Placeholder canvas

IND vs SL : ‘खाला जी का घर नहीं है..’ शोएब अख्तर ने ऐसे उड़ाया था मजाक, अब भारतीय टीम ने दिया खिताब जीतकर जवाब

shoaib akhtar 1

एशिया कप 2023 का 16वां संस्करण भारत की जीत के साथ समाप्त हो गया। टीम इंडिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से मात देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इसी के साथ भारत ने 7वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की। टीम इंडिया ने आखिरी बार ये टाइटल साल 2018 में जीता था।

बता दें कि एशिया कप 2023 के तहत 15 सितंबर को भारत और बांग्लादेश (IND vs SL)  के बीच सुपर 4 राउंड का जबरदस्त मुकाबला खेला गया था। इस दौरान टीम इंडिया को 2 रन से करारी शिकस्त मिली थी। मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय टीम को चैलेंज किया था। उन्होंने कहा था कि फाइनल में जीतने के लिए भारत को श्रीलंका के खिलाफ संघर्ष करना पड़ेगा।

शोएब अख्तर को मिला मुंहतोड़ जवाब

अब भारतीय टीम ने शोएब अख्तर को मुंहतोड़ जवाब दिया है। आज भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए जबरदस्त मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय गेंदबाजों ने इस मुकाबले में जमकर कहर बरपाया। मोहम्मद सिराज ने कुल 6 विकेट हासिल किए। इसी के साथ वह वनडे क्रिकेट के ओवर में 4 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए।

शोएब अख्तर ने कहा था कि,

“भारत, बांग्लादेश से हार जाएगा इसकी हमें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। यह एक शर्मनाक हार के सामान थी। पाकिस्तान भी श्रीलंका से हारकर एशिया कप से बाहर हो गया है, यह भी एक शर्मनाक हार थी। भारत चाहे तो दमदार वापसी कर सकता है लेकिन ऐसा तभी होगा जब वह अच्छा खेलेगा। ये खाला जी का घर नहीं है जहां पर इंडिया जाकर आराम से जीत दर्ज कर लेगा। ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है। इसके लिए उसे कठिन प्रयास करने होंगे।“

भारत को मिला 51 रनों का मामूली लक्ष्य

बात करें भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए मैच की तो टॉस जीत कर श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया। लेकिन टीम महज़ 50 रन के स्कोर पर ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और केवल 15.2 ओवर तक ही बल्लेबाज़ी कर सकी। मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में एक मेडन ओवर के साथ महज़ 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए तो वहीं स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और स्ट्राइक पेसर जसप्रीत बुमराह ने क्रमशः 3 और 1 विकेट अपने नाम किए।

बाद में चेज़ करते हुए भारत के लिए इशान किशन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने सिर्फ़ 6.1 ओवर में 51 रन बना कर लक्ष्य को हासिल कर लिया और भारत को एशिया कप के खिताबी मुक़ाबले में 10 विकेट की ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

ALSO READ:ODI World Cup 2023: केएल राहुल या शुभमन गिल नहीं ये खिलाड़ी है रोहित शर्मा का पसंदीदा ओपनिंग पार्टनर, भारतीय कप्तान ने खुद बताया नाम  

‘एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे…’ पहले भारत को दिलाई जीत फिर ग्राउंड्समैन को दिया ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवार्ड और इतने लाख रुपये

Collage Maker 17 Sep 2023 09 18 PM 4465

एशिया कप 2023 का 16वां संस्करण भारत की जीत के साथ समाप्त हो गया। टीम इंडिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से मात देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इसी के साथ भारत ने 7वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की। टीम इंडिया ने आखिरी बार ये टाइटल साल 2018 में जीता था। भारत की इस जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने श्रीलंकाई टीम के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करते हुए घातक गेंदबाजी की।

सिराज ने जीता फैंस का दिल

बता दें कि भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने घातक प्रदर्शन किया। उन्होंने विरोधी टीम के खिलाफ कुल 6 विकेट हासिल किए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। भारतीय गेंदबाज ने ये अवॉर्ड और इससे मिली धनराशि ग्राउंड स्टाफ के नाम कर दी।

इस दौरान तेज गेंदबाज ने कहा कि,

“मेरा मानना है कि इसके असली हकदार ये (ग्राउंड स्टाफ) हैं। इनकी कड़ी मेहनत के बगैर यह टूर्नामेंट होना संभव नहीं था।“

पिच क्यूरेटर्स और ग्राउंड स्टाफ को मिला इनाम

मालूम हो कि सिराज को 5 हजार डॉलर (करीब 4 लाख रुपये) प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड के सात मिले थे। इन्हें तेज गेंदबाज ने ग्राउंड्समैन को दे दिया। वहीं, बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह ने भी ऐलान किया कि एशियन क्रिकेट काउंसिल और श्रीलंका क्रिकेट ग्राउंड्समैन को इनाम देगा। उन्हें 50,000 अमेरिकी डॉलर की धनराशि भेंट की गई।

भारत को मिला 51 रनों का मामूली लक्ष्य

बात करें भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए मैच की तो टॉस जीत कर श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया। लेकिन टीम महज़ 50 रन के स्कोर पर ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और केवल 15.2 ओवर तक ही बल्लेबाज़ी कर सकी। मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में एक मेडन ओवर के साथ महज़ 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए तो वहीं स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और स्ट्राइक पेसर जसप्रीत बुमराह ने क्रमशः 3 और 1 विकेट अपने नाम किए।

बाद में चेज़ करते हुए भारत के लिए इशान किशन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने सिर्फ़ 6.1 ओवर में 51 रन बना कर लक्ष्य को हासिल कर लिया और भारत को एशिया कप के खिताबी मुक़ाबले में 10 विकेट की ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

ALSO READ:Asia Cup 2023: श्रीलंका के लिए फाइनल से पहले आई बुरी खबर बाहर हुआ ये मैच विनर खिलाड़ी, आननफानन में इस खिलाड़ी को दी गई जगह

IND vs SL: श्रीलंका की धरती पर आया सिराज नाम का कोहराम, 5 साल बाद भारत बना एशिया का बादशाह! इतिहास की सबसे बड़ी जीत!

team india won asia cup

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच आज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 का रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने विकेट से एतिहासिक जीत दर्ज की। भारत ने इसी के साथ 7वीं बार एशिया कप के टाइटल पर कब्जा जमा लिया है। भारत की इस जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अहम भूमिका निभाई।

बता दें कि भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए इस एकतरफा मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय गेंदबाजों ने विरोधी बल्लेबाजों के खिलाफ घातक गेंदबाजी की। दरअसल, श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को मात्र 51 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे टीम इंडिया ने 6.1 ओवर में हासिल कर लिया।

भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के सामने ध्वस्त हुआ श्रीलंका का बल्लेबाजी क्रम

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए खिताबी मैच में भारतीय गेंदबाजों ने जमकर कहर बरपाया। दिया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट हासिल किए। उन्होंने एक ओवर में 4 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 1 और हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट हासिल किए।

इस मुकाबले में सिराज ने 16 गेंदों में 5 विकेट चटकाए। उन्होंने पथुम निसांका, सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा और दसुन शनाका को आउट किया। इसके अलावा सिराज ने अपने छठवें ओवर में कुशल मेंडिंस का विकेट चटकाया। वहीं, पांड्या ने वेल्लालागे, प्रमोद मदुशन और पथिराना का विकेट हासिल किया। इसी के साथ श्रीलंका की टीम 15.2 ओवर में 50 रनों पर ऑलआउट हो गई।

ईशान किशन और गिल ने दिलाई भारत को शानदार जीत

51 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार पारी खेली। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे शुभमन गिल और ईशान किशन ने दमदार प्रदर्शन किया। दोनों ने साझेदारी निभाई। गिल ने इस मैच में 6 चौकों की मदद से 27 और 3 चौकों की मदद से 23 रन बनाए। दोनों इस मुकाबले में नाबाद रहे।

ALSO READ:Asia Cup 2023 : बांग्लादेश के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद टीम मैनेजमेंट ने किया बड़ा फैसला, ये खिलाड़ी हुआ श्रीलंका के लिए रवाना

ODI World Cup 2023: केएल राहुल या शुभमन गिल नहीं ये खिलाड़ी है रोहित शर्मा का पसंदीदा ओपनिंग पार्टनर, भारतीय कप्तान ने खुद बताया नाम  

रोहित शर्मा

वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) की शुरुआत में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। भारत की मेजबानी में इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगी। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टबूर को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

उम्मीद है कि टीम इंडिया इस बार घरेलू कंडीशंस का फायदा उठाकर खिताब जीतने में कामयाब होगी। इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आगामी टूर्नामेंट को लेकर जारी तैयारियों पर चर्चा की।

सभी टीमें सर्वश्रेष्ठ हैं…

बता दें कि अगले महीने से शुरु होने जा रहे वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। इस टीम में रोहित शर्मा को कप्तान और हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाया गया है।

माना जा रहा है कि टीम इंडिया घरेलू कंडीशंस का फायदा उठाकर टाइटल जीतने में कामयाब होगी। इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आगामी टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर चर्चा की है। उन्होंने बताया कि सभी टीमें सर्वश्रेष्ठ हैं। कोई भी ट्रॉफी पर कब्जा जमा सकता है।

हिटमैन ने कहा कि,

“वनडे विश्व कप किसी को भी जीतना है। सभी टीमें मजबूत हैं, हर कोई अपना ए-गेम लेकर आएगा, इसलिए हमें भी हर पल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा और यही मेरा लक्ष्य होगा।”

ये खिलाड़ी है रोहित शर्मा का पसंदीदा ओपनिंग पार्टनर

इस दौरान भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ने अपने पसंदीदा ओपनिंग बैटर का चुनाव किया। रोहित ने शिखर धवन को अपना अच्छा दोस्त बताया। मालूम हो कि आगामी विश्व कप के लिए इस खिलाड़ी को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है।

उन्हें एशिया कप स्क्वॉड में भी नहीं शामिल किया गया। धवन ने आखिरी बार भारत के लिए दिसंबर में मैच खेला था। तब से वह टीम से बाहर चल रहे हैं।

कप्तान ने कहा कि,

“शिखर धवन और मेरी मैदान के अंदर और बाहर बहुत गहरी दोस्ती थी। हमने कई वर्षों तक एक साथ खेला है और यह एक ऐसी साझेदारी है जिसका हिस्सा बनकर मैंने आनंद लिया। उनमें बहुत ही ऊर्जा है और उनके आस-पास रहना बहुत मजेदार है, और हमने भारत के लिए सलामी जोड़ी के रूप में जो रिकॉर्ड बनाए हैं।”

ODI World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

ALSO READ: Asia Cup 2023 Final: बारिश के कारण रद्द हुआ एशिया कप फाइनल, तो ये टीम जीत लेगी ट्रॉफी, ACC ने सार्वजनिक किया नाम

Asia Cup 2023 Final: बारिश के कारण रद्द हुआ एशिया कप फाइनल, तो ये टीम जीत लेगी ट्रॉफी, ACC ने सार्वजनिक किया नाम

ASIA CUP 2023 FINAL WEATHER REPORT

कल भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा. यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. बाकि मैचों की तरह फाइनल भी दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. संकट की बात यह है कि बाकि मैचों को तरह फाइनल पर भी बारिश का साया मड़राया हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार 17 सितंबर यानी फाइनल के दिन कोलंबो में 80 प्रतिशत बारिश होने का चांस है.

यदि रद्द हुआ मैच तो कौन होगा चैंपियन

हालांकि कई बार ऐसा भी हुआ है कि मौसम विभाग के अनुमान ग़लत हो जाए. लेकिन अगर फाइनल में यह अनुमान सही होता है तो फाइनल का क्या होगा. तो इसके लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एक रिजर्व डे रखा हुआ है. यानी यदि फाइनल 17 सितंबर को नही खेला जा सकेगा तो वहीं मैच 18 सितंबर को खेला जाएगा.

रिजर्व डे का रूल यह कहता है कि पहले दिन मैच जहां खत्म हुआ होगा अगले दिन वहीं से आगे खेला जाएगा. उदाहरण के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच जो सुपर-चार का मैच खेला गया था.

यदि लगातार दो दिन बारिश हो तो क्या होगा?

श्रीलंका में इस समय बारिश का मौसम चल रहा है. कोलंबो में लगभग हर दूसरे दिन बारिश हो रही है. ऐसे में कुछ क्रिकेट फैंस का यह भी सवाल होता है कि अगर बारिश रिजर्व डे के दिन भी नही रूकी तो किसे विजेता घोषित किया जाएगा.

तो इसका जवाब एशियन क्रिकेट काउंसिल के तरफ से यह दिया गया है कि अगर 17 और 18 दोनों दिन बारिश जारी रही तो भारत और श्रीलंका दोनो को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा.

आज से 21 साल पहले इसी आर. प्रेमदासा स्टेडियम में चैंपियन ट्राॅफी का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाना था. लेकिन लगातार दो दिन बारिश हुई और भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता बनकर खुश होना पड़ा.

ALSO READ: Asia Cup 2023: श्रीलंका के लिए फाइनल से पहले आई बुरी खबर बाहर हुआ ये मैच विनर खिलाड़ी, आननफानन में इस खिलाड़ी को दी गई जगह

‘अगर नहीं किया ठीक तो भूल जाओ ट्रॉफी’ न्यूजीलैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने बताया टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी

INDIAN TEAM

वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। भारत की मेजबानी में इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगी। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टबूर को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

उम्मीद है कि टीम इंडिया इस बार घरेलू कंडीशंस का फायदा उठाकर खिताब जीतने में कामयाब होगी। इस बीच न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ने भारत की एक कमी को लेकर चर्चा की है।

आक्रामक क्रिकेट खेलने से बचता है भारत

बता दें कि अगले महीने से शुरु होने जा रहे वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। इस टीम में रोहित शर्मा को कप्तान और हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाया गया है। माना जा रहा है कि टीम इंडिया घरेलू कंडीशंस का फायदा उठाकर टाइटल जीतने में कामयाब होगी।

लेकिन न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डूल का मानना है कि भारतीय टीम को निडर होकर क्रिकेट खेलना होगा नहीं तो उनके हाथ से ट्रॉफी छिन जाएगी।

साइमन डूल ने कहा कि,

“भारतीय खिलाड़ी आक्रामक क्रिकेट खेलने से बचते हैं। दबाव वाले नॉकआउट मैचों में निडर होकर खेलना जरुरी होता है। लेकिन भारतीय खिलाड़ी व्यक्तिगत आंकड़ों पर ज्यादा ध्यान देते हैं। भारतीय खिलाड़ी निडर क्रिकेट नहीं खेलते हैं। वे आंकड़ों पर आधारित क्रिकेट खेलते हैं। भारतीय खिलाड़ी अक्सर आंकड़ों को लेकर काफी चिंतित रहते हैं। मेरे लिए, यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसे लेकर मैं उनकी बल्लेबाजी को लेकर चिंतित हूं।”

इस चीज़ से डरते हैं भारतीय खिलाड़ी

इस दौरान डोल ने बताया कि भारतीय खिलाड़ी मीडिया को लेकर काफी चिंतित रहते हैं। उनका आक्रामक क्रिकेट से दूर होने का सबसे बड़ा कारण ये है कि वे इस बात की चिंता ज्यादा करते हैं कि अखबार और मीडिया आउटलेट उनके प्रदर्शन के बारे में क्या प्रकाशित करेंगे।

पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि,

“उनके पास सारी प्रतिभा है। यह टूर्नामेंट के सही समय पर निडर क्रिकेट खेलने के बारे में है और मुझे लगता है कि पिछले तीन विश्व कप में वास्तव में इसी बात ने उन्हें निराश किया है। वे बाहर जाकर जोखिम नहीं लेते क्योंकि वे इस बात से बहुत चिंतित रहते हैं कि क्या कहा जा सकता है, क्या छापा जा सकता है।”

वनडे विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

ALSO READ: Asia Cup 2023: फाइनल मैच के लिए भारतीय टीम में होंगे ये 6 बड़े बदलाव, इन 11 खिलाड़ियों के साथ श्रीलंका के खिलाफ उतरेंगे कप्तान रोहित शर्मा

Asia Cup 2023: फाइनल मैच के लिए भारतीय टीम में होंगे ये 6 बड़े बदलाव, इन 11 खिलाड़ियों के साथ श्रीलंका के खिलाफ उतरेंगे कप्तान रोहित शर्मा

ASIA CUP 2023 TEAM INDIA PLAYING 11

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का 16वां संस्करण अब अपने चरम पर पहुंच गया है। कल यानी 17 सितंबर को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच होगा। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने जा रहे इस मैच के लिए दोनों टीमें तैयारियों में जुटी हैं। दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। उम्मीद है कि भारतीय टीम खिताब हासिल करने में कामयाब होगी।

बहरहाल, इस लेख के जरिये हम आपको भारत की संभावित प्लेइंग 11 के विषय में बताएंगे….

सलामी बल्लेबाज

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए शुरुआत करेंगे। दोनों बल्लेबाजों ने अब तक भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई है। उम्मीद है कि फाइनल में दोनों एक अच्छी साझेदारी निभाने में कामयाब होंगे।

मिडिल ऑर्डर

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में तीसरे नंबर पर विराट कोहली उतरेंगे। ये खिलाड़ी इस वक्त फॉर्म में चल रहा है और विरोधी गेंदबाजों के लिए काल बना हुआ है।

नंबर 4 पर बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की जगह पक्की है। दरअसल, श्रेयस अय्यर एक बार फिर चोटिल हो गए हैं। वहीं, नंबर 5 पर ईशान किशन को शामिल किया जाएगा। ये खिलाड़ी भारत के मिडिल ऑर्डर को मजबूती प्रदान कर सकता है।

ऑलराउंडर

भारत बनाम श्रीलंका मैच में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या खेलते हुए नज़र आएंगे। वह गेंद और बल्ले दोनों से काल साबित हो रहे हैं। वहीं, स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को मौका मिलेगा।

गेंदबाजी

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल मैच में स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा कुलदीप यादव पर होगा। वहीं, तेज गेंदबाजी के लिए कप्तान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पर भरोसा जताएंगे। दोनों अपनी घातक गेंदबाजी से किसी भी बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ाने का माद्दा रखते हैं।

Asia Cup 2023 के फाइनल मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ALSO READ:  ‘वनडे विश्व कप 2023 में भारत को रहना होगा इस टीम से सतर्क…’ नासिर हुसैन ने कहा एक गलती और भारत का काम खत्म

 ‘वनडे विश्व कप 2023 में भारत को रहना होगा इस टीम से सतर्क…’ नासिर हुसैन ने कहा एक गलती और भारत का काम खत्म

ASIA CUP 2023 INDIAN CRICKET TEAM

वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। भारत की मेजबानी में इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगी। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टबूर को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

उम्मीद है कि टीम इंडिया इस बार घरेलू कंडीशंस का फायदा उठाकर खिताब जीतने में कामयाब होगी। यही वजह है कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने टीम इंडिया को जीत का प्रबल दावेदार माना है।

ये टीम छीन सकती है भारत से खिताब जीतने का मौका

बता दें कि अगले महीने से शुरु होने जा रहे वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। इस टीम में रोहित शर्मा को कप्तान और हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाया गया है। माना जा रहा है कि टीम इंडिया घरेलू कंडीशंस का फायदा उठाकर टाइटल जीतने में कामयाब होगी।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की प्रबल दावेदारों में से एक है। लेकिन एक टीम है जो भारत से जीत का मौका छीन सकती है।

नासिर हुसैन ने कहा कि,

“वे (टीम इंडिया) पसंदीदा हैं, लेकिन गुणवत्तापूर्ण टीमों की संख्या के कारण वे स्पष्ट रूप से पसंदीदा नहीं हैं। यदि आप उनकी टीम को देखें, तो उनके पास रोहित शर्मा और विराट कोहली के रूप में सफेद गेंद के दो सबसे महान बल्लेबाज हैं। उनके पास शुभमान गिल के रूप में भविष्य की संभावनाएं हैं और बुमराह का वापस आना शानदार खबर है। इसलिए यदि आप उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी को देखें, तो यह सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है। एक ऐसा क्षेत्र जहां उनकी कमी है, अगर आप बल्लेबाजों को देखें, तो वे गेंदबाजी नहीं करते हैं और गेंदबाज बल्लेबाजी नहीं करते हैं। इसलिए सभी ऑलराउंडरों के साथ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम की स्थिति अलग है।”

भारतीय टीम को खेलना होगा निडर क्रिकेट

वनडे विश्व कप के पिछले दो संस्करणों में टीम इंडिया सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। इसपर अब नासिर हुसैन ने चर्चा की है। उन्होंने कहा कि मेन इन ब्लू को निडर क्रिकेट खेलने की जरुरत है।

हुसैन ने कहा कि,

“आप तर्क दे सकते हैं कि भारतीय खिलाड़ियों पर हर समय दबाव रहता है। लेकिन जहां वे पिछड़ गए हैं वह 2011 विश्व कप के बाद से नॉकआउट है। उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है, निडर क्रिकेट खेलना होगा। मुझे लगता है कि वे नॉकआउट चरण में पहुंचेंगे, लेकिन जब वे सेमीफ़ाइनल में पहुंचेंगे, तब उन्हें निडर क्रिकेट खेलने की ज़रूरत होगी।”

ALSO READ: Asia Cup 2023: श्रीलंका के लिए फाइनल से पहले आई बुरी खबर बाहर हुआ ये मैच विनर खिलाड़ी, आननफानन में इस खिलाड़ी को दी गई जगह

Asia Cup 2023 : बांग्लादेश के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद टीम मैनेजमेंट ने किया बड़ा फैसला, ये खिलाड़ी हुआ श्रीलंका के लिए रवाना

ASIA CUP 2023 INDIAN CRICKET TEAM

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का 16वां संस्करण अपने चरम पर पहुंच चुका है। भारत और श्रीलंका के बीच कल यानी 17 सितंबर को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा। उम्मीद है कि भारतीय टीम इस बार खिताब हासिल करने में कामयाब होगी। इस बीच खबर आ रही है कि टीम इंडिया में एक बदलाव हो सकता है।

बता दें कि शुक्रवार को भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर 4 राउंड का आखिरी मुकाबला खेला गया। इस मैच में शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली टीम ने भारतीय टीम को 6 रन से हरा दिया। रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा जैसे धाकड़ बल्लेबाज ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिके। 266 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 49.5 ओवर में 259 रनों पर ऑलआउट हो गई।

फाइनल मैच में नहीं खेल पाएंगे अक्षर पटेल

इस मुकाबले में टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल हो गए। बताया जा रहा है कि चोट की वजह से वह एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, अभी तक खिलाड़ी की चोट को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं मिला है।

अक्षर पटेल ने एशिया कप 2023 में सिर्फ 2 मुकाबले खेले। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में इस खिलाड़ी ने 42 रन बनाए और 1 विकेट हासिल किया।

इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

गौरतलब है कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल मैच में अक्षर पटेल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 वर्षीय खिलाड़ी को अक्षर पटेल के कवर के रुप में श्रीलंका भेजा गया है। वह आगामी एशियन गेम्स के लिए चुनी गई भारतीय टीम का भी हिस्सा हैं। इस टूर्नामेंट का आगाज 23 सितंबर से होगा।

Asia Cup 2023 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (वीसी), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन।

ALSO READ: Asia Cup 2023: श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में बदल जाएगी टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी, ये खिलाड़ी बनेगा रोहित का ओपनिंग पार्टनर

Asia Cup 2023: श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में बदल जाएगी टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी, ये खिलाड़ी बनेगा रोहित का ओपनिंग पार्टनर

ROHIT SHARMA AND VIRAT KOHLI

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का 16वां संस्करण अब अपने चरम पर पहुंच गया है। कल यानी 17 सितंबर को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच होगा। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने जा रहे इस मैच के लिए दोनों टीमें तैयारियों में जुटी हैं। दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। उम्मीद है कि भारतीय टीम खिताब हासिल करने में कामयाब होगी।

टॉप ऑर्डर पर होगी अहम जिम्मेदारी

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल मैच जीतने के लिए टीम इंडिया को एक अच्छे संतुलन की दरकार होगी। ये संतुलन भारत को उसका टॉप ऑर्डर ही दिला पाएगा। खासतौर पर जिम्मेदारी ओपनिंग कॉम्बिनेशन पर टिकी होगी। भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले इस मैच में टीम इंडिया का ओपनिंग कॉम्बिनेशन क्या होगी ये देखने वाली बात होगी।

बता दें कि एशिया कप 2023 के तहत खेले जाने वाले भारत बनाम श्रीलंका मैच में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा। पिछले मुकाबलों की तरह इस मैच में भी रोहित शर्मा और शुभमन गिल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते नज़र आएंगे।

ये होगी टीम इंडिया की सलामी जोड़ी

बात करें रोहित शर्मा के प्रदर्शन की तो एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में उनका बल्ला आग उगलता नज़र आया है। इस टूर्नामेंट में अब तक उन्होंने 3 अर्धशतक ठोके हैं। सुपर 4 राउंड में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीय कप्तान ने 53 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर जीत की नींव रखी थी। अब उनकी नज़र फाइनल मैच पर टिकी होगी।

वहीं, शुभमन गिल भी इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने में सफल हुए हैं। उन्होंने बीते दिन बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में दमदार प्रदर्शन किया। गिल ने विरोधी टीम के खिलाफ शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 121 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

इसके अलावा वह इस टूर्नामेंट में दो अर्धशतक ठोक चुके हैं। उम्मीद है कि फाइनल मुकाबले में गिल अपने प्रदर्शन को दोहराएंगे और टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

 Asia Cup 2023 के लिए दोनों टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (वीसी), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन।

श्रीलंका: दासुन शनाका (सी), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (वीसी), चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, समारा समाराविक्रमा, महीश थीकसाना, डुनिथ वेलालेज, मथीसा पथिराना, कासुन राजिथा, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन।

ALSO READ: Asia Cup 2023: भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच हुआ रद्द तो इस टीम को माना जाएगा विजेता