Placeholder canvas

IPL 2023: गौतम गंभीर ने पहली बार तोड़ी चुप्पी बताया क्यों निकोलस पूरन पर खर्च कर दिए 16 करोड़ रूपये

GAUTAM GAMBHIR NICHOLAS POORAN

IPL 2023 का मिनी ऑक्शन पिछले हफ्ते हुआ जहा कई रिकॉर्ड टूटे। सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर रहे वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन जिन्हे 16 करोड़ रुपए की भारी रकम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने खरीदा।

निकोलस पूरन की हालिया टी20 फॉर्म अच्छी नहीं रही है और इसको देखते हुए सभी फैंस हैरान है। किसी ने भी उनके इतनी रकम में बिकने की उम्मीद नहीं लगाई थी। अब ऐसे में लखनऊ की टीम के मेंटर गौतम गंभीर ने अपना बयान दिया है। 

खिलाड़ी की क्षमता को देखकर लिया फैसला

गौतम गंभीर ने निकोलस पूरन को इतनी महंगी रकम में खरीदने का कारण बताया है। गंभीर ने जियो सिनेमा पर ऑक्शन को लेकर बातचीत की और उन्होंने कहा,

“मैं पिछले सीजन को नहीं देखता। मैं खिलाड़ियों की क्षमता को देखता हूं। यह टूर्नामेंट 500 या 600 रन बनाने को लेकर नहीं है। ऐसे खिलाड़ी आपको एक सीजन में 2 या 3 मैच जीता सकते हैं और अगर आपको इस तरह का खिलाड़ी मिल जाता है तो आप उसके इर्द-गिर्द अच्छी टीम बनाने की कोशिश करते हैं।”

गंभीर ने आगे कहा,

“मैं सिर्फ इस सीजन के बारे में नहीं सोच रहा. वह हमारे लिए आगे भी मैच विनर साबित हो सकते हैं। 27 से 28 साल के बीच कुछ ही खिलाड़ियों के पास यह क्षमता होती है। मुझे हमेशा लगता है की रिकॉर्ड हमेशा हेडलाइन बनाते हैं। जबकि प्रभाव आपको टूर्नामेंट जीता सकता है।”

ALSO READ: IND vs SL: विराट कोहली को ड्राप किया गया है या उन्हें मिला है टी20 से आराम, बचपन के कोच राज कुमार शर्मा ने बताई अंदर की बात

पिछले सीजन में नही चला था बल्ला

IPL 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले महीने निकोलस पूरन को रिलीज कर दिया था। पिछली बार हुए IPL मेगा ऑक्शन में निकोलस पूरन 10.75 करोड़ में बिके थे। 

अपने IPL करियर में उन्होंने अब तक 47 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 44 पारियों में 26.06 की औसत से 912 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151.24 का रहा। साथ ही उन्होंने IPL में तीन अर्धशतक भी लगाए हैं।

ALSO READ: भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच ने किया खुलासा टीम इंडिया से होगी इस भारतीय खिलाड़ी की छुट्टी ये 2 होंगे परमानेंट ओपनर

IPL 2023: 3 ओवररेटेड खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल नीलामी 2023 में मिले उम्मीद से ज्यादा पैसे

NICHOLAS POORAN LSG 16CR

आईपीएल को दुनिया की सबसे पसंदीदा और महंगी टी20 लीग कहा जाता है, जिसमें भारत के साथ विदेशी टीमों के खिलाड़ी भी खेलना काफी पसंद करते हैं। हालांकि इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए फ्रेंचाइजी भी खिलाड़ियों पर खूब पैसों की बारिश करती हैं। हालांकि कई बार फ्रेंचाइजी द्वारा खिलाड़ियों के ऊपर खर्च की गई रकम उनकी उम्मीदों से भी कहीं ज्यादा होती है।

चलिए आपको इस लिस्ट में से तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें 2 आइपीएल 2023 के ऑक्शन में उम्मीद से ज्यादा पैसे मिले हैं।

कैमरून ग्रीन

ऑस्ट्रेलिया के लिए अप्रैल महीने में T20 की दुनिया में कदम रखने वाले कैमरन ग्रीन ने भी सपने में नहीं सोचा होगा कि इस खिलाड़ी को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की टीम 17.50 करोड रुपए देकर अपने खेमे में शामिल करेगी।

बता दें कि वह इतनी बड़ी रकम के साथ आईपीएल के इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए आरसीबी दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच काफी भिड़ंत हुई, लेकिन आखिर में मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी और खिलाड़ी को खरीद लिया।

निकोलस पूरन

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए 16 करोड़ रुपए देकर अपने खेमे में शामिल किया है। वह आईपीएल के अब तक के सबसे महंगे बिकने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।

पिछले साल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला था, लेकिन उस वक्त मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को 10.5 करोड़ रुपए देकर ही खरीदा गया था, जिसमें उन्होंने 14 मुकाबले खेलते हुए 306 रन बनाए थे

Read More : आईपीएल 2023 में सबसे मजबूत है इन 2 टीमों की गेंदबाजी, दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों से सजी हैं दोनों टीमें

हैरी ब्रूक्स

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक्स आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड रुपए की मोटी रकम देकर अपने खेमे में शामिल किया है।

हालांकि खिलाड़ी का बेस प्राइस केवल 1.50 करोड़ों पर ही था और उन्हें खरीदने की आरसीबी और एसआरएच के बीच काफी लंबी वॉर चली। लेकिन हैदराबाद की टीम ने बाजी मारते हुए इन्हे अपने पाले में शामिल कर लिया।

Read More : आईपीएल 2023 नीलामी में पंजाब किंग्स से जुड़ने के बाद पूरी रात सो नहीं सके सैम करन, पहले धोनी की टीम का थे हिस्सा

IPL 2023: गौतम गंभीर डूबा रहे हैं लखनऊ सुपर जायंटस की लुटिया, बेन स्टोक्स, कैमरून ग्रीन और सैम करन को छोड़ निकोलस पूरन पर लुटा दिया आधा पर्स

lsg gautam gambhir

शुक्रवार को कोच्चि में आयोजित आईपीएल के मिनी ऑक्शन में निकोलस पूरन ने सभी को चौंका दिया। उनके पीछे दिल्ली और लखनऊ की टीम हाथ धोकर पीछे पड़ी। अंत में उन्हें 16 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जाएंटस ने खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया। उनकी इतना महंगे बिकने की उम्मीद किसी को नहीं थी।

लगातार दूसरे सीजन में 10 करोड़ से ज्यादा में बिके

निकोलस पूरन लगातार दूसरी साल 10 करोड़ रुपये से भी महंगे बिके है। पिछले साल उन्हें हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने 10.75 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी में शामिल किया था, लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम ने आॅक्शन के पहले रिलीज कर दिया था।

निकोलस पूरन ने पिछले साल 14 मैचों में 300 से अधिक रन बनाए थे। उन्होंने अब तक आईपीएल में 47 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 912 रन ही बनाए हैं।

ALSO READ: विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को पीछे छोड़ आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने सैम करन, जानिए कीमत

मध्यक्रम में करेगें बल्लेबाजी

निकोलस पूरन लखनऊ के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। लखनऊ की टीम के पास मध्यक्रम में पिछले साल महज मनीष पांडे एकमात्र पूरी तरह से बल्लेबाज थे, जिन्हें उन्होंने इस साल रिलीज कर दिया था।

अब वह नंबर 3-4 पर लखनऊ के लिए बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। लेकिन हालिया फॉर्म अच्छा नहीं है, जिसके कारण टीम को नुकसान हो सकता है।

ALSO READ: IPL 2023: बेन स्टोक्स के लिए आपस में भीड़ गईं लखनऊ और चेन्नई, जानिए किसने और किस कीमत पर अपनी टीम में किया शामिल

महेंद्र सिंह धोनी की तरह विस्फोटक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग करते हैं ये 2 खिलाड़ी, आईपीएल 2023 की नीलामी में हर फ्रेंचाइजी की होगी इन पर नजर

MS DHONI

आईपीएल के अगले सीजन के लिए मिनी ऑक्शन आने वाले 23 दिसंबर को केरल के कोच्चि शहर में होने वाला है. इस मिनी ऑक्शन में कुल 405 खिलाड़ियों की बोली लगने वाली है, जिसमे सिर्फ 87 खिलाड़ी खरीदे जा सकते हैं. किसी भी टीम के लिए एक बढ़िया विकेटकीपर बल्लेबाज बहुत ही आवश्यक होता है.

इस मिनी ऑक्शन में अच्छे विकेटकीपर बहुत ही मुश्किल से मिल रहे हैं, ले‍किन फिर भी इनमे से दो नाम ऐसे हैं, जिनको हर मैनेजमेंट अपने टीम का हिस्सा बनाना चाहती हैं. आइए इस लेख में इन दो नामों पर चर्चा कर लेते हैं.

नारायण जगदीशन

नारायण जगदीशन पिछले सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन साधारण प्रदर्शन के चलते महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने इस साल नारायण जगदीशन को रिलीज कर दिया था. रिलीज होने के बाद जगदीशन ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने विजय हजारे ट्राॅफी में लगातार 5 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया, जिसमें एक दोहरा शतक भी था.

नारायण जगदीशन ने एक मैच में 277 रनों की पारी खेली थी. विजय हजारे ट्रॉफी में नारायण जगदीशन का बल्ला जमकर बोला है. उन्होंने इस टूर्नामेंट के 8 इनिंग में 830 रन बनाए.

घरेलू टूर्नामेंट में जगदीशन ने एक नई पहचान कमाई है वह पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के जैसे तेज शुरूआत कर रहे है. इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में हर खिलाड़ी इनके पीछे जाने वाली है.

ALSO READ: 36 महीने से टीम इंडिया से बाहर है यह भारतीय खिलाड़ी, चयनकर्ता लगातार कर रहे हैं नजरअंदाज, 12 मैचों में बना चूका है 223 रन

निकोलस पूरन

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान निकोलस पूरन भी एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में बहुत सी टीमों के पहली पसंद हो सकते हैं. हालांकि टी20 विश्व कप में पूरन का बल्ला नही बोला था, लेकिन अब टी10 लीग में वह फिर से फाॅर्म में आ गए हैं.

आईपीएल का पिछला सीजन पूरन के लिए साधारण गया था, उन्होंने 14 मैचों में केवल दो अर्धशतक की मदद से 306 रन बनाए थे. साल 2021 में वह सिर्फ 85 रन बाना पाए थे, लेकिन पूरन ऐसे बल्लेबाज है जो अकेले दम पर किसी भी टीम को चैंपियन बना सकते हैं.

ALSO READ:ईशान किशन ने इन 4 खिलाड़ियों को बताया अपना पसंदीदा और सर्वश्रेष्ठ कप्तान, विराट और रोहित को किया नजरअंदाज

IPL में ठोक चुका है 65 छक्के, 151 के स्ट्राइक से मचाता है तूफान, अब MI और CSK के बीच होगी खरीदने की होड़

MI AND CSK

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का मीनी ऑक्शन 23 दिसंबर को होने वाला है, जिससे पहले खिलाड़ियों को लेकर अलग-अलग चर्चा हो रही है. कई फ्रेंचाइजी ने तो उन खिलाड़ियों का चयन भी कर लिया है जिनके साथ वह टीम में आगे बढ़ना चाहते हैं. इस वक्त हम एक ऐसे खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जिनका आईपीएल में अनुभव बेहद ही शानदार है.

इस बार मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग के बीच इस खिलाड़ी की वजह से एक मजबूत घमासान देखने को मिल सकता है. यह एक ऐसे कैरीबियन बल्लेबाज है, जो जिस भी टीम में शामिल होगें, आईपीएल 2023 (IPL 2023) में उस टीम की किस्मत खुल सकती है.

कमाल का है स्ट्राइक रेट

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं निकोलस पूरन है. वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी पिछले कई समय से अपने खेल के कारण चर्चा में रहा हैं. विकेटकीपिंग के साथ-साथ अपने बल्लेबाजी में यह जमकर आग उगलते दिख रहे हैं. माना जा रहा है कि जिस भी फ्रेंचाइजी के साथ निकोलस जुड़ेंगे, उन्हे आईपीएल 2023 (IPL 2023) में काफी फायदा होने वाला है. आईपीएल के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151 का रहा है. हाल ही में अबू धाबी लीग मैच में इन्होंने बल्ले से खूब कमाल दिखाया था.

इन दो टीमों का रह चुके हैं हिस्सा

निकोलस पूरन अभी तक आईपीएल में पंजाब किंग्स और हैदराबाद का हिस्सा रह चुके हैं. हालांकि इस बार हैदराबाद ने उन्हें रिलीज कर दिया है और अभी तक आईपीएल के दौरान निकोलस पूरन के पास 44 पारियों में 912 रन है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट बेहद ही शानदार रहा.

उन्होंने चौके और छक्के की बरसात करके कई बार अपनी टीम को अहम जीत दिलाई है. यही वजह है कि इस बार आईपीएल 2023 (IPL 2023) में इस खिलाड़ी को लेकर दो बड़ी फ्रेंचाइजी में कांटे की टक्कर हो सकती है.

ALSO READ: IPL नीलामी से पहले अजिंक्य रहाणे ने दिखाया बिकराल रूप, 15 चौका 2 छक्का की मदद से ठोके नाबाद 140 रन, केएल राहुल की बढ़ी धड़कने

चेन्नई और मुंबई दोनों की नजर

चेन्नई सुपर किंग और मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीम मानी जाती है. एक तरफ मुंबई के खिलाड़ी केरोन पोलार्ड जो रिटायर हो चुके हैं. वहीं दूसरी ओर चेन्नई ने ब्रावो को रिलीज कर दिया है. ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश होगी कि एक कैरेबियाई बल्लेबाज से वापस अपनी टीम को भरे.

यह दोनों ही फ्रेंचाइजी निकोलस पूरन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए हर दांव खेलने को तैयार हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि किसके खाते में यह खिलाड़ी शामिल होते हैं और आईपीएल 2023 (IPL 2023) में किसे फायदा मिलता है.

ALSO READ: IPL 2023: पिछले साल रिकॉर्ड तोड़ कीमत पर बीके थे ये 3 खिलाड़ी, आईपीएल 2023 में रह सकते हैं अनसोल्ड, नहीं मिलेगा कोई खरीददार

IPL 2023: पिछले साल रिकॉर्ड तोड़ कीमत पर बीके थे ये 3 खिलाड़ी, आईपीएल 2023 में रह सकते हैं अनसोल्ड, नहीं मिलेगा कोई खरीददार

SHIVAM MAVI

आईपीएल ( IPL 2023) के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है। इस ऑक्शन का फैंस, फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों को बेसब्री से इंतजार है। इस बार के ऑक्शन में कई बड़े प्लेयर्स शामिल हैं और सभी टीमों की लिस्ट में स्पॉट कम, ऐसे में आईपीएल के इस मिनी ऑक्शन में इन तीन खिलाड़ियों को निराशा का सामना करना पड़ सकता है। अगर कोई फ्रेंचाइजी इन खिलाड़ियों को खरीदेगी भी, तो शायद ही अच्छी कीमत मिले।

1-शिवम मावी (Shivam Mavi)

आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइर्डस के खिलाड़ी रहे शिवम मावी को इस साल फ्रेंचाइजी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अब उनकी किस्मत का फैसला आने वाले 23 दिसंबर को होगा। पिछले साल खिलाड़ी को बड़ी रकम के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने जगह दी थी। पिछले साल 7 करोड़ 25 लाख की कीमत के साथ शिवम मावी केकेआर का हिस्सा थे। लेकिन सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है।

अब इस साल शिवम मावी को आईपीएल ऑक्शन से उम्मीद होगी कि उस टीम में जगह मिले, जहां पर प्लेइंग इलेवन में भी लगातार मौके मिल सके। हालांकि मिनी ऑक्शन के लिहाज से शायद ही कोई टीम इस खिलाड़ी पर दांव खेलती नज़र आएगी।

Also Read: IND vs BAN: दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम में होंगे बड़े बदलाव, 12 साल बाद इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका, ये दिग्गज खिलाड़ी बैठेगा बाहर!

2-ऑडियन स्मिथ ( Odean Smith)

पिछले साल आईपीएल 2022 में ऑडियन स्मिथ को पंजाब किंग्स ने 6 करोड़ की रकम के साथ खरीदा था, लेकिन सीजन में खिलाड़ी का कोई खास फायदा टीम को नजर नहीं आया। जिसके बाद ऑडियन स्मिथ को फ्रैचाइजी ने इस साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

अब ऑडियन स्मिथ को मिनी ऑक्शन में शायद ही कोई टीम जगह दे, ऐसा माना जा रहा है। ऑडियन स्मिथ एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, लेकिन वो टीम के लिए ऑलराउंडर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।

3-निकोलस पूरन ( Nicholas Pooran)

वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन को भी उनकी फ्रैचाइजी ने इस साल बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मिनी ऑक्शन से निराश होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरा नाम निकोलस पूरन का है।

पिछले साल आईपीएल नीलामी में निकोलस पूरन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ 75 लाख की बड़ी कीमत के साथ खरीदा था। लेकिन इस बार की स्काड लिस्ट और मिनी ऑक्शन के हिसाब से शायद ही कोई फ्रैचाइजी निकोलस पूरन को टीम में शामिल करने की कोशिश कर सकती है।

Also Read: IND vs BAN: दूसरे टेस्ट मैच के पांचो दिन कैसा रहेगा मौसम, अगर बारिश हुई तो किसे होगा नुकसान, जानिए

IPL 2023: 3 बड़े खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में खरीद सकती है राजस्थान रॉयल्स

ipl auction 2022 rajsthan royals

आईपीएल मिनी ऑक्शन का स्टेज सजने में कुछ ही दिनों का समय शेष बचा है। 23 दिसंबर को होने वाले इस मिनी ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीमों को मजबूत करने के लिए उन खिलाड़ियों पर पैसा बहाएंगे। जो उन्हें आईपीएल की ट्रॉफी का खिताब दिला सकता है।

आईपीएल 2022 की फाइनल लिस्ट रही राजस्थान की टीम भी अपने खेमे में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को शामिल करेगी। जो टीम के लिए मैच विनर की भूमिका निभाएंगे। इस कड़ी में ऐसे तीन खिलाड़ियों के नाम बताते हैं। जिन्हें हर हाल में राजस्थान की टीम अपने खेमे में शामिल करना चाहेगी।

निकोलस पूरन

आईपीएल 2023 के ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने निकोलस पूरन को अपनी टीम से रिलीज कर दिया है। आईपीएल के मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ की मोटी रकम के साथ हैदराबाद के लिए खेलने वाले खिलाड़ी ने 14 मुकाबले खेलते हुए 38.25 की औसत से 306 रन बनाए थे।

हालांकि कई मुकाबले में तो इस खिलाड़ी ने अकेले के दम पर टीम को जिताने का काम भी किया था। इस वजह से राजस्थान की टीम मिनी ऑक्शन मैं खिलाड़ी को शामिल करने की कोशिश कर सकती है।

जेसन होल्डर

साल 2022 में लखनऊ टीम का हिस्सा बने जेसन होल्डर ने टीम को एलिमिनेटर तक पहुंचाने में अपनी एक बड़ी भूमिका निभाई थी। इतना ही नहीं इस खिलाड़ी ने एक बेहतरीन ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए जहां टीम के लिए 58 रन बनाए थे तो वही 9.42 की कमी के साथ 14 विकेट भी चटकाए थे।

जेसन होल्डर एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है और आखिरी ओवरों में बड़े-बड़े छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। जिसकी वजह से राजस्थान रॉयल्स की टीम इस खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी।

Read More : आईपीएल 2023 में नजर नहीं आएंगे ये 3 दिग्गज खिलाड़ी, मिनी ऑक्शन के लिए नहीं दिया अपना नाम

नारायण जगदीशन

आईपीएल के पिछले सीजन में सीएसके टीम का हिस्सा रह चुके इस खिलाड़ी को ज्यादा मौके तो नहीं मिले थे। लेकिन उन्होंने 2 मुकाबले खेलते हुए 40 रन बनाए थे। वहीं आगामी आईपीएल से पहले सीएसके ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया।

लेकिन हाल ही में संपन्न हुई विजय हजारे ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने अरुणाचल के खिलाफ 141 गेंदों में 277 रनों की शानदार पारी खेल खूब सुर्खियां बटोरी है। ऐसे में नारायण की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए राजस्थान की टीम इस खिलाड़ी को अपना मिडिल ऑर्डर मजबूत करने के लिए इस खिलाड़ी को खरीद सकती हैं।

Read More : IPL 2023: कप्तान ऋषभ पंत ही देंगें दिल्ली कैपिटल्स को धोखा, आईपीएल 2023 में भी अधुरा रह जाएगा ट्रॉफी जीतने का सपना

IPL 2023 की नीलामी में इस खिलाड़ी को हर हाल में खरीदेगी लखनऊ सुपर जायंटस, क्रिस गेल की तरह लगाता है लंबे-लंबे छक्के

LUCKNOW SUPER GIANTS

लखनऊ सुपर जायंटस: गेंदबाज के सपने में सबसे ज्यादा कौन सा खिलाड़ी आया है, अगर सवाल रखा जाए तो ज्यादातर गेंदबाज एक ही शख्स का नाम लेंगे और वह हैं क्रिस गेल. क्रिस गेल लंबे-लंबे छक्कों के लिए क्रिकेट की दुनिया में हमेशा याद किए जायेंगे. उन्ही की श्रेणी का एक और बल्लेबाज है, जो इस समय अगल-अलग लीग में तहलका मचा रहा है.

निकोलस पूरन को खरीद सकती है लखनऊ सुपर जायंटस

आईपीएल चार महीने दूर है ऐसे में सभी टीमें उन खिलाड़ियों को खरीदना चाहेंगी, जो इस समय कमाल की फाॅर्म में खेल रहे हैं. आईपीएल में पिछले साल लखनऊ सुपर ज्याट्स को एक बड़े हिटर की जरूरत पड़ी थी. ऐसे में निकोलस पूरन को लखनऊ सुपर जायंटस की टीम बड़े कीमत में खरीद सकती है.

निकोलस पूरन ने हाल मे ही हुए टी10 लीग ने शानदार प्रदर्शन किया है. निकोलस पूरन अबू धाबी लीग में हाईएस्ट स्कोरर रहे हैं. निकोलस पूरन ने 10 मैच में 49 की औसत और 230 से भी ज्यादा की ऊपर की स्ट्राइक रेट से 345 रन बनाए हैं.

ALSO READ: ये हैं दुनिया के सबसे आलसी क्रिकेटर, मैदान पर साफ झलकती है सुस्ती, लिस्ट में 1 भारतीय भी शामिल

निकोलस पूरन हैं अगले क्रिस गेल

वैसे किसी भी युवा खिलाड़ी की तुलना हम क्रिस गेल से नही कर सकते हैं, लेकिन निकोलस पूरन में वह बात है, जो उनको हर पहलू से क्रिस गेल के नजदीक रखता है. जैसे क्रिस गेल स्पिन और तेज गेंदबाजी को सहजता से खेलते थे, वैसे ही पूरन भी हर तरह की गेंदबाजी खेल सकते हैं. दोनो ही खिलाड़ी वेस्टइंडीज से आते हैं, तो वह पॉवर आना लाजमी सी बात हो जाती है.

अगर हम निकोलस पूरन के कैरियर की बात करें तो पूरन ने अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है. टी20 इंटरनेशनल में पूरन के पास 72 मैचों का अनुभव है. जिसमें उन्होंने 1427 रन बनाए हैं सबसे खास बात ये है कि इस दौरान उन्होंने 83 छक्के लगाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट लगभग 130 का रहा है. आईपीएल में निकोलस पूरन ने 47 मैचों में 912 रन बनाए हैं.

ALSO READ: आईपीएल में जलवा बिखेर चुके हैं ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, आज खेल रहे होते तो टीमों के होते कप्तान

IPL 2023 Mini Auction: रविचंद्रन अश्विन की भविष्यवाणी बेन स्टोक्स को हर हाल में खरीदेगी ये टीम, किसी भी कीमत पर जोड़ेगी अपने साथ

ashwin

IPL 2023 Mini Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मिनी ऑक्शन का फैंस और फ्रेंचाइजी सभी को बेसब्री से इंतजार है। इस बार मिनी ऑक्शन होना है जोकि 23 दिसंबर को होगा। सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम के रिलीज किए खिलाड़ियों के लाए बोली लगाएंगे। लेकिन इस मिनी ऑक्शन की टेबल पर कुछ बड़े खिलाड़ी भी है। जिसमे ऑल राउंडर बेन स्टोक्स का नाम भी शामिल है।

बेन स्टोक्स को कोई से टीम अपने साथ शामिल करेगी? ये तो ऑक्शन में पता चलेगा। लेकिन उनके लिए इस बार भी काफी बड़ी बोली लग सकती है। तो वहीं ऑल राउंडर रविचंद्रन अश्विन ने भी इस बारे भविष्यवाणी कर दी है, की आखिर बेन स्टोक्स किस टीम का हिस्सा हो सकते हैं?

मिनी ऑक्शन में बेन स्टोक्स पर लगेगी सबसे बड़ी बोली: अश्विन

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इस साल आईपीएल के मिनी ऑक्शन के लिए बेन स्टोक्स के बारे में बात करते हुए कहा कि इस बार ऑक्शन टेबल पर बेन स्टोक्स की सबसे ज्यादा मांग होगी। इंग्लैंड के स्टार ऑल इंडिया बेन स्टोक्स को लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम सबसे ज्यादा अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी।

रविचंद्रन अश्विन ने कहा ‘लखनऊ सुपर जायंट्स निश्चित रूप से बेन स्टोक्स के लिए जाएगा। अश्विन ने अपने यूट्यूब पेज पर कहा, अगर वे उसे खरीद पाते हैं तो ही वे अन्य खिलाड़ियों के लिए जाएंगे’।

Also Read: IND vs BAN: पहले वनडे में मिली हार के बाद भारतीय टीम में होगा बड़ा बदलाव, अब इस धाकड़ बल्लेबाजी की होगी एंट्री!

CSK खरीदेगी निकोलस पूरन को

रविचंद्रन अश्विन ने आगे बताते हुए कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स इस साल मिनी ऑक्शन में निकोलस पूरन को खरीदने के लिए पूरी जान लगा सकती है। निकोलस पूरन वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान है और फॉर्म में है। इसलिए आईपीएल में उंची बोली लगेगी क्योंकि वे दमदार फॉर्म में हैं।

अश्विन के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स अपनी टीम में एक और विकेटकीपर जरूर रखना चाहेगी, जिसके लिए निकोलस पूरन उनकी पहली पसंद हो सकते हैं।

IPL 2023 Mini-Auction: 2 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ी

नाथन कूल्टर-नाइल, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, क्रिस लिन, टॉम बैंटन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, जेमी ओवरटन, क्रेग ओवरटन, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स, एडम मिल्ने , जिमी नीशम, केन विलियमसन, रिले रोसौव, रासी वैन डेर डूसन, एंजेलो मैथ्यूज, निकोलस पूरन और जेसन होल्डर।

Also Read: भारतीय टी20 टीम में पुरे हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा के दिन, ये खिलाड़ी होगा नया कप्तान, कमान थामते ही इन दोनों की होगी छुट्टी

डेक्कन ग्लेटिएटर्स बनी टी10 की विजेता, जानिए कैसा रहा फाइनल में सुरेश रैना का प्रदर्शन

DECCAN GLADIATOR

टी20 के बाद शुरू हुआ टी10 दर्शकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. कल खेले गए टी10 के फाइनल में डेक्कन ग्लेटिएटर्स ने न्यूयार्क स्ट्राइकर्स को 37 रन से हरा दिया. टाॅस जीतकर न्यूयार्क स्ट्राइकर्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए डेक्कन ग्लेटिएटर्स ने निकोलस पूरन और डेविड वीजे के शानदार बल्लेबाजी से 10 ओवर में 128 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में न्यूयार्क स्ट्राइकर्स सिर्फ 91 रन हो बना पाई और यह मैच 37 रन से हार गई.

डेक्कन ग्लेटिएटर्स ने रखा था 129 रनों का लक्ष्य

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई डेक्कन ग्लेटिएटर्स की शुरुआत बेहतर नही रही और सलामी बल्लेबाज सुरेश रैना सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद रसल भी 9 रन बनाकर चलते बने. लेकिन शानदार फाॅर्म में चल रहे निकोलस ने कमाल की बल्लेबाजी की.

निकोलस पूरन ने 23 गेंदो में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 रनों की पारी खेली. दूसरी तरफ बल्ले से डेविड वीजे ने भी शानदार प्रदर्शन किया. वीजे ने 18 गेंदो में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 43 रन बनाए.

न्यूयार्क स्ट्राइकर्स के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज अकील हुसैन रहे. हुसैन ने दो ओवर में 16 रन देकर दो सफलताएं प्राप्त की. वही पोलार्ड और रियाज को भी एक-एक विकेट मिला.

ALSO READ: आईपीएल के मिनी ऑक्शन में इस अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी पर होगी पैसो की बारिश, 10 करोड़ पार होगी कीमत

न्यूयार्क स्ट्राइकर्स बना सकी सिर्फ 91 रन

10 ओवर में 129 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूयार्क स्ट्राइकर्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही और मौहम्मद वसीम बिना खाता खोले जोशुआ लिटिल के शिकार बन गए. इसके बाद इयान मोर्गन भी बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद आजम खान ने 16 और जॉर्डन ने 22 रनों की पारी खेलकर छोटी-छोटी साझेदारी की.

कायरन पोलार्ड ने 15 गेंदो में एक चौके और दो छक्को की मदद से 23 रन जरूर बनाए, लेकिन उनको रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. डेक्कन ग्लेटिएटर्स के तरफ से मौहम्मद हसनैन और जोशुआ लिटिल ने दो-दो चटकाए और जहीर खान को एक विकेट मिला.

ALSO READ:बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे से ठीक पहले क्यों ऋषभ पंत को किया गया था बाहर, अब क्रिकेटर ने खुद बताई वजह