Placeholder canvas

मैं आज भी शर्मिंदा हूं… विराट कोहली और गौतम गंभीर को लड़ता देख टूटा हरभजन सिंह का दिल, भरे दिल से कही ये बात

HARBHAJAN SINGH ON VIRAT AND GAUTAM

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 43 वां मुकाबला आरसीबी बनाम लखनऊ के बीच में खेला गया। दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी स्टेडियम में हुआ था। हालांकि इस मुकाबले में परिणाम से ज्यादा विराट और गंभीर की लड़ाई सुर्खियां बटोर रही है।

दोनों ही खिलाड़ियों की लड़ाई के वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिस पर अब पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने अपना बयान दर्ज कराया है।

हरभजन सिंह 2 भारतीय दिग्गजों की लड़ाई देख हुए शर्मिंदा

आरसीबी और लखनऊ के बीच हुए इस मुकाबले में जहां विराट और गंभीर के बीच में जोरदार भिड़ंत देखने को मिली। जिसको देखकर हरभजन सिंह को अपनी 15 साल पुरानी गलती याद आ गई हरभजन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि,

‘साल 2008 में ऐसा ही किस्सा मेरा श्रीसंत के साथ हुआ था। ऐसी ही चीजे वहां पर भी हो गई थी। माहौल काफी गर्मा गया था। देखिए आज 15 साल के बाद भी मैं उस घटना को लेकर शर्मिंदा हूं। यह ठीक नहीं है, तब मुझे लगता था जो हुआ हो गया। जो मैंने किया सही किया, लेकिन ऐसा नहीं था… जो मैंने किया वो गलता था।’

क्रिकेट के लिए गलत है यह बर्ताव

हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो को पोस्ट किया जिसमें उन्होंने विराट और गंभीर के बीच हुई लड़ाई को क्रिकेट के लिए काफी गलत बताया उन्होंने अपने बयान में कहा है कि,

‘इस लड़ाई के कारण मैच का मजा किरकिरा हो गया। अब ये लड़ाई यहां नहीं रुकेगी, क्योंकि इसके बारे में काफी बातचीत होगी। किसने क्या किया? किसने क्या कहा? ये सब बाद की बात है। वो सब धीरे-धीरे बाहर आएगा। लेकिन बतौर प्लेयर मैं खुद एक ऐसा खिलाड़ी हूं जिसने यह जिया है।’

इस वजह से हुआ झगड़ा

लखनऊ और बेंगलुरु के बीच में झगड़ा 10 अप्रैल को शुरू हुआ। जब दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने आखिरी गेंद पर आरसीबी को करारी शिकस्त दी थी। जिसके बाद टीम के गंभीर ने अलग अंदाज में अपना जश्न मनाया था और इस दौरान गंभीर ने भरे हुए स्टेडियम में क्राउड को मुंह पर उंगली रख कर चुप करने का इशारा दिया था।

अब आरसीबी ने लखनऊ को हरा दिया तो टीम के स्टार गेंदबाज विराट कोहली ने भी कुछ इसी तरीके से जीत का जश्न मनाया। जिसके बाद गंभीर उन पर भड़क गए।

ALSO READ: नवीन उल हक का हाथ झटकना नहीं बल्कि विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच विवाद की ये थी असली वजह

नवीन उल हक का हाथ झटकना नहीं बल्कि विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच विवाद की ये थी असली वजह

VIRAT KOHLI GAUTAM GAMBHIR LSG VS RCB

लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले में एक गौतम गंभीर और विराट कोहली (Virat- Gambhir Spat) में ऐसा विवाद नजर आया जिस कारण अभी भी इस मामले पर चर्चा चल रही है. कई लोग ऐसे हैं जो अभी तक यह नहीं जानते होंगे कि आखिर दोनों टीमों के बीच विवाद शुरू कहां से हुआ.

कई लोग मान रहे हैं कि नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच हाथ मिलाने के दौरान यह पूरा विवाद शुरू हुआ, लेकिन इस मामले में एक और नई कहानी सामने आ रही है.

मैच के दौरान ही हो चुकी थी ये घटना

मैच खत्म होने से करीब 15 मिनट पहले एक नई कहानी शुरू होती है. दरअसल मिश्रा जी और नवीन द्वारा कई बेहतरीन शॉट लगाए गए, जिसे देखकर यह लग रहा था कि बैंगलोर के हाथों से यह मैच निकल सकता है. यह देखकर विराट कोहली काफी आक्रमक हो गए. विराट ने नवीन को जमकर स्लेज किया.वो नवीन को घूरते हुए भी नजर आए.

वहीं दूसरी ओर मिश्रा जी भी विराट कोहली के प्रकोप से नहीं बच सके. विराट के गुस्से का शिकार होने के बावजूद मैच के दौरान नवीन पूरी तरह से चुप रहे.

मैच खत्म होते ही आपस में भिड़े गंभीर- कोहली

मुकाबला खत्म होने के बाद उन्होंने प्रहार किया और बेंगलुरु की जीत के बाद हाथ मिलाते समय विराट कोहली और नवीन का आमना सामना हुआ, जिसके बाद उन्होंने कोहली से कुछ कहा और यहीं से दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया.

इसके बाद काइल मेयर्स कूद पड़े. उन्हें विवाद से दूर करने आए गौतम गंभीर खुद भी विराट कोहली (Virat- Gambhir Spat) के साथ लेते उलझे हुए नजर आए हुए.

बैंगलोर ने किया हिसाब बराबर

आईपीएल 2023 में पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लखनऊ ने उन्हीं के घर में हाई स्कोरिंग मैच में हराया था और इसका बदला लेते हुए बैंगलोर ने 18 रनों से लखनऊ को शिकस्त दी.

इस मुकाबले में लखनऊ के सामने बेंगलुरु ने 127 रन का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में 78 रन पर ही लखनऊ की आधी से ज्यादा टीम पवेलियन लौट चुकी थी. वही केएल राहुल चोट के चलते इस मुकाबले में ओपनिंग करने नहीं आ पाए.

ALSO READ: Virat Kohli- Gautam Gambhir के बीच क्यों हुई थी तू-तू मै-मै पूरी कहानी आई सामने, 10 साल बाद एक दूसरे से फिर भिड़े दोनों दिग्गज

Virat Kohli- Gautam Gambhir के बीच क्यों हुई थी तू-तू मै-मै पूरी कहानी आई सामने, 10 साल बाद एक दूसरे से फिर भिड़े दोनों दिग्गज

VIRAT KOHLI AND GAUTAM GAMBHIR

विराट कोहली और गौतम गंभीर (Virat Kohli- Gautam Gambhir) के बीच विवाद कोई नया नहीं है. दोनों के बीच पिछले एक दशक से यह मामला चल रहा है. आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले के दौरान एक बार फिर से दोनों में तू-तू मैं-मैं हो गई.

दरअसल यह मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर (Virat Kohli- Gautam Gambhir) में जमकर भिड़ंत हुई जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस कारण शुरू हुआ विवाद

बताया जा रहा है कि इस मैच का पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब नवीन विराट कोहली का हाथ मिलाने गए, जिसके बाद दोनों के बीच बहस हुई. जैसे-तैसे यह मामला शांत हुआ, लेकिन फिर लखनऊ के ओपनर बल्लेबाज काइल मेयर्स विराट कोहली के साथ भिड़ गए.

उन्हें संभालने के लिए जब गौतम गंभीर वहां आए तो वह भी विराट कोहली (Virat Kohli- Gautam Gambhir) से भिड़ते हुए नजर आए. यहीं से दोनों के बीच पूरा मामला बढ़ गया.

RCB ने जीता ये मुकाबला

इस मुकदमे की बात करें तो बेंगलुरु की टीम ने लखनऊ को 18 रनों से उन्हीं के होम ग्राउंड पर हराया है. पिछला मुकाबला जब दोनों टीमों के बीच हुआ था तो उस वक्त लखनऊ ने बाजी मारी थी, जहां इस जीत के साथ बेंगलुरु ने अपने पुराने हिसाब को बराबर कर लिया.

ALSO READ: IPL 2023: गौतम गंभीर से भिड़ना विराट कोहली को पड़ा भारी, 1 करोड़ का लगा जुर्माना, तो गंभीर और नवीन पर भी चला BCCI का हंटर

IPL 2023: मैदान के बाद अब सोशल मीडिया पर नवीन उल हक ने किया विराट कोहली पर पलटवार, तोड़ लिए सारे रिश्ते

NAVEEN UL HAQ AND VIRAT KOHLI

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच जो विवाद हुआ, वह अभी तक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. मैच के बाद अगले दिन एक तरफ जब विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया पर बात रखी तो वहीं दूसरी और नवीन उल हक भी चुप नहीं रहे.

उन्होंने भी इसका जवाब दिया है. ऐसे में आईपीएल 2023 (IPL 2023) के बीच दोनों ही खिलाड़ी एक-दूसरे पर बयानबाजी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं.

दोनों ने एक दूसरे पर किया पलटवार

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के इस मुकाबले के बाद अगले दिन नवीन उल हक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अंग्रेजी में लिखा कि ‘You get what you deserve thats how it should be and thats how goes’. इसके बाद उन्होंने एक स्माइल करती हुई इमोजी लगाई है और थम्सअप भी किया है.

अगर हिंदी में आप समझना चाहते हैं, तो इसका मतलब यह है कि आपको वह मिलता है जिसके आप हकदार हैं. यह ऐसा होना चाहिए और ऐसा ही होता है.

दरअसल नवीन उल हक के इस पोस्ट से पहले विराट कोहली ने भी एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर आप कुछ कहते हैं तो सुनना भी पड़ेगा.

सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विराट कोहली ने जो बात लिखी है वह उन्होंने गौतम गंभीर पर पलटवार करते हुए लिखा है या फिर नवीन उल हक को लेकर, लेकिन इतना तो स्पष्ट हो चुका है कि विराट कोहली ने इन्हीं दोनों में से किसी को अपना निशाना बनाया है.

दरअसल इस पूरे मामले के बाद सबसे पहले नवीन उल हक ने विराट कोहली को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है. यही वजह है कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) का यह मुकाबला इस वक्त काफी चर्चा में आ चुका है.

ALSO READ: VIDEO: RCB में आते ही केदार जाधव के साथ हुई बदतमीजी, दिनेश कार्तिक के सामने इस शख्स ने कर डाली शर्मनाक हरकत

IPL 2023: गौतम गंभीर से भिड़ना विराट कोहली को पड़ा भारी, 1 करोड़ का लगा जुर्माना, तो गंभीर और नवीन पर भी चला BCCI का हंटर

VIRAT KOHLI AND GAUTAM GAMBHIR FIGHT

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के मुकाबले में लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुए झगड़े का मामला इस वक्त सुर्खियों में आ चुका है, जहां बीसीसीआई ने दोनों पर कार्रवाई की है. इन दोनों दिग्गजों की 100% मैच फीस काट ली गई है. इतना ही नहीं काइल मेयर्स को भी बख्शा नहीं गया. इस खिलाड़ी को भी अपनी गलती के लिए 50 फ़ीसदी मैच फीस के रूप में हर्जाना देना होगा.

आपको बता दें कि मैच खत्म होने के ठीक बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच इस तरह का मामला सामने आया, जिस पर अब कड़ा एक्शन लिया जा रहा है.

जिसने लगाई आग उस पर कोई कार्रवाई नहीं

अफगानिस्तान के गेंदबाज नवीन उल हक पर किसी तरह से कोई कार्रवाई नहीं की गई, जबकि ये वही शख्स है जिसके चलते यह पूरा विवाद शुरू हुआ था. आईपीएल 2023 के इस मुकाबले के दौरान हाथ मिलाने के दौरान वह विराट कोहली से उलझ गए जिसके बाद यह विवाद और भी ज्यादा बढ़ गया.

आईपीएल आयोजकों की तरफ से लखनऊ सुपरजाइंट्स के मेंटर और विराट कोहली पर 100% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है. इन दोनों ही लोगों पर आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के लेबल 2.21 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है.

कोहली- गंभीर को भारी पड़ा आपस में उलझना

दरअसल हाथ मिलाने के दौरान नवीन ने विराट कोहली से कुछ कहा जिसके बाद यह विवाद शुरू हुआ. हालांकि उस वक्त मामला शांत हो गया था.

कुछ देर बाद लखनऊ सुपर जायंटस के ओपनर काइल मेयर्स विराट कोहली के साथ चलते हुए दिखे और दोनों के बीच जब विवाद बढ़ा तो गौतम गंभीर वहां पहुंच गए, जो अपने बल्लेबाज को वहां से हाथ पकड़कर ले गए. बाद में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच फिर अलग भिड़ंत देखने को मिली.

ALSO READ: IPL 2023: कलह के बाद विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, इशारों-इशारों में किंग कोहली ने किया वार

नवीन उल हक को दिखाया जूता अमित मिश्रा से लड़ाई आंखें, विराट कोहली की इन हरकतों की वजह से भड़के गौतम गंभीर

VIRAT KOHLI UNSEEN VIDEO

सोमवार को देर रात इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खत्म होने के बाद भी मैच के परिणाम से ज्यादा विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां बीसीसीआई ने इस भिड़ंत के बाद विराट और गंभीर पर 100% फीस पर जुर्माना लगाया है। वहीं केएल राहुल के चोटिल होने के बाद मैच में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।

जब कोहली ने नवीन उल हक को दिखाया जूता

यह घटना लखनऊ की बल्लेबाजी के 17वें ओवर की है। जिसे सिराज डाल रहे थे। अचानक से बल्लेबाजी कर रहे नवीन और कोहली के बीच में बहस हो जाती हैं। विराट का पारा ऊपर पहुंच जाता है नवीन विराट से कुछ कहकर वापस अपने स्ट्राइक एंड पर चले जाते हैं।

विराट कोहली भी वहां पर कुछ बोलते हैं इन दोनों ही खिलाड़ियों की लड़ाई को देख अमित मिश्रा बीच-बचाव करते हैं। विराट अमित मिश्रा को भी चुप करवा देते हैं। अंपायर भी मुकाबले में बीच-बचाव की कोशिश करते हैं। जबकि कोहली अपने जूते की तरफ इशारा करके नवीन की तरफ करते हैं।

फिर हुई गौतम गंभीर की एंट्री

https://twitter.com/mumbai_raja_/status/1653118557763571712?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1653118557763571712%7Ctwgr%5E6a3a8e088994edeef9758c8429cffe19fa8af0f0%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-news%2Fwatch-virat-kohli-shows-shoe-to-naveen-ul-haq-argument-with-amit-mishra-unseen-fight-video-121894

मैच के खत्म होने के बाद सभी टीम के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे। विराट और नवीन भी आमने-सामने आए दोनों के बीच में बातचीत हुई, जिसके बाद नवीन ने विराट से अपना हाथ झटक दिया। वहां से मामला और ज्यादा बढ़ गया और इस दौरान गंभीर अंपायर से गुस्से से बात करते हुए नजर आए। इतना ही नहीं गंभीर और कोहली के बीच में मैदान पर कहासुनी देखी गई।

तीनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने सुनाई सजा

मुकाबले के बाद विराट कोहली नवीन उल हक और गौतम गंभीर के बीच हुई झड़प का आईपीएल की अनुशासन कमेटी ने संज्ञान लिया और तीनों ही खिलाड़ियों पर कार्यवाही की विराट कोहली और गंभीर की फीस का 100% जुर्माना लगाया गया। वहीं नवीन पर 50% जुर्माना लगाया गया है।

ALSO READ: 3 खिलाड़ी जिन्हें WTC फाइनल में मौका देकर चयनकर्ताओं ने अपने ही पैरो पर मारी कुल्हाड़ी, टीम इंडिया की जीत में बन सकते हैं रोड़ा

विराट कोहली ने लिया गौतम गंभीर से अपना बदला, केएल राहुल की इस गलती के कारण 18 रनों से हारी लखनऊ

LSG VS RCB MATCH REPORT VIRAT GAMBHIR

आज आईपीएल में गौतम गंभीर और विराट कोहली आमने-सामने थे, यानी लखनऊ सुपरजायंट्स के सामने राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर थी. इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाॅफ डु प्लेसिस ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी स्कोरबोर्ड पर 126 रन का टोटल लगा पाई, जिसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स सिर्फ 108 रन बना पाई और मैच 18 रन से हार गई.

आरसीबी ने बनाए 126 रन

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत बढ़िया रही. सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और फाॅफ डु प्लेसिस के बीच पहले विकेट के लिए 62 रनों की ठोस शुरुआत हुई. विराट कोहली ने 30 गेंदो में 3 चौके की मदद से 31 रनों की पारी खेली तो फॉफ डु प्लेसिस ने 40 गेंदो में 1 चौके और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाए.

हालांकि इसके बाद का सबसे टाॅप स्कोर दिनेश कार्तिक का रहा जिन्होंने 16 रन बनाए. राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कुछ मिलाकर स्कोरबोर्ड पर 126 रन का स्कोर लगाया.

लखनऊ सुपरजायंट्स के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज नवीन-उल-हक रहे जिन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट झटके. वही रवि बिश्नोई और अमित मिश्र को भी एक-एक विकेट मिला.

लखनऊ सुपरजायंट्स 108 रनों पर हुई आलआउट

127 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके तुरंत बाद आयुष बडोनी भी 4 रन बनाकर हेजलवुड के हाथों कैच आउट हो गए.

राहुल के जगह कप्तान बने क्रुणाल पंड्या ने 14 रन बनाया और कुछ पलों के लिए एक साझेदारी बनाने की कोशिश की. लेकिन वह भी 14 रन के स्कोर पर ही फाॅफ डु प्लेसिस के शिकार बने.

बीच में मार्कस स्टोइनिस 13, दीपक हुडा 1 और निकोलस पूरन 9 रन बनाकर आउट हो गए. पूरी लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम सिर्फ 108 रन बना पाई और मैच 18 रन से हार गई.

ALSO READ: केएल राहुल के चोटिल होने के बाद चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत लखनऊ सुपर जायंटस ने बनाया अपना नया कप्तान

IPL 2023: धोनी को मात देने के लिए गौतम गंभीर ने चली बड़ी चाल, प्लेइंग 11 में इस विस्फोटक खिलाड़ी की एंट्री, ऐसी होगी सम्भावित एकादश

GAUTAM GAMBHIR LSG

कल चेन्नई के चेपाॅक स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने होंगी. जहां एक तरफ सीएसके अपना पहला मैच गुजरात टाइटंस से हार कर आ रही है, वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स अपना पहला मैच जीत कर आ रही है.

जहां एक तरफ चेन्नई अपना पहला मैच जीतने को देखेगी वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी. आइए इस लेख में जानते हैं कि चेन्नई के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.

केएल राहुल की टीम में होंगे ये बल्लेबाज

सलामी बल्लेबाज के रूप में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम मैनेजमेंट एक बार फिर केएल राहुल और काइल मेयर्स पर विश्वास जतायेगी. नम्बर तीन पर स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए दीपक हुड्डा को भेजा जाएगा. इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन खेलने आएंगे.

पांचवे नम्बर पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्कस स्टोयनिस को और इसके बाद भारतीय युवा सेंसेशन आयुष बडोनी को भेजा जाएगा. इसके बाद हरफ़नमौला खिलाड़ी क्रुनाल पंड्या खेलने आएंगे.

इन गेंदबाजों को मिलेगा मौका

तेज गेंदबाज के रूप में लखनऊ सुपरजायंट्स एक बार फिर आवेश खान और मार्क वुड पर भरोसा जतायेगी. पिछले गेम में मार्क वुड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट लिया था. चूंकि चेन्नई की चेपाॅक में स्पिन का बोलबाला रहता है, इसलिए इस मैच में लखनऊ दो स्पिनरों को मौका देगी.

पहले स्पिनर के रूप में युवा रवि बिश्नोई होंगे और दूसरे स्पिनर के रूप में के अनुभवी अमित मिश्रा होंगे. लखनऊ सुपर जायंट्स के टीम इस आईपीएल की सबसे मजबूत टीम लग रही है. इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स के समर्थक पहली बार चैंपियन बनने को तैयार हैं.

संभावित प्लेइंग XI

1 केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), 2 काइल मेयर, 3. दीपक हुड्डा, 4. निकोलस पूरन, 5 मार्कस स्टोइनिस, 6. आयुष बडोनी, 7. क्रुणाल पांड्या, 8 आवेश खान, 9. रवि बिश्नोई, 10 अमित मिश्रा , 11 मार्क वुड

ALSO READ: IPL 2023: पहले मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद धोनी लेंगे बड़ा फैसला, प्लेइंग 11 से बाहर होंगे ये खिलाड़ी, ऐसी होगी सम्भावित एकादश

“पहले अपने आंकड़े देख लें फिर कुछ बोलें” गौतम गंभीर ने सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री को दिया करारा जवाब, केएल राहुल को बताया पार्टटाइम….

GAUTAM GAMBHIR ON SHASTRI AND SUNIL GAVASKAR

वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में भले ही टीम इंडिया (Team India) पहुंच चुकी है लेकिन इससे पहले भारतीय दिग्गज क्रिकेटरों के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई नजर आ रही है. एक तरफ कई दिग्गज खिलाड़ी टीम के कुछ खिलाड़ियों पर सवाल खड़े कर रहे हैं जिस पर अब टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी ने करारा जवाब देते हुए एक बहुत बड़ी बात कह दी है.

Team India के इस खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस वक्त रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर (Ravi Shastri and Sunil Gavaskar) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को खरी-खोटी सुनाई है. एक बयान में उन्होंने बताया है कि

“केएस भरत को लेकर यह कैसे कहा जा सकता है कि वह एक सही विकेटकीपर खिलाड़ी नहीं हैं. सिर्फ चार मैचों में आप किसी की काबिलियत को किस तरह आंक सकते हैं.”

इससे पहले सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री ने केएस भरत को लेकर यह कहा था कि इंग्लैंड की परिस्थितियों में भरत टीम इंडिया (Team India) के लिए सही विकल्प नहीं हैं, जिस पर गौतम गंभीर ने पलटवार किया है.

पहले खुद के अंदर झांक लें

गौतम गंभीर ने सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री के बयान पर न केवल पलटवार किया है, बल्कि केएस भरत को वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में शामिल करने की बात भी कही है. उन्होंने बताया कि

“जो यह कह रहे हैं कि भरत अच्छे विकेटकीपर नहीं है उन्हें पहले अपनी तरफ देखना चाहिए कि वह कब तक फ्लॉप रहे और कब तक उन्होंने रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में आपको हमेशा ही एक अच्छे विकेटकीपर के साथ जाना होता है. अगर केएल राहुल को फाइनल में जगह मिलती है, तो उसे उनकी बल्लेबाजी के कारण. इंग्लैंड में एक पार्ट टाइम विकेटकीपर के साथ जाना सही नहीं है.”

इस दिन होगा फाइनल मुकाबला

आपको बता दें कि 7 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. पिछले बार भी टीम इंडिया (Team India) फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

अब फिर ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में हराने के बाद इस वक्त टीम इंडिया (Team India) के पास ट्रॉफी कब्जा करने का शानदार मौका है.

ALSO READ: सबसे फिट होने के बाद भी MS DHONI नहीं इस खिलाड़ी को विकेट के पीछे सबसे तेज मानते हैं Virat Kohli, इस खिलाड़ी को बताया सबसे स्लो

IND vs AUS: 0,0,0…लगातार तीन पारियों में पहली गेंद पर होने के बाद सूर्यकुमार यादव के नाम जुड़ा बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर 1

SURYAKUMAR YADAV ZERO OUT

क्रिकेट का खेल जिंदगी जीने का हुनर सीखा देता है. एक वक्त आप दुनिया के सबसे बड़े सितारे हो और अगले ही वक्त जमीन पर पड़े अदने से बल्लेबाज. सूर्यकुमार यादव कुछ इसी वक्त से गुजर रहे हैं. पिछले महीने उन्होंने टी-20 क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करके दुनिया का नम्बर एक बल्लेबाज बनने का गौरव प्राप्त किया था, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में वह लगातार तीन बार बिना खाता खोले शून्य पर आउट हो गए हैं.

सूर्यकुमार यादव के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव लगातार तीन पारियों में गोल्डन डक पर आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, जहीर खान, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह तीन बार लगातार डक पर आउट हो चुके हैं, लेकिन इनमें से कोई भी बल्लेबाज लगातार तीन बार पहली ही बॉल पर आउट नहीं हुआ था.

कौन सबसे ज्यादा बार हुआ है डक पर आउट

वेस्ट इंडीज के पूर्व बल्लेबाज गस लॉगी चार बार पाकिस्तान के खिलाफ डक पर आउट हुए थे. वहीं श्रीलंकाई बल्लेबाज विक्रमसिंघे तीन बार डक पर आउट हुए हैं. लगातार डक पर आउट होना एक शर्मनाक रिकॉर्ड है जिसे हर खिलाड़ी भूलना चाहेगा.

गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव का किया बचाव

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव का बचाव किया है. एक बार आईपीएल के दौरान गंभीर भी तीन बार जीरो पर आउट हुए थे. गौतम गंभीर से जब पूछा गया कि ऐसे समय में खिलाड़ी कैसे कमबैक कर सकते हैं.

गौतम गंभीर ने इस पर दो टुक जवाब देते हुए कहा कि

“वह जब तीन बार जीरो पर आउट हुए तब एक पत्रकार ने उनसे सवाल पूछा था कि क्या वह इससे भी खराब फॉर्म में कभी रहे हैं. इस पर गंभीर ने जवाब दिया कि मुझे पता नही मैं ख़राब फाॅर्म में हूं. जब तक आप क्रीज पर जाकर कुछ गेंद नही खेल लेते तब तक आपको कैसे पता चलेगा कि आप फाॅर्म में हैं या नही. ठीक कुछ इस प्रकार से से सुर्यकुमार के साथ हो रहा है. उनको पहले कुछ गेंदे खेलनी चाहिए जिससे पता चले वह फाॅर्म में है या नही.”

ALSO READ: IND vs AUS: कुलदीप यादव ने खोल दी टीम इंडिया की गलत प्लानिंग की पोल, इन्हें बताया भारत के हार की वजह