Placeholder canvas

ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद माइकल वॉन ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया किस टीम के साथ भारतीय टीम खेलेगी सेमीफाइनल

TEAM INDIA WORLD CUP 2023 BCCI

मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने 201 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर इतिहास रच दिया। 19वें ओवर में 7 विकेट खोल चुकी ऑस्ट्रेलिया 91 रनों पर संघर्ष कर रही थी, इसके बाद मैक्सवेल का शो शुरु हुआ।

उन्होंने 128 गेंदों का सामना करते हुए 21 चौके और 10 छक्के की मदद से दोहरा शतक जड़ दिया। मैक्सवेल की  इस करिश्माई पारी के दमपर ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 19 गेंदों के शेष रहते हुए 3 विकेट से जीत लिया।

वॉन ने की बड़ी भविष्यवाणी

ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में एंट्री करते ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया। उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की। वॉन ने बताया कि किस टीम के साथ भारत विश्व कप का नॉकआउट मैच खेलेगा।

पूर्व कप्तान ने कहा कि,

“ऑस्ट्रेलिया की जीत ने भारत और पाकिस्तान के ड्रीम सेमीफाइनल की संभावना को बढ़ा दिया है.”

सेमीफाइनल में पहुंची ये तीन टीमें

बता दें कि भारत की मेजबानी में जारी वनडे विश्व कप में टीम इंडिया दमदार प्रदर्शन कर रही है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है। भारत ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में लगातार 8वीं जीत दर्ज की थी।

अब टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। पहला सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को खेला जाएगा। पहले सेमीफाइनल में उन दो टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा जो पहले और चौथे नंबर पर होंगी।

पाकिस्तान को बड़े अंतर से जीतना होगा मैच

ऑस्ट्रेलिया ने बीते दिन अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज सेमीफाइनल में एंट्री कर ली। अफगानिस्तान की इस शिकस्त ने न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जगा दिया है।

9 नवंबर को खेले जाने वाले मैच में श्रीलंका के खिलाफ अगर कीवी टीम मैच जीत जाती है तो पाकिस्तान को 11 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। इससे दोनों टीमों के प्वॉइंट्स तो बराबर हो जाएंगे फिर फैसला नेट रनरेट के आधार पर होगा।

ALSO READ: हो गया कन्फर्म! सारा अली खान ने बताया कौन सी सारा को डेट कर रहे हैं शुभमन गिल, एक्ट्रेस ने सभी आरोपों पर लगाया विराम

NZ vs SA: माइकल वॉन ने कहा भारत-पाकिस्तान के बीच होगा विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल तो शोएब अख्तर ने कहा “हमे मत बिगाड़ो…

IND vs PAK ASIA CUP 2023

मंगलवार को पुणे में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका (NZ vs SA) के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला गया। विश्व कप 2023 के 32वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने कीवी टीम को 190 रनों से हरा दिया। विश्व कप में ये न्यूजीलैंड की दूसरी सबसे बड़ी हार है। कीवी टीम की इस शिकस्त ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बढ़ा दिया है। हालांकि, दोनों टीमों को अपने बचे मैच हर हाल में जीतने होंगे।

माइकल वॉन ने की भविष्यवाणी

बता दें कि न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका (NZ vs SA) के बीच खेले गए रोमांचक मैच के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने जबरदस्त ट्वीट किया। उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए फैंस से सवाल किया कि क्या किसी को लगता है कि कोलकाता में भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल का मैच खेला जाएगा?

इसके जवाब में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने लिखा,

”ये चीजें पहले भी हमें बिगाड़ चुकी हैं वॉनी।”

प्वॉइंट्स टेबल का हाल

मालूम हो कि टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच फिलहाल पहले और दूसरे नंबर को लेकर लड़ाई जारी है। दोनों टीमों के खाते में 12 अंक हैं। लेकिन टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली टीम बेहतर नेट रनरेट के आधार पर टॉप पर पहुंच गई है। वहीं टीम इंडिया लगातार 6 मैचों में जीत के साथ दूसरे स्थान पर बनीं हुई है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड 8 अंकों के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

पाकिस्तान की टीम 6 अंकों के साथ छठवें स्थान पर है जबकि अफगानिस्तान 6 अंकों के साथ 7वें पायदान पर है। ऐसे में पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी। इसके अलावा टीम को उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड को हरा दे।

ALSO READ: NZ vs SA: माइकल वॉन ने कहा भारत-पाकिस्तान के बीच होगा विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल तो शोएब अख्तर ने कहा “हमे मत बिगाड़ो…

IND vs PAK: ‘रोहित शर्मा ने नहीं बजने दिया ‘दिल-दिल पाकिस्तान’, मिकी ऑर्थर के बयान पर माइकल वॉन ने ली चुटकी, पाकिस्तानी कोच को लगाई फटकार

team india vs pakistan icc world cup 2023

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 14 अक्टूबर को वनडे विश्व कप 2023 का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी। भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।

पाकिस्तान को मिली इस शिकस्त के बाद टीम के डॉयरेक्टर मिकी ऑर्थर ने एक अजीबो-गरीब बयान दिया था। उन्होंने पाकिस्तान की हार का कारण डीजे पर ‘दिल-दिल पाकिस्तान’ सॉन्ग का ना बजना बताया था।

मिकी ऑर्थर के बयान पर माइकल वॉन ने ली चुटकी

दरअसल, पाकिस्तान टीम का थीम सॉन्ग ‘दिल-दिल पाकिस्तान’ है। भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच के दौरान मिकी ये गाना अहमदाबाद के स्टेडियम में डीजे के द्वारा नहीं  बजाया गया था। मिकी ऑर्थर का मानना है कि इस वजह से कड़े मुकाबले में पाकिस्तान की टीम हार गई। उनका मानना है कि खिलाड़ियों में इस गाने को सुनकर जोश आता है।

मिकी ऑर्थर के इस बयान पर अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने चुटकी ली है। उन्होंने बताया है कि रोहित शर्मा ने डीजे पर ये गाना नहीं बजने दिया जिसकी वजह से पाकिस्तान टीम का मनोबल टूट गया।

वॉन ने मिकी ऑर्थर के बयान पर मजे लेते हुए कहा कि,

“इस वर्ल्ड कप में दिल-दिल पाकिस्तान डीजे पर ना बजने देना रोहित शर्मा का बेस्ट मूव है। अगर यह सॉन्ग अहमदाबाद में डीजे पर बजता तो पाकिस्तान टीम जीत जाती। इसलिए रोहित ने यह चालाकी भरा फैसला किया। ज्यादातर कप्तान डीजे और म्यूजिक को लेकर इस तरह नहीं सोचते। ऐसे में रोहित बाकी कप्तानों की तुलना में समय से काफी आगे हैं।”

ये आईसीसी का इवेंट नहीं लग रहा…

गौरतलब है कि भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बाबर की शेरों को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। पाकिस्तान ने भारत को 191 रनों का मामूली लक्ष्य थमाया जिसे टीम इंडिया ने 117 गेंदों के शेष रहते हुए 7 विकेट से जीत लिया। भारत से मिली शिकस्त के बाद हार विरोधी टीम के डॉयरेक्टर मिकी ऑर्थर ने आईसीसी पर बड़ा इल्ज़ाम लगाया।

उन्होंने मैच के दौरान बज रहे गानों को लेकर कहा कि,

 “आज रात ऐसा नहीं लग रहा था कि यह कोई आईसीसी इवेंट है, मुझे ऐसा लग रहा था कोई बीसीसीआई इवेंट है। मैं इसे बहाने के तौर पर नहीं लेना चाहूंगा और मैं नहीं चाहता कि कुछ और कहूं ताकि मुझ पर फाइन लगाया जाए।”

ALSO READ: SMAT 2023: 6,6,6,6,6,6,6,6…विश्व कप में नहीं मिला मौका तो घरेलू टूर्नामेंट में मचाई तबाही, 9 छक्के और 16 चौकों की मदद से खेली विस्फोटक पारी

जेम्स एंडरसन ने वनडे विश्व कप फाइनल को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, कहा इन 2 टीमों के बीच होगा फाइनल, ये टीम बनेगी विजेता

JAMES ANDERSON ICC WORLD CUP 2023

वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत में अब 1 दिन का समय बचा है। 5 अक्टूबर को भारत की मेजबानी में इस टूर्नामेंट का आगाज होगा। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।

माना जा रहा है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इस बार खिताब हासिल कर 10 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने में कामयाब होगी।

इंग्लैंड जीतेगा खिताब…

वनडे विश्व कप 2023 से पहले क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचने वाली टीमों को लेकर भविष्यवाणी कर रहे हैं। इस लिस्ट में एक नाम इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का नाम जुड़ गया है।

उन्होंने भारतीय टीम को वनडे विश्व कप 2023 का रनरअप माना है। उनका मानना है कि पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाएगी।

जेम्स एंडरसन ने कहा कि,

“सेमीफाइनलिस्ट इंग्लैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका होंगे। जिस तरह दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला वो मुझे पसंद आया। उनकी बल्लेबाजी मजबूत है और उनके पास गेंद से अच्छे विकल्प हैं। पाकिस्तान करीब पहुंचेगी और न्यूजीलैंड भी। लेकिन दोनों बाहर हो जाएंगी। मुझे लग रहा है कि इंग्लैंड कड़े फाइनल में भारत को हराएगा।”

माइकल वॉन ने चुनी सेमीफाइनलिस्ट टीमें

गौरतलब है कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों का जिक्र किया है। माइकल वॉन ने पांच बार आईसीसी विश्व कप का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का नाम इसमें शामिल नहीं किया है।

वहीं, 2019 विश्व कप की उप-विजेता न्यूजीलैंड को भी लिस्ट में शामिल नहीं किया है। माइकल वॉन ने भारत, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान को सेमीफाइनलिस्ट के तौर पर चुना है। उन्होंने बताया है कि ये चार टीमें विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचेगी।

माइकल वॉन ने कहा कि,

“इस सप्ताह शुरू हो रहे वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतजार। मेरे चार सेमीफाइनलिस्ट हैं, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, इंडिया और पाकिस्तान।”

ALSO READ: ODI World cup 2023: ‘ये मेरा काम नही है…’ रिपोर्टर के सवाल पर गुस्साए रोहित शर्मा ने दिया ऐसा जवाब, छूट पड़ी बाबर आजम की हंसी

माइकल वॉन ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन सी चार टीमें होंगी विश्व कप 2023 की सेमीफाइनलिस्ट

MICHAEL VAUGHAN ICC WORLD CUP 2023

वनडे विश्व कप 2023 का आगाज वॉर्म-अप मैचों के साथ हो गया है। इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज मैच 5 अक्टूबर से शुरु होंगे। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगी। वहीं, 14 तारीख को भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का जबरदस्त मुकाबला खेला जाएगा।

दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। इस बीच क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों ने वनडे विश्व कप 2023 की विजेता टीम को लेकर भविष्यवाणी करना शुरु कर दिया है।

माइकल वॉन ने चुनी सेमीफाइनलिस्ट टीमें

इस लिस्ट में एक नाम इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का भी जुड़ गया है। उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों का जिक्र किया है।

माइकल वॉन ने पांच बार आईसीसी विश्व कप का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का नाम इसमें शामिल नहीं किया है। वहीं, 2019 विश्व कप की उप-विजेता न्यूजीलैंड को भी लिस्ट में शामिल नहीं किया है।

माइकल वॉन ने भारत, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान को सेमीफाइनलिस्ट के तौर पर चुना है। उन्होंने बताया है कि ये चार टीमें विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचेगी।

माइकल वॉन ने कहा कि,

“इस सप्ताह शुरू हो रहे वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतजार। मेरे चार सेमीफाइनलिस्ट हैं, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, इंडिया और पाकिस्तान।”

भारत को तीसरे खिताब का इंतजार

वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारतीय सरज़मीं पर होने जा रहा है। माना जा रहा है कि टीम इंडिया घरेलू कंडीशंस का फायदा उठाकर खिताब हासिल करने में कामयाब होगी। भारतीय टीम अपना तीसरा टाइटल जीतने के लिए उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया ने सर्वाधिक वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किए हैं।

दूसरे नंबर पर भारत और वेस्टइंडीज का नाम संयुक्त रुप से शामिल है। दोनों टीमें दो-दो बार विश्व विजेता बन चुकी हैं। इसके बाद इंग्लैंड, पाकिस्तान और  श्रीलंका का नाम आता है, जिन्होंने 1-1 बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है। अब देखना ये होगा कि इस बार वनडे विश्व कप 2023 का खिताब कौन  सी टीम अपने नाम करने में कामयाब होती है।

ALSO READ: भारत में पाकिस्तान की हुई किरकिरी, लगातार दूसरे वनडे में बाबर आजम की टीम को करना पड़ा शर्मनाक हार का सामना, 14 रनों से हारी पाकिस्तान

‘ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप जीतेगा’, मिचेल मार्श ने किया दावा तो माइकल वॉन बोले “अच्छा भारत तो….

MICHAEL VAUGHAN ON INDIA VS AUSTRALIA WORLD CUP

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त दक्षिण अफ्रीका से एकदिवसीय सीरीज खेल रही है. आप से बता दें कि इसी वर्ष 5 अक्टूबर से वनडे विश्व कप भी खेला जाएगा. वनडे विश्व कप में अब तक सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया ही मानी जाती है. ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप का टाइटल पांच बार अपने नाम किया है.

इस बार वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच मेजबान भारत से होने वाला है. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर मिचेल मार्श का बयान वायरल हो रहा, जिसमें वह बता रहे हैं कि इस बार का विश्व कप कौन जीतेगा.

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होगा फाइनल जिसमें…

क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट में पूर्व अंग्रेजी बल्लेबाज वॉन, ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर मिचेल मार्श और एडम गिलक्रिस्ट से बात कर रहे थे. इस दौरान वर्ल्ड कप को लेकर बातचीत होने पर वॉन ने मार्श से पूछा कि भारत में इस बार वर्ल्ड कप का बड़ा सेलिब्रेशन होने वाला है तो भारत, पाकिस्तान और इंग्लैंड में से कौन जीतेगा?

इस पर मार्श ने कहा,

‘मैं ईमानदारी से कहूं तो फाइनल में ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान को हराएगा.’

माइकल वॉन ने फिर कहा,

‘भारत गया. इंग्लैंड तो खैर… लेकिन मिच सोशल मीडिया तुम्हारे लिए अच्छा नहीं रहने वाला है.’

ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत 65 पर आलआउट हो जाएगा

मार्श ने फिर कुछ महीनों पुराना एक किस्सा सुनाया. इसमें उन्होंने कहा,

‘दो महीनों पहले मुझसे पूछा गया था कि वर्ल्ड कप में भारत, ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान स्कोरकार्ड क्या रहेगा और मैंने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया 370 रन बनाएगा और भारत 65 रन पर सिमट जाएगा. तो आप सोच सकते हैं कि मेरा सोशल मीडिया कैसा होगा. भारतीय क्रिकेट फैंस ने धज्जियां उड़ा दी, मुझे नहीं पता कि वे मेरा व्यंग्य समझ पाए, लेकिन मुझे तीखी प्रतिक्रियाएं झेलनी पड़ीं.’

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के स्कोर के बारे में पूछे जाने पर मार्श ने कहा था कि,

‘ऑस्ट्रेलिया अपराजित रहेगा, फाइनल में भारत को हराएगा. ऑस्ट्रेलिया दो विकेट पर 450 रन बनाएगा और भारत 65 रन पर ऑलआउट.’

ALSO READ: रोहित शर्मा और अजित अगरकर से करीबी रिश्ता होने की वजह से इस खिलाड़ी को मिला विश्व कप 2023 में मौका, प्लेइंग 11 का बना हिस्सा तो हारना तय!

मिस्बाह उल हक से लेकर माइकल वॉन तक वनडे में कभी शतक नहीं लगा सके ये 5 दिग्गज खिलाड़ी, लिस्ट में 1 भारतीय भी शामिल

MISBAH UL HAQ NEVER SCORE ODI TON

क्रिकेट का खेल एक ऐसा खेल है, जिसे पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है। यहां एक से बढ़कर एक क्रिकेटरों ने अपने नाम के कई सारे रिकॉर्ड्स बनाया है। कईयों ने रिकॉर्ड को तोड़कर एक और नया रिकार्ड अपने नाम पर दर्ज कराया है। वैसे तो एक तरफ वनडे फॉर्मेट में खिलाड़ी अकेले ही 200 रन बनाकर रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो इस फॉर्मेट में एक भी शतक लगाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं।

मिस्बाह उल हक

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक का आता है। बता दें कि 5000 से अधिक रन बनाने के बावजूद भी वह अपने वनडे करियर में एक भी शतक जड़ने में नाकामयाब रहे मिस्बाह ने टेस्ट करियर में जरूर 10 शतक लगाए हैं, लेकिन वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 96 रनों का रहा है।

इयान बॉथम

इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटरों में से एक यान बाथम का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है। बता दें कि इस खिलाड़ी ने 116 वनडे मुकाबले खेले हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वह एक भी मुकाबले में शतक नहीं लगा पाए।

वनडे में उनका सबसे सर्वोच्च स्कोर 79 रनों का रहा है। हालांकि उनका टेस्ट करियर 161 पारियों में 5200 रन बनाने के साथ काफी शानदार था, जिसमें 14 शतक शामिल थे।

माइकल वॉन

इस कड़ी में तीसरा नाम इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का है जिनका टेस्ट करियर काफी शानदार था, लेकिन उनका वनडे करियर कुछ खास नहीं रहा। बता दें कि इस खिलाड़ी ने अपने वनडे करियर में 86 वनडे मुकाबले खेले हैं, लेकिन वह एक भी मुकाबले में शतक नहीं लगा पाए। उन्होंने वनडे करियर में 16 अर्धशतक लगाए हैं जिसमें नाबाद उनका स्कोर 90 रनों का रहा है।

दिनेश कार्तिक

इस लिस्ट में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का नाम भी दर्ज है। अपने वनडे क्रिकेट करियर में 94 मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी ने 100 रन के आंकड़े को आज तक पार नहीं किया है।

उनका सर्वोच्च स्कोर वनडे में 79 रनों का रहा है वहीं उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एकमात्र शतक टेस्ट में लगाया है।

ग्राहम थोर्प

इस कड़ी में आखिरी नाम इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी रह चुके ग्राहम का आता है। जिन्होंने अपने वनडे करियर में काफी मुकाबले खेले हैं और महज 21 बार वह अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए हैं। लेकिन उन्होंने आज तक एक भी शतक की पारी नहीं खेली। बता दें कि उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 89 रन का रहा है।

ALSO READ: पहली बार बिना बुर्के के नजर आई इरफान पठान की पत्नी सफा बेग, खूबसूरती देख लाखो लोग हुए दीवाने

AUS vs ENG: बेन स्टोक्स की इस हरकत पर आगबबूला हुए माइकल वॉन, कहा-“ये क्या बचकाना हरकत है”

michael vaughan blast over ben stokes

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. पहला टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और उनकी टीम ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की.

इस मुकाबले में पहली पारी में 78 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 398 रन बनाकर इंग्लैंड ने अपनी पारी घोषित करके हर किसी को हैरान कर दिया. सबसे कमाल की बात यह है कि जब पारी घोषित की गई तब जो रूट 118 रन बनाकर नाबाद थे. ऐसे में अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इस पर हैरानी जाहिर की है.

इंग्लैंड की इस गलती पर आगबबूला हुए पूर्व कप्तान

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का मानना है कि इंग्लैंड जिस परिस्थिति में बल्लेबाजी कर रहा था उसके पास अतिरिक्त रन जोड़ने का मौका था.

बेन स्टोक्स के अग्रेसिव अप्रोच की तारीफ करते हुए पूर्व कप्तान ने कहा कि

“इंग्लैंड ने पहले दिन पारी डिक्लियर कर एक मैसेज भेजा है. मैं तो पारी घोषित नहीं करता. आप नहीं जानते हैं कि गेम में क्या होने वाला है. इंग्लैंड ने ऐसा मैसेज देने की कोशिश की है, जो पहले आज तक किसी भी टीम ने नहीं किया.”

मैं बतौर कप्तान और रन जोड़ता

आगे वॉन ने कहा कि

“ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच चल रहे टेस्ट मैच में भले ही मैं इस मामले में बेन स्टोक्स की तारीफ करूं, लेकिन आखिरी सीरीज में मगर मुझे लगता है कि मेरी जिंदगी में पहली बार इंग्लैंड ने पहला पंच भेजा है. मैं बतौर कप्तान कुछ और रन चाहता.”

इस मुकाबले की बात करें तो जॉनी बेयरस्टो ने 78 रन, जैक क्राउली 61 रन, हैरी ब्रुक ने 32 रन, मोईन अली 18 रन बना पाए. वही ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 4 ओवर में बिना विकेट गंवाए 14 रन बना लिए है.

ALSO READ: वेस्टइंडीज दौरे पर Team India के इन 3 मैच विनर खिलाड़ियों को चाय में मक्खी की तरह निकालेगी BCCI, इस दिन होगा टीम का ऐलान

माइकल वाॅन ने बताया भारत और ऑस्ट्रेलिया में कौन सी टीम बन सकती है विजेता

MICHAEL VAUGHAN ON IND VS AUS

जब भी कोई टीम भारतीय दौर पर आती हैं तो पूरी दुनिया की निगाहें भारत पर टिकी होती है। दुनियाभर के पूर्व क्रिकेटर भारत में पिचों और परिस्थितियों को लेकर अपनी अपनी राय व्यक्त करते हैं और टीमों के प्रदर्शनों पर अपनी निगाहें बनाए रहते हैं। अब जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौर पर आई है तब ही ऐसा ही हो रहा है। जहां पहले टेस्ट मैच के बाद इंग्लैंड के इस पूर्व क्रिकेटर ने अपनी राय रखी है।

माइकल वाॅन ने दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वाॅन हमेशा भारत पर अपनी एक आंख टिकाए रहते हैं। जब भी भारत अच्छा प्रदर्शन करता है या बुरा प्रदर्शन करता है तो माइकल वाॅन हमेशा सोशल मीडिया पर अपनी राय व्यक्त करते है। अब एक बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत के बाद माइकल वाॅन ने सोशल मीडिया पर अपनी राय व्यक्त की।

जहां माइकल वाॅन ने ट्विटर पर लिखा कि

“इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि ऑस्ट्रेलियाई उन परिस्थितियों में बुरी तरह से हार गए हैं। अधिकांश टीमों को भारत में भारत के खिलाफ अश्विन और जडेजा का सामना करना उतना ही मुश्किल है जितना कि अपने घर की परिस्थितियों में। देखें ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए कोई रास्ता नहीं। उन्हें इस सीरीज़ में आगे संघर्ष करना होगा। #INDvsAUS,”

ALSO READ:“उसे मौका मिला तो फिर वो…” इरफान पठान को 23 साल के इस खिलाड़ी में दिखती है सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की झलक

अश्विन जडेजा ने जमकर कहर बरपाया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट मैच भारतीय स्पिनरों ने जमकर कहर बरपाया ख़ासतौर पर अश्विन और जडेजा ने। दोनों ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 177 रनों पर समेटा, जिसमें जडेजा ने 5 विकेट लिए और आर अश्विन ने 3 विकेट हासिल किए। इसके बाद बल्लेबाजी में जडेजा ने 72 रन बनाए और अक्षर पटेल ने 84 रन बनाए, जबकि आर अश्विन ने 27 रन बनाए।

इसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों ने दूसरी पारी में भी जमकर कहर बरपाया। अश्विन ने दूसरी पारी में 5 विकेट हासिल किए जबकि जडेजा को 2 मिले, दोनों खिलाड़ियों ने बड़ा ही दमदार प्रदर्शन किया। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए जडेजा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

ALSO READ: “ये सब सुनकर दुःख होता है” ऑस्ट्रेलिया पर विशाल अंतर से जीत दर्ज करने के बाद भी इस बात से बेहद दुखी हैं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा

रवींद्र जडेजा ने गेंद से छेड़छाड़ कर भारत को दिलाया 5 विकेट? ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने लगाया गंभीर आरोप

jadeja ball tempring

रवींद्र जडेजा: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज आज से नागपुर में हुआ। जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले टेस्ट मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और पहली पारी में उनकी टीम महज 177 रनों ही सिमट गई। जहां भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 5, अश्विन ने 3 जबकि मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट हासिल किया। मैच में पूरे दिन भारतीय गेंदबाजों की चर्चा हुई।

रवींद्र जडेजा ने गेंद से की छेड़खानी?

पहले दिन पूरी तरह से भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। गेंदबाजों की दम पर भारतीय टीम ने पहले ही दिन मैच में मजबूत पकड़ बना ली है। लेकिन मैच के बाद एक वीडियो चर्चा का विषय बन गई है। जिसमें रवींद्र जडेजा मोहम्मद सिराज से बातचीत कर उनके हाथ से कुछ लेते हैं फिर बॉल पर उंगुलियां फेरने लगते हैं। लेकिन वीडियो में यह दिखता नहीं है कि वह क्या कर रहे हैं।

रवींद्र जडेजा की इस वीडियो को ऑस्ट्रेलिया चैनल फाॅक्स ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसमें उन्होंने रवींद्र जडेजा और सिराज पर गेंद की छेड़खानी का आरोप लगाया। लेकिन अब तक ये तो कंफर्म नहीं हुआ है कि वे बॉल के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं, मिट्टी हटा रहे हैं या फिर दुखती उंगलियों पर मलहम लगा रहे हैं।

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने खड़े किए सवाल

इस वीडियो के बाद ऑस्ट्रेलिया मीडिया और पूर्व खिलाड़ियों ने इस पर सवाल खड़े करना शुरु कर दिए। फाॅक्स चैनल के इस वीडियो पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वाॅन ने अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने चैनल के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि आखिरी जडेजा गेंद पर क्या लगा रहे हैं। मैनें इसके पहले ऐसा कुछ भी नहीं देखा है।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया। कप्तान टिम पेन ने फॉक्स क्रिकेट के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- दिलचस्प।

ALSO READ:विकेट के लिए तरस रहे थे रविचंद्रन अश्विन फिर विराट कोहली ने दिया गुरुमंत्र और एक के बाद एक मिले 3 विकेट, देखें वीडियो

हालांकि इस वीडियो पर रवींद्र जडेजा और भारतीय टीम की ओर से कोई रिएक्शन नहीं दिया गया है। न ही भारतीय मीडिया के द्वारा इसको लेकर रवींद्र जडेजा से प्रेस कांफ्रेंस में कोई सवाल किया गया।

ALSO READ: IND vs AUS: लंच ब्रेक में गुस्से में नजर आए विराट कोहली, कोच से ही हुई बहस, दंग रह गये राहुल द्रविड़, देखें वीडियो