Placeholder canvas

IPL 2023 Prize Money: IPL विनर पर होगी करोड़ों की बारिश, उपविजेता की भी बल्ले-बल्ले साथ में लखपति बन जायेंगे ये 4 खिलाड़ी, जानिए क्या होगी प्राइज मनी

IPL 2023 PRIZE MONEY AMOUNTS

IPL PRIZE MONEY: कल आईपीएल का एलिमिनेटर खेला गया जिसमें मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रन से हरा दिया. अब मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच दूसरा क्वालीफायर खेला जाएगा और उसके बाद सीधे फाइनल. यानी आईपीएल में अब सिर्फ दो ही मैच बचे हैं. आइए इस लेख में जानने की कोशिश करते हैं कि बीसीसीआई आईपीएल विनर्स (IPL PRIZE MONEY) को कितने रूपए देती है.

आईपीएल चैंपियन और रनर-अप पर होगी पैसों की बरसात

आईपीएल फाइनल जितने वाली टीम (IPL PRIZE MONEY) को बीसीसीआई के द्वारा ट्राॅफी तो मिलती ही है साथ ही उस टीम को 20 करोड़ का इनाम भी दिया जाएगा. वहीं जो टीम रनर-अप रहेगी यानी फाइनल हार जायेगी उसे 13 करोड़ रुपए दिया जाएगा.

नम्बर तीन पर रहने वाली टीम को 7 करोड़ रुपए दिया जाएगा. वहीं चार नम्बर पर तो यह तय हो गया कि लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम रहने वाली है, तो उन्हें भी सात करोड़ की इनामी राशि से नवाजा जाएगा. इसके अलावा नंबर 3 पर गुजरात या फिर मुंबई इंडियंस में से एक टीम रहेगी जिसे बीसीसीआई द्वारा 7 करोड़ रूपये मिलेंगे.

ऑरेंज और पर्पल कैप होल्डर को मिलेंगे इतने रूपये

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के पास ऑरेंज कैप रहती है. टूर्नामेंट खत्म होने के बाद जिस खिलाड़ी के पास यह कैप रहती है, उसे 15 लाख रुपये मिलते हैं. वर्तमान समय की बात करें तो यह कैप कैप फाफ डू प्लेसिस के पास है, लेकिन बहुत संभव है कि शुभमन गिल फाफ डू प्लेसिस को अगले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पीछे छोड़ देंगे.

वहीं अगर बात करें पर्पल कैप की तो इस समय मोहम्मद शमी के पास यह कैप मौजूद है. मोहम्मद शमी 25 विकेट के साथ पर्पल कैप लीडर बोर्ड में सबसे आगे हैं. पर्पल कैप होल्डर को भी बीसीसीआई (IPL PRIZE MONEY) 15 लाख रूपये देती है.

इमर्जिंग प्लेयर के ऊपर भी होगी पैसो की बरसात

आईपीएल में 25 साल से कम उम्र के युवा खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए इमर्जिंग प्लेयर का अवॉर्ड दिया जाता है. इस लिस्ट में इस समय यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह का नाम सबसे आगे आ रहा है.

इमर्जिंग प्लेयर को बीसीसीआई 20 लाख रुपए देगी. वहीं सुपर स्ट्राइकर को 15 लाख और मोस्ट वैल्युबल खिलाड़ी को 12 लाख की इनामी राशि से नवाजा जाएगा.

ALSO READ: IPL 2023: क्वालीफायर 2 में पहुंचते ही रोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या पर कसा तंज, कहा “MI से स्टार बनने के बाद लोग कहते हैं…

IPL 2023, ORANGE & PURPLE CAP: पर्पल कैप के बाद अब ऑरेंज कैप पर भी होगा भारतीय खिलाड़ियों का कब्जा, रेस में पिछड़े विदेशी

IPL ORANGE AND PURPLE CAP

इंडियन प्रीमियर लीग एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंटस के बीच में खेला जा चुका है। जहां मुंबई इंडियंस ने 81 रनों से लखनऊ को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, तो वहीं लखनऊ का सफर आईपीएल में समाप्त हो चुका है।

हालांकि मुंबई की इस जीत में टीम के गेंदबाज आकाश मधवाल ने बड़ी भूमिका निभाई है और टीम को शानदार जीत का स्वाद चखाया है। मुंबई इंडियंस की जीत के बाद क्या है ऑरेंज कैप और पर्पल कैप का हाल आइए जानते हैं।

फाफ डू प्लेसिस और शुभमन गिल के बीच जारी है जंग

बात अगर सबसे पहले ऑरेंज कैप की करें तो आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस के सिर पर सजी हुई है, तो वहीं गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल उनसे एक नंबर उनसे पीछे हैं। आगामी मुकाबले में अगर शुभमन गिल 9 रन भी बना लेते हैं, तो यकीनन वह 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

इन खिलाड़ियों के बीच है ऑरेंज कैप की रेस

फाफ डू प्लेसिस – 730 रन

शुभमन गिल – 722 रन

विराट कोहली – 639 रन

यशस्वी जायसवाल – 625 रन

डेवोन कॉनवे – 625 रन

गुजरात के दो गेंदबाजों के बीच पर्पल कैप की जंग

वहीं अगर बात पर्पल कैप की करें तो लखनऊ के खिलाफ मुकाबला खेलने के बाद 34 साल के पीयूष चावला इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं, जबकि पहले नंबर पर गुजरात के मोहम्मद शमी और दूसरे नंबर पर उन्हीं की टीम के खिलाड़ी राशिद खान मौजूद हैं।

पर्पल कैप की रेस में हैं ये गेंदबाज

मोहम्मद शमी – 26 विकेट

राशिद खान – 25 विकेट

पीयूष चावला – 21 विकेट

युजवेंद्र चहल – 21 विकेट

तुषार देशपांडे- 21 विकेट

ALSO READ: रोहित शर्मा हुए इस भारतीय गेंदबाज के मुरीद, बताया जोफ्रा आर्चर से बेहतर, जल्द टीम इंडिया में खेलते आएगा नजर

IPL 2023, ORANGE & PURPLE CAP: मोहम्मद शमी ने जमा रखा है पर्पल कैप पर कब्जा, ऑरेंज कैप पर भी होगा अब भारतीय बल्लेबाज का कब्जा, देखें पूरी लिस्ट

IPL ORANGE AND PURPLE CAP

इंडियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात को हराकर सीधे फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक था। जहां सीएसके ने गुजरात को 15 रनों से हराया। हालांकि इस मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस भी काफी दिलचस्प हो गई है।

आरसीबी के कप्तान पर मंडराया गुजरात का खतरा

दरअसल ऑरेंज कैप की रेस में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ऑरेंज कैप में 730 रनों के साथ पहले नंबर पर मौजूद हैं, तो वहीं शुभमन गिल का बल्ला मैदान पर लगातार चल रहा है और वह लगभग फाफ के करीब पहुंच चुके हैं। उन्होंने अभी तक 722 रन बना लिए हैं, जिसके साथ वो दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।

ऑरेंज कैप की रेस के प्रबल दावेदार

फाफ डू प्लेसिस – 730 रन

शुभमन गिल – 722 रन

विराट कोहली – 639 रन

यशस्वी जायसवाल – 625 रन

डेवोन कॉनवे – 625 रन

एक ही टीम के दो बल्लेबाजों के बीच पर्पल कैप की जंग

वहीं अगर बात पर्पल कैप की तो पर्पल कैप की रेस में मोहम्मद शमी का कब्जा लगातार बरकरार है। शमी ने इस सीजन में 15 मुकाबले खेलते हुए 26 विकेट लिए हैं। जबकि उनसे एक कदम पीछे उन्हीं की टीम के दूसरे खिलाड़ी यानी कि राशिद खान मौजूद हैं, जिन्होंने 25 विकेट लेने का काम किया है।

पर्पल कैप की रेस के प्रबल दावेदार

मोहम्मद शमी – 26 विकेट

राशिद खान – 25 विकेट

युजवेंद्र चहल – 21 विकेट

तुषार देशपांडे- 21 विकेट

पियूष चावला – 20 विकेट

ALSO READ: नाम बड़े और दर्शन छोटे: IPL 2023 की फ्लॉप 11 में शामिल हैं Team India के ये दिग्गज, अपनी टीम को कर दिया बर्बाद

Indian Premier League: ये हैं IPL 2023 के 5 सबसे खूंखार खिलाड़ी, आग उगलकर तोड़ रहे विरोधियों की कमर

YASHSVI JAISWAL

IPL 2023 के लीग मैच समाप्त हो गए है. आज यानी 23 मई से क्वालीफायर खेला जाएगा.  IPL 2023 में हमने कुछ युवा तो अनुभवी खिलाड़ियों से बेहतरीन खेल देखा है. कही शतक तो कही हैट्रिक भी लगते देखा गया है. आज के इस लेख में हम इस IPL 2023 सीजन के टाॅप खिलाड़ियों की बात करने वाले है.

फाफ डू प्लेसिस

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जब एबी डीविलियर्स ने संन्यास लिया तब टीम मैनेजमेंट को उनका रिप्लेसमेंट चाहिए था. आरसीबी ने उन्हीं के दोस्त और हमवतन खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस को अपने टीम में लिया और कप्तान भी बनाया.

पिछले सीजन भी फाफ डू प्लेसिस का बल्ला खूब चला और इस सीजन तो ऑरेंज कैप फाफ डू प्लेसिस के सर पर सुशोभित हो रहा है. फाफ डू प्लेसिस ने इस सीजन में 14 मैचों में 56.15 के औसत और 153.68 के स्ट्राइक-रेट से 730 रन बनाकर शीर्ष स्कोरिंग बल्लेबाज हैं. उन्होंने 8 अर्धशतक लगाए हैं.

यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल का घरेलू सीजन बेहतरीन गया था. लेकिन आईपीएल का यह सीजन उससे भी बेहतर गया है. जायसवाल जाॅस बटलर के साथ ओपनिंग करते हैं और इस उनका स्ट्राइक रेट बटलर से भी बेहतर रहा है. यशस्वी जायसवाल ने इस सीजन टाॅप गेंदबाजों को ऐसे धुना जैसे वह गली क्रिकेट खेल रहे हों.

जायसवाल ने इस सीजन 14 मैचों में 48.08 के औसत और 163.61 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 62 गेंदो में 124 रन बनाया था.

शुभमन गिल

शुभमन का डंका सिर्फ आईपीएल में ही नही पूरे विश्व में बज रहा है. शुभमन लगातार क्रिकेट के हर फाॅर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स कहते है कि शुभमन धीमे खेलते है, लेकिन इस बार गिल का स्ट्राइक रेट कमाल का रहा है.

उन्होंने इस सीजन IPL 2023 में 14 पारियों में 56.67 की औसत और 152.46 की स्ट्राइक रेट से 680 रन बनाए हैं. शुभमन गिल ने इस सीजन दो शतक भी जड़ा है.

राशिद खान

इस आईपीएल में सिर्फ एक हैट्रिक लगी है और लगाने वाले का नाम है करामाती राशिद खान. राशिद खान अब आईपीएल लीजेंड बन चुके हैं. उन्होंने हर आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करके यह साबित कर दिया है कि उनसे असरदार कोई नही है.

दिलचस्प है कि इस साल उन्होंने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 32 गेंदों में नाबाद 79 रन बनाया था. वही गेंदबाज में उन्होंने मोहम्मद शामी के साथ इस सीजन में 24 सबसे अधिक विकेट लिया है.

मोहम्मद शमी

आईपीएल से पहले जब टी-20 विश्व कप हुआ था तब शमी का जगह भारतीय टीम में मुश्किल से बना था, लेकिन आईपीएल के इस सीजन उन्होंने ऐसा प्रदर्शन किया जिससे उनको अब टी-20 का भी बेस्ट तेज गेंदबाज बताया जा रहा है.

मोहम्मद शमी ने इस सीजन 14 मैच में 24 विकेट लिया है. उन्होंने हर टीम के टाॅप खिलाडियों को अपने सीम पोजिशन से चौंका के आउट किया है.

ALSO READ: IPL 2023: आज फाइनल के लिए होगा धोनी-हार्दिक में आर-पार की लड़ाई, मैच की बदल गयी टाइमिंग, जानिए कब कैसे द्देख सकते है लाइव प्रसारण

MS DHONI के खिलाफ प्लेऑफ में उन्ही का ब्रह्मास्त्र प्रयोग करेंगे हार्दिक पंड्या, CSK के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी गुजरात

GUJRAT TITANS PLAYING XI

आईपीएल के 16 वें सीजन में लीग के सभी मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं प्लेऑफ की चार टीमों के बीच अब फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले जाएंगे। पहला क्वालीफायर मुकाबला 23 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात के बीच में होगा। ऐसे में क्या होगी हार्दिक पांड्या की कप्तानी से सजी गुजरात की संभावित प्लेइंग इलेवन आइए जानते हैं।

कुछ ऐसा होगा टीम का टॉप ऑर्डर

गत वर्ष की विजेता गुजरात की टीम इस साल भी आईपीएल की ट्रॉफी को जीतने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती हुई नजर आएगी। बात अगर क्वालीफायर मुकाबलों में टीम के टॉप बॉर्डर की सलामी जोड़ी के तौर पर शुभमन और रिद्धिमान साहा ही मैदान पर नजर आएंगे। बता दें कि खेल मैदान पर काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं।

टीम का मिडिल ऑर्डर

गुजरात के मिडिल आर्डर की बात करें तो तीसरे नंबर पर खुद कप्तान हार्दिक पांड्या दिखाई देंगे। जो टीम को मजबूती देंगे वही नंबर चार पर साइन सुंदरम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतर सकते हैं। नंबर पांच पर डेविड मिलर को हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने के लिए मौका दे सकते हैं।

बता दें कि इन सभी खिलाड़ियों ने टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। जबकि निचले क्रम की बल्लेबाजी यानी कि 6वें नंबर पर राहुल तेवतिया और सातवें नंबर पर राशिद खान मैदान पर उतर सकते हैं।

इन खिलाड़ियों को मिलेगी गेंदबाजी की जिम्मेदारी

बात अगर गुजरात की गेंदबाजी की करें तो मुकाबले को हर हाल में अपने नाम करने के लिए हार्दिक पांड्या अपनी गेंदबाजी क्रम में उन मजबूत गेंदबाजों को मौका देंगे। जो बल्लेबाजों को जल्दी से जल्दी पैवेलियन का रास्ता दिखाएं तेज गेंदबाजी के लिए मोहम्मद शमी, दासुन शनाका, मोहित शर्मा दिखाई देंगे तो वहीं स्पिन गेंदबाजी की कमान राशिद खान के हाथों में होगी। राशिद के साथ नूर अहमद भी दिखाई दे सकते हैं

गुजरात की संभावित प्लेइंग 11-

शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), साईं सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दाशुन सनाका, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा,

Read More :MS Dhoni से अनबन के बाद Ravindra Jadeja छोड़ेंगे चेन्नई सुपर किंग्स का साथ, जडेजा की पत्नी रिवाबा ने साफ शब्दों में कह दी ये बात

IPL 2023, ORANGE & PURPLE CAP: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस हुई मजेदार, इस भारतीय खिलाड़ी ने जमाया कब्जा, देखें पूरी लिस्ट

IPL ORANGE AND PURPLE CAP

बीती रात राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच में जोरदार टक्कर देखने को मिली जहां राजस्थान ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया तो वहीं पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर खेलते हुए 187 रन बनाए। राजस्थान की टीम ने यशस्वी जयसवाल की शानदार पारी के नाम पर इस स्कोर को हासिल कर लिया।

इस मुकाबले को जीतने के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में काफी हलचल देखने को मिली है, कौन से खिलाड़ी हैं इस रेस में आइये जानते हैं।

ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर यशस्वी

पंजाब के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाली यशस्वी जायसवाल ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। जबकि पहले नंबर पर अभी भी आरसीबी के कप्तान मौजूद है क्या है बाकी खिलाड़ियों का हाल आइए जानते हैं।

ऑरेंज कैप की रेस के प्रबल दावेदार

फाफ डू प्लेसिस – 631 रन

यशस्वी जायसवाल – 625 रन

शुभमन गिल – 576 रन

डेवोन कॉनवे – 498 रन

सूर्यकुमार यादव – 486 रन

पर्पल कैप की रेस में आगे मोहम्मद शमी

मगर बात पर्पल कैप की करें तो बता दें कि पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे और पहले नंबर पर मोहम्मद शमी चल रहे हैं। वहीं आईपीएल के फाइनल के बाद जो भी खिलाड़ी इस लिस्ट में सबसे आगे होता है उसे पर्पल कैप का इनाम दिया जाता है।

पर्पल कैप की रेस के प्रबल दावेदार

मोहम्मद शमी – 23 विकेट

राशिद खान – 23 विकेट

युजवेंद्र चहल – 21 विकेट

पीयूष चावला – 20 विकेट

वरुण चक्रवर्ती – 19 विकेट

Read More : RR vs DC: बटलर और बोल्ट ने काटा ग़दर, राजस्थान रॉयल्स ने 57 रन से दिल्ली कैपिटल्स को रौंद पॉइंट टेबल में किया टॉप

लखनऊ की हार के बाद भड़के फैंस इस खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की उठी मांग, क्रुनाल पंड्या को भी लगी फटकार

DEEPAK HOODA FANS BLAST

राशिद खान, अफगानिस्तान का सबसे बड़ा सितारा. कोई भी मैदान हो, कोई भी विपक्ष हो राशिद खान का छाप जरूर छोड़कर जाते हैं. आज लखनऊ के खिलाफ राशिद खान को बल्लेबाजी नही मिली और गेंदबाजी में भी वह कुछ खास नही कर सके, लेकिन क्रिकेट का एक और क्षेत्र होता है, जिसे हम क्षेत्ररक्षण कहते हैं.

आज राशिद खान ने खतरनाक दिख रहे काइल मेयर्स का एक अविश्वसनीय कैच लिया. राशिद खान के इस कैच से गुजरात टाइटंस एक बार फिर से मैच में वापस आ गई.

विराट कोहली ने भी किया राशिद खान की तारीफ

विराट कोहली भी गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स का मैच टीवी पर देख रहे हैं. राशिद खान के कैच को फोटो क्लिक कर विराट ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया और लिखा, ‘अभी का सबसे बेहतरीन कैच’.

उधर सोशल मीडिया पर फैंस भी राशिद खान की लगातार तारीफ कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि यह आईपीएल इतिहास का सबसे बेहतरीन कैच माना जा सकता है. फैंस के रिएक्शन आप नीचे पढ़ सकते हैं.

यहां पढ़ें फैंस के रिएक्शन

https://twitter.com/AkshatOM10/status/1655198645946580993?t=DHxWRK05cG5UXLhEphY3jw&s=19

https://twitter.com/anngrypakiistan/status/1655195321662570496?t=0JNHExeUNptDIDceCU2xOg&s=19

https://twitter.com/utsav045/status/1655194957001670657?t=VpETmXS29XPp20IK6wAHsA&s=19

गुजरात ने किया लखनऊ को चारो खाने चित्त

गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते इतना विशाल स्कोर बना दिया लखनऊ उसके दबाव में ढह गई. गुजरात के तरफ से एक तरफ ऋद्धिमान साहा ने 83 तो दूसरी तरफ शुभमन गिल ने 94 रनों की पारी खेली. इन पारियों के दम पर गुजरात ने लखनऊ के सामने 228 रनों का लक्ष्य रखा.

लखनऊ सुपरजायंट्स के तरफ से जब तक क्रीज पर काइल मेयर्स और डी काॅक बने हुए लखनऊ कहीं न कहीं मैच में बनी थी, लेकिन जैसे ही मेयर्स आउट हुए गुजरात टाइटंस ने मैच में पकड़ मजबूत कर ली.

इसके बाद से लखनऊ के तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ा रन नही बना सका. इस तरफ से लखनऊ पूरे 20 ओवर में सिर्फ 171 रन बना सकी और मैच 56 रन हे हार गई.

ALSO READ: IPL 2023, GT vs LSG: नये नवेले कप्तान क्रुनाल पंड्या के इन 2 गलत फैसलो के कारण बुरी तरह से हारी लखनऊ, प्लेऑफ में पहुंचा गुजरात टाइटंस

IPL 2023: BCCI ने हार्दिक पांड्या पर कर दी पैसों की बरसात, राशिद और गिल हुए मालामाल, संजू सैमसन को एक शॉट के मिले एक लाख

BCCI AWARDS

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 48 वां मुकाबला 5 मई को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने जीत हासिल करते हुए पॉइंट्स टेबल में नंबर एक के स्थान पर दोबारा से कब्जा जमा लिया है. वहीं संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच चुकी है.

गलत साबित हुआ राजस्थान का फैसला

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के इस मुकाबले की बात करें, तो अपनी टीम को जिताने के लिए दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. सबसे पहले टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने बल्लेबाजी की और 118 रन पर ऑल आउट हो गए.

इस दौरान जोस बटलर 45 रन, यशस्वी जयसवाल 14 रन, संजू सैमसन 30 रन, देवदत्त पडीक्कल 12 रन, रविचंद्रन अश्विन 2 रन, शिमरोन हेटमायर 7 रन और ध्रुव जुरेल ने कुल 9 रनों का योगदान दिया.

इन खिलाड़ियों पर हुई लाखों की धन वर्षा

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के इस मुकाबले में देखा जाए तो राशिद खान ने 4 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट हासिल किए हैं, जिन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला. हार्दिक पांड्या इस मुकाबले में इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द मैच बने. इसके अलावा यूपीएसटीओएक्स मैच की सबसे मूल्यवान संपत्ति भी हार्दिक पांड्या को मिली.

वहीं 90 मीटर का छक्का लगाकर संजू सैमसन इस मुकाबले में सबसे लंबा छक्का लगाने वाले खिलाड़ी बने. दूसरी ओर गुजरात के खिलाड़ी शुभ्मन गिल पर भी लाखों की धन वर्षा हुई.

लगातार गंवाया दूसरा मुकाबला

राजस्थान द्वारा दिए गए 119 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहद ही शानदार रही, जहां शुभमन गिल ने 36 रन, रिद्धिमान साहा ने 41 रन और हार्दिक पांड्या ने 39 रन की पारी खेली.

देखा जाए तो इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के हाथों हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स लगातार दूसरा मुकाबला गंवा चुकी है. ऐसे में प्लेऑफ की रेस में अपने आप को बरकरार रखने के लिए राजस्थान को अब अपनी बाजी पलटनी होगी.

Read More : पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत आएगी या नहीं बिलावल भुट्टो ने पहले ही कर दिया साफ

राशिद खान ने किया खुलासा, बताया कैसे एक ही तरह डाल रहे हैं लेग स्पिन और गुगली

RASHID KHAN POST MATCH GT

क्रिकेट के दुनिया में कहते हैं कि मिस्ट्री बाॅलर की मिस्ट्री सिर्फ दो साल तक कामयाब रहती है. लेकिन क्रिकेट के इसी दुनिया में अफगानिस्तान से एक ऐसा सितारा आया जिसने सारी परिभाषाएं और सारी थियरी बदल कर रख दी. हम बात कर रहे हैं करिश्माई खान यानी राशिद खान की.

राशिद खान ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और अपनी टीम को अकेले दम पर जीत दिला थी. मैच के बाद उन्होंने सबसे कुछ महत्वपूर्ण बिंदु पर बात की, आइए पढ़ते हैं.

लेग स्पिन और गुगली में अंतर कम करने की है कोशिश~ राशिद खान

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए मैन ऑफ द मैच रहे राशिद खान ने कहा कि,

‘कुछ भी अलग नहीं है, बस यह सुनिश्चित कर रहा हूं कि मैं बल्लेबाजों को मुझे लेने के लिए कोई संकेत न दूं. मैं लेग स्पिन और गुगली के बीच के अंतर को कम करने की कोशिश कर रहा हूं, उन्हें उसी तरह पकड़ कर. मैं नेट्स में इस पर काम करता रहता हूं, इसे परफेक्ट बनाना चाहता हूं. कभी-कभी मैं अपनी लाइन खो देता हूं, अपनी गेंदबाजी से अगर मैं लाइन और लेंथ में निरंतरता बनाए रख पाता हूं तो मुझे पता है कि बल्लेबाजों को परेशानी होगी.’

नूर अहमद के साथ पश्तो में बात होती है~ राशिद खान

नूर अहमद पर बोलते हुए राशिद खान ने कहा कि,

‘मैं इसे सरल रखता हूं, यह समझने की कोशिश करता हूं कि मैं खेलों में क्या गलत कर रहा हूं. यह मेरी लाइन और लेंथ से अधिक जुड़ा हुआ है, मैंने कुछ खराब गेंदें फेंकी और मुझे रन पड़े. इसलिए मैं बस पीछे मुड़कर देखता हूं और वीडियो विश्लेषकों से बात करता हूं, और अपने पिच मैप्स पर काम करता हूं. यह इसे आसान बनाता है, हम बीच में पश्तो बोलते हैं. नूर खुश है कि मैं उसके साथ हूं और वह हमेशा कोई है जो सुनता है और कड़ी मेहनत करता है. सच कहूं तो अब 1000 से ज्यादा.’

बाकि गेंदबाज को आईपीएल में मिले मौका

राशिद खान आगे कहते हैं कि,

‘मैं कुछ अकादमियों में गया हूं और वहां बहुत सारे लेग स्पिनर हैं. मैं 6-7 साल से आईपीएल खेल रहा हूं और अफगानिस्तान में बहुत से लोग मेरी नकल करने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे रोजाना नए लेग स्पिनरों के कई वीडियो मिलते हैं. नूर को यहां प्रदर्शन करते देख मैं बहुत खुश हूं, कैस अहमद, जहीर खान जैसे कई और हैं जिन्हें आईपीएल में मौका नहीं मिला है लेकिन जब वे ऐसा करते हैं तो वे वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.’

ALSO READ: राजस्थान को हराने के बाद रिद्धिमान साहा ने बताई टीम में क्या है उनकी भूमिका, हार्दिक पंड्या ने बोल रखी है ये बात

IPL 2023, ORANGE AND PURPLE CAP: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में विदेशी खिलाड़ियों का दबदबा कायम, भारतीय रह गये बहुत पीछे, देखें लिस्ट

IPL ORANGE AND PURPLE CAP

RR VS CSK : जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज आईपीएल का 37 वां मुकाबला राजस्थान बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला गया। राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पांच विकेट के नुकसान पर निर्धारित ओवर खेलते हुए 202 रन बनाए, तो वहीं चेन्नई की टीम 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में नाकामयाब रही और राजस्थान इस मुकाबले को बड़े अंतर यानी कि 32 रनों के साथ अपने नाम किया है।

आरआर की इस जीत के बाद पॉइंट टेबल में बदलाव हुआ है, तो वहीं ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के खेमे में क्या बदलाव हुआ है आइए जानते हैं।

ऑरेंज कैप

राजस्थान बनाम सीएसके के इस मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप के खेमे में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिला है। लिस्ट अभी भी वही है, जहां पहले नंबर पर बैंगलोर के कप्तान 405 रनों के साथ मौजूद हैं, तो वहीं दूसरे नंबर पर चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ने अपनी जगह को पक्का किया है। कौन है यह खिलाड़ी आइए जानते हैं।

ऑरेंज कैप की लिस्ट में सबसे प्रबल दावेदार

फाफ डू प्लेसिस- 405 रन

डेवोन कॉनवे- 314 रन

डेविड वॉर्नर – 306 रन

शुभमन गिल -284 रन

विराट कोहली- 279 रन

पर्पल कैप की सूची में सबसे बेहतरीन गेंदबाज़

राशिद खान- 14 विकेट

मोहम्मद सिराज – 13 विकेट

अर्शदीप सिंह- 13 विकेट

तुषार देशपांडे- 12 विकेट

युजवेंद्र चहल- 12 विकेट

Read More : IPL 2023, POINTS TABLE: 34वें मैच के बाद लगभग फाइनल हुईं आईपीएल 2023 की टॉप 4 टीमें, इन 3 टीमों का खत्म हो चूका है सफर!