Placeholder canvas

कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी को नजरअंदाज कर इन 2 खिलाड़ियों को दिया जीत का पूरा-पूरा श्रेय

सात मैच और सात जीत. भारत विश्व कप 2023 में पहली टीम बन गई है जिसने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. आज श्रीलंका को भारत ने 302 रनों के बड़े अंतर से हराया. भारत के तरफ से बल्लेबाजी में विराट, शुभमन और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाए तो गेंदबाजी शामी ने पांच और सिराज ने 3 विकेट चटकाए. जीत के बाद कप्‍तान रोहित ने क्या-कुछ कहा, नीचे पढ़ सकते हैं.

रोहित शर्मा ने इन्हें दिया जीत का श्रेय

मैच के बाद बोलते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि,

‘यह जानकर बहुत खुशी हुई कि अब हम आधिकारिक तौर पर क्वालीफाई कर चुके हैं. जब हमने चेन्नई में शुरुआत की तो टीम की ओर से अच्छा प्रयास किया गया था. हमारा लक्ष्य था, पहले क्वालिफाई करना और फिर जाहिर तौर पर सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचना. जिस तरह से हमने इन 7 खेलों को देखा, वह काफी क्लिनिकल था. हर किसी ने प्रयास किया और बहुत से लोगों ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है.’

किसी भी पिच पर 350 रन एक अच्छा स्कोर है: रोहित शर्मा

भारत ने इस मैच में पहले खेलते हुए 357 रन का टोटल स्कोरबोर्ड पर लगाता. पहले खेलने और 357 रन बनाने पर रोहित ने कहा कि,

‘बोर्ड पर रन लगाना एक अच्छी चुनौती थी और जब आप इतने सारे रन बनाना चाहते हैं तो आपके पास इसी तरह का टेम्पलेट होना चाहिए. किसी भी पिच पर 350 एक बहुत अच्छा स्कोर है और हमें उस स्कोर तक ले जाने के लिए बल्लेबाजी इकाई को बहुत सारा श्रेय जाता है. और गेंदबाजों ने स्पष्ट रूप से काम किया है.’

श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज के तारीफ में क्या बोले भारतीय कप्तान

श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी पर बोलते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि,

‘श्रेयस एक बहुत मजबूत लड़का है (अपने दिमाग में) और आज, जैसा कि आपने देखा, वह वहां गया और वही किया जिसके लिए वह जाना जाता है और यही हम उससे उम्मीद करते हैं. दिखाया कि वह उस चुनौती को लेने के लिए तैयार है जो उसके सामने है. सिराज हमारे लिए एक और गुणवत्ता वाला गेंदबाज है और अगर वह ऐसा करता है (नई गेंद से बात करना) तो हमारे लिए चीजें अलग दिखती हैं. जब वह (सिराज) नई गेंद से काम कर रहा होता है तो उसके पास काफी कौशल होता है.’

ALSO READ: ‘इसका पूरा श्रेय उन्हें जाता है…’ विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने पर नम हुईं मोहम्मद शमी की आंखे, इन्हें दिया पूरा श्रेय