है.

टॉप 3 में कोई बदलाव नहीं, बटलर शीर्ष पर बरकरार

जोस बटलर
जोस बटलर

राजस्थान रॉयल्स के सीनियर सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 8 मैचों में 499 रनों के आँकड़े के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं. इस टूर्नामेंट में उनके नाम 3 शतक और 2 अर्धशतक हैं. बटलर ने आईपीएल 2022 में सबसे ज़्यादा 71.28 के बल्लेबाज़ी औसत से रन बनाए हैं.

वहीं बटलर के बाद दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल 368 रनों के साथ मौजूद हैं. वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या 305 रनों के आँकड़े के  साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.

ALSO READ:IPL 2022: रोवमन पॉवेल ने बताई शार्दुल ठाकुर से क्या हुई थी 19वें ओवर में बात जिसके बाद 6 गेंद रहते ही खत्म कर दिया था मैच

ऑरेंज कैप प्वॉइंट्स टेबल

सबसे ज़्यादा रन
Player Mat Inns NO Runs HS Ave BF SR 100 50 0 4s 6s
जोस बटलर 8 8 1 499 116 71.28 313 159.42 3 2 0 42 32
(राजस्थान रॉयल्स)
केएल राहुल 8 8 2 368 103* 61.33 249 147.79 2 1 2 33 15
(लखनऊ सुपर जायंट्स)
हार्दिक पांड्या 7 7 2 305 87* 61.00 222 137.38 0 3 0 32 8
(गुजरात टाइटंस)
शिखर धवन 8 8 1 302 88* 43.14 228 132.45 0 2 0 30 8
(पंजाब किंग्स)
श्रेयस अय्यर 9 9 1 290 85 36.25 211 137.44 0 2 0 30 7
(कोलकाता नाइट राइ़डर्स)

ALSO READ:IPL 2022: कुलदीप यादव ने इस भारतीय खिलाड़ी को दिया अपनी सफलता का श्रेय, कहा मुझे पता है इस साल वो पर्पल कैप जीतेगा

Published on April 29, 2022 12:05 pm