Placeholder canvas

IPL 2022: नई टीम, नया कोच, अब लखनऊ सुपर जायंट्स ने मैच से पहले लॉन्च की नयी जर्सी, देखें तस्वीरें

Lucknow Super Giants

IPL के 15वा सीजन शुरू होने में चंद दिन बाकी है और इसके शुरू होने से पहले नई नवेली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने सीजन के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। लखनऊ की टीम ने अपनी जर्सी का आखिरकार खुलासा कर दिया है। लखनऊ ने जर्सी का रंग बाकी सभी टीमों से काफी अलग रखा है। 

गाने के साथ की जर्सी लॉन्च

badshah lsg

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना टीम एंथम भी लॉन्च किया है जिसका नाम है ‘अब अपनी बारी है’। अहमदाबाद के अलावा लखनऊ भी इस साल पहली बार इस लीग में एंट्री कर रही है।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर टीम एंथम के साथ जर्सी को पोस्ट किया है। कुछ समय पहले अहमदाबाद ने अपनी जर्सी लॉन्च की थी जिसके बाद लखनऊ की जर्सी को देखने के लिए फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। टीम की जर्सी का रंग नीले रंग के शेड में है। 

हालांकि फैन्स को लखनऊ की प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ियों द्वारा पहनी गई जर्सी से काफी अंदाजा हो गया था कि लखनऊ के खिलाड़ी किस रंग में खेलते दिखने वाले है। लखनऊ ने अपनी जर्सी के लिए फैन्स को काफी लंबा इंतजार करवाया। 

ALSO READ: IPL 2022: धोनी को मिला दीपक चाहर का रिप्लेसमेंट, 19 साल का यह खिलाड़ी लेगा जगह, वर्ल्ड कप में भी मचा चुका धमाल

लखनऊ ने बनाई तगड़ी टीम

Lucknow Supergiants

लखनऊ टीम की कमान भारत के दिग्गज बल्लेबाज और पंजाब के पूर्व कप्तान केएल राहुल के हाथों में है। वही, लखनऊ ने एंडी फ्लॉवर को अपना कोच नियुक्त किया है। लखनऊ ने मेगा ऑक्शन से पहले राहुल, मार्कस स्टोयनिस और रवि बिश्नोई को अपने साथ जोड़ा था। 

जिसके बाद मेगा ऑक्शन में लखनऊ ने दुश्मंता चमीरा, दीपक हु्ड्डा, मनीष पांडे, आवेश खान जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया। गौतम गंभीर टीम के मेंटर की भूमिका में दिखेंगे। वही, लखनऊ अपने पहले IPL सीजन की शुरुआत दूसरी नई टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले से करेगी जो कि 28 मार्च को खेला जाना है। 

ALSO READ:IPL 2022: PUNJAB KINGS छोड़ने के बाद पहली बार बोले KL Rahul, बताया- प्रीति जिंटा की टीम से अलग होने का कारण

IPL 2022: Lucknow Super Giants को मैच से पहले लगा झटका, इस धाकड़ खिलाड़ी के बिना मैच जीतना होगा मुश्किल

LUCKNOW

इंडियन प्रीमियर लीग IPL के 15वें संस्करण का उदघाटन गत वर्ष की विजेता टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ओर कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के साथ 26 मार्च, शनिवार से होगी। इस आईपीएल के 15वे संस्करण में दो नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस भी हिस्सा ले रहीं हैं। दोनों टीम 28 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में पहला मुकाबला एक दूसरे के खिलाफ खेलेगी। पहले मुकाबले में किसी एक टीम को हार और किसी और जीत मिलेगी। इसके पहले ही केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) टीम के लिए एक बुरी खबर आई है।

अफ्रीका के बल्लेबाज क्विटंन डीकॉक परेशानी की वजह

क्विंटन डीकॉक

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विटंन डीकॉक (Quinton DeKock) जोकि बांग्लादेश के साथ क्रिकेट खेलने के लिए दौरे में शामिल हैं। वो शुरुआती मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। हालांकि उन्होंने भारत के साथ हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज में टेस्ट फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है। इसलिए वो अप्रैल तक बांग्लादेश टीम के साथ टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन शुरुआती मैच में उनकी कमी टीम को खलेगी। क्विटंन डीकॉक (Quinton DeKock) इस समय अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं।

बता दें पिछले हफ्ते टीम की अनाउंसमेंट के समय साउथ अफ्रीका के टेस्ट कैप्टन डीन एल्गर में खिलाड़ियों को आईपीएल से पहले देश के लिए क्रिकेट खेलने के लिए मोटिवेट किया था। जिसके पीछे का कारण है साउथ अफ्रीका बोर्ड ने ऑस्ट्रेलियन बोर्ड की तरह IPL शामिल होने के लिए कोई कहा शर्त नही रखी है। बल्कि ये फैसला उन्होंने खिलाड़ियों के ऊपर ही छोड़ दिया है।

लखनऊ टीम है बैलेंस, लेकिन खलेगी कमी

KL Rahul,Marcus Stoinis और Ravi Bishnoi

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की स्क्वाड को देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि ऑक्शन टेबल के लिए स्टाफ में काफी मेहनत की है। बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर से सजी इस टीम में आईपीएल के सभी टीम से ज्यादा बैलेंस नजर आता हैं। मेंटर गौतम गंभीर ने IPL ऑक्शन से पहले ही बता दिया था कि इस बार वो टीम चयन अपने अलग अंदाज में करने वाले है। साथ ही जितने खिलाड़ियों की डिमांड है उसमे अगर तीस प्रतिशत भी मिल जाए तो टीम अच्छी तैयार होगी। टीम के साथ ऐसा ही हुआ हैं।

ALSO READ:IPL 2022 से पहले Delhi Capitals ने अचानक इस दिग्गज को किया टीम में शामिल, विरोधी टीम में खौफ

बांग्लादेश के साथ जायेंगे ये खिलाड़ी

rabada dhawan

साउथ अफ्रीका टीम तीन मैच की सीरीज के लिए 16 सदस्य की टीम और दो टेस्ट मैच के लिए 18 सदस्य की टीम चुनी हैं। ये पूरा कार्यक्रम 12 अप्रैल को खत्म होगा। इस ऐलान के बाद कई टीम सकते में हैं क्योंकि आईपीएल साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक, मार्को जेनसन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा और रस्सी वैन डेर डूसन हैं जो साउथ अफ्रीका की इस टीम में हैं. ऐसा माना जा रहा है कि जानसेन, मार्कराम, एनगिडी, रबाडा और वैन डेर डूसन बांग्लादेश के खिलाफ टीम का हिस्सा हैं।

ALSO READ:IPL 2022: बिना चहल-पद्दिकल के इस प्लेइंग XI के साथ उतरेगी RCB, पहली बार विराट कोहली की ट्रॉफी पक्की

IPL 2022 :GUJRAT TITANS का मुकाबला हुआ तय, पहली बार 28 मार्च को हार्दिक लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ करेंगे आगाज

GUJRAT TITANS

Full Schedule Of Gujrat Titans : इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2022 का शेड्यूल आउट हो चुका है। 26 मार्च से चेन्नई सुपरकिंग्स ओर कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ शुरू होने वाले मुकाबले के साथ 29 मई को फाइनल खेला जाएगा। जिसके लिए सभी टीम ने अपनी रणनीति बना ली है। आईपीएल में जुड़ी दोनों नई टीम में किसी एक को हार के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करनी होगी। लीग में दोनों टीम का पहला मैच एक दूसरे साथ है। जोकि 28 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। जानिए कब कब हैं गुजरात टाइटंस के मुकाबले…

GUJRAT TITANS के 14 लीग मुकाबलों की सूची…

1st मुकाबला – 28 मार्च को (गुजरात टाइटन्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स), शाम 7.30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम

2nd मुकाबला – 2 अप्रैल को ( गुजरात टाइटन्स vs दिल्ली कैपिटल्स), शाम 7.30 बजे, एमसीए स्टेडियम, पुणे

3rd मुकाबला – 8 अप्रैल को ( पंजाब किंग्स vs गुजरात टाइटन्स), शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम – सीसीआई

4th मुकाबला – 11 अप्रैल को ( सनराइजर्स हैदराबाद vs गुजरात टाइटन्स), शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम

5th मुकाबला – 14 अप्रैल को ( राजस्थान रॉयल्स vs गुजरात टाइटन्स), शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम

6th मुकाबला – 17 अप्रैल को ( गुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स), शाम 7:30 बजे, एमसीए स्टेडियम, पुणे

7th मुकाबला – 23 अप्रैल को ( कोलकाता नाइट राइडर्स vs गुजरात टाइटन्स), 3:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम

8th मुकाबला – 27 अप्रैल को ( गुजरात टाइटन्स vs सनराइजर्स हैदराबाद), शाम 7:30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम

9th मुकाबला – 30 अप्रैल को ( गुजरात टाइटंस vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर), दोपहर 3:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम – सीसीआई

10th मुकाबला – 3 मई को ( गुजरात टाइटन्स vs पंजाब किंग्स), शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम

11th मुकाबला – 6 मई ( गुजरात टाइटन्स vs मुंबई इंडियंस), शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम – सीसीआई

12 मुकाबला – 10 मई को ( लखनऊ सुपर जायंट्स vs गुजरात टाइटन्स), शाम 7:30 बजे, एमसीए स्टेडियम, पुणे

13th मुकाबला – 15 मई को ( चेन्नई सुपर किंग्स vs गुजरात टाइटन्स), 3:30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम

14 th मुकाबला – 19 मई को ( रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs गुजरात टाइटन्स) शाम 7:30 बजे वानखेड़े स्टेडियम

दो ग्रुप में बंटी है टीम, GUJRAT TITANS है ग्रुप B का हिस्सा

IPL

IPL 2022 की 10 टीम को कुल दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में मुंबई इंडियंस MI, दिल्ली कैपिटल DC, कोलकाता नाइट राइडर्स KKR, राजस्थान रॉयल्स RR और लखनऊ सुपर जायंट्स LSG शामिल हैं। जबकि ग्रुप-बी में चेन्नई सुपर किंग्स CSK, सनराइज हैदराबाद SRH, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर RCB, पंजाब किंग्स  और गुजरात टाइटन्स GUJRAT TITANS की टीमें शामिल हैं।

ALSO READ:IPL 2022: 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद इस नए प्लेइंग XI के साथ उतरेगी मैदान में, राजस्थान रॉयल्स से होनी है टक्कर

हार्दिक पांड्या करेंगे कप्तानी

Gujrat Titans

ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या जोकि अभी तक नीली जर्सी में मुंबई इंडियंस की टीम में नजर आए थे। अब गुजरात टाइटंस की टीम की ओर से कप्तानी करते दिखाई देंगे। हार्दिक पांड्या को कभी भी कप्तानी करते नहीं देखा गया है। लेकिन वो वर्तमान समय में बेहतरीन कप्तानों में गिने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा के विराट कोहली की कप्तानी में खेल चुके हैं।

ALSO READ:IPL 2022: PUNJAB KINGS ने किया अपने नए कप्तान का ऐलान, आईपीएल इतिहास में पहली बार दिलाएगा प्रीति जिंटा को ट्रॉफी

IPL 2022: पिछले सीजन में सबसे महंगा बिका था ये अनकैप्ड खिलाड़ी, इस बार हुआ जबरदस्त नुकसान 9.25 करोड़ से सीधा 90 लाख में बिका

IPL 2023: भारतीय खिलाड़ी नही इस विदेशी खिलाड़ी पर होगी पैसों की बारिश, टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी पानी की तरह बहाएगी पैसा

इंडियन प्रीमियर लीग IPL के 15वे संस्करण में युवा खिलाड़ियों ने काफी पैसे कमाए है। कई खिलाड़ी करोड़पति बने है। कई दिग्गज खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने अनसोल्ड हो रहने दिया है, तो कुछ खिलाड़ी की कीमत में जमीन और आसमान का फर्क आया हैं। कई खिलाड़ियों की कीमत में काफी उछल आया है तो वहीं कुछ खिलाड़ी अपनी पुरानी रकम से लगी नीचे आए हैं। ऐसे ही करोड़ो के एक खिलाड़ी को लाखों लिया गया है।

कृष्णप्पा गौतम को हुआ 8 करोड़ का नुकसान

कृष्णप्पा गौतम

पिछले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स दौरा खरीदे गए कृष्णप्पा गौतम को इस बार आईपीएल में काफी बड़ा झटका लगा है। कृष्णप्पा गौतम को पिछली बार चेन्नई सुपरकिंग्स ने 9.25 करोड़ में खरीदा था। जोकि इस बार अपनी कीमत से काफी नीचे बिके हैं। इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स में इन्हें 90 लाख में खरीदा है।

पिछले सीजन IPL में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी

Krishnappa-Gowtham

कृष्णप्पा गौतम (Krisnappa Gowtham) पिछले सीजन में सबसे ज्यादा कीमत वाले अनकैप्ड खिलाड़ी थे। 9.25 करोड़ की कीमत में चेन्नई सुपरकिंग्स ने कृष्णप्पा गौतम पर अपना दांव लगाया था। जोकि पूरी तरह से फ्लॉप हुआ था। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को पछाड़कर 8.80 करोड़ में बिके थे। इस साल ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम (Krisnappa Gowtham) को 8.35 करोड़ का नुकसान पहुंचा है। पिछली बार कृष्णप्पा गौतम ने अपना बेस प्राइज 20 लाख रखा था, जबकि इस बार 50 लाख रखा था।

ALSO READ:IND vs WI: पहले टी20 में KL RAHUL की जगह ये धाकड़ खिलाड़ी होगा रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर, IPL में भी लगी है सबसे महंगी बोली

इस साल IPL में लगी सबसे कम बोली

कृष्णप्पा गौतम

2018 में कृष्णप्पा गौतम (Krisnappa Gowtham) को राजस्थान रॉयल्स Royals Team ने 6.2 करोड़ में खरीदा था। 2020 तक वो राजस्थान रॉयल्स में ही खरीदा था। जबकि 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 9.25 करोड़ में खरीदा था। इस बार उन्हें 90 लाख लखनऊ सुपर किंग्स ने खरीदा है। इस बार कृष्णप्पा गौतम (Krisnappa Gowtham) का बेस प्राइज 50 लाख था।

जिसके बाद उनकी कीमत एक करोड़ भी नही पहुंच पाई है। इस बार कृष्णप्पा गौतम (Krisnappa Gowtham) का बेस प्राइज 50 लाख था। जिसके बाद उनकी कीमत एक करोड़ भी नही पहुंच पाई है। ऑल राउंडर खिलाड़ी के प्रदर्शन में गिरावट के बाद उनकी कीमत में भी गिरावट आई है।

ALSO READ:IPL 2022: आखिरकार इंतेजार हुआ ख़त्म, RCB को मिला अपना नया कप्तान, CSK को दिला चुका है खिताब

IPL 2022: दूसरी बार में लखनऊ सुपरजांयट ने गंभीर के कहने पर EVIN LEWIS पर लगाई बोली, मात्र इतने रूपये में खरीदा विस्फोटक बल्लेबाज

EVIN LEWIS

बीसीसीआई (BCCI) बैंगलोर में IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) करवा रही है. जहाँ पर वेस्टइंडीज के अनुभवी सलामी बल्लेबाज इविन लुईस (EVIN LEWIS) भी हिस्सा ले रहे थे. लुईस ने अपना नाम 2 करोड़ की बेस प्राइज में दिया है. उनका पहले से ही नीलामी में बिकना पक्का था. वो अपना पिछला सीजन राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के लिए खेलते हुए नजर आते थे, लेकिन उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था.

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं दिग्गज EVIN LEWIS

EVIN LEWIS

वेस्टइंडीज टीम (WEST INDIES TEAM) के अनुभवी और आक्रामक सलामी बल्लेबाज इविन लुईस (EVIN LEWIS) ने अब तक आईपीएल (IPL) में 21 मैच खेला है. जिसमें उन्होंने 27.67 के औसत से 581 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं. इस दौरान उनका स्टॉइक रेट 138 का रहा है. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 65 रनों का रहा है.

इस दौरान उन्होंने 54 चौके और 33 छक्के भी लगाए हैं. इविन जिस अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं, वो कई टीमों को बहुत ज्यादा पंसद आते हैं. वो बल्लेबाजी के दौरान पॉवरप्ले में अच्छा फायदा उठा सकते हैं. मौजूदा फॉर्म को देखें तो उनपर कई टीमें बड़ा दांव लगाती हुई नजर आई. वो बड़े शॉट लगाने वाली प्रतिभा के कारण स्पिन भी अच्छा खेलते हैं.

ALSO READ:IPL 2022: महेंद्र सिंह धोनी ने लगाया क्रिकेटिंग दिमाग मात्र इतनी कीमत में क्रिस जॉर्डन को बनाया CSK का हिस्सा

इविन लुईस पर मेगा नीलामी के दौरान लखनऊ ने लगाई बोली

EVIN LEWIS

मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में अनुभवी सलामी बल्लेबाज इविन लुईस (EVIN LEWIS) को पहले कोई भी खरीददार नहीं मिला था. जिसका कारण उनके पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म रहा था. ऐसे में पहले उनपर किसी भी टीम ने दांव ना खेलने का अहम फैसला किया. जिसके कारण इस खिलाड़ी पर बोली लगाने से सभी 10 टीमों ने इनकार कर दिया था.

ALSO READ: IPL 2022: ऑस्ट्रेलिया को इस साल टी20 विश्व कप जीताने वाले मैथ्यू वेड को मिला खरीददार, इस टीम से खेलते आयेंगे नजर

भारत में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन पिछले सीजन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था. लेकिन बाद में लखनऊ सुपरजांयट की टीम ने उन्हें 2 करोड़ की रकम में अपने साथ जोड़ लिया.

लखनऊ टीम का ये खिलाड़ी है केएल राहुल का पसंदीदा प्लेयर, बोले-यही है भारतीय टीम का भविष्य

KL RAHUL PUNJAB KINGS

भारतीय प्रीमीयर लीग के 15वें संस्करण के लिए प्रतियोगिता में जुड़ी दो नई टीम लखनऊ ( LUCKNOW SUPER GIANTS) और अहमदाबाद ने अपने -अपने तीन खिलाड़ी चुन लिए हैं। साथ अपनी टीम के कप्तान का भी औपचारिक ऐलान कर दिया है। केएल राहुल इस बार लखनऊ सुपर जायट्स की ओर से कप्तानी करते दिखाई देंगे। इसी के साथ केएल राहुल ने हाल में दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि आईपीएल के लिए अनुभवी खिलाड़ियों को छोड़कर युवा खिलाड़ी को चुनने के पीछे क्या कारण है…

इस खिलाड़ी में है खास बात, नही डरता है दबाव वाले खेल से

रवि विश्नोई

आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायट्स के कप्तान केएल राहुल ने फ्रेंचाईजी ( LUCKNOW SUPER GIANTS) के रवि विश्रोई के खरादे जाने के पीछे के कारण को अपने एक इंटरव्यू में बताया है। केएल राहुल के अनुसार रवि विश्रोई ऐसे खिलाड़ी हैं। जिन पर दबाव के वक्त निर्भर हुआ जा सकता है। वो कठिन बल्लेबाजी को देखकर घबराते नहीं हैं।

Ravi-bishnoi

केएल राहुल ने कहा कि पंजाब की टीम में गेंदबाजी के दौरान ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के सामने गेदंबाजी के समय मैने उनसे कहा था कि गेंदबाजी कठिन होने वाली है क्योंकि ये दोनों ही खिलाडी स्पिन को अच्छा खेलते हैं। तब रवि विश्रोई ने कहा था कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। वो बल्लेबाजों को आउट कर देंगे. ऐसे खिलाड़ी भारतीय टीम के आने वाले समय में सुपरस्टार साबित हो सकते है.

अपने खेल से फ्रेचाइजी के फैसले को करेंगे सही साबित

लखनऊ

अपने इंटरव्यू में केएल राहुल के रवि विश्रोई पर किए गए भरोसे के बाद ये कहा जा सकता है कि 21 वर्ष के रवि विश्रोई अपने खेल से फ्रेंचाइजी और कप्तान के उनपर किए भरोसे को सही साबित करके उसके साथ न्याय करेंगे। लखनऊ की टीम ( LUCKNOW SUPER GIANTS) ने कई अनुभवी खिलाड़ियों के स्थान पर रवि विश्रोई पर भरोसा जताया है। लखनऊ सुपर जायट्स ने केएल राहुल को 4 करोड़ की रकम के साथ अपने साथ शामिल किया है।

ALSO READ:KL RAHUL की कप्तानी को देखकर BCCI पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा- ‘उनके कप्तानी में पंजाब किंग्स को देख लेते..’

भारतीय टीम के लिए बन सकते है शानदार स्पिनर

Ravi-bishnoi

केएल राहुल ने अपनी बातचीत में कहा कि रवि विश्रोई भारतीय टीम ( INDIAN CRICKET TEAM) के लिए एक बेहेतरीन खिलाड़ी बन सकते हैं। 21 साल की उम्र में रवि विश्रोई के अंदर काफी हुनर है, अब ये हमारी जिम्मेदारी है कि इनके इस हुनर में उनका साथ दें ताकि आगे वो भारतीय टीम के लिए अच्छे स्पिन गेंदबाज बन सकें।

ALSO READ:कौन होगा भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान? स्टीव स्मिथ ने बताया नाम

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों को गौतम गंभीर ने दिया चेतावनी, बोले- ऐसे खिलाड़ियों को खेलाना टीम के साथ बेईमानी

गौतम गंभीर

IPL 2022 इंडियन प्रीमियर (IPL) लीग के इस वर्ष दो नई टीम सामने आई हैं। लखनऊ और अहमदाबाद की दो नई फ्रेचाइजी इस बार आईपीएल में खेलते दिखाई देंगी। लखनऊ टीम ने अपना नाम लखनऊ सुपर जायंट्स रखा है। साथ ही लखनऊ टींम की ओर से लखनऊ के मेंटॉर गौतम गम्भीर ने आक्शन से पहले अपनी टीम की मंशा को साफ तरीके से सबके सामने रख दिया है। जानिए क्या कहा गौतम गम्भीर ने लखनऊ सुपर जायंट्य की ओर से खिलाड़ियों के लिए……

गौतम गंभीर ने बताया किस तरह के खिलाड़ी होने चहिये टीम में

गौतम गंभीर

लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) के मेट़ॉर गौतम गम्भीर ने साफ शब्दों में ये बात स्पष्ट कर दी है कि उन्हें टीम में किस तरह के खिलाड़ी चाहिए। लखनऊ टीम  (Lucknow Super Giants) के लिए ऑक्शन में खिलाड़ियों के चुनने का पैमाना क्या होगा, ये बात स्पष्ट हो गई है। गौतम गम्भीर ने कहा है कि,

“मैं टीम में ऐसे खिलाड़ियों को नहीं चाहता हूं जो इसे भारतीय टीम में पहुंचने का प्लेटफार्म समझकर, इस सपने के साथ आगे बढ़ें। यदि कोई खिलाड़ी इस सोच के साथ खेलता है तब ये फ्रेंचाइजी के साथ बेईमानी होगी। गौतम गम्भीर आईपीएल में दो बार अपनी टीम केकेआर को खिताब दिला चुके हैं। साथ ही खुद भी लम्बे समय तक भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके है” ।

ALSO READ:‘कप्तानी किसी का जन्मजात अधिकार नहीं’, Virat Kohli पर गौतम गंभीर ने दिया बयान

आईपीएल दुनिया को अपना हुनर दिखाने का मंच है

लखनऊ

गौतम गम्भीर ने यहां तक कह दिया कि आईपीएल भारतीय टीम में स्थान बनाने का मंच नहीं है। अगर आप अच्छे तरीके से खेलगे तो भारतीय टीम में आपका चयन हो जाएगा। लेकिन आईपीएल दुनिया को अपना हुनर बताने का मंच है। आप अगर लखनऊ टीम के लिए अच्छा खेलेंगे तब आप भारतीय टीम तक पहुंच ही जाएंगे।

उन्होंने कहा “अगर आप लखनऊ के लिए अच्छा खेलेंगे तब आप भारतीय टीम तक अपने प्रर्दशन से पहुंच ही जाएंगे। लेकिन फ्रेचाइजी के लिए खेलते समय भारतीय टीम के लिए खेलने का सपना देखना, इसे प्लेटफार्म समझना फेंचाइजी के लिए बेईमानी है। आईपीएल दुनिया को हुनर दिखाने का मंच है”।

ALSO READ:IPL 2022: KL Rahul ने लखनऊ टीम का कप्तान बनते ही, उत्तर प्रदेश के लोगो से किया ये वादा

BIG BREAKING: IPL 2022 में इस नाम से जानी जाएगी लखनऊ टीम, नीलामी से पहले ही फ्रेंचाइजी ने अधिकारिक तौर पर किया ऐलान

KL-Rahu

IPL 2022 के लिए सभी टीमों के साथ बीसीसीआई (BCCI) ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस सीजन में 8 के बजाय 10 टीमें खेलती हुई नजर आने वाली है. सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियो की लिस्ट जारी कर दी है. इस बीच लखनऊ (LUCKNOW) की टीम ने सोशल मीडिया पर अपने नाम की घोषणा कर दी है. जिसका पुरानी आईपीएल टीम (IPL TEAM) से कनेक्शन है.

सामने आया IPL 2022 की लखनऊ टीम का नाम

IPL 2022

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में जो 2 नई टीमें नजर आयेंगी वो लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें हैं. जिसमें से अब लखनऊ की टीम ने अपने पूरे नाम की घोषणा कर दी है. लखनऊ की टीम ने अपने नाम को लेकर फैंस से पोल कराया था. जिसका अब नतीजा सबके सामने आ गया है. सोशल मीडिया के जरिए फ्रेंचाइजी ने बताया कि उनको नाम अब लखनऊ सुपर जांयट (LUCKNOW SUPER GIANTS) होगा.

ALSO READ: भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में क्यों रखती आईसीसी, जानिए परदे के पीछे ICC का गेम

इससे पहले वो लखनऊ टीम के रूप में अपना सोशल मीडिया हैंडल चला रहे थे. इस नाम का पुराने आईपीएल टीम (IPL TEAM) के कनेक्शन की बात करें तो, लखनऊ टीम के मालिक का नाम संजीव गोयनका (SANJEEV GOINKA) है. जो इससे पहले 2016 और 17 में खेल चुकी राइजिंग पुणे सुपर जांयट के भी मालिक थे. इसी वजह से पुराने नाम को नई टीम के साथ भी बरकरार ऱखा गया है.

मेगा नीलामी पर नजरें गड़ाए है लखनऊ सुपर जांयट

IPL 2022

इस टीम के कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) होंगे. उन्हें टीम ने 17 करोड़ रूपये दिए हैं. उनके अलावा टीम में मार्कस स्टोइनिस नजर आ रहे हैं, जिन्हें टीम ने 9.2 करोड़ देकर अपने साथ जोड़ा है. तीसरे खिलाड़ी के रूप में रवि बिश्नोई (RAVI BISNOI) को टीम ने अपने साथ जोड़ा है. वहीं कोचिंग स्टाफ में गौतम गंभीर (GAUTAM GAMBHIR) IPL 2022 के सीजन में मेंटॉर की भूमिका निभायेंगे. वहीं एंडी फ्लावर हेड कोच की भूमिका में नजर आयेंगे.

यहाँ पर देखें ट्वीट

ALSO READ:साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद भारत को लगा एक और बड़ा झटका, ICC ने ठोक दिया जुर्माना, जानिए वजह