सचिन तेंदुलकर

टी20 वर्ल्ड कप में भारत की हार पर भारतीय टीम का लचर प्रदर्शन देखकर फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेट के दिग्गज तक में मायूसी दिखी हैं. ऐसे में कई दिग्गज ने भारतीय टीम की कमियों के बारे में भी बताया हैं. इसी क्रम में अब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी भारतीय टीम ने किस जगह गलती करी, न्यूजीलैंड के बारे में भी खुलकर बाते की .

सचिन तेंदुलकर ने बताया भारतीय टीम को बड़े शॉट मज़बूरी में खेलने पड़े. क्योंकि न्यूजीलैंड ने उन्हें मजबूर किया वी आसानी से रन नहीं चुराने दिए. वही भारतीय गेंदबाजी 110 जैसे कम स्कोर का बचाव करते हुए वो पैनापन नहीं दिखा.

न्यूजीलैंड

कभी-कभार ऐसे दिन भी आते है

तेंदुलकर ने कहा, ‘‘यह हमारी टीम के लिये मुश्किल दिन था लेकिन ऐसे दिन कभी कभार ही आते हैं जबकि आप प्रयास करते हैं लेकिन कुछ भी आपके अनुकूल नहीं होता। मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हमारी टीम इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेगी।’’

हमारी गेंदबाजी में पैनापन नहीं दिखा

उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से न्यूजीलैंड ने दबदबा बनाया वैसे में हमारे बल्लेबाजों के लिये काम आसान नहीं था क्योंकि वे आसानी से एक दो रन नहीं ले पाये जिसके कारण उन्हें बड़े शॉट खेलने के लिये मजबूर होना पड़ा। मुझे लगता है कि हमारी गेंदबाजी में भी पैनापन नहीं था।’’

वही सचिन ने केन विलियमसन बारे में जमकर तारीफ़ कि कहा योजना के साथ मैदान पर उतरे.

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है भारतीय टीम, समझे पूरा समीकरण

उनकी रणनीति हमसे अच्छी

उन्होंने कहा, ‘‘पहली गेंद से क्षेत्ररक्षण की सजावट और गेंदबाजी में बदलाव शानदार था। मुझे लगता है कि उनकी रणनीति बहुत अच्छी थी। पहले छह ओवर में हमने दो विकेट पर 35 रन बनाये। इनमें से पांच ओवर में 20 रन बनाये और एडम मिल्ने के ओवर में 15 रन बने। मेरे हिसाब से छह से 10वें ओवर का दौर महत्वपूर्ण था।’’

वह 24 गेंद महत्वपूर्ण दौर था 

उन्होंने कहा, ‘‘पहली गेंद से क्षेत्ररक्षण की सजावट और गेंदबाजी में बदलाव शानदार था। मुझे लगता है कि उनकी रणनीति बहुत अच्छी थी। पहले छह ओवर में हमने दो विकेट पर 35 रन बनाये। इनमें से पांच ओवर में 20 रन बनाये और एडम मिल्ने के ओवर में 15 रन बने। मेरे हिसाब से छह से 10वें ओवर का दौर महत्वपूर्ण था।’’

आगे उन्होंने कहा कि, लेकिन एक दो रन चुराना आसान नहीं था और इस कारण बल्लेबाजों को लंबे शॉट खेलने के लिये मजबूर होना पड़ा। रोहित ऐसा करने के प्रयास में आउट हुए, विराट ने भी इसी प्रयास में अपना विकेट गंवाया।’’

कीवी स्पिनर ने दिखाया दम

मास्टर ब्लास्टर ने बताया भारत के खिलाफ वो स्पिनर जो अपनी गेंद में विविधता रखते हैं वो सफल हुए है.

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं स्पिनरों की बात करूं तो ईश सोढ़ी कल बेहद प्रभावशाली रहा और मिशेल सेंटनर ने भी अच्छी गेंदबाजी की। दोनों ने आठ ओवर में केवल 32 रन दिये और यह प्रभावशाली प्रदर्शन रहा।’’

ALSO READ: ICC T20 WC: IND vs NZ: विराट कोहली के इस एक जिद्द ने डूबा दिया भारतीय टीम की नैया, टूट गया करोड़ो भारतीय फैंस का दिल

Published on November 2, 2021 8:04 am