Placeholder canvas

IND vs SL: 5 विकेट हॉल लेने के बाद मोहम्मद शमी ने क्यों रखी सिर पर गेंद? मैच के बाद शुभमन गिल ने बताई वजह

mohammad shami gesture (1)

भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार को वनडे विश्व कप 2023 का 33वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 302 रनों के अंतर से जीत दर्ज कर प्वॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया। भारतीय टीम के खाते में अब 14 अंक हो गए हैं। इस मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने एक बार फिर अपने नाम 5 विकेट हॉल किया।

शमी ने लिया एक और 5 विकेट हॉल

बता दें कि भारत बनाम श्रीलंका मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने घातक प्रदर्शन किया। सिराज, शमी और बुमराह की तिकड़ी ने विरोधी टीम के बल्लेबाजों को रौंदकर रख दिया। श्रीलंका का बल्लेबाजी क्रम 19.4 ओवर में 55 रनों के स्कोर पर सिमट गया। इस दौरान मोहम्मद शमी ने 5 विकेट हॉल लिया।

विश्व कप 2023 में ये उनका दूसरा फाइव विकेट हॉल है। इसी के साथ अब वह विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनके नाम 45 विकेट हो गए हैं।

विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी ने अब तक सिर्फ तीन मैच खेले हैं। शुरुआती मुकाबलों में उन्हें बाहर बैठना पड़ा था। लेकिन जब उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिला तो उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया। श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद शमी ने 5 विकेट हॉल लेकर हरभजन सिंह को भी पीछे छोड़ दिया।

कसुन रजिथा का विकेट लेने के बाद तेज गेंदबाज को अलग अंदाज में सेलिब्रेशन करते देखा गया। उन्हें गेंद को अपने सिर पर रखकर सेलिब्रेट करते देखा गया।

सिर पर गेंद रखकर क्यों किया शमी ने सेलिब्रेट?

श्रीलंका के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने मोहम्मद शमी के इस सेलिब्रेशन स्टाइल को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि तेज गेंदबाज का ये सेलिब्रेशन टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे के लिए था। उनके सिर पर एक भी बाल नहीं हैं।

मैच के बाद शमी ने भी बॉलिंग कोच को 5 विकेट हॉल समर्पित किया। तेज गेंदबाज ने कहा कि,

“मैंने अपने 5 विकेट अपने गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे को समर्पित किए क्योंकि उन्होंने खराब दौर में मेरा साथ दिया और मेरे कौशल को बढ़ाया। मैंने उस तरह से जश्न मनाया क्योंकि उनके सिर पर बाल नहीं हैं।”

ALSO READ: IND vs SL: “ये सब तुम लोगों का बनाया हुआ है अब देख लिया…” श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद पत्रकार पर भड़के श्रेयस अय्यर

IND vs SL: “ये सब तुम लोगों का बनाया हुआ है अब देख लिया…” श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद पत्रकार पर भड़के श्रेयस अय्यर

shreyas iyyer 1

भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार को वनडे विश्व कप 2023 का 33वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 302 रनों के अंतर से जीत दर्ज कर प्वॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया। भारतीय टीम के खाते में अब 14 अंक हो गए हैं। इस मुकाबले में दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने विस्फोटक प्रदर्शन किया।

उन्होंने घरेलू मैदान पर 82 रनों की आक्रामक पारी खेली। श्रीलंका के गेंदबाजों को निशाना बनाते हुए धाकड़ बल्लेबाज ने 146.42 के स्ट्राइक रेट से 3 चौके और 6 छक्के जड़े। उनकी इस पारी के दमपर टीम इंडिया का स्कोर 357 रनों तक पहुंचा।

शॉर्ट गेंद रही कमजोरी!

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने शॉर्ट गेंदों का भी सामना किया, जिनपर बल्लेबाज ने पुल शॉट खेले। मैच के बाद जब उनसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले को लेकर उनकी तैयारी पर सवाल किया गया तो वह भड़क गए।

दरअसल, श्रेयस अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ शॉर्ट गेंद पर आउट होते देखा गया था। ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें 33 रनों के स्कोर पर चलता किया था। इससे पहले भी कई मैचों में गेंदबाजों को उनकी इस कमज़ोरी का फायदा उठाते देखा गया। अब टीम इंडिया 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी।

अफ्रीकी गेंदबाज अय्यर की इस कमजोरी का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। इसपर जब एक पत्रकार ने श्रेयस अय्यर से सवाल किया तो वह भड़क गए।

पत्रकार के सवाल पर भड़के श्रेयस अय्यर

पत्रकार ने पूछा कि, ‘दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले मैच के लिए आप कितने तैयार हैं क्योंकि हम जानते हैं कि वे शॉर्ट गेंदों में कितने अच्छे हैं।’

इस पर दाएं हाथ के बल्लेबाज ने जवाब दिया,

‘जब आप कहते हैं कि यह मेरे लिए एक समस्या है, तो आपका क्या मतलब है? मुझे परेशान किया? क्या आपने देखा है कि मैंने कितने पुल शॉट खेले हैं? ये सब माहौल आप लोगों ने बनाया है। मेरे ख्याल से मुझे शॉर्ट गेंद से कोई परेशानी नहीं है। यदि आप किसी गेंद को हिट करने का प्रयास कर रहे हैं, तो आपका आउट होना निश्चित है, चाहे वह शॉर्ट गेंद हो या ओवरपिच। अगर मैं दो या तीन बार बोल्ड हो जाऊं तो आप सभी कहेंगे कि, ‘ठीक है, वह इन-स्विंगिंग गेंद नहीं खेल सकता। अगर गेंद सीम कर रही है तो वह कट नहीं खेल सकता।’

ALSO READ: IND vs SL: शुभमन के जज्बे को सलाम, पूरी तरह से फिट नहीं होने के बावजूद किया बल्लेबाजी का फैसला और ठोक डाले 92 रन

IND vs SL: शुभमन के जज्बे को सलाम, पूरी तरह से फिट नहीं होने के बावजूद किया बल्लेबाजी का फैसला और ठोक डाले 92 रन

shubhman gill pc 1

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप 2023 का रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस दौरान भारतीय टीम विरोधियों पर हावी रही। टीम इंडिया ने ये मैच 302 रनों के अंतर से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ भारतीय टीम प्वॉइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई। अब टीम ने सेमीफाइनल के लिए लगभग क्वालीफाई कर लिया है।

बता दें कि भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) मैच में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया। शुरुआती मैचों में डेंगू की वजह से अनुपलब्ध रहे युवा बल्लेबाज ने इस मैच में विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 92 गेंदों में 92 रन बनाए। हालांकि, वह विश्व कप में अपना पहला शतक बनाने से चूक गए।

पूरी तरह फिट नहीं हैं गिल!

मैच के बाद शुभमन गिल ने अपनी शानदार पारी को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि डेंगू के बाद से उनकी हालत में पूरी तरह सुधार नहीं हुआ है। उनका वजन भी घट गया है। इसके बावजूद श्रीलंका के खिलाफ युवा बल्लेबाज ने विस्फोटक पारी खेलकर टीम का स्कोर 350 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

गिल ने कहा कि,

“मैं पूरी तरह फिट नहीं हूं। डेंगू होने के बाद मेरा चार किलो वजन घट गया है। कुछ गेंद सीम कर रही थीं और मैंने उन्हें हिट किया। मैं गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था। मुझे लगता है कि पिछले मैच को छोड़कर मुझे सभी मैचों में शुरूआत मिली।”

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए 33वें विश्व कप मुकाबले में शुभमन गिल और विराट कोहली के बीच 193 रनों की विशाल पार्टनरशिप हुई। दोनों ने विरोधियों के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार किया।

विराट कोहली ने इस दौरान 88 रनों की पारी खेली। हालांकि, वह एक बार फिर 49वां वनडे शतक बनाने से चूक गए। किंग कोहली के अलावा श्रीलंका के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 82 रनों की तूफानी पारी खेली।

टीम के प्रदर्शन पर आया गिल का बयान

मैच के बाद शुभमन गिल ने विराट के साथ हुई साझेदारी पर चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर बात की।

युवा बल्लेबाज ने कहा कि,

“हमने आज स्ट्राइक रोटेट करने के बारे में सोचा। ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगा कि यह 400 रन वाला विकेट था। हमने अच्छी बल्लेबाजी कर 350 रन बनाये। सिराज ने जिस तरह से गेंदबाजी की, हम विकेटों की उम्मीद कर रहे थे। सिराज हमेशा आक्रामक गेंदबाजी करता है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने हमारे लिए काम आसान कर दिया। श्रेयस आज काफी अहम रहे। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की।”

ALSO READ: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 घोषित, सूर्या-राहुल-कुलदीप की छुट्टी, तो इन 3 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 घोषित, सूर्या-राहुल-कुलदीप की छुट्टी, तो इन 3 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

team india playing xi sa

श्रीलंका को 302 रन से हारने के बाद भारत और 5 नवंबर को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी. इस मैच की सबसे खास बात यह है कि यह मैच विश्व कप 2023 की टॉप 2 टीमों के बीच में होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस मैच में भारतीय टीम कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को आराम देना जा रही है.

ताकि उनको नॉकआउट मैच में के लिए तैयार किया जा सके. आइए इस लेख में जानने की कोशिश करते है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का प्लेइंग इलेवन कैसा होगा.

सूर्या, राहुल और कुलदीप यादव को किया जाएगा बाहर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव को बाहर किया जाएगा. सूर्या ने अभी तक विश्व कप में तीन मैच खेला है. पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ वह सिर्फ दो रन बनाकर रन आउट हो गए थे. दूसरे मैच में जरूर इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 49 रन की जुझारू पारी खेली थी लेकिन श्रीलंका के खिलाफ एक बार फिर से वह सिर्फ 11 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए.

सूर्या को वनडे क्रिकेट में सफल होने के लिए अभी बहुत मेहनत करना पड़ेगा. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनको प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नही बनाया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और स्पिनर कुलदीप यादव को वर्कलोड मैनेज करने के लिए आराम दिया जाएगा.

शार्दुल, अश्विन और ईशान किशन की होगी वापसी

कुलदीप यादव के जगह टीम मैनेजमेंट रवि अश्विन को मौका दे सकती है. अश्विन ने विश्व कप का पहला मैच खेला था. विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के जगह पर ईशान किशन प्लेइंग इलेवन के हिस्सा होगे. वही सुर्यकुमार यादव के जगह पर हरफनमौला शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जाएगा.

साउथ अफ्रीका के विरुद्ध संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन ( विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्ममद शमी और जसप्रीत बुमराह

ALSO READ: विश्व कप से बाहर होने के बाद भी नही सुधर रहे पाकिस्तानी, मोहम्मद शमी की सफलता को धर्म से जोड़ भारत की छवि खराब करने की कोशिस

विश्व कप 2023 में नहीं मिला मौका तो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इन 4 गेंदबाजों ने मचाई तबाही, झटके 49 विकेट

SMAT WORLD CUP 2023

भारतीय टीम ने विश्व कप में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के नजदीक है. वही दूसरी तरफ भारत के घरेलू सर्किट में सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी खेला जा रहा है. इस ट्राॅफी में बेहतर से बेहतरीन परफार्मेंस देखने को मिल रहा है. कुछ गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को भी करारा जवाब दिया है. गेंदबाजों ने नेशनल टीम का दरवाजा जोर से खटखटाया है.

ऐसे ही चार गेंदबाजों का ज़िक्र हम इस लेख में करने वाले हैं.

भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार पिछले एक साल से भारतीय टीम से दूर हैं. भुवनेश्वर का जगह मोहम्मद सिराज ने मजबूती से छीन लिया है. लेकिन भुवनेश्वर भी इतनी जल्दी हार नही मानने वाले. भुवनेश्वर ने सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी में अब तक खेले 6 मैचों में 9 की औसत से 14 विकेट झटके हैं.

भुवनेश्वर इस टूर्नामेंट के टाॅप विकेट टेकर हैं. अगर इस सीजन भुवनेश्वर इस तरह शानदार प्रदर्शन करना जारी रखते हैं तो जल्दी उन्हें टीम में जगह मिलेगी.

रवि बिश्नोई

रवि बिश्नोई को भी विश्व कप के स्क्वॉड में जगह नही मिली थी. हालांकि बिश्नोई ने पिछले कुछ महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है. विश्व कप में ना जगह बना पाने का दुख भूलकर रवि बिश्नोई ने सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी में राजस्थान के तरफ से खेलने का निश्चय किया. रवि बिश्नोई ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 8 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 13 विकेट चटकाए हैं.

उमेश यादव

पहले वनडे टीम से और बाद में टेस्ट टीम से भी साइड लाइन कर दिए गए, उमेश यादव सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी में कमाल का प्रदर्शन दिखा रहे हैं. उमेश यादव ने अब तक टूर्नामेंट में 5 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 11 विकेट दर्ज हैं.

उमेश यादव आईपीएल में कोलकता नाइट राइडर्स के तरफ से खेलते हैं. अगर उमेश एक सीजन बेहतर प्रदर्शन करेंगे तो उनकी वापसी एक बार फिर से हो जाएगी.

युजवेंद्र चहल

स्पिन ग्रैंडमास्टर युजवेंद्र चहल को भी विश्व कप स्क्वॉड में जगह नही मिली थी. युजवेंद्र चहल ने इसके बाद काउंटी खेला और उसके बाद घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया. सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी में अब तक चहल ने 7 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 11 विकेट चटकाए हैं.

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड या साउथ अफ्रीका नहीं बल्कि इस टीम से कोलकाता में होगा भारतीय टीम का सेमीफाइनल मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड या साउथ अफ्रीका नहीं बल्कि इस टीम से कोलकाता में होगा भारतीय टीम का सेमीफाइनल मुकाबला

ICC WORLD CUP 2023 SEMIFINAL

एशिया कप से पहले ही भारत और पाकिस्तान के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई थी. क्योंकि एशिया कप पाकिस्तान में होने वाला था और भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक संबंध बेहतर नहीं है तो भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था. इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी कहा था कि वह भारत विश्व कप खेलने नहीं आएंगे. लेकिन अपने इतिहास के मुताबिक पाकिस्तानी मुकरे और भारत विश्व कप खेलने आए.

विश्व कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन बहुत साधारण रहा और वह लगातार चार मैच हारे. लेकिन पिछले कुछ मैचों से कुछ ऐसा हुआ है जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.

पाकिस्तान पहुंचेगा सेमीफाइनल में

पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में अब तक 7 मैच खेला है. इस दौरान पाकिस्तान को 3 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है. 6 अंकों के साथ पाकिस्तान इस वक्त प्वाइंट टेबल पर पांचवे स्थान पर है.

पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो अव्वल तो उसे अपने दोनों बचे मैच जीतने होंगे और दूसरे उसे न्यूजीलैंड के बाकि मैच हारने की दुआ करना होगा.

न्यूजीलैंड ने अब तक 7 मैच खेले हैं जिसमें उनको 4 में जीत और 3 में हार मिला है. न्यूजीलैंड 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. अगर पाकिस्तान अपने बचे मैच जीत जाता है और न्यूजीलैंड अपने बचे मैच हार जाता है तो पाकिस्तान 10 अंकों साथ नम्बर चार पर पहुंच सकता है.

15 नवंबर को भारत से भिड़ेगा पाकिस्तान

आईसीसी का यह रूल है की पहला सेमीफाइनल नंबर एक और नंबर चार के पोजीशन वाली टीमों के बीच खेला जाएगा. और दूसरा सेमीफाइनल नंबर दो और नंबर तीन के पोजीशन के टीम के बीच खेला जाएगा.

ऐसे में अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचता है तो वह चौथे स्थान पर होगा. और भारत का जिस हिसाब से परफॉर्मेंस चल रहा है भारत नंबर वन पर रहेगा.

ऐसे में हम 15 नवंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल का ब्लॉकबास्टर मुकाबला देख सकते हैं.

ALSO READ; विश्व कप से बाहर होने के बाद भी नही सुधर रहे पाकिस्तानी, मोहम्मद शमी की सफलता को धर्म से जोड़ भारत की छवि खराब करने की कोशिस

वापसी के साथ ही ऋषभ पंत को मिली कप्तानी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम, इन 3 खिलाड़ियों को पहली बार मौका!

IND vs AUS T20

विश्व कप 2023 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी. यह T20 सीरीज आने वाले T20 विश्व कप के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण होगी. इस सीरीज से संबंधित एक रिपोर्ट सामने आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में रोहित, कोहली, बुमराह और हार्दिक पांड्या को आराम दिया जाएगा. एक नई युवा टीम ऑस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ करेगी.

ऋषभ पंत करेंगे वापसी

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर माह में एक कर दुर्घटना के शिकार हो गए थे. अब वह धीमे-धीमे चोट से उभर रहे हैं. और बताया जा रहा है विश्व कप खत्म होने तक वह पूरी तरीके से फिट हो जाएंगे.

यानी बहुत संभव है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की द्विपक्षीय T20 सीरीज में ऋषभ पंत को मौका दिया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक अभी बताया जा रहा है कि ऋषभ पंत भारतीय टीम की अगवाई करेंगे.

रियान पराग और अभिषेक शर्मा की होगी वापसी

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और बाकी के घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले हरफनमौला खिलाड़ी रियान पराग को भी ऑस्ट्रेलिया खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में मौका मिल सकता है. रियान के अलावा बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का भी प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनको पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है. चोटिल चल रहे शिवम मावी इस स्क्वाड के हिस्सा हो सकते हैं. यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ का टीम में होना बिल्कुल जरूरी है. कारण कि वह आज स्थापित बल्लेबाज हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया

ऋषभ पंत ( कप्तान और विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा और शिवम मावी

ALSO READ: 6,6,6,6,6,6,6….. 7 छक्के, 16 चौके, रिंकू सिंह ने तोड़ा टीम इंडिया का दरवाजा, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ठोके 179 रन

6,6,6,6,6,6,6….. 7 छक्के, 16 चौके, रिंकू सिंह ने तोड़ा टीम इंडिया का दरवाजा, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ठोके 179 रन

RINKU SINGH SMAT 2023

विश्व कप में रोज दिलचस्प मैच खेले जा रहे हैं. लेकिन दूसरी तरफ सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी भी कम नही है. भारत के घरेलू सर्किट में भी रोमांच का चरम रोज देखा जा रहा है. उत्तर प्रदेश और पंजाब के बीच हुए मैच में रिंकू सिंह ने विस्फोटक पारी खेली. रिंकू के 77 रनों की पारी के बाद फैंस लगातार रिंकू सिंह को नेशनल टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं.

रिंकू सिंह ने लगाए 6 छक्के

इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 169 रन बनाए. उत्तर प्रदेश के तरफ से सबसे अधिक रन रिंकू सिंह ने बनाए.

रिंकू ने 33 गेंदो में 4 चौके और 6 छक्के की मदद से 77 रन ठोके. 20 वें ओवर में रिंकू सिंह के सामने अर्शदीप सिंह आए. अर्शदीप को रिंकू सिंह ने एक ही ओवर में 24 रन ठोक डाले. रिंकू ने जो छक्के लगाए वो पर्याप्त दूर जा रहे थे.

सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी में दिखे हैं शानदार

रिंकू सिंह ने अब तक उत्तर प्रदेश के लिए 6 मैच खेले हैं और इन 6 मैचों में वो 59.66 की बेहतरीन औसत और 152.99 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 179 रन बनाए हैं. इस दौरान इनके बल्ले से 16 चौके और 7 छक्के निकले हैं, इस टूर्नामेंट में रिंकू सिंह का उच्चतम स्कोर अब 77 रन हो गए हैं.

कब मिलेगा नेशनल टीम में जगह

विश्व कप के ठीक बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी. इस द्विपक्षीय सीरीज में रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ रिंकू सिंह ने डेब्यू किया था. इस सीरीज में रिंकू ने शानदार प्रदर्शन किया था.

अब तक रिंकू सिंह ने भारत के लिए T20 क्रिकेट में 5 मैच खेला है. इन पांच मैचों की 2 पारियों में रिंकू सिंह को बल्लेबाजी करने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने 75 औसत से 75 रन बनाए थे. क्रिकेट एक्सपर्ट्स के अनुसार रिंकू सिंह भारत के अगले फिनिशर का रोल निभा सकते हैं.

ALSO READ: वन मैच वंडर निकला रोहित शर्मा का छोटा भाई, सैयद मुश्ताक के क्वाटर फ़ाइनल में कटाई नाक

वन मैच वंडर निकला रोहित शर्मा का छोटा भाई, सैयद मुश्ताक के क्वाटर फ़ाइनल में कटाई नाक

ROHIT SHARMA YASHASVI JAISWAL

भारतीय टीम विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. भारत अब चैंपियन बनने से सिर्फ दो कदम दूर है. वहीं दूसरी तरफ भारत में सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी भी खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल शुरू हो गए हैं.

पहले क्वार्टर फाइनल में रोहित शर्मा के छोटे भाई माने जाने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बुरी तरफ फ्लाॅफ हुए हैं. इससे उनकी टीम मुंबई हारकर इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.

यशस्वी जायसवाल हुए फ्लाॅफ

बड़ौदा के खिलाफ टाॅस हारकर मुंबई पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी. मुंबई के सलामी बल्लेबाज जय गोकुल बिस्ता शून्य तो यशस्वी जायसवाल सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. यशस्वी को शोएब सोपरिया ने कैच आउट करा दिया. मुंबई के तरफ से सबसे अधिक रन शिवम दूबे ने 48 और सरफराज खान ने 33 रन बनाए. कुल मिलाकर 20 ओवर में मुंबई 148 रन बना सकी.

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने आई बड़ौदा की टीम के तरफ से भी बल्लेबाजी साधारण हुई. लेकिन कप्तान विष्णु सोलंकी के कप्तानी पारी के दम पर बड़ौदा ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया. अब बड़ौदा की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं.

आईपीएल सीजन रहा था शानदार

आईपीएल में यशस्वी जायसवाल राजस्थान रॉयल्स के तरफ से खेलते हैं. साल 2023 का सीजन जायसवाल के लिए बेहतरीन गुजरा था. उन्होंने 14 मैचों में 164 की स्ट्राइक रेट के साथ 625 रन ठोके थे. आईपीएल और घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन के दम पर यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था.

यशस्वी जायसवाल ने महान बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का जगह लिय था. अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़कर जायसवाल ने इतिहास रच दिया था. जायसवाल ने अब तक भारत के लिए 2 टेस्ट मैच खेला है जिसमें उन्होंने 88 की औसत से 266 रन बनाए हैं.

ALSO READ: Team India: बेन स्टोक्स से कम नहीं है ये भारतीय ऑलराउंडर, विश्व कप 2023 में हार्दिक पांड्या की कर सकता है भरपाई

Team India: बेन स्टोक्स से कम नहीं है ये भारतीय ऑलराउंडर, विश्व कप 2023 में हार्दिक पांड्या की कर सकता है भरपाई

hardik pandya ankle injury

वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) का विजय सफर जारी है। भारत लगातार 6 मैचों में जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। आज भारत और श्रीलंका के बीच इस टूर्नामेंट का रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। टीम इंडिया (Team India) इस मैच में जीत के साथ विश्व कप के सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी।

हार्दिक पांड्या की हालत में अब तक नहीं हुआ सुधार

भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए दावेदारी पेश कर रही है। लेकिन टीम की चिंताएं अभी कम नहीं हुई हैं। दरअसल, टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में उनके पैर में चोट लगी थी जिसकी वजह से उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा था। बाद में उन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया। फिलहाल हार्दिक पांड्या बेंगलुरु में हैं और इलाज करा रहे हैं।

अब सवाल ये उठता है कि सेमीफाइनल मैच से पहले अगर हार्दिक पांड्या ठीक नहीं हुए तो उनकी जगह किस खिलाड़ी को टीम मैनेजमेंट टीम में शामिल करेगा? इसक जवाब शिवम दुबे हैं।

जी हां, स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने आयरलैंड दौरे पर भारत के लिए विस्फोटक प्रदर्शन किया था। फिलहाल वह सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते नज़र आ रहे हैं।

ये खिलाड़ी कर सकता है चोटिल हार्दिक पांड्या को रिप्लेस

शिवम दुबे बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी माहिर हैं। घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए इस खिलाड़ी ने 8 मैचों में 47.50 की बेहतरीन औसत से 190 रन बनाए। ये खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

मालूम हो कि हार्दिक पांड्या की जगह भारतीय कप्तान ने बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव को मौका दिया है। वहीं, तेज गेंदबाजी के लिए मोहम्मद शमी के प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया है।

ALSO READ: कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी को नजरअंदाज कर इन 2 खिलाड़ियों को दिया जीत का पूरा-पूरा श्रेय