Placeholder canvas

Asia Cup 2022: एशिया कप इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले ये हैं टॉप 5 गेंदबाज, लिस्ट में देखें कौन है भारतीय

1 285

Asia Cup 2022: अगर एशिया कप इतिहास के दौरान सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाजों के बारे में बात की जाए, तो इसमें श्रीलंकाई खिलाड़ियों का दबदबा छाया हुआ है। सबसे चौंकाने वाली बात इसमें यह रही, कि इसमें एक भी भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है। भारत के लिए इस टूर्नामेंट के दौरान रविंद्र जडेजा द्वारा सबसे अधिक 22 विकेट लिए गए हैं। आइए जानते हैं एशिया कप के दौरान सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में।

लसिथ मलिंगा

1 284

एशिया कप के दौरान सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम दर्ज है। मलिंगा द्वारा कुल 15 मैचों में 33 विकेट चटकाए गए हैं, इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 34 रन देकर 5 विकेट रहा है। उनके द्वारा तीन बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया गया है।

मुथैया मुरलीधरन

1 283

श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन द्वारा 24 मैचों में कुल 30 विकेट चटकाए गए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 31 रन देकर 5 विकेट रहा है। उनके द्वारा सिर्फ एक बार ही पारी में पांच विकेट लिए गए हैं।

अजंता मेंडिस

1 282

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका का ही गेंदबाज शामिल है। पूर्व स्पिनर अजंता मेंडिस द्वारा सिर्फ 8 मैच ही खेले गए हैं, जिसमें उनके नाम 26 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान मेंडिस का बेस्ट प्रदर्शन 13 रन देकर 6 विकेट रहा है। उनके द्वारा दो बार पारी में पांच विकेट लिए गए हैं।

सईद अजमल

1 281

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल द्वारा 12 मैचों में 25 विकेट चटकाए गए हैं, इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 26 रन देकर तीन विकेट रहा है।

शाकिब अल हसन

1 280

बांग्लादेश के स्टार आलराउंडर शाकिब अल हसन द्वारा 18 मैचों में 24 विकेट हासिल किए गए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 42 रन देकर चार विकेट रहा है। वह एक ऐसे इकलौते खिलाड़ी हैं, जो एशिया कप 2022 के दौरान खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ऐसी स्थिति में उनके पास अपने रिकॉर्ड और अधिक बेहतरीन करने का मौका भी होगा।

Read Also:-IND vs WI: हार्दिक पांड्या ने तोड़ी धोनी की सबसे पुरानी परम्परा, सबको नजरअंदाज कर इन्हें ट्रॉफी थमा सबको चौकाया, देखें वीडियो

इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों ने बिना कप्तानी किए खेले हैं सबसे ज्यादा मैच

बिना कप्तानी किए वनडे में सबसे अधिक मैच खेलने वाले 3 legend players

आमतौर पर उम्मीद जताई जाती है, कि किसी भी राष्ट्रीय टीम का कप्तान एक दिग्गज खिलाड़ी (legend players) को ही बनाया जाए, और काफी मामलों में ऐसा होते हुए भी नजर आया है। कुछ ऐसे भी उदाहरण सामने आए हैं। जब टीम का कप्तान किसी नए खिलाड़ी को बना दिया गया हो।

इसका सबसे प्रमुख उदाहरण दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और भारत के महेंद्र सिंह धोनी रहे हैं। हर खिलाड़ी के लिए अपने देश की राष्ट्रीय टीम का कप्तान बनना बड़े ही सौभाग्य की बात होती है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने वाले हर खिलाड़ी को कप्तानी नसीब नहीं होती।

भारतीय टीम में पहले सौरव गांगुली से पहले अजहरुद्दीन और सचिन तेंदुलकर कप्तानी संभाला करते थे, उसके बाद इस पद पर राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को बैठने का मौका मिल सका। वहीं कुछ खिलाड़ियों को बीच में कम समय के लिए भी कप्तान बनाया गया। वर्ल्ड क्रिकेट के दौरान अन्य देशों की टीमों में भी कुछ इसी तरह से कप्तान बने हैं। किसी भी कप्तान द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने पर कप्तानी का सफर भी लंबा चलता रहता है, और प्रदर्शन में निरंतरता की कमी आते ही किसी अन्य खिलाड़ी को बतौर कप्तान खेलने का मौका मिल जाता है।

यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एक ऐसा सिलसिला है, जो लगातार चलता ही रहता है। कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिनका विश्व क्रिकेट में काफी नाम हुआ है, लेकिन उन्हें कप्तान बनने का मौका नहीं मिल सका। इस लिस्ट में हम आपको ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो बिना कप्तान बने सबसे अधिक वनडे खेले हैं।

क्रिस हैरिस

न्यूजीलैंड का यह ऑलराउंडर खिलाड़ी अपने समय में बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता था। न्यूजीलैंड टीम के लिए वह 250 वनडे मैच खेले और 4000 से भी अधिक रन बनाने में कामयाब रहे। गेंदबाजी के दौरान हैरिस द्वारा 200 से अधिक विकेट हासिल किए गए। लेकिन उन्हें कप्तान बनने का कभी भी मौका नहीं मिल सका।

बिना कप्तान बने सबसे अधिक वनडे खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में हैरिस तीसरे नंबर पर शामिल हैं। आज भी फैंस द्वारा उनके ऑलराउंडर खेल के लिए उन्हें याद किया जाता है।

युवराज सिंह

यह दिग्गज भारतीय खिलाड़ी विश्व में किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है। कई मैचों के दौरान भारतीय टीम को जीत दिलाने वाले युवराज सिंह का नाम बिना कप्तान बने सबसे अधिक वनडे खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है।

भारतीय टीम के लिए युवराज सिंह द्वारा वनडे क्रिकेट में कुल 304 मुकाबले खेले गए, इस दौरान उनके द्वारा 8701 रन बनाए गए थे। गेंदबाजी में भी उनके नाम 111 विकेट दर्ज हैं, लेकिन उन्हें कप्तान बनने का मौका कभी नहीं मिल सका।

ALSO READ: IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे के साथ खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर, 10 मैचों से लगातार तोड़ रहा कोच का भरोसा

मुथैया मुरलीधरन

इस लिस्ट में मुथैया मुरलीधरन का नाम सबसे ऊपर शामिल है। मुरलीधरन को श्रीलंका के लिए 350 वनडे मैच खेलने के बाद भी कभी कप्तान बनने का मौका नहीं मिल सका।

अपने करियर के दौरान मुरलीधरन द्वारा कई मैचों में धाकड़ गेंदबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई गई। वनडे क्रिकेट के दौरान मुरलीधरन 534 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं। यह एक सबसे बड़ा रिकॉर्ड रहा है।

ALSO READ:-कप्तान के तौर पर Mahendra Singh Dhoni द्वारा लिए गए 4 ऐसे निर्णय, जिसने भारत को विश्व में दिलाया सम्मान

5 विदेशी खिलाड़ी जिनका भारतीय लड़कियों पर आया दिल, लिस्ट में 2 पाकिस्तानी भी हैं शामिल

5 विदेशी खिलाड़ी जिनका भारतीय लड़कियों पर आया दिल, लिस्ट में 2 पाकिस्तानी भी हैं शामिल

क्रिकेट को लेकर दीवानेपन की बात तो सुनी होगी, लेकिन आज हम आपको ऐसे पांच खिलाड़ियों के विषय में बताने जा रहें हैं। जिन्होंने भारतीय महिलाओं से शादी की। इस लिस्ट में दो पाकिस्तानी खिलाड़ी भी शामिल हैं। कहते हैं इश्क का कोई मजहब नहीं होता है। ये बात इन पांच विदेशी खिलाड़ियों ने सिद्ध भी कर दी है, जानिए कौन हैं वो पांच खिलाड़ी…

1- हसन अली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hassan Ali (@ha55an_ali)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हसन अली ने 2019 में भारतीय मूल की एक लड़की के साथ शादी की। उनका नाम सामिया आरजू हैं। 26 साल की सामिया आरजू हरियाणा के मेवात में रहने वाली हैं। सामिया आरजू अमीरात एयरलाइंस में उस वक्त फ्लाइट इंजीनियर का काम करती थीं, जहां उनकी मुलाकात हसन अली के साथ हुई थी। जिसके बाद दोनो ने शादी की। सामिया आरजू का परिवार दिल्ली में रहता है।

2- माइक ब्रियरली

माइक ब्रियरली और माना

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक माने जाने वाले माइक ब्रियरली ने 70 के दशक के आखिर में भारतीय उद्योगपति गौतम साराभाई की बेटी माना से शादी की थी, उनकी पत्नी गुजराती थीं, जिसके चलते खिलाड़ी ने चार भाषाओं में सीखने की ट्रेनिंग ली थी। शादी के बाद वो लंदन चली गई इस शादी से खिलाड़ी के दो बच्चे हैं।

 3 – शॉन टैट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shaun Tait (@shauntait32)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शॉन टैट ने भी एक भारतीय लड़की के साथ लव मैरिज की थी। शॉन टेट को आज के समय के अनुसार भी एक तेज गेंदबाज की श्रेणी में रखा जाता है। भारत में शॉन टैट बेहद लोकप्रिय हैं। माशूम सिंघा से उनकी मुलाकात आईपीएल 2010 के दौरान दोनों हुई थी। दोनों एक-दूसरे से मिले और उन्हें प्यार हो गया और उसके बाद दोनो ने शादी कर ली। उस वक्त शॉन टेट राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे।

ALSO READ: IPL 2023 में इन 5 खिलाड़ियों पर CSK हर हाल में लगाएगी बड़ा दांव, नंबर 1 वाला है धोनी का पसंदीदा ऑलराउंडर

4- मुथैया मुरलीधरन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Muthiah Muralidaran (@murali_800)

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन ने दक्षिण भारत की एक लड़की मधिमलार राममूर्ति से शादी की है। ये किस्सा मशहूर है कि मधिमलार राममूर्ति के साथ स्पिन गेंदबाज मुरलीधरन को मात्र 10 मिनट में प्यार हो गया था। दरअसल मुथैया मुरलीधरन शादी के लिए तैयार नहीं थे, क्योंकि वो इससे अपने करियर में किसी तरह की रुकावट नहीं चाहते थे। पर जब वो मधिमलार राममूर्ति से मिले तन 10 मिनट की मुलाकात में ही उन्होंने शादी का निर्णय ले लिया।

5- शोएब मलिक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहद मशहूर खिलाड़ी शोएब मलिक ने भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के साथ शादी की। दोनों की जोड़ी काफी प्रसिद्ध हैं। दोनों की शादी में काफी अड़चने भी आई लेकिन दोनों ही खिलाड़ियों में मिलकर अपने प्यार को शादी तक पहुंचाया। दोनों खिलाड़ियों की रजामंदी में 2010 में हैदराबाद में सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी हुई।

ALSO READ:IPL 2023 में RCB का चैंपियन बनना तय! जबरदस्त फॉर्म में है RCB का यह दिग्गज खिलाड़ी, अकेले दम पर दिलाएगा जीत

मुथैया मुरलीधरन के 800 टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड तोड़ने का मादा रखते हैं वर्तमान के 5 दिग्गज गेंदबाज, लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल

मुथैया मुरलीधरन

श्रीलंका के सबसे तेज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन टेस्ट मैच में 800 विकेट लेते नजर आए हैं। मुथैया मुरलीधरन के इस रिकॉर्ड का टूटना तकरीबन तकरीबन नामुमकिन सा दिखाई देता है, लेकिन नामुमकिन में से भी कहीं ना कहीं मुमकिन शब्द तो छुपा ही होता है। मुथैया मुरलीधरन की इस रिकॉर्ड को इन पांच में से कोई एक गेंदबाज भविष्य में ज़रूर तोड़ता हुआ नजर आ सकता है। इस लिस्ट में आर अश्विन के अलावा एक और भारतीय क्रिकेटर का नाम शामिल है।

जेम्स एंडरसन

जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 39 साल की उम्र में भी अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से अच्छे अच्छे क्रिकेटर के छक्के छुड़ाते नजर आ रहे हैं। जेम्स एंडरसन 170 टेस्ट मैचों में तकरीबन 564 विकेट लेते नजर आए हैं। जेम्स एंडरसन केवल टेस्ट मैचों में ही नजर आते हैं और जिस तरह कि उनकी फिटनेस नजर आती है। उसको देखकर साफ साफ पता चलता है कि हो ना हो मुथैया मुरलीधरन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का दम रखते हैं।

आर अश्विन

ravichandran-ashwin

 

टीम इंडिया की सबसे तेज गेंदबाज आर अश्विन की गिनती टेस्ट क्रिकेट के दिग्गजों में होती दिखाई देती है। अपनी तेज गेंदबाजी ऐसे अच्छे-अच्छे के छक्के छुड़ा देते हैं। उनके नाम 86 टेस्ट मैचों में 442 विकेट दर्ज हैं। इनमें अभी काफी क्रिकेट बचा हुआ दिखाई देता है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में वह मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

स्टुअर्ड ब्रॉड

 स्टुअर्ड ब्रॉड

सबसे तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की क्रिकेट के दिग्गजों में गिने जाते हैं। 35 साल में स्टुअर्ड  ब्रॉड अपनी हमवतन जेम्स एंडरसन की तरह ही टेस्ट मैच खेलते नजर आते हैं। उनके नाम 538 टेस्ट क्रिकेट दर्ज है। वैसे तो मुथैया मुरलीधरन से अभी काफी पीछे नजर आते हैं, लेकिन फिर भी अगर यह खिलाड़ी प्राइम फॉर्म में क्रिकेट खेलता हुआ नजर आता है, तो वह मुथैया मुरलीधरन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

अक्षर पटेल

अक्षर पटेल

आप अक्षर पटेल का नाम देखकर भी अचंभित हो गए होंगे। अक्षर पटेल अभी काफी युवा खिलाड़ी के रूप में नजर आते हैं और अब तक मात्र छह टेस्ट मैच मैच ही खेले हैं। लेकिन जिस तरह से इन छह मैचों में उन्होंने विकेट लिया है, उसे देखकर साफ-साफ हमें पता चलता है कि अक्षर पटेल बेहद महान खिलाड़ी के रूप में खुद को स्थापित करने में कामयाब रहे हैं। अक्षर पटेल ने 12.44 की औसत से 39 विकेट अपने नाम करते नजर आए हैं।

ALSO READ:भारतीय टीम को मिल गया सालों बाद युवराज सिंह का विकल्प, ये खिलाड़ी खत्म करेगा भारत के नंबर 4 की समस्या

नॉथन लायन

Nathan-Lyon
Nathan-Lyon

ऑस्ट्रेलिया के सबसे तेज गेंदबाज नॉथन लायन के नाम 108 टेस्ट मैचों में 447 विकेट दर्ज नजर आती है। नॉथन लायन के लिए मुथैया मुरलीधरन के 800 टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड तोड़ना बेहद नामुमकिन सा दिखाई देता है, लेकिन फिर भी जिस तरह के गेंदबाज नजर आते हैं उन्हें देखकर साफ साफ पता चलता है कि आने वाले वक्त में जरूर रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

ALSO READ:T20 World Cup से पहले भारतीय टीम को मिला बड़ा फायदा, यह धाकड़ टीमें करेगी भारत का दौरा

IPL 2022: इधर हैदराबाद की गेंदबाजो की हो रही थी पिटाई, उधर गाली देते मुथैया मुरलीधरन का रिएक्शन हो गया वायरल

मुथैया मुरलीधरन

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) 2022 में 40वा मैच बुधवार को गुजरात टाइटंस ( Gujrat Titans) और सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad) के साथ वानखेड़े स्टेडियम ( Wankhede Stadium) में खेला गया. टॉस जीत कर गुजरात ने पहले गेंदबाजी की और हैदराबाद ने ताबड़-तोड़  बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुक़सान पर 195 रन बनाए. इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुक़सान पर 199 रन बना कर 5 विकेट की रोमांचक मैच जीत कर अपने नाम किया. दरअसल इस मैच में एक बार फिर राहुल तेवतिया और राशिद खान की बल्लेबाजी पूरे मैच में छा गयी.

इस हाई स्कोरिंग मैच में दोनों बल्लेबाजों ने बल्ले से घमसान मचा दिया . जीत के लिए आखिरी ओवर में चाहिए था 22 रन और सामने थे तेवतिया मार्को जानसेन की हाथो में गेंद थी पहले बाल पर ही तेवातिया ने छक्का मारकर सबके दिलो की धड़कने बढ़ा दिया ओए फिर जब राशिद खान ने पिटाई शुरू की  तो हैदराबाद के स्टाफ में अलग ही बेचैनी देखने को मिली.

दरअसल हुआ ये की सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिन गेंदबाजी कोच महान स्पिनर शातं स्वभाव के  मुथैया मुरलीधरन अंतिम ओवर की पिटाई के बाद अपना आपा खोते दिखाई दिये . जिसके बाद उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल गया .. फैन्स ने कहा यहाँ ipl ऐसा ही है जब राहुल द्रविड़ अपना आपा  खो सकते है तो आप के साथ भी ऐसा हो सकता है.  आइये देखते है वह वीडियो…और फैन्स का रिएक्शन

https://twitter.com/Tendulkrar/status/1519391455227244544

https://twitter.com/K1ckbut/status/1519393290730172416

https://twitter.com/Purana_Lucknow/status/1519382389323354112

https://twitter.com/basedIITian/status/1519377366749163520

ALSO READ:IPL 2022 में एक मैच खेलने को तरस रहे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, पिछले सीजन में चमके नीलामी में मिले थे करोड़ो

सनराइजर्स हैदराबाद के कोच मुरलीधरन का खुलासा, मजबूरी में 10.75 करोड़ में खरीदना पड़ा ये खिलाड़ी

SUNRISERS HYDERABAD

बैंगलोर में 12 और 13 फरवरी को आईपीएल 2022 (IPL 2022) का मेगा ऑक्शन हुआ था. जहाँ पर कई फ्रेंचाइजियो ने बड़ी रकम खर्च करके मजबूत टीम बनाई है. जहाँ पर सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) की टीम ने मजबूरी में 10.75 करोड़ का एक खिलाड़ी खरीदा है. जिसके बारें में खुद टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन (MUTTIAH  MURALITHARAN) ने बताया है.

SUNRISERS HYDERABAD को मजबूरी में खरीदना पड़ा 10.75 करोड़ का खिलाड़ी

Sunrisers-Hyderabad
Sunrisers-Hyderabad

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन में विकेटकीपर बल्लेबाज की बहुत ज्यादा मांग थी. जिसके कारण इन खिलाड़ियो पर बड़ी रकम भी खर्च की गई है. इस दौरान सभी टीमों की पहली पंसद ईशान किशन ही थे. लेकिन मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) ने उन्हें 15.25 करोड़ देकर उन्हें खरीद लिया था. जिसके बाद ही सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) ने जॉनी बैरेस्टो को छोड़कर निकोलस पूरन को खरीदा. जिसके बारें में टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन ने स्पोर्ट्सकीड़ा ने कहा कि-

” हम इशान किशन को खरीदना चाहते थे, लेकिन जब बोली हमारे बजट के पार चली गई तो हमने दूसरे विकल्प तलाशने शुरू किए. जॉनी बेयरस्टो उपलब्ध थे लेकिन हमें शक था कि वो पूरे सीजन के लिए रहेंगे या नहीं. हम एक अंतरराष्ट्रीय विकेटकीपर चाहते थे जो हर मैच में खेल सके. इसलिए हमने सोचा कि पूरन अच्छा विकल्प होंगे.”

फॉर्म में वापस लौट रहे हैं निकोलस पूरन

Nicholas-Pooran

इस बोली के बाद ही निकोलस पूरन (NICHOLAS POORAN) ने भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. जहाँ पर उन्होंने 3 मैचों में 184 रन 61.33 के औसत से बनाए. इस दौरान पूरन ने तीनों ही मैचों में अर्धशतक लगाया. हालांकि उसके बाद भी वो टीम से बाहर हो गए हैं.

इस दौरान वो 9 छक्के और 17 चौके भी लगाए. लेकिन उनका शानदार फॉर्म वेस्टइंडीज को फायदा देने के साथ ही साथ सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) के लिए अच्छा रहा. हालांकि अब तक उनका आईपीएल (IPL) में रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है.