Placeholder canvas

जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया में हो सकते हैं 2 बदलाव, इन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं कप्तान रोहित शर्मा

team india t20 wc 2022

टीम इंडिया: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) आईसीसी टी20 विश्वकप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में अपना सुपर 12 का अंतिम मैच 6 नवंबर को यानी रविवार को दोपहर बाद 1 बजकर 30 मिनट से MCG यानी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला जाना है।

ये विश्वकप के सेमीफाइनल की दौड़ के लिए अंतिम मैच है। जोकि टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण भी हो सकता है। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ये दो बदलाव कर सकते हैं, क्योंकि सम्भावना यही है कि जो टीम ये मैच खेलेगी वही टीम सेमीफाइनल और फाइनल का भी हिस्सा होगी।

1-दिनेश कार्तिक ( Dinesh Karthik)

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित शर्मा ने अपने अनुभवी और इस समय मैच को बेहतरीन अंदाज में फिनिश कर रहे खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को शुरुआत से मौके दिए। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में दिनेश कार्तिक का बल्ला काफी शांत है, वो जरूरी मौकों पर भी रन नहीं बना पा रहे हैं, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का भरोसा उस पर कायम हैं।

लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा दिनेश कार्तिक के स्थान पर ऋषभ पंत को मौका दे सकते हैं। ऋषभ पंत एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं। इसमें कोई दोराय नहीं है, इसलिए सुपर 12 के इस अंतिम मैच में ये बदलाव हो सकता है।

Also Read : T20 WORLD CUP 2022: टी20 में इस मामले में जिम्बाब्वे के सामने कमजोर है भारत, विराट कोहली के पास है इतिहास रचने का मौका

2- रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)

टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में रेस्ट दिया जा सकता है। रविचंद्रन अश्विन पिछले मैचों में कुछ प्रभावी नजर नहीं आए थे। तो वहीं स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम से बाहर रखा जा रहा है। जिम्बाब्वे के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए उन्हें टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में बाहर किया जा सकता है। जिसके बाद युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है।

युजवेंद्र चहल एक मैच विनर खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें टीम इंडिया में अभी प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल रहा हैं। जिसके बाद अब युजवेंद्र चहल को जिम्बाब्वे के खिलाफ मौका दिया जा सकता है। जिसके बाद अब टीम इंडिया को नाक आउट मैच खेलने है इसलिए कप्तान रोहित शर्मा इन्हे प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है।

Also Read : T20 World Cup 2022: टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं के साथ हुई मतभेद के बाद टी20 वर्ल्ड कप के बीच इस दिग्गज ने छोड़ी कप्तानी

बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच या फिर जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली हार तो क्या सेमीफाइनल में पहुंचेगा भारत?

VIRAT KOHLI AGAISNT ZIM

भारत अपना अगला मैच जिम्बाब्वे से 6 नवंबर को खेलेगा. भारत का यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जायेगा. आप से बता दें कि भारत अपने टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ इसी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला था. भारत ने यहाँ जीत से आगाज किया था, भारतीय फैंस को उम्मीद है कि भारत ग्रुप स्टेज का अंत भी जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत से करेगा.

अगर भारत यह मैच हारता है या फिर मैच बारिश के वजह से रद्द हो जाता है तो फिर भारत के लिए सेमीफाइनल का समीकरण क्या बनेगा, आइए इस लेख में समझते हैं.

बारिश हुई तो क्या होगा

वैसे तो मौसम एक्सपर्ट्स यह बता रहे हैं कि भारत-जिम्बाब्वे मैच में बारिश होने की सम्भावना कम है, लेकिन अगर फिर भी इस मैच में बारिश होती है और मैच रद्द हो जाता है तो भारत और ज़िम्बाब्वे को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ेगा.

एक अंक से भारत 5 मैचों में 7 अंक प्राप्त कर लेगा, और 7 अंकों के साथ भारत आराम से सेमीफाइनल में पहुंच जायेगा. साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका भी अपना अगला मैच नीदरलैंड्स से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश पा सकता है.

ALSO READ:“प्लीज मुझे बेबी एबी ना कहें” डेवाल्ड ब्रेविस ने डिविलियर्स और विराट नहीं इस भारतीय खिलाड़ी को बताया अपना पसंदीदा

अगर भारत हारा तो क्या होगा

भारतीय टीम इस समय चैंपियन के जैसे खेल रही है, लेकिन क्रिकेट में कुछ भी संभव है. ऐसा भी हो सकता है कि जिम्बाब्वे भारत को हरा दे, तो ऐसे में क्या होगा. अगर जिम्बाब्वे भारत से जीतता है, तो पाकिस्तान का भी चांस सेमीफाइनल में बन सकता है बशर्ते उनका नेट रनरेट भारत से बेहतर हो.

पाकिस्तान अपना अगला मैच बंग्लादेश से खेलेगा. इस समय भारत ग्रुप की टाॅप टीम बनी हुई है. भारत के 4 मैचों में 6 अंक हैं और मजे की बात यह है कि भारत का नेट रनरेट प्लस में है. दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका 5 अंकों के साथ बनी हुई है.

अगर भारत और दक्षिण अफ्रीका अपने-अपने आखिरी मैच जीत जाते हैं, तो वह सेमीफाइनल में प्रवेश पा जायेंगे. भारत या दक्षिण अफ्रीका के हारने पर ही पाकिस्तान का चांस बनता है नहीं तो उनको अपना बोरिया-बिस्तर बांधना होगा.

ALSO READ: IPS सम्पत कुमार पर फूटा महेंद्र सिंह धोनी का गुस्सा, पहुंचे मद्रास हाईकोर्ट, जानिए क्यों आया कैप्टन कूल को गुस्सा

T20 WORLD CUP 2022: टी20 में इस मामले में जिम्बाब्वे के सामने कमजोर है भारत, विराट कोहली के पास है इतिहास रचने का मौका

IND VS ZIM

भारत बनाम जिम्बाब्वे के बीच टी20 वर्ल्ड कप का 42वां मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 6 नवंबर के दिन खेला जाएगा। यह सुपर-12 राउंड का आखिरी मैच हैं। टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एक जीत की दरकरार है। हालाकिं टीम इंडिया इस समय शानदार फॉर्म में चल रहीं है।

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला भी टी20 वर्ल्ड कप में आग उगलते हुए दिखाई दे रहा है। इन मुकाबलों में नए-नए रिकार्ड्स को अपने नाम करने वाले कोहली जिम्बाम्वे के खिलाफ भी अपने बल्ले से कुछ ऐतिहासिक रिकार्ड्स बना सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं।

पूरे 6 साल के बाद T20 में भिड़ेंगी ये दोनों टीमें

भारत बनाम जिंबाब्वे के बीच t20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक कुल 7 मुकाबले खेले जा चुके हैं जहां भारत को 5 और जिम्बाम्वे को दो मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। हालांकि दोनों ही टीमों के बीच t20 का आखिरी मुकाबला 6 साल पहले साल 2016 में खेला गया था। जिसके बाद ये दोनों ही टीमें अब 6 नवंबर (रविवार ) को मेलबर्न के क्रिकेट ग्राउंड में आमने सामने होंगी। इस मुकाबलें को जीतकर सीधे सेमीफाइनल का टिकट कटाएंगी।

बन सकते हैं ये ऐतिहासिक रिकार्ड्स

कोहली अगर जिम्बाम्वे के खिलाफ 68 रन बना लेते हैं तो वह T20 इंटरनेशनल में 4000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। उनके नाम फिलहाल 113 मैचों की 105 पारियों में 3992 रन दर्ज हैं

अगर रोहित शर्मा जिंबाब्वे के खिलाफ 4 छक्के लगा लेते हैं। तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के जड़ने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। गेल की अभी तक यह कारनामा कर पाए हैं। जिनके नाम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 553 छक्के दर्ज है।

जबरदस्त फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव अगर इस मैच के दौरान 35 रन बना लेते हैं। तो वह साल 2022 में अपना 1000 T20 इंटरनेशनल पूरे कर लेंगे। वहीं 1 साल में 1000 T20 इंटरनेशनल रन सिर्फ पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ही बना पाए हैं।

ALSO READ: जिम्बाब्वे को इतने रनों के हराने के बाद सेमीफाइनल में पहुंच जायेगी टीम इंडिया, पाकिस्तान को फैलाना है इन 2 छोटे देशों के सामने हाथ 

इस मामले में जिम्बाब्वे के सामने कमजोर है भारत

टी20 विश्व कप में बतौरफिनिशर चुने गए दिनेश कार्तिक का मौजूदा फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। तीन मैच में उनके बल्ले से सिर्फ 14 रन ही आए हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा का नीदरलैंड के खिलाफ अर्द्धशतक छोड़ दिया जाए तो वो भी फ्लॉप ही रहे हैं। ऐसा ही केएल राहुल के साथ भी है वो अभी बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में ही फॉर्म में वापस लौटे हैं।

ALSO READ: “तुमसे नहीं हो पायेगा अब संन्यास ले लो” जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच से पहले इस भारतीय खिलाड़ी को संन्यास लेने की मिली सलाह

T20 WC 2022: अगर जिम्बाब्वे ने भारत को हरा दिया तो मै जिम्बाब्वे के किसी व्यक्ति से शादी कर लुंगी: पाकिस्तानी एक्ट्रेस

PAK ACTRESS

T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इंडियन टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की दहलीज पर है और टीम इंडिया ने अभी तक सुपर 12 में अपने 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से साउथ अफ्रीका को छोड़कर टीम इंडिया ने सभी में जीत को हासिल किया है।

हालांकि भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला अब जिंबाब्वे के खिलाफ खेलना है। लेकिन इस मैच से पहले पाकिस्तानी अभिनेत्री कुछ ऐसा कह दिया है जो मीडिया में काफी तेजी से हलचल मचा रहा है।

पाकिस्तानी अभिनेत्री ने जिंबाब्वे को दिया है स्पेशल ऑफर

दरअसल भारत बनाम जिंबाब्वे के मैच को लेकर के पाकिस्तानी फैन यह कामना कर रहे हैं कि यह मैच जिंबाब्वे की टीम जीत जाए और ऐसे में पाकिस्तानी अभिनेत्री ने अब इसको लेकर के एक ट्वीट भी किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में जिंबाब्वे के लोगों के सामने एक स्पेशल ऑफर रखा है उन्होंने कहा है कि-

“मैं जिंबाब्वे के किसी व्यक्ति से शादी करूंगी यदि उनकी टीम भारत को आखिरी मैच में हरा देगी तो”

 इंडिया की हार पर टिकी है पाकिस्तान की उम्मीद है

बांग्लादेश के खिलाफ जीतने के बाद टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह आसान हो गयी हैं। लेकिन पाकिस्तान के लिए मामला पूरी तरीके से उल्टा है। लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जहां पाकिस्तान की टीम को काफी सारे दांव पर लगाने पड़ रहे हैं तो वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान की टीम को थोड़ी सी राहत की सांस मिली है।

लेकिन इसके बावजूद भी पाकिस्तान की टीम को अपना दूसरा मुकाबला जीतना होगा और भारत बनाम जिंबाब्वे के मैच में भारत के हारने की उम्मीद करनी होगी। तभी पाकिस्तान की टीम के रास्ते सेमीफाइनल तक जा पाएंगे।

ALSO READ: “लानत हैं उन फैंस पर जो….”आखिरकार टूटा मोहम्मद शमी के सब्र का बांध, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फैंस पर निकाली भड़ास

भारत के खिलाफ कई बार कर चुकी हैं ऐसे ट्वीट

दरअसल आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जो पाकिस्तान की इस अभिनेत्री ने इस तरीके का ट्वीट किया हो बल्कि वह भारत के खिलाफ कई बार इस तरीके से जहर उगलती हुई दिखाई दे चुकी है। उन्होंने बीसीसीआई पर भी बेईमानी का आरोप लगाया था।

उन्होंने कहा था कि बीसीसीआई का रवैया कुछ ऐसा है कि अगर आप हमें जीतने नहीं देंगे तो मैं बैट बॉल दोनों ले लूंगा और आपको कभी खेलने नहीं दूंगा। यहां पर वह आईपीएल के कॉन्ट्रैक्ट का जिक्र कर रही थी।

Read More : IND vs SA T20 WC: डेल स्टेन ने भारत को दी चेतावनी कहा टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के इन 2 गेंदबाजों से रहना होगा सावधान

ICC T20 WC: पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को हराने के साथ फैलाने होंगे इन 2 कमजोर टीमों आगे हाथ

T20 World Cup pakistan cricket team

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 ( ICC T20 WC 2022) में गुरुवार को साउथ अफ्रीका के साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मैच हुआ। इस मैच में टीम पाकिस्तान ने 33 रन से जीत हासिल की। ये मैच काफी रोमांचक रहा साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान दोनों ही टीम बारी बारी से आगे रही लेकिन मैच में बारिश के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 33 रन से बाजी मार ली।

इस जीत के बाद अब साउथ अफ्रीका रन के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भी अपनी उम्मीद कायम रखी है। 6 नवंबर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच मैच खेला जाना है और साथ ही 6 नवंबर को टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच भी मैच होगा। यानी आखिरी मैच में ही ग्रुप 2 में कौन ही टीम क्वालीफाई करेगी ये पता चलेगा।

पाक टीम ने जीत के साथ बरकरार रखी उम्मीद

आईसीसी टी20 विश्व कप के टॉप 5में पहुंचने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर अपनी उम्मीद को कायम रखा है। टीम पाकिस्तान को अभी अपना आखिर मैच बांग्लादेश के साथ लड़ना है। पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच ये मैच काफी रोमांचक रहा। कभी पाकिस्तान तो कभी साउथ अफ्रीका ड्राइविंग सीट पर नजर आई।

मौसम एक मिजाज को जानते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया और 20 ओवर में 185 रन बनाए। लेकिन साउथ अफ्रीका ने टीम के 9 विकेट के लिए। अब बारी साउथ अफ्रीका की थी, लेकिन बीच बीच में आई बारिश ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत खेल को बांधा। जिसके बाद साउथ अफ्रीका को इस अच्छे मैच में 33 रन से हार का मुंह देखना। पाक टीम के होनहार गेंदबाजों ने गेंदबाजो ने 9 विकेट ले लिए। 14 ओवर्स में 108 रन ही बना सकी, जबकि 142 रन बनाने थे।

Also Read : टी20 विश्व कप के बीच दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज बनने के बाद भावुक हुए सूर्यकुमार यादव, भारतीय फैंस के लिए कही दिल जीतने वाली बात

लेकिन अभी समाने है ये दो बड़ी मुश्किल

भले ही जीत के बाद पाक टीम के 4 मैच में 4 अंक हो गए हैं। लेकिन सुपर-12 का अपने आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ 6 नवंबर को पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में प्रवेश करना है तो बांग्लादेश को हराने के साथ ग्रुप की दो अन्य कमजोर टीमों के आगे हाथ फैलाने होंगे।

पाकिस्तान जीत के साथ अधिकतम 6 ही अंक प्राप्त कर सकता है। जबकि भारत और साउथ अफ्रीका अगर अपना-अपना आखिरी मैच जीत जाते हैं तो सेमीफाइनल में पहुंच जायेंगे।

Also Read : IND VS BAN: “अच्छा हुआ जो टीम में बुमराह नहीं है” टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद रोहित शर्मा ने अपने ही खिलाड़ी के लिए क्यों कही ये बात, जानिए

जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम को करने चाहिए ये 3 बदलाव, इन 3 खिलाड़ियों को करना होगा बाहर

INDIAN CRICKET TEAM

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 ( ICC T20 WC 2022) में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को जिम्बाब्वे के साथ सुपर 12 का अपना अंतिम मैच जिम्बाब्वे के साथ 6 नवंबर को खेला जाना है। भारतीय क्रिकेट टीम के मैच के साथ ही ये सुपर 12 का आखिरी मैच होगा, जोकि मुमकिन है कि टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला भी बन सकता है, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 33 रन से हराकर प्वाइंट टेबल में अपना स्थान बनाए रखा है।

इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा क्या तीन मुख्य बदलाव कर सकते हैं? आइए जानते हैं…

1-दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)

भारतीय प्लेइंग में सबसे बड़ा बदलाव दिनेश कार्तिक के स्थान पर ऋषभ पंत की एंट्री हो सकती है। ये बदलाव पिछले दो मैच में बहुत जरूरी नजर आया है।

दिनेश कार्तिक का बल्ला ऑस्ट्रेलिया में शांत है, तो वहीं बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उन्होंने विकेट के पीछे भी कैच छोड़े थे। जिसके बाद अब जिम्बाब्वे के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ऋषभ पंत को मौका दे सकते हैं।

2- रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)

भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेइंग इलेवन में दूसरा और अहम बदलाव ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के स्थान पर युजवेंद्र चहल की एंट्री हो सकती है।

आप ही सोचिए भला आईपीएल और पिछली सीरीज तक फॉर्म में दिखे युजवेंद्र चहल को कब तक रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ बेंच पर बिठाए रखेंगे, वो भी तब जब अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खिलाड़ी ने दो ओवर्स में 19 रन दिए थे।

Also Read : टी20 विश्व कप के बीच दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज बनने के बाद भावुक हुए सूर्यकुमार यादव, भारतीय फैंस के लिए कही दिल जीतने वाली बात

3- हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

टीम इंडिया के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या टीम में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन जिम्बाब्वे के बाद के मैच में टीम के सभी मैच नॉकआउट मुकाबले होंगे, जिसमें एक सेट और फॉर्म में टीम इंडिया को मौका देना चाहिए।

ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ एक बार फिर दीपक हुड्डा को मौका दे सकते हैं। वो हार्दिक पांड्या के स्थान पर दीपक हुड्डा को उतार सकते हैं। खिलाड़ी अपने पहले मौके में 0 पर आउट हो गया था।

Also Read : IND VS BAN: “अच्छा हुआ जो टीम में बुमराह नहीं है” टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद रोहित शर्मा ने अपने ही खिलाड़ी के लिए क्यों कही ये बात, जानिए

T20 WC 2022: अगर जिम्बाब्वे ने भारत को हरा दिया तो मै जिम्बाब्वे के किसी व्यक्ति से शादी कर लुंगी: पाकिस्तानी एक्ट्रेस

PAK ACTRESS

T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इंडियन टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की दहलीज पर है और टीम इंडिया ने अभी तक सुपर 12 में अपने 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से साउथ अफ्रीका को छोड़कर टीम इंडिया ने सभी में जीत को हासिल किया है।

हालांकि भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला अब जिंबाब्वे के खिलाफ खेलना है। लेकिन इस मैच से पहले पाकिस्तानी अभिनेत्री कुछ ऐसा कह दिया है जो मीडिया में काफी तेजी से हलचल मचा रहा है।

पाकिस्तानी अभिनेत्री ने जिंबाब्वे को दिया है स्पेशल ऑफर

दरअसल भारत बनाम जिंबाब्वे के मैच को लेकर के पाकिस्तानी फैन यह कामना कर रहे हैं कि यह मैच जिंबाब्वे की टीम जीत जाए और ऐसे में पाकिस्तानी अभिनेत्री ने अब इसको लेकर के एक ट्वीट भी किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में जिंबाब्वे के लोगों के सामने एक स्पेशल ऑफर रखा है उन्होंने कहा है कि-

“मैं जिंबाब्वे के किसी व्यक्ति से शादी करूंगी यदि उनकी टीम भारत को आखिरी मैच में हरा देगी तो”

 इंडिया की हार पर टिकी है पाकिस्तान की उम्मीद है

बांग्लादेश के खिलाफ जीतने के बाद टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह आसान हो गयी हैं। लेकिन पाकिस्तान के लिए मामला पूरी तरीके से उल्टा है। लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जहां पाकिस्तान की टीम को काफी सारे दांव पर लगाने पड़ रहे हैं तो वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान की टीम को थोड़ी सी राहत की सांस मिली है।

लेकिन इसके बावजूद भी पाकिस्तान की टीम को अपना दूसरा मुकाबला जीतना होगा और भारत बनाम जिंबाब्वे के मैच में भारत के हारने की उम्मीद करनी होगी। तभी पाकिस्तान की टीम के रास्ते सेमीफाइनल तक जा पाएंगे।

ALSO READ: “लानत हैं उन फैंस पर जो….”आखिरकार टूटा मोहम्मद शमी के सब्र का बांध, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फैंस पर निकाली भड़ास

भारत के खिलाफ कई बार कर चुकी हैं ऐसे ट्वीट

दरअसल आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जो पाकिस्तान की इस अभिनेत्री ने इस तरीके का ट्वीट किया हो बल्कि वह भारत के खिलाफ कई बार इस तरीके से जहर उगलती हुई दिखाई दे चुकी है। उन्होंने बीसीसीआई पर भी बेईमानी का आरोप लगाया था।

उन्होंने कहा था कि बीसीसीआई का रवैया कुछ ऐसा है कि अगर आप हमें जीतने नहीं देंगे तो मैं बैट बॉल दोनों ले लूंगा और आपको कभी खेलने नहीं दूंगा। यहां पर वह आईपीएल के कॉन्ट्रैक्ट का जिक्र कर रही थी।

Read More : IND vs SA T20 WC: डेल स्टेन ने भारत को दी चेतावनी कहा टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के इन 2 गेंदबाजों से रहना होगा सावधान

IND Vs ZIM: भारत ने जिम्बाब्वे को हरा कर पाकिस्तान का चूर किया गुरुर, इस मामले में भी अब भारत के सामने छोटा हो गया पाकिस्तान

भारत ने जिम्बाब्वे को हरा कर पाकिस्तान का चूर किया गुरुर, इस मामले में भी अब भारत के सामने छोटा हो गया पाकिस्तान

IND Vs ZIM: केएल राहुल की कप्तानी के दौरान भारतीय टीम जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम करने में कामयाब रही। टीम इंडिया की तरफ से जिंबाब्वे दौरे में शुभमन गिल और ईशान किशन द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। तीसरे वनडे मैच के दौरान टीम इंडिया 13 रनों से जीत दर्ज करने में कामयाब रही। इस मैच को जीतने के साथ ही भारत पाकिस्तान के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी करने में कामयाब रहा।

इस मामले में कर सका भारत बराबरी

जिंबाब्वे के खिलाफ भारत द्वारा तीन वनडे मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया गया। इसी के साथ भारतीय टीम पाकिस्तान के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी करने में कामयाब रही। जिंबाब्वे के खिलाफ भारत 54 वनडे मैचों में जीत हासिल कर सका। वहीं जिंबाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा अब तक 62 मैच खेले जा सके, जिनमें वह 54 मुकाबलों में जीत हासिल करने में कामयाब रहा। जिंबाब्वे के खिलाफ भारत अब सबसे अधिक जीत हासिल करने के मामले में पाकिस्तान के साथ बराबरी पर खड़ा नजर आ रहा है।

गेंदबाजो द्वारा दिखाया गया दम

जिंबाब्वे दौरे के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज बहुत ही शानदार खेल दिखाने में कामयाब रहे। एक समय ऐसा प्रतीत हुआ, कि जिंबाब्वे टीम केवल सिकंदर रजा के दम पर ही आसानी से जीत हासिल करने में कामयाब हो जाएगी। लेकिन फिर शुभमन गिल द्वारा शार्दुल ठाकुर की गेंद पर शानदार कैच पकड़ा गया। जिसके चलते वह आउट हो गए।

डेथ ओवर्स के दौरान भारतीय गेंदबाजों द्वारा कमाल की बॉलिंग की गई। जिसमें सबसे अधिक विकेट आवेश खान द्वारा लिए गए। इसके अतिरिक्त दीपक चाहर, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के अकाउंट में दो-दो विकेट शामिल हुए।

ALSO READ: IND vs ZIM: जिम्बाब्वे से लौटे केएल राहुल ने किया खुलासा, अंतिम मैच में इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी देख बढ़ गईं थीं दिल की धड़कने

गिल और ईशान ने किया कमाल

तीसरे वनडे मैच के दौरान कप्तान केएल राहुल द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया गया। पहले भारतीय टीम को सधी हुई शुरुआत शिखर धवन और केएल राहुल द्वारा दी गई, लेकिन राहुल बड़ी बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हुए। वही धवन 40 रन बनाने में कामयाब रहे।

इसके बाद ईशान किशन और शुभमन गिल द्वारा मिलकर साझेदारी करते हुए ईशान किशन 50 रन बनाने में कामयाब रहे। वही शुभमन गिल 130 रनों की तूफानी पारी खेलने में कामयाब रहे। भारतीय टीम इन खिलाड़ियों के दम पर ही जीत हासिल करने में कामयाब हो सकी।

Read Also:-ASIA CUP 2022: एशिया कप से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के बाद एक और सदस्य हुआ बाहर

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे से लौटे केएल राहुल ने किया खुलासा, अंतिम मैच में इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी देख बढ़ गईं थीं दिल की धड़कने

"मै अब थक गया हूँ" जिम्बाब्वे के खिलाफ शर्मनाक हार से बचे केएल राहुल तो भर आईं आंखे, शुभमन गिल की तारीफों के बांधे पूल

IND vs ZIM: हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिंबाब्वे के खिलाफ खेला जा रहा तीसरा वनडे मुकाबला भारतीय टीम ने 13 रनों से जीत कर सीरीज को अपने नाम किया। भारतीय टीम के जीतने के बाद टीम के कप्तान केएल राहुल द्वारा सभी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की गई। केएल राहुल का कहना था कि पहली बार वह बतौर कप्तान भारतीय टीम को जिताने में कामयाब रहे जिसके बाद उन्हें काफी अच्छा लग रहा है।

राहुल का कहना था कि टीम एक पॉजिटिव सोच के साथ खेलने के लिए उतरी थी और वह चाहते थे कि मैच काफी पहले ही खत्म हो जाए पर केएल राहुल ने बताया कि जिंबाब्वे के बल्लेबाजों द्वारा भी करारी बल्लेबाजी की गई। राहुल का कहना था कि जिंबाब्वे के खिलाड़ी सिकंदर रजा की बल्लेबाजी ने सभी की धड़कनें बढ़ा दी थी।

साथ ही केएल राहुल ने शुभमन गिल की तारीफ करी और कहा कि आईपीएल के बाद से ही शुभमन गिल बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिसके चलते वो काफी आकर्षक नजर आते हैं। साथ ही केएल राहुल ने बताया कि शुभमन गिल का आत्मविश्वास भी गजब का है और उनका कहना था कि इसके लिए संयम की आवश्यकता होती है, जिससे कि पता चलता है की शुभमन गिल का स्वभाव भी काफी अच्छा है।

भारतीय टीम द्वारा करी गई बड़े रिकॉर्ड की बराबरी

50 ओवर फॉर्मेट में जिंबाब्वे को सबसे ज्यादा बार हराने का रिकॉर्ड पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नाम दर्ज है। 54 बार जिंबाब्वे को पाकिस्तान द्वारा 50 ओवर के फॉर्मेट में हराया गया है।

भारतीय टीम ने यह सीरीज जीतने के बाद पाकिस्तान के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, अब भारतीय टीम भी जिंबाब्वे को 54 मैचों में हार का मुंह दिखा चुकी है।

पूरी सीरीज के दौरान रहा भारतीय टीम का दबदबा

पहले ही मैच में जिंबाब्वे को 10 विकेट से हराकर भारतीय टीम ने सीरीज की शुरुआत करी थी और दूसरे मैच में भी शानदार खेल दिखाते हुए भारतीय टीम ने जिंबाब्वे को 5 विकेट से मात दी।

बात करें तीसरे मैच की तो भारतीय कप्तान केएल राहुल के द्वारा टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया गया था और उसके बाद भारतीय टीम द्वारा लाजवाब प्रदर्शन करते हुए जिंबाब्वे को 290 रनों का लक्ष्य दिया गया। जवाब में जिंबाब्वे की टीम मात्र 276 रन ही बना पाई और 49.3 ओवर में ही ऑल आउट हो गई हालाकी जिंबाब्वे के खिलाड़ी सिकंदर रजा द्वारा 115 रनों की शतकीय पारी भी खेली गई थी।

Read Also:-लिमिटेड ओवर्स के लिए शुभमन गिल हैं पूरी तरह तैयार, लेकिन इस वजह से रोहित शर्मा और चेतन शर्मा नहीं देंगे जगह

इस भारतीय खिलाड़ी के पास था एशिया कप में जगह बनाने का मौका, जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई इस गलती से कटा पत्ता!

इस भारतीय खिलाड़ी के पास था एशिया कप में जगह बनाने का मौका, जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई इस गलती से कटा पत्ता!

India vs Zimbabwe 3rd Odi: भारतीय क्रिकेट टीम ( Team India) का सीरीज दर सीरीज अजेय रथ लगातार बढ़ रहा है, जिसका अलग पड़ाव अब एशिया कप ( Asia Cup 2022) है। टीम इंडिया में जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज 3-0 से जीत ली है। युवा खिलाड़ियों से सजी केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ( Team India) की ये जीत खास है, क्योंकि गेंदबाजों ने तीन मैच में 30 विकेट चटकाएं हैं। यानी हर मैच में जिम्बाब्वे को ऑल आउट किया है। लेकिन फिर भी एक गेंदबाज ने आखिरी मैच में निराश कर दिया है। जानिए कौन है वो खिलाड़ी…

इस खिलाड़ी ने किया निराश

क्रिकेट में ये कहा जाता है कि आप चाहे कितने बड़े दिग्गज हो कितने ही मैच क्यों ना जिताए हों। लेकिन हर मैच आपका नही हो सकता है। ये बात दीपक चाहर ( Deepak Chahar) पर बिल्कुल सटीक नजर आ रही है। दीपक चाहर ने पहले मैच में अपने प्रदर्शन के दम पर ना सिर्फ मैच जिताया था बल्कि प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे। लेकिन तीसरे मैच में दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 7.50 की इकॉनमी से 75 रन खर्च किए और 2 विकेट ही हासिल किए है

Also Read : IND vs ZIM: “मै अब थक गया हूँ” जिम्बाब्वे के खिलाफ शर्मनाक हार से बचे केएल राहुल तो भर आईं आंखे, शुभमन गिल की तारीफों के बांधे पूल

Asia cup के लिए थे दावेदार खिलाड़ियों में शामिल

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दीपक चाहर को एशिया कप 2022 के लिए स्टैंडबाय के तौर पर चुना गया है। दीपक चाहर के पास जिम्बाब्वे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके मेन स्क्वाड में जगह बनाने का मौका था। लेकिन आखिरी मैच मे खिलाड़ी का प्रदर्शन देखने के बाद ऐसा नहीं लग रहा है। हाल ही में सलेक्शन कमिटी के एक सदस्य ने कहा

“जाहिर है, आप दीपक चाहर को सीधे एशिया कप के लिए नहीं चुन सकते। जब वह चोट से वापसी कर रहे हों तो, हमारे पास टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ी को बदलने का विकल्प है। दीपक के पास जिम्बाब्वे में मौका होगा। यदि वह अच्छा करते हैं, तो हम जरूर इस पर विचार करेंगे”।

बुमराह भी हैं बाहर जानिए किन गेंदबाजों को मिली जगह

भारतीय क्रिकेट टीम में जसप्रीत बुमराह शामिल नहीं है। जिसके बाद इस बात की गुंजाइश थी कि दीपक चाहर को स्क्वाड में जगह दी जायेगी, लेकिन उन्हें स्टैंडबाई में जगह मिली। हालांकि खिलाड़ी लंबे वक्त से अपनी हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण बाहर था। इसलिए ऐसा होना कहीं न कहीं अनुमान लगाया जा रहा था।

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए तेज गेंदबाज आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह टीम में शामिल हैं। बता दें, दीपक चाहर ने भारतीय टीम के लिए 9 वनडे और 20 टी20 मैच खेलकर वनडे में 15 विकेट के टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में 26 विकेट लिए हैं।

Also Read : ZIM vs IND: “धवन और केएल राहुल को शर्म आनी चाहिए” भारत की जीत के बाद भी बीसीसीआई पर भड़के फैंस, इस खिलाड़ी को एशिया कप से बाहर करने की उठी मांग