Placeholder canvas

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए गौतम गंभीर ने चुनी भारत की प्लेइंग 11, इन 2 खिलाड़ियों को दी ओपनिंग की जिम्मेदारी

1629287332611cf3a499d58

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को अपने  चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनी है। उन्होंने अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन को टीम में शामिल नहीं किया है। गंभीर ने अश्विन की जगह मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम में जगह दी है। सिलेक्टरों ने अश्विन को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडियां में चुनकर सबको चौंका दिया था। अश्विन ने चार साल से टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।

गौतम गंभीर ने इन खिलाड़ियों को दी जगह

स्टार स्पोर्ट्स के शो फॉलो द ब्लूज पर एक चर्चा के दौरान गंभीर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बतौर ओपनर केएल राहुल और रोहित शर्मा को चुना। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को उन्होंने तीसरे नंबर पर चुना। सूर्यकुमार यादव को नंबर 4 पर , भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत को नंबर 5 पर। हार्दिक पांड्या को उन्होंने 6 नंबर पर, रवींद्र जडेजा को नंबर सात पर चुना। भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उन्होंने 8 वें नंबर पर चुना।

गंभीर ने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को 9वें, मोहम्मद शमी को 10 वें और जसप्रीत बुमराह को 11वें नंबर पर चुना। स्पिनर के तौर पर गंभीर ने सिर्फ वरुण को चुना। वहीं हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को ऑलराउंडर के तौर पर जगह दी है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम का हिस्सा होते तो वो उन्हें भुवनेश्वर कुमार की जगह पर खिलाते। शार्दुल टी-20 वर्ल्ड तकप के लिए चुने गए रिजर्व खिलाड़ियों में हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए गौतम गंभीर की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली(कप्तान),  सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह

IPL 2021 के लिए इंग्लैंड से यूएई रवाना नहीं होंगे भारतीय टीम के ये दो खिलाड़ी, जानिए क्या है वजह

IPL trophy 2

मैनचेस्टर टेस्ट स्थगित होने के बाद भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों का आईपीएल 2021 के लिए यूएई जाने का सिलसिला जारी है। शनिवार को आरटी-पीसीआर जांच में दो दिन में दूसरी बार नेगेटिव आने के बाद भारतीय क्रिकेटर चार्टर्ड और कमर्शियल फ्लाइट से संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हुए। सभी खिलाड़ियों की संबंधित फ्रेंचाइजी ने उनकी इस यात्रा का खास इंतजाम कराया है। इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम से अभिमन्यु ईश्वरन और अर्जन नागवासवाला दुबई रवाना नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें किसी भी आईपीएल टीम से कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला है।

आईपीएल नहीं खेलने वाले 2 खिलाड़ी लौटेंगे वापस भारत

खिलाड़ियों की दूसरी रिपोर्ट पर बीसीसीआई ने कहा है कि,

‘अच्छी बात यह है कि सभी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य आरटी-पीसीआर की दूसरी जांच में नेगेटिव आए हैं। रिपोर्ट आने से पहले ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल 2021 के लिए दुबई निकल चुके हैं।’

बोर्ड ने कहा कि,

‘आईपीएल में नहीं खेलने वाले दो खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन और अर्जन नागवासवाला बाकी के सहयोगी स्टाफ के साथ सोमवार को रवाना होंगे। वे यहां से भारत में अपने-अपने शहरों के लिए उड़ान भरेंगे। वे कमर्शियल उड़ान से जाएंगे।’

बाकी खिलाड़ी इंग्लैंड से आईपीएल के लिए UAE होंगे रवाना

बता दें कि भारतीय खेमे में कोविड-19 के मामले आने के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया, जिसके बाद खिलाड़ियों ने 19 सितंबर से बहाल होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मैचों के लिए जल्दी रवाना होना शुरू कर दिया।
विराट कोहली की अगुआई वाली टीम के खिलाड़ियों ने कोरोना वायरस की जांच में नेगेटिव आने के बावजूद मैदान पर उतरने से इनकार कर दिया था, क्योंकि जूनियर फिजियो योगेश परमार के पांचवें मैच से पहले पॉजिटिव आने के बाद उन्हें डर था कि मुकाबले में खेलने के दौरान वे वायरस से संक्रमित हो सकते हैं।

ENG vs IND: पांचवे टेस्ट से पहले आई बुरी खबर आज के लिए रद्द हुआ मैच, जानिए अब कब खेला जाएगा अंतिम मैच

E 5 3EqX0AQ3Ujn

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में होने वाला पांचवां और आखिरी टेस्ट निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज यानी 10 सितम्बर से शुरू नहीं होगा। मैच कब शुरू होगा, फिलहाल तय नहीं है और इस पर फैसला बाद में लिया जाएगा। दोनों टीमों के बीच पांचवें टेस्ट के पहले दिन का खेल स्थगित करने का फैसला कोरोना वायरस की वजह से लिया गया है। इसकी शुरुआत भारतीय खेमे में कोरोना की एंट्री की से हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई भारतीय खिलाड़ियों ने इस टेस्ट मैच में खेलने को लेकर चिंता जाहिर की थी। बीसीसीआई से बातचीत में उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट मैच में खेलने को लेकर दुविधा जताई थी। इसके बाद बोर्ड ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से बातचीत करके ही यह फैसला लिया है।

आज नहीं होगा पांचवा टेस्ट

गौरतलब है कि चौथे टेस्ट मैच के दौरान कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से टीम के हेड कोच रवि शास्त्री पहले से ही आइसोलेशन में हैं। उनके अलावा फील्डिंग कोच आर श्रीधर बॉलिंग कोच भारत अरुण और फिजियो नितिन पटेल भी लंदन में आइसोलेशन में हैं। फिलहाल टीम इंडिया के साथ सिर्फ बैटिंग कोच विक्रम राठौर ही हैं। इन सबके बाद मैच शुरू हो एक दिन पहले टीम के जूनियर फिजियो योगेश परमार के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी खिलाड़ियों का प्रैक्टिस सेशन रद्द कर दिया गया था और उन्हें होटल रूम में ही रहने के लिए कहा गया था। हालांकि सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जिसकी वजह से इस मैच के तय समय पर होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ गई थीं।

मैच रद्द हुआ तो सीरीज जीत चुकी है भारतीय टीम

बता दें कि भारत इस समय पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। भारत ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को 157 रनों से हराकर सीरीज में बढ़त बनाई थी। टीम इंडिया ने ओवल में 50 साल बाद टेस्ट जीता था। भारत की तरफ से रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। टीम इंडिया के पास इंग्लैंड में 14 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। भारत इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के प्वॉइंट टेबल में भी सबसे आगे चल रहा है।

“अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का….” युजवेंद्र चहल को टी20 विश्व कप से बाहर करने के बाद विराट कोहली पर भड़के फैंस

pjimage 2020 06 08t115658 1591597644

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने बुधवार 8 सिंतबर की रात को 9 बजे आइसीसी टी20 विश्व कप 2021 के लिए टीम का एलान कर दिया है। संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई और ओमान की धरती पर बीसीसीआइ की मेजबानी में होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जिसके कप्तान विराट कोहली होंगे।

विराट कोहली पहली बार टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के कप्तान होंगे, क्योंकि इससे पहले 2007 से लेकर 2016 तक हुए कुल 6 आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धौनी ने टीम इंडिया की कमान संभाली है। पहली बार विराट कोहली को इस मेगा इवेंट में अपनी करामात बतौर कप्तान दिखाने का मौका है। चयनकर्ताओं द्वारा चुनी गई ये टीम यूएई की परिस्थितियों को देखते हुए काफी संतुलित नजर आती है। ऐसे में भारत के पास दूसरी टी20 विश्व कप जीतने का मौका है।

हालांकि भारतीय टीम को देख कुछ फैंस काफी नाराज नजर आए और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया, यहाँ देखें कुछ ट्वीट

 

टी20 विश्व कप 2021 के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, 4 साल बाद हुई इस दिग्गज की वापसी

ff 1 696x465 1

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई ने बुधवार को टीम का ऐलान किया। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम में सूर्यकुमार यादव और अश्विन को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है।  शिखर धवन को टीम में जगह नहीं मिली है।

टी20 विश्व कप में पहली बार भारतीय टीम के कप्तान होंगे विराट कोहली

विराट कोहली पहली बार टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के कप्तान होंगे, क्योंकि इससे पहले 2007 से लेकर 2016 तक हुए कुल 6 आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धौनी ने टीम इंडिया की कमान संभाली है। पहली बार विराट कोहली को इस मेगा इवेंट में अपनी करामात बतौर कप्तान दिखाने का मौका है। चयनकर्ताओं द्वारा चुनी गई ये टीम यूएई की परिस्थितियों को देखते हुए काफी संतुलित नजर आती है। ऐसे में भारत के पास दूसरी टी20 विश्व कप जीतने का मौका है।

इन खिलाड़ियों को मिला मौका

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए भारतीय चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय मुख्य टीम के साथ 3 खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर भी रखा है। इनमें श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर का नाम शामिल है। टी20 विश्व कप 2021 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में कोई भी नाम चौंकाने वाला नहीं है। चयनकर्ताओं ने उन्हीं खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है, जो कि लंबे समय से टीम का हिस्सा बने हुए थे और वे इस मेगा इवेंट की स्कीम आफ थिंग्स का हिस्सा थे।

ये है भारतीय टीम

टी20 विश्व कप 2021 के लिए सबा करीम ने चुनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम, इस खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी

टीम इंडिया

अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के लिए बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की आधिकारिक घोषणा हो सकती है। टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से शुरू होगा। सिलेक्टरों ने हालांकि टी20 वर्ल्ड कप के लिए पहले ही टीम का चयन कर लिया है, लेकिन उन्होंने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इस बीच, क्रिकेट दिग्गज वर्ल्ड कप के लिए अपनी भारतीय टीम का चयन कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम ने यूएई और ओमान में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन किया है। टी20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना है।

शिखर धवन को किया टीम से बाहर

डिया न्यूज चैनल पर बात करते हुए सबा करीम ने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को अपनी टीम में शामिल नहीं किया है। करीम से पहले पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी विश्व कप के लिए 15 खिलाड़ियों को चुना था और उन्होंने भी पिछले दो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में से एक दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को बाहर कर दिया था। करीम ने धवन के अलावा राहुल चाहर को भी अपनी टीम में जगह नहीं दी है। पूर्व विकेटकीपर का मानना है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हीं भारतीय खिलाड़ियों का चुना जाना चाहिए, जो इस समय इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेल रहे हैं।  ALSO READ: रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा हुए चोटिल, नही खेलेंगे पांचवा टेस्ट?

इन गेंदबाजों को दी टीम में जगह

पूर्व विकेटकीपर ने गावस्कर की तरह ही वाशिंगटन सुंदर (फिटनेस के आधार पर) और रवींद्र जडेजा के रूप में अन्य दो ऑलराउंडरों को स्क्वॉड में जगह दी है। सुंदर को हाल ही में उनकी उंगली में फ्रैक्चर हुआ था, जिससे वह आईपीएल 2021 के यूएई लेग से बाहर हो गए थे। इसके अलावा उन्होंने जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर को फ्रंटलाइन सीमर के रूप में चुना है और साथ ही टी नटराजन को भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज होने के कारण चुना है।  ALSO READ: टी20 विश्व कप 2021 के लिए सुनील गावस्कर ने किया भारतीय टीम का चयन, दिल्ली कैपिटल्स के 2 बड़े खिलाड़ी बाहर, इन्हें बनाया कप्तान

इन खिलाड़ियों को दी सबा करीम ने जगह

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार। ALSO READ: भारतीय ओपनर शिखर धवन का हुआ तलाक, माता-पिता के मर्जी के खिलाफ की थी 2 बच्चों के माँ से शादी

ओवल में हार के करीब थी भारतीय टीम, इन 2 गेंदों ने बदल दिया पूरा मैच, भारत ने रच दिया इतिहास

India vs England 768x430 1

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के अंतिम दिन बेजान पिच पर घातक बॉलिंग का ऐसा खेल दिखाया, जिसने इंग्लैंड की टीम के छक्के छुड़ा दिए। इंडिया ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रनों का लक्ष्य दिया था। टेस्ट मैच के अंतिम दिन इंग्लैंड को बचे हुए 291 रन और बनाने थे। ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 131 रन पर दो विकेट था। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और हसीब हमीद क्रीज पर थे।

बुमराह ने दिखाया कमाल

बता दें इंग्लैंड इस मैच को ड्रॉ भी करा सकता था, मगर जसप्रीत बुमराह ने इंडिया के हाथ से जीत नहीं फिसलने दी। ब्रेक के बाद सपाट पिच होने के बाद भी इंडियन गेंदबाज रिवर्स स्विंग करा रहे थे। जसप्रीत बुमराह के एक्शन में आने से पहले रवींद्र जडेजा हसीब हमीद को पवेलियन वापस भेज चुके थे और इंग्लैंड का स्कोर 141 रन पर 3 विकेट था। ALSO READ: इस भारतीय खिलाड़ी से हारा इंग्लैंड, अकेले ही छीन लिया था अंग्रेजो से मैच

इन 2 गेंदों पर हुआ टर्निंग प्वाइंट

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की दूसरी पारी के 65वें ओवर में ओली पोप को अपनी तेज इनस्विंगर यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया। बुमराह की इस गेंद का पहली पारी के हीरो रहे ओली पोप के पास कोई भी जवाब नहीं था और वो इस गेंदबाज की इस गेंद के सामने टिक न पाए।

इंग्लैंड को बुमराह ने बैकफुट पर धकेला

इसके बाद बुमराह नहीं माने और 67वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो को भी क्लीन बोल्ड करके इंग्लैंड को बैकफुट पर भेज दिया। जसप्रीत बुमराह ने बेयरस्टो को आउट करने के लिए टी-20 अंदाज की एक यॉर्कर गेंद का प्रयोग किया जो बल्लेबाज को समझ नहीं आई। जब तक बेयरस्टो गेंद को समझ कर बल्ला नीचे ला पाते तब तक उनकी गिल्लियां गिर चुकी थीं। ALSO READ:जो रूट ने कहा रोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी की वजह से हारा इंग्लैंड

लंच के बाद बुमराह ने बनाया ये प्लान

WhatsApp Image 2021 09 06 at 6.50.06 PM

कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘बुमराह ने लंच के बाद कहा कि मुझे गेंद दो। बुमराह ने लंच के बाद वह स्पैल फेंका और ओली पॉप और जॉनी बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड कर मैच का रुख हमारी ओर मोड़ दिया। उन दो बड़े विकेटों के साथ बुमराह ने खेल को हमारे पक्ष में कर दिया।’ कोहली ने आगे कहा कि बुमराह उस वक्त खुद गेंदबाजी करना चाह रहे थे।

ENG vs IND: विराट कोहली के इस एक फैसले से हारा हुआ मैच भी आसानी से जीत गया भारत, देखें कैसे बदला कप्तान ने मैच

994864 20210906185859

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला केनिंग्टन ओवल में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने मेजबान इंग्लैंड को 157 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। भारत ने इंग्लैंड से लीड्स टेस्ट का बदला ले लिया और इस मैच में जीत के साथ इंग्लैंड पर 2-1 की बढ़त भी बना ली। इस मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड की टीम को 368 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन ये टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाई और दूसरी पारी में 210 रन पर आल आउट हो गई।

भारत ने बंद की इंग्लैंड की बोलती

India oval Celeb AP 571 855

भारतीय टीम पहली पारी में 191 रन पर आउट हो गई थी और इसके बाद शायद ही किसी ने सोचा था कि, टीम इंडिया इस तरह से कमबैक करेगी और मैच को जीत लेगी। इंग्लैंड ने मैच की पहली पारी में 290 रन बनाए थे और 99 रन की बढ़त ली थी, लेकिन इसके बाद दूसरी पारी में भारत ने धावा बोला और रोहित शर्मा के शतक साथ ही रिषभ पंत और शार्दुल ठाकुर की अर्धशतक के दम पर 466 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था। दूसरी पारी में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए बड़ा लक्ष्य था, लेकिन उमेश यादव ने तीन जबकि शार्दुल, बुमराह व जडेजा ने दो-दो विकेट लेकर मेजबान टीम की बोलती बंद कर दी। ALSO READ: टी20 विश्व कप 2021 के लिए हो चूका है भारतीय टीम का चयन, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका

विराट कोहली के इस फैसले से जीता भारत

WhatsApp Image 2021 09 06 at 6.50.06 PM

भारतीय टीम के इस जीत का श्रेय कप्तान विराट कोहली को भी जाता है। विराट कोहली के एक फैसले ने इस मैच को पूरी तरह से बदल कर रख दिया। पहले कप्तान विराट कोहली ने दूसरी पारी में जिस तरह से रविन्द्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह का प्रयोग किया वो काबिलेतारीफ़ था। विराट कोहली ने बहुत ही समझदारी से इंग्लैंड को उसके ही घर में आसानी से मात दे दी। पहली पारी के बाद तो ये लगने लगा था कि भारतीय टीम ये मैच हार जाएगी, लेकिन उसके बाद से जिस तरह से रोहित शर्मा, पुजारा और शार्दुल ठाकुर ने बल्लेबाजी की टीम इंडिया के जीत की उम्मीद बढ़ गई।

हालांकि इस फ़्लैट पिच पर सभी का मानना था कि मोहम्मद शमी, अश्विन और ईशांत शर्मा की अनुपस्थिति में भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी करना आसान नहीं होगा, लेकिन कप्तान कोहली ने जिस तरह गेंदबाजो का यूज किया वो सही में काबिलेतारीफ़ है और इसी फैसले की वजह से भारत जीतने में सफल रहा।

टी20 विश्व कप 2021 के लिए हो चूका है भारतीय टीम का चयन, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका

Thangarasu Natarajan 3

इस साल अक्टूबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में होने वाले टी20 वर्ल्ड के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन हो चुका है। चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली सिलेक्शन कमेटी पहले टी20 वर्ल्ड के लिए 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का चयन कर चुकी है। इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के अधिकारी और सिलेक्टर्स ने कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री से मुलाकात करके टीम को चुन लिया है। अधिकारियों ने कहा है कि चुनी गई टीम की घोषणा सोमवार शाम या मंगलवार सुबह की जा सकती है। इस बीच, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में शोएब मलिक और मोहम्मद आमिर को जगह नहीं दी गई है। टी20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना है। ALSO READ: 3 बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे भोला पासवान शास्त्री, लेकिन अब दाने-दाने को तरस रहा है परिवार

कल सुबह टीम की होगी घोषणा

india cricket t20

इनसाइडस्पोर्ट ने बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से कहा,

‘ यह सब टेस्ट मैच पर निर्भर करेगा। अगर मैच जल्दी खत्म हो जाता है तो सोमवार शाम को ही टीम की घोषणा कर दी जाएगी और अगर मैच देर तक चलता है तो मंगलवार सुबह टीम का ऐलान किया जाएगा। लेकिन हम इतना कन्फर्म कर सकते हैं कि 15 सदस्यीय टीम पहले ही चुन ली गई है।’

रिपोर्ट में कहा गया है कि कप्तान विराट कोहली और सिलेक्शन कमिटी के बीच चौथे टेस्ट मैच से पहले एक अहम मीटिंग हुई थी जिसमें टीम के चयन को अंतिम रूप दिया गया था। टीम चयन के दौरान केवल कुछ ही नामों को लेकर चर्चा हुई है।

इन भारतीय खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

jpg 29

केएल राहुल, रोहित शर्मा (उपकप्तान), विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्रा चहल, जसप्रीत बुमराह, मुहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और आर अश्विन।

रिजर्व खिलाड़ी- मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, इशान किशन, शिखर धवन और राहुल चाहर