Placeholder canvas

नवीन उल हक को दिखाया जूता अमित मिश्रा से लड़ाई आंखें, विराट कोहली की इन हरकतों की वजह से भड़के गौतम गंभीर

सोमवार को देर रात इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खत्म होने के बाद भी मैच के परिणाम से ज्यादा विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां बीसीसीआई ने इस भिड़ंत के बाद विराट और गंभीर पर 100% फीस पर जुर्माना लगाया है। वहीं केएल राहुल के चोटिल होने के बाद मैच में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।

जब कोहली ने नवीन उल हक को दिखाया जूता

यह घटना लखनऊ की बल्लेबाजी के 17वें ओवर की है। जिसे सिराज डाल रहे थे। अचानक से बल्लेबाजी कर रहे नवीन और कोहली के बीच में बहस हो जाती हैं। विराट का पारा ऊपर पहुंच जाता है नवीन विराट से कुछ कहकर वापस अपने स्ट्राइक एंड पर चले जाते हैं।

विराट कोहली भी वहां पर कुछ बोलते हैं इन दोनों ही खिलाड़ियों की लड़ाई को देख अमित मिश्रा बीच-बचाव करते हैं। विराट अमित मिश्रा को भी चुप करवा देते हैं। अंपायर भी मुकाबले में बीच-बचाव की कोशिश करते हैं। जबकि कोहली अपने जूते की तरफ इशारा करके नवीन की तरफ करते हैं।

फिर हुई गौतम गंभीर की एंट्री

https://twitter.com/mumbai_raja_/status/1653118557763571712?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1653118557763571712%7Ctwgr%5E6a3a8e088994edeef9758c8429cffe19fa8af0f0%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-news%2Fwatch-virat-kohli-shows-shoe-to-naveen-ul-haq-argument-with-amit-mishra-unseen-fight-video-121894

मैच के खत्म होने के बाद सभी टीम के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे। विराट और नवीन भी आमने-सामने आए दोनों के बीच में बातचीत हुई, जिसके बाद नवीन ने विराट से अपना हाथ झटक दिया। वहां से मामला और ज्यादा बढ़ गया और इस दौरान गंभीर अंपायर से गुस्से से बात करते हुए नजर आए। इतना ही नहीं गंभीर और कोहली के बीच में मैदान पर कहासुनी देखी गई।

तीनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने सुनाई सजा

मुकाबले के बाद विराट कोहली नवीन उल हक और गौतम गंभीर के बीच हुई झड़प का आईपीएल की अनुशासन कमेटी ने संज्ञान लिया और तीनों ही खिलाड़ियों पर कार्यवाही की विराट कोहली और गंभीर की फीस का 100% जुर्माना लगाया गया। वहीं नवीन पर 50% जुर्माना लगाया गया है।

ALSO READ: 3 खिलाड़ी जिन्हें WTC फाइनल में मौका देकर चयनकर्ताओं ने अपने ही पैरो पर मारी कुल्हाड़ी, टीम इंडिया की जीत में बन सकते हैं रोड़ा