'37 की उम्र में मैं इतना घातक खेल रहा इसके पीछे केवल इन 2 लोग का हाथ', 'मैन ऑफ द मैच' दिनेश कार्तिक ने किया खुलासा
'37 की उम्र में मैं इतना घातक खेल रहा इसके पीछे केवल इन 2 लोग का हाथ', 'मैन ऑफ द मैच' दिनेश कार्तिक ने किया खुलासा

भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को वन डे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद अब पांच मैच की टी20 सीरीज के पहले मैच में 68 रन से हार का स्वाद चखाया है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस मैच में कई पॉजिटिव समाने आया है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के टॉस हराने के बाद टीम इंडिया ने 190 रन 6 विकेट के नुकसान कर बनाए।

बदले में वेस्टइंडीज टीम 20 ओवर्स में 122 रन ही बना सकी कर भारतीय टीम ( Indian Cricket Team) को 68 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल हुई। इस के साथ ही भारतीय टीम ( Team India) को दिनेश कार्तिक की एक और फिनिशिंग पारी को देखने का मौका मिला। जिसके बाद खिलाड़ी को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ( Player Of The Match) भी चुना गया। जानिए क्या कहा दिनेश कार्तिक ( Dinesh Kartik) ने..

कप्तान और कोच के समर्थन से मदद मिली : Dinesh Kartik

दिनेश कार्तिक

भारतीय क्रिकेट टीम के फिनिशर के रोल में खेल रहे दिनेश कार्तिक ( Dinesh Kartik) ने अपनी विस्फोटक पारी के बाद टीम इंडिया के मैच जीतने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच ( Player Of The Match) का खिताब अपने नाम किया है। जिसके बाद दिनेश कार्तिक ( Dinesh Kartik) ने कहा,

“यह विकेट चिपचिपा था, जिस पर बल्लेबाजी करना आसान विकेट नहीं था। यह एक बहुत ही दिलचस्प भूमिका है, आपको कोच और कप्तान के समर्थन की जरूरत है और इससे वास्तव में मदद मिली। विकेट का आकलन करना महत्वपूर्ण है और आपको किस तरह के शॉट खेलने हैं, और यह अभ्यास के साथ आता है”।

ALSO READ:WI vs IND: भारतीय टीम की जीत के बाद सोशल मीडिया पर छाए दिनेश कार्तिक तो जमकर ट्रोल हुआ ये खिलाड़ी, वहीं इन 2 खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की उठी मांग

दिनेश कार्तिक ने खेली 41 रन को विस्फोटक पारी

दिनेश कार्तिक

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद कोई भी बल्लेबाज 25 रन तक नहीं पहुंच सका। जिसके कारण टीम इंडिया का स्कोर काफी कम था और विकेट नियमित अंतराल पर गिर रहे थे। लेकिन दिनेश कार्तिक ( Dinesh Kartik) ने अंत में 215 के स्ट्राइक रेट से 19 गेंद पर 41 रन की पारी खेली है। जिसमें उन्होंने चार चौके और दो छक्के भी लगाए है। दिनेश कार्तिक की ये फॉर्म आगामी टी20 विश्व कप ओ लिहाज से काफी अच्छी है।

Also Read : IND vs AUS: कॉमनवेल्थ में जीता हुआ मैच हारने के बाद टूट गयी रेणुका सिंह, बोली- ‘आज वो होती तो परिणाम कुछ और होता’