Placeholder canvas

IND vs AUS: 3 खिलाड़ी जो बेंच पर बैठे-बैठे देखते रह जाएंगे वनडे सीरीज, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल!

TEAM INDIA ASIA CUP 2023 BAN

22 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होगा। पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने दो टीमों का ऐलान किया है। पहले और दूसरे मुकाबले के लिए केएल राहुल और रवींद्र जडेजा को क्रमश: कप्तानी और उप-कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं, तीसरे मैच में रोहित और हार्दिक की वापसी होगी। दोनों क्रमश: कप्तानी और उप-कप्तानी संभालेंगे।

बहरहाल, आज हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के विषय में बताएंगे जो इस सीरीज में सिर्फ बेंच पर बैठे नज़र आएंगे।

वॉशिंगटन सुंदर

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच शुरु होने जा रही वनडे मैचों की सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने 23 वर्षीय युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया है। इस खिलाड़ी का प्लेइंग 11 में शामिल होना मुश्किल माना जा रहा है। दरअसल, सुंदर के अलावा टीम में रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज स्पिन ऑलराउंडर्स को जगह मिली है।

इन दोनों प्लेयर्स की मौजूदगी में सुंदर का प्लेइंग 11 में जगह बना पाना नामुमकिन है। सुंदर ने अपने अब तक के करियर में 17 वनडे मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 16 विकेट चटकाए हैं।

तिलक वर्मा

इस लिस्ट में दूसरा नाम धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा का शामिल है। ये खिलाड़ी इस वक्त फॉर्म में चल रहा है लेकिन टीम में पहले से ही कई स्टार क्रिकेटर्स मौजूद हैं। ऐसे में मुश्किल है कि कप्तान उन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाएं।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) सीरीज के लिए चुने गए स्क्वॉड में श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल जैसे दिग्गज बल्लेबाज शामिल हैं।

ये खिलाड़ी किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने में माहिर हैं। हाल ही में तिलक वर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ इस फॉर्मेट में डेब्यू किया था। एशिया कप में खेले गए इस मैच में युवा बल्लेबाज ने सिर्फ 5 रन बनाए थे।

प्रसिद्ध कृष्णा

तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का प्लेइंग 11 में शामिल होना मुश्किल माना जा रहा है। दरअसल, सेलेक्टर्स ने कृष्णा के अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया है। इन दिग्गज गेंदबाजों की मौजूदगी में मुश्किल है कि कप्तान इस युवा खिलाड़ी को मौका दें।

27 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपने अब तक के करियर में भारत के लिए 15 वनडे मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 5.28 के इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 26 विकेट हासिल किए हैं।

ALSO READ: 3 खिलाड़ी जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिलना चाहिए था मौका लेकिन चयनकर्ताओं ने किया नजरअंदाज

एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के लिए तैयार टीम इंडिया, जानिए कब, कहां और कैसे देख पाएंगे मुकाबले

Asian Games team india

भारत की सीनियर टीम ने एशिया कप 2023 के खिताब पर हाल ही में कब्जा जमाया। अब इस टीम का फोकस वनडे विश्व कप पर है। वहीं, दूसरी तरफ युवा टीम एशियन गेम्स के लिए तैयारियों में जुटी है। इस टूर्नामेंट का आगाज 23 सितंबर से चीन की मेजबानी में होगा। पहली बार एशियन गेम्स में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है।

बता दें कि एशियन गेम्स 2023 में पुरुष कॉम्पटिशन की शुरुआत 27 सितंबर से होगी। 7 अक्टूबर को आखिरी मैच खेला जाएगा। इस दिन तय होगा कि कौन सी टीम गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतेगी। इस टूर्नामेंट में कुल 15 टीमें शामिल होंगी। इनमें शीर्ष वरीयता प्राप्त देश सीधे क्वार्टरफाइनल में उतरेंगे। जबकि बाकी टीमें ग्रुप स्टेज में एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी। भारतीय टीम सीधे क्वार्टरफाइनल में उतरेगी।

कब और कहां होगी टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग

मालूम हो कि एशियन गेम्स में शामिल होने जा रही टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए में अफगानिस्तान और मंगोलिया शामिल हैं। ग्रुप बी में कंबोडिया, जापान और नेपाल की टीमें हैं। ग्रुप सी में हांगकांग, सिंगापुर और थाइलैंड, जबकि ग्रुप डी में मलयेशिया, बहरीन और मालदीव हैं। वहीं, शीर्ष वरीयता प्राप्त टीमों में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं।

एशियन गेम्स 2023 के तहत खेले जाने वाले मैचों का लाइव प्रसारण सोनी लिव पर होगा। वहीं, टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इसका टेलीकास्ट किया जाएगा।

एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय पुरुष टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे।

रिजर्व खिलाड़ी – साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, साई सुदर्शन, दीपक हुड्डा, यश ठाकुर।

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी से मचाया कहर, इतने बल्लेबाजों को दिखाया पवेलियन का रास्ता

फाइनल जीतते रोहित ने तिलक को थमा दी एशिया कप की ट्रॉफी, ख़ुशी से उछल पड़े तिलक वर्मा, पूरी टीम ने जमकर मनाया जश्न

Screenshot 2023 09 17 231609

भारत ने इतिहास रचते हुए 8 वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. आज फाइनल में भारत ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया था. सुपर-चार के मुक़ाबले में भारत को कडी टक्कर देने वाली श्रीलंकाई टीम आज थोड़ी ऑफ-बीट लगी. भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को सिर्फ 50 रन पर आलआउट कर दिया. जवाब में बिना खाता खोले इस लक्ष्य को प्राप्त कर ट्राॅफी अपने नाम किया.

तिलक वर्मा ने उठाया कप

युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को एशिया कप स्क्वॉड में जगह दी गई थी. तिलक वर्मा को अंतिम सुपर-चार मैच में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने को मौका मिला. तिलक वर्मा इस मैच में कुछ खास नही कर सके और सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन भारतीय टीम ने जब फाइनल में श्रीलंका को हराया तो रोहित शर्मा ने तिलक के हौसलाअफजाई के लिए एशिया कप कि ट्राॅफी उनको दिया. तिलक वर्मा ट्राॅफी के साथ बहुत प्रसन्न दिख रहे थे. तिलक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

हार्दिक पंड्या ने भी ढाहा कहर

मोहम्मद सिराज ने 6 खिलाडियों को आउट किया. मोहम्मद सिराज को दूसरे तरफ से उपकप्तान हार्दिक पंड्या ने सपोर्ट किया. हार्दिक पंड्या ने वेललेज को 8 रन पर, प्रमोद मदुशन को 1 रन पर और पथिराना को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजा श्रीलंका को आलआउट कर दिया. एक तरफ यह श्रीलंका के वनडे करियर का सबसे छोटा स्कोर था तो दूसरी तरफ यह मोहम्मद सिराज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.

ALSO READ:ODI World Cup 2023: केएल राहुल या शुभमन गिल नहीं ये खिलाड़ी है रोहित शर्मा का पसंदीदा ओपनिंग पार्टनर, भारतीय कप्तान ने खुद बताया नाम  

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बताया क्यों 5 बदलाव के साथ उतर रही है भारतीय टीम

rohit sharma toss pc

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच आज एशिया कप 2023 में सुपर-4 राउंड का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। वहीं, टीम इंडिया इस मैच में फाइनल के लिए अपनी तैयारियों को मजबूती देने के उद्देश्य से उतरेगी।

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। उम्मीद है कि भारतीय टीम इस मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब होगी।

भारत ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच का टॉस हो चुका है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया है। उम्मीद है कि भारतीय गेंदबाज विरोधी बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर तैयार करने से रोकने में कामयाब होंगे।

टॉस के बाद भारतीय कप्तान ने बताया कि टीम इंडिया इस मैच में पांच बदलाव के साथ उतरी है। इस मुकाबले के लिए टीम मैनेजमेंट ने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का निर्णय लिया है। बांग्लादेश के खिलाफ धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा को डेब्यू का मौका मिला है।

पांच बदलावों के साथ उतरा भारत

रोहित शर्मा ने कहा कि,

“हम पहले फील्डिंग करेंगे। यह कुछ ऐसा है जो हमने टूर्नामेंट में नहीं किया है, हमने इसे दिन की रोशनी में नहीं किया है। ईमानदारी से कहूं तो विकेट में सभी के लिए सब कुछ है। दिन में तेज गेंदबाजों को भी मूवमेंट मिला है और स्पिनरों को मदद मिली है। बहादुर बनना होगा और अपना स्वाभाविक खेल खेलना होगा। हमें कुछ अन्य लोगों को खेल का समय देना होगा जिन्होंने नहीं खेला है। हमने पांच बदलाव किये हैं, तिलक का पदार्पण। शमी, सूर्यकुमार और प्रसिद्ध को भी मौका मिला है।”

IND vs BAN मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।

बांग्लादेश: लिटन दास (विकेटकीपर),  तंज़ीद हसन तमीम,  अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मेंहदी हसन,  नसुम अहमद, तंज़ीम हसन साकिब,  मुस्तफिजुर रहमान।

ALSO READ: IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी, इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका, टीम में हुए ये 5 बड़े बदलाव

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी, इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका, टीम में हुए ये 5 बड़े बदलाव

IND VS BANG TOSS 1

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच आज एशिया कप 2023 में सुपर-4 राउंड का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। वहीं, टीम इंडिया इस मैच में फाइनल के लिए अपनी तैयारियों को मजबूती देने के उद्देश्य से उतरेगी।

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। उम्मीद है कि भारतीय टीम इस मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब होगी।

भारत ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच का टॉस हो चुका है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया है। उम्मीद है कि भारतीय गेंदबाज विरोधी बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर तैयार करने से रोकने में कामयाब होंगे।

बात करें भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच के लिए चुनी गई प्लेइंग 11 की तो भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का निर्णय लिया है। इस मुकाबले में धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा को डेब्यू का मौका मिला है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें इंडियन कैप पहनाई। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया है।

IND vs BAN मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।

बांग्लादेश: लिटन दास (विकेटकीपर),  तंज़ीद हसन तमीम,  अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मेंहदी हसन,  नसुम अहमद, तंज़ीम हसन साकिब,  मुस्तफिजुर रहमान।

संजू सैमसन की खुली किस्मत बने टीम इंडिया के कप्तान, पृथ्वी शॉ, जितेश शर्मा को मिला मौका, अफगानिस्तान के खिलाफ कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

INDIAN TEAM

एकदिवसीय विश्व कप 5 अक्टूबर से भारत में खेला जाएगा. इसका फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में संपन्न होगा. विश्व कप के बाद जनवरी में भारत और अफगानिस्तान के बीच एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी. यह पहली दफा होगा जब भारत और अफगानिस्तान के बीच द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज होगा. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई कुछ इस प्रकार की टीम की घोषणा कर सकती है.

संजू सैमसन होंगे कप्तान

टीम मैनेजमेंट अफगानिस्तान के खिलाफ संजू सैमसन को कप्तान बना सकती है. संजू सैमसन इस वक्त भारतीय स्क्वॉड में शामिल नही है. सैमसन को ही इस दौरे पर विकेटकीपिंग भी करनी होगी. सलामी बल्लेबाज के रूप में पृथ्वी शाॅ और वेंकटेश अय्यर को चुना जा सकता है.

वहीं इसके बाद मीडिल ऑर्डर में राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा को मौका मिल सकता है. संजू सैमसन के अलावा इस स्क्वॉड में जितेश शर्मा के रूप में एक और विकेटकीपर बल्लेबाज जुड़ सकता है.

इन हरफनमौला खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

इस दौरे पर भारत के प्रमुख हरफनमौला खिलाडी जैसे हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा को आराम दिया जाएगा. इनके जगह पर वाशिंगटन सुंदर और दीपक हुड्डा को मौका मिल सकता है.

सुंदर और दीपक हुड्डा अब घरेलू क्रिकेट में अपना पुराना फाॅर्म हासिल कर चुके हैं, जिनका इनाम उनको अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज में मिलेगा.

इन गेंदबाज पर जताया जाएगा भरोसा

गेंदबाजी यूनिट भारत की बहुत बेहतर होती जा रही है. स्पिन डिपार्टमेंट में रवि बिश्नोई और वरूण चक्रवर्ती को मौका दिया जाएगा. दोनों का आईपीएल सीजन बेहतरीन गुजरा है.

अगर तेज गेंदबाज की बात करे तो उमरान मलिक, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार के रूप में चार तेज गेंदबाजों को चुना जा सकता है.

अफगानिस्तान के खिलाफ संभावित टीम इंडिया

संजू सैमसन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवि विश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, उमरान मलिक, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार

ALSO READ: बारिश की भेंट चढ़ेगा एशिया कप 2023 का फाइनल मैच, कोलंबो में गिरेगा झमाझम पानी, अगर रद्द हुआ मैच तो ये टीम बनेगी विजेता

अगर श्रेयस अय्यर नहीं हुए World Cup 2023 के लिए फिट, तो इन 3 खिलाड़ियों में से किसी एक को मिलेगा टीम इंडिया में मौका

shreyas iyer replacement world cup 2023

श्रेयस अय्यर और उनके चोट. यह रिश्ता चोली-दामन का हो गया है. बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के अंतिम टेस्ट में श्रेयस अय्यर के कमर में चोट लगी थी जिसके बाद से लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं. लगभग पांच महीने बाद उनकी वापसी एशिया कप में हुई. लेकिन पहले मैच के बाद वह फिर से चोटिल हो गए. इस बार बताया गया कि अय्यर को Back Spasm हो गया है.

अगर श्रेयस की फिटनेस ऐसी ही रही तो वह विश्व कप से भी बाहर हो सकते हैं. बड़ा और दिलचस्प सवाल यह है कि अय्यर का जगह कौन ले सकता है. इसके लिए तीन दावेदार हैं.

तिलक वर्मा

बायें के हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा विश्व कप में श्रेयस अय्यर का जगह ले सकते हैं. तिलक वर्मा का डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में हुआ था. यहां तिलक ने 5 मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए.

हालांकि वह आयरलैंड दौरे पर फ्लाॅफ रहे, लेकिन उनकी बल्लेबाजी टीम मैनेजमेंट को पसंद आ गई है. सबसे बड़ी बात यह है कि भारत मीडिल ऑर्डर में एक और बायें हाथ का बल्लेबाज ढूँढ रहा है और इस कमी को तिलक वर्मा दूर कर सकते हैं.

संजू सैमसन

संजू सैमसन को एशिया कप के स्क्वॉड में बैकअप विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है. नम्बर चार पर खेलने वाले संजू सैमसन पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे है. लेकिन उनके टैलेंट को कोई इग्नोर नही कर सकता.

संजू एकदिवसीय क्रिकेट में 55 की औसत से रन बनाते हैं. उन्होंने आईपीएल में भी बहुत बाद अकेले दम पर अपने टीम को मैच जीताया है. ऐसे मे श्रेयस अय्यर के जगह नम्बर चार पर संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है.

यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल ने अभी तक 7 इंटरनेशनल मैच खेला है जिसमें से एक भी वनडे मैच शामिल नही है, लेकिन बाकि फाॅर्मेट में जिस प्रकार की बल्लेबाजी यशस्वी जायसवाल ने कर दिखाया है वह उप पर विश्वास करने के लिए काफी है. यशस्वी जासवाल ने अपने टेस्ट डेब्यू में ही शतक ठोका था.

आईपीएल में जायसवाल ने 37 मैचों में 32 की औसत से 1172 रन बनाए है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट श्रेयस अय्यर के रिप्लेसमेंट के रूप में यशस्वी जयसवाल को भी चुन सकती है.

ALSO READ: बारिश की भेंट चढ़ेगा एशिया कप 2023 का फाइनल मैच, कोलंबो में गिरेगा झमाझम पानी, अगर रद्द हुआ मैच तो ये टीम बनेगी विजेता

111 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेल केएल राहुल ने खत्म कर दिया इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का करियर, नंबर 2 और 3 हैं रोहित के फेवरेट

KL RAHUL 100 VIRAT KOHLI ASIA CUP 2023 IND VS PAK

कल हुए भारत-पाकिस्तान मैच की सबसे बड़ी ख़बर यह थी कि केएल राहुल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक से वापसी की है. केएल ने 106 गेंदो में 12 चौके और 2 छक्के की मदद से 111 रन की नाबाद पारी खेली. राहुल आईपीएल के दौरान चोटिल हुए थे और अब पांच महीने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. राहुल ने अपने इस पारी से 3 बल्लेबाजों के करियर पर सवालिया निशान लगा दिया है.

श्रेयस अय्यर

तथ्य यह है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल नही किया गया था. पहले प्लेइंग इलेवन में चार नम्बर पर श्रेयस अय्यर को एक बार फिर मौका मिला था, लेकिन अंत समय में आकर अय्यर को कुछ निगल आया और केएल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया.

अब नम्बर चार पर आकर केएल ने शानदार शतक जड़ दिया है. टीम मैनेजमेंट आगे भी राहुल को नम्बर चार पर मौका दे सकती है और श्रेयस अय्यर को खेलना दूभर हो जाएगा.

ईशान किशन

ईशान किशन को पाकिस्तान के खिलाफ लीग मैच में और नेपाल के खिलाफ एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया था. लेकिन जैसे ही केएल राहुल टीम में आए ईशान किशन को विकेटकीपिंग छोड़नी पड़ी.

इससे साफ जाहिर होता है कि टीम मैनेजमेंट राहुल को अपना प्राथमिक विकेटकीपर मानती है. केएल राहुल अगर लगातार खेले तो शायद ईशान किशन को एशिया कप और आगे विश्व कप में मौका ही न मिले.

तिलक वर्मा

वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा ने अपने पहले ही सीरीज में सबको प्रभावित किया. तिलक की सहजता देखकर कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने कहा कि तिलक वर्मा को विश्व कप में और आगे नम्बर चार के बल्लेबाज के रूप मे विकसित किया जाए. लेकिन केएल राहुल के शतक से नम्बर चार की समस्या लगभग खत्म हो गई है.

ALSO READ: पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेल केएल राहुल ने खत्म किया इस खिलाड़ी का करियर, अब विश्व कप 2023 से भी कटेगा पत्ता!

वसीम जाफर ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी अपनी 15 सदस्यीय टीम, इस दिग्गज खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता!

WASIM JAFFER TEAM INDIA ODI

भारतीय टीम इस वक्त एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका के दौरे पर है। इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया को वनडे विश्व कप भी खेलना है। एशिया कप का आगाज 30 अक्टबूर को हुआ जिसका फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं, वनडे विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। जिसका फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा।

वनडे विश्व कप 2023 की मेजबानी भारत के कंधों पर है। उम्मीद  है कि टीम इंडिया घरेलू कंडीशंस का फायदा उठाकर खिताब अपने नाम करने में कामयाब होगी।

सीनियर्स के साथ युवाओं को मिला मौका

बता दें कि एशिया कप 2023 के लिए सीनियर और युवा खिलाड़ियों को भारतीय स्क्वॉड में जगह मिली है। रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में कप्तानी कर रहे हैं तो हार्दिक पांड्या उप-कप्तानी। टीम में विराट कोहली, रविंद्र जडेजा जैसे सीनियर्स शामिल हैं। हैरानी की बात ये है कि सेलेक्टर्स ने युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी शामिल किया है। इस खिलाड़ी ने अब तक वनडे फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है।

तमाम क्रिकेटर्स का मानना है कि जिन 17 खिलाड़ियों को एशिया कप में सेलेक्ट किया गया है, वही वनडे विश्व कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। एक-दो बदलाव की गुजाइंश रहेगी। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि सूर्या की जगह तिलक वर्मा को वनडे विश्व कप में खेलने का मौका मिलना चाहिए।

सूर्या को बाहर करो…

एक इंटरव्यू में जाफर से सवाल किया गया कि आप किन दो खिलाड़ियों को एशिया कप के स्क्वॉड से हटाएंगे या फिर किसी की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है?

इसके जवाब में उन्होंने कहा कि,

 “मुझे नहीं लगता है कि इस स्टेज पर आकर किसी को वाइल्ड कार्ड एंट्री मिलेगी। एशिया कप स्क्वॉड में से जो दो खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं, उनमें तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा तो कंफर्म हैं। शायद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा में से कोई एक बाहर हो जाए। हालांकि, मेरा मानना है कि तिलक को रखना चाहिए, क्योंकि वह वनडे फॉर्मेट के लिए उपयुक्त हैं।”

वसीम जाफर ने आगे कहा कि,

”सूर्यकुमार वनडे फॉर्मेट में अब तक कोड क्रैक नहीं कर पाए हैं। वह टी20 के नंबर वन खिलाड़ी हैं लेकिन इस फॉर्मेट में ज्यादा असरदार नहीं रहे हैं। उन्हें वनडे में काफी मौके मिले हैं। वर्ल्ड कप एक बहुत बड़ा इवेंट है। ऐसा लगता है कि तिलक वर्मा वनडे के लिए थोड़े अनुकूल हैं। वह स्ट्राइक रोटेटे करते हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। तिलक थोड़ी बहुत गेंदबाजी भी करते हैं लेकिन उसकी ज्यादा जरूरत नहीं पड़ेगी। मेरी नजर में फॉर्मेट के हिसाब से तिलक अनुकूल रहेंगे। मैं तिलक को सूर्यकुमार की जगह वर्ल्ड कप टीम में रखना चाहूंगा।”

वेस्टइंडीज में किया टी20 डेब्यू

गौरतलब है कि तिलक वर्मा ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था। उन्होंने इस दौरान विस्फोटक प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपन खेल से एक अच्छी छाप छोड़ी। जिसके फलस्वरुप उन्हें एशिया कप 2023 के लिए सेलेक्ट किए गए स्क्वॉड में जगह मिली। उम्मीद है कि वनडे विश्व कप के लिए भी सेलेक्टर्स उन्हें टीम में शामिल करेंगे।

ALSO READ: IND vs PAK: ‘अगर पाकिस्तान के 66 पर 4 विकेट गिरे होते, तो रोहित कभी….’ बाबर आजम के फैसले पर इरफान पठान ने उठाई उंगली, कही ये बात

WorldCup 2023 से पहले Virat Kohli के करियर पर मंडराया खतरा, नंबर 3 के लिए तैयार है ये 3 खिलाड़ी, खत्म कर देंगे कोहली का करियर

virat kohli

इस वक्त देखा जाए तो टीम मैनेजमेंट जिस तरह नए और युवा खिलाड़ियों को मौका देने पर जोर दे रही है, ऐसे में यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा की टीम से आने वाले समय में सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है. वर्ल्ड कप (WorldCup 2023) से पहले इसी बीच देखा जाए तो मिडिल ऑर्डर में मजबूती देने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) के ऊपर अब खतरा मंडराने लगा है. कहा जा रहा है कि वनडे वर्ल्ड कप से पहले इस खिलाड़ी के बाहर होने के चांसेस और भी ज्यादा बढ़ चुके हैं, क्योंकि इस वक्त टीम में तीन ऐसे खिलाड़ी है जो उनकी जगह पर कमाल दिखा सकते हैं.

श्रेयस अय्यर

काफी लंबे समय से चोटिल चल रहे श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया में वापसी कर ली है. भले ही वह नंबर चार की पोजीशन के लिए बल्लेबाजी करते हैं पर अगर उन्हें नंबर तीन पर भी उतारा जाए तो वह इसी तरह का कमाल दिखाने में सक्षम होगे. यही वजह है कि आने वाले समय में सीनियर खिलाड़ियों को बाहर रखकर श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है. वनडे फॉर्मेट में श्रेयस अय्यर ने चौथे या पांचवें नंबर पर भी बल्लेबाजी की है जो भारत को कई तरह का विकल्प प्रदान करते हैं.

तिलक वर्मा

आईपीएल में अपनी शानदार बल्लेबाजी से हर किसी का ध्यान बटोरने वाले तिलक वर्मा ने टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है, जिन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर डेब्यू करते हुए चयनकर्ताओं को अपने अंदाज से दीवाना बना दिया था. यही वजह है कि जिस तरह एशिया कप के लिए इन्हें टीम इंडिया में चुना गया है, वह वर्ल्ड कप (WorldCup 2023) के लिए भी चुने जा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो फिर विराट कोहली का पत्ता कट सकता है.

साईं सुदर्शन

इस खिलाड़ी का नाम भला कोई कैसे भुल सकता है. आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए इस खिलाड़ी ने धमाकेदार पारी खेली थी. मध्य क्रम में वह अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से टीम को मजबूती देने का काम करते हैं. यही वजह है कि आने वाले समय में नंबर तीन पर अगर साइन सुदर्शन को विराट कोहली की जगह उतारा जाता है तो यह बिल्कुल भी हैरानी वाली बात नहीं होगी.

ALSO READ:Asia Cup 2023: ‘मैं खुद हैरान था…’ 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रनों की विस्फोटक पारी को लेकर विराट कोहली ने खोले राज