Placeholder canvas

एक कथा के लिए जया किशोरी करती हैं लाखों रुपए चार्ज, कमाई का बड़ा हिस्सा परिवार को न देकर करती हैं ये काम

b 3

जया किशोरी (Jaya Kishori) बहुत ही पॉपुलर मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक हैं। उनको सिर्फ देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लोग जानते हैं। उनके कथा को सुनकर लोग उनके दीवाने हो जाते हैं। वह अपनी सरल स्वभाव की वजह से बहुत पसंद की जाती हैं। जया किशोरी का जन्म 1996 में राजस्थान के सुजानगढ़ में हुआ था। वह महज 9 साल की उम्र से आध्यात्म के साथ जुड़ गई और फिर बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो गईं।

वह कथा सुनाती है और वो एक मोटिवेशनल स्पीकर हैं। उनकी फैन फ्लोविंग बहुत तगड़ी है। उनके फैंस उनके बारे में जानना चाहते हैं। फैंस यह जानना चाहते हैं कि जया किशोरी कितनी कमाई कर लेती हैं।

कथा सुनाने के लिए जया किशोरी कितना करती हैं चार्ज

बता दे कि जया किशोरी एक कथा सुनाने के लिए कम से कम 9 लाख रुपए लेती है। कथा से पहले ही उनको साढ़े चार लाख रुपए एडवांस में  बुक हो जाते हैं। बाकी के पैसे कथा खत्म होने के बाद लेती हैं।

दान पुण्य करती हैं जया किशोरी

जया किशोरी एक कथा के नौ लाख रुपए चार्ज करते हैं। वह अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा सेवा संस्थान में दान करती हैं। जिससे कि दिव्यांगों की मदद हो सके वह बहुत ही पॉपुलर है खासकर युवा उनकी बहुत ही ज्यादा फैन है।

जया किशोरी के न सिर्फ युवा बल्कि बुजुर्ग हर उम्र के लोगों ने पसंद करते हैं। लोग उनकी कथा को सुनना पसंद करते हैं। उनका जन्म ब्राह्मण परिवार में हुआ था और उनका वास्तविक नाम जया शर्मा है।

जया किशोरी बेहद खूबसूरत और आधत्यम की जानकार हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी तगड़ी फैन फ्लोविंग है। वह किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं। उनके करोड़ों फ्लोवर हैं।

ये भी पढ़ें-9 सालों में कितनी बदल गईं हैं साथ निभाना साथिया की राशि बेन, एक्टिंग छोड़ने के बाद अब दिखने लगी हैं ऐसी

 जया किशोरी ने शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया कब और किससे करेंगी शादी

jaya kishori

जया किशोरी (Jaya Kishori) की कथा को हर उम्र वर्ग के लोग सुनते हैं। सबसे ज्यादा यूथ के बीच में उनका क्रेज है। जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ रही है उनकी शादी की बातें भी चल रही है। सभी लोग यह जानना चाहते हैं जया किशोरी कब शादी करेंगी और उनको कैसा लड़का चाहिए।

जया किशोरी ने शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा

बता दें कि जया किशोरी ने खुद अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जया किशोरी की शादी की बात सुनकर हर कोई हैरान है। जया किशोरी के लाइफ के बारे में लोग बहुत कम जानते हैं। वहीं उन्होनें अब अपनी शादी को लेकर खुल कर बात की है। वह कब विवाह करेंगी इसके बारे में भी लोग जानना चाहते हैं।

जया किशोरी इस गुण के लड़के से करेंगी शादी

जया किशोरी ने कहा कि वह आध्यात्मिक जरूर है, लेकिन वह गृहस्थ जीवन में रहेंगी शादी भी करेंगी। वह उसी लड़के से शादी करेंगे जो मॉडल और संस्कारी दोनों हो। जया किशोरी ने कहा कि ऐसे लड़के से शादी करेंगी जो उनके मां-बाप को उनके साथ रहने दें।

 26 साल की उम्र में है बेहद मशहूर

जया किशोरी की उम्र 26 साल है लेकिन 26 साल की उम्र में उन्होंने बहुत पॉपुलरिटी कमाई है। लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं। ऐसे में जया किशोरी कहती हैं कि वह ऐसे लड़के से शादी करेंगी  जो उनके मां बाप से उन्हें अलग ना करें। जो उन्हें उनके मां बाप से कभी उनको अलग न करें।   जया किशोरी अपने मां-बाप से बेइंतहा मोहब्बत करती हैं।

जया किशोरी अपने पापा के साथ बहुत अच्छी बांड शेयर करती हैं। उनके  पापा ने बताया कि वह उनके लिए अपना काम-धाम छोड़ दिया और उन्हें हम हमेशा सपोर्ट किया। वह अपने मां-बाप के साथ कोलकाता में रहती हैं। उनकी तगड़ी फैन फ्लोविंग है।

ये भी पढ़ें-Chanakya Niti: अगर पति पत्नी के उम्र में है इतने साल का अंतर, तो कभी नहीं रह सकते खुश, जानिए वजह

जया किशोरी की तरह ही सुंदर है उनकी छोटी बहन, जीती है सादगी भरी जिंदगी, करती है ये काम

JAYA KISHORI SISTER'S

मोटिवेशनल स्पीकर और मशहूर कथा वाचक जया किशोरी खूब चर्चा में बनी रहती हैं। वह किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं, उनकी फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है। वह मोटिवेशनल कोट्स वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। जो देखते-देखते वायरल हो जाती हैं। लोग उनके लाइफस्टाइल से बहुत ही प्रभावित होते हैं और उनके बारे में जानना चाहते हैं कि उनकी फैमिली में कौन-कौन है। और वह क्या करते हैं।

हालांकि जया किशोरी अपनी पर्सनल लाइफ को किसी के साथ शेयर नहीं करती और उसे काफी सीक्रेट रखती हैं, लेकिन आज हम आपको जाए किशोरी के छोटी बहन के बारे में बताएंगे।

जया किशोरी की छोटी बहन करती हैं यह काम

बता दें कि जया किशोरी की छोटी बहन हैं, जिसके साथ उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की उसके बाद लोगों की कमेंट की बौछार लग गई। लोग यह जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि उनकी बहन क्या करती हैं?

बता दें कि जया किशोरी की छोटी बहन का नाम चेतना शर्मा है और वह वह भी गाने की शौकीन हैं। उन्हें भजन गाना बहुत पसंद है। वह कई एल्बम में गा भी चुकी हैं।

जया किशोरी की बहन करती हैं ये काम

चेतना अपने पिता के साथ अपने दीदी के एक कार्यक्रम में जाती हैं और अपने दीदी के साथ कथा और भजन गाती हुई नजर आई हैं।

एक इंटरव्यू के दौरान चेतना ने बताया कि

“वह एआर रहमान म्यूजिक इंस्टिट्यूट से म्यूजिक की पढ़ाई कर रही हैं।”

वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वह तरह की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उन्हें खाने-पीने का भी बहुत शौक है। वह अक्सर अपने खाने-पीने की तस्वीरें शेयर करती है, जिसे देखकर लगता है कि वह खाने की बहुत शौकीन हैं, उन्हें भी उनकी बहन की तरह बहुत लोग पसंद करते हैं।

ये भी पढ़ें-क्या बिना शादी के ही माँ बन गईं मुनमुन दत्ता, माँ ने शेयर किया बच्चे के साथ क्यूट तस्वीर, जानिए सच

जया किशोरी के लिए पिता ने छोड़ दिया था जमा जमाया बिजनेस, कुछ ऐसा है पिता-पुत्री के बीच बॉन्डिंग

JAYA KISHORI AND HER FATHER

जया किशोरी मोटिवेशनल कथावाचक हैं इनकी फैंन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है। लोग उन्हें बहुत ही ज्यादा प्यार करते हैं। जया किशोरी की बातें सुनकर लोग बहुत मोटिवेट होते हैं। वह अपने माता-पिता से बहुत प्यार करती हैं। वह राजस्थान के सुजानगढ़ की मूल निवासी हैं, लेकिन उनका पूरा परिवार कोलकाता में रहता है। उनके पिता सुजानगढ़ से काम की वजह से कोलकाता आ गए थे, तब से सभी वहीं बस गए।

राजस्थान में हुआ जाया किशोरी का जन्म

जया किशोरी का जन्म राजस्थान में हुआ था, लेकिन उनके पिता काम के सिलसिले में कोलकाता गये तब से वह कोलकाता में ही बस गये। जब से जया पैदा हुई हैं, तब से उनके पिता की किस्मत बदल गई। उनके पिता का नाम शिव शंकर है। जब ज्यादा 10 साल की हुईं तब से उनका ज्यादा समय बेटी के साथ ही बिताने लगे।

जया किशोरी की हॉबी

जया किशोरी को बचपन से ही गाना गाने का बहुत शौक था। वह भजन गाती थीं, उनके पिता ने उनका पूरा साथ दिया। जया किशोरी के पिता ने उन्हें डांस की ही ट्रेनिंग दिलवाई।

जबकि वह लोग डांस के बिलकुल खिलाफ थे। उन्होंने अपनी बेटी के लिए अपना बिजनेस तक बंद कर दिया और अपने बेटी के साथ हमेशा खड़े रहे।

पिता के साथ अच्छी बांड करती हैं शेयर

जया किशोरी अपने पिता के साथ बहुत ही अच्छा बांड शेयर करती हैं। दोनों की तस्वीरें देखकर हर कोई कहता है कि पिता पुत्री की जोड़ी ऐसी होनी चाहिए। वह अपने माता-पिता से बेइंतहा मोहब्बत करती हैं। वहीं जया किशोरी कथावाचक के साथ ही साथ एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं।

उनकी बातें सुनकर लोग काफी मोटिवेट होते हैं। कुछ समय पहले खबरें आ रहीं थी कि वह बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं धीरेंद्र शास्त्री के साथ शादी करेंगी। हालांकि बाद में जया किशोरी और धीरेंद्र शास्त्री ने इस बात का खंडन किया।

ALSO READ: जानिए कौन हैं पलक मिश्रा जो जया किशोरी को दे रहीं कड़ी टक्कर, जिसने भी उनको देखा सुना हो गया मंत्रमुग्ध

जानिए कौन हैं पलक मिश्रा जो जया किशोरी को दे रहीं कड़ी टक्कर, जिसने भी उनको देखा सुना हो गया मंत्रमुग्ध

PALAK MISHRA AND JAYA KISHORI

इन दिनों कथावाचक काफी सुर्खियों में है चाहे वह जया किशोरी हो या फिर पंडित धीरेंद्र शास्त्री सभी कथावाचक काफी सुर्खियों में हैं। ऐसी ही एक भजन गायिका और कथावाचक हैं, जिनकी उम्र सिर्फ 17 साल की है और यह काफी सुर्खियां बटोर रही हैं और तो और इनका अंदाज भी बिल्कुल जया किशोरी जैसा है।

सभी ने जया किशोरी के बारे में पढ़ा और सुना है वह एक मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक हैं, लेकिन उनके जैसी एक और भजन गायिका बहुत ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं, जिनका नाम पलक मिश्रा है।

17 साल की उम्र में पलक बटोर रहीं सुर्खियां

पलक की उम्र 17 साल है और उन्हें कथा सुनने और कहने का बहुत ही शौक है। वह मध्य प्रदेश के रीवा से ताल्लुक रखती हैं।  उनका मध्यप्रदेश के सतना से भी गहरा नाता है। व कथा वाचक हैं।

उनकी शक्ल हूबहू जया किशोरी से मिलती है। वहीं पलक के नाना दस्ता अधिकारी हैं, जोकि सतना नगर निगम में पोस्टेड हैं। उनका नाम रमाकांत शुक्ला है।

धार्मिक माहौल में पली-बढ़ी हैं पलक

पलक का धार्मिक माहौल हमेशा से रहा है। उनका जन्म 24 दिसंबर 2005 को रीवा के एक वकील सतीश मिश्रा के घर पर हुआ। उनकी दो बड़ी बहन हैं एक का नाम अपराजिता है दूसरी का नाम आदित्या मिश्रा है और एक भाई है जिसका नाम मानस मिश्रा है। पलक को बचपन से ही घर में धार्मिक माहौल मिला, उनका वास्तविक नाम शाम्भवी मिश्रा है, जबकि घर पर उन्हें पल्लवी मिश्रा के नाम से पुकारते हैं।

पिता की वजह से घर में होते रहते थे अनुष्ठान

पिता मनीष मिश्रा की वजह से घर में आए दिन अनुष्ठान होते रहते थे। तीन भाई बहनों में पलक का झुकाव आधायत्म की तरफ हो गया।  उनका रुझान पूजा-पाठ में बढ़ने लगा वह पिताजी और दादा-दादी, मम्मी को कथा सुनाती थीं। फिर धीरे-धीरे वह इस में पारंगत होने लगी और स्टेज पर जाकर कथा कहने लगीं।

हिंदी इंग्लिश पर है पकड़

पलक मिश्रा 12वीं कक्षा में पढ़ती हैं और उन्हें हिंदी और अंग्रेजी भाषा दोनों की समझ अच्छी है। जब वह भजन व्यास गद्दी से बैठकर श्रीमद भगवत कथा और कृष्ण कथा वाचन करती हैं, तो लोग उन्हें सुनकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।

उन्होंने साल 2021 में रीवा के बांके बिहारी मंदिर में कथावाचक की तरह श्रोताओं को भगवत गीता सुनाई थी, तब से वह छा गईं और उनके बहुत से कार्यक्रम हुए हैं।

ये भी पढ़ें-मै कोई साध्वी नहीं, मुझे भी शादी करना है बच्चे पैदा करना है, लेकिन जया किशोरी ने शादी की शर्त, बताया किस शख्स से करेंगी शादी

इस वजह से कथा वाचक Jaya Kishori नहीं कर रही शादी, खुद किया यह खुलासा, बताया असली वजह

jaya kishori marriage

इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी कथा सुनाने की कला से सुर्खियां बटोरने वाली जया किशोरी (Jaya Kishori) हर तरफ चर्चा में छाई हुई है. एक कथावाचक होने के साथ-साथ वह अपनी मोटिवेशनल बातों से भी लोगों का ध्यान खूब आकर्षित करती है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल होते रहते हैं.

यह बात शायद आपको पता नहीं होगा कि जया किशोरी (Jaya Kishori) बचपन से ही भजन गाती है लेकिन जब भी उनकी शादी को लेकर उनसे पूछा जाता है तो वह बिना कोई जवाब दिए उस सवाल को बदल देती है पर इस वक्त जया किशोरी ने एक बहुत बड़ी वजह बताई है जिस कारण वह शादी नहीं कर रही है.

अपनी कथा की वजह से हो चुकी है पूरी दुनिया में मशहूर

आज जया किशोरी (Jaya Kishori) उस मुकाम पर पहुंच चुकी है कि उनकी भजन और कथा सुनने के लिए करोड़ों लोग आते हैं और उनकी फीस भी लाखों में है. इतना ही नहीं उनकी बातें युवाओं को काफी प्रेरित और प्रभावित करती है. इस वजह से भी वह लोगों के बीच काफी मशहूर है.

जब शादी को लेकर जया किशोरी (Jaya Kishori) से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि जल्दी शादी ना करने की वजह कुछ और है जहां उन्होंने इस बात पर शादी का मतलब समझाया और अपनी इंस्टाग्राम पर भी इस वीडियो को अपलोड किया है.

अभी नहीं है कोई इरादा

शादी के बारे में चर्चा करते हुए वह कहती है कि लोग यही कहते हैं और सोचते हैं कि उम्र हो गई है अब शादी भी कर लेते हैं. जया किशोरी (Jaya Kishori) ने उसके आगे कहा कि शादी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है इसलिए इस जिम्मेदारी को काफी सूझबूझ और सोच समझकर उठाना चाहिए.

आसान शब्दों में उन्होंने कहा कि विवाह के बाद आपको एक शख्स के साथ आने वाले 50 से 60 सालों तक एक कमरे में रहना है इसलिए शादी सोच समझकर करनी चाहिए. उनका कहना है कि वह शादी जरूर करेंगी लेकिन अभी इसे लेकर किसी तरह का कोई प्लान नहीं है.

ALSO READ:भारत को मिल गया नंबर 3 पर विराट कोहली से बेहतर बल्लेबाज, बड़े मैचों में करता है बड़े काम, पारी संभालने में उस्ताद

Jaya Kishori ने शादी को लेकर खोला राज, बताया किस वजह से टूटी शादी, हर पति-पत्नी को सुनना चाहिए ये सुझाव

Jaya Kishori

भारत में शादी मतलब जन्म जन्मांतर का बंधन कहा जाता है। लेकिन आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में पति-पत्नी के अलग होने के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। हालांकि इसके पीछे अलग-अलग कारण बताए जाते हैं। लेकिन आमतौर पर शादी टूटने के क्या कारण होते हैं। इसके बारे में खुद कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी (Jaya Kishori) ने बताया है।

जया किशोरी (Jaya Kishori) ने अपने एक वीडियो के जरिए बताया कि, पति और पत्नी का रिश्ता बरकरार रहे, इसके लिए एडजेस्टमेंट की जरूरत पड़ती है। हालांकि कॉम्प्रोमाइज करने पर रिश्ता आगे चलकर टूट जाता है। दोनों मामलों में जो फर्क है, उसे अक्सर लोग समझ नहीं पाते हैं।

क्यों टूटती है शादी Jaya Kishori ने बताया

उनके अनुसार एडजेस्टमेंट और कॉम्प्रोमाइज में बहुत बारीक सा अंतर है। जया किशोरी ने बताया कि, मैरिड लाइफ में अलगाव तब हो जाता है जब यह रिश्ता एडजेस्टमेंट के बजाय कॉम्प्रोमाइज पर चलने लगता है। ऐसे में लोग इस जिंदगी से खुश नहीं रहते। जब आपकी कद्र ना हो तो निराश होना लाजमी है। यह पार्टनर के दिल से प्यार को खत्म कर देता है। एडजेस्टमेंट का मतलब होता है आप एक दूसरे की खुशियों का ख्याल रखते हैं। इससे आपको परेशानी कम खुशी ज्यादा होती है और फिर अनकंफरटेबल भी फील नहीं करते।

कंप्रोमाइज का मतलब है, आप मजबूरी में ऐसी चीजें कर रहे हैं जिसको लेकर आप जरा सा भी सहज नहीं है। अगर आप कोई काम दुखी होकर या बिना मन के कर रहे हैं तो आप ज्यादा दिन तक खुश नहीं रह पाएंगे। इससे झगड़ों का सिलसिला बढ़ेगा और एक साथ रहना मुश्किल हो जाएगा।

ALSO READ:भारत को अगर जीतना है T20 World Cup 2024 तो राहुल द्रविड़ की जगह जल्द इन 3 दिग्गजों को बना देना चाहिए टी20 टीम का कोच

“मै कोई साध्वी नहीं, मुझे भी शादी करना है बच्चे पैदा करना है, लेकिन….” जया किशोरी ने शादी की शर्त, बताया किस शख्स से करेंगी शादी

jaya kishori marriage

जया किशोरी एक कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। उनकी बातों को लोग सुनना पसंद करते हैं और बहुत अच्छा भजन भी गाते हैं। उनके भजन पर लोग झुमने को मजबूर हो जाते हैं। वह बहुत ही पॉपुलर है और किसी बॉलीवुड अभिनेता अभिनेत्री से कम उनकी पापुलैरिटी नहीं है।

उन्हें लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। लोग उन्हें देखना सुनना बहुत पसंद करते हैं। वह अपने भजन से लोगों का मन मोह लेती हैं। वह 26 साल की हो चुकी हैं। ऐसे में लोग यह जानना चाहते हैं कि वह किससे और किस जगह शादी करेंगी?

जया किशोरी ने कही यह बात

जया किशोरी का बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। एक कार्यक्रम के दौरान उनसे शादी को लेकर सवाल किया गया कि वह शादी कब करेंगी और किससे करेंगी। तब उन्होंने जो जवाब दिया उसको सुनकर हर कोई दंग रह गया। जया ने कहा जो हमेशा उनकी शादी के बारे में बातें करते रहते हैं उनको वह यह बताना चाहती हैं कि वह शादी जरूर करेंगी, लेकिन अभी शादी में बहुत समय है। अभी वह अपने आध्यात्म पर ध्यान दे रही हैं। उनको अभी बहुत सारे काम अभी करने हैं। इसलिए विवाह में अभी बहुत वक्त है।

उन्होंने कहा कि जब भी विवाह होगा वह लोगों को जानकारी जरूर देंगी। उन्होंने कहा कि वह कोई साध्वी नहीं हैं। वह शादी करेंगी, बच्चे पैदा करेंगी। लेकिन उसके लिए एक शर्त भी है।

जया किशोरी ने शादी के लिए रखी ये शर्त

बता दें कि जया किशोरी ने कहा कि वो ऐसे लड़के से शादी करना चाहती हैं, जो उनके साथ उनके माता-पिता को भी साथ रखे। वह कोलकता से बाहर शादी करें तो हमेशा उनके माता-पिता उनके साथ रहें।

7 साल की उम्र से गा रही हैं भजन

बता दें कि जया किशोरी ने बताया कि वह सात साल की उम्र से भजन गा रही हैं। उनका भजन और आध्यात्म में मन लगता है। इसलिए वह करती हैं। वह भगवान कृष्ण से बहुत प्रेम करती हैं, वो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बनी रहती हैं। उनकी फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है। लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं।

ALSO READ: सलमान खान की इन गंदी हरकतों से तंग आकर ऐश्वर्या राय ने की थी ब्रेकअप, पहली बार खुलकर एक्ट्रेस ने बताई उस रात की पूरी सच्चाई

शादी के बाद एक शख्स के साथ 50 साल तक एक कमरे में….. अपने होने वाले पति को लेकर Jaya Kishori ने कहीं यह बात

Jaya Kishori

इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी कथा सुनाने की कला से सुर्खियां बटोरने वाली जया किशोरी (Jaya Kishori) हर तरफ चर्चा में छाई हुई हैं. एक कथावाचक होने के साथ-साथ वह अपनी मोटिवेशनल बातों से भी लोगों का ध्यान खूब आकर्षित करती हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल होते रहते हैं.

यह बात शायद आपको पता नहीं होगा कि जया किशोरी (Jaya Kishori) बचपन से ही भजन गाती हैं, लेकिन जब भी उनकी शादी को लेकर उनसे पूछा जाता है तो वह बिना कोई जवाब दिए उस सवाल को टाल देती हैं, लेकिन इस वक्त जया किशोरी ने एक बहुत बड़ी वजह बताई है, जिस कारण वह शादी नहीं कर रही हैं.

अपनी कथावाचक स्टाइल की वजह से हो चुकी हैं पूरी दुनिया में मशहूर

आज जया किशोरी (Jaya Kishori) उस मुकाम पर पहुंच चुकी है कि उनकी भजन और कथा सुनने के लिए करोड़ों लोग आते हैं और उनकी फीस भी लाखों में है. इतना ही नहीं उनकी बातें युवाओं को काफी प्रेरित और प्रभावित करती है.

इस वजह से भी वह लोगों के बीच काफी मशहूर है. जब शादी को लेकर जया किशोरी (Jaya Kishori) से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि जल्दी शादी ना करने की वजह कुछ और है. उन्होंने इस बात पर शादी का मतलब समझाया और अपनी इंस्टाग्राम पर भी इस वीडियो को अपलोड किया है.

अभी नहीं है शादी का कोई इरादा

शादी के बारे में चर्चा करते हुए जया किशोरी कहती हैं कि

“लोग यही कहते हैं और सोचते हैं कि उम्र हो गई है अब शादी भी कर लेते हैं.”

जया किशोरी (Jaya Kishori) ने अपनी बात को बढ़ाते हुए आगे कहा कि

“शादी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, इसलिए इस जिम्मेदारी को काफी सूझबूझ और सोच समझकर उठाना चाहिए. आसान शब्दों में कहें तो विवाह के बाद आपको एक शख्स के साथ आने वाले 50 से 60 सालों तक एक कमरे में रहना होता है, इसलिए शादी सोच समझकर करनी चाहिए.”

जया किशोरी का कहना है कि

“वह शादी जरूर करेंगी, लेकिन अभी इसे लेकर किसी तरह का कोई प्लान नहीं है.”

ALSO READ: Jaya Kishori: जानिए जया किशोरी एक भागवत कथा के कितने रुपए लेती हैं, और उन पैसों का क्या करती हैं

Jaya Kishori: जानिए जया किशोरी एक भागवत कथा के कितने रुपए लेती हैं, और उन पैसों का क्या करती हैं

JAYA KISHORI CHARGE FOR 1 BHAGWAT

अपनी कहानी के चलते और मोटिवेशनल वीडियो की वजह से जया किशोरी (Jaya Kishori) आज दुनिया के कोने- कोने में मशहूर हैं. यही वजह है कि आज उन्हें सुनने के लिए लाखों लोग आते हैं और सोशल मीडिया पर भी उनका वीडियो आए दिन वायरल होते रहता है.

जया किशोरी (Jaya Kishori) एक प्रोग्राम के कितने पैसे लेती हैं, आप यह जानकर चौक जाएंगे. इतना ही नहीं इन पैसों का जो वह करती है, उसे जानकर आप का भी दिल खुश हो जाएगा.

एक प्रोग्राम के इतने पैसे लेती हैं Jaya Kishori

एक न्यूज चैनल के माध्यम से यह दावा किया जा रहा है कि जया किशोरी की (Jaya Kishori) कहानी सुनाने की फीस ₹9,50,000 रूपये है. इसमें से वह आधा फीस यानी कि ₹4,75,000 कहानी सुनाने से पहले और आधा फीस कहानी सुनाने के बाद चार्ज करती हैं. उन्हें सुनने के लिए लोगों की बहुत लंबी भीड़ जमा होती है और उनके भजन और किस्से लोगों द्वारा खूब पसंद भी किए जाते हैं.

ALSO READ:Gadar 2 में ये अभिनेता निभाएगा अमरीश पुरी की भूमिका, तारा सिंह से टकराएगा यह खतरनाक विलेन, मेकर्स ने बनाई ये योजना

उन पैसों से करती हैं यह काम

जया किशोरी (Jaya Kishori) अपनी कमाई का एक बहुत बड़ा हिस्सा संस्थान में दान करती हैं. वह सामाजिक कार्यों के लिए बहुत बड़ा योगदान देती हैं और बताया जाता है कि नारायण सेवा संस्थान विकलांग लोगों की सेवा और देखभाल करता है, जिसमें वह अपनी कमाई का एक बहुत बड़ा हिस्सा दान करती हैं.

इस NGO के माध्यम से वो विकलांग लोगों को आर्थिक मदद, रोजगार, भोजन और इलाज सही से उपलब्ध कराती हैं. इसके अलावा सामाजिक कार्यों के साथ-साथ वो जया किशोरी डॉट कॉम के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और वृक्षारोपण के लिए पैसे दान करती हैं, जिस वजह से भी लोग उनके इस सराहनीय कदम को काफी पसंद करते हैं.

ALSO READ: IPL 2023 से पहले CSK के इस दिग्गज खिलाड़ी ने रिटायरमेंट का किया इशारा, कहा- अब फील्डिंग करने में होती है दिक्कतें