VIRAT KOHLI AND SACHIN TENDULKAR

क्रिकेट के मैदान पर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी दिखाने वाले विराट कोहली 5 नवंबर को 34 वां जन्मदिन मना रहे हैं। भले ही विराट कोहली इस समय आईसीसी T20 वर्ल्ड कप खेलने में व्यस्त हों, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम को ऊंचाइयों पर ले जाने का श्रेय कोहली को भी जाता है।

क्रिकेट के मैदान पर एक के बाद एक रिकार्ड्स बनाने वाले इस खिलाड़ी की तुलना अक्सर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ ही की जाती है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं सचिन के उन रिकार्ड्स के बारे में जिनको कोहली तोड़ चुके हैं।

सबसे तेज 24,000 अंतरराष्ट्रीय रन

3 साल के सूखें को ख़त्म करते हुए कोहली ने एशिया कप 2022 सुपर-4 मैच के दौरान नाबाद 122 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। इस दौरान इस खिलाड़ी के बल्ले से 12 चौके और 6 छक्के देखने को मिले थे।

हालांकि विराट कोहली ने इस दौरान तेंदुलकर के विशाल रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सबसे तेज 24,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किये थे। जहां सचिन ने इस आकड़ें को छूने के लिए 543 पारियां लीं तो वहीं कोहली ने महज 522 पारियों में ही ये मुकाम हासिल कर लिया।

सबसे तेज 12,000 वनडे रन

टीम इंडिया का 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरा करना विराट के लिए काफी अहम था। वनडे सीरीज के दौरान कोहली ने तीसरे मुकाबले को खेलते हुए 78 गेंदों में 63 रनों की शानदार पारी खेली।

जहां उनके बल्ले से पांच चौके भी देखने को मिले। हालांकि इसी शानदार पारी की बदौलत ही कोहली ने अपनी 242वीं पारी में 12,000 एकदिवसीय रन पूरे किये। जबकि सचिन ने ये कारनामा 300 पारियां खेलते हुए किया था।

व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा रन

टी20 विश्व कप 2022 सुपर-12 मुकाबले में पकिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों में 82 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए आईसीसी के सफेद गेंद वाले टूर्नामेंट में सबसे अधिक पचास से ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। जहां सचिन के नाम 23 अर्धशतक शामिल है वहीं 24 अर्धशतक पूरे कर चुके हैं।

Read More : आधी रात बीमार पिता को लेकर डॉक्टरो के पास भागे थे विराट कोहली, मदद न मिलने पर हुई थी पिता की मौत, बेहद दर्दनाक है विराट से किंग बनने की कहानी

विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा रन

टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 44 गेंदों में नाबाद 64 रन की पारी को खेलते हुए तेंदुलकर के रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया और विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। जहां तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया में 3300 अंतरराष्ट्रीय रनों के साथ सपना करियर ख़त्म किया तो वहीं कोहली 3350 अंतर्राष्ट्रीय रन हैं।

विदेशी धरती पर वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन

साल 2022 में साउथ अफ्रीका दौरे के पहले वनडे के दौरान कोहली ने 63 गेंदों में 51 रनों की पारी खेलते हुए उन्होंने सचिन के एक और रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया और विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए।

सचिन ने जहां 147 एकदिवसीय मैचों में 37.24 की औसत से 12 शतक और 24 अर्द्धशतक के साथ 5065 रन अपने नाम किये तो वहॉ कोहली ने 112 एकदिवसीय मैचों में 56.58 के औसत से 20 शतक और 25 अर्द्धशतक के साथ 5206 रन पूरे किये हैं।

Read MoreIND vs BAN: विराट कोहली के ‘फेक फील्डिंग’ का मामला गरमाया, गुस्से में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उठाया यह क़दम