IPL ORANGE AND PURPLE CAP

इंडियन प्रीमियर लीग एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंटस के बीच में खेला जा चुका है। जहां मुंबई इंडियंस ने 81 रनों से लखनऊ को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, तो वहीं लखनऊ का सफर आईपीएल में समाप्त हो चुका है।

हालांकि मुंबई की इस जीत में टीम के गेंदबाज आकाश मधवाल ने बड़ी भूमिका निभाई है और टीम को शानदार जीत का स्वाद चखाया है। मुंबई इंडियंस की जीत के बाद क्या है ऑरेंज कैप और पर्पल कैप का हाल आइए जानते हैं।

फाफ डू प्लेसिस और शुभमन गिल के बीच जारी है जंग

बात अगर सबसे पहले ऑरेंज कैप की करें तो आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस के सिर पर सजी हुई है, तो वहीं गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल उनसे एक नंबर उनसे पीछे हैं। आगामी मुकाबले में अगर शुभमन गिल 9 रन भी बना लेते हैं, तो यकीनन वह 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

इन खिलाड़ियों के बीच है ऑरेंज कैप की रेस

फाफ डू प्लेसिस – 730 रन

शुभमन गिल – 722 रन

विराट कोहली – 639 रन

यशस्वी जायसवाल – 625 रन

डेवोन कॉनवे – 625 रन

गुजरात के दो गेंदबाजों के बीच पर्पल कैप की जंग

वहीं अगर बात पर्पल कैप की करें तो लखनऊ के खिलाफ मुकाबला खेलने के बाद 34 साल के पीयूष चावला इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं, जबकि पहले नंबर पर गुजरात के मोहम्मद शमी और दूसरे नंबर पर उन्हीं की टीम के खिलाड़ी राशिद खान मौजूद हैं।

पर्पल कैप की रेस में हैं ये गेंदबाज

मोहम्मद शमी – 26 विकेट

राशिद खान – 25 विकेट

पीयूष चावला – 21 विकेट

युजवेंद्र चहल – 21 विकेट

तुषार देशपांडे- 21 विकेट

ALSO READ: रोहित शर्मा हुए इस भारतीय गेंदबाज के मुरीद, बताया जोफ्रा आर्चर से बेहतर, जल्द टीम इंडिया में खेलते आएगा नजर

Published on May 25, 2023 10:22 am