Placeholder canvas

लियोनल मेसी ने जीवा धोनी को भेजी खुद की साइन की हुई अर्जेन्टीना की जर्सी, साथ में लिखे ये 2 शब्द

ZIVA DHONI

फीफा विश्व कप खत्म हुए 10 दिन का समय बीत गया है लेकिन फिर भी अभी इसका ख़ुमार लोगों के दिल से उतरा नही है. आप से बता दें कि इस बार के फीफा विश्व कप के फाइनल में अर्जेन्टीना ने फ्रांस को हरा दिया था. अर्जेटीना के इस जीत का जश्न भारत में भी मनाया गया, क्योंकि भारत लियोनल मेसी से बहुत प्यार करता है.

जीवा धोनी को मिली अर्जेन्टीना की जर्सी

इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है जिसमे वह लियोनल मेसी के साइन वाले एक टी-शर्ट को पहनी हुई नजर आ रही है. इस टी-शर्ट पर बताया जा रहा है कि लियोनल मेसी ने साइन किया हुआ है. इस शर्ट पर काले मारकर से लिखा हुआ है पारा जीवा, यानी जीवा के लिए.

अर्जेन्टीना की टी-शर्ट पहनकर जीवा धोनी बहुत ही प्रसन्न नजर आ रही है. यह फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ALSO READ: पृथ्वी शॉ को टीम में जगह नहीं मिलने पर आया गुस्सा, बीसीसीआई को टारगेट करते हुए सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

धोनी हैं फुलबाॅल के फैन

महेंद्र सिंह धोनी बचपन से ही फुलबाॅल के फैन रहे है. शुरू में तो धोनी एक फुटबालर ही बनना चाहते थे, लेकिन आकिस्मक रूप में क्रिकेट के विकेटकीपर बन गए. धोनी ने कैरियर के रूप में क्रिकेट को जरूर चुना लेकिन धोनी को जभी भी मौका मिलता है, वह फुटबाॅल खेलते हुए नजर आते हैं. प्रैक्टिस के दौरान धोनी अक्सर फुटबॉल खेलते हुए नजर आते हैं.

आप से बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी इस बार अंतिम बार आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे. इस बार हर कोई धोनी का अंतिम आईपीएल यादगार बनाना चाहता है. धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को चार बार चैंपियन बनाया है.

वहीं धोनी ने भारत को एक बार टी-20 चैंपियन, एक बार 50 ओवर का चैंपियन बनाया और एक बार चैंपियन ट्राॅफी जीताया है. इसके अलावा एशिया कप में भी धोनी ने भारत को चैंपियन बनाय है.

ALSO READ: अश्विन ने खोला ड्रेसिंग रूम का राज कहा ऋषभ पंत और विराट कोहली ने नहीं सुनी कप्तान केएल राहुल की बात, इस वजह से अक्षर और उनादकट ने की पहले बल्लेबाजी

वीरेंद्र सहवाग ने भारत सरकार पर कसा तंज, कहा अगर लियोनल मेसी ने भारत के लिए जीता होता फीफा विश्व कप तो क्या होता

virendra sehwag on messi

शाहरुख खान ने अपनी एक फिल्म में कहा था कि जब आप किसी चीज को शिद्दत से चाहते हैं, तो पूरी क़ायनात उसे पाने में आपकी मदद करती है. वैसा ही कुछ लियोनल मेसी के साथ हुआ था. मेसी ने सालों पहले एक सपना देखा था कि वह फीफा विश्व कप जीतें और परसों रात वह पूरा हो गया है. अर्जेन्टीना ने फाइनल में फ्रांस को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर फाइनल जीत लिया. इस फाइनल का शोर भारत में भी खूब हो रहा है. वीरेंद्र सहवाग ने इस पर शानदार मीम्स भी बनाया है.

वीरेंद्र सहवाग ने कुछ इस तरह व्यक्त की प्रतिक्रिया

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर खूब एक एक्टिव रहते हैं. लियोनल मेसी को लेकर वीरेंद्र ने एक ऐसा मीम्स बनाया है कि वह सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो गया है.

दरअसल हुआ कुछ ऐसा है कि, सोशल मीडिया पर वीरेंद्र सहवाग ने मेसी की ऐसी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें मेसी एक पुलिस अफसर की पोशाक में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में ऊपर वीरेंद्र सहवाग ने कैप्शन लिखा है कि अगर मेसी का भारत में जन्म हुआ होता तो फाइनल में जीत के बाद मेसी को एक बड़ा रैंक का पुलिस अफसर बना दिया जाता और इसी के साथ मेसी का फोटो पुलिस यूनिफाॅर्म में शेयर किया गया है.

ALSO READ: IPL 2023: काव्या मारन ने फिर चली शातिर चाल, विलियमसन की जगह इन 3 खिलाड़ियों पर लगाएंगी दांव, दूसरे नंबर वाला बनेगा SRH का नया कप्तान

भारत में है यह प्रथा

क्रिकेट या अन्य खेलों में बढ़िया प्रदर्शन करने के बाद भारतीय सरकार लोकप्रिय क्रिकेटरों को कुछ बढ़िया पद दे देता है. जैसे सचिन तेंदुलकर को इंडियन एयरफोर्स ने ग्रुप कैप्टन की पदवी दी थी, एमएस धोनी को भारतीय सेना की तरफ से लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक मिली है.

हरभजन सिंह पंजाब पुलिस में डीएसपी हैं, जबकि विराट कोहली बीएसएफ के ब्रांड एम्बेसडर हैं. इसी तरह से वीरेंद्र सहवाग ने लियोनल मेसी को पुलिस अधिकारी बनाया है. यह पोस्ट बस एक मज़ाक भर था जो कि लोगों तक भारी मात्रा में पहुंच रहा है.

ALSO READ: भारतीय टीम को मिला वीरेंद्र सहवाग जैसा दूसरा धाकड़ ओपनर, केएल राहुल की जल्द हो सकती है टीम इंडिया से छुट्टी

FIFA World Cup 2022 Awards: किसने जीता गोल्डन बूट, गोल्डन बॉल का खिताब, जानें अवार्ड्स की पूरी लिस्ट

FIFA WORLD CUP 2022

हर फुटबालर के जीवन में एक ही सपना होता है कि एक दिन वह फीफा विश्व कप जीते. एक सपना जिसको लियोनल मेसी के साथ उनके फैन्स ने भी देखा जो कल पूरा हो गया है. अर्जेन्टीना ने कल फीफा विश्व कप के फाइनल में फ्रांस को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया. अर्जेन्टीना तीसरी बार चैंपियन बनी है. पर ऐसा नही था कि मैच एकतरफा रहा था. मैच का रोमांच इतना चरम पर था कि रेफरी को दो बार एक्स्ट्रा टाइम लेना पड़ा.

मेसी को मिला गोल्डन बाॅल

फाइनल के बाद पूरे टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर्स को अवार्ड बांटा गया. गोल्डन बॉल का पुरस्कार लियोनल मेस्सी को दिया गया. इस पूरे टूर्नामेंट में मेस्सी ने 7 गोल दागा.

बता दें कि गोल्डन बॉल पुरस्कार दो बार मेसी को मिला है और वो ऐसा कमाल करने वाले दुनिया के इकलौते फुटबालर बन गए हैं. वहीं टूर्नामेंट के सबसे यंग प्लेयर का खिताब एंजो फर्नांडीज को मिला है जो कि अर्जेन्टीना के प्लेयर हैं.

एम्बापे को गोल्डन बूट

टूर्नामेंट में गोल्डन बूट अवॉर्ड फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे ( Kylian Mbappe) को दिया गया है. यह अवार्ड्स टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने के लिए दिया जाता है. कीलियन एम्बाप्पे ने इस बार टूर्नामेंट में 8 गोल दागा है.

आप से बता दें कि एम्बाप्पे ने फाइनल में हैट्रिक गोल जड़ दिया और ऐसा करने वाले वह फुटबाॅल की दुनिया के एकलौते और पहले फुटबालर बन गए हैं.

ALSO READ:FIFA WORLD CUP 2022 GOLDEN BOOT: गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे है ये खिलाड़ी, लियोनल मेसी भी रेस में हुए शामिल

एमिलियानो मार्टिनेज को गोल्डन ग्लव्स

टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन गोलकीपर को गोल्डन ग्लव्स दिया जाता है. इस बार गोल्डन ग्लव्स का अवार्ड अर्जेटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज (Emi Martinez) को दिया गया.

एमिलियानो मार्टिनेज ने फीफा विश्व कप के पूरे टूर्नामेंट में शानदार परफॉर्मेंस किया और अपनी टीम के लिए अहम मैचों में कई गोल को बचाने में सफलता हासिल की थी.

मार्टिनेज ने कल खेले गए फाइनल मुकाबले में शानदार गोलकीपिंग की और एक तरह से हाथ से जाते हुए मैच में अर्जेन्टीना को जीता दिया.

ALSO READ: FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप के आगे कुछ भी नहीं है आईपीएल, FIFA के एक मैच के टिकट में देख लेंगे पूरा आईपीएल

FIFA WORLD CUP 2022 GOLDEN BOOT: गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे है ये खिलाड़ी, लियोनल मेसी भी रेस में हुए शामिल

FIFA WORLD CUP 2022 GOLDEN BOOT

फुटबॉल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट फीफा विश्व कप चल रहा है. क्वार्टर फाइनल तक के मैच समाप्त हो चूके हैं और अब सेमीफाइनल के मुकाबले शुरू होंगे. पहले सेमीफाइनल में कल लियोनल मेसी के अर्जेन्टीना ने क्रोशिया को 3-0 से हरा दिया. इस जीत के साथ अर्जेन्टीना टाइटल से सिर्फ एक जीत दूर है.

गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे है ये खिलाड़ी

फीफा विश्व कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी को ईनाम के रूप में गोल्डन बूट मिलता है. इस बार गोल्डन बूट की रेस में सबसे पहले नम्बर किलियन एमबाप्पे है. किलियन एमबाप्पे ने अब तक फीफा विश्व कप में चार मैचों में पांच गोल दागा है.

एमबाप्पे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक जबकि डेनमार्क और पोलैंड के खिलाफ दो-दो गोल किए थे. फ्रांस को अगला मैच मोरक्को के खिलाफ खेलना है, ऐसे में अगर वे इसमें भी गोल दाग देते हैं तो इस रेस में सबसे आगे बने रहेंगे.

ALSO READ:आईपीएल 2023 का सबसे महंगा खिलाड़ी साबित हो सकता है ये आलराउंडर, खड़े-खड़े लगाता है छक्के, महेंद्र सिंह धोनी की है इस पर नजर

दूसरे नम्बर पर हैं लियोनल मेसी

सबसे ज्यादा गोल के मामले में लियोनल मेसी दूसरे स्थान पर है. मेसी ने चार मुकाबलों में पांच गोल दागे हैं. मेसी ने सऊदी अरब, मेक्सिको और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गोल दागा था. अर्जेंटीना का अगला मैच क्रोएशिया के साथ है, ऐसे में अगर मेसी इसमें भी दो गोल दाग देते हैं तो वे एम्बापे से आगे निकल जाएंगे.

वहीं तीसरे नम्बर पर ओलिवर गिरोड हैं. गिरोड ने अब तक चार मैचों में चार गोल दागे हैं और वे मेसी के साथ बराबरी पर हैं. ऐसे में अगर वे सेमीफाइनल के मैच में दो गोल दाग देते हैं, तो वे अपनी ही टीम के एम्बापे को पछाड़ देंगे.

ALSO READ: T20 Cricket World Cup For Blind: दिव्यांग क्रिकेटरों ने रौशन किया भारत का नाम, लगातार 3 मैच जीत पेश की विश्व कप जीतने की दावेदारी, बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा