Placeholder canvas

IPL 2023: पहले मैच में इस घातक प्लेइंग XI के साथ उतरेंगे हार्दिक पांड्या, केन विलियमसन की एंट्री के बाद बदल गयी गुजरात टाइटंस प्लेइंग XI

IPL 2023 गुजरात की प्लेइंग XI

आईपीएल शुरू होने में सिर्फ चार दिन का वक्त बचा हुआ है. आईपीएल का पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद में होगा. चेन्नई और गुजरात के बीच यह मैच बहुत रोमांचक होने वाला है. आइए इस इस मैच से पहले गुजरात टाइटंस के प्लेइंग इलेवन पर चर्चा कर लेते है.

किन बल्लेबाजों को मिलेगा मौका

सलामी बल्लेबाज के रूप में पिछले सीजन के तरह इस सीजन में भी शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा को मौका मिला था. जहां इस वक्त शुभमन गिल इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे है वही साहा को अपना स्थान बनाने के लिए लगातार मेहनत करनी होगी. नम्बर तीन पर दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शामिल केन विलियम्सन खेलने आएंगे.

हालांकि विलियम्सन थोड़ा धीमा खेलते हैं लेकिन गुजरात के लिए अच्छी बात यह है इसके बाद खुद कप्तान हार्दिक पंड्या मैदान पर उतरेंगे. नम्बर पांच पर विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर और उसके बाद हरफ़नमौला खिलाड़ी राहुल तेवतिया को मौका मिलेगा.

इन गेंदबाज को मिलेगा मौका

राहुल तेवतिया के बाद स्पिन अटैक की जिम्मेदारी संभालेंगे राशिद खान. राशिद गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी शानदार करते है. वही तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद शामी और अल्जारी जोसेफ होंगे. तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में यश दयाल को टीम में मौका मिल सकता है.

आप से बता दे कि पिछले बार गुजरात टाइटंस ने ट्राॅफी पर कब्जा किया था. क्रिकेट एक्सपर्ट्स की माने तो गुजरात टाइटंस के एक बार फिर से मजबूत टीम बनाने में सफल रही है और एक बार फिर से चैंपियन बन सकती है.

पहले मैच में ऐसी हो सकती है गुजरात टाइटंस की प्‍लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्‍तान ), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, शिवम मावी, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी

ALSO READ:नीलामी में नहीं दिया था नाम, अब IPL 2023 में स्टीव स्मिथ ने किया वापसी का ऐलान, इस टीम के साथ आयेंगे नजर

गुजरात टाइटंस का आईपीएल 2023 से पहले बड़ा ऐलान, हार्दिक पंड्या के बाद शुभमन गिल होंगे टीम के नये कप्तान

GUJRAT TITANS

आईपीएल के 16वें सीजन को लेकर बिगुल बज चुका है। आईपीएल के 16वें सीजन का पहला मैच 31 मार्च को गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमों ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। इन्हीं तैयारियों के बीच गुजरात के डायरेक्टर विक्रम सोलंकी ने टीम की कप्तानी को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसने सभी जगह खलबली मचा दी है।

शुभमन गिल को बताया कप्तान

टीम के डायरेक्टर विक्रम सोलंकी ने गुरुवार को वर्चुअल मीडिया सेशन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि शुभमन के अंदर एक लीडर छिपा है और वह काफी जिम्मेदारी लेता है। मेरे हिसाब से यह महत्वपूर्ण नहीं है कि आपके नाम के आगे कप्तान होने का चिन्ह लगे होने पर ही आप अपनी भूमिका निभाओ। शुभमन ने पिछले साल भी खेल के प्रति अपने प्रोफेशनल खेल के कारण लीडर की भूमिका निभाई थी।

सोलंकी ने आगे कहा कि

‘‘क्या मैं यह सोचता हूं कि शुभमन भविष्य का कप्तान होंगे तो हां, निश्चित तौर पर लेकिन इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। शुभमन के अंदर टीम को लीड करने के गुण हैं, वह बहुत परफेक्ट हैं और काफी टैलेंटेड हैं। उसके पास बहुत अच्छा क्रिकेटिंग दिमाग है और हम शुभमन के साथ चर्चा जारी रखेंगे और जो भी फैसला करेंगे उसमें उसकी राय जरूर लेंगे।’’

हालांकि हार्दिक पंड्या का लगातार दूसरे सत्र में गुजरात टाइटंस की अगुवाई करना तय है लेकिन टीम प्रबंधन गिल को भविष्य के कप्तान के रूप में देख रही है।

चैंपियन बनाने में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका

डिफेडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स के डायरेक्टर का मानना है कि भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की क्रिकेट की समझ बहुत अच्छी है और वह भविष्य में गुजरात टाइटंस की टीम के कप्तान बन सकते हैं।

वहीं आपको बता दें कि शुभमन गिल पिछले छह महीने से भारतीय टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं और इस बीच बहुत शानदार बल्लेबाज के रूप में उभरकर सामने आए हैं। जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक लगाना भी शामिल है।

उन्होंने पिछले साल गुजरात टाइटंस को आईपीएल खिताब दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई थी। वह पिछले साल टीम के लीडिंग रन स्कोरर में भी शामिल रह थे। वह अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम के उपकप्तान भी थे। इसके अलावा वह घरेलू क्रिकेट में पंजाब की टीम की कप्तानी कर चुके हैं।

ALSO READ:आईपीएल 2023 के बीच संन्यास लेगा ये दिग्गज भारतीय खिलाड़ी! BCCI के इस कदम से हो गया साफ

IPL2023: गुजरात टाइटन्स को लगा अब तक सबसे बड़ा झटका, पिछले साल का मैच विनर खिलाड़ी अचानक हुआ बाहर, तो छलका दर्द

IPL 2023 PRIZE MONEY

31 मार्च से आईपीएल का 16वां सीजन शुरू होने जा रहा है। इस सीजन का पहला मैच डिफेडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच के पहले गुजरात टाइटन्स की टीम को तगड़ा झटका लगा है। हाल ही में आयी खबर के अनुसार टीम का एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी टीम के लिए पहले मैच में उपलब्ध नहीं होगा। आईये जानते है इस खिलाड़ी के बारे ।

मिलर नहीं खेलेंगे पहला मैच

दरअसल गुजरात टाइटन्स के लिए पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। वह दक्षिण अफ्रीका के लिए नीदरलैंड के खिलाफ दो वन-डे मैचों की सीरीज़ में हिस्सा लेंगे। जो 30 मार्च और 2 अप्रैल को खेला जाएगा। इस बात की जानकारी उन्होनें खुद मीडिया को दी।

उन्होंने ने कहा,

”वे वास्तव में परेशान थे। अहमदाबाद में खेलना हमेशा बड़ी बात होती है, खासकर चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में। मैं इसे खोकर थोड़ा निराश हूं, लेकिन नेशनल टीम के लिए खेलना हमेशा एक बड़ा विशेषाधिकार और सम्मान रहा है। हमें नीदरलैंड के खिलाफ उन दो मैचों में कुछ काम करने को मिला है। मुझे एक मैच की कमी खलेगी।”

ALSO READ:IND vs AUS: ‘इतनी बेइज्जती आज तक कभी किसी ने नहीं की थी’, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दी 10 विकेट से शर्मनाक हार, तो सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा

दक्षिण अफ्रीका के लिए महत्वपूर्ण रहेगी यह सीरीज़

नीदरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज़ दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है। क्योंकि यदि दक्षिण अफ्रीका की टीम इन दो एकदिवसीय मैचों में जीत हासिल कर लेती है तो इस साल भारत में होने वाले विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई कर जाएगी। जो टीम ने अब तक नहीं किया है।

इसलिये यह सीरीज दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। इस सीरीज़ के दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल के लिए भी अपने सभी खिलाड़ियों को रीलीज नहीं किया है। दक्षिण अफ्रीका के अधिकांश खिलाड़ी इस सीरीज के बाद ही भारत आएंगे और आईपीएल का हिस्सा बनेंगे।

ALSO READ:IND vs AUS: कभी गेंदबाजो के लिए काल बना था ये खिलाड़ी, अब भारत की शर्मनाक हार के बाद खत्म हुआ इस खिलाड़ी का वनडे करियर!

IPL 2023: RCB को तगड़ा झटका, 140 छक्के ठोकने वाला 3.2 करोड़ी बल्लेबाज आईपीएल से बाहर, इस अनसोल्ड खिलाड़ी की लगेगी लॉटरी

RCB

आईपीएल का 16 वां सीजन प्रारंभ होने में सिर्फ 2 हफ्तों का समय बचा हुआ है. इस सीजन का पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के बीच होगा. आईपीएल शुरू होने से पहले ही चोट के चलते कई खिलाड़ी इस सीजन से बाहर हो रहे हैं. इस लिस्ट में विल जैक्स नाम भी शामिल हो गया है. इस मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जैक्स को 3.2 करोड़ रूपये में खरीदा था.

क्यों विल जैक्स हो रहे हैं बाहर

विल जैक्स एक इंग्लैंड के बल्लेबाज है. पिछले हफ्ते इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच एकदिवसीय सीरीज हो रही थी, जहां विल जैक्स चोटिल हो गए थे. मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्हें फील्डिंग के दौरान मांसपेशियों में चोट लग गई.

इस सप्ताह के शुरू में स्कैन और विशेषज्ञ से परामर्श के बाद उन्हें आईपीएल से बाहर होने के लिए मजबूर होना पड़ा है. देखना दिलचस्प होगा कि राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर विल जैक्स का रिप्लेसमेंट किसे बनाती है.

माइकल ब्रेसवेल हो सकते है रिप्लेसमेंट

न्यूजीलैंड के हरफनमौला क्रिकेटर माइकल ब्रेसवेल इस समय शानदार फाॅर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इंडिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया था. ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैक के संभावित रिप्लेसमेंट के रूप में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल के साथ चर्चा कर रहा है.

ब्रेसवेल पहले कभी आईपीएल में नहीं खेले हैं. इससे पहल जब उन्होंने मिनी ऑक्शन में अपना नाम दिया था तब वह अनसोल्ड रहे थे.

ALSO READ:टेस्ट के बाद वनडे सीरीज के लिए बदला मैच की टाइमिंग, जानिये कितने बजे से कब और कहां देख सकेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया का फ्री लाइव

आरसीबी का स्क्वॉड

फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वनिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप, सोनू यादव, अविनाश सिंह, राजन कुमार, मनोज भंडागे, विल जैक्स, हिमांशू शर्मा, रीस टॉपली.

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के लिए तय हुई TEAM INDIA की प्लेइंग XI, इन 7 खिलाड़ी का खेलना पक्का, 4 जगह के लिए इनमे है जबरदस्त टक्कर

IPL 2022 की चैम्पियन टीम Gujarat Titans को लगा बड़ा झटका! इस खिलाड़ी ने हार्दिक पंड्या दिया जोरदार झटका, अचानक हुआ चोटिल

गुजरात टाइटंस

आईपीएल 2023 की शुरुआत बस कुछ ही दिनों में होने वाली हैं जिससे पहले सभी टीमों ने अपनी- अपनी तैयारियों को जोरों शोरों से शुरू कर दिया है. इस बीच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को अचानक एक जोरदार झटका लगा है और माना जा रहा है कि आईपीएल 2023 से पहले टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.

गुजरात टाइटंस का सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी आईपीएल शुरू होने से पहले ही चोटिल हो गया है जो हार्दिक पांड्या के लिए एक बहुत बड़ा झटका है.

अचानक चोटिल हुआ ये खिलाड़ी

हम गुजरात टाइटन (Gujarat Titans) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं आयरलैंड का स्टार खिलाड़ी जोश लिटिल है जिन्होंने अपनी शानदार कारनामे से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. इतना ही नहीं आईपीएल के मिनी ऑप्शन के दौरान भी इस खिलाड़ी ने इतिहास रचा था और आयरलैंड के पहले खिलाड़ी बने जो आईपीएल ऑक्शन में बिके थे.

उन्हें 4.40 करोड़ में गुजरात ने अपनी टीम में शामिल किया था. वह पाकिस्तान सुपर लीग भी खेलने वाले थे लेकिन चोट के चलते वह स्वदेश लौट गए हैं और अभी फिलहाल कुछ समय के लिए वह मैदान से बाहर रहेंगे.

जल्द वापसी करने की है उम्मीद

हालांकि जोश लिटिल को लेकर आधिकारिक तौर पर यह नहीं कहा गया है कि वह आईपीएल 2023 से बाहर हो चुके हैं क्योंकि इस वक्त उम्मीद है कि आईपीएल की शुरुआत से पहले वह पूरी तरह फिट हो सकते हैं और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के साथ जुड़ सकते हैं.

ALSO READ:विराट कोहली या फिर महेंद्र सिंह धोनी…IPL में कौन है डेथ ओवर स्पेशलिस्ट? आंकड़े दे रहे हैं इस बात की गवाही

शानदार है आकड़े

23 वर्षीय जोश लिटिल ने आयरलैंड को अपने दम पर कई मैच जिताए हैं. इस खिलाड़ी के प्रदर्शन पर नजर डाले तो 25 वनडे मैचों में 38 विकेट, 53 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 62 विकेट जोश लिटिल के नाम है जिन्होंने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए भी कमाल की गेंदबाजी की है.

आईपीएल 2023 के लिए Gujarat Titans का स्कावड

हार्दिक पांड्या, केन विलियमसन, अभिनव सदरंगानी, अलजारी जोसेफ, बीआई सुदर्शन, दर्शन नाल्कंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, मैथ्यू वेड, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, शिवम मावी, प्रदीप सांगवान, जोश लिटिल, केएस भरत, ओरियन स्मिथ, शुभ्मन गिल, आर साईं किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, यश दयाल, उर्विल पटेल, मोहित शर्मा.

ALSO READ:IND vs AUS, Pitch Report: इंदौर टेस्ट में क्या फिर होगा स्पिनर्स का खौफ, यहाँ देखें पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग XI

IPL 2023: 31 मार्च से होगा आईपीएल 2023 की शुरुआत, इन 2 टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला, देखें पूरा शेड्यूल

IPL-2023 shedule

शुक्रवार को आईपीएल के 16वें सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया गया। इस साल आईपीएल का आगाज 31 मार्च से होगा जबकि आईपीएल का फाइनल 28 मई को खेला जाएगा। लगभग दो महीने चलने वाले इस टूर्नामेंट में आईपीएल की 10 टीमें कुल 74 मुकाबले खेलेंगी। जिसमें 70 लीग मुकाबले होगें जबकि 4 मुकाबले नाॅकआउट के होगे। इस बार सभी होम और अवे के तौर पर एक-दूसरे से भिड़ेगी।

पहले मैच में चेन्नई और गुजरात होगें आमने-सामने

आईपीएल के 16वें सीजन मे डिफेंडिंग चैपिंयन गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने सामने होगी। धोनी और हार्दिक पंड्या की यह टीमें आपस में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेगी। इस मुकाबले में दोनों टीमों के कड़ी जंग देखने को मिलेगी।

इस बार भी सभी टीमें हर साल की तरह 14-14 लीग मैच खेलेगी। जिसमें 7 होम ग्रांउड पर और 7 मैच अवे मैदान पर खेलेगी। सभी टीमें 3 साल बाद अपने होम मैदान पर मैच खेलेगी।

टूर्नामेंट में इस बार 18 डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। इस बार देश भर के कुल 12 मैदानों पर सभी मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल इस बार भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

23 मई से होगें नाॅकआउट मुकाबले खेले जाएंगे

टूर्नामेंट में 21 मई तक लीग मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि 23 मई से नाॅकआउट मुकाबले खेले जाएंगे। 23 मई को पहला क्वालिफायर और 24 मई को एलिमिनेटर खेला जाएगा। जबकि 26 मई को दूसरा क्वालीफायर खेला जाएगा। 28 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा ।

ALSO READ: IND VS AUS DAY 1 REPORT: अश्विन और जडेजा की फिरकी में फंसी ऑस्ट्रेलिया तो मोहम्मद शमी के सामने कंगारू टीम ने टेके घुटने, जीत की तरफ अग्रसर हुई टीम इंडिया

टूर्नामेंट के शुरुआती 5 मुकाबले

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स, 31 मार्च

पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 1 अप्रैल

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 1 अप्रैल

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2 अप्रैल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम मुंबई इंडियंस, 2 अप्रैल

ALSO READ: VIDEO: आउट होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का सेलिब्रेशन देख मार्नस लाबुशेन ने खोया आपा, बल्ला पटक दी टीम इंडिया को गंदी-गंदी गालियां

IPL 2023 के लिए आज घोषित होगा पूरा शेड्यूल, इन 2 टीमों के बीच खेला जायेगा पहला मैच

IPL 2023 TROPHY

इस समय भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है। इस सीरीज़ के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जानी है। यह सीरीज़ इस भारतीय क्रिकेट सीजन की आखिरी सीरीज होगी। इस सीरीज के बाद भारत में आईपीएल का आगाज़ होगा। जिसका शेड्यूल आज यानि शुक्रवार को शाम तक आ सकता है।

मैच के बाद आ सकता है शेड्यूल

इस समय भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खेला जा रहा है। यह खेल शाम को 5 बजे तक समाप्त हो जाएगा। इसके समाप्त होने के बाद ही बीसीसीआई स्टार स्पोर्ट्स पर आईपीएल के 16वें सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। आईपीएल के शेड्यूल के लिए फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि आईपीएल के इस सीजन का आगाज 1 अप्रैल या दो अप्रैल से हो सकता है। ताकि आईपीएल के इस सीजन को मई के अंत तक खत्म किया जा सके। बीसीसीआई को इस टूर्नामेंट को 7 जून के एक सप्ताह पहले खत्म करना होगा। क्योंकि 7 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जिसमें भारतीय टीम के पहुंचने के चांस बेहद ज्यादा नजर आ रहे हैं। इसलिए बीसीसीआई को जल्द से जल्द इसे खत्म करना होगा।

ALSO READ:Cheteshwar Pujara के 100वें टेस्ट पर उनकी पत्नी से मिलने पहुंचे राहुल द्रविड़, पुजारा की बेटी ने सरेआम कर दी बेज्जती

गुजरात और राजस्थान का हो सकता है पहला मुकाबला

हर साल आईपीएल शुरू होता है तो पहला मुकाबला पिछले सीजन की दो फाइनलिस्ट टीमों के बीच खेला जाता है तो इस बार ऐसा ही होना की संभावना है। जिसके अनुसार इस आईपीएल सीजन का पहला मुकाबला गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रायल्स के बीच देखने को मिल सकता है। इन दोनों टीमों के बीच पिछले सीजन का फाइनल मुकाबला देखने को मिला था। गुजरात ने 7 विकेट से बाजी मार ली थी।

इसके अलावा यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो सकता है। यह स्टेडियम भारत सहित दुनियाभर का सबसे बड़ा स्टेडियम है। इसलिए बीसीसीआई आईपीएल का पहला मैच आयोजित कर सकती है ताकि आईपीएल को एक बार फिर जबरदस्त शुरुआत मिल सके।

ALSO READ: पृथ्वी शॉ के मामले में आया नया अपडेट, जरूरत पड़ने पर भारतीय क्रिकेटर से होगी पूछताछ!

3 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ मचाया तहलका, पेश की टीम इंडिया की फिर से दावेदारी

VIJAY SHANKAR TEAM INDIA

तमिलनाडु और मुंबई की टीम के बीच Ranji Trophy में मुकाबला खेला गया जहां ऑलराउंडर विजय शंकर ने मुंबई के खिलाफ मुकाबले में लाजवाब शतक ठोक दिया। विजय शंकर में अपना शतक 165 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके लगाए। 2019 विश्व कप के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे विजय शंकर ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में वापसी का दावा ठोक दिया है। 

विजय शंकर ने लगाया छठा फर्स्ट क्लास शतक

यह विजय शंकर के फर्स्ट क्लास करियर की छठी सेंचुरी रही। अपनी पारी के दौरान विजय शंकर काफी अच्छी लय में नज़र आए। उन्होंने मुबंई के गेंदबाज़ों की अच्छे से क्लास लगाई, यहां शंकर ने अपनी टीम को मुश्किलों से उभारा और 60.24 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

यह विजय शंकर का 52वां फर्स्ट-क्लास मुकाबला था। इसके अलावा उन्होंने 17 अर्धशतक भी लगाए हैं।  इस पारी के साथ ही शंकर ने घरेलू क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स में मिलाकर अपने 6,500 रन भी पूरे कर लिए हैं।

विजय शंकर को गुजरात टाइटंस ने अगले आईपीएल सीजन के लिए रिटेन किया है हालांकि पिछला सीजन विजय शंकर के लिए अच्छा नही रहा था। ऐसे में गुजरात के लिए उनके खिलाड़ी का फॉर्म में आना अच्छा संकेत है। 

ड्रॉ पर समाप्त हुआ यह दिलचस्प मुकाबला

इस मुकाबले में एक समय ऐसा था जब मुंबई की टीम काफी आगे नज़र आ रही थी। तमिलनाडु अपनी पहली इनिंग में महज़ 144 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद मुंबई ने सरफराज खान की 162 रनों की शानदार पारी के दम पर 481 रन बनाए। 

तमिलनाडु पर हार का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन दूसरी इनिंग में तमिलनाडु के लिए कप्तान बाबा इंद्रजीत, प्रदोष रंजन पॉल और विजय शंकर ने शतक ठोक दिया जिसके दम पर टीम ने अच्छी वापसी कर ली। 

ALSO READ: दूसरे टी20 में हार के बाद टीम में होने जा रही है ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी, यह बल्लेबाज होगा भारतीय टीम से बाहर 

बाद में तमिलनाडु की टीम 548 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके बाद मुंबई ने अपनी दूसरी पारी में चौथे दिन 3 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए जिसके बाद मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। 

मुंबई की पारी के दौरान पृथ्वी शॉ और कप्तान अजिंक्य रहाणे बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे। वहीं युवा यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 66 रनों की पारी खेली। 

ALSO READ: दूसरे टी20 मुकाबले Team India के लिए सबसे बड़ा विलेन बना था ये खिलाड़ी, कप्तान और कोच का तोड़ा भरोसा, अब होगी छुट्टी

हार्दिक पंड्या और केन विलियमसन में कौन होगा गुजरात का कप्तान और क्या होगी टीम में दोनों की भूमिका, कोच आशीष नेहरा ने किया खुलासा

KANE WILLIAMSON AND HARDIK PANDYA

बीते शुक्रवार को कोच्चि में हुआ आईपीएल का मिनी ऑक्शन डिफेंडिंग आईपीएल चैंपियन गुजरात टाइटन्स के लिए बड़ा ही खास रहा। ऑक्शन में कोच आशीष नेहरा के नेतृत्व में कई खास खिलाड़ियों को बहुत कम दाम में खरीदकर अपनी टीम को और मजबूत किया। टीम ने केन विलियम्सन, शिवम मावी, मोहित शर्मा और ओडियन स्मिथ जैसे खिलाड़ियों को खरीदा।

नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेगें केन विलियमसन

इन खिलाड़ियों में खासतौर पर केन विलियम्सन को खरीदने पर आशीष नेहरा ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा,

“केन एक अच्छे बल्लेबाज हैं। वह हमारे लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।”

वही उन्होंने हार्दिक पंड्या की बल्लेबाजी क्रम को लेकर कहा,

“हार्दिक पंड्या ने पिछले साल केवल एक बार नंबर 3 पर बल्लेबाजी की, अन्यथा उन्होंने नंबर 4 पर बल्लेबाजी की। विलियमसन के साथ 3 पर, हार्दिक नंबर 4 पर बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे।”

ALSO READ:भारत को विश्व कप 2011 जीताने वाले इस खिलाड़ी की आईपीएल 2023 में हुई एंट्री, मुंबई इंडियंस ने भारी कीमत देकर टीम में किया शामिल

गुजरात ने खरीदे जबरदस्त खिलाड़ी

आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात टाइटन्स ने ऑक्शन में बड़ी जबरदस्त टीम दिखी। टीम के कोच आशीष नेहरा ने ऑक्शन में सात खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा, जिसमें उन्होंने केन विलियमसन, शिवम मावी और ओडियन स्मिथ जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम के साथ जोड़ा।

इन खिलाड़ियों के आने के बाद गुजरात की टीम अब और काफी मजबूत नजर आ रही है। गुजरात की टीम अगले सीजन में भी हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में ही मैदान पर उतरेगी।

ALSO READ: एशिया कप से ही चोटिल चल रहे जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा हुए पूरी तरह से फिट, इस सीरीज से होगी दोनों की वापसी

IPL 2023: इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस तो आईपीएल 2023 में दोबारा चैम्पियन बनना तय!

GUJRAT TITANS PLAYING XI

पिछले बार की आईपीएल गुजरात टाइटंस ने इस बार आईपीएल ऑक्शन में एक चैंपियन की ही तरह बोली भी लगाई। टीम ने बड़ी चतुराई के साथ साथ एक से बढ़कर एक खिलाड़ी को अपनी टीम के साथ जोड़ा। जो टीम को एक बार फिर चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

केन विलियमसन देंगे बल्लेबाजी को मजबूती

गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी एक बार फ़िर और मजबूत नजर आ रही है। टीम ने ऑक्शन में बल्लेबाजी में केन विलियमसन और केएस भरत को जोड़ा है। जो टीम की बल्लेबाजी को हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर और शुभमन गिल के साथ मजबूती प्रदान करेंगे।

टीम के पास हार्दिक पंड्या के अलावा राहुल तेवतिया और ओडियन स्मिथ जैसे आलराउंडर भी हैं, जो किसी भी परिस्थिति में आकर मैच का रूख अपनी टीम की ओर मोड़ सकते हैं।

शिवम मावी के लिए खर्च किए 6 करोड़ रुपये

टीम के ऑक्शन के दौरान कई गेंदबाजो को अपने साथ जोड़ा। जिनमें सबसे बड़ा और खर्चीला नाम शिवम मावी का रहा। जिनके लिए फ्रेंचाइजी ने 6 करोड़ रुपये खरीदे। इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने आयरलैंड के जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा और उविल पटेल को जोड़ा। जो टीम को गेंदबाजी में मजबूती प्रदान करेंगे।

वही स्पिन विभाग में अब टीम के वही पुराने स्पिन गेंदबाज साई सुदशन, राहुल तेवतिया, राशिद खान और जयंत यादव होगें। जो टीम को स्पिन विभाग में मजबूती देगें।

ALSO READ: “केएल राहुल की तकनीकी में बहुत खामियां हैं, उन्हें तुरंत रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए भारत भेज देना चाहिए”

टीम के लिए पहले मैच में प्लेइंग इलेवन

टीम – शुभमन गिल, रिध्दिमान साहा, केन विलियमसन, हार्दिक पंड्या(कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, शिवम मावी, जोशुआ लिटिल

12वां खिलाड़ी – साई सुदर्शन

ALSO READ: आईपीएल में किस टीम से खेलना चाहते थे सिकंदर रजा? पहली बार बताया किस टीम का बनना चाहते थे हिस्सा