Placeholder canvas

Fifa WorldCup 2023: इन फुटबॉलर की खूबसूरती देख हार बैठेंगे अपना दिल, सुपर मॉडल भी इनके आगे पड़ जाती है फिकी

fifa football world cup

खेल की दुनिया ऐसी होती है जिसमें कई बार खिलाड़ियों को देखकर यह पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि वह किस कदर फिट है या उसके अंदर किस तरह की छवि और कला भरी हुई है. इस वक्त फीफा महिला वर्ल्ड कप 2023 (Fifa WorldCup 2023) पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई है, जिसका प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है.

ब्राजील और अमेरिका जैसी धुरंधर टीम वर्ल्ड कप (Fifa WorldCup 2023) से पहले ही बाहर हो चुकी है और इस वक्त इन महिला खिलाड़ियों ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है, जिनकी खूबसूरती की खूब चर्चे हो रही हैं. कहा जाता है कि इन महिला खिलाड़ियों को देखकर आप अच्छी-अच्छी मॉडल को भूल जाएंगे.

अगाता इजाबेल

इटली की प्रोफेशनल फुटबॉल प्लेयर अपनी हॉट तस्वीरों की वजह से सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में छाई रहती है. अगर आप इनकी सोशल मीडिया पर एक नजर डालेंगे तो उनकी बिकनी पर काफी ज्यादा फोटो है जो फैंस को खूब पसंद आती है.

एना मारिया

यह क्रोशिया की खिलाड़ी है जो स्विस महिला सुपर लीग के ग्रास होपर क्लब की स्ट्राइकर है. आपको बता दे की स्प्लिट में जन्मी एना 12 साल की उम्र में ही स्विट्जरलैंड में शिफ्ट हो गई थी और उन्होंने 14 साल की उम्र से ही फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था. सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें हैं जो आपको दीवाना बना देगी.

अलीशा लेहमन

यह विश्व की सबसे खूबसूरत महिला फुटबॉलर में से एक मानी जाती है जो स्विट्जरलैंड की स्ट्राइकर है. अलीशा क्लब फुटबॉल एस्टन विला के लिए खेलती है जो दिखने में मॉडल से भी खूबसूरत है.

लॉरेंस सैसलमैन

लॉरेन एक ओलंपियन प्रो सॉकर प्लेयर फैशन और ब्यूटी एंटरप्रेन्योर है. 2004 से ही वह बहुत सुर्खियों में बनी हुई है. महिला फुटबॉल की वह रोल मॉडल मानी जाती है जो बास्केटबॉल भी खेलती है. वह दिखने में बेहद ही खूबसूरत है जिनकी आंखे आपको दीवाना बना देगी.

ALSO READ:15 अगस्त पर भारतीय टीम को मिली खुशखबरी! तय हो गई है Rishabh Pant की वापसी, इस सीरीज में पहनेंगे Team India की जर्सी

महिला वर्ल्ड कप 2023 के लिए प्राइस मनी का हुआ ऐलान, पहली बार ईनाम के तौर पर महिला खिलाड़ियों को मिलेंगे इतने करोड़ रूपये

FIFA WORLD CUP 2023 PRIZE MONEY

जल्द ही फीफा महिला विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है, जिसकी शुरुआत 20 जुलाई से होने जा रही है. यह 20 अगस्त तक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाला है. इस वक्त महिला फुटबॉल उच्च स्तर पर है लेकिन खिलाड़ियों ने इस बात को लेकर चिंता जाहिर की है कि बढ़ती लोकप्रियता के बाद उनकी आय में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.

इसी बीच फीफा ने इस बार महिला विश्व कप के दौरान यह बताया है कि खिलाड़ियों की कमाई में बढ़ोतरी होगी और कम से कम $30000 तक की कमाई हो सकती है. इस वक्त फीफा ने विश्व कप 2023 की प्राइज मनी का ऐलान किया है, जहां जीतने वाली टीम को करोड़ों का इनाम दिया जाएगा.

फीफा ने महिला खिलाड़ियों को लेकर कहीं ये बात

इस बार जो महिला विश्व कप का आयोजन होना है उसमें 32 टीम में शामिल होगी. खिताब जीतने वाली टीम को फीफा की तरफ से $270000 मिलेंगे. अपने बयान में फीफा ने अभी बताया है कि यह राशि इस बात पर निर्भर करती है कि 20 अगस्त को समाप्त होने वाले टूर्नामेंट में कितनी टीमें दूर तक जाती है.

फीफा के अनुसार महिला खिलाड़ियों का औसत वेतन $14000 है जो पुरुषों की तुलना में काफी कम है. हालांकि यह भी कहा गया है कि महिला खिलाड़ियों को आगे ले जाने के लिए जो भी कदम उठाने चाहिए उस ओर कदम बढ़ाया गया है.

सुनी गई खिलाड़ियों की आवाज

फीफा ने अपने इस बयान में यह बताया है कि महिला खिलाड़ियों के लिए पैसों की बढ़ोतरी पहली बार हुई है और इसका निवेश 4 साल पहले फ्रांस में हुए महिला विश्व कप की तुलना में 3 गुना है.

फीफा ने खिलाड़ियों की आवाज सुनी है. बीते काफी समय से इस ओर से चर्चा चल रही थी जहां फीफा ने अपने नए ऐलान के बाद सारी बातों पर विराम लगा दिया.

ALSO READ:WTC FINAL 2023: शार्दुल और रहाणे के बाद तीसरे दिन जडेजा ने दिखाया दम, फिर भी रोहित शर्मा की इस गलती की वजह से हारने के कगार पर पहुंचा भारत

लियोनल मेसी ने जीवा धोनी को भेजी खुद की साइन की हुई अर्जेन्टीना की जर्सी, साथ में लिखे ये 2 शब्द

ZIVA DHONI

फीफा विश्व कप खत्म हुए 10 दिन का समय बीत गया है लेकिन फिर भी अभी इसका ख़ुमार लोगों के दिल से उतरा नही है. आप से बता दें कि इस बार के फीफा विश्व कप के फाइनल में अर्जेन्टीना ने फ्रांस को हरा दिया था. अर्जेटीना के इस जीत का जश्न भारत में भी मनाया गया, क्योंकि भारत लियोनल मेसी से बहुत प्यार करता है.

जीवा धोनी को मिली अर्जेन्टीना की जर्सी

इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है जिसमे वह लियोनल मेसी के साइन वाले एक टी-शर्ट को पहनी हुई नजर आ रही है. इस टी-शर्ट पर बताया जा रहा है कि लियोनल मेसी ने साइन किया हुआ है. इस शर्ट पर काले मारकर से लिखा हुआ है पारा जीवा, यानी जीवा के लिए.

अर्जेन्टीना की टी-शर्ट पहनकर जीवा धोनी बहुत ही प्रसन्न नजर आ रही है. यह फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ALSO READ: पृथ्वी शॉ को टीम में जगह नहीं मिलने पर आया गुस्सा, बीसीसीआई को टारगेट करते हुए सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

धोनी हैं फुलबाॅल के फैन

महेंद्र सिंह धोनी बचपन से ही फुलबाॅल के फैन रहे है. शुरू में तो धोनी एक फुटबालर ही बनना चाहते थे, लेकिन आकिस्मक रूप में क्रिकेट के विकेटकीपर बन गए. धोनी ने कैरियर के रूप में क्रिकेट को जरूर चुना लेकिन धोनी को जभी भी मौका मिलता है, वह फुटबाॅल खेलते हुए नजर आते हैं. प्रैक्टिस के दौरान धोनी अक्सर फुटबॉल खेलते हुए नजर आते हैं.

आप से बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी इस बार अंतिम बार आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे. इस बार हर कोई धोनी का अंतिम आईपीएल यादगार बनाना चाहता है. धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को चार बार चैंपियन बनाया है.

वहीं धोनी ने भारत को एक बार टी-20 चैंपियन, एक बार 50 ओवर का चैंपियन बनाया और एक बार चैंपियन ट्राॅफी जीताया है. इसके अलावा एशिया कप में भी धोनी ने भारत को चैंपियन बनाय है.

ALSO READ: अश्विन ने खोला ड्रेसिंग रूम का राज कहा ऋषभ पंत और विराट कोहली ने नहीं सुनी कप्तान केएल राहुल की बात, इस वजह से अक्षर और उनादकट ने की पहले बल्लेबाजी

एम्बाप्पे को है ट्रांसजेडर मॉडल से प्यार,16 की उम्र में लड़का से लड़की बनी है फुटबॉलर की गर्लफ्रेंड इनेस राउ

INES RAU AND MBAPPE

फ्रांस के सुपरस्टार खिलाड़ी एम्बाप्पे (Mbappe) ने जिस तरह फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में हैट्रिक लगाई उसके बाद हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है. भले ही वह अपनी टीम फ्रांस को जीत नहीं दिला पाए, लेकिन उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया. सबसे ज्यादा 8 गोल्ड करके वह गोल्डन बूट जीतने में सफल रहे और पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया, लेकिन इस वक्त हम फाइनल में उनके प्रदर्शन को नहीं बल्कि उनके निजी जिंदगी की बात करने जा रहे हैं. एम्बाप्पे (Mbappe) की अब एक ट्रांसजेंडर से रिश्ते की चर्चा शुरू हो चुकी है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस मॉडल के प्यार में पड़े हैं Mbappe

 

View this post on Instagram

 

A post shared by INES RAU (@supa_ines)

फ्रांस के सुपरस्टार खिलाड़ी एम्बाप्पे (Mbappe) जिसपर फिदा हैं, वह कोई और नहीं इनेस राव हैं. कई बार दोनों को एक साथ देखा गया है. इतना ही नहीं दोनों के बीच कई बार रोमांटिक मोमेंट भी कैप्चर हुए हैं और उन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल होता भी देखा गया है.

सबसे खास बात यह है कि 32 वर्षीय इस मॉडल की कहानी बेहद ही रोचक और दिलचस्प है, जिसके बारे में अब उस फ्रांस के खिलाड़ी की वजह से चर्चा होने लगी है.

रोचक है मॉडल की कहानी

32 वर्षीय मॉडल इनेस राउ का जन्म एक लड़के के रूप में हुआ था और उनका नाम मारियो था. 16 साल की उम्र में उन्होंने सर्जरी करवा कर अपने आप को लड़का से लड़की बन गये. उन्हें अपने जीवन में नाम और शोहरत तब मिली जब वह 2017 में प्लेबॉय के कवर पेज पर नजर आई. उसके बाद वह मैंस मैगजीन पर आने वाली पहली ट्रांसजेंडर महिला भी बनीं.

कई बार एक साथ आए नजर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by INES RAU (@supa_ines)


एम्बाप्पे (Mbappe) और इनेस राउ दोनों को अक्सर एक साथ कई तस्वीरों में देखा जा चुका है. कुछ समय पहले ही दोनों एक याट पर मस्ती करते देखे गए. इन तस्वीरों के मुताबिक अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब आपके इस वक्त इनेस राउ को डेट कर रहे हैं.

यही वजह है कि फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में जो प्रदर्शन किया उसके बाद अब उनकी निजी जिंदगी भी चर्चा का विषय बन चुकी हैं.

फीफा विश्व कप में हिस्सा लेने वाली टीमों पर जमकर हुई पैसो की बरसात, विजेता टीम को मिले इतने रूपये की खरीद लें आईपीएल की आधी टीम

FIFA WORLD CUP PRIZE MONEY

रविवार को फीफा फुटबॉल का रोमांचक फाइनल मुकाबला फ्रांस और अर्जेन्टीना के बीच खेला गया। मुकाबला एक्स्ट्रा टाईम में जाने के बाद 3-3 स्कोर पर खत्म हुआ। जिसके बाद मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम ने पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस की टीम को शिकस्त दी और 36 साल बाद फीफा की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। अर्जेंटीना को फाइनल जीतने पर फीफा विश्व कप की ट्रॉफी और करोड़ों रुपये मिले।

अर्जेंटीना को मिले सबसे ज्यादा पैसे

अर्जेंटीना को फीफा विश्व कप की विजेता बनने पर ट्रॉफी के साथ 327 करोड़ रुपये मिले। अर्जेंटीना के अलावा टूर्नामेंट के फाइनल में शिकस्त झेलने वाली फ्रांस पर भी जमकर पैसों की बरसात हुई। उन्हें 248 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली।

इसके अलावा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को खूब पैसा मिला। जहां टूर्नामेंट में नंबर तीन पर रहने वाली क्रोएशिया को 223 करोड़ मिले तो वहीं नंबर 4 पर रहने वाली मोरक्को की टीम को 206 करोड़ रुपये मिले।

ALSO READ: वीरेंद्र सहवाग ने भारत सरकार पर कसा तंज, कहा अगर लियोनल मेसी ने भारत के लिए जीता होता फीफा विश्व कप तो क्या होता

प्री-क्वार्टरफाइनल और क्वार्टरफाइनल की टीमों को भी मिले खूब पैसे

इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया था। टूर्नामेंट की 16 टीमें पहले ही राउंड में बाहर हो गई थीं, जिनमें उरूग्वे, बेल्जियम जैसी बड़ी टीमें शामिल थीं। इन्हें 75 करोड़ रुपये का इनाम दिया गया।

टूर्नामेंट के 16 राउंड में पहुचने वाली टीमों को 107 करोड़ रुपये मिले। इनमें पोलैंड, स्पेन, जापान जैसी टीमें शामिल रही। वहीं टाॅप 8 में पहुंचने वाली टीमों को 140 करोड़ रुपये मिले। जिनमें पुर्तगाल, ब्राजील, इंग्लैंड और नीदरलैंड जैसी टीमें शामिल थीं।

ALSO READ: FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप के आगे कुछ भी नहीं है आईपीएल, FIFA के एक मैच के टिकट में देख लेंगे पूरा आईपीएल

वीरेंद्र सहवाग ने भारत सरकार पर कसा तंज, कहा अगर लियोनल मेसी ने भारत के लिए जीता होता फीफा विश्व कप तो क्या होता

virendra sehwag on messi

शाहरुख खान ने अपनी एक फिल्म में कहा था कि जब आप किसी चीज को शिद्दत से चाहते हैं, तो पूरी क़ायनात उसे पाने में आपकी मदद करती है. वैसा ही कुछ लियोनल मेसी के साथ हुआ था. मेसी ने सालों पहले एक सपना देखा था कि वह फीफा विश्व कप जीतें और परसों रात वह पूरा हो गया है. अर्जेन्टीना ने फाइनल में फ्रांस को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर फाइनल जीत लिया. इस फाइनल का शोर भारत में भी खूब हो रहा है. वीरेंद्र सहवाग ने इस पर शानदार मीम्स भी बनाया है.

वीरेंद्र सहवाग ने कुछ इस तरह व्यक्त की प्रतिक्रिया

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर खूब एक एक्टिव रहते हैं. लियोनल मेसी को लेकर वीरेंद्र ने एक ऐसा मीम्स बनाया है कि वह सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो गया है.

दरअसल हुआ कुछ ऐसा है कि, सोशल मीडिया पर वीरेंद्र सहवाग ने मेसी की ऐसी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें मेसी एक पुलिस अफसर की पोशाक में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में ऊपर वीरेंद्र सहवाग ने कैप्शन लिखा है कि अगर मेसी का भारत में जन्म हुआ होता तो फाइनल में जीत के बाद मेसी को एक बड़ा रैंक का पुलिस अफसर बना दिया जाता और इसी के साथ मेसी का फोटो पुलिस यूनिफाॅर्म में शेयर किया गया है.

ALSO READ: IPL 2023: काव्या मारन ने फिर चली शातिर चाल, विलियमसन की जगह इन 3 खिलाड़ियों पर लगाएंगी दांव, दूसरे नंबर वाला बनेगा SRH का नया कप्तान

भारत में है यह प्रथा

क्रिकेट या अन्य खेलों में बढ़िया प्रदर्शन करने के बाद भारतीय सरकार लोकप्रिय क्रिकेटरों को कुछ बढ़िया पद दे देता है. जैसे सचिन तेंदुलकर को इंडियन एयरफोर्स ने ग्रुप कैप्टन की पदवी दी थी, एमएस धोनी को भारतीय सेना की तरफ से लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक मिली है.

हरभजन सिंह पंजाब पुलिस में डीएसपी हैं, जबकि विराट कोहली बीएसएफ के ब्रांड एम्बेसडर हैं. इसी तरह से वीरेंद्र सहवाग ने लियोनल मेसी को पुलिस अधिकारी बनाया है. यह पोस्ट बस एक मज़ाक भर था जो कि लोगों तक भारी मात्रा में पहुंच रहा है.

ALSO READ: भारतीय टीम को मिला वीरेंद्र सहवाग जैसा दूसरा धाकड़ ओपनर, केएल राहुल की जल्द हो सकती है टीम इंडिया से छुट्टी

FIFA World Cup 2022 Awards: किसने जीता गोल्डन बूट, गोल्डन बॉल का खिताब, जानें अवार्ड्स की पूरी लिस्ट

FIFA WORLD CUP 2022

हर फुटबालर के जीवन में एक ही सपना होता है कि एक दिन वह फीफा विश्व कप जीते. एक सपना जिसको लियोनल मेसी के साथ उनके फैन्स ने भी देखा जो कल पूरा हो गया है. अर्जेन्टीना ने कल फीफा विश्व कप के फाइनल में फ्रांस को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया. अर्जेन्टीना तीसरी बार चैंपियन बनी है. पर ऐसा नही था कि मैच एकतरफा रहा था. मैच का रोमांच इतना चरम पर था कि रेफरी को दो बार एक्स्ट्रा टाइम लेना पड़ा.

मेसी को मिला गोल्डन बाॅल

फाइनल के बाद पूरे टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर्स को अवार्ड बांटा गया. गोल्डन बॉल का पुरस्कार लियोनल मेस्सी को दिया गया. इस पूरे टूर्नामेंट में मेस्सी ने 7 गोल दागा.

बता दें कि गोल्डन बॉल पुरस्कार दो बार मेसी को मिला है और वो ऐसा कमाल करने वाले दुनिया के इकलौते फुटबालर बन गए हैं. वहीं टूर्नामेंट के सबसे यंग प्लेयर का खिताब एंजो फर्नांडीज को मिला है जो कि अर्जेन्टीना के प्लेयर हैं.

एम्बापे को गोल्डन बूट

टूर्नामेंट में गोल्डन बूट अवॉर्ड फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे ( Kylian Mbappe) को दिया गया है. यह अवार्ड्स टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने के लिए दिया जाता है. कीलियन एम्बाप्पे ने इस बार टूर्नामेंट में 8 गोल दागा है.

आप से बता दें कि एम्बाप्पे ने फाइनल में हैट्रिक गोल जड़ दिया और ऐसा करने वाले वह फुटबाॅल की दुनिया के एकलौते और पहले फुटबालर बन गए हैं.

ALSO READ:FIFA WORLD CUP 2022 GOLDEN BOOT: गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे है ये खिलाड़ी, लियोनल मेसी भी रेस में हुए शामिल

एमिलियानो मार्टिनेज को गोल्डन ग्लव्स

टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन गोलकीपर को गोल्डन ग्लव्स दिया जाता है. इस बार गोल्डन ग्लव्स का अवार्ड अर्जेटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज (Emi Martinez) को दिया गया.

एमिलियानो मार्टिनेज ने फीफा विश्व कप के पूरे टूर्नामेंट में शानदार परफॉर्मेंस किया और अपनी टीम के लिए अहम मैचों में कई गोल को बचाने में सफलता हासिल की थी.

मार्टिनेज ने कल खेले गए फाइनल मुकाबले में शानदार गोलकीपिंग की और एक तरह से हाथ से जाते हुए मैच में अर्जेन्टीना को जीता दिया.

ALSO READ: FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप के आगे कुछ भी नहीं है आईपीएल, FIFA के एक मैच के टिकट में देख लेंगे पूरा आईपीएल

FIFA WORLD CUP 2022 GOLDEN BOOT: गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे है ये खिलाड़ी, लियोनल मेसी भी रेस में हुए शामिल

FIFA WORLD CUP 2022 GOLDEN BOOT

फुटबॉल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट फीफा विश्व कप चल रहा है. क्वार्टर फाइनल तक के मैच समाप्त हो चूके हैं और अब सेमीफाइनल के मुकाबले शुरू होंगे. पहले सेमीफाइनल में कल लियोनल मेसी के अर्जेन्टीना ने क्रोशिया को 3-0 से हरा दिया. इस जीत के साथ अर्जेन्टीना टाइटल से सिर्फ एक जीत दूर है.

गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे है ये खिलाड़ी

फीफा विश्व कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी को ईनाम के रूप में गोल्डन बूट मिलता है. इस बार गोल्डन बूट की रेस में सबसे पहले नम्बर किलियन एमबाप्पे है. किलियन एमबाप्पे ने अब तक फीफा विश्व कप में चार मैचों में पांच गोल दागा है.

एमबाप्पे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक जबकि डेनमार्क और पोलैंड के खिलाफ दो-दो गोल किए थे. फ्रांस को अगला मैच मोरक्को के खिलाफ खेलना है, ऐसे में अगर वे इसमें भी गोल दाग देते हैं तो इस रेस में सबसे आगे बने रहेंगे.

ALSO READ:आईपीएल 2023 का सबसे महंगा खिलाड़ी साबित हो सकता है ये आलराउंडर, खड़े-खड़े लगाता है छक्के, महेंद्र सिंह धोनी की है इस पर नजर

दूसरे नम्बर पर हैं लियोनल मेसी

सबसे ज्यादा गोल के मामले में लियोनल मेसी दूसरे स्थान पर है. मेसी ने चार मुकाबलों में पांच गोल दागे हैं. मेसी ने सऊदी अरब, मेक्सिको और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गोल दागा था. अर्जेंटीना का अगला मैच क्रोएशिया के साथ है, ऐसे में अगर मेसी इसमें भी दो गोल दाग देते हैं तो वे एम्बापे से आगे निकल जाएंगे.

वहीं तीसरे नम्बर पर ओलिवर गिरोड हैं. गिरोड ने अब तक चार मैचों में चार गोल दागे हैं और वे मेसी के साथ बराबरी पर हैं. ऐसे में अगर वे सेमीफाइनल के मैच में दो गोल दाग देते हैं, तो वे अपनी ही टीम के एम्बापे को पछाड़ देंगे.

ALSO READ: T20 Cricket World Cup For Blind: दिव्यांग क्रिकेटरों ने रौशन किया भारत का नाम, लगातार 3 मैच जीत पेश की विश्व कप जीतने की दावेदारी, बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप के आगे कुछ भी नहीं है आईपीएल, FIFA के एक मैच के टिकट में देख लेंगे पूरा आईपीएल

FIFA vs IPL

फीफा वर्ल्ड कप का 22वां संस्करण 18 नवंबर से क़तर में शुरू हो चूका हैं। इस वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 20 दिसंबर के दिन खेला जाएगा। जहां इस ट्रॉफी उठाने के लिए बेताब टीम एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए नजर आएंगी। इस वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के तुरंत बाद आईपीएल 2023 का 23 दिसंबर को मिनी ऑक्शन कोच्चि में आयोजित होने वाला है। ऐसे में ये दो बड़े टूर्नामेंट इस समय काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। तो चलिए आपको इसी कड़ी में बताते हैं इन दोनों खेलों की तुलना में कौन सा टूर्नामेंट सबसे आगे है।

दोनों टूर्नामेंट में टीम की गिनती

आईप एल 2022 के सीजन में दो नई टीमों के जुड़ने के बाद आईपीएल की टीमों की संख्या 10 हो गई है। अगर फुटबॉल के वर्ल्ड कप की करें तो इस साल फुटबॉल के महाकुंभ में 32 टीमों ने भाग लिया है। भले ही टीमों के मामले में फीफा आईपीएल से दुगनी रफ़्तार में आगे हो।

मुकाबलों की रेस में तो आईपीएल ही आगे हैं। बता दें आईपीएल में 74 मैच खेले जाते हैं। वही फीफा वर्ल्ड कप में केवल 32 मैच नहीं विजेता टीम की घोषणा हो जाती है।

किसकी टिकट है सबसे महंगी

क्रिकेट के प्रेमियों को जहां आईपीएल का लुफ्त उठाने के लिए जहां 400 या 500 खर्च करने पड़ते हैं। वहीं फीफा का एक टिकट 35000 रुपए का है।

हालांकि आईपीएल की सबसे महंगी टिकट भी 40 से 50 हजार तक आती है। लेकिन फीफा वर्ल्ड कप की एक टिकट 14 से 15 लाख रुपए तक बिकती है। हालाकिं फुटबॉल के दीवानों के लिए फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।

Read More : World Cup Prize Money: पैसों के मामले में फुटबॉल और IPL के आगे चिल्लर है टी20 वर्ल्ड कप की प्राइज मनी, जानिए कितना है अंतर

दोनों टूर्नामेंट के मार्किट स्टेटस

फीफा वर्ल्ड कप और आईपीएल के मार्केट स्टेट पर नजर डालेंगे तो हर मामले में फीफा आईपीएल को पछाड़ते हुए आगे जा रहा हैं। साल 2022 में आईपीएल की मार्किट वैल्यू 1.04 मिलियन डॉलर थी।

वहीं फीफा वर्ल्ड कप 2022 की मार्किट वैल्यू 4.06 बिलियन डॉलर है। यह बात साफ है कि दोनों ही टूर्नामेंट के इस तुलना में फीफा आईपीएल को पटखनी देते हुए आगे निकल रहा हैं।

Read More: IPL 2022 में लगा ग्लैमरस का तड़का, इस हसीन एंकर की एंट्री से खुश हुए फैंस, देखने को तरस जाते है फैंस

World Cup Prize Money: पैसों के मामले में फुटबॉल और IPL के आगे चिल्लर है टी20 वर्ल्ड कप की प्राइज मनी, जानिए कितना है अंतर

World Cup Prize Money: पैसों के मामले में फुटबॉल और IPL के आगे चिल्लर है टी20 वर्ल्ड कप की प्राइज मनी, अंतर जान उड़ जायेंगे होश

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की उलटी गिनती अब शुरु हो चुकी है, इसी महीने की 16 तारीख से क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का महाकुम्भ ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शुरु हो जायेगा। टूर्नामेंट की शुरुआत ग्रुप स्टेज से होगी जिसमें दुनिया भर की 8 टीमें आपस में भिड़ेंगी। इनमें से टॉप 4 टीमें सुपर 12 के लिए क्वालीफआई करेगी और फिर असली वर्ल्ड कप की चैंपियन बनाने के लिए जंग शुरू हो जाएगी।

वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले आईसीसी ने इस मेगा टूर्नामेंट की प्राइज मनी का भी ऐलान कर दिया है। इसमें विजेता को सबसे अधिक 1.6 मिलियन डॉलर यानि कि लगभग 13 करोड़ रुपए मिलेंगे, वहीं फाइनल में हारने वाली टीम को लगभग 6.5 करोड़ रुपए मिलेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फुटबॉल वर्ल्ड कप और IPL के सामने टी20 वर्ल्ड कप की ये प्राइज मनी कितनी एकदम मामूली है? तो आइये जानते हैं पूरी डिटेल्स।

फीफा वर्ल्ड कप के आगे फीका है ये प्राइज मनी

इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद फीफा वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है। 13 नवंबर को मेलबर्न में क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा, इसके बाद 20 नवंबर से कतर में फुटबॉल वर्ल्ड कप का बिगुल बज जायेगा। 20 नवंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा। क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए जहां कुल प्राइज मनी 5.6 मिलियन डॉलर रखी गई है, वहीं फुटबॉल की प्राइज मनी 440 मिलियन डॉल है।

टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम को जहां भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 13 करोड़ रुपए मिलेंगे, वहीं फीफा वर्ल्ड कप विजेता टीम के खाते में 367 करोड़ रुपए से भी ज्यादा आएंगे। क्रिकेट में फाइनल में हारने वाली टीम को जहां 6.5 करोड़ रुपए से संतुष्ट होना पड़ेगा, वहीं फुटबॉल फाइनल हारने वाली टीम लगभग 261 करोड़ रुपए की राशि ले जाएगी। वहीं बात आईपीएल की करें तो खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस को 20 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिली थी।

आईपीएल जीतने पर मिलते हैं इतने पैसे

दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग क्रिकेट यानी आईपीएल से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की तुलना करें तो प्राइज मनी के मामले में वह यहाँ भी काफी पीछे है। आईपीएल 2022 में चैंपियन बनी गुजरात टाइंटस को 20 करोड़ रुपये मिले थे। फाइनल में हारने वाली राजस्थान रॉयल्स को 12.5 करोड़ का चेक मिला था।

तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर थी। उसे 7 करोड़ रुपये मिले थे। वहीं एलिमिनेटर में हारने वाली लखनऊ को 6.5 करोड़ से संतोष करना पड़ा था। यानी आईपीएल में चौथे नंबर पर रहने वाली टीम को वर्ल्ड कप की उपविजेता जितने पैसे मिलते हैं।

ALSO READ: कौन है वो मिस्ट्री गर्ल जिसकी खूबसूरती के आगे क्लीन बोल्ड हुए पृथ्वी शॉ? गरबा के धुनों पर नाचते आए नजर

आईपीएल, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप और फूटबाल की प्राइज मनी

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की कुल प्राइज मनी- लगभग 45.71 करोड़ रूपये
फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 की कुल प्राइज मनी- लगभग 3592 करोड़ रूपये
आईपीएल की कुल प्राइज मनी- लगभग 20 करोड़ रूपये

ALSO READ: “भारत को मिल गया दूसरा जहीर खान” इस भारतीय गेंदबाज को पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी ने बताया दूसरा जहीर खान