MS DHONI

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएस अधिकारी संपत कुमार के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट पहुंच गए हैं. मामला आईपीएल 2013 के दौरान स्पाॅट फिक्सिंग से संबंधित है. माही ने अपने हलफनामे में संपत कुमार पर उच्चतम न्यायालय और कुछ वरिष्ठ वकीलों के खिलाफ बयान देने का आरोप लगाया है.

कौन है संपत कुमार क्या है मामला

दरअसल 2013 का इंडियन प्रीमियर लीग चल रहा था. मामला आया स्पाॅट फिक्सिंग का, इस फिक्सिंग की जांच संपत कुमार ने की थी. संपत कुमार ने महेंद्र सिंह धोनी पर जांच के दौरान संदिग्ध आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि इस स्पाॅट फिक्सिंग में चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल हैं. संपत कुमार के इस बयान पर धोनी मद्रास हाईकोर्ट पहुंचे थे और मानहानि का केस किया था.

इस मामले में हाईकोर्ट ने संपत कुमार समेत कई मीडिया चैनल्स पर मानहानिकारक बयान देने पर रोक लगा दी थी. साल 2021 में आईपीएस अधिकारी संपत कुमार ने इस मानहानि केस को रद्द करने की याचिका दायर की थी. महेंद्र सिंह धोनी ने संपत कुमार के उस आवेदन को आधार बनाकर उनके खिलाफ अवमानना का केस दायर कर दिया है.

माही ने याचिका में कहा है कि आईपीएस अधिकारी संपत कुमार ने अपनी लिखित प्रतिक्रिया में ऐसा बयान दिया है, जिससे धोनी के मान-सम्मान को हानि पहुंची थी.

ALSO READ: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने लगाया गंभीर आरोप, कोर्ट में होगी अभिनेता की पेशी, इज्जत की उड़ी धज्जियां

धोनी के लिए स्पाॅट फिक्सिंग का दौर सबसे मुश्किल

महेंद्र सिंह धोनी ने कहा था साल 2013 का वह दौर जिस वक्त उन पर स्पाॅट फिक्सिंग का आरोप था, उनके जीवन का सबसे कठीन दौर था. उन्होंने कहा था,

‘2013 मेरे जीवन का सबसे कठिन दौर था. मैं कभी इतना निराश नहीं हुआ जितना उस समय था. इससे पहले विश्व कप 2007 में निराशा हुई थी, जब हम ग्रुप चरण में ही हार गए थे. लेकिन, उसमें हम खराब क्रिकेट खेले थे. लेकिन 2013 में तस्वीर बिल्कुल अलग थी. लोग मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग की बात करते थे. उस समय देश भर में यही बात हो रही थी.’

धोनी ने हॉटस्टार पर प्रसारित पहले एपिसोड ‘वॉट डिड वी डू रॉन्ग’ में कहा था कि ‘

खिलाड़ियों को पता था कि कड़ी सजा मिलने जा रही है.’

ALSO READ: आधी रात बीमार पिता को लेकर डॉक्टरो के पास भागे थे विराट कोहली, मदद न मिलने पर हुई थी पिता की मौत, बेहद दर्दनाक है विराट से किंग बनने की कहानी