Placeholder canvas

NZ vs IND: हार्दिक पंड्या ने निकाली माइकल वॉन की हेकड़ी, भारतीयों को स्लो बताने पर दिया करारा जवाब

HARDIK PANDYA ON MICHAEL VAUGHAN

हार्दिक पंड्या: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार मिलने के बाद टीम इंडिया के हाथ से ICC खिताब एक बार फिर दूर हो गया था। इसी के बाद भारतीय टीम को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था। 

सेमीफाइनल में भारत को बाहर होना पड़ा था, जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टीम इंडिया की आलोचना में कहा था कि ये टीम विश्व क्रिकेट के इतिहास में ‘सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली’ टीम है। इसको लेकर माइकल वॉन को हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने करारा जवाब दिया है। 

हार्दिक पंड्या का मुंहतोड़ जवाब

माइकल वॉन ने डेली टेलीग्राफ के लिए अपने कॉलम में भारत के टॉप ऑर्डर को पावरप्ले में करीब 6 रन प्रति ओवर स्कोर करने पर लिखा था। दरअसल, इस 10`टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों में सिर्फ यूएई का पावरप्ले में भारत से खराब रन रेट था। इसके बाद वॉन ने भारत की सेमीफाइनल हार के बाद कहा था, 

“ये भारतीय व्हाइट बॉल के इतिहास में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम है। मैं इस बात से हैरान हूं कि वे अपनी प्रतिभा के लिए टी20 क्रिकेट कैसे खेलते हैं। उनके पास खिलाड़ी हैं, लेकिन उनके पास सही प्रक्रिया नहीं है।”

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारत के स्टैंड-इन कप्तान, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने इस बयान को लेकर कहा,

“जाहिर है जब आप अच्छा नहीं करते हैं, तो लोगों की अपनी राय होगी जिसका हम सम्मान करते हैं। मैं समझता हूं कि लोगों के अलग-अलग दृष्टिकोण हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने के नाते मुझे नहीं लगता कि हमें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत है।”

ALSO READ: सनराइजरर्स हैदराबाद से बाहर किए जाने के बाद केन विलियमसन ने दी पहली प्रतिक्रिया, बताया अब आगे क्या करेंगे

अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए नए खिलाड़ी होंगे तैयार

हार्दिक पंड्या ने बात करते हुए आगे कहा,

“आप बेहतर होने की कोशिश करते रहते हैं और आखिरकार जब परिणाम आने वाला होता है तो ऐसा होता है। ऐसी चीजें हैं जिन पर हमें काम करने की जरूरत है। आगे जाकर हम इसमें सुधार करेंगे। टी20 विश्व कप की निराशा है, लेकिन हम पेशेवर खिलाड़ी हैं। हमें इससे निपटने की जरूरत है। जिस तरह से हम अपनी सफलता का सामना करते हैं और आगे बढ़ते हैं, उसी तरह से हमें बेहतर होने और गलतियों को सुधारना चाहिए।”

हार्दिक पंड्या ने आगे बताया,

“नए लोग, नई ऊर्जा है। इसलिए यह काफी रोमांचक होने वाला है। अगला टी 20 विश्व कप दो साल में होगा अगर मैं गलत नहीं हूं तो हमारे पास समय है। तब तक काफी क्रिकेट खेला जाएगा। कई खिलाड़ियों के पास पर्याप्त मौके होंगे।”

ALSO READ: शक्ति कपूर को मिला अपनी पसंद का दामाद, इस शख्स से श्रद्धा कर सकती हैं शादी

विराट कोहली की तरह बल्लेबाजी करते थे ये खिलाड़ी, लेकिन जल्दी ही खत्म हो गया करियर

virat kohli and suresh raina

भारतीय क्रिकेट को नए आयाम देने वाले विराट कोहली एक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकार्ड्स की झड़ी लगाने वाले विराट कोहली ने मैदान पर सिर्फ रन ही नहीं बनाएं हैं, बल्कि अन्य खिलाड़ियों के लिए नए पैमाने भी सेट किए हैं। जिनको तोड़ना बहुत मुश्किल है। विराट कोहली की तरह प्रतिभा रखने वाले ये 5 खिलाड़ी काफी हद तक कोहली की तरह खेलते थे, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए।

अंबाती रायडू

घरेलू क्रिकेट में रनों की झड़ी लगाने वाले अंबाती रायडू ने भारत के लिए 55 वनडे मैच और 6 टी20 मुकाबलें खेले हैं। वनडे क्रिकेट में 47.06 की औसत से 1694 रन बनाएं हैं।

भारत के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेलने वाले अंबाती रायडू ने आईपीएल में भी शानदार खेल दिखाया, लेकिन ये खिलाड़ी ज्यादा समय मैदान में नहीं टिक पाया। एक समय के बाद इन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।

सुरेश रैना

मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने भारत के लिए 226 वनडे मुकाबलें खेलते हुए 5615 रन बनाए हैं। सुरेश रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट और 78 टी 20 मुकाबले खेलते हुए 768 और 1605 रन बनाए हैं।

आईपीएल में भी इस खिलाड़ी का बोलबाला रहा हैं। कोहली की तरह खेलने वाले इस खिलाड़ी को ख़राब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर कर दिया था।

अब्दुल रज्जाक

पकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने अपनी टीम के लिए कई जिताऊ पारियां खेली हैं। पाकिस्तान के लिए खिलाड़ी ने 46 टेस्ट 265 वनडे और 32 टी-20मैच खेले। प्रतिभा होने के बावजूद भी इस खिलाड़ी को ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला।

माइकल वॉन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन अपने टाइम के बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं। भले ही इस खिलाड़ी का नाम दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में शामिल न हो। माइकल वॉन ने क्रिकेट में अच्छा खेल दिखाया हैं।

इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 41.44 की औसत से रन बनाने वनडे मैचों में फेल नजर आएं। इस खिलाड़ी ने 86 वनडे मुकाबलों में 27.15 की औसत से मात्र 1982 रन बनाएं है।

Read More : जब खराब फॉर्म से जूझ रहे थे विराट कोहली तो महेंद्र सिंह धोनी ने क्या किया था मैसेज, खुद किंग कोहली ने बताया

उमर अकमल

पाकिस्तान के इस खिलाड़ी की तुलना कोहली के साथ की जाती थी। अक्सर प्लेइंग इलेवन से अंदर-बाहर होने के चलते ये खिलाड़ी ज्यादा समय अपनी टीम के साथ नहीं रह पाएं। पाकिस्तान के लिए उमर अकमल ने 16 टेस्ट 121 वनडे और 84 टी-20 मैच खेले है।

Read More : HBD KING VIRAT KOHLI: सचिन तेंदुलकर के वो 5 रिकॉर्ड जिन्हें अब तक तोड़ चुके हैं विराट कोहली

ये है क्रिकेट जगत के टॉप 10 कमेंटेटर, एक मैच की लेते है इतनी मोटी सैलरी, कीमत जान हो जायेंगे हैरान

Cricket:- जानिए टॉप 10 कमेंटेटरों की सैलरी जिनमें सबका फेवरेट है नं‌1

भारत में Cricket का खेल बहुत अधिक लोकप्रिय है। बच्चे, बूढ़े और युवा सभी इस खेल में अपनी विशेष रुचि दिखाते हैं। सभी इस बात को जानते हैं कि क्रिकेट के इस खेल द्वारा खिलाड़ी अपनी मोटी कमाई करते हैं। बहुत ही कम लोग इस बात को जानते होंगे कि मैच के दौरान कमेंट्री करने वाले सदस्य भी क्रिकेट के इस खेल से कमाई करने में काफी आगे हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको टॉप 10 कमेंटेटरों की सैलरी के बारे में बताएंगे।

जतिन सप्रू -2 करोड़ सालाना

1 313

इस लिस्ट में जतिन सप्रू दसवें नंबर पर शामिल है, एक मैच में कमेंट्री के करीब 1.5 लाख रुपए जतिन द्वारा लिए जाते हैं। अगर उनके सालाना की कमाई का आकलन किया जाए तो करीब 2 करोड़ की वह कमाई कर लेते हैं।

वीवीएस लक्ष्मण – 2.5 से 3.5 करोड़

1 312

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से भारत के महानतम बल्लेबाजों में शुमार रहे वेरी वेरी स्पेशल लक्ष्मण कमेंट्री में काफी एक्टिव है। इस दौरान वह एक मैच के करीब 3.5 रुपए लेते हैं जिसमें उनकी सालाना कमाई लगभग 2.5 से 3.5 करोड़ की हो जाती है।

आकाश चोपड़ा – 4 करोड़

akash chopra

हिंदी कमेंट्री में काफी पसंद किए जाने वाले आकाश चोपड़ा क्रिकेट के खेल में नाम कमाने के बाद हिंदी कमेंट्री में नाम कमाने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान एक सीरीज के 30 लाख रूपए लेने वाले आकाश चोपड़ा की सालाना कमाई लगभग 4 करोड़ है।

अनिल कुंबले 5.5 करोड़

301080 anil kumble

अपनी फिरकी गेंदबाजी की तरह भारत के पूर्व महान गेंदबाज और कोच अनिल कुंबले कमेंट्री में भी काफी लोकप्रिय रहे हैं। अपनी एक सीरीज के करीब 32 लाख लेने वाले अनिल कुंबले की सालाना कमाई 5.5 करोड़ की है।

इयान बिशप – 5 करोड़

1 311

स्टार स्पोर्ट्स और ईएसपीएन के लिए वेस्टइंडीज के पूर्व महान गेंदबाज कमेंट्री करते हैं। अपनी एक सीरीज के करीब 33 लाख रुपए लेने वाले इयान बिशप की सालाना कमाई लगभग 5 करोड़ की है।

माइकल वॉन – 5.8 से 6.8 करोड़

1 310

स्काई स्पोर्ट्स के लिए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन लंबे समय से कमेंट्री करते आ रहे हैं। एक सीरीज के माइकल वॉन करीब 38 लाख रुपए लेते हैं, जिससे उनकी करीब सालाना कमाई 5 8 से 6.8 करोड़ रुपए है।

ALSO READ:सौरव गांगुली ने चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन, सिर्फ 2 भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह, इन 11 खिलाड़ियों को मिला मौका

हर्षा भोगले – 5.5 करोड़

0.8405122122464008

दुनिया के उन कमेंटेटरों में जिन्होंने कभी भी क्रिकेट नहीं खेला, हर्षा भोगले का नाम शामिल है, लेकिन फिर भी उनके क्रिकेट ज्ञान की चर्चा पूरी दुनिया में होती है, अपनी एक सीरीज के 32 लाख चार्ज करने वाले हर्षा भोगले की सालाना कमाई 5.5 करोड़ की है।

संजय मांजरेकर – 6 करोड़

944752 vetdwgbcxq 1538412297

वर्तमान में क्रिकेट कमेंट्री जगत में संजय मांजरेकर भारत के सबसे बड़े नामों में से एक है। अपनी एक सीरीज के करीब 42 लाख लेने वाले संजय मांजरेकर आईपीएल सहित दुनिया भर के बड़े टूर्नामेंट के दौरान कमेंट्री करते हैं। जिससे उनकी सालाना कमाई लगभग 6 करोड़ की होती है।

सुनील गावस्कर‌ – 6 करोड़

1 309

भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर द्वारा अपनी एक सीरीज के 56.93 लाख लिए जाते हैं, जबकि आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट के दौरान गावस्कर को 2.35 करोड़ मिलते हैं। इस तरह उनकी लगभग सालाना कमाई 6 करोड़ की है।

रवि शास्त्री – 6.5 करोड़

WhatsApp Image 2022 06 05 at 12.27.38 PM

कमेंट्री जगत के सचिन तेंदुलकर कहलाने वाले रवि शास्त्री द्वारा अपने एक सीजन के लिए सबसे अधिक 56.93 करोड़ रुपए लेते हैं। जबकि आईपीएल 2017 तक उन्हें एक आईपीएल सीजन के लगभग 4 करोड़ मिलते थे।

Read Also:-RCB में नहीं अब चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलेंगे ‘फाफ डु प्लेसिस’, मुंबई ने इन 4 खिलाड़ी पर लगाया दांव, देखें पूरी टीम

उमरान मलिक के भविष्य पर बोला इंग्लैंड का दिग्गज खिलाड़ी कहा “अगर मै BCCI होता तो……”

Umran-Malik

भारतीय टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी हैं। भारत में एक से बढ़कर एक युवा तेज गेंदबाज हैं। उन्हीं में से एक युवा गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) हैं। उमरान मलिक को आई पी एल 2022 की मेगा नीलामी से पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 4 करोड़ रुपये में रिटर्न कर लिया था। उमरान मलिक ने 2021 आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की तरफ से खेलते नजर आए थे। तब उन्होंने 151.03 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। जो भारतीय गेंदबाज में से किसी ने इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। इस वक्त उमरान मलिक चर्चा में बने हुए हैं, क्योंकि उनको लेकर माइकल वान ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने उमरान मलिक के लिए कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर सभी लोग हैरान रह गए हैं।

माइकल वाॅन ने कहा अगर मै BCCI होता तो…

माइकल वाॅन उमरान मलिक के भविष्य को लेकर चेतावनी दे दी है, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, उमरान मलिक जल्द ही भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगे। उन्होंने आगे कहा कि अगर मैं बीसीसीआई होता तो मैं उमरान मलिक की बारीकियों को सीखने के लिए मौजूदा सत्र में काउंटिंग क्रिकेट के लिए भेज देता।

Umran Malik

गौरतलब है कि उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन वाह जिस लग्न से गेंदबाजी करते हैं तो वह आने वाले दिनों में टीम इंडिया में प्रमुख दावेदार होंगे। आईपीएल के हर मैच में उमरान मलिक अलग ही नजर आ रहे हैं, उन्हें लेकर भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी कहा था कि उमरान मलिक की वजह से उन्हें आलोचना झेलनी पड़ रही है।

ALSO READ: “डेल स्टेन, जसप्रीत बुमराह तुमसे बेहतर गेंदबाज है” डेल स्टेन ने आलोचक की बंद कर दी बोलती कहा “वो बुमराह….”

विराट कोहली और रोहित शर्मा भी हैं उमरान मलिक से काफी प्रभावित

Umran Malik SRH

आपको बता दें उमरान मलिक के पिताजी एक फल विक्रेता हैं, उनके पिता का नाम अब्दुल रशीद है। उमरान मलिक ने खेलने का हुनर बहुत कम उम्र से ही रख रखा था, उन्होंने खेलना बहुत कम उम्र से ही सीखा है। उमरान इस वक्त 22 वर्ष के हैं। उमरान जम्मू के गुर्जर नगर के रहने वाले हैं वह निम्न मध्यमवर्गीय परिवार से बिलॉन्ग करते हैं।

उमरान मलिक टी20 विश्व कप 2021 में नेट गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम के साथ नजर आए थे। जिसमें उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को प्रभावित कर दिया था। रोहित शर्मा और विराट कोहली उनकी गेंदबाजी से काफी प्रभावित हो गए थे और इस तेज गेंदबाज की काफी प्रशंसा की थी।

ALSO READ: IPL 2022: इन 3 धाकड़ खिलाड़ियों के साथ हो रहा अन्याय, फ्रेंचाइजी मौका न देकर अपने ही पैर पर मार रही है कुल्हाड़ी

न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद माइकल वॉन ने बनाया भारतीय टीम का मजाक तो वसीम जाफर ने बंद की बोलती

Michael-Vaughan-and-Wasim-JAffer

रविवार को दुबई के ग्राउड पर भारतीय टीम टी20 विश्वकप में अपना दूसरा मैच भी हार गई। भारतीय टीम ने प्रतियोगिता में जैसे अपने दोनो मैचों में जिस तरह से प्रदर्शन किया उससे भारतीय क्रिकेट फैंस काफी निराश हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट के विरोधियों के लिए ये एक मौका है, भारतीय टीम को तंज कसने का। ऐसा ही किया इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने, क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।

वसीम जाफर से पूछा “कैसे हो”

IMG 20211101 103845 scaled

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की हार के बाद, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्विटर पर वसीम जाफर को निशाना साधते हुए पूछा कि कैसे हो। जिस पर वसीम जाफर ने फ्रेंड्स सीरीज की एक फोटो को ट्वीट करके लिखा और जवाब दिया कि वह ठीक हैं। माइकल ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे।

ALSO READ: भारत की हार पर अब बोले क्रिकेट के भगवान, सचिन ने बताया टीम इंडिया से कहा हुई गलती, गेंदबजो को दिया दोष

IMG 20211101 103530

जिसमे उन्होंने कहा टीम इंडिया 2010 की क्रिकेट खेल रही है, “जबकि खेल अब बदल चुका है” जैसै कमेंटेस भी किए।

IMG 20211101 103743 scaled
इसी के साथ वाले ट्वीट में उन्होंने कहा ” भारतीय टीम जिस तरह से मैच खेल रही है, वह टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। अपनी प्रतिभा और माइंडसेट सभी के साथ अभी तक गलत कर रही है।

ALSO READ: टी20 विश्व कप में शर्मनाक हार के बाद वनडे टीम की कप्तानी भी छोड़ेंगे विराट कोहली? कौन होगा 2023 के लिए कप्तान

IMG 20211101 103540

7-15 ओवर में नही आई एक भी बाउंड्री तो 54 गेंदों पर  नहीं बना एक भी रन

भारतीय टीम
भारतीय टीम टी20 क्रिकेट में अपनी लाजवाब बैटिंग के लिए जानी जाती है, लेकिन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच में वो 7वें ओवर से 15 ओवर तक एक भी बाउंड्री अपने नाम नही कर पाई। भारत ने इस दौरान 9 ओवर बिना रन के खेल डाले, टीम इंडिया ने 120 में से 54 गेंदों पर कोई रन नहीं बनाया जो टीम इंडिया के हार की सबसे बड़ी वजह रही। अगर भारतीय टीम ने मैच के दौरान ये 2 शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम नहीं किए होते तो मैच का परिणाम कुछ और ही होता और भारतीय टीम इस समय जीत की प्रबल दावेदार भी होती, इसके साथ ही सेमीफाइनल में जाने का उसका रास्ता अभी भी खुला रहता, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP: “देश में भारत की हार से क्या माहौल है, लोग क्या बोल रहे इससे हमारा कोई लेनादेना नहीं” हार के बाद विराट कोहली का शर्मनाक बयान

माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलिया को ख़िताब से बाहर कर इस टीम को बताया टी20 विश्व कप जीतने का दावेदार

IND vs ENG: पहले टी20 मैच में भारत और इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों पर है सबकी नजर, पल भर पलट देंगे हारी हुई बाजी

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का कहना है कि वो अब तक नहीं समझ पाए हैं कि यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को फेवरेट होने का टैग कैसे मिला है. उनका मानना है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली ये टीम आईसीसी टूर्नामेंटों में खिताब जीतने से काफी दूर रही है. हालांकि उन्होंने भारत को इस रेस से पूरी तरह बाहर नहीं किया है और उन्हें लगता है कि वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ भारतीय टीम भी इस साल खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है.

इस टीम को बताया अपनी फेवरेट

VAUGHAN

‘बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल’ से की गई एक बातचीत के दौरान इस दिग्गज बल्लेबाज़ ने कहा कि, “’मेरी तरफ से टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के मामले में इंग्लैंड फेवरेट है. वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की टीमें अच्छी हैं, जबकि न्यूजीलैंड टीम के पास हाई क्लास प्लेयर्स हैं और हम जानते हैं कि वे मैच जीतने की रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे.”

इसके अलावा वॉन ने ऑस्ट्रेलिया को खिताबी रेस से बाहर करार देते हुए कहा कि, “ ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में हमेशा से ही स्ट्रगल किया है. ग्लेन मैक्सवेल शानदार नजर आ रहे हैं और उनके लिए यह टूर्नामेंट बेहद खास साबित होने वाला है, लेकिन मुझे ऑस्ट्रेलिया के अच्छा प्रदर्शन करने पर डाउट है.”

ALSO READ: ENG vs IND: भारत-इंग्लैंड के बीच रद्द हुए पांचवे टेस्ट हुआ रिशेड्यूल अब इस दिन खेला जाएगा ये मैच, विजेता का होगा फैसला

पिच को लेकर भी दी प्रतिक्रिया

माइकल वॉन

वॉन का मानना है कि वर्ल्ड कप के दौरान पिच का रोल भी बेहद अहम होने वाला है. उन्होंने आगे कहा कि आईपीएल के बाद देखने वाली बात होगी की पिच की क्या स्थति रहती है और यहां 150-160 के बीच का स्कोर डिफेंड करने वाला होगा. वॉन को इस बात का पूरा भरोसा है कि इस साल उनकी टीम इंग्लैंड खिताब जीतने में जरूर सफल होगी.

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रैड हॉग ने की भविष्यवाणी ऑस्ट्रेलिया नहीं ये 4 टीम बना सकती हैं सेमीफाइनल में जगह