IPL ORANGE AND PURPLE CAP

RR VS CSK : जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज आईपीएल का 37 वां मुकाबला राजस्थान बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला गया। राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पांच विकेट के नुकसान पर निर्धारित ओवर खेलते हुए 202 रन बनाए, तो वहीं चेन्नई की टीम 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में नाकामयाब रही और राजस्थान इस मुकाबले को बड़े अंतर यानी कि 32 रनों के साथ अपने नाम किया है।

आरआर की इस जीत के बाद पॉइंट टेबल में बदलाव हुआ है, तो वहीं ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के खेमे में क्या बदलाव हुआ है आइए जानते हैं।

ऑरेंज कैप

राजस्थान बनाम सीएसके के इस मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप के खेमे में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिला है। लिस्ट अभी भी वही है, जहां पहले नंबर पर बैंगलोर के कप्तान 405 रनों के साथ मौजूद हैं, तो वहीं दूसरे नंबर पर चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ने अपनी जगह को पक्का किया है। कौन है यह खिलाड़ी आइए जानते हैं।

ऑरेंज कैप की लिस्ट में सबसे प्रबल दावेदार

फाफ डू प्लेसिस- 405 रन

डेवोन कॉनवे- 314 रन

डेविड वॉर्नर – 306 रन

शुभमन गिल -284 रन

विराट कोहली- 279 रन

पर्पल कैप की सूची में सबसे बेहतरीन गेंदबाज़

राशिद खान- 14 विकेट

मोहम्मद सिराज – 13 विकेट

अर्शदीप सिंह- 13 विकेट

तुषार देशपांडे- 12 विकेट

युजवेंद्र चहल- 12 विकेट

Read More : IPL 2023, POINTS TABLE: 34वें मैच के बाद लगभग फाइनल हुईं आईपीएल 2023 की टॉप 4 टीमें, इन 3 टीमों का खत्म हो चूका है सफर!

Published on April 28, 2023 10:35 am