IPL ORANGE AND PURPLE CAP

इंडियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात को हराकर सीधे फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक था। जहां सीएसके ने गुजरात को 15 रनों से हराया। हालांकि इस मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस भी काफी दिलचस्प हो गई है।

आरसीबी के कप्तान पर मंडराया गुजरात का खतरा

दरअसल ऑरेंज कैप की रेस में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ऑरेंज कैप में 730 रनों के साथ पहले नंबर पर मौजूद हैं, तो वहीं शुभमन गिल का बल्ला मैदान पर लगातार चल रहा है और वह लगभग फाफ के करीब पहुंच चुके हैं। उन्होंने अभी तक 722 रन बना लिए हैं, जिसके साथ वो दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।

ऑरेंज कैप की रेस के प्रबल दावेदार

फाफ डू प्लेसिस – 730 रन

शुभमन गिल – 722 रन

विराट कोहली – 639 रन

यशस्वी जायसवाल – 625 रन

डेवोन कॉनवे – 625 रन

एक ही टीम के दो बल्लेबाजों के बीच पर्पल कैप की जंग

वहीं अगर बात पर्पल कैप की तो पर्पल कैप की रेस में मोहम्मद शमी का कब्जा लगातार बरकरार है। शमी ने इस सीजन में 15 मुकाबले खेलते हुए 26 विकेट लिए हैं। जबकि उनसे एक कदम पीछे उन्हीं की टीम के दूसरे खिलाड़ी यानी कि राशिद खान मौजूद हैं, जिन्होंने 25 विकेट लेने का काम किया है।

पर्पल कैप की रेस के प्रबल दावेदार

मोहम्मद शमी – 26 विकेट

राशिद खान – 25 विकेट

युजवेंद्र चहल – 21 विकेट

तुषार देशपांडे- 21 विकेट

पियूष चावला – 20 विकेट

ALSO READ: नाम बड़े और दर्शन छोटे: IPL 2023 की फ्लॉप 11 में शामिल हैं Team India के ये दिग्गज, अपनी टीम को कर दिया बर्बाद