Placeholder canvas

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम हुई घोषित, इन खिलाड़ियों को मिली जगह, जानिए कौन है कप्तान और उपकप्तान

टीम इंडिया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 17 अक्टूबर से टी20 सीरीज खेली जानी है. टी20 विश्व कप 2021 के बाद भारत और न्यूजीलैंड आपस में भिड़ेंगे और उसके लिए टीम की घोषणा आज हो गई है. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टी20 विश्व कप से पहले ही ये घोषणा कर दी थी कि वो अब आगे टीम इंडिया के कप्तान नहीं रहेंगे. इसके साथ ही बीसीसीआई ने नये कप्तान की तलाश शुरू कर दी थी.

इन्हें बनाया गया कप्तान और उपकप्तान

रोहित शर्मा

बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को टीम का नया कप्तान बनाया है, तो वहीं भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल को टीम इंडिया का नया उपकप्तान बनाया गया है.

ALSO READ: ICC T20 WC: विराट कोहली के कप्तानी छोड़ते ही रवींद्र जडेजा ने उनके एग्रेसन पर दिया बड़ा बयान

रोहित शर्मा पहले भारतीय टीम के उपकप्तान थे, ऐसे में बीसीसीआई ने उन्हें प्रमोट करते हुए टीम का नया टी20 कप्तान बनाया है और उनके जोड़ीदार केएल राहुल जो पहले भी टीम के लिए उपकप्तानी का भार संभाल चुके हैं उन्हें उपकप्तान बनाया गया है.

इन्हें नहीं मिली टीम में जगह

VIRAT KOHLI AND MOHMMAD SHAMI

बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों के थकान को देखते हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, रविन्द्र जडेजा और मोहम्मद शमी को आराम दिया है.

ALSO READ: ICC T20 WC: कप्तानी छोड़े जाने पर आया विराट का ऐसा बयान- “अब टाइम आ गया अपने ऊपर का बोझ…”

ये सभी खिलाड़ी अप्रैल से ही क्रिकेट खेल रहे हैं. और इसी वजह से इन्हें आराम दिया गया है. टी20 विश्व कप के दौरान भारतीय कोच ने भी इस बात को कहा था कि हमारे खिलाड़ी मशीन नहीं हैं, बीसीसीआई और आईसीसी को इस बात को समझना चाहिए. इसी को ध्यान में रखकर इन खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.

इन भारतीय खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

टीम इंडिया

Rohit Sharma (Captain), KL Rahul (Vice-Captain), Ruturaj Gaikwad, Shreyas Iyer, Suryakumar Yadav, Rishabh Pant (wicket-keeper), Ishan Kishan (wicket-keeper), Venkatesh Iyer, Yuzvendra Chahal, R Ashwin, Axar Patel, Avesh Khan, Bhuvneshwar Kumar, Deepak Chahar, Harshal Patel, Mohd. Siraj

ALSO READ:टीम इंडिया की कमान रोहित को मिलते ही इन 3 खिलाड़ियों की करेंगे छुट्टी, कोहली के है बेहद करीबी

ICC T20 World Cup 2021: ‘BCCI वालों तुम भगवान नहीं हो, जब भी घमंड दिखाओगे तो टीम का यही हाल होगा’

FANS BLAST ON TEAM INDIA

T20 World Cup : दुनिया की सबसे मजबूत टीम होने का दावा करने वाली टीम भारत जब विश्वकप की शुरुआत में ही दो लगातार मैच हारी, तब भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा निकाला। बीसीसीआई और आईपीएल को बंद करने के साथ-साथ प्लेयर्स को भी आड़े हाथ लिया, जिसके बाद अब भारतीय टीम ने लगातार दो मैच जीता है।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार पर भड़के भारतीय फैंस

विश्वकप के शुरू होने से पहले भारतीय फैंस टीम इंडिया को विश्वकप का सबसे मजबूत दावेदार मान रहे थे, लेकिन अपने पहले मैच में पाकिस्तान के साथ करारी हार के बाद फैंस को बड़ा झटका लगा, लेकिन उसके बाद भी सेमीफाइनल की उम्मीदें करकरार थीं। अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के सामने भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत खराब रहा था।

33 बॉल रहते ही न्यूजीलैंड ने मैच अपने नाम कर लिया था, जिसके बाद भारतीय फैंस टीम इंडिया से बहुत नाराज़ हुए। हार के साथ-साथ भारतीय टीम के खेल के प्रति रवैये से भी फैंस बहुत नाराज़ थे। जिसका गुस्सा उन्होंने सोशल मीडिया पर निकाला।

ALSO READ:ICC T20 WC: पत्रकार- क्या होगा अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा ही नही पाए ? जडेजा के जवाब ने होश उड़ा दिए

दोनो मैच के बाद भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी हैं, अब भारतीय टीम अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड पर नीर निर्भर है। जिस पर भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों ने बहुत नाराजगी जताई।

भारत में बैन हो IPL

भारतीय टीम की हार के बाद फैंस ने आईपीएल और बीसीसीआई को भी अपना निशाना बनाया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और कमेंट्स में साफतौर पर देखा गया कि फैंस भारतीय क्रिकेट खेलने के प्लेयर्स के तरीकों पर बहुत नाराज हैं। उन्होंने बीसीसीआई और आईपीएल को भी टारगेट करते हुए अपना निशाना बनाया और कहा “भारतीए टीम की इस हार का कारण आईपीएल है। बीसीसीआई खुद को बहुत मजबूत बोर्ड समझता है। जब भी आप खुद को घमंडी समझते हो, तब आपके साथ ऐसा होता है।”

बीसीसीआई और आईपीएल अब खुद को संभालो। बीसीसीआई और आईपीएल तुम दोनो कोई भगवान नही हो और यही सच भी है।  वहीं फैंस ने प्लेयर्स को कहा कि तुम लोग देश के लिए खेलते हो आईपीएल के लिए नही। ये बात याद रखो। साथ ही याद रखो टीम इंडिया और बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड जरूर है। ये बात मैदान पर भी दिखनी चाहिए। फैंस ने गुस्सा दिखाते हुए कहा कि मैदान पर खेल दिखाया जाता है, ना कि घमंड।

ALSO READ: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए इस युवा टीम को मौका दे सकते हैं राहुल द्रविड़ और चयनकर्ता

दो मैच में जीत के साथ सेमीफाइनल का सपना बरकरार

अपने दो मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान से करारी हार के बाद अब भारतीय टीम दो मैच अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के खिलाफ जीती है। हालांकि ग्रुप की सभी टीमों में स्कॉटलैंड की सबसे कमजोर माना जाता है, लेकिन सेमीफाइनल में जाने के लिए पॉइंट्स मायने रखते हैं, जीत किस टीम के खिलाफ मिली है ये ज्यादा मायने नहीं रखता है।

ALSO READ:ICC T20 WORLD CUP 2021: स्कॉटलैंड पर मिली बड़ी जीत के बाद भी खुश नहीं हैं कप्तान विराट कोहली, बताई मायूसी की वजह

“चलो अच्छा हुआ ये गया….” राहुल द्रविड़ के कोच बनते ही जमकर ट्रोल हुए रवि शास्त्री, मीम्स देखकर नहीं रुकेगी हंसी

RAVI SHASTRI

बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप 2021 के बीच ही अब तक का सबसे बड़ा फैसला लेते हुए मौजूदा भारतीय कोच रवि शास्त्री की जगह राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का नया कोच बनाया गया है. राहुल द्रविड़ को 2 सालों के लिए भारतीय टीम का कोच बनाया गया है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ आईसीसी विश्व कप 2023 तक भारतीय टीम के कोच बने रहेंगे.

ये हो सकते हैं राहुल द्रविड़ के असिस्टेंट

RAHUL DRAVID

राहुल द्रविड़ को बीसीसीआई ने 2 सालों के लिए भारतीय टीम का कोच बनाया है. इसके साथ ही मौजूदा बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर को उनके पद पर बनाये रखा है. तो रवि शास्त्री के बेहद करीब माने जाने वाले भरत अरुण को गेंदबाजी कोच से हटाया जाएगा. भरत की जगह राहुल द्रविड़ के नजदीकी माने जाने वाले पारस म्हाम्ब्रे को टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच बनाया जाएगा. वहीं फील्डिंग कोच पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.

ALSO READ: Rahul Dravid Salary: राहुल द्रविड़ 2 सालों के लिए बने भारतीय टीम के कोच, हर साल लेंगे इतने करोड़ रूपये की सैलरी

राहुल द्रविड़ के कोच बनाये जाने पर ट्रोल हो रहे रवि शास्त्री

राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का नया कोच बनाये जाने के बाद भारतीय टीम के मौजूदा कोच रवि शास्त्री को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. हम आपके लिए सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे रवि शास्त्री के कुछ ट्वीट यहाँ आपकों दिखाने वाले हैं.

https://twitter.com/Sirbachpan/status/1455540078676267022

ALSO READ: राहुल द्रविड़ बने भारतीय टीम के नये कोच, इसी महीने सम्भालेंगे अपनी जिम्मेदारी, इन्हें बनाया जाएगा बल्लेबाजी,गेंदबाजी और फील्डिंग कोच

Rahul Dravid Salary: राहुल द्रविड़ 2 सालों के लिए बने भारतीय टीम के कोच, हर साल लेंगे इतने करोड़ रूपये की सैलरी

RAHUL DRAVID SALARY

भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने टी20 विश्व कप 2021 से पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि वो अब आगे भारतीय टीम का कोच नहीं बने रहना चाहते हैं. ऐसे में बीसीसीआई ने नये कोच के लिए आवेदन मांगे थे, जिसके लिए कई दिग्गज खिलाड़ियों ने आवेदन किया था. इन सभी में एक नाम भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का भी था.

राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई के रिक्वेस्ट पर टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन किया था. ऐसे में माना जा रहा था कि राहुल द्रविड़ ही अब टीम इंडिया के नये कोच बनेंगे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ राहुल द्रविड़ सम्भालेंगे जिम्मेदारी

Rahul_Dravid

भारतीय टीम के मौजूदा कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो रहा है. ऐसे में जिस दिन भारतीय टीम स्वदेश लौटेगी उसी दिन रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो जाएगा और राहुल द्रविड़ नये कोच के तौर पर भारतीय टीम से जुड़ेंगे.

राहुल द्रविड़ का कार्यकाल आईसीसी विश्व कप 2023 तक भारतीय टीम के साथ होगा. उसके बाद बीसीसीआई उनके कार्यकाल को रिव्यु करेगी और फिर आगे उन्हें कोच पद अगले 2 या 4 सालों के लिए ऑफर करेगी, लेकिन अगर राहुल द्रविड़ आगे भारतीय टीम का कोच नहीं बने रहना चाहते हैं, तो वो मना कर सकते हैं और फिर बीसीसीआई नये कोच के लिए आवेदन निकालेगी.

ALSO READ: IPL 2022 : बदल गए आईपीएल रिटेंशन के नियम, नए नियम से मिलेगा लखनऊ और अहमदाबाद टीम को फायदा

10 करोड़ रूपये हर साल लेंगे राहुल द्रविड़

RAHUL DRAVID HEAD COACH

राहुल द्रविड़ का मौजूदा करार 2 साल के लिए है और इन 2 सालों के लिए उन्हें हर साल 10 करोड़ रूपये की सैलरी ऑफर की गई है. ऐसे में राहुल द्रविड़ को 2 सालों के लिए 20 करोड़ रूपये दिए जायेंगे.

राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम का कोच बनने से साफ़ इंकार कर दिया था और वो NCA के साथ ही आगे जुड़े रहकर नये खिलाड़ियों को तैयार करना चाहते थे, लेकिन बीसीसीआई चाहती थी कि वो टीम इंडिया के कोच बने और भारतीय टीम को नये आयाम तक पहुंचाए.

ALSO READ: ICC T20 WC: एक बार फिर टॉस हारे विराट कोहली, इस रिकॉर्ड में टीम इंडिया को बनाया नंबर 1, जमकर हुए ट्रोल

टी20 विश्व कप में शर्मनाक हार के बाद वनडे टीम की कप्तानी भी छोड़ेंगे विराट कोहली? कौन होगा 2023 के लिए कप्तान

virat kohli

भारत की टीम के टी20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद, टीम को आत्मनिरीक्षण की बहुत जरूरत है। भारतीय टीम एक मजबूत टीम मानी जाती है, लेकिन टी20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में बदलाव की जरूरत है। 2023 का वनडे विश्व कप भारत में ही होना है। ऐसे में विराट कोहली टी20 विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ने का निर्णय ले चुके हैं। क्या विराट सिर्फ टी20 में कप्तानी छोड़ने वाले है या वन डे के मैचों में भी नया कप्तान दिखेगा? आइए जानते हैं…..

एक दो नहीं पूरे 11 खिलाड़ी एक ही समय फ्लॉप कैसे?

team india against newzeland

भारतीय क्रिकेट दर्शक पाकिस्तान के साथ मैच से सिर्फ ये ही सवाल पूछ रहे हैं, स्टार खिलाड़ियों और आईपीएल के उभरते चेहरों से सजी भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप जैसे बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में बिलकुल फ्लॉप कैसे हो सकती है? एक दो नहीं बल्कि पूरी भारतीय टीम आउट ऑफ फॉर्म खेल का प्रदर्शन दिखा रही है। अंतिम मैच में तेज गेंदबाज बुमराह की गेंदों में पैनापन नजर आया था, लेकिन वो भी टीम को जीत नही दिला सका है।

भारतीय टीम ओपनर्स से लेकर ऑल राउंडर सभी मैच जीतने का हुनर रखते हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ भारत की पूरे 10 विकेट से हार के साथ-साथ न्यूजीलैंड की टीम के साथ 111 रनों का आसान लक्ष्य फैंस की नाराजगी का कारण बना हुआ है। 33 बॉल रहते ही कीवी टीम ने 8 विकेट से मैच और महत्वपूर्ण दो अंक अपने खाते में जोड़ लिए।

ALSO READ: IND vs NZ: न्यूजीलैंड से वर्ल्ड कप का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, वर्ल्ड कप के तुरंत बाद इस तारीख को होगा मुकाबला

भारत की प्लेइंग 11 में शामिल कोई भी खिलाड़ी अपने खेल के प्रदर्शन से टीम को मैच के दौरान किसी समय भी खेल में वापस नही ला पाया। मैच के बाद पोस्टैच प्रेजेंटेशन में कप्तान विराट ने भी खिलाड़ियों के दबाव में होने और खेल के दौरान समझ में न आने का जिक्र किया है।

बतौर कप्तान फ्लॉप हैं विराट कोहली

virat kohli

विराट कोहली एक अच्छे बल्लेबाज हैं ऐसा रिकार्ड में दर्ज है, लेकिन कप्तान विराट कोहली के नाम एक भी बड़ा खिताब नही है। विराट कोहली ने अंडर 19 कैटगरी में विश्व कप अपने नाम किया है, लेकिन आईपीएल और आईसीसी की बड़ी ट्रॉफी विराट कोहली की पहुंच से दूर है। विराट ने कप्तानी छोड़ने का निर्णय ले लिया है, लेकिन क्या वो वनडे इंटरनेशनल से भी कप्तानी छोड़ देंगे?

स्पोर्ट्स वेबसाइट की माने तो 2023 का विश्वकप, भारत में ही खेला जाएगा। ऐसे में भारत के पास 1 साल का समय है। विराट अगर कप्तानी छोड़ देंगे, तब कौन होगा कप्तान ये सवाल सबके जहन में है?

ALSO READ: भारत की हार पर अब बोले क्रिकेट के भगवान, सचिन ने बताया टीम इंडिया से कहा हुई गलती, गेंदबजो को दिया दोष

अगला कप्तान कौन बन सकता है?

virat kohli and rohit sharma

इस टी20 प्रतियोगिता के बाद भारत टीम में कई बदलाव होंगे। कप्तान के साथ हेड कोच भी बदले जाएंगे। लेकिन नए कप्तान के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई। विश्व कप के बाद भारत को भारत में न्यूजीलैंड के साथ श्रृंखला खेलनी है। लेकिन बिना कप्तान के कोई टीम कैसे खेलेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का नाम कप्तान की लिस्ट में आगे है। श्रेयस ने आईपीएल में अच्छी कप्तानी की है। वो डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई टीम के कप्तान है। लेकिन फिलहाल अपनी चोट के चलते प्लेइंग 15 से बाहर है। इस में रोहित शर्मा एक विकल्प हो सकते हैं। रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं और साथ ही साथ भारतीय टीम के उपकप्तान भी हैं। युवा श्रेयस अय्यर के अनुभवी होने तक रोहित शर्मा को कप्तान बनाया जा सकता है।

ALSO READ: ICC T20 WC : हार के बाद कोहली के परिवार को मिली धमकी, इंजमाम उल हक ने विराट के परिवार पर दिया बड़ा बयान

पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने किया कोच पद के लिए आवेदन, राहुल द्रविड़ के लिए बढ़ा सकते हैं मुश्किलें

RAHUL DRAVID

टीम इंडिया इस समय दुबई में टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा है। टीम अपना पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हारकर प्वाइंट टेबल में पिछड़ी हुई है। लेकिन यहां बात भारतीय क्रिकेट के हेड कोच पद की है। इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने पहले ही कप्तानी छोड़ने का निर्णय कर लिया है। साथ ही हेड कोच के पद का स्थान भी रिक्त होने वाला है। रिपोर्ट्स की माने तो पारस म्हाम्ब्रे (Paras Mhambrey) ने इंडियन क्रिकेट के हेड कोच के लिए आवेदन दिया है। जानिए कौन-कौन है दौड़ में और कौन बन सकता है हेड कोच…..।

कौन है पारस म्हाम्ब्रे (Paras Mhambrey) 

Paras Mhambrey
पारस म्हाम्ब्रे भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी रह चुके हैं। बतौर तेज गेंदबाज पारस म्हाम्ब्रे 90 के दशक में भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बन चुके हैं।पारस म्हाम्ब्रे सन 1996 में भारत के लिए दो टेस्ट मैच और 3 वन डे इंटरनेशनल खेल चुके हैं। मुबई में जन्मे इस खिलाड़ी का पूरा नाम पारस लक्ष्मीकांत म्हांब्रे है और इनकी उम्र 49 साल है। इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था।

ALSO READ: हरभजन सिंह और मोहम्मद आमिर की लड़ाई ने ट्वीटर पर पार की सभी हदें, भारत की हार से सातवें आसमान पर है पाकिस्तान का घमंड

क्यों चुने जा सकते हैं पारस म्हाम्ब्रे?

RAHUL DRAVID AND PARAS MHAMBRE
इंडियन क्रिकेट के हेड कोच के लिए इनका नाम जा सकता है। इसकी खा वजह है राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी। करीब एक दशक से पारस म्हाम्ब्रे यहां कार्यरत हैं और एलीट क्लास क्रिकेट को ट्रेनिंग देने में सहायक हैं। इन्हे कोचिंग का अच्छा अनुभव प्राप्त है। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार आगे का समय यंग क्रिकेटर्स का है और भारत अंडर 19 टीम और इंडिया ए टीम पारस म्हाम्ब्रे के अंडर खेल चुकी है। इन्हे राहुल द्रविड़ का खास भी बताया जाता है।

और कौन है रेस में?

RAHUL DRAVID
भारतीय क्रिकेट हेड कोच के लिए पारस म्हाम्ब्रे के साथ-साथ जो नाम सबकी जुबान पर है वो है राहुल द्रविड़ का। भारत के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी राहुल द्रविड़ इस पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से जब राहुल द्रविड़ के हेड कोच बनने के पक्ष में सवाल पूछे गए तब उन्होंने कहा कि आवेदन कोई भी दे सकता है।

राहुल द्रविड़ अगर आवेदन देते हैं, तब हम उस पर जरूर गौर करेंगे। आवेदन की अंतिम तारीख 26 अक्टूबर है। राहुल द्रविड़ को भी कोचिंग का काफी अनुभव है। इंडिया ए की टीम के साथ राहुल ने काफी कम किया है। साथ ही साथ नेशनल एकेडमी में नए क्रिकेटर्स को लाने की सोच राहुल द्रविड़ की ही थी। बता दें, बीसीसीआई ने आवेदन के लिए अंतिम तारीख 26 अक्टूबर रखी है। कुछ नियमों के साथ उम्र की सीमा 60 साल रखी गई है।

ALSO READ: T20 World Cup 2021: इस खिलाड़ी पर गिरेगी पाकिस्तान के खिलाफी मिली हार की गाज, न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं मिलेगी भारतीय टीम में जगह

टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम के लिए आई बुरी खबर, ये खिलाड़ी है अनफिट नहीं खेल सकेगा टूर्नामेंट, इस क्रिकेटर की खुली किस्मत

अगले महीने यूएई और ओमान में शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम को खिताब जीतने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. इस साल वर्ल्ड कप में विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम के अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से होगी. लेकिन इस बड़े टूर्नामेंट इस पहले भारतीय टीम के सामने एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

ये खिलाड़ी ले सकता है हार्दिक पंड्या की जगह

दरअसल आईपीएल के दूसरे चरण में हार्दिक पांड्या चोट के चलते शुरुआती दो मुकाबलों में नहीं खेल सके थे. ऐसे में  टी20 वर्ल्ड कप शरू होने से पहले हार्दिक कितने फिट होंगे ये कहना इस समय बेहद मुश्किल है. इसी वजह से टीम में हार्दिक की जगह शार्दुल ठाकुर को जगह मिल सकती है. इस समय शार्दुल शानदार फॉर्म में हैं और वो धीरे-धीरे भारतीय टीम के लिए एक बेहतरीन ऑलराउंडर बनते जा रहे हैं. यही वजह है कि जब टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में चुनी गई थी तो शार्दुल को मुख्य टीम में ना देखकर सभी भारतीय फेंस को काफी हैरानी हुई थी. ALSO READ: IPL 2021: विराट कोहली से मिली शर्मनाक हार के बाद अपने इन 2 खिलाड़ियों पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन को लेकर कह दी ऐसी बात

हार्दिक पंड्या हैं चोटिल

मुंबई इंडियंस टीम के मैच विनर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या काफी समय से इंजरी से जूझ रहे हैं और इसी वजह से उन्होंने आईपीएल के यूएई लेग के शुरूआती दो मुकाबले भी मिस किए थे. इसी कारण मुंबई के फैंस काफी टेंशन में हैं, क्योंकि हार्दिक के फिट न होने का असर सीधे तौर पर मुंबई के प्रदर्शन पर भी देखा जा सकता है.

इस बीच मुंबई इंडियंस के क्रिकेट निदेशक जहीर खान ने हार्दिक पंड्या की इंजरी पर बड़ा अपडेट देते हुए कहा कि,

“हम प्रैक्टिस सेशन करेंगे और देखेंगे इसके बाद ही कोई फैसला लेंगे. हार्दिक ने अभ्यास शुरू किया है और यही बात फिलहाल हम आपसे शेयर कर सकते हैं. हमें उम्मीद है कि वो फिट होंगे और आरसीबी  के खिलाफ मुकाबले के लिए मौजूद रहेंगे.”

ALSO READ: CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स से जीता हुआ मैच हारने के बाद कप्तान ओएन मॉर्गन ने इस खिलाड़ी को माना हार का जिम्मेदार, आंद्रे रसेल के लिए कही ये बात

विराट कोहली की इस बुरी आदत से परेशान थे भारतीय खिलाड़ी, कोहली से बीसीसीआई भी हो गई थी परेशान

भारत के दो पूर्व सिलेक्टरों ने विराट कोहली के टी-20 वर्ल्ड कप-2021 के बाद टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने के निर्णय का स्वागत किया है. एक ने तो यह भी कहा कि सिलेक्टर्स के सामने विराट कोहली की सफल कप्तानी के बाद इसपर फैसला लेना मुश्किल होगा. साथ ही संदीप पाटिल ने यह भी कहा कि विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच कम्युनिकेशन गैप है, जो हमें पिछले कुछ दिनों में देखने को मिला.

विराट कोहली का अड़ियल रवैया भी बना कारण

भारतीय कप्तान विराट कोहली का अड़ियल रवैया भी विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने का कारण बना है. विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच हमेशा से ही कम्युनिकेशन गैप रहा है. भारतीय कप्तान विराट कोहली हमेशा से ही अपनी मनमानी करते आए हैं. विराट कोहली ने कभी भी बीसीसीआई की नहीं सुनी. वहीं भारतीय खिलाड़ी भी विराट कोहली एक व्यवहार से खुश नहीं थे. महेंद्र सिंह धोनी जब भारतीय टीम के कप्तान थे, तो हमेशा ही युवा खिलाड़ियों की मदद करते थे और उनसे बात करके उनकी समस्या सुलझाते थे, जबकि विराट कोहली ऐसा कुछ नहीं करते थे, जिसके कारण कई खिलाड़ी विराट कोहली से नाराज चल रहे थे.

24 घंटे खिलाड़ियों के लिए खुला रहता था धोनी का कमरा

कोहली की कप्तानी को लेकर अब काफी समय से सवाल उठने लगे थे, लेकिन गुरुवार उन्होंने अचानक टि्वटर पर इसकी घोषणा की. बोर्ड ने बाद में इसका ऐलान किया. लेकिन सवाल उठ रहा है कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या है? क्यों कोहली को अचानक अपनी कप्तानी छोड़नी पड़ी. कोहली का व्यवहार इसके पीछे एक बड़ी वजह है. पीटीआई ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया,

‘विराट के साथ समस्या संवाद की है. महेंद्र सिंह धोनी का कमरा चौबीस घंटे खुला रहता था और कोई भी खिलाड़ी अंदर जा सकता था. उनके साथ वीडियो गेम खेल सकता था, खाना खा सकता था और जरूरत पड़ने पर क्रिकेट के बारे में बात भी कर सकता था.’

उन्होंने कहा,

‘मैदान के बाहर कोहली से संपर्क कर पाना बेहद मुश्किल काम है.’

ओवल में मिली जीत के बाद विराट कोहली और रवि शास्त्री पर फूटा बीसीसीआई का गुस्सा, दोनों को मिल सकती है कड़ी सजा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली से नाराज है। दोनों ने पिछले सप्ताह लंदन में एक पब्लिक इवेंट में भाग लिया था। बीसीसीआई के एक सूत्र ने इस बात की जानकारी दी है।

शास्त्री रविवार को कोविड-19 पॉजीटिव पाए गए थे। वहीं बोलिंग कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर. श्रीधर जो शास्त्री के करीबी संपर्क में रहे थे वे सोमवार को पॉजीटिव पाए। टीम फिजियो नितिन पटेल अभी आइसोलेशन में हैं।

कोच रवि शास्त्री और विराट कोहली से नाराज हुई बीसीसीआई

बीसीसीआई के अधिकारी ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया,

‘इवेंट की तस्वीरें बीसीसीआई के अधिकारियों के साथ साझा की गई हैं। बोर्ड इस मामले की जांच करेगा। इस मामले ने बोर्ड को शर्मिंदा किया है। कोच और कप्तान से पूरे मामले के बारे में ओवल टेस्ट के बाद सवाल पूछे जाएंगे। टीम के प्रशासनिक मैनेजर गिरीश डोंगरे की भूमिका भी जांच के दायरे में है।’

ब्रिटिश मीडिया के अनुसार भारतीय टीम ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड से इस बारे में क्लीयरेंस नहीं ली थी। अधिकारी ने आगे कहा,

 

‘बीसीसीआई इस मामले को लेकर ईसीबी से संपर्क में है और यह कोशिश कर रही है कि बिना किसी अन्य मामले के सीरीज को पूरा किया जा सके। फिलहाल सभी यही उम्मीद कर रह हैं कि शास्त्री जल्दी ठीक हो जाएं। बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप को लेकर सिलेक्शन मीटिंग भी है। हो सकता है कि इस मुद्दे को वहां भी उठाया जाए।’

बीसीसीआई ने कहा ऐसे इवेंट में जाने की नहीं थी जरूरत

मेहमान टीम के सदस्यों को ऐसी जगह पर जाने की इजाजत है जहां बहुत ज्यादा भीड़भाड़ न हो। एक ऐसे आयोजन में शामिल होना, जहां बहुत संख्या में लोग थे, ने दोनों बोर्ड्स को मुश्किल में डाल दिया है।

अधिकारी ने कहा,
‘यह कोई आधिकारिक इवेंट नहीं था जिसे किसी भी बोर्ड ने आयोजित किया हो। यह मामला इसलिए और भी ज्यादा परेशान करने वाला है क्योंकि बोर्ड के सचिव जय शाह ने हर टीम सदस्य को सीरीज से पहले लेटर लिखकर सावधानी बरतने और भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर रहने की हिदायत दी थी। टीम का यह ऐक्शन बोर्ड को ज्यादा पसंद नहीं आया है।’