Placeholder canvas

टी20 विश्व कप 2021 के लिए हो चूका है भारतीय टीम का चयन, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका

इस साल अक्टूबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में होने वाले टी20 वर्ल्ड के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन हो चुका है। चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली सिलेक्शन कमेटी पहले टी20 वर्ल्ड के लिए 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का चयन कर चुकी है। इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के अधिकारी और सिलेक्टर्स ने कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री से मुलाकात करके टीम को चुन लिया है। अधिकारियों ने कहा है कि चुनी गई टीम की घोषणा सोमवार शाम या मंगलवार सुबह की जा सकती है। इस बीच, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में शोएब मलिक और मोहम्मद आमिर को जगह नहीं दी गई है। टी20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना है। ALSO READ: 3 बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे भोला पासवान शास्त्री, लेकिन अब दाने-दाने को तरस रहा है परिवार

कल सुबह टीम की होगी घोषणा

india cricket t20

इनसाइडस्पोर्ट ने बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से कहा,

‘ यह सब टेस्ट मैच पर निर्भर करेगा। अगर मैच जल्दी खत्म हो जाता है तो सोमवार शाम को ही टीम की घोषणा कर दी जाएगी और अगर मैच देर तक चलता है तो मंगलवार सुबह टीम का ऐलान किया जाएगा। लेकिन हम इतना कन्फर्म कर सकते हैं कि 15 सदस्यीय टीम पहले ही चुन ली गई है।’

रिपोर्ट में कहा गया है कि कप्तान विराट कोहली और सिलेक्शन कमिटी के बीच चौथे टेस्ट मैच से पहले एक अहम मीटिंग हुई थी जिसमें टीम के चयन को अंतिम रूप दिया गया था। टीम चयन के दौरान केवल कुछ ही नामों को लेकर चर्चा हुई है।

इन भारतीय खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

jpg 29

केएल राहुल, रोहित शर्मा (उपकप्तान), विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्रा चहल, जसप्रीत बुमराह, मुहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और आर अश्विन।

रिजर्व खिलाड़ी- मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, इशान किशन, शिखर धवन और राहुल चाहर