Placeholder canvas

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का हुआ ऐलान, भारत को मिला नया कप्तान, कोहली की हुई टीम से छुट्टी

जिम्बाब्वे दौरे के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का हुआ ऐलान, भारत को मिला नया कप्तान, कोहली की हुई टीम से छुट्टी

Team India for 3 ODIs against Zimbabwe: भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के साथ पांच मैच की सीरीज के बाद जिम्बाब्वे दौरे पर तीन मैच की वन डे सीरीज के लिए जाना है। जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) ने शनिवार रात 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वन डे सीरीज की शनादर जीत के बाद बीसीसीआई ने वन डे फॉर्मेट में एक बार फिर शिखर धवन ( Shikhar Dhawan) पर कप्तानी एक लिए भरोसा जताया है। वहीं तेज गेंदबाज दीपक चाहर ( Deepak Chahar) इस सीरीज में वापसी कर रहे हैं।

विराट कोहली को मिला आराम, धवन नए कप्तान

कोहली

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ हाल ही में खेली गई वन डे सीरीज के बाद अब आगमी जिम्बाब्वे दौरे के तीन मैच की वन डे सीरीज में भी रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। रोहित शर्मा के साथ साथ विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे नाम भी आराम की लिस्ट में शामिल हैं।

साथ ही ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी भी टीम में नहीं हैं। शिखर धवन एक बार फिर वन डे सीरीज में कप्तानी संभालने के लिए तैयार हैं।

ALSO READ:Ind Vs WI: ’37 की उम्र में मैं इतना घातक खेल रहा इसके पीछे केवल इन 2 लोग का हाथ’, ‘मैन ऑफ द मैच’ दिनेश कार्तिक ने किया खुलासा

Deepak Chahar की हुई टीम इंडिया में वापसी

दीपक चाहर

भारत बनाम जिम्बाब्वे वन डे सीरीज में तेज गेंदबाज दीपक चाहर लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। दीपक चाहर इस साल आईपीएल 2022 में भी इंजरी के कारण हिस्सा नहीं ले सके थे। साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ियों की भी वनडे टीम में वापसी हुई है। भारतीय क्रिकेट टीम को जिम्बाब्वे के साथ 18 से 22 अगस्त के बीच ये सीरीज खेलनी है।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम

शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन ( विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर।

Also Read :IND vs ZIM: ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया का शेड्यूल हुआ जारी, यह खिलाड़ी बनेगा भारतीय टीम का नया कप्तान !

ODI Fastest Half Century: 21 सालों से नहीं टूटा इस भारतीय दिग्गज का सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड

ajit agarkar 1481784587

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में फैंस फटाफट क्रिकेट काफी पसंद करते हैं। आजकल फटाफट क्रिकेट का जमाना है, जहां लंबे लंबे शॉट्स लगाकर खिलाड़ी दर्शको का मनोरंजन करते हैं। वन डे इंटरनेशनल और टी20ए हमेशा ही गेंदबाज के ऊपर बल्लेबाजी हावी नजर आती है। टी20 क्रिकेट में बल्लेबाज हर गेंद पर रन बनाना और शॉट खेलना चाहता है।

जिससे खिलाड़ी कम गेंदों में ही अर्धशतक बना लेते हैं लेकिन आज हम आपको यहां पर वन डे इंटरनेशनल में भारतीय टीम की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी के रिकार्ड के विषय में बताने जा रहे हैं। जिनका रिकॉर्ड 21 साल से नहीं टूटा है।

इस खिलाड़ी के पास है सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड

अजित अगरकर

भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में अजीत अगरकर ( Ajit Agarkar) के नाम सबसे तेज अर्धशतक का रिकार्ड है। जोकि उन्होंने 21 साल के उम्र में बनाया था और आज तक उसे कोई ध्वस्त नहीं कर पाया है। अजीत अगरकर ( Ajit Agarkar) ने 2000 ने जिंबाब्वे के विरुद्ध राजकोट वनडे में 21 गेंदों मे अर्धशतक बनाया था। वहीं इसके बाद कपिल देव का 22 गेंद में बनाया गया अर्धशतक का रिकार्ड है। अजीत अगरकर ( Ajit Agarkar) से पहले सबसे तेज अर्धशतक का रिकार्ड कपिल देव के नाम ये रिकॉर्ड था। जिसे अजीत अगरकर ( Ajit Agarkar) ने तोड़ दिया था। लेकिन अब तक उनका रिकॉर्ड कोई नही तोड़ सका है।

Also Read : विश्व के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल के 15 साल के इतिहास में सिर्फ 1 IPL मैच खेलने का मिला मौका

जिंबाब्वे दौरे को किया था हक में

सन 2000 में जब जिंबाब्वे की टीम भारत के दौरे कर आई थी। तब मैच मैचों की वन डे सीरीज का आखिरी मैच राजकोट में खेला गया था। भारतीय क्रिकेट टीम ने सीरीज को पहले ही अपने हक में कर लिया था। लेकिन इस मैच को जीत भारतीय टीम ने जिंबाब्वे को 3-1 से हराया था।

7 चौके और 4 छक्के लगाकर बनाया था अर्धशतक

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अजीत अगरकर ( Ajit Agarkar) ने 25 गेंदों में 67 रन बनाकर नॉटआउट रहे थे। इस अभी तक की सबसे तेज अर्धशतकीय पारी में अजीत अगरकर ( Ajit Agarkar) ने चार छक्के और 7 चौके लगाए थे। जिसके बाद भारतीय टीम ने मैच में जीत दर्ज की थी।

Also Read : रोहित शर्मा के बाद ऋषभ पंत नहीं बल्कि ये 3 युवा खिलाड़ी बन सकते हैं भारतीय टीम के नये कप्तान, नंबर 3 है सबसे बड़ा दावेदार

IND vs ZIM: ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया का शेड्यूल हुआ जारी, यह खिलाड़ी बनेगा भारतीय टीम का नया कप्तान !

जिम्बाब्वे दौरे के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का हुआ ऐलान, भारत को मिला नया कप्तान, कोहली की हुई टीम से छुट्टी

इंडिया टीम इन दिनों 22 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे की तैयारी में लगी हुई है. वहीं अगले महीनें भारतीय टीम ज़िम्बाब्वे के दौरे(IND vs ZIM) पर जाएगी. इस दौरे पर इंडिया टीम कुल 3 वनडे मैचों की सीरीज़ खेलेगी. दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली ये सीरीज़ आईसीसी मेन्स वर्ल्ड कप सुपर लीग (ICC MEN’S WORLD CUP SUPER LEAGUE) का हिस्सा होगी. इस लीग के प्वाइंट्स टेबल में ज़िमबाब्वे इस वक़्त नंबर 13 टीमों में से 12वें स्थान पर मौजूद है.

वर्ल्ड कप 2023 में एंट्री पाने के लिए टेबल में मौजूद 7 टीमें डायरेक्ट क्वालिफाई करेंगी और वर्ल्ड कप की मेज़बानी करने वाली टीम भी सीधा क्वालीफाई करेगी. बाकी दो टीमों को क्वालिफाई करने के लिए क्वालिफिकेशन मुकाबले खेलने पड़ेंगे.

यहां होंगे तीनों मैच, ये रहेगी तारीख

IND vs ZIM

इंडिया और ज़िम्बाब्वे के बीच होने वाले तीनो वनडे मैच हरारे में खेले जाएंगे. पहला मैच 18 अगस्त, गुरुवार को खेला जाएगा, दूसरा मैच 20 अगस्त, शुक्रवार को और सीरीज़ का आखिरी मैच 22 अगस्त, सोमवार को खेला जाएगा.

बता दें, इंडिया से पहले ज़िम्बाब्वे की टीम बांग्लादेश के खिलाफ 30 जुलाई से 3 टी20 मैचों की सीरीज़ खेलेगी. बता दें, इंडिया ने इससे पहले साल 2016 में ज़िम्बाब्वे का दौरा किया था. उस दौरे में टीम की कमान पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में थी.

ALSO READ:IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का हुआ ऐलान, कोहली की हुई छुट्टी यह खिलाड़ी बना कप्तान

ये खिलाड़ी हो सकता इंडिया टीम का कप्तान

kl Rahul

इस सीरीज़ को लेकर अभी बीसीसीआई ने टीम की घोषणा नहीं की है. लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि इस दौरे के लिए केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. इतना ही नहीं बीसीसीआई की ओर से तो ये भी कहा गया है विराट कोहली भी इस सीरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं. विराट की खराब फॉर्म को लाइन पर लाने के लिए उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है.

ALSO READ:Ind vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट की जगह उतरेगा सबसे धाकड़ बल्लेबाज, हमेशा के लिए छीन लेगा नंबर 3 का पोजीशन!