1 285

Asia Cup 2022: अगर एशिया कप इतिहास के दौरान सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाजों के बारे में बात की जाए, तो इसमें श्रीलंकाई खिलाड़ियों का दबदबा छाया हुआ है। सबसे चौंकाने वाली बात इसमें यह रही, कि इसमें एक भी भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है। भारत के लिए इस टूर्नामेंट के दौरान रविंद्र जडेजा द्वारा सबसे अधिक 22 विकेट लिए गए हैं। आइए जानते हैं एशिया कप के दौरान सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में।

लसिथ मलिंगा

1 284

एशिया कप के दौरान सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम दर्ज है। मलिंगा द्वारा कुल 15 मैचों में 33 विकेट चटकाए गए हैं, इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 34 रन देकर 5 विकेट रहा है। उनके द्वारा तीन बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया गया है।

मुथैया मुरलीधरन

1 283

श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन द्वारा 24 मैचों में कुल 30 विकेट चटकाए गए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 31 रन देकर 5 विकेट रहा है। उनके द्वारा सिर्फ एक बार ही पारी में पांच विकेट लिए गए हैं।

अजंता मेंडिस

1 282

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका का ही गेंदबाज शामिल है। पूर्व स्पिनर अजंता मेंडिस द्वारा सिर्फ 8 मैच ही खेले गए हैं, जिसमें उनके नाम 26 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान मेंडिस का बेस्ट प्रदर्शन 13 रन देकर 6 विकेट रहा है। उनके द्वारा दो बार पारी में पांच विकेट लिए गए हैं।

सईद अजमल

1 281

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल द्वारा 12 मैचों में 25 विकेट चटकाए गए हैं, इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 26 रन देकर तीन विकेट रहा है।

शाकिब अल हसन

1 280

बांग्लादेश के स्टार आलराउंडर शाकिब अल हसन द्वारा 18 मैचों में 24 विकेट हासिल किए गए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 42 रन देकर चार विकेट रहा है। वह एक ऐसे इकलौते खिलाड़ी हैं, जो एशिया कप 2022 के दौरान खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ऐसी स्थिति में उनके पास अपने रिकॉर्ड और अधिक बेहतरीन करने का मौका भी होगा।

Read Also:-IND vs WI: हार्दिक पांड्या ने तोड़ी धोनी की सबसे पुरानी परम्परा, सबको नजरअंदाज कर इन्हें ट्रॉफी थमा सबको चौकाया, देखें वीडियो

Published on August 16, 2022 5:21 pm