Placeholder canvas

IPL 2023, ORANGE & PURPLE CAP: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस हुई मजेदार, इस भारतीय खिलाड़ी ने जमाया कब्जा, देखें पूरी लिस्ट

बीती रात राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच में जोरदार टक्कर देखने को मिली जहां राजस्थान ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया तो वहीं पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर खेलते हुए 187 रन बनाए। राजस्थान की टीम ने यशस्वी जयसवाल की शानदार पारी के नाम पर इस स्कोर को हासिल कर लिया।

इस मुकाबले को जीतने के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में काफी हलचल देखने को मिली है, कौन से खिलाड़ी हैं इस रेस में आइये जानते हैं।

ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर यशस्वी

पंजाब के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाली यशस्वी जायसवाल ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। जबकि पहले नंबर पर अभी भी आरसीबी के कप्तान मौजूद है क्या है बाकी खिलाड़ियों का हाल आइए जानते हैं।

ऑरेंज कैप की रेस के प्रबल दावेदार

फाफ डू प्लेसिस – 631 रन

यशस्वी जायसवाल – 625 रन

शुभमन गिल – 576 रन

डेवोन कॉनवे – 498 रन

सूर्यकुमार यादव – 486 रन

पर्पल कैप की रेस में आगे मोहम्मद शमी

मगर बात पर्पल कैप की करें तो बता दें कि पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे और पहले नंबर पर मोहम्मद शमी चल रहे हैं। वहीं आईपीएल के फाइनल के बाद जो भी खिलाड़ी इस लिस्ट में सबसे आगे होता है उसे पर्पल कैप का इनाम दिया जाता है।

पर्पल कैप की रेस के प्रबल दावेदार

मोहम्मद शमी – 23 विकेट

राशिद खान – 23 विकेट

युजवेंद्र चहल – 21 विकेट

पीयूष चावला – 20 विकेट

वरुण चक्रवर्ती – 19 विकेट

Read More : RR vs DC: बटलर और बोल्ट ने काटा ग़दर, राजस्थान रॉयल्स ने 57 रन से दिल्ली कैपिटल्स को रौंद पॉइंट टेबल में किया टॉप